Sports News
  • राज्य में तीरंदाजी के लिए अच्छी अधोसंरचना तैयार, 126 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था

    महाभारत की चर्चित कथा है अपने वन्य प्रदेश में गुरु नहीं होने की वजह से एक छात्र एकलव्य गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति बनाता है और उसे सामने रखकर तीरंदाजी का अभ्यास करता है। कुछ बरसों पूर्व तक छत्तीसगढ़ में भी एकलव्य जैसी प्रतिभाओं के विकास के लिए किसी तरह की एकेडमी नहीं थीं द्रोण की तरह शिक्षक नहीं थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने खेलों की आधारभूत संरचना तैयार करने की पहल की और तीरंदाजी की तरह ही अन्य खेलों के प्रतिभाशाली एकलव्य जैसे हजारों युवाओं के लिए राह आसान हुई। भारत के संदर्भ में देखें तो तीरंदाजी स्पर्धाओं में आदिवासी इलाकों से ही अधिक संख्या में प्रतिभाओं ने अंतरराष्ट्रीय मंच में भारत का नाम बढ़ाया है। इसके चलते छत्तीसगढ़ में भी इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने की जरूरत थी।
    126 युवाओं के लिए आवासीय-गैर आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण की व्यवस्था- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में तीरंदाजी के लिए खास तौर पर अधोसंरचना तैयार की गई है। राज्य स्तर पर हुई स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इनकी प्रतिभा को नये सिरे से गढ़ने की व्यवस्था की गई। बिलासपुर के बहतराई में तीरंदाजी एकेडमी आरंभ हुई। यह पूरी तरह से आवासीय एकेडमी थी। आवासीय एकेडमी होने की वजह से दिन का अधिकांश समय प्रैक्टिस में व्यतीत होता है और यह सेंटर सेंटर आफ एक्सीलेंस बन गया। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ियों ने कमाल किया। कुबेर जगत को स्वर्ण पदक मिला और गीता यादव को रजत पदक। तीरंदाजी से जुड़े विशेषज्ञ बताते हैं कि तीरंदाजी के लिए एकाग्रता  के साथ ही दृश्य संतुलन और शारीरिक संतुलन का बहुत महत्व होता है। किस तरह से शारीरिक संतुलन रखकर बेहतर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए कोचिंग की बड़ी मदद होती है। इसके साथ ही न्यूट्रीशन का भी बहुत महत्व होता है। रायपुर तीरंदाजी अकादमी में इसके लिए विशेष रूप से न्यूट्रिस्ट का पद सृजित किया गया है। इसके साथ ही शिवतराई उपकेंद्र में 54 खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा है। रायपुर में गैर आवासीय तीरंदाजी अकादमी बनाई गई है। यहां 60 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
    प्रस्तावित अकादमियों के माध्यम से 70 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण- तीरंदाजी में प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य शासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर तीरंदाजी अकादमी आरंभ करने की घोषणा की। 40 सीटर यह अकादमी पूरी तरह आवासीय होगी। इसके माध्यम से 40 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल सकेगा। जशपुर में तीरंदाजी एकेडमी 30 सीटर प्रस्तावित है। यह भी पूरी तरह आवासीय होगी।

  • World Cup 2023 : ICC ने जारी किया वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल, भारत-पाक महामुकाबला अहमदाबाद में इस दिन

    भारत। ICC ODI World Cup 2023 : आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी किया है। ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। वहीं, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। ड्रॉफ्ट शेड्यूल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और भारतीय 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

    देखिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल…

    • 8 अक्टूबर भारत वि. आस्ट्रेलिया चेन्नई,
    • 11 अक्टूबर भारत वि. अफगानिस्तान दिल्ली,
    • 15 अक्टूबर भारत वि. पाकिस्तान अहमदाबाद,
    • 19 अक्टूबर भारत वि. बांग्लादेश पुणे,
    • 22 अक्टूबर भारत वि. न्यूजीलैंड धर्मशाला,
    • 29 अक्टूबर भारत वि. इंग्लैंड लखनऊ,
    • 2 नवंबर भारत वि. क्वालिफायर मुंबई,
    • 5 नवंबर भारत वि. द. अफ्रीका कोलकाता,
    • 11 नवंबर भारत वि. क्वालिफायर बेंगलुरु।

    यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • रायपुर : नौसेना के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के पांच जांबाज युवा सैनिकों ने राज्यपाल से सौजन्य भेंट की

    छत्तीसगढ़ के पांच जांबाज युवा  सेना में इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से कमीशन्ड प्राप्त कर सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट बनकर देश के सेवा हेतु तैयार है। इन युवा सैनिकों ने आज राजभवन में राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने इन युवाओं कोे बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल से नौसेना के लिए चयनित लेफ्टिनेंट सौरभ कपूर, लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर, लेफ्टिनेंट कुशाग्र गर्ग और लेफ्टिनेंट धनंजय साहू ने मुलाकात की।  

  • रायपुर : राज्यपाल से किक बाक्सिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की

    अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन से छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर प्रदेश में एसोसियेशन द्वारा किक बाक्सिंग खेल एवं खिलाड़ियों के विकास से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्रीछगन लाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष  तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी प्रभात साहू, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी मयंक डडसेना और राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी शास्त्री उपस्थित रहे।

  • रायपुर : नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : हर घर आंगन योग, एक विश्व एक स्वास्थ्य के संदेश के साथ योग दिवस की शुरुआत

    छत्तीसगढ़ आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा के साथ अतिथियों ने कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ*
    नौंवें अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, विधायक  सत्य नारायण शर्मा, विधायक  विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा , रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे,आईजी रतनलाल डांगी सहित भारी संख्या में योग साधक और जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित

  • ‘हर घर आंगन योग‘ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं: भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है।
    श्री बघेल ने कहा है कि योग को निरोग रहने का उत्तम साधन माना गया है। यह भारत की प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था। अब पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है। हर साल 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाता है। इस वर्ष की ‘वसुधैव कुटुंम्बकंब‘ के सिद्धांत पर आधारित ‘एक विश्व एक स्वास्थ्य‘ थीम रखी गयी है। सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें। श्री बघेल ने सभी नागरिकों से योग को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि कहा है कि शारीरिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता के विकास पर योग का काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें। ‘हर घर आंगन योग‘ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। योग से जीवन में सकारात्मकता आएगी। तन और मन दोनो स्वस्थ्य रखकर हम ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ के साथ ‘गढ़बो स्वस्थ्य छत्तीसगढ़‘ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं। स्वस्थ्य रहें और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करें।

  • Asian Fencing Championships : भवानी देवी ने रचा इतिहास, एशियाई चैंपियनशिप में जीता पहला ऐतिहासिक पदक

    नई दिल्ली। भारतीय फेंसर भवानी देवी ने सोमवार को इतिहास रच दिया। दरअसल, भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप 2023 की महिला सेबर स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक है। विश्व रैंकिंग में 49वें नंबर की तलवारबाज भवानी ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए क्वार्टरफाइनल में गत विश्व चैंपियन मिसाकी इमुरा को 15-10 से मात दी। यह विश्व नंंबर एक मिसाकी के विरुद्ध भवानी की पहली जीत थी, जबकि इससे पहले चार मुकाबलों में जापानी तलवारबाज़ ने बाज़ी मारी थी।

