Sports News
  • पटियाला ने जम्मू को हराकर जीती राष्ट्रीय सिक्ख क्रिकेट प्रतियोगिता
    पटियाला ने जम्मू को हराकर जीती राष्ट्रीय सिक्ख क्रिकेट प्रतियोगिता* *इंदरप्रीत रहे मैन ऑफ सीरिज, विजेता को नगद ईनाम के साथ आकर्षक ट्राफी मिली* रायपुर : चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लीग - 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को राजधानी के रियाज मेमोरियल क्रिकेट मैदान में काफी संख्या में मौजूद दर्शकों के बीच खेला गया। जिसमें पटियाला की टीम ने जम्मू को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व छग क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू) ने विजेता टीम पटियाला को 51 हजार रुपए नगद व ट्राफी तथा उप विजेता टीम जम्मू को 31 हजार रूपए नगद व ट्राफी प्रदान किया। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेस्ट प्रदर्शन करने वालों को भी अलग से पुरस्कार प्रदान किया गया। पटियाला के इंदरप्रीत सिंघ मैन आफ द सीरिज रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए खालसा क्रिकेट क्लब जम्मू की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर किया। जिसमें रोबिनसिंग 35 रन (31 गेंद) का सर्वाधिक योगदान रहा। पटियाला की ओर से भूपिंदर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 और अमरप्रीत सिंघ ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। सिंग ए पंजाब पटियाला की टीम ने फाइनल मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 18.2 ओवर में जीत के लिए आवश्यक 145 रन चार विकेट खोकर बना लिए। इंदरप्रीत ने फिर 60 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 4 छक्के व 7 चौके शामिल थे। गुरी ने 45 रन बनाये। जम्मू के एक मात्र गेंदबाज कुलविंदर ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच रहे इंदरप्रीत सिंघ। आयोजन समिति की ओर से मुखी त्रिलोचन सिंह काले ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदर्शन के आधार पर मैन द सीरिज - इंदरप्रीत सिंघ (पटियाला), इमेजिंग प्लेयर सेशन - पवन सिंघ (जीकेएस रायपुर), बेस्ट फील्डर - वरूण सिंघ-(एसबीटीएसएससी रायपुर), बेस्ट बालर - हरप्रीत सिंघ (जम्मू) व बेस्ट बेट्समैन - इंदरप्रीत सिंघ (पटियाला) चुना गया। इन खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान किया गया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान जसपाल सिंह लाटा, प्रीतपाल सिंह बग्गा व लवली का विशेष सहयोग रहा| पूरे आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालों का समिति ने आभार व्यक्त किया।
  • *क्रिकेट | पटियाला व जम्मू के बीच खेला जायेगा फाइनल मैच - चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लीग 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता*
    पटियाला व जम्मू के बीच खेला जायेगा फाइनल मैच 00 *चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लीग 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता* रायपुर। चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लगेज 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल रविवार को पटियाला व जम्मू के बीच खेला जायेगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व छग क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू) होंगे। फाइनल मैच 11 बजे सुबह से खेला जायेगा, इससे पहले छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट टीम का एक प्रदर्शन मैच होगा। रियाज मेमोरियल क्रिकेट मैदान में शनिवार को खेले गए मैच में खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के साथ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करने अतिथि के रूप मेंं पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, पार्षद अजीत कुकरेजा व समाजसेवी नमित जैन शामिल हुए। पहले मैच में खालसा क्रिकेट क्लब जम्मू की टीम ने शहीद भाई तारू सिंघ स्टडी सर्कल रायपुर की टीम को 6 विकेट से पराजित किया। रायपुर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए। कीवनूर सिंघ ने ही मात्र 23 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। अमनदीप ने 4 ओवर 21 रन देकर 3 विकेट और हरप्रीत ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। जम्मू की टीम ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। रमिंदर सिंघ ने 32 गेंद में 30 रन व हरप्रीत ने 21 गेंद में 27 रन की पारी खेली। वरूणसिंग ने 22 रन देकर 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच रहे हरप्रीत सिंघ। दूसरा मैच चंडीगढ़ सिंग्स इलेवन व सिंग ए पंजाब पटियाला के बीच खेला गया। जिसमें पटियाला ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाए। दमन ने 65 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 3 चौके व 4 छक्के शामिल थे। इंदरप्रीत ने 2 व अमरप्रीत व भूपिंदर ने 1-1 विकेट लिए। पटियाला की टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया और 2 विकेट खोकर 18.3 ओवर में जरूरी रन बना लिए। प्रतियोगिता के किसी एक मैच में अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इंदरप्रीत के नाम रहा जिसने आज 94 रनों (61 गेंद)की बड़ी पारी खेली जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इंदरदीप ने 37 रन बनाये। हरप्रीत को मैन आफ द मैच चुना गया।
  • आईपीएल नीलामी 2023: पहली बार बिके छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी...जानिए....
    आईपीएल नीलामी 2023: पहली बार बिके छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी, अजय मंडल चेन्नई के लिए खेलेंगे, हरप्रीत को पंजाब ने चुना
    रायपुर.
    आईपीएल-2023 में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय मंडल को चेेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वे पहली बार आईपीएल के लिए चुने गए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए से दोगुने कीमत 40 लाख रुपए में बल्लेबाज के तौर पर खरीदा है। हरप्रीत इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और पुर्ण वारियर्स टीम की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं। दोनों खिलाडिय़ों को नीलामी मे उनके सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर खरीदा गया है। हरप्रीत 2018 से छत्तीसगढ़ रणजी और सैय्यद मुश्ताक अली टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, अजय मंडल 2016 से प्रदेश की रणजी टीम के सदस्य हैं।
     
