Sports News
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पदक विजेता मलखंब खिलाड़ियों का स्वागत

    छत्तीसगढ़ के खलखंब खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ में 6 पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। राज्य के मलखंब खिलाड़ियों ने 01 स्वर्ण, 01 रजत और 04 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज इन सभी पदक विजेता मलखंब खिलाड़ियों का स्वागत न्यू सर्किट हाउस में किया गया। 

    खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आज न्यू सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान इन खिलाड़ियों का स्वागत खेल विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का और संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

    इस अवसर पर मलखंब प्रशिक्षक  मनोज सिंह के साथ पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राकेश कुमार वरदा, मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामला, संतोष सोरी रविन्द्र तथा बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती, हिमांशी और शिक्षा दिनकर उपस्थित थी।

  • *छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय पहली क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू*
    *छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू* *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य निर्माण के बाद पहली बार हो रहा आयोजन* *तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पुलिस विभाग के 10 संभागों के 715 खिलाड़ी हो रहे शामिल* *पुलिस लाईन, कोटा स्टेडियम, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम और रविवि ग्राउण्ड में होगा खेलों का आयोजन* रायपुर, 13 फरवरी 2023/छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा आज राजधानी रायपुर माना पी.टी.एस. परेड ग्राउण्ड में किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में पुलिस के 10 संभागों के 715 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर पुलिस संभागों के खिलाड़ियों के लिए इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य बनने के बाद पहली बार पुलिस विभाग के खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस के रायपुर, बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, छसबल मध्य संभाग, छसबल बिलासपुर, छसबल बस्तर, प्रशिक्षण पीटीएस माना, पीटीएस राजनांदगांव, पुलिस मुख्यालय, रेडियो, रेल एवं एपीटीएस जगदलपुर, बोरगांव और सीटीजेडब्ल्यू कांकेर सहित 10 संभागों के लगभग 715 खिलाड़ियों के आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर महिला और पुरूषों के लिए 100 मीटर दौड़ के आयोजन के साथ-साथ हीट तथा डॉग शो, घुड़सवारी, फेन्सिंग खेल का आयोजन भी किया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि इस खेल महोत्सव से पुलिस विभाग के खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। साथ ही खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। श्री जुनेजा ने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा कर खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। इस मौके पर समारोह में विवेकानन्द सिन्हा, (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल, छत्तीसगढ़ पुलिस व पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा विभिन्न संभागों के खिलाड़ी उपस्थित थे। तीन दिवस तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता में टीम गेम्स कबड्डी (पुरूष,महिला), फुटबाल, व्हालीवाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, हॉकी, खो-खो (पुरूष, महिला), रस्साखींच और एथलेटिक्स में 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 300 मी, 5000 मी, 10000 मी, लांग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, ट्रिपल जम्प, गेड़ी दौड़ तथा बैण्डमिंटन (पुरुष, महिला), टेबल टेनिस का आयोजन पुलिस लाईन रायपुर, कोटा स्टेडियम रायपुर, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर, पं.रवि शंकर युनिवर्सिटी ग्राउण्ड में किया जावेगा। CG 24 News-Singhotra
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स: छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम किया रोशन

    छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर एवं पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। 

    उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में 7 फरवरी को सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए 201.25 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया था।

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स की व्यक्तिगत उपकरण रोप मलखंभ में 9 फरवरी को बालक वर्ग के खिलाड़ी राकेश कुमार वरदा ने 8.50 अंक लेकर रजत और संतोष सोरी ने 8.30 अंक  के साथ कांस्य पदक जीता है। आल ओव्हर इंडिया उपकरण चैंपियनशिप में शुक्रवार 10 फरवरी को राकेश कुमार वरदा ने 8.85 अंक के साथ स्वर्ण पदक तथा मोनू नेताम ने 8.70 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरूष मलखंभ खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर कुल 16 पदकों की झड़ी लगाकर छत्तीसगढ़ की झोली भर दी। 

    पदक विजेता खिलाडियों के नाम इस प्रकार है-बालक वर्ग में मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी और रविन्द्र कुमार। बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर शामिल हैं। 

  • कप्तान रोहित लौटे पवेलियन लेकिन जडेजा और अक्षर की जोड़ी ने बल्ले से दिखाया कमाल

    दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी सफलता भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगी जिनको कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने 120 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा जबकि टीम को 7वीं सफलता भी जल्द केएस भरत के रूप में मिल गई जो सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यहां से सभी को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को जल्द ही समेट देगी लेकिन अक्षर और जडेजा की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया.

    रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया को इस पहले टेस्ट मैच में एक बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रवींद्र जडेजा जहां 66 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं वहीं अक्षर पटेल भी 52 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कंगारू टीम की तरफ से टॉड मर्फी अभी तक 5 जबकि नैथन ल्योन और कप्तान पैट कमिंस 1-1 विकेट हासिल कर चुके हैं.

  • मेयर क्रिकेट ट्रॉफी मैच : वार्ड क्रमांक 20 की जीत
    नगर निगम रायपुर द्वारा आयोजित मेयर क्रिकेट ट्रॉफी के अंतर्गत आज खेले गए मैच में रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 एवं संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के बीच मुकाबला हुआ | 8 ओवर के इस मैच में रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 ने संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 को हराकर अपनी जीत पक्की की | पहले बैटिंग करते हुए वार्ड क्रमांक 20 की टीम ने 147 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर वार्ड क्रमांक 25 के लिए 148 रनों का टारगेट दीया | 148 रनों के विशाल टारगेट को पूरा करने में वार्ड क्रमांक 25 की टीम नाकाम रही निर्धारित 8 ओवरों में संत रामदास वार्ड की टीम ने 4 विकेट खोकर मात्र 89 रन ही बनाएं और उसे हार का सामना करना पड़ा | नगर निगम द्वारा आयोजित मेयर ट्रॉफी क्रिकेट मैच के संयोजक जितेंद्र अग्रवाल ने जीत के लिए रामकृष्ण परमहंस वार्ड के पार्षद श्री कुमार मेमन एवं उनकी टीम को बधाई दी | संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद तरुण श्रीवास इस मैच के दौरान उपस्थित रहे, उन्होंने अपनी हार को स्वीकार करते हुए आगे और अच्छा खेलने का भरोसा दिलाया | CG 24 News
  • मेयर क्रिकेट ट्रॉफी : आज किसकी हुई जीत - कौन हारा ?
    नगर निगम रायपुर द्वारा आयोजित मेयर क्रिकेट ट्रॉफी के अंतर्गत आज खेले गए मैच में महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 43 एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के बीच मुकाबला हुआ | महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने अपनी टीम की कप्तानी की एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड के पार्षद घनश्याम छत्री अपने वार्ड की टीम के कप्तान रहे | 8 ओवर के इस मैच में पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड ने महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड की टीम को अंतिम क्षण में 1 रन से हराकर जीत हासिल की | महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने सीजी 24 न्यूज से चर्चा करते हुए बताया कि हम मैच जरूर हारे हैं परंतु मैच बहुत ही रोमांचक रहा | जिसके कारण हार का कोई गम नहीं है किसी एक टीम को जीतना और दूसरे को हारना पड़ता है और हम भविष्य में अपनी टीम के साथ और अच्छा प्रयास कर जीतने की कोशिश करेंगे | CG 24 News
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही : अरपा आरोग्यम योग महोत्सव में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

    जिला प्रशासन द्वारा जीपीएम जिले के गठन की तीसरी वर्षगाठ पर 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का मुख्य अयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के उपलक्ष्य में एक फरवरी से विभिन्न गतिविधियों का अयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रातः 6 से 8 बजे तक स्वस्थ एवं समग्र जीवन शैली के लिए अरपा आरोग्यम योग महोत्सव का आजोजन किया गया। गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में आयोजित योग महोत्सव में अपर कलेक्टर  बी सी एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे सहित विभिन्न विभागों के अधिकार, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवम बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में योग मास्टर निधि अग्रवाल एवम मोहित आर्य ने लोगों को विभिन्न योग आसनो, प्राणायाम, ध्यान के साथ ही स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए परामर्श दिया। यह योग महोत्सव 8 फरवरी तक प्रातः 6 से 8 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक चलेगा।

  • मॉर्निंग प्रीमियर लीग के छठे सीजन में पंजाब किंग्स विजेता
    रायपुर- मॉर्निंग प्रीमियर लीग के छठे सीजन में पंजाब किंग्स ने सीजी स्टार को 2 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा आपको बता दें कि टॉर्च ठीक कर छत्तीसगढ़ स्टार ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पंजाब किंग्स के गेंदबाज सीजी स्टार पर लगातार हावी रहे जिसमें सर्वाधिक 3 विकेट विक्की वॉल्टन ने लिया, मोहम्मद इमरान और रॉकी ने दो-दो विकेट लिए और हैप्पी सरन ने एक विकेट लिया, सीजी स्टार की ओर से आनंद मस्तान ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही पहले विकेट के लिए राकेश होतवानी और संदेश के बीच 31 रन की साझेदारी हुई, अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब के लगातार विकेट गिरे लेकिन रॉकी एक ओर से डटे रहे और अपनी टीम को जीत आया और मैन ऑफ द मैच रहे.. इस टूर्नामेंट में विक्की वाल्टर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे वही राहुल सिंह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर चुना गया
  • 16 बाल वैज्ञानिकों में शामिल हैं 12 लड़़कियां

