Sports News
  • हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी और पिच रिपोर्ट, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

    IPL 2023, SRH vs KKR Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 47वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. SRH और KKR के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा.

    इस IPL लीग में SRH की टीम ने 8 मैच खेला है जिसमें से 3 मैच में जीत मिली है. वहीं KKR की टीम ने अब तक 9 में से 3 मैच में जीत दर्ज किया है. पॉइंट्स टेबल में KKR आठवें नंबर और SRH नवमें नंबर पर है.

    बता दें कि हैदराबाद की टीम ने पिछले मुकाबले में दिल्ली को मात दी थी. वहीं केकेआर को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में केकेआर इस मैच में जीत की राह पर दोबारा लौटना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार दूसरा मुकाबला जीतने मैदान में उतरेगी.

    SRH और KKR में कौन किसपर भारी

    आईपीएल लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 बार जीत दर्ज की है. KKR का SRH पर हमेशा पलड़ा भारी रहा है. इस मैच में कोलकाता की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी.

    पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

    राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी हैदराबाद की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा.
    इस मैदान पर इस सीजन के अबतक हुए चार मुकाबलों में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहले बैटिंग करते हुए अगर टीम 150 रन का आंकड़ा पार करती है तो उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहेंगी.

    SRH और KKR की संभावित प्लेइंग-11

    सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (C), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (WK), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

    कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) : जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (C), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा

  • बी एन आई रायपुर ओलम्पियाड का समापन

    विगत दिनों 29 व 30 अप्रैल को एम्बियंस प्राईम में बी एन आई के तत्वावधान में आयोजित ओलम्पियाड खेल महोत्सव का शानदार समापन हुआ जिसमे रायपुर की 10 टीमों से 79 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, तैराकी पूल गेम जैसे खेलो में कड़ा मुकाबला रहा ! कैरम में अंशुल अग्रवाल एवं मो. ताहिर की जोड़ी विजेता रही, बैडमिंटन में हितेश पटेल एवं दिव्या लहेजा  की जोड़ी, तैराकी में अनुज, बैडमिंटन महिला में जेनिफर दास, पूल में उज्जवल प्रजापति शतरंज में विजय मखीजा टेबल टेनिस में मनीष जैन विजेता रहे !
               समापन समारोह में एम्बियंस प्राईम  के ऑनर श्री उमेश अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत कर शुभकामनाये दी, कार्यक्रम में बी एन आई रायपुर के संचालक श्री राजेश बैस्य जी एवं खेल प्रभारी श्री नरेंद्र सिन्हा एवं जयंत पटेल जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की !

  • अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे, उन्हें भी छूना है आसमानः मुख्यमंत्री श्री बघेल

    कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। कवि दुष्यंत कुमार की ये कविता आज छत्तीसगढ़ के उन युवाओं के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है जो ऐसे समाज से आते हैं जो शायद ही कभी बड़े सपने देखते हों। ऐसे ही समाज और परिवार को आगे बढ़ाने का जिम्मा लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल श्रमिक हितों में लगातार काम कर रहे हैं। विगत चार वर्षों से छत्तीसगढ़ में श्रमिक हितों में मुख्यमंत्री ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनका लाभ लेकर अब श्रमिकों के बच्चे भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे ही श्रमिक परिवारों के तीन होनहार सितारे छत्तीसगढ़ के झुग्गी झोपड़ी से निकलकर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं।
        रायपुर के रहने वाले निखिल नायक, बीरू बाग और किशन महानंद रायपुर की झुग्गियों से निकलकर कनाडा और हांगकांग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। ये तीनों पिछले चार वर्षों से इंडियन साफ्ट बाल टीम के सदस्य हैं और अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हुए  इन तीनों ने अब तक सात गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।

        निखिल नायक के पिता विनोद नायक, बीरू बाग के पिता घनवर बाग और किशन महानंद के पिता भगवान दास दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। चार साल पहले तक इनके मन में गलती से भी ये खयाल नहीं आता था कि ये अपने बच्चों को भी मजदूरी के अलावा कुछ और करते देख सकते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री श्री बघेल ने असंगठिक श्रमिकों से वायदा किया था कि अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे और इस वायदे को उन्होंने निभाया और श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाएं शुरू कर उनके लिए आर्थिक सशक्तिकरण के द्वार खोले। इसी का परिणाम था कि ये तीन होनहार युवा कुछ अलग  करने की दिशा में आगे बढ़े और आज रायपुर की तंग गलियों से निकलकर देश और विदेश में छत्तीसगढ़ का परचम लहरा रहे हैं।

        छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए मुख्यमंत्री ने इन होनहार खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 50-50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है और इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।     

  • SRH vs DC : एक बार फिर हैदराबाद ने दिल्ली को चटाई धूल, रोमांचक मुकाबले को 9 रनों से किया अपने नाम

    SRH vs DC : आईपीएल 2023 के 40 वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन के अंतर से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में यह छठी हार है। उसके आठ मैच में दो अंक ही हैं और वह सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

    हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए मैच में फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्श ने 63 और साल्ट ने 59 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने तेजी से 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

    दोनों टीम

    दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

    सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक।

  • PBKS vs LSG, IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    PBKS vs LSG, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 38वां मैच आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. LSG की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

    इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती हैं. लखनऊ को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि पंजाब ने पिछला मैच जीता था. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.