    धोनी के साथ खेलने का सपना होगा पूरा: अजय मंडल
    चेन्नई के लिए चुने जाने के बाद प्रदेश के खिलाड़ी अजय मंडल ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि उनका दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने का सपना पूरा होने जा रहा है। धोनी टी-20 के महान खिलाड़ी हैं। हमें उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलेगा। 12 की उम्र से क्रिकेट खेल रहे अजय ने कहा कि वे आईपीएल में खेलने के लिए उत्साहित हैं। इससे उनके खेल में निखार आएगा।
    सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झटके 7 विकेट
    अजय मंडल ने इस वर्ष सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी में 7 मैच खेले थे और 7 विकेट झटके थे। देश के टॉप 100 खिलाडिय़ों में शामिल रहे। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अब तक खेले गए दोनों में छत्तीसगढ़ को जीत दिलाने में अजय मंडल ने अहम भूमिका निभाई। अजय ने दो मैचों में 21 विकेट लिए हैं और एक शतक भी जड़ा।
     
    हरप्रीत खेल चुके 77 टी-20 मैच
    मैच-77
    रन- 2202
    बेस्ट- नाबाद 92
    अर्धशतक-16
    स्ट्राइट रेट- 124.54
    प्रदेश के ये खिलाड़ी नहीं बिके
    आईपीएल नीलामी 2023 के लिए शार्टलिस्ट भारतीय खिलाडिय़ों में प्रदेश के नौ खिलाड़ी शामिल थे। केवल अजय मंडल और हरप्रीत सिंह भाटिया ही बिके। अन्य खिलाड़ी सुमित रुईकर, शुभम सिंह, शुभम अग्रवाल, पिछले वर्ष आईपीएल खेल चुके शशांक अग्रवाल, अमनदीप खरे, आयुष पांडेय और रवि किरण को किसी टीम ने नहीं खरीदा।
  • चक दे इंडिया के नारे के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उठाई हाकी विश्वकप की ट्राफी

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने चक दे इंडिया के नारे के साथ हाकी विश्व कप की ट्राफी उठाई और भारत को विश्व विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं दीं है । हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी आज छत्तीसगढ़ पहुंची है । राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रॉफी का अनावरण किया। हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हॉकी इंडिया नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा हैं। अंतिम पड़ाव में यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। गौरतलब है कि ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में संपन्न होगी।

    हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इस ट्रॉफी के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  उमेश पटेल  की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी का अनावरण किया।इस दौरान हाकी में विशेष योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

     

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि  मैं छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ लोगों की ओर से इस खूबसूरत ट्रॉफी का तहेदिल से स्वागत करता हूं। ओडिशा में इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन से छत्तीसगढ़ के लोग भी उतने ही खुश हैं, जितने कि ओडिशा के लोग हैं।  इस आयोजन से पूरे देश में उत्साह, उत्सुकता और खुशी का वातावरण है। श्री बघेल ने कहा कि  पिछले चार वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ में सभी खेलों की अधोसंरचनाओं को लगातार मजबूत किया गया है। हमने चार वर्षों में 21 स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की है , आज हमारे यहां हॉकी के खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय मैदान और सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि खेल प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले।

    यह पहला मौका है, जब हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रायपुर आयी है। 23 दिसंबर 2022 को फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा स्टेडियम बेंगलुरू (कर्नाटक) में एक भव्य समारोह में ट्रॉफी को छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी को सौंपा गया था । रायपुर के बाद इस ट्रॉफी को विश्व कप आयोजन स्थल भुवनेश्वर के लिये रवाना किया जाएगा।

    कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री  उमेश पटेल, संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह , छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष एवं वि फिरोज अंसारी समेत हाकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,  प्रदेश के छत्तीसगढ़ हाकी संघों के पदाधिकारी एवं युवा हाकी खिलाड़ी उपस्थित थे।

  •  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने किया ट्रॉफी का अनावरण

    चक दे इंडिया नारे के साथ मुख्यमंत्री ने उठाई हाकी वर्ल्डकप की ट्राफी

    जीत के लिये हाकी इंडिया को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

    भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए शुभकामना बैनर पर मुख्यमंत्री ने किया हस्ताक्षर

  • हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी 24 दिसम्बर को रायपुर पहुंचेगी

    हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ट्रॉफी का अनावरण करेंगे। हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हॉकी इंडिया नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा हैं। अंतिम पड़ाव में यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रही है। गौरतलब है कि ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में संपन्न होगी। 

    हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इस ट्रॉफी के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल होंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10.30 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी का अनवारण भी करेंगे।

    छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव  मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका है, जब हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रायपुर आ रही है। इसके पूर्व 23 दिसंबर 2022 को फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा स्टेडियम बेंगलुरू (कर्नाटक) में एक भव्य समारोह में ट्रॉफी को छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी को सौंपा जाएगा। 

    अंसारी बेंगलुरू से यह ट्राफी लेकर सुबह 9 बजे फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुचेंगे, जहां बाजे-गाजे के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया जाएगा। सभी खिलाड़ी तथा खेल संघ के पदाधिकारी वहां से ट्रॉफी को लेकर सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे। कार्यक्रम के बाद ट्रॉफी को रैली के रूप में शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम ले जाया जाएगा। वहाँ से शहर के एक बड़े मॉल और तेलीबांधा मरीन ड्राइव में आम जनता के लिये प्रदर्शन के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद यह ट्रॉफी विश्व कप आयोजन स्थल भुवनेश्वर के लिये रवाना होगी।

    खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा ‘छत्तीसगढ़ हॉकी‘ ने सभी खिलाड़ी और खेलप्रेमी जनता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

  •  एकलव्य राष्ट्रीय खेल महोत्सव में छत्तीसगढ़ ने 58 पदक लेकर  पांचवां स्थान प्राप्त किया

    आंध्र प्रदेश के गुंटुर में आयोजित तीसरे एकलव्य राष्ट्रीय खेल महोत्सव में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कुल 58 पदक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किया। इसमें 26 स्वर्ण, 12 रजत एवं 20 कांस्य पदक शामिल हैं। राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आज समापन हुआ। इस खेल महोत्सव में 22 राज्यों के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालयों से 288 बच्चे शामिल हुए। 