    भवानी सेमीफाइनल में भले ही उज़्बेकिस्तान की ज़ैनब दाइबेकोवा से 14-15 से हार गई, लेकिन शीर्ष-चार में पहुंचकर उन्होंने ऐतिहासिक कांस्य हासिल कर लिया। एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में सेमीफाइनल हारने वाले खिलाड़ी कांस्य पदक जीतते हैं, जबकि विजेता खिताबी मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करते हैं। ज़ैनब ने फाइनल में कोरिया गणराज्य की विश्व नंबर 28 जीसु यून पर 15-9 की जीत के साथ स्वर्ण पदक जीता। इससे पूर्व, भवानी देवी को राउंड ऑफ़ 64 में बाई मिली थी। उन्होंने अगले राउंड में दुनिया की 95वें नंबर की कज़ाकिस्तान की डोस्पे करीना को 15-13 से हराया, जबकि दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी जापान की सेरी ओजाकी को प्री-क्वार्टरफाइनल में 15-11 से मात दी

    महिलाओं की सेबर स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली अन्य भारतीय तलवारबाज जगमीत कौर, रिशिका खजूरिया और जोस्ना क्रिस्टी पदक नहीं जीत सकीं। दो बार की राष्ट्रमंडल चैंपियन भवानी देवी के नाम पहले दो एशियाई पदक थे, लेकिन दोनों अंडर-23 स्तर पर आए। उन्होंने 2014 में व्यक्तिगत रजत पदक और 2015 में कांस्य पदक जीता था। भवानी टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनी थीं, जहां वह शीर्ष-32 चरण में बाहर हो गई थीं। एशियाई तलवारबाज़ी चैंपियनशिप 2023 में सेबर टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं के अलावा फ़ॉइल और एपी स्पर्धाओं की प्रतियोगिता भी शामिल हैं। महाद्वीपीय चैंपियनशिप 20 जून को समाप्त होगी।

  • पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव व मदनलाल आज रायपुर में,सिटी सेंटर शापिंग माल के कार्यक्रम में होंगे शामिल

    रायपुर। पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव व मदनलाल 20 जून मंगलवार को रायपुर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे पंडरी स्थित सिटी सेंटर शापिंग माल की नयी साज सज्जा व सुविधाओं के साथ छह दिवसीय कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे। जिसमं विविध आयोजन किए गए हैं। देर शाम शापिंग माल में तैयार क्रिकेट टर्फ के उद्घाटन कार्यक्रम में वे शामिल होंगे।

  • टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, एशिया कप में खेलने के लिए कर रहा जी तोड़ मेहनत, जानिए कौन है वो?

    Team India : Asia Cup-2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया का एक खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर तैयारी कर रहा है. इस खिलाड़ी को एशिया कम में खेलने का मौका मिल सकता है.

    Team India : आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं. केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर महनत कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें वह फिजियोथिरेपी करवाते हुए नजर आ रहे हैं.

    भारत के बड़े मैच विनर्स में से एक

    Team India : केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था. वहीं, वनडे फॉर्मेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालने वाले राहुल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में वनडे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप में टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

    टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन

    Team India : केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. उन्होंने 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं.

  • पंत की रिकवरी को देखते हुए इसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक बड़ी खुशी की बात मानी जा सकती है.

    एक पोस्ट में पंत जहां लाठी के सहारे स्ट्रेचिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्ट में एक वीडियो है और इसमें वह अब बिना सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंत की रिकवरी को देखते हुए इसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक बड़ी खुशी की बात मानी जा सकती है. ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने के बाद इसका असर भारतीय टीम के संतुलन पर भी दिखाई दिया है. बता दें कि डॉक्टरों ने पंत की रिकवरी को देखते हुए उनके घुटने की दूसरी सर्जरी को टाल दिया था. पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में विशेषज्ञों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं

  • “विराट ने कप्तानी तब छोड़ी, जब कोई तैयार नहीं था…”, कप्तानी छोड़ने को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा
    नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की हार के बाद टीम की किरकिरी हो रही है। ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है, जब टीम को फाइनल में हार मिली है। फिलहाल टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं लेकिन करारी हार के बाद एक बार फिर विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर सवाल उठ रहे हैं। अब पहली बार बीसीसीआई के पूर्व बॉस सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर खुलकर बात की है और बताया कि विराट ने कप्तानी छोड़ी क्यों छोड़ी थी। तो चलिए जानते हैं कि गांगुली ने क्या कहा। रोहित शर्मा बेस्ट ऑप्शन अपने हालिया इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि विराट ने टीम की कप्तानी उस वक्त छोड़ी, जब बीसीसीआई इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। बीसीसीआई चाहता था कि विराट कप्तानी नहीं छोड़े लेकिन विराट फैसला कर चुके थे। जिसके बाद सभी ने समर्थन के साथ तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान चुना था।विराट की कप्तानी छोड़ने को लेकर गांगुली ने कहा कि कप्तानी छोड़ना विराट का खुद का फैसला था, किसी ने भी उनसे कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था। इतना ही नहीं अपने हालिया इंटरव्यू में गांगुली ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज के संदर्भ में रोहित और राहुल टीम को बखूबी संभाल रहे हैं और आज हमें लगता है कि हमारा फैसला सही था। हार को लेकर निराश हैं गांगुली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हारने को लेकर गांगुली ने कहा कि इस बार हमें उम्मीद थी कि भारत जीतेगा लेकिन इस बार भारत रिस्क के साथ खेला था, अब भारत को बिना डर के साथ खेलने की जरूरत है और इस बात पर रोहित शर्मा को फोकस करना चाहिए, क्योंकि टीम की कमान उन्हीं के हाथों में हैं।
  • IND vs PAK: इस दिन होंगे भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, देखें विश्व कप 2023 का क्या हो सकता है पूरा शेड्यूल
    World Cup 2023 Schedule IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बिच मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार होता है। आखिर वो इंतजार खत्म हो गया है। 15 ऑक्टूबर में भारत और पाकिस्तान के बिच मैच खेला जाएगा। बता दें कि विश्व कप 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आईसीसी जल्द ही इसके शेड्यूल की घोषणा कर सकता है। इस पर फाइनल मुहर लगनी अभी बाकी है। वो इसलिए क्योंकि BCCI ने अभी सिर्फ ड्राफ्ट शेड्यूल ICC को सौंपा है, जो अपने फाइनल रूप में तब आएगा जब सभी सदस्य देश उस पर रजामंदी जता देंगे।एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जा सकता है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकती है। विश्व कप के पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है। क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। इस मुकाबला का अहमदाबाद में आयोजन होगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकती है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेला जा सकता है। इसके बाद भारत का सामना अफगानिस्तान से 11 अक्टूबर को हो सकता है। यह मुकाबला दिल्ली में आयोजित होगा। भारत का बांग्लादेश से 19 अक्टूबर को सामना हो सकता है। यह मैच पुणे के लिए शेड्यूल हो सकता है। 15 अक्टूबर को भारत-पाक, सबसे बड़े मैदान पर लगेगी ‘आग’! वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने लीग मुकाबले पाकिस्तान की टीम भारत के 5 शहरों में खेलेगी। इन 5 शहरों में एक शहर तो अहमदाबाद ही होगा, जहां 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना तय है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम से बेहतर वेन्यू हो भी नहीं सकता था। गौरतलब है कि भारत को 2014 के बाद आईसीसी के खिताबी मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2014 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल और विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर, चेन्नई भारत बनाम अफगानिस्तान – 11 अक्टूबर, दिल्ली भारत बनाम पाकिस्तान – 15 अक्टूबर, अहमदाबाद भारत बनाम बांग्लादेश – 19 अक्टूबर, पुणे भारत बनाम न्यूजीलैंड – 22 अक्टूबर, धर्मशाला भारत बनाम इंग्लैंड – 29 अक्टूबर, लखनऊ भारत बनाम क्वालीफायर टीम – 2 नवंबर, मुंबई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 5 नवंबर, कोलकाता भारत बनाम क्वालीफायर टीम – 11 नवंबर, बैंगलोर