Sports News
  • संभाग स्तरीय युवा महोत्सव व छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ

    संभाग स्तरीय युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ सोमवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व राजगीत के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने वर्चुअल माध्यम से संभाग स्तरीय युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर टीम भावना व अनुशासन के साथ प्रतिभा प्रदर्शन हेतु प्रतिभागियों को शपथ दिलाया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने रस्साकसी में दमखम दिखाया। 12 से 15 दिसम्बर तक आयोजित संभाग स्तरीय आयोजन में 6 जिलों के करीब 5800 प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
    समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य तेजी से संचालित हो रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने को तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक एवं युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेंगे जिससे वे नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे और अपना तथा देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस  प्रतियोगिता में प्रतिभागी ग्राम पंचायत, क्लस्टर, विकासखंड तथा जिला स्तर के बाद संभाग स्तर पर पहुंचे हैं। सभी प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। यहां से चयनित होने के बाद राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
    समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश से विलुप्त हो रही पारंपरिक खेल को जीवंत रखने तथा युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक एवं युवा महोत्सव शुरू करने का निर्णय लिया। इस आयोजन से सभी वर्ग के लोगों को अपनी हुनर प्रदर्शन के लिए मंच मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संस्कृति विभाग द्वारा पहली बार अन्तराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के लोक कलाकारों ने प्रदेश को जाना। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त आदान राशि भी दे रही है जिससे किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब 65 प्रकार के वनोपज की खरीदी हो रही है तथा तेंदूपत्ता का दर 4000 रुपये मानक बोरा हो गया है। उन्होंने कहा की प्रतियोगिता के विजेता टीम को संस्कृति विभाग की ओर से प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7500 तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी प्रकार एकल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 750 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 500 दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत जिले के करीब 200 मंडलियों को 5-5 हजार दिए जाएंगे।
    सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से प्रदेश में त्यौहार का मौसम है। सभी तरह उल्लास और उमंग है। उन्होंने कहा कि छत्तसगढ़िया ओलाम्पिक व युवा महोत्सव के आयोजन से लोगों का मनोबल बढ़ता है। शारीरिक व मानसिक रूप से लोग स्वास्थ होते हैं।
    ऑडिटोरियम होगी वातानुकूलित- इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में एयर कंडीशन एवं साउंड सिस्टम लगवाने हेतु राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। वर्तमान में ऑडिटोरियम में साउंड सिस्टम नहीं होने से किराए से लेना पड़ता है।
    मांदर बजाकर किया उत्साहवर्धन-  खाद्य मंत्री ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे प्रतिभागियों के साथ मांदर बजाई व फोटो भी खिंचवाई।
    कार्यक्रम को खाद्य आयोग के अध्यक्ष  गुरप्रीत सिंह बाबरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष  इरफान सिद्दीकी, तेल घानी बोर्ड के सदस्य  लक्ष्मी गुप्ता, बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य  अरविंद गुप्ता, गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव ने भी संबोधित किया। प्रभारी कलेक्टर  विश्वदीप ने बताया कि 4 दिवसीय संभाग स्तरीय आयोजन में सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर जिले के प्रतिभागी शामिल होंगे। यहाँ से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
    इस अवसर पर कृषक कल्याण परिषद के सदस्य  संजय गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष  त्रिलोकी सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर  एएल ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

  • INDW vs AUSW : सुपर ओवर में टीम इंडिया की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

    INDW vs AUSW 2nd T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हारा दिया है। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंडिया को 188 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 5 विकेट खोकर 187 रन ही बना पाई। मैच सुपर ओवर में गया और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों का टारगेट दिया। जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 16 रन बना पाई।

    टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.  टीम इंडिया के बल्लेबाज़ स्मृति मांधना (79) और ऋचा घोष (नाबाद 26) की तूफानी पारियों के मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलिया की इस साल की पहली टी20 हार है.

    टीम इंडिया ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कोशिश के बाद भी ये सुपर ओवर में ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में 16 रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 54 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 82 रन बनाए. उनके अलावा ताहिला मैक्ग्रा ने 51 गेंदों का सामना कर नाबाद 70 रनों का योगदान दिया. मूनी ने 13 चौके मारे. वहीं ताहिला ने 10 चौके और एक छक्का लगाया।

  • आज  खेला जाएगा सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला, साख बचने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में होंगे ये बदलाव

    नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश (IND Vs BAN 3rd ODI) के बीच तीन ODI मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने भारतीय टीम को वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया के सामने क्लीन स्वीप टालने की चुनौती होगी।

