Sports News
  • शर्मनाक हार! पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में इंडिया ए को 128 रन से हराया

    श्रीलंका। IND A vs PAK A Final : पाकिस्तान की ए टीम ने श्रीलंका में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है।

    भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले गए मैच में इंडिया-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान-ए ने इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल की। पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है। भारत-ए को 128 रन से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। एसीसी इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया।

    इससे पहले साल 2019 में भी पाकिस्तान की जूनियर टीम ने बांग्लादेश को हराकर यह खिताब जीता था। वहीं टीम इंडिया ने एकमात्र आखिरी बार 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टाइटल जीता था। यश धुल की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम इस मैच में खराब अंपायरिंग का जरूर शिकार हुई लेकिन खराब गेंदबाजी और मध्यक्रम की खराब बल्लेबाजी भी टीम के हार का कारण रही

    इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। ओपनर्स ने 121 रन जोड़े। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने टीम की वापसी करवाई। लेकिन तैय्यब ताहिर के शतक और मुबासिर की शानदार पारी से पाकिस्तान ने 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हर्षित राणा, राजवर्धन हांगरगेकर और युवराज सिंह दोदिया ने 8 से भी ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 61 रनों की एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं प्रभावित कर पाया। अंत में इंडिया ए की पूरी टीम 224 रनों पर सिमट गई और यह मुकाबला 128 रनों से हार गई।

  • Emerging Asia Cup 2023: फाइनल में पहुंचा भारत, कल होगा पाकिस्तान से खिताबी मुकाबला

    Emerging Asia Cup 2023 Final: इमर्जिंग एशिया कप 2023 के दूसरा सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंच गई है। यहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा। श्रीलंका में 2023 इमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट भी अपने अंतिम पड़ाव में है। (IND A vs PAK A)

    2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है। दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें कल यानी संडे 23 जुलाई को खिताबी मैच खेलेंगी।

    पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को हराया

    2023 इमर्जिंग एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान-ए और श्रीलंका-ए के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान-ए की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। पाकिस्तान-ए ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 322 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका-ए की टीम 45.4 ओवर में सिर्फ 262 रन ही बना सकी। पाकिस्तान-ए के लिए उमैर यूसुफ ने 88 और कप्तान मोहम्मद हारिस ने 52 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका-ए के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए।

    दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया-ए ने बांग्लादेश-ए को हराया

    2023 इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। इंडिया-ए की टीम पहले खेलने के बाद 49.1 ओवर में सिर्फ 211 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद बांग्लादेश-ए की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और अंत में 51 रनों से मैच जीत लिया। इंडिया-ए के लिए निशांत संधू ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।

    फाइनल मुकाबले की फुल डिटेल्स

    अब भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारत ए और पाकिस्तान ए बीच होने वाले मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर लाइव देख सकते हैं।

  • महासमुंद : 29 खिलाड़ियो को प्रदाय किया जायेगा डाइट मनी राशि

    विभागीय प्रोत्साहन नियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत जिले के भेजे गए प्रस्ताव एवं आवेदनों का परीक्षण कर प्रस्तुत अनुशंसा के अनुसार वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 के जिला एवं राज्य स्तर पर खेल वृत्ति (डाइट मनी) सम्बंधित खिलाड़ियों को प्रदान करने हेतु जिले को आबंटन सौंपा गया हैं। खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि जिले को वर्ष 2019-20 के लिए जिला स्तर पर 17 खिलाड़ियो को राशि 34 हजार 800 रूपए एवं वर्ष 2020-21 के लिए जिला व राज्य स्तर पर 12 खिलाड़ियो को राशि 30 हजार 600 रूपए इस प्रकार कुल 29 खिलाड़ियो को राशि 65 हजार 400 रूपए प्रदाय किया जाएगा। जिले के नेटबॉल, बॉल बैडमिंटन, एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स, वुशू के खिलाड़ी शामिल हैं।

  • इसदिन से शुरू होगा एशिया कप का महामुकाबला, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

    Asia cup 2023 Schedule : इस साल श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप  का शेड्यूल जारी किया गया है. एशिया कप का महामुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 2 सितंबर को देखने को मिलेगी.

    एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत अपने पहले मुकाबले में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा.

    Asia cup 2023 Schedule:  एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

    • 30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल – मुल्तान
    • 31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी
    • 2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान – कैंडी
    • 3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
    • 4 सितम्बर – भारत बनाम नेपाल – कैंडी
    • 5 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर

    Asia cup 2023 Schedule:  सुपर-4 (सभी टीमें खेलेगी तीन मैच)

    • 6 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – लाहौर
    • 9 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – कोलंबो
    • 10 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – कोलंबो
    • 12 सितंबर – ए2 बनाम बी1 – कोलंबो
    • 14 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – कोलंबो
    • 15 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – कोलंबो

    Asia cup 2023 Schedule:  फाइनल

    • 17 सितंबर – फाइनल – कोलंबो

    मेजबानी को लेकर हुआ विवाद

    एशिया कप की मेजबानी को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है. इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास था. लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था

    एशिया कप अब हाईब्रिड मॉडल के हिसाब से खेला जा रहा है. इस मॉडल के तहत चार मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा, जबकि बाकी मैचों का आयोजन श्रींलाक में होगा. पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के तीन और सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला खेला जाना है.

  • छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का भविष्य चौपट कर दिया है भूपेश बघेल ने - बृजमोहन अग्रवाल

    भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न पर आज विधानसभा में खेल विभाग ने स्वीकार किया कि कांग्रेस सरकार पीछे साढ़े 4 सालों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं कर पाई है और 2019, 2020-21, 2021-22 में व 2023-24 में सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि योजना का लाभ नहीं दिया है ।

      भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने खेल मंत्री से पूछा कि 1 जनवरी 2019 से 25 जून 2023 तक प्रदेश में कितनी उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा की गई है? कब-कब, किन-किन खेलों के लिए कितने-कितने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया है अगर नहीं किया गया है तो क्यों? इस अवधि में कितने खेलों के कितने खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि योजना का लाभ दिया गया है? किस-किस वर्ष दिया गया है?


    खेल मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि साढ़े 4 सालों में छत्तीसगढ़ में किसी भी खिलाड़ी को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित नहीं किया गया है। साढ़े 4 साल से उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने का फाइल कार्यवाही पर है, प्रक्रियाधीन है।


    खेल मंत्री ने यह भी स्वीकार किया है की सिर्फ 25 खेलों के 398 खिलाड़ियों को  सिर्फ 2 साल ही नगद पुरस्कार राशि का लाभ दिया गया है। वर्ष 2019 में  2020-21 व 2021-22 में खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि योजना का लाभ ही नहीं दिया गया है।

    श्री अग्रवाल ने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का भविष्य चौपट कर दिया है, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के विकास को रोक दिया है खेल विभाग सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैं। छत्तीसगढ़ के भावी पीढ़ियों के साथ कांग्रेस सरकार ने जो खिलवाड़ किया है वह अक्ष्मय है।

    श्री अग्रवाल ने कहा है कि पिछले साढ़े 4 साल में छत्तीसगढ़ का खेल विभाग खिलाड़ियों को सुविधा देने में नाकाम रहा है। उनके हक पर डकैती डाली है।
    इनकी नाकामी के चलते छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी देश के स्तर पर, प्रदेश के स्तर पर अपना प्रदर्शन भी नहीं दे पाए।

  • गिल्ली डंडा, लंगड़ी दौड़ के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, खेले जाएंगे 16 पांरपरिक खेल

    रायपुर : हरेली के साथ आज से (17 जुलाई) छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 शुरुआत होगी। छत्तीसढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल खेले जाएंगे। ये ओलंपिक 6 चरणों में ढ़ाई महीने तक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लोग बडे़ उत्साह से भाग लेते हैं। खासकर गांवों में इसका अलग ही रौनक देखने को मिलता है। Chhattisgarhia Olympics 2023

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में 16 खेल प्रतियोगिताएं
    छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

    बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग में होंगे प्रतिभागी
    खेल विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है।

    छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर 2023 को होगा।

    अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा।

    इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

    छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

    अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रभाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

    इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

    राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

  • रायपुर : मंत्री गुरू रुद्रकुमार करेंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

    राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आगाज हरेली त्यौहार के दिन होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग और मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रुद्रकुमार 17 जुलाई को मुंगेली में ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे। इस ओलंपिक का आयोजन 6 चरणों में लगभग ढाई महीने तक किया जाएगा।
    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को बेहतर मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

  • ओलंपिक खेलों के दौरान पिछले वर्ष की तरह लापरवाही न हो : साव

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगामी 17 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के मद्देनजर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की मांग की है। श्री साव ने कहा कि लगभग ढाई माह तक 6 चरणों में होने वाले ओलंपिक में चूंकि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रतिभागी होंगे, अतः प्रदेश सरकार इस आयोजन की तमाम व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रखे।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि पिछली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन में अनेक प्रतिभागियों की मृत्यु हो गई थी। प्रदेश सरकार को इस बार विशेष ध्यान रखना होगा, इस बार एक भी जान सरकारी अव्यवस्था और लापरवाही के कारण न जाए, प्रदेश सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा। श्री साव ने कहा कि पिछली बार के आयोजन में जितनी मौतें हुई थी, उन मृतकों के परिजनों को अभी तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मुआवजा बाँटकर प्रदेश का खजाना लुटाने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार पिछले ओलंपिक आयोजन के मृतक परिवारों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दे और इस बार के आयोजन से पहले सभी प्रतिभागियों का बीमा कराया जाए। श्री साव ने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रदेश की प्रतिभा संपन्न धरोहर हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधाओं में कोताही बरतना प्रदेश सरकार की नाकामी का एक और काला अध्याय होगा।

  • टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है तो यह बेहद दुखद है.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अब यह सवाल उठाया है. गावस्कर का कहना है कि अगर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है तो यह बेहद दुखद है.