    PBKS vs LSG, IPL 2023: यहाँ देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –

    LSG Probable XI: KL Rahul (c), Kyle Mayers/Quinton de Kock, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Krunal Pandya, Nicholas Pooran (wk), Ayush Badoni, Naveen-ul-Haq, Shivam Mavi, Ravi Bishnoi, Avesh Khan

    PBKS Probable XI: Atharva Taide, Matthew Short, Harpreet Singh Bhatia, Liam Livingstone, Sam Curran (c), Jitesh Sharma (wk), Shahrukh Khan, Harpreet Brar, Nathan Ellis, Rahul Chahar, Arshdeep Singh

  • IPL 2023: इस टीम के खिलाड़ी ने महिला के साथ की बदतमीजी, अब लागू हुई सख्त पाबंदी
    आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद हुई एक प्राइवेट पार्टी में दिल्ली के एक खिलाड़ी ने महिला के साथ बदतमीजी कर दी, जिसके बाद फेंचाइजी ने अपन खिलाड़ियों के लिए सख्त कोड ऑफ कंडक्ट लागू कर दिए हैं। दरअसल, आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 7 रनों से जीत मिली। इस जीत की खुशी में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान दिल्ली टीम के खिलाड़ी ने महिला के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स काफी सख्त मोड में नजर आ रही है। अब प्लेयर्स को अपने परिचितों को रात 10 बजे के बाद होटल के कमरे में ले जाने की अनुमति नहीं हैं। अगर वह अपने मेहमानों से मिलना चाहते हैं, तो बाहर किसी होटल या रेस्ट्रोरेंट में मिल सकते है और इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी को पता होनी चाहिए। एमरजेंसी जैसी हालातों में अगर कोई प्लेयर किसी को अपने कमरे में ले जाना चाहता है तो उसे पहले ही आईपीएल टीम इंटिग्रिटी ऑफिसर को जानकारी देनी होगी और टीम मैनेजमेंट को एक फोटो पहचान पत्र देना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई खिलाड़ी इस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करता है तो उस पर फाइन लगाने के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता हैं। कोर्ड के अनुसार, खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को अपने पार्टनर्स के यात्रा खर्च को वहन करना होगा और उनके परिवार के सदस्यों के दल में शामि होने से इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी को देनी होगी।
  • छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में बड़ा फेरबदल - गुरुचरण होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास
    बड़ी खबर विधायक देवेंद्र यादव बने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव - गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी की बैठक में महासचिव बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
  • CSK vs SRH, IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीता मैच, डेवोन कॉनवे ने खेली 77  रन की धमाकेदारी पारी

    CSK vs SRH, IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में CSK ने SRH को 7 विकेट से हरा दिया है.

    इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 134 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.

    चेन्नई के लिए  डेवोन कॉनवे ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए 3 विकेट लिए थे. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली थी.

  • IPL में आज MI और SRH की टीमें होंगे आमने-सामने, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11
    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)आमने सामने होंगे । यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि लीग की सबसे सफल टीम MI के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे अपने पहले मैच में बेंगलुरु और दूसरे में चेन्नई से हार मिली थी। उसके बाद उसने वापसी करते हुए दिल्ली और कोलकाता को हराया। यह मुंबई का पांचवां मैच है। वहीँ बात करें हैदराबाद कि तो यह टीम पिछले दोनों मैच जीते हैं और उनकी निगाह अब जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार से की थी। पिच रिपोर्ट राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है। इस मैदान पर स्पिनर्स एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज को पिच पर रन बनाना आसान हो जाता है। वेदर कंडीशन मैच के दिन हैदराबाद का मौसम काफी गर्म रहेगा। हैदराबाद में मंगलवार का टेम्परेचर 40 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, और राइली मेरिडिथ। इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह। सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वॉशिंगटन सुंदर।
  •  प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक हुए सम्मानित

    रायपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में आज बारहवें  बैच के  प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के लिए दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल थे। दीक्षांत समारोह के उपरांत प्रशिक्षण अवधि में अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उप पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। 
    इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी के निदेशक  रतन लाल डांगी भी उपस्थित थे।