    छत्तीसगढ़ के 16 बाल वैज्ञानिकों के द्वारा अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत शोधकार्य को विशेषज्ञों द्वारा खूब सराहना मिली। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 27 से 31 जनवरी तक गुजरात कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में किया गया था। इसमें भारत के अन्य राज्यों से लगभग 1200 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले ने 16 बाल वैज्ञानिकों में से 12 लड़कियों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा की यह चयन इस बात को दर्शाता है की लड़कियां विज्ञान और शोधकार्य में भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहीं है। इससे समाज में भी एक सार्थक सन्देश जायगा।

    राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 में पारिस्थितिक तंत्र, स्वास्थ्य और कल्याण तथा पांच उपविषयोे अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जाने, स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना, पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाए, आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार पर शोधकार्य प्रस्तुत किया गया।

    राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में छत्तीसगढ़ के बाल वैज्ञानिक

    राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में छत्तीसगढ़ से  प्रियांश भादुड़ी, नंदिता केवट, रूपशिखा साहू, दिशा साहू, प्रियांशु पटेल,  राधिका कंवर, भूमिका जोशी, करम सैमुअल, महेश्वर साहू, जाह्नवी ठाकुर, किरण कंवर, खुशी झा, मनोहर बघेल, प्रार्थना केवट, अन्विका गुप्ता एवं अनन्या सिंह ने भाग लेकर शोध परियोजना प्रस्तुत किया। समापन सत्र में बाल वैज्ञानिकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

    इसके साथ ही बाल वैज्ञानिकों और शिक्षकों ने टीचर्स वर्कशॉप, मीट आफ साइंटिस्ट सेशन, लोकप्रिय विज्ञान वार्ता, प्रदर्शनी, गतिविधि शिविर, पोस्टर प्रस्तुती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वैज्ञानिक डॉ जे.के. राय एवं चार शिक्षकों श्री अनिल तिवारी, श्री जगदीश्वर राव, श्रीमती मीना जॉनसन और श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ने भाग लेकर बाल वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन किया।

    इंडियन साइंस कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किया शोध परियोजना

    इसके अलावा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस से चयनित दो बाल वैज्ञानिक अनमोल मालवीय और कुमारी हर्षिता राठिया ने नागपुर, महाराष्ट्र में 3 से 7 जनवरी को आयोजित 108 वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में अपना शोध परियोजना प्रस्तुत किया। इसके साथ हीं इण्यिन र्साइंस कांग्रेस में प्राईड ऑफ इंडिया-मेगा साईंस एस्पों में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिकों डॉ. जे.के. राय और डॉ. बीना शर्मा एवं दो परियोजना स्टाफ द्वारा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की विभिन्न गतिविधियों का प्रादर्श के माध्यम से प्रदर्शन किया।

  • IND W vs SA W Tri-Series : साउथ अफ्रीका ने जीता त्रिकोणीय सीरीज, टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया

    IND W vs SA W Tri-Series : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज ईस्ट लंदन में खेला गया। इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 110 रन का लक्ष्य रखा था।

    साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को 12 गेंदें शेष रहते 18 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा।

    इससे पहले मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन हरलीन देओल ने बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों  की पारी खेली। और वहीँ  दीप्ती शर्मा 16 रन बनाकर नाबाद रही।

  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अरपा महोत्सव : 4 फरवरी को मैराथन और 5 फरवरी को सायक्लोथान

    जिला प्रशासन द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के स्थापना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए रूपरेखा के अनुरूप तैयारियां प्रारंभ हो गयी है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान के साथ अरपा महोत्सव स्थल मल्टीपर्पस शाला मैदान, स्विमिंग पूल एवं प्रेस क्लब पेंड्रा का स्थल निरीक्षण करने के बाद जिला अधिकारियों की बैठक लेकर अरपा महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की।
              अरपा महोत्सव 2023 में जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए 1 से 9 फरवरी तक पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ ही जिला स्तर पर मैराथन और साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला स्थापना दिवस पर वाचनालय सह प्रेस क्लब पेंड्रा, स्वीमिंग पुल पेंड्रा सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण भी किया जाएगा।
               कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होने मैराथन एवं सायक्लोथान में भाग लेेने के लिए अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करने, टी-शर्ट, चेस्ट नम्बर, निर्धारित रूट पर जगह-जगह दिशा सूचक चिन्ह लगाने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग-अलग मंच निर्माण, लाइट, माईक, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, मोबाइल टायलेट, आमंत्रण पत्र, पुरस्कार वितरण आदि के लिए सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

