Sports News
  • प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को मिला पदक

    ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को विभिन्न स्पर्धाओं में पदक मिले हैं। आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर तथा एथलेटिक अकादमी के खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं खेल युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह को 30 मीटर में सिल्वर मेडल मिला है और ओवरऑल चैंपियनशिप में वे दूसरे पोजीशन में रहे हैं। इसी तरह से आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर वीमेन्स स्पर्धा में रजत पदक जीता है। राज्य के प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में 25 मई को राज्य के विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

    प्रतियोगिता में आज आयोजित हुए विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम ने त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल किए जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया। फाइनल मैच छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच 12 जून को खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

  • क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी...फ्री में देख पाएंगे विश्व कप और एशिया कप के मैच...यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

    भारतीय क्रिकेट फैंस को लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक बड़ा एलान किया है। डिज्नी प्लस हॉट स्टार आगामी एशिया कप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैचों की स्ट्रीमिंग फ्री में करेंगे। डिज्नी यह फ्री स्ट्रीमिंग मोबाइल पर मैचों का सीधा प्रसारण देखने वाले फैंस को करेगी।

    कंपनी की तरफ से जारी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने क्रिकेट के खेल को सभी फैंस तक आसानी से पहुंचाने के नजरिए से यह फैसला किया है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी एप डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मोबाइल फोन यूजर्स के लिए और अधिक आसान बनाने का फैसला भी किया। ताकि फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद बिना किसी रुकावट के साथ देख सके।

    एशिया कप सितंबर और वनडे वर्ल्ड कप इस साल के आखिर में

    एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अभी फैसला आना बाकी है, लेकिन इसके मुकाबले सितंबर 2023 में कराये जाने हैं। इसके बाद भारत में साल 2023 के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें मेजबान भारत को मिलाकर जहां 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं 2 टीमें जिम्बाब्वे में इसी महीने शुरू होने वाले क्वालीफायर राउंड के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी। इन टीमों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज भी शामिल है।

  • रायपुर : हांगकांग में बेसबाल का हुनर दिखाकर अब कनाडा रवाना होगी अंजली

    जब आपके अंदर कुछ कर गुजरने को जुनून हो तो मुश्किल परिस्थितियां भी हौसलों को डिगा नहीं पाती और सफलता एक ना एक दिन आपके कदम जरूर चूमती है। इसे साबित किया है बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम सिविलदाग में रहने वाली अंजली खलखो ने। आज वह  अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बदौलत इंडियन बेसबाल टीम से खेलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। अंजली ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित वूमेंस एशिया बेसबॉल चौम्पियनशिप में इंडियन टीम का हिस्सा रहीं। जिसमें इंडियन टीम एशिया लेवल पर 06 वें स्थान पर रही। अंजली आगामी दिसम्बर माह में कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
       
       अंजली खलखो की प्रतिभा को पहचानते ंहुए समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सहयोग और अवसर प्रदान किया गया। सिविलदाग कुसमी विकासखण्ड का एक छोटा सा गांव है। किसान श्री रिजू खलखो एवं महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारी श्रीमती राजमणी खलखो की पुत्री अंजली बताती है कि उसने कक्षा 6 वीं से ही बेसबॉल खेलना शुरू कर दिया था। अपनी उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने परिवार, कोच श्री अख्तर खान, अपनी र्स्पाेटस् टीचर सुश्री हेमलता को देते हुए कहती हैं कि सभी ने बचपन से उन्हें खेलने के लिए लगातार प्रेरित किया है। अंजली कहती हैं कि उनके वर्तमान उपलब्धियों में उनके पारिवारिक सहयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने शासन-प्रशासन से सहयोग के लिए गुहार लगाई। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का उन्हें भरपूर सहयोग मिला। जिसके कारण वे आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं।

         अंजली की प्राथमिक शिक्षा लरंगी और रातासिली जैसे शासकीय प्राथमिक शालाओं से हुई है। इसके बाद कक्षा 6 वीं की शिक्षा उन्होंने बिलासपुर से ली। वर्तमान में वे रायपुर में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में अध्ययनरत हैं। बिलासपुर में ही उन्होंने अपने खेल की शुरुआत की जिसके बाद वे अनुभाग, जिला और राज्य स्तर पर खेलते हुए भारतीय टीम का हिस्सा बनी। अंजली ने कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का से मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों को साझा किया। अंजली ने बताया कि वे अपनी खेल यात्रा में अब तक नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक सहित कई अन्य पदक जीते हैं। कलेक्टर ने अंजली को बधाई देते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

