Sports News
  • आजादी का अमृत महोत्सव में सम्पन्न हुआ खुशियों का खेल

    रायपुर, 16 अगस्त 2023: "खेल-मेल से आगे बढ, गढ़बो नवा छत्तीसगढ’’ को चरितार्थ करने हेतु नवा रायपुर में रहने वाले बच्चों तथा युवाओं द्वारा स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने एवं विशेषकर फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए गठित अटल नगर फुटबाल क्लब द्वारा चार दिवसीय चैम्पियनशिप कप फुटबाल टूर्नामेंट का दिनांक 12-15 अगस्त 2023 के दौरान अटल नगर स्पोर्टस ग्राउण्ड में सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। 
    कार्यक्रम में क्षेत्रीय रहवासियों के अधिक मात्रा में उपस्थिति हेतु आनलाईन माध्यमों जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप आदि तथा अन्य प्रचार - प्रसार तंत्र के माध्यम से सभी अतिथियों एवम् नगरवासियों को आमंत्रित किया गया। 
    टूर्नामेंट के प्रथम एवम द्वितीय दिवस दिनांक 12- 13 अगस्त को 16 टीमों ने लीग तथा क्वार्टर फाइनल मैच खेले।
    दिनांक 14 अगस्त को स्कूली बच्चों (बालक एवम् बालिका वर्ग) के 12 टीमों का फुटबॉल मैच महिला रेफरियों के द्वारा संचालित किया गया।
    अंत में बालिकाओं को फाइनल मैच सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चियों एवं एम जी एम मॉडल स्कूल के बच्चियों के बीच हुआ जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चियों ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। इसके बाद शाम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' की महिला टीम एवं संत जोसेफ स्कूल के बालिकाओं के मध्य मैच हुआ जिससे सेंट जोसेफ स्कूल की बालिकाओं ने मैच को जीत लिया।
    उक्त आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें BMSS  School, KPSI School, Kids Paradise School, St. Joseph School, Amity School एवं MGM Model School से अधिकारी अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। इन स्कूलों से लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।

    दिनांक 15 अगस्त 2023 को सर्वप्रथम  बाबूलाल साहू, नवा रायपुर योग दल के वरिष्ठ सदस्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवम् उपस्थिति टीमों को आशीर्वचन दिया गया।
    छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री मुस्ताक  एवम् 
    श्री आर के झाँ, संयुक्त आयुक्त, CGSRLM, विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा उपस्थिति खिलाड़ियों को संबोधित किया गया। क्लब की संरक्षक श्रीमती बलवंत कौर बल ने बच्चों और युवाओं को शुभकामनाएं दीं।

    ANFC के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखने का है। खेल के माध्यम से लोगों में मेल- मिलाप बढ़ाना है।

    जिस पल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह पल आ चुका था। विशिष्ट अतिथि श्री सुजीत कुमार घिदौड़े जी सरपंच, नवागांव खपरी एवं श्रीमती केवरा बाई वर्मा, वार्ड सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में सेमी फाइनल मैच प्रारंभ हुआ।
    पहला मैच राजहरा FC Vs रामा FC के बीच हुआ जिसमें राजहरा FC विजेता रही।

    दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्रह्मविद FC Vs रायपुर FC के बीच हुआ जिसमें ब्रह्मविद FC विजेता रही।

    इसके बाद बालकों ने फाइनल मैच खेला जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल ने संत जोसेफ स्कूल को 6-0 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया। बच्चों की प्रतियोगिता में  विशाल यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया।

    अंत में रोमांचकारी फाइनल मैच ब्रह्मविद FC Vs राजहरा FC के मध्य खेला गया जो 2-2 की बराबरी पर रहा। अंतिम निर्णय हेतु पेनाल्टी शूट हुआ जिसमें राजहरा FC 4-1 से विजेता रही। चैंपियनशिप कप 2023 की प्रतियोगिता में  निलेश भूषण को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया।

    उपस्थिति अतिथियों द्वारा स्कूल के विजेता बच्चों को पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदाय किया गया।

    चैंपियनशिप कप 2023 के विजेता टीम को राशि रुपये 51,000/- तथा ट्राफी एवं उपविजेता टीम को राशि रुपये 21,000/- तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

    टूर्नामेंट के आयोजन मे  राम प्रॉपर्टी, सुदर्शनी प्रिया कंस्ट्रक्शन एवम् फाउंडेशन फुटबॉल एकेडमी का विशेष सहयोग रहा।