    मेजबानों के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। शाकिब अल हसन ने पहले मैच में 5 और दूसरे मैच में 2 विकेट झटके। वहीं इबादत हुसैन भी अब तक 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। मेहदी ने गेंदबाज़ी से भी भारतीय टीम को परेशान किया और तीन विकेट अपने नाम किया। पिछले मैच में मुस्तफिजूर रहमान ने एक विकेट चटकाया और आखिरी ओवरों में भारतीय टीम के मुंह से जीत खींच निकाली।

    भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन सीरीज में बहुत अच्छा नहीं रहा है। श्रेयस अय्यर (106) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अय्यर ने पिछले मैच में 82 रनों की पारी खेली थी। शिखर धवन (15) और विराट कोहली (14) बुरी तरह सीरीज में फ्लॉप हुए। रोहित शर्मा ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन वह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। केएल राहुल ने पहले वनडे में 73 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे मैच में वह भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।

    भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा है। शुरुआती विकेट चटकाकर गेंदबाज़ बांग्लादेश के नीचले क्रम के बल्लेबाज़ों के आगे संघर्ष करते दिखे। वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने सीरीज में 5-5 विकेट चटकाए हैं। वहीं कुलदीप सेन और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट झटके हैं। दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल हैं।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
    भारत : ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

    बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

  • 11: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला वनडे सीरीज आज, जानें संभावित प्लेइंग-11
     भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू होगी। कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के लिए शिखर धवन और केएल राहुल में होड़ रहेगी। अगले वर्ष भारत में होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर भारतीय प्रबंधन अभी से अपनी टीम को आकार देने की तैयार शुरू करना चाहता है। ऐसे में ज्यादा प्रयोगों से भी बचना चाहेगा। कुछ साल पहले रोहित और धवन की जोड़ी वनडे में काफी पसंद की जाती थी। हालांकि, इस वर्ष खेले 19 वनडे में धवन ने 75.11 के खराब स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि 2016 से 2018 के बीच उनका स्ट्राइक रेट 101 था। केएल राहुल ने 45 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 85 से अधिक और औसत 45 है। अगर धवन मैच में खेलते हैं तो राहुल को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है। वह मध्यक्रम में पहले भी बल्लेबाजी कर चुके हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार छठा वनडे जीतना चाहेगी भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम लगातार छठा वनडे जीतना चाहेगी। वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच 36 वनडे हुए हैं। इनमें से भारत ने 30 में जीत दर्ज की है, तो बांग्लादेश ने पांच जीते हैं। वहीं एक बेनतीजा खत्म हुआ। मीरपुर में दोनों देशों के बीच हुए 12 वनडे में से भारत ने नौ में, तो बांग्लादेश ने तीन में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
  • IND Vs BAN : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी टूर्नामेंट से बाहर, इस तूफानी गेंदबाज को मिला मौका

    नई दिल्ली।  भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत कल से होने जा रही हैं। इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक शमी को हाथ में चोट लगने की वजह से अब वो वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। शमी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्हें ब्रेक दिया गया था।

    बीसीसीआई ने बताया- तेज गेंदबाज शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के दौरान ट्रेनिंग सेशन में कंधे में चोट लगी थी। वह फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

    जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते लेकिन वह भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है। शमी का टेस्ट सीरीज में न होना कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि टीम इंडिया को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की रेस में बने रहने के लिए हर मैच को जीतने की जरूरत है।

    बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

  • बेमेतरा : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ शानदार आगाज

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में आज गुरुवार से प्रारंभ हो गया। यह खेल 2 दिसम्बर 2022 तक चलेगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिले के सभी विकासखण्डो और नगरीय निकायों से लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए। जिला स्तरीय खेल का शुभारंभ कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार षुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जलित कर किया गया। तत्पश्चात राजगीत का सामूहिक गायन किया गया। खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने स्वागत भाषण दिया।  
               जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विलुप्त होने वाले खेलों को पुनः पुनर्जीवित करने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल गांव स्तर से प्रारंभ किया गया है और यह खेल राज्य स्तर तक खेला जाएगा। जिलाधीष ने खिलाड़ियों से आव्हान किया किवे खेल को खेल भावना से खेलें। आज खेल में खिलाड़ी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं, उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने गिल्ली डंडा खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने गिल्ली डंडा और गेड़ी दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। खेल स्पर्धा का समापन 02 दिसम्बर को शाम 4 बजे विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
              जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में 18 वर्ष आयुवर्ग के बालक बालिका, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।  गौरतलब है कि जिला स्तरीय खेल के आज पहले दिन गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, सांखली, लंगड़ी दौड़, 100 मीटर लंबी दौड़ व लम्बी कूद का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने गिल्ली-डंडा, पीट्ठुल में हाथ भी आजमाए। आपात स्थिति से निपटने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट एवं एम्बूलेंस खेल मैदान तैनात किया गया था। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय, डीईओ अरविंद मिश्रा, बीईओ अरुण खरे उपस्थित थे।