           अंजली खलखो ने राज्य में खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने, नये खेल मैदानों के साथ-साथ अन्य अधोसंरचनाओं का निर्माण एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर हर उम्र के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।

  • IPL 2023 Champion CSK : जीत के बाद Dhoni ने जडेजा को गोद में उठाकर मनाया जश्न, देखें इमोशनल VIDEO

    IPL 2023 Champion CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार चैंपियन बनी. यह पल  खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ फैंस के लिए भी काफी अहम मौका रहा. CSK की जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर जश्न मनाया. उन्होंने रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लिया.

    अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए. चेन्नई को बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया. चेन्नई ने 5 विकेट रहते हुए मैच जीत लिया. जडेजा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी. उन्होंने मोहित शर्मा के ओवर में चौके के साथ एक छक्का भी जड़ा था. इस जीत के साथ ही वे दौड़ते वे धोनी के पास पहुंचे. धोनी ने उन्हें गोद में उठा लिया.

    चेन्नई की जीत के बाद धोनी-जडेजा के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी जश्न के माहौल में खो गए. आईपीएल ने जडेजा और धोनी का वीडियो ट्वीट किया है. धोनी का जडेजा को गोद में उठाना फैंस के लिए भावुक करने वाला लम्हा रहा. फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर इस बात को जाहिर किया.

    फाइनल में चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. जडेजा ने 6 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 19 रनों का योगदान दिया. जबकि अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की पारी खेली.

  •  रायपुर में किया गया  कराते प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिलो से लगभग 500 खिलाडियो ने भाग लिया
    रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि 27 मई शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन छग.शासन के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के हाथो किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद अजित कुकरेजा जी उपस्थित रहे 
         इस आयोजन में बस्तर, बीजापुर कोड़ागांव कांकेर से भी खिलाडियो मे बडी संख्या में भाग लिया। बच्चो की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह आयोजन किया गया 
     
    छत्तीसगढ कराते डू एसोसियेशन एवं कराते इंडिया आर्गेनाजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी एवं श्रम विभाग के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसीरात सपहा द्वारा प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडियो को मेडल व सरटिर्फिकेट देकर सम्मानित किया गया।
    इस कार्यक्रम के  राजा दूबे, अनिस मनिहार, शंशाक गुप्ता, रमेश प्रधान रहीम खान निलेश देवांगन जितेन्द्र शर्मा 
    सबसे अधिक मेडल जीत कर रायपुर पहले स्थान पर रही 
     Dusre स्थान पर दुर्ग ज़िला 
    avam तीसरे स्थान पर राजनांदगाँव रही
  • IPL 2023 Final, CSK vs GT: कौन बनेगा आईपीएल 2023 का किंग CSK या GT? इन दिग्गजों ने की ये भविष्यवाणी

     आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले ही कई दिग्गजों ने इसके विजेता को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है।

    दिग्गजों ने चुना अपना विजेत

    इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है।  स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके एक्सपर्ट मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन से लेकर एस श्रीसंत, फाफ डुप्लेसी और वेंकटेश अय्यर अपनी-अपनी भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं। विजेता को लेकर मैथ्यू हेडन ने कहा ‘टाटा आईपीएल 2023 के लिए मेरी चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी।’ केविन पीटरसन ने कहा ‘मेरे हिसाब से गुजरात टाइटंस इस साल चैंपियन बनेगी।’

    RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा ‘मेरी भविष्यवाणी यही रहेगी कि इस साल टाटा आईपीएल सीएसके ही जीतेगी।’एस श्रीसंत ने कहा ‘मेंटोर वर्सेस मेंटी फाइनल में है, मेरे हिसाब से मेंटोर की स्थिति मजबूत होगी फाइनल में। मुझे खुशी होगी कि इस साल धोनी भाई 5वीं बार ट्रॉफी उठाए।’वहीं केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कहा ‘जीटी वर्सेस सीएसके फाइनल में होम कंडीशन जीटी की होगी और जिस हिसाब से वह खेल रहे हैं उसके हिसाब से वह आज जीत सकते हैं।’

    IPL 2023 Final, CSK vs GT: Who will be the king of IPL 2023 CSK or GT? These giants made this prediction

    IPL 2023 Final, CSK vs GT:IPL 2023 के विजेता के लिए दिग्गजों की भविष्यवाणी

    • मैथ्यू हैडन – CSK 
    • केविन पीटरसन- GT 
    • डु प्लेसिस- CSK 
    • एस श्रीसंत- CSK 
    • वेंकटेश अय्यर- GT 

    CSK vs GT Head to Head: कौन किसपर भारी?

    हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है।

  • IPL 2023 Prize Money Details : आईपीएल की विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, जानिए प्राइज मनी के तौर पर किसे-कितने मिलेंगे रुपए

    IPL 2023 Prize Money Details : आईपीएल के 16वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. वहीँ मुंबई इंडियंस आज दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. इस सीजन विजेता के साथ उपविजेता को भी करोड़ो रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. ऑरेंज कैप विजेता और पर्पल कैप विजेता खिलाड़ियों को भी लाखों रुपए अवार्ड के साथ दिए जायेंगे.

    आईपीएल के इस सीजन ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस सबसे आगे है लेकिन गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा शुभमन गिल उनको मुंबई के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पीछे छोड़ सकते हैं. फाफ के अभी जहां 730 रन हैं वहीं गिल अब तक 722 रन बना चुके हैं.
     
    IPL 2023 Prize Money Details : आईपीएल विजेता टीम को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
     
    इस सीजन जीत हासिल करने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जायेंगे.

     

    फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?

    फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर 13 करोड़ रुपए दिए जायेंगे.
     
    ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
     
    सर्वाधिक रन बनाकर इस सीजन ऑरेंज कैप को अपने नाम करने वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे.
     
    IPL 2023 Prize Money Details : पर्पल कैप विजेता को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
     
    सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहते हुए इस सीजन पर्पल कैप जीतने के वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे.
     
    सुपर स्ट्राइकर अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी की प्राइज मनी?
     
    सुपर स्ट्राइक का अवार्ड जीतने वाले बल्लेबाज को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे.
     
    इमर्जिंग प्लेयर खिलाड़ी को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
     
    1 अप्रैल 1995 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी और 5 टेस्ट से अधिक नहीं साथ ही 20 वनडे मैच से कम खेलने वाले खिलाड़ी को इस अवार्ड लिस्ट में शामिल किया जाता है. उस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी 25 से कम मैच खेले हों. इस सीजन इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 20 लाख रुपए दिए जायेंगे.
     
  • रायगढ़ : समर कैंप : बच्चों की चहलकदमी से होती है रायगढ़ स्टेडियम की सुबह

    कलेक्टर श्री सिन्हा की पहल से शुरू हुआ समर कैंप, 4 जून तक रहेगा जारी

    कैम्प में रायगढ़ के 568 बच्चे सीख रहे है विभिन्न खेलों के गुर

    योगाभ्यास व जुम्बा के साथ स्वल्पाहार की भी होती है व्यवस्था

     

    बोईरदादर स्टेडियम रायगढ़ की सुबह सैकड़ों बच्चों की चहल कदमी से शुरू होती है। ये बच्चे यहां अपनी छुट्टियों का भरपूर उपयोग कर खुद को तराशने के लिए सबेरे से पहुंचते है। दरअसल रायगढ़ स्टेडियम में कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा 5 मई से समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। जो अगले 4 जून तक चलेगा। इस कैम्प में बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण एक्सपर्ट कोच द्वारा दिया जा रहा है। समर कैंप को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह है। करीब साढ़े पांच सौ से अधिक बच्चे हर दिन सुबह यहां खेलों का प्रशिक्षण लेने आते है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कैम्प बच्चों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क है। स्टेडियम में बच्चों को क्रिकेट, हॉकी, बॉस्केट बॉल, फुटबॉल, हैण्ड बॉल, ताइक्वांडो, योगा, रोप स्किीपिंग, किक बॉक्सिंग, बाक्ंिसग एवं बैडमिंटन के गुर सिखाये जा रहे है। इसके अलावा यहां बच्चों को योगाभ्यास व जुम्बा भी कराया जा रहा है।
     
    अलग-अलग खेलों में इतने बच्चों ने कराया है पंजीयन

    बच्चों को क्रिकेट, हॉकी, बॉस्केट बॉल, फुटबॉल, हैण्ड बॉल, ताइक्वांडो, योगा, रोप स्किीपिंग का सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक और वाटर पोलो एवं बैडमिंटन का सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रीष्म खेल-कुद प्रशिक्षण शिविर में 568 बच्चों का पंजीयन किया गया है। जिसके तहत क्रिकेट में 73, बॉस्केट बाल में 120, हॉकी में 34, फुटबाल में 85, हैण्ड बॉल में 22, ताईकाण्डो में 80, योगासन में 22, रोप स्किपिंग में 14, किक बॉक्सिंग में 41, बॉक्सिंग में 18 एवं बैडमिंटन में 59 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है।

