Sports News
  • मैन ऑफ द मैच जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में हुई सूर्यकुमार की एंट्री

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, तब से ही वो शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. सूर्या आए दिन एक न एक रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं. अब उन्होंने सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और मौजूदा ओपनर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को पछाड़ दिया है. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) जीतने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. 

    अफरीदी और रिज़वान से कम पारियों में हासिल किए खिताब

    सूर्यकुमार यादव, शाहिद अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान तीनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं. शाहिद अफरीदी ने कुल 99 मैचों में 11 मैन ऑफ द मैच जीते हैं. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान कुल 80 मैचों में 11 मैन ऑफ द मैच जीते हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज़ 47 मैचों में 11 मैन ऑफ द मैच अपने नाम किए हैं. 

    इसके आगे रोहित शर्मा 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने अब तक कुल 148 मैचों में यह खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 13 मैन ऑफ द मैच के साथ दूसरे और विराट कोहली 15 मैन ऑफ द मैच के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. 

     

    सूर्या का अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

    सूर्या अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 20 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों की 18 पारियों में उन्होंने अब तक 28.87 की औसत से 433 रन बना चुके हैं. इसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 45 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने 47.17 की औसत और 175.64 के स्ट्राइक रेट से 1651 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. 

     

  • *सदभावना क्रिकेट मैच - जनसमपर्क विभाग छग और रायपुर प्रेस क्लब के बीच मुकाबला*
    *रायपुर प्रेस क्लब ने जीता 6 विकेट से मैच* *सुभाष स्टेडियम में हुआ जनसम्पर्क संचालनालय और प्रेस क्लब रायपुर के मध्य रोमांचक क्रिकेट मैच* रायपुर, 27 जनवरी 2023/जनसम्पर्क संचालनालय एवं प्रेस क्लब रायपुर के मध्य आज यहां खेले गए सद्भावना क्रिकेट मैच में रायपुर प्रेस क्लब 6 विकेट से विजयी रहा। जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त दीपांशु काबरा और प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष दामू अम्बाडारे की कप्तानी में रायपुर के सुभाष स्टेडियम में डे-नाईट मैच काफी रोमांचक और उतार-चढ़ाव वाला रहा। जनसम्पर्क संचालनालय की टीम के कप्तान श्री काबरा ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला लिया। जनसम्पर्क की टीम निर्धारित 12 ओव्हर में 90 रन बनाकर आलआउट हो गई। जनसम्पर्क के कप्तान दीपांशु काबरा ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 18 रन बनाए। जनसम्पर्क की टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब रायपुर की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। पहले ही ओव्हर में जनसम्पर्क के तेज गेंदबाज अशोक चंद्रवंशी ने शानदार बॉलिंग करते हुए दो खिलाड़ियों को आउट कर दिया। उस समय प्रेस क्लब की टीम का स्कोर मात्र दो रन था। शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुरूआती दौर में जनसम्पर्क की टीम ने कुल 20 रन के अंदर ही चार खिलाड़ियों के विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक बना दिया था। बाद के बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे स्कोर आगे बढ़ता गया। प्रेस क्लब की ओर से अतुल श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतत अपनी टीम को लगभग जीत के मुकाम पर पहुंचाने के बाद आउट हुए, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उप कप्तान उमाशंकर व्यास ने चौका मारकर अपनी टीम को विजयश्री दिला दी। सद्भावना क्रिकेट मैच में प्रेस क्लब के अतुल श्रीवास्तव को मेन ऑफ द मैच एवं तिलक साहू को बेस्ट बेट्समेन, जनसम्पर्क टीम के उप कप्तान सौमिल रंजन चौबे को बेस्ट कैच, अशोक चंद्रवंशी को बेस्ट बॉलर, चंद्रशेखर तिवारी को बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार दिया गया।
  • राजधानी में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 28 जनवरी से