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ, बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसी का परिणाम है कि यहां के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किया है।  अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव श्री डी.डी. सिंह एवं आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने भी खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

    एथलेटिक्स, तैराकी एवं कुश्ती में शानदार प्रदर्शन
    छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन एथलेटिक्स में किया, जिसमें 13 स्वर्ण, 03 रजत, 04 कास्ंय सहित कुल 20 पदक प्राप्त किए। वहीं तैराकी में 08 स्वर्ण, 06 रजत, 02 कांस्य सहित कुल 16 पदक तथा कुश्ती में 03 स्वर्ण, 02 रजत, 05 कास्ंय सहित कुल 10 पदक प्राप्त किए। इसके अलावा शतरंज में 01 स्वर्ण, 02 कांस्य सहित 03 पदक, खो-खो (बालक) में 01 स्वर्ण, जूडो में 01 रजत, योगा में 02 कांस्य, बैडमिंटन, कबड्डी (बालक), हैंडबॉल (बालक) एवं खो-खो (कन्या) में 01 कांस्य तथा भारेत्तोलन में 01 रजत पदक प्राप्त किया।

    एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ कांकेर के छात्र अर्जुन कोवाची ने 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 4x400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी प्रकार एकलव्य तोकापाल बस्तर की सोनादायी कश्यप ने 400 मीटर, 200 मीटर एवं 100 मीटर में दौड़ में स्वर्ण पदक, एकलव्य छर्राटांगर रायगढ़ की भूमिका राठिया एवं एकलव्य पलारीखुर्द सक्ती की तानिया सिंह ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता। तैराकी अंडर-14 में सोहन उरांव ने 03 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में जगह बनाई। 

  • बांग्लादेश की पारी शुरू, नजमुल- जाकिर की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर
    भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। बांग्लादेश( Bangladesh) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले दिन के पहले सेशन का खेल जारी है। पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव बाहर किए गए हैं। जबकि जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है। वहीं, बांग्लादेश में मोमिनुल और तस्कीन की वापसी हुई है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग( playing eleven)-11 भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल हसन, जाकिर हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।
  •  राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सात से नौ जनवरी तक

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का राज्य स्तरीय आयोजन सात जनवरी से नौ जनवरी 2023 तक राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल मैदानों और इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत सात जनवरी से होगी और नौ जनवरी की शाम को समापन समारोह आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह सात जनवरी को प्रातः 11 बजे से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सभी 14 खेल विधाओं की प्रतियोगिता सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय खेल परिसर और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाऐंगे। समापन समारोह में आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी। समापन समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा-रायपुर में नौ जनवरी की शाम में किया जाएगा।
    मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के राज्य स्तरीय आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और विभिन्न विभागों की जरूरी जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्ेश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत क्लब स्तर, जोन स्तर, विकासखण्ड स्तर, नगरीय क्षेत्र, जिला स्तर और संभाग स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन सात से नौ जनवरी तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में 18 से 40 वर्ष से ऊपर की आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों का दल आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों के साथ तैनात रहेगा। खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी। साथ ही प्रतियोगिता स्थल तक खिलाड़ियों के आवागमन की भी व्यवस्था रहेगी। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री एन.एन.एक्का, आयुक्त जनसम्पर्क श्री दिपांशु काबरा, कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर दयाल भुरे सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। 

  • सचिन ने विज्ञापन ठुकराया-जानें क्या थी वजह?

    सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में एक माना जाता है. उन्हें प्यार से मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है. उऩके नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट इन दोनों प्रारूपों में 100 शतक लगाए. साल 1989 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस सचिन ने कई कीर्तमान रचे. साल 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके द्वारा 131 गेंद पर खेली गई 143 की पारी सबके जेहन में आज भी है. वह दुनिया के सम्मानित क्रिकेटर रहे. एक बार उन्होंने एक विज्ञापन की शूटिंग करने से मना कर दिया था. क्योंकि उसकी स्क्रिप्ट खेल भावना के विपरीत थी. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. 

