Sports News
  • क्रिकेट : कलेक्टर-एस.एस.पी पहुंचे क्रिकेट स्टेडियम :
    *पार्किंग,मेडिकल और फ़ायर ब्रिगेड सहित दर्शकों की सुरक्षा के होंगे पर्याप्त व्यवस्था* *कलेक्टर-एस.एस.पी ने स्टेडियम पहुँच की तैयारियों की मौक़े पर समीक्षा, बेहतर इंतज़ाम के दिए निर्देश* *दो पहिया के लिए 10 और चार पहिया के लिए 30 रुपये लगेगा पार्किंग शुल्क* रायपुर 16 जनवरी 2023/ पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज एस.एस.पी प्रशांत अग्रवाल के साथ नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया।भारत और न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की तैयारियाँ तेजी से की जा रही है। आज स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और ज़िला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग, स्टेडियम की साफ़ सफ़ाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ़ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा,सेंध और नवागांव द्वारा बनाएं गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रूपये तथा चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है।कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टॉवर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डॉ भुरे ने स्टेडियम के आस-पास बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का भी अवलोकन किया और इन स्थलों पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल सहित स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन तथा उपकरणों की व्यवस्था के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने स्टेडियम में विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगो और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज आदि लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बॉयो टायलेट के साथ-साथ आपात चिकित्सा व्यवस्था आदि भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। CG 24 News-Singhotra
  • IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराकर दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम, जानें वनडे क्रिकेट इतिहास में पांच सबसे बड़ी जीत
    IND vs SL: विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम ने एक बड़ा कारनामा किया है. इस साल वनडे क्रिकेट का विश्वकप होने वाला है, उससे पहले टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने 300 प्लस रनों से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में इतिहास दर्ज करते हुए यह बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के बाद दुनिया भर की टीमें भारतीय टीम का लोहा मान रही हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड ब्रेक भी हुए.
     
    भारत  ने तोड़ा न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

    अब से पहले वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम रहा उन्होंने आयरलैंड की टीम को 290 रनों से शिकस्त दी थी.वहीं भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया है. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले तो 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम को 100 रनों तक भी नहीं पहुंचने दिया. श्रीलंका के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए और उनमें भी किसी ने 20 रन नहीं बनाए. भारतीय गेंदबाजों के अलावा टीम के फिल्डर्स ने जबरदस्त दमखम दिखाया और श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया। .


    वनडे क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी जीत 

    317 रनों से भारत ने श्रीलंका को हराया
    290 रनों से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराया
    275 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया
    272 रनों से साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया
    258 रनों से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

    श्रीलंका के खिलाफ 10वीं सीरीज
     
    भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया है। यह भारत की श्रीलंका पर लगातार 10वीं सीरीज जीत है। इससे पहले 1997 में दोनों के बीच 1-1 से सीरीज ड्रा हुई थी। इसके बाद से भारत कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है. वहीं करीब 25 साल से श्रीलंकाई टीम भारत में जीत के लिए तरस रही है और उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा. भारत बनाम श्रीलंका के मैच में विराट कोहली ने शानदार 166 रन और शुभमन गिल 116 रनों की शतकीय पारियां खेलीं.
  • विराट कोहली दिखे पुराने रंग में, ठोका शानदार शतक, बनाया ये बड़ा रिकार्ड

    नई दिल्ली  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने शानदार शतक जड़ा है। सीरीज में उनका यह दूसरा शतक है, जबकि वनडे करियर में उनका 46वां शतक है। विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। 

    विराट कोहली की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली चार वनडे पारियों में वह तीन शतक जड़ चुके हैं। और विराट कोहली के शतकों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक उनके 74वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरे हो चुके हैं। सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने 113 रन बनाए थे। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में भी कोहली ने 113 रन की पारी खेली थी।

    कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम 

    वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कोहली ने वनडे क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वर्ल्ड के 5 सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री हो गई है। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले उन्होंने 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया। 

    बता दें कि  इस वनडे में कोहली से पहले शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा है। उन्होंने 116 रन की बेहतरीन पारी खेली। 

    एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

    •    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक

    •    विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक 

    •    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक

    •    रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक

    •    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक  

  • हॉकी विश्वकप : आज भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, क्वार्टर फाइनल के लिए होगा मुकाबला...