    छत्तीसगढ़ी ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंधित खेल फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई देगी। साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का आयोजन महोत्सव में किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस युवा महोत्सव में प्रदेशभर के 3 हजार प्रतिभागी विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
    राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन 28 जनवरी को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान खेल संचालनालय परिसर में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक मुख्य मंच में लोकनृत्य एवं करमा नाच, द्वितीय मंच में बस्तरिया नाच तथा ओपन मंच में राउत नाचा की प्रस्तुति होगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के 1500 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक लोकगीत और तात्कालिक भाषण, 100 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी और कर्नाटका संगीत, 60 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक तबला और गिटार वादन की प्रतियोगिताएं होंगी। खेल संचालनालय के ऊपर के हॉल में दोहपर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। विश्वविद्यालय खेल परिसर के शारीरिक शिक्षा शिक्षण विभाग खुला मैदान और हॉल में दोपहर 1 बजे से खो-खो महिला एवं पुरुष, कबड्डी महिला एवं पुरुष तथा कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।
    युवा महोत्सव के दूसरे दिन 29 जनवरी को खेल संचालनालय परिसर के मुख्य मंच में सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक पंथी नृत्य और सरहुल नृत्य, दूसरे मंच में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सुवा नृत्य और पारंपरिक वेशभूषा और ओपन मंच में सुबह 9 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक फुगड़ी और भौरा की प्रतियोगिता होगी। पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम के 1500 सीटर हॉल में सुबह 9 बजे से शाम 7.30 बजे तक एकांकी नाटक, 100 सीटर हॉल में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे शास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम, कत्थक, ओडिसी, कुचीपुड़ी और मणिपुरी नृत्य और 60 सीटर हॉल में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बांसुरी वादन, हारमोनियम, मृदंगम, सितार और वीणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल संचालनालय के ऊपर के हाल में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता तथा खेल परिसर डोम में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक फूड फेस्टिवल तथा विश्वविद्यालय खेल परिसर मैदान में खो-खो महिला वर्ग सेमी फाइनल और फाइनल राऊंड, कबड्डी महिला वर्ग सेमी फाइनल और फाइनल राऊंड, कुश्ती महिला वर्ग सेमी फाइनल और फाइनल राऊंड और गेड़ी दौड़ का आयोजन होगा।
    राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन 30 जनवरी को खेल संचालनालय परिसर साइंस कॉलेज मैदान के मुख्य मंच में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रॉक बैंड, विश्वविद्यालय खेल परिसर के शारीरिक शिक्षा शिक्षण विभाग खुला मैदान और हॉल में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक खो-खो महिला एवं पुरुष वर्ग का फाइनल राउंड एवं हार्ड लाइन मैच, कबड्डी महिला एवं पुरुष वर्ग का फाइनल राउंड एवं हार्ड लाइन मैच तथा कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग की फाइनल राउंड प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन शाम 4 बजे से खेल संचालनालय परिसर साईंस कालेज मैदान के मुख्य मंच में समापन समारोह का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रदेश भर के तीन हजार प्रतिभागी भाग लेंगे।

  • IND vs NZ 1st T20 : इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला T20 मैच आज, जानिए प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

    नई दिल्ली: IND vs NZ 1st T20 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. एक बार फिर कप्तान हार्दिक पंड्या के पास न्यूजीलैंड को हराने की चुनौती होगी.

    पिच रिपोर्ट-

    झारखंड का मैदान स्पिनरों के लिए काफी फायदेमंद होता है. यहां गेंदबाजों को काफी ग्रिप और टर्न मिलती है और पहले टी20 में भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है. यहां फर्स्ट इनिंग्स का टोटल करीब 160 रनों के आस पास का रहता है. वही दूसरे पारी का औसत 110 के आस-पास ही रह जाता है.

    रांची की पिच पर 3 बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए है. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को निराशा का सामना करना पड़ता है. कुल 3 मुकाबलों में 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. यहां ड्यू फैक्टर भी काम करता है. ऐसे में टीम इंडिया इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

    IND vs NZ 1st T20 : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

    टीम इंडिया :- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

    टीम न्यूजीलैंड :- फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चापमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर।

  •  गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी: मार्च-पास्ट, पदक अलंकरण सहित हुई फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल

    राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस तारतम्य में आज यहां पुलिस परेड ग्राउण्ड में फूल डेªस फायनल रिहर्सल हुई। रिहर्सल में आकर्षक मार्च-पास्ट के साथ पदक अलंकरण समारोह और अन्य कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों को परखा गया। राज्यपाल के सुरक्षा अधिकारी  अशोक कुमार ने रिहर्सल में राज्यपाल की भूमिका निभाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार समारोह की गतिविधियां संचालित की गई। आकर्षक परेड के साथ सशस्त्र बलों की टुकड़ियो द्वारा रिहर्सल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मार्च-पास्ट में इस बार पड़ोसी राज्य झारखंड की सश्स्त्र पुलिस बल की प्लाटून भी शामिल होगी।