    ANFC के सचिव,  एस के सूर्यवंशी ने बेहतरीन संयोजन किया। क्लब के कोच  कुलवीर सिंग राणा द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। अटल नगर फुटबॉल क्लब के कोषाध्यक्ष सुधीर यादव, उप कोषाध्यक्ष  डी के गुप्ता ने बेहतरीन समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित किया। वित्त अधिकारी उमेश मौर्या, अनुशासन अधिकारी  सीताराम तिवारी, अभिषेक सिंह, अनिल हार्डेल, छोटू, प्रमोद, अभिमन्यु, आलोक यादव, पीटर, अभिषेक बंजारे, कपिल देव, शिव प्रकाश पाल, एस के साहू, रजनीश त्रिपाठी, मैडिला ईश्वर राव यादव उर्फ विराट और अन्य खिलाड़ियों के साथ सेक्टर के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • एशिया कप के लिए जल्द होगी टीम इंडिया की घोषणा

    नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा। पाकिस्तान और नेपाल ने टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित कर दी है। बांग्लादेश ने भी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन भारत ने अभी तक टीम घोषित नहीं की है। अब टीम इंडिया जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकता है। उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 20 अगस्त को टीम इंडिया की घोषणा करेगा. अभी तक जसप्रीत बुमराह की वजह से भारतीय टीम की घोषणा नहीं हो सकी है।


    भारतीय टीम जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 20 अगस्त को टीम की घोषणा कर सकती है। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें घोषित हो चुकी हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह की वजह से भारतीय टीम का एलान नहीं हो सका है। सलेक्शन कमेटी बुमराह की फिटनेस देखना चाहती है। बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है। अगर वे फिट रहे तो एशिया कप में जगह बना सकते हैं। बुमराह चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे। लेकिन अब वे फिट हो चुके हैं। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया का मैनेजमेंट बुमराह को एशिया कप के साथ-साथ विश्व कप 2023 के लिए भी तैयार करना चाहता है। इसी वजह से उन्हें पूरा वक्त दिया जा रहा है। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में खेलेगी। वहीं बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन करेंगे. नेपाल ने रोहित पौडेल को कप्तानी सौंपी है. वहीं भारत ने अभी टीम घोषित नहीं की है. भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ियों की भी लिस्ट जारी नहीं हो सकी है।

  • IND VS PAK ASIA CUP 2023 : पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 : एशिया कप 2023 का आयोजन इसी महीने के आखिर में होना है. पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है, जो 30 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला है रहा है. कुल 13 में से 4 मैच पाकिस्तान में होंगे. जबकि फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे

    एशिया कप में भारत, पाकिस्तान (IND VS PAK ASIA CUP 2023) और नेपाल एक ही ग्रुप में हैं. टीम इंडिया और पाक के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी.

    मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है. पाकिस्तान इस बार एशिया कप का मेजबान है. ऐसे में जर्सी पर एशिया कप के लोगो के साथ पाकिस्तान भी लिखा जाएगा.

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 :  एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

    • ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
    • ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 :व्ए शिया कप का शेड्यूल:

    • 30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
    • 31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
    • 2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
    • 3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
    • 4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
    • 5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर

    IND VS PAK ASIA CUP 2023 :  सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

    • 6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर
    • 9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
    • 10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
    • 12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो
    • 14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो
    • 15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो
    • 17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो
  • Asia Cup 2023 : टीम इंडिया में शिखर धवन की हो सकती है वापसी, इस वजह से हुए थे बाहर

    Asia Cup 2023 Team India : एशिया कप 2023 का ऐलान हो चुका है। एसीसी ने इसकी तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया था और इसके बाद अब तो शेड्यूल भी आ गया है। 30 अगस्‍त से इसका आगाज होगा और 17 सितंबर का एशिया कप नया चैंपियन‍ मिल जाएगा। टीम इंडिया का पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्‍तान से होगा। इसी बिच खबर आ रही है की शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। बता दें कि शिखर धवन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।

    2021 में वो टी20 टीम से बाहर हुए थे। इसके बाद पिछले साल खराब प्रदर्शन के चलते वनडे टीम से भी बाहर हो गए। उनके बाहर होने के साथ ही रोहित शर्मा को शुभमन गिल के रूप में नया ओपनिंग पार्टनर भी मिल गया, जो एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी उनका साथ देते हुए नजर आ सकते हैं। इसी बीच ऐसी भी खबर आ रही है कि धवन की एशिया कप में एंट्री हो सकती है। इस महीने के आखिर में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप में धवन नजर आएंगे, मगर वो नए रोल में दिखेंगे।

    भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन बतौर एक्सपर्ट स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा होंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया था, जिससे इसका खुलासा हुआ। हालांकि बाद में सोशल मीडिया से धवन के उस वीडियो को हटा दिया गया। 56 सेकेंड के उस वीडियो का कैप्शन दिया गया कि भारत और पाकिस्तान की जंग के जुनून को धवन की आंखों से देखें। धवन को भारत और पाकिस्तान की टक्कर के बारे में बात करते हुए भी देखा गया।