    खेल-कुद प्रशिक्षण के साथ शिविर में दिया जा रहा पौष्टिक आहार

    नि:शुल्क ग्रीष्म कालीन खेल-कुद प्रशिक्षण शिविर में आने वाले सभी बच्चों को स्वल्पाहार के रूप में पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार प्रतिदिन मेन्यू में बदलाव कर उबला अंडा, दुध, केला, अंकुरित चना-मूंग, गुड़ फल्ली, कटलेट, बे्रड बटर जैम, पोहा, जलेबी एवं शर्बत दिया जा रहा है। स्वल्पाहार की इस व्यवस्था में उद्योगों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। आगामी 4 जून तक यह व्यवस्था सतत् रूप से शिविर के प्रशिक्षार्थी बच्चों को उपलब्ध करायी जाएगी।  

  • आज लखनऊ से है मुंबई का मुकाबला

    आज लखनऊ के होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. प्लेऑफ के नजरिए इस मैच को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा. 

  • World Cup 2023 : इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत, पहले  मुकाबले में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से

    World Cup 2023 : इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मज़ेबानी भारत के पास है. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

    World Cup 2023 : इन टीमों के बीच पहला मैच

    रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने आगामी विश्वकप का शेड्यूल तैयार कर लिया है. वनडे विश्वकप 2023  मुकाबले में 5 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड की भिड़ंत हो सकती है. विश्वकप 2023 का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. फाइनल मैच 19 नवंबर को हो सकता है. आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद विश्वकप का शेड्यूल जारी किया जा सकता है.

    पाकिस्तान का मुकाबला इंडिया से 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे विश्वकप के लिए पाकिस्तान भारत की यात्रा करने के लिए तैयार हो गया है. इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो वह विश्वकप के लिए भारत नहीं जाएंगे. हालांकि अब पाकिस्तान ने अहमदाबाद में खेलने से ऐतराज जताया है. ऐसे में इस मैच को किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है. पाकिस्तान हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में अपने मैच खेल सकता है.

    इन 8 टीमों ने बनाई जगह

    वनडे विश्वकप 2023 में 10 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी. इसके लिए 8 टीमों ने जगह बना ली है. दो अन्य टीमें क्‍वालीफायर खेलकर आएंगी. टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे, ऐसे में हर टीम लगभग 9-9 मैच खेलेगी. WC के लिए मेजबान भारत समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर चुके हैं. अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई के बीच क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से भरे जाएंगे. जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, ओमान, यूएई, आयरलैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड और अमेरिका की टीम शामिल हैं.

  • छत्तीसगढ़ की छोटी मेहरा ने भारत को गोल्ड मैडल दिलाया - CM Bhupesh की  शुभकामनाएं

    "छोटी" ने किया बड़ा कमाल कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के @KabirdhamDist की छोटी मेहरा ने 14 मीटर चक्र फेक कर भारत को गोल्ड मैडल दिलाया। बिटिया ने 16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने बिटिया छोटी मेहरा को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

     

    <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">&quot;छोटी&quot; ने किया बड़ा कमाल<br><br>कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के <a href="https://twitter.com/KabirdhamDist?ref_src=twsrc%5Etfw">@KabirdhamDist</a> की छोटी मेहरा ने 14 मीटर चक्र फेक कर भारत को गोल्ड मैडल दिलाया।<br><br>बिटिया ने 16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर यह… <a href="https://t.co/IlICxUSFiy">pic.twitter.com/IlICxUSFiy</a></p>&mdash; CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) <a href="https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1655200736354115584?ref_src=twsrc%5Etfw">May 7, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

  • क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रायपुर में खेला जाएगा ICC World Cup 2023 एक मैच !

    रायपुर। RAIPUR NEWS : इन दिनों IPL 2023 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। IPL 2023 में रोजाना दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि ICC World Cup 2023 का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है। बताया जा रहा है कि BCCI और ICC दोनों ही इस संबंध में विचार कर रही है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

    एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (shaheed veer narayan singh cricket stadium) में ये मैच खेला जाएगा। बता दें कि ICC World Cup 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।

    इन शहरों में खेला जा सकता है मैच

    अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त।

    शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैच

    भारत और न्यूजीलैंड (india vs nz) के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।