    इस मौके पर पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

    रिहर्सल में परेड कमाण्डर सुश्री पुजा कुमार के नेतृत्व में, सुरक्षा बलों की 12 प्लाटूनों के साथ बैंड प्लाटून ने भी कदम से कदम मिलाकर गणतंत्र के महोत्सव में मार्च-पास्ट किया।  समारोह की रिहर्सल में सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, झारखंड राज्य सशस्त्र बल (पुरुष), छ.ग. सशस्त्र बल (पुरुष), छत्तीसगढ़ पुलिस (पुरुष), छत्तीसगढ़ पुलिस (महिला), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (महिला), छत्तीसगढ़ जेल, नगर सेना पुरूष एवं महिला तथा बैण्ड प्लाटून के जवानों ने आकर्षक मार्च-पास्ट की और सलामी दी। परेड के द्वितीय ऑफिसर इन कमांड  आशीष नेताम रहेे।

    गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे पचास से अधिक अधिकारी-जवान

    गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह में राज्य के पचास से अधिक पुलिस अधिकारियों-जवानों को विभिन्न पदकों और पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के विरूद्ध अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपति का ‘पुलिस वीरता पदक‘ से अलंकृत किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट सेवा लिए राष्ट्रपति का ‘विशिष्ट सेवा पदक‘ से भी पुलिस अधिकारियों और जावानों को सम्मानित किया जाएगा। आपदा राहत एवं बचाव कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सैनिकों को नागरिक सुरक्षा पदक से अलंकृत किया जाएगा। पुलिस प्रशिक्षण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रशिक्षकों को ‘यूनियन होम मिनिस्टर मेडल‘ से अलंकृत किया जाएगा। इसी तरह बहादुरीपूर्ण कार्य करने के लिए दो बच्चों को भी 15 हजार रूपए एवं प्रशंसा पत्र और वीरता पदक प्रदान किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर इस बार स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृृतिक कार्यक्रम भी होंगे साथ ही शासकीय योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित झाकियों का भी प्रदर्शन होगा।

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में राज्यपाल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय
    *छत्तीसगढ़ में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और उस मैच में भारत की शानदार जीत इस दोहरी खुशी के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल की अनुपस्थिति क्यों?* प्रदेश के पहले भव्य एवं सफल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजन जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच वनडे मैच हुआ | छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इसका आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के अनेक मंत्री विधायक सांसद एवं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे | सभी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच का आनंद लिया | प्रदेश में पहली बार हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके की अनुपस्थिति चर्चा का विषय है | क्या कारण था कि प्रदेश की राज्यपाल इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुई ? या उन्हें बुलाया नहीं गया ? *अपुष्ट जानकारी के अनुसार बीसीसीआई एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था |* *CG 24 News-Singhotra*
  • IND Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा में सेंध, रोहित शर्मा से गले मिलने मैदान में घुसा फैन, देखें VIDEO…

    IND Vs NZ 2nd ODI MATCH : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच शनिवार को हुआ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया। लेकिन इस मैच में एक अलग नजारा देखने को मिला। जब क्रीज पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्‍लेबाजी कर रहे थे, तभी एक रोहित शर्मा का नन्हा फैन कड़ी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया और दौड़कर आते हुए रोहित शर्मा से लिपट गया। यह मंजर देखकर खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हैरान हो गए। हालांकि इसे सुरक्षा में बड़ी चूक भी बताया जा रहा है।

    छत्तीसगढ़ ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 109 रन का टारगेट दिया। दिए गए लक्ष्य का पीछा करने भारत की ओर से बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतरे। तभी रोहित शर्मा का के नन्हा फैन बैरिकेड्स तोड़कर मैदान में घुस गया। वह पिच तक पहुंचा और क्रीज पर रोहित शर्मा को गले लगा लिया। स्टेडियम के अंदर घेरे में तैनात बाउंसरों ने कूदकर उसे बाहर निकाला। रोहित शर्मा ने इशारा दिखाते हुए बाउंसर से उस लड़के को नुकसान नहीं पहुंचाने को कहा।