    धवन ने क्या कहा?
    अगले महीने 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. धवन ने अपने इस वीडियो में कहा कि हमेशा से ही रहा है कि वर्ल्ड कप जीत पाए या नहीं, मगर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी ही है. उन्होंने कहा कि मगर वर्ल्ड कप भी जीतना जरूरी है। धवन का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, मगर कुछ ही समय बाद धवन के इस वीडियो को ब्रॉडकास्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से हटा दिया।

    पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच
    एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को करेगी। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ खेलेगा। धवन इस टूर्नामेंट में बतौर कमेंटेटर नजर आ सकते हैं। इसका एक मतलब ये भी है कि रोहित और धवन का दौर लगभग खत्म हो चुका है।

  • SRH IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव, ये स्टार ऑलराउंडर बने हेड कोच

    SRH IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड कोच ब्रायन लारा की छुट्टी कर दी है. अब न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी को उनकी जगह हेड कोच बनाया गया है.

    आईपीएल 2023 सीजन में SRH प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. इस टीम ने पूरी सीजन में 4 मुकाबले अपने नाम किये थे.

     SRH ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

    इस पोस्ट में लिखा है कि हमारा ब्रायन लारा के साथ 2 साल का अनुबंध खत्म हो गया है. आपने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जो यागदान दिया, उसके लिए शुक्रिया… हम आपके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. गौरतलब है कि ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े थे.

    डेनियल विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कोचिंग कर चुके हैं. इसके अलावा विटोरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अस्सिटेंट कोच का जिम्मा संभाल चुके हैं. विटोरी आईपीएल में साल 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच रहे.

  • वर्ल्ड पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ को
    *• बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर किया गौरवान्वित ।* *• छतीसगढ पुलिस से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज एक मात्र खिलाडी है जिनका चयन भारतीय टीम मे हुआ और कनाडा मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधित्व कर किया जीत हासिल ।* *•निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड मे कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया एवं टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर किया कब्जा ।* *• निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित करने पर बेमेतरा पुलिस द्वारा बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिये।* ---------------------------------------- अखिल भारतीय पुलिस कण्ट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 दिनांक 28.07.2023 से 06.08.2023 तक विन्निपेग (कनाडा) में कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट हेतु चयनित किया जाकर दिल्ली पुलिस के तत्वाधान में दिनांक 16.06.2023 से 25.07.2023 तक नई दिल्ली में प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया, जिसमें जिला बेमेतरा से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा को उक्त प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने की अनुमति प्रदान किया गया था। उक्त प्रतियोगीता मे देश से कुल 138 खिलाडियो का चयन किया गया जिसमे छतीसगढ पुलिस से अम्बर सिंह एकमात्र खिलाडी है जिनका चयन भारतीय टीम मे किया गया। जो कनाडा मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधितव कर पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। ज्ञात हो कि अम्बर सिंह का चयन विगत वर्ष दिल्ली मे आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात किया गया । *निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड मे कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया एवं टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।* 35 वर्षीय निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज जिला राजनांदगांव का रहने वाला है जिन्होने शिक्षा (पढाई) बीएससी, (गणित), B.P.ED, M.P.E.D एवं PGDCA तक किया है। तथा वर्ष 2013 में उप निरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये और अंबर सिंह इसके पुर्व में कुल 12 अंतर रास्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 07 पदक प्राप्त कर चुके है जिनके लिये उनको राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2006 में शहीद कौशल यादव, वर्ष 2012 में शहीद राजीव पांडे एवं वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है इसके अलावा अब तक रास्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त किये है। अंबर सिंह भारद्वाज को वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वर्ष 2016 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज बेमेतरा जिले के थाना नवागढ, साजा सहित थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ रहे। एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह वास्तव में हम सभी बेमेतरा पुलिस विभाग के लिए गर्व का क्षण है। महान उपलब्धि है, आप उन सभी के लिए प्रेरणा है जों सेवा में शामिल होने के बाद अपने जुनून का पीछा करना बंद कर देते है। आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स मे विन्निपेग (कनाडा) में बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित करने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी एवं जिले के अन्य अधि./कर्मचारियो द्वारा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बहुत – बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया गया।
  • Asia Cup 2023 : मेगा टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, तमीम इकबाल ने कप्तानी छोड़ी

    Sports Desk. एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान में होने वाले पाकिस्तान और नेपाल मैच (Pakistan vs Nepal) से होगा जिसका फाइनल 17 सितंबर को प्रेमादास स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को करारा झटका लगा है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबला (Tamim Iqbal) ने वनडे टीम की कप्तानी को छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार, तमीम ने सोशल मीडिया पर बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. इसके साथ ही वह बैक इंजरी (Back Injury) के कारण एशिया कप से भी बाहर हो गए हैं.