    बारहवें बैच के पुरस्कारों में कानून अनुसंधान के लिए उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे, अपराध अनुसंधान के लिए के लिए शुभम तिवारी, अपराध शास्त्र के लिए विंकेश्वरी पिन्दे,  फारेंसिंक साइंस के लिए  शुभम तिवारी, सर्वश्रेष्ठ फायरिंग के लिए प्रवीण भारती , इनडोर के लिए आकांक्षा पांडे, आउटडोर के लिए अविनाश कंवर और बारहवें सत्र में सर्वाेच्च अंक हासिल करने के लिए शुभम तिवारी को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया गया।
    पासिंग आउट परेड के दौरान परेड कमांडर के तौर पर मोनिका श्याम एवं परेड टूआईसी के रूप में प्रवीण भारती को भी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सम्मानित किया। 
    उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह के उपरांत प्रशिक्षण अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को ये पुरस्कार देने की परंपरा रही है, इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे कहा कि वे यह संकल्प लेकर जाएं कि राज्य की सेवा करते हुए एक अच्छे पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे।

  • दीक्षांत एक पुलिस अधिकारी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षणः मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल

    दीक्षांत एक पुलिस अधिकारी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण होता है, प्रशिक्षण एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है,  इस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान हर दिन आपने कुछ न कुछ नया सीखा है। आपने पुलिस विभाग को सेवा के लिए चुना है, यह सराहनीय है।
    उक्त बातें मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत डीएसपी के बारहवें बैच के दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रशिक्षण लेकर अकादमी से जाने वाले पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज चंदखुरी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए। चंदखुरी में बारहवें बैच के 25 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। मंगलवार को सुबह 9.00 बजे मुख्यमंत्री श्री बघेल दीक्षांत समारोह मे शामिल हुए और परेड की सलामी ली। सलामी के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने परेड का निरीक्षण किया ।दीक्षांत परेड समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा के साथ पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित हुए। परेड के मार्च पास्ट के बाद निदेशक, पुलिस अकादमी  रतन लाल डांगी ने इस अवसर पर स्वागत भाषण दिया और प्रतिवेदन का वाचन किया। 

     

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है,राज्य के नक्सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से भी अब अच्छे संकेत आने लगे है और यह सब पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली व मुस्तैदी से संभव हुआ है। विभाग के अधिकारियों ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से जो सकारात्मक स्थिति निर्मित की है, उसे नए अधिकारियों को और आगे बढ़ाना है व समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। 

     मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में सद्भावना पूर्ण व्यवहार और समाधान का नजरिया होना चाहिए। पुलिस में युवा केवल आजीविका के लिए नहीं, अपनी माटी का कर्ज चुकाने की भावना के साथ आते हैं। जब पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं।

    श्री बघेल ने कहा कि  पुलिस अधिकारी नवाचार के प्रति जागरूक रहते हुए नई तकनीकों को अपनाने के लिए तत्पर रहें व नवाचार के माध्यम से समाज को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करें।  पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। राज्य सरकार उनके परिजनों को सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।  कर्तव्य निर्वहन के दौरान अधिकारी सदैव पुलिस आचरण संहिता के प्रावधानों का ध्यान रखें और उन पर अमल करने का प्रयास करें।

     दीक्षांत समारोह के मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की अगुवाई में हमारा प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है और हम तरक्की की राह पर अग्रसर हैं। उन्होंने नए पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये अवसर हर किसी के मन में उत्साह जागृत करता है और आज दीक्षांत हासिल करने के बाद ये अधिकारी इस योग्य हो गए हैं कि चुनौतियों को स्वीकार कर सकते हैं। श्री साहू ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अपनी सेवाएं देने के लिए पुलिस विभाग को चुनने पर उन्हें बधाई दी। 

    श्री साहू ने कहा कि हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है और पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों की कठोर मेहनत से अब नक्सली हिंसा वाले इलाकों से भी सकारात्मक माहौल निर्मित हुआ है।

  • LSG vs CSK: 4 मई को नहीं इस दिन खेला जाएगा लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच, जानिए वजह
    IPL के 16वें सीजन के 46वां मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया गया है। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। IPL प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा है कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई खेले जाने वाला मैच 3 मई को होगा। यूपी ( UP)में मई महीने की शुरुआत में नगर निकाय चुनाव का आयोजन होना है, जिसके पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा और इसी दिन लखनऊ में भी वोट डाले जायेंगे. ऐसे में प्रशासन के लिए दोपहर के समय इस मैच को लेकर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस मैच को 3 मई की दोपहर को 3:30 पर आयोजित किया जाएगा। अभी तक दोनों ही टीमों का दिखा है शानदार प्रदर्शन इस सीजन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह अब तक काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें लखनऊ की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत हासिल की और प्वाइंट्स( points) टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक खेले 4 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है, जिसमें से एक मुकाबला उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर जीता था.