            अरपा महोत्सव के तहत निर्धारित शैड्युल के अनुसार मैराथन दौड़, सायक्लोथान, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, गेड़ी, संखली, रस्साकसी का आयोजन किया जाना है। इनमें मैराथन दौड़ और सायक्लोथान की प्रतियोगिता जिला स्तर पर होगी। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता ब्लॉक और जिला स्तर पर होगी। कबड्डी, खोखो, गेड़ी, संखली, रस्साकसी 1, 2 एवं 3 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर, 6, 7 एवं 8 फरवरी को ब्लॉक स्तर और 9 फरवरी को जिला स्तर पर होगा। जिला स्तर पर मैराथन का आयोजन 4 फरवरी को और साइक्लोथॉन का आयोजन 5 फरवरी को होगा। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंद रूप तिवारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
     
    मैराथन और सायक्लोथान में भाग लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य होगा

              जिला स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 4 फरवरी को मैराथन और 5 फरवरी को साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन का आयोजन सुबह 7 बजे मल्टी पर्पस शाला मैदान से दुर्गा चौक होते हुए दुर्गा सरोवर तक फिर उसी रूट पर वापस मल्टी पर्पस लगभग 5 किलोमीटर का होगा। मैराथन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कराना होगा। ऑनलाइन के लिए पंजीयन लिंक https://forms.gle/xofB2BPW8mNuR3kn9  पर जा कर निशुल्क पंजीयन करा सकते है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए ऑन द स्पॉट सुबह 5 से 7 बजे तक करा सकते है।
    इसी तरह सायक्लोथान का आयोजन 3 वर्गो में मल्टी पर्पस शाला मैदान पेंड्रा से गौरेला (सिटी सर्किट) 20 किलोमीटर, पेंड्रा से केंवची 30 किलोमीटर एवं पेंड्रा से कबीर चबूतरा 50 किलोमीटर की रूट पर किया जा रहा है। आनलाईन के लिए पंजीयन लिंकhttps://forms.gle/jK14v7mZuSs6Vf7r9     पर जाकर पंजीयन करा सकते है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए ’ऑन द स्पॉट’ सुबह 5 से 6 बजे तक करा सकते है। सायक्लोथान के लिए समय सबेरे 6.30 बजे निर्धारित है।

  • बीजापुर : यूनिसेफ एवं भारत स्काऊट गाईड के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय तारूण्य वार्ता कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन

    कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीबीआर बघेल के मार्गदर्शन में बीआरसी भवन बीजापुर में यूनिसेफ एवं भारत स्काऊट गाईड जिला संघ बीजापुर के सामंजस्य से तारूण्य वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 5 हायर सेकेन्डरी एवं हाईस्कूल के विद्यार्थी शामिल हुऐ कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय रायपुर से श्रीदिलीप पटेल एवं धनुष सिन्हा ने सहभागिता दी। वहीं बीजापुर से यूनिसेफ जिला समन्वयक लेखिका साहू शामिल हुये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तारूण्य वार्ता का उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया जिसमें बाल संरक्षण के मुद्दे, बच्चों के नजरिए से विभिन्न प्रकार की हिंसा को समझना, शारिरिकदंड एवं उसकी समाज में स्वीकृति, बाल यौन शोषण एवं पुरूषत्व सामाजिक धारना, उसका हिंसा एवं लिंग भेद को समझना है। यूनिसेफ जिला समन्वयक लेखिका साहू द्वारा जेंडर समानता किशोर सशक्तिकरण, महतारी स्वछता एवं बाल विवाह के संबंध में नुक्कड़नाटक एवं खेल के माध्यम से जानकारी दी गई। जिला  एनके कश्यप प्रधान अध्यापक कोयाईटपाल के द्वारा बच्चों को सभी विषय के बारें में फीडबैक लेते हुए उक्त प्रशिक्षण को जीवनशैली में सम्मिलित करने परिवार समाज और दोस्तों को जागरूक करने हेतु मार्गदर्शन किया।