    राउरकेला  हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (15 जनवरी) को उतरेगी। पूल डी के इस मुकाबले को अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो क्वार्टर फाइनल की राह आसान हो जाएगी। वह 19 जनवरी को तीसरे मैच में अपने से कम रैंकिंग की टीम वेल्स के खिलाफ जीतकर सीधे अंतिम-8 में पहुंच जाएगी। अगर इंग्लैंड के खिलाफ हार मिलती है तो क्वार्टर फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मुश्किल हो जाएगी।

    पहले मुकाबले में स्पेन पर मिली जीत की लय को भारतीय हॉकी टीम इंग्लैंड से होने वाले मैच में भी जारी रखना चाहेगी। भारत का लक्ष्य इंग्लैंड पर विश्व कप में 29 साल बाद जीत दर्ज करने का होगा। भारत और इंग्लैंड विश्वकप इतिहास में अब तक कुल आठ बार आमने सामने हुए हैं। इनमें भारत ने तीन बार (1975, 1982 और 1994 में) जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड (2002, 2006, 2010 और 2014 में) जीता है। एक मैच 1978 में ड्रॉ रहा।

    ओडिशा में चल रहे विश्वकप में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुकी हैं। भारत ने स्पेन को 2-0 से, तो इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था। ज्यादा गोल करने की वजह से इंग्लैंड ग्रुप में पहले और भारत दूसरे स्थान पर है।

    भारत और इंग्लैंड के लिए रविवार को होने वाला मैच अंतिम आठ के लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे नंबर की टीम को क्रॉसओवर खेलना होगा। हॉकी में भारत और इंग्लैंड में बराबरी की टक्कर है। विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम छठे, तो इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमें अंतिम बार विश्वकप में 2014 में भिड़ी थीं, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सात मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से भारत और इंग्लैंड ने दो-दो मुकाबले जीते हैं, जबकि तीन ड्रॉ रहे। पिछले साल दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए। इनमें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हुआ मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था। एफआईएच प्रो हॉकी लीग में एक मैच 3-3 से ड्रॉ रहा और एक मुकाबला भारत 4-3 से जीता।

    स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि उसकी जीत का अंतर और बढ़ सकता था। भारतीय खिलाड़ी पांच पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर सके। वहीं, स्टार ड्रैगफ्लिकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका चूक गए थे। भारत ने शुरुआती तीन क्वार्टर में आक्रामक खेला, लेकिन अंतिम क्वार्टर में रक्षात्मक हो गई। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 4-1 की बढ़त लेने के बावजूद मुकाबला 4-4 से ड्रॉ खेला। इसलिए अंतिम समय में गोल खाने की कमियों को दूर करना होगा। इंग्लैंड जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारतीय टीम को एक कमी मुश्किल में डाल सकती है।

    भारत की टीम
    हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अभिषेक, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, कृष्ण बहादुर पाठक, नीमल संजीप एक्सेस, पीआर श्रीजेश, नीलाकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह।

    इंग्लैंड की टीम
    डेविड एम्स (कप्तान), जेम्स एल्बरी, लियाम एंसेल, निक बैंडुराक, विल कैनन, डेविड कंडोन, डेविड गुडफील्ड, हैरी मार्टिन, जेम्स मैजारेलो, निक पार्क, ओली पायने, फिल रोपर, स्कॉट रशमेयर, लियाम सैनफोर्ड, टॉम सोरसबी, जैक वैलेस, जैक वॉलर, सैम वार्ड।

     

  • क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर

    क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर है. हिमाचल प्रदेश के यंग फास्ट बॉलर सिद्धार्थ शर्मा का वडोदरा के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे महज 28 साल के थे. सिद्धार्थ का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा तो नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने छोटे करियर में ही सबको प्रभावित कर दिया था. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जाहिर किया है.

    सिद्धार्थ के निधन की खबर से हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश के क्रिकेट को सदमा लगा है. इस मसले पर बात करते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव अवनीश परमानर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में सभी को गहरा दुख हुआ है. सिद्धार्थ गुरुवार को हमारा साथ छोड़कर चले गए. वे पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. सिद्धार्थ बड़ौदा के खिलाफ पिछले मैच में हमारी टीम का हिस्सा थे.''

     

     

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिद्धार्थ के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दु:खद खबर है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्म को शांति प्रदान करें व प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'' 

  • 50 रुपए में समोसा -कचौरी -पेटीज 30-  छोले चावल 100 रुपए में दर्शक खरीद सकते है.  मैच के दौरान

      छत्तीसगढ़ में 21 जनवरी को रायपुर के स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाना है. इसके लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम 19 जनवरी को रायपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद 20 जनवरी को स्टेडियम में दोनों टीम प्रैक्टिस करेगी. इसके बाद 21 जनवरी को दोनों टीम अपना दूसरा वन डे मैच खेलेगी. इस मैच के दौरान भारी सिक्योरिटी तैनात की जाएगी. पुलिस प्रशासन के अलावा 500 बाउंसर स्टेडियम में तैनात रहेंगे. 

    छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस दौरान टिकट बिक्री और खाने पीने के चीजों के दाम के बारे में जानकारी दी गई है

     

    दर्शकों ये खास बात भी बता देते है. इसके अनुसार कोई भी दर्शक अपने साथ खाने पीने की चीजें लेकर स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते है. लेकिन स्टेडियम के अंदर फूड स्टॉल्स होंगे जहां दर्शकों को खाने-पीने की चीजे मिल जाएगी. इसके लिए क्रिकेट संघ ने खाने पीने के दाम की भी जानकारी दी है. क्रिकेट संघ ने बताया कि स्टेडियम में फूड स्टॉल्स में 2 समोसे के लिए 50 रुपए लगेगा, 1 पेटीज 30 रुपए, दो कचौरी पेटीज 30 रुपए, बर्गर - सैंडविच 50 रुपए, बिरयानी 150 रुपए में और 100 रुपए में छोले चावल दर्शक खरीद सकते है.

  • राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23: पिट्ठुल के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे दिन आज छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा, रायपुर में पारंपरिक खेल पिट्ठुल और संखली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर के प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान पारंपरिक खेलों के प्रति प्रतिभागियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
    पिट्ठुल प्रतियोगिताओं में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में रायपुर संभाग ने बाजी मारी वही बस्तर संभाग ने दूसरा और सरगुजा संभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह बालिका वर्ग में सरगुजा संभाग पहला, बिलासपुर संभाग ने दूसरा और बस्तर संभाग तीसरा स्थान हासिल किया। 18 से 40 आयु वर्ग के प्रतियोगिताओं में दुर्ग संभाग ने पहला, रायपुर संभाग दूसरा और बस्तर संभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही महिला वर्ग में बिलासपुर संभाग ने पहला, रायपुर संभाग ने दूसरा और बस्तर संभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह 40 से अधिक आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में बिलासपु    र संभाग ने पहला, रायपुर संभाग ने दूसरा, दुर्ग संभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला आयुवर्ग में बस्तर संभाग ने पहला, दुर्ग संभाग ने दूसरा, सरगुजा संभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। दलीय खेल संखली की प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र की महिला वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम, रायपुर द्वितीय और दुर्ग तीसरे स्थान पर रहा।
    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देेने के उद्देश्य के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं। घरेलू महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी इस ओलंपिक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

  • छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच : 12 जनवरी से टिकट की बिक्री शुरू

    21 जनवरी को होगा भारत का दूसरा वन-डे मैच
    गौरतलब है कि आने वाले 21 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. बीसीसीआई ने पहली बार छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से बताया गया है कि अगले साल जनवरी महीने में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज खेलिगी.

     नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में भारत और न्यूजीलेंड के बीच होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10000 रुपए तक रहेगी। आपको बता दें कि 300 रुपए वाला टिकट स्कूली स्टूडेंट के लिए रहेगा। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर खोलकर किया जाएगा।

     

    300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
    500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
    5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
    6000 में गोल्ड सीट की टिकट
    7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
    10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट

    बतायाजा रहा है कि मैदान में सुरक्षा के लिए 500 बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी। वहीं, स्कूली छात्रों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है। स्कूली छात्रों के लिए 1500 फ्री सीटिंग की भी व्यवस्था की गई है। रायपुर कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भुरे ने मैच को लेकर एक बैठक लिया थे। इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए, सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा। कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, ज़िला पंचायत के सीईओ आकाश छिकारा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