     

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रन पर आउट कर दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी (3/18) ने तीन विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या (2/26) और वाशिंगटन सुंदर (2/7) ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

    वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक 51(50) बनाकर भारत को आसान जीत दिलाई। वहीं शुभमन गिल ने 40(53) रन और विराट कोहली 9 गेंद में 11 रन बनाए। विराट के आउट होने के बाद ईशान किशन ने बैटिंग करते हुए 9 गेंद में 8 रन बनाए।

  • India vs New Zealand LIVE Cricket Score, 2nd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा

    India vs New Zealand Live Updates 2nd ODI: रायपुर में आज सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत के दो विकेट गिर चुके हैं. फिलहाल ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 51 बनाकर आउट हो चुके हैं. विराट कोहली 11 रन पर आउट हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय बॉलर्स के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और 36 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स उनके टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए मोहम्मद शमी तीन विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके. 

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. शनिवार के मैच में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं है. बता दें कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है. 

    पहले मैच में 12 रनों की करीबी जीत दर्ज करने के बाद, टीम इंडिया अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए जीत की दरकार है 

    टीम इस प्रकार हैं:

    न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

    भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

  • IND Vs NZ Match : भारत की शानदार शुरुआत, गेंदबाजों ने झटके 5 विकेट, न्यूजीलैंड की टीम दबाव में

    IND Vs NZ 2nd ODI MATCH : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रायपुर की जमीन पर भारतीय गेंदबाजों का जलवा है। शुरुआती ओवर से ही दबाव बनाते हुए बॉलरों ने न्यूजीलैंड की टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया है। 15 ओवर में भारत ने 33 रन देकर पांच विकेट झटके है। जिसमें से मोहम्मद शम्मी ने 2 विकेट , मोहम्मद सेराज -1 हार्दिक पांड्या- 1 और शार्दुल ठाकुर -1 विकेट लिए हैं।

  • IND vs NZ 2nd ODI : टीम इंडिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का लिया फैसला

    IND vs NZ 2nd ODI : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम नए साल में लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतने पर नजरें गड़ाए हुए हैं. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में आमने सामने हैं. यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में 12 रन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में उसकी कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. वहीं कीवी टीम की नजर पलटवार की होगी. पिछले 34 साल से मेहमान टीम को भारत में पहली वनडे सीरीज जीत का इंतजार है. भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया है.

    रायपुर के इस स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इससे पहले यहां आईपीएल के 6 मुकाबले खेले गए हैं. इसके अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के भी यहां मुकाबले खेले गए हैं. मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम रह सकती है. चेज करने वाली टीम यहां 4 बार विजयी रही है. भारत की कोशिश अपने घर में कीवी टीम के खिलाफ लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीतने पर होगी.

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग  इलेवन

    शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

    New Zealand (Playing XI): Finn Allen, Devon Conway, Henry Nicholls, Daryl Mitchell, Tom Latham(w/c), Glenn Phillips, Michael Bracewell, Mitchell Santner, Henry Shipley, Lockie Ferguson, Blair Tickner

  • IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को दोपहर 1.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

    भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ पिछले 4 साल से वनडे में मिल रही लगातार हार से पीछा छुड़ाना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ जीत अभियान कायम रखने की कोशिश करेगा।

    हैदराबाद में 20 साल पहले हुई थी भिड़ंत

    इससे पहले 2003 में हैदराबाद के एक अन्य मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। तब भारत ने 145 रनों से जीत हासिल की थी।

    दोनों टीमों की पॉसिबल-11

    भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

  • INDvsNZ Match In Raipur : भारत और न्यूजीलैंड मैच के लिए बाइक और कार पार्किंग किराया हुआ तय, जानें कितना करना होगा भुगतान…

    रायपुर  : राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयारियां जोरो पर है, 19 जनवरी को टीमें रायपुर पहुंच जाएंगी और 20 को अभ्यास करेंगी। पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे ने सोमवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया।

    सोमवार को स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर और एसएसपी के साथ बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग, स्टेडियम की साफ -सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स, सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।

    बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और चारपहिया के लिए 30 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी देने के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थायी टावर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने स्टेडियम के आसपास बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया। 21 जनवरी को पहली बार रायपुर में इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुरक्षा के मद्देनजर 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।