    सुनील गावस्कर ने कहा, ''यह बेहद दुखद है. खेल खत्म होने के बाद तो आपको साथ होना ही चाहिए. आप खेल की बात मत करिए, पर आपको म्यूजिक, फिल्मों की या फिर उन चीजों की बात करनी चाहिए जिनमें आपकी रुचि हो. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो यह निराशाजनक है.''

  • सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का पोस्ट हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट के बाद लगातार कयास लगा रहे हैं.

  • एशिया कप से पहले कप्तान ने ही लिया संन्यास, भावुक हुए फैंस, रोते-रोते सबके सामने किया ऐलान

    Asia Cup 2023 : पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इसी साल एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला जाना है. इससे पहले दिग्गज खिलाड़ी और टीम के कप्तान ने ही संन्यास का ऐलान कर दिया. बता दें कि ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

    कप्तान ने ही लिया संन्यास

    जिस दिग्गज का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) हैं. तमीम ने बांग्लादेश में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते-रोते संन्यास का ऐलान किया. 34 साल के तमीम ने अपने करियर में 241 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने इस दौरान 14 शतक और 56 अर्धशतकों की मदद से 8313 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 70 टेस्ट और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

    16 साल के करियर पर लगाया विराम

    तमीम इकबाल ने वर्ल्ड कप शुरू होने से महज तीन महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इससे उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अचानक अंत हो गया. पत्रकारों की भीड़ से घिरे तमीम बेहद भावुक नजर आए. वह आंसुओं में डूबे हुए थे, जब उन्होंने गुरुवार को चटगांव में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. उन्होंने बांग्लादेश के तीन वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान से हारने के एक दिन बाद ये ऐलान किया.

    सही समय आ गया है…

    तमीम ने कहा, ‘यह मेरे करियर का अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. मैं इस क्षण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. ये अचानक लिया गया फैसला नहीं है, मैं अलग-अलग कारणों के बारे में सोच रहा था. मैं यहां इसका जिक्र नहीं करना चाहता. इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों से बात की है. मुझे लगा कि यह सही वक्त है. मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है.’

    इन लोगों को कहा शुक्रिया

    पिछले साल तमीम ने टी20 इंटरनेशनल करियर को भी अलविदा कह दिया था. वह अपना आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ खेले. उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ लोगों को धन्यवाद देने की जरूरत है, जिसके वे हकदार हैं. मैंने हमेशा कहा है कि अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट खेला. मेरे सबसे छोटे चाचा, उनका नाम अकबर खान है. मैंने अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट में जाने के लिए उनका हाथ पकड़ा था. मेरे कोच, और उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं जिनके साथ मैंने अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, ए टीम में खेला. क्रिकेट बोर्ड ने मुझे इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. बांग्लादेश की कप्तानी भी की, उन सभी को धन्यवाद.’

    वर्ल्ड कप में कौन करेगा कप्तानी?

    अब सवाल उठता है कि बांग्लादेश की कप्तानी वनडे वर्ल्ड कप में कौन करेगा. अभी तमीम के उत्तराधिकारी का भी ऐलान नहीं किया गया है. फिलहाल शाकिब अल हसन टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश की कप्तानी करते हैं. वहीं, लिटन दास टेस्ट में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

  • ODI World Cup 2023 : विश्व कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर!

    श्रेयस अय्यर को बैक में दिक्कत होने की वजह से उन्होंने इसकी सर्जरी कराने का फैसला लिया था. सर्जरी की वजह से अय्यर आईपीएल के 16वें सीजन से भी पूरी तरह से बाहर हो गए थे. अब BCCI की मेडिकल टीम ने उनकी धीमी रिकवरी को लेकर चिंता जताई है.

    बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफीशियल ने इनसाइड स्पोर्ट को दिए बयान में अय्यर की रिकवरी को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप तक फिट हो जायेंगे, लेकिन इसको लेकर वह निश्चित होकर कुछ नहीं कह सकते हैं. वहीं राहुल और बुमराह रिकवरी काफी बेहतर दिशा में आगे बढ़ रही है.

    ODI World Cup 2023: सूर्यकुमार या संजू, किसे मिलेगा मौका?

    वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को परखने के लिए एशिया कप एक बड़े टूर्नामेंट के रूप में मिलेगा. श्रेयस अय्यर यदि मेगा इवेंट से बाहर होते हैं तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को टीम में मौका मिल जाएगा.
     
    वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है.