    बता दें कि, तमीम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं कप्तान का पद छोड़ दूंगा और एक खिलाड़ी के रूप में ध्यान केंद्रित करूंगा और जब भी मौका मिलेगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा. बांग्लादेश के स्टार ओपनर ने अपने कप्तानी के पद से इस्तेफा दे दिया है, जिससे उनकी टीम को झटका लगा था. हालांकि इसके अलावा तमीम पूरे एशिया कप से ही बाहर हो गए है. दरअसल, वो अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे है और उनकी चोट फिर से उभर रही है, जिसके कारण उन्हें पूरे एशिया कप 2023 से ही बाहर होना पड़ा है.बांग्लादेश के सलामी और आक्रामक बल्लेबाज तमीम ने कुछ समय पहले ही सुर्खियों में छाए हुए थे. दरअसल, तमीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने की घोषणा की थी. हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था और संन्यास की घोषणा वापस ले ली थी. हालांकि उन्होंने अपना यह फैसला बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद लिया था. 34 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 241 वनडे मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उनके बल्ले से 8313 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतकीय और 56 अर्धशतकीय पारी खेली है.

  • दृष्टिबाधित एथलीट ईश्वरी ने चाईना में आयोजित होने वाले एशियन पैरा एथलेटिक्स के लिए किया क्वालीफाई

    छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले की बेटी दृष्टिबाधित कु. ईश्वरी निषाद ने चाईना के हांगझू में आगामी 22 अक्टूबर से आयोजित होने वाले एशियन पैरा एथलेटिक्स खेल के लिए क्वालीफाई किया है। इस उपलब्धि पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने कुमारी ईश्वरी निषाद को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कुमारी ईश्वरी को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है।
    दृष्टिबाधित कुमारी ईश्वरी निषाद लगातार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। ईश्वरी ने 25 व 26 जुलाई 2023 को नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित फायनल सलेक्शन पैरा एथलेटिक्स एशियन गेम ट्रायल में भाग लिया। वह 200 मीटर की दौड़ में भारत में प्रथम स्थान पर और एशियन रैंक में 5वें स्थान पर रहीं। साथ ही वह 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए एशियन रैंक में 7वें स्थान पर रहीं। कुमारी ईश्वरी फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर (बागबाहरा) की पूर्व छात्रा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने पैरा एथलेटिक्स खेलों में भाग लेना शुरू किया।

  • IND vs WI 2nd ODI : वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    भारत। IND vs WI 2nd ODI : वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच बारबाडोस में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला था. कैरेबियन टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

    मैच में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए. कैची कार्टी 48 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया।

  • IND vs WI: इस भारतीय खिलाड़ी का वनडे करियर खत्म! दूसरे वनडे में हो सकते है ये बदलाव

    स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस में शनिवार, 29 जुलाई को खेला जाएगा। इसी बीच खबर मिल यही है की दूसरे वनडे में भारत अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकता है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं पिच को देखते हुए भारत इस मैच में एक एक्सट्रा स्पिन गेंदबाज के साथ उतार सकती है।

    बता दें इस सीरीज का पहला मुक़ाबला भी यहीं खेला गया था। उस मैच में भारत ने करेबियाई टीम को 5 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। बावजूद इसके भारतीय टीम दूसरे मुक़ाबले में कुछ बदलाव करेगा।

  • जीत या हार : भारत-वेस्टइंडीज का पहला वनडे आज, देखिए प्लेइंग इलेवन

    टेस्ट सीरीज के बाद आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच आज शाम सात बजे से बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा।

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच 139 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से वेस्टइंडीज की टीम ने 63 जबकि भारत ने 70 मैचों को अपने नाम किया है. वहीं 2 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका.

    लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

    भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का टीवी पर प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और फैनकोड एप पर होगी.

    प्लेइंग 11

    भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और उमरान मलिक.

    वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंकलेयर और यानिक कैरियह.

  • खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

      दूसरे चरण में जोन स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में 08 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जोन बनाने का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नामांकित अधिकारी को दिया गया है। मुकाबला नॉक आऊट पद्धति से राजीव युवा मितान क्लब के विजेता प्रतिभागी एवं दलों के मध्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी एव ंदल आयुवार एवं वर्गवार विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में एवं शहरी क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी ंदल आयुवार एवं वर्गवार नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

        राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर के समापन के बाद तीसरे चरण विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक, चौथे चरण जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक, पांचवे चरण संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

         छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।