     
  • *खेलने की कोई उम्र नहीं - 65 वर्ष की आयु में फुगड़ी
    *खेलने की कोई उम्र नहीं* *आशो बाई’ के जज्बे को सलाम* *65 वर्ष की आयु में 1 घंटे 31 मिनट से अधिक समय तक खेलती रही फुगड़ी* रायपुर, 09 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से प्रदेश में पारंपरिक खेलों के आयोजन ने जनसामान्य में उत्साह का संचार किया है। बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए खुशी एवं उल्लास देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग भी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दम-खम दिखाया है। हरदी ग्राम पंचायत रायपुर संभाग की 65 वर्षीया श्रीमती आशो बाई ने अपने जज्बे और हौसले से जीत हासिल की। उन्होंने 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में फुगड़ी में 01 घंटा 31 मिनट 58 सेकेंड तक फुगड़ी खेलकर जीत हासिल की। जीतने के बाद भी आशो बाई के फुगड़ी करते हुए कदम थम नहीं रहे थे। बिलासपुर संभाग अंतर्गत कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड की साहिन बाई ने भी शानदार जज्बे का परिचय देते हुए 01 घंटा 31 मिनट 53 सेकेंड तक फुगड़ी करते हुए आशो बाई को कड़ी टक्कर दी, तो वहीं बस्तर संभाग की गंगावती प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन महिलाओं के अधिक उम्र होने के बावजूद भी उनका छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय फुगड़ी प्रतियोगिता में गजब का उत्साह देखते बन रहा था। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन में उन्हें मंच देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।
  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : भंवरा प्रतियोगिता में रायपुर व दुर्ग संभाग का दबदबा*
    *छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23: भंवरा प्रतियोगिता में रायपुर व दुर्ग संभाग का दबदबा* रायपुर, 09 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विचारधारा के अनुरूप पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन पूरे राज्य में 06 अक्टूबर से होकर अब अपनी अंतिम पड़ाव राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंच चुका है। प्रदेश में खेल भावना को बढ़ावा देने राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल परिसरों में 8 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आज राजधानी स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में भंवरा प्रतियोगिता का आयोजन सभी आयु वर्गों के लिए किया गया। गौरतलब है कि भंवरा एक व्यक्तिगत खेल है, रट्ठ भंवरा का एक स्वरूप हैं। रट्ठ का तात्पर्य भंवरा का एक ही धुरी में तीव्र गति से परिक्रमा करना होता है, जिसका भंवरा अधिक समय तक चलता है, वह विजेता होता है। भंवरा प्रतियोगिताओं में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में रायपुर के शिवम वर्मा ने बाजी मारी वही सरगुजा के सोनू राम ने दूसरा और बस्तर के शिवम ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया, इसी तरह बालिका वर्ग में दुर्ग की कुमकुम ने पहला, सरगुजा संभाग की चांदनी रजवाड़े ने दूसरा और बस्तर की ऋतु कोर्राम ने तीसरा स्थान हासिल किया। 18 से 40 आयु वर्ग के प्रतियोगिताओं में सरगुजा संभाग के कृष्ण प्रसाद ने पहला, रायपुर के मोनू निषाद ने दूसरा और बिलासपुर संभाग के शत्रुघ्न सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही महिला वर्ग में दुर्ग संभाग की नूतन गजपाल ने पहला, बिलासपुर संभाग की राजकुमारी ने दूसरा और सरगुजा संभाग की संगीता गोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह 40 से अधिक आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में बस्तर संभाग के रामदयाल सलाम ने पहला, बिलासपुर संभाग के हेतराम पटेल ने दूसरा, सालिक पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला आयुवर्ग में रायपुर की लताबाई ने पहला, बिलासपुर संभाग की जमुना बाई ने दूसरा, बस्तर संभाग की इंद्राणी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महाकुंभ का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुए इस खेल को प्रदेश स्तर तक खेला जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष व 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक की महिलाएं तथा पुरुषों के लिए 14 खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर खेलने के लिए हुआ है जिसका आयोजन 08 जनवरी से 10 जनवरी तक हो रही है। CG 24 News
  • अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता एवं खेलकूद का भी देश की प्रगति में अहम योगदान
    रायपुर : अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता एवं खेलकूद भी देश की प्रगति में अहम योगदान का आयाम है- प्राचार्या श्रीमती कीर्ति भौमिक । रायपुर के प्रतिष्ठित लोकप्रिय स्कूल हेलो किड्स केजी प्री स्कूल आई -1, राजीव नगर शिव मंदिर के पास शंकर नगर रोड रायपुर द्वारा वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हेलो किट्स के नन्हे-मुन्हें बच्चों और उनके अभिभावकगण द्वारा भाग लिया गया। उक्त विद्यालय द्वारा खेलों को उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-बनी रेस, हरडल रेस इत्यादि में भाग लिया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से समस्त प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभाई। बच्चों के अभिभावकगण द्वारा भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चो के साथ पूर्णतः सहयोग किया गया। विजेता बच्चों को मेडल तथा पुरूस्कार भी प्रदान किया गया। हेला किड्स केंजी स्कूल की महत्वपूर्ण विशेषता है कि उक्त स्कूल महिला सशक्किरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण है क्योंकि इस स्कूल में कार्य करने वाले समस्त शिक्षक महिलाएँ है और उनके द्वारा अपनी दृढ़ शक्ति द्वारा भारत की नवनिर्मित संपदा अर्थात् बच्चों के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा ग्राउण्ड शंकर नगर में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका सुश्री पूजा तिवारी, सुश्री साबी खूबचंदनानी, श्रीमती सुनीता साहू उपस्थित रही। विद्यालय की प्रिसिपल श्रीमती कीर्ति भौमिक ने अपने उद्बोधन में बताया कि, उनका उद्देश्य बच्चों की हर उस गतिविधियों पर कार्य करना है जिससे वह देश, प्रदेश तथा विश्व में हमारे देश भारत का मान सम्मान तथा गौरव बढ़ा सके ।
  • राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23: ओलंपिक के दूसरे दिन बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता शुरू

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23
    ओलंपिक के दूसरे दिन बलवीर सिंह जुनेजा  इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता शुरू
    पारम्परिक खेलों को देखने उमड़ा भीड़
    दर्शकों की तालियों से उत्साहित खिलाड़ी