    सचिन ने विज्ञापन ठुकराया

     

     

    सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में जो 143 रन की पारी खेली वह क्रिकेट इतिहास में डेजर्ट स्टॉर्म इन शारजाह के निकनेम से दर्ज है. स्वदेश आने पर एक स्पॉन्सर्स ने विज्ञापन शूट करने लिए संपर्क किया जिसे सचिन ने मना कर दिया. इंफोसिस द्वारा आयोजित एक इवेंट में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, यह 1998 में शारजाह डेजर्ट स्टॉर्म के बाद घटित हुआ. मैं वापस आया और एक स्पॉन्सर विज्ञापन शूट करना चाहते थे जिसमें एक क्रिकेट बॉल मेरी तरफ उड़ती हई आती है और उसे में स्टेडियम के बाहर मारता हूं. इसलिए मैंने वह विज्ञापन ठुकरा दिया. मैंने कहा आपको इसकी स्क्रिप्ट चेंज करनी पड़ेगी. क्योंकि इसमें मेरे खेल का अपमान है. मैं उसकी पूजा करता हूं. मैं इस विज्ञापन की सूटिंग नहीं कर सकता. बाद में उसकी स्क्रिप्ट बदली गई. 

  • युवा पीढ़ी को नशापान से बचाने के लिए खेल गतिविधियों का आयोजन प्राथमिकता के साथ किया जाएगा:  उमेश पटेल

    खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  उमेश पटेल ने कहा है कि राज्य में युवा पीढ़ी को नशापान की चंगुल से बचाने और उनमें अनुशासन की भावना का विकास करने के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए राजीव युवा मितान क्लब, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, खेलो इंडिया लघु केन्द्र, पंचायतों में उपलब्ध उपयुक्त खेल मैदान, खेल अकादमियों को और अधिक साधन सम्पन्न बनाया जाएगा। जिससे क्षेत्र के युवा नियमित रूप से खेल योगा का अभ्यास कर सकें।
    श्री पटेल आज मंत्रालय महानदी भवन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने बताया कि राज्य में कुल 13 हजार 261 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से खेल एवं विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के रूप में 43 हजार 867 गतिविधियों का संचालन किया गया है। इसी तरह कुल 866 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से योग एवं फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों के अतिरिक्त खेल-कूद की गतिविधियां भी नियमित रूप से आयोजित की जा रही है। नारायणपुर, बीजापुर, बिलासपुर, गरियाबंद, सरगुजा, जशपुर और राजनांदगांव  जिलों में खेलों इंडिया लघु केन्द्रों में मलखम्भ, तीरंदाजी, वॉलीबाल, फुटबाल, हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही बालोद, बलौदाबाजार, पाटन (दुर्ग), कांकेर, रायपुर, रायगढ़ और सुकमा जिले में भी लघु खेल केन्द्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन जिला एवं संभाग स्तर पर सम्पन्न हो चुका है। आगामी 28 दिसम्बर से 06 जनवरी तक राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा चुका है। अब 31 दिसम्बर तक संभाग स्तर पर और 12 से 14 जनवरी 2023 तक राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्य कि विभिन्न पंचायतों में कुल 5289 उपयुक्त खेल मैदानों का चयन किया गया है, जिसमें वर्ष भर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में खेल अकादमी के स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बस्तर, बिलासपुर, रायपुर में स्थापित खेल अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और पदक प्राप्त किए है। इसमें क्याकिंग और कैनोईंग, तीरंदाजी, हॉकी के खेल शामिल है। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्ेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अभ्यास योजना की संचालित की जा रही है। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव  एन.एन.एक्का सहित जिलों के खेल अधिकारी उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 के संभाग स्तरीय खेलों का उद्घाटन समारोह आज राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया गया।

    छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 के संभाग स्तरीय खेलों का उद्घाटन समारोह आज राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर  सर्वेश्वर भूरे, विधायक  सत्यनारायण शर्मा,  अनिता योगेंद्र शर्मा, नगर निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य एवं गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।