  • T20 World Cup 2024 : अगले T20 वर्ल्ड कप में नजर आएगी नई टीम, रोहित, विराट की हो सकती है छुट्टी

    T20 World Cup 2024 : वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं और माना जा रहा है कि अगले वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया काफी बदली हुई नजर आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है।

    हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक पीटीआई में छपी एक खबर में कहा गया कि Rohit, Virat और अश्विन को आने वाले महीनों में  टी20 टीम से बाहर कर दिया जाएगा। BCCI सोर्स का हवाला देते हुए रिपोर्ट में आगे कहा गया कि एक पूरी तरह से नई टीम अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार की जाएगी। कहा ये भी जा रहा है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

    T20 World Cup 2024 : सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे टी20 मुकाबला – सोर्स

    सोर्स के मुताबिक BCCI कभी किसी खिलाड़ी से रिटायर होने के लिए नहीं कहती है। सोर्स ने कहा,
    BCCI कभी किसी से नहीं कहती है कि रिटायर हो जाओ। ये उस खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है। हालांकि 2023 में ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं हैं और इसी वजह से ज्यादातर सीनियर्स वनडे और टेस्ट मैचों पर फोकस करेंगे। अगर आप नहीं करना चाहते हैं तो आपको रिटायरमेंट लेने की जरूरत नहीं है। अगले साल ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी टी20 मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे

    बता दें कि अगले साल वनडे का वर्ल्ड कप होना है और ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी उस पर ही ज्यादा फोकस करेंगे। वजह ये है कि इन सीनियर खिलाड़ियों का ये आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है। विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाडी भारत में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे।

  • जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने रस्साकस्सी में जोर आजमाइश कर किया  प्रतियोगिता का शुभारंभ

    जिला स्तरीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर स्थित हॉकी मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व  राज्य गीत के साथ किया गया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा रस्साकस्सी में जोर आजमाईश कर प्रतियोगिता की शुरुआत किया गया। इसके पूर्व बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने निष्ठा, ईमानदारी, समर्पण व खेल भावना के साथ खेलने की शपथ खिलाड़ियों को दिलाया और खेल प्रतियोगिता विधिवत प्रारंभ करने की घोषणा की। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 7 विकासखण्ड के 1299 खिलाड़ी विभिन्न पारंपरिक खेल विधाओं में प्रतिभा दिखाएंगे। जिला स्तर पर चयन होकर करीब 282 खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 
        बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने तथा ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका देने के लिये छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल की शुरुआत प्रदेश में किया है। आधुनिकता की दौड़ में ग्रामीण खेल धीरे-धीरे हाशिये पर जाकर विलुप्त हो रहा था जिसे इस खेल प्रतियोगिता ने फिर से जीवंत कर दिया है और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के   खिलाड़ी उत्साह से भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य श्री शफी अहमद ने कहा कि छत्तसगढिया ओलंपिक परंपरागत खेल में खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने के मंच दे रहा है। राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा इन खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ओलम्पिक खेल ग्रामीण क्षेत्र की छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का काम कर रहा है। इस खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में एक परिचय का दायरा बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्दीकी ने कहा कि खेल में हार और जीत होते है। बिना खेले इन दोनों में से एक भी हासिल नहीं होता। हार से आगे बढ़ने का सबक मिलता है।
        कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़िया थींम पर ओलंपिक की परिकल्पना की गई और इतने बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है। छत्तसगढिया ओलम्पिक के प्रारंभिक चरण में करीब 8000 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 1299 खिलाड़ी चयनित हुए है। उन्होंने कहा कि सरगुज़ा संभाग में खेल का बेहतर माहौल है। खेल और पढाई दोनों में समान समय दें। जब तक प्रयास जारी रखते हैं तब तक असफल नहीं होते लेकिन जिस दिन  प्रयास करना छोड़ देते है उसी दिन से असफल हो जाते है। 
        बताया गया कि 24 से 26 नवम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तसगढ़िया ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, पिट्ठुल आदि 14 प्रकार के पारंपरिक खेल होंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन रस्साकस्सी, कबड्डी और लंगड़ी दौड प्रतियोगिता में 556 खिलाड़ी भाग लिए जिसमंे 284 महिला व 272 पुरूष खिलाड़ी शामिल है। 
        इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप, नगर पालिक निगम के आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, तेल घानी बोर्ड के सदस्य  लक्ष्मी गुप्ता, पार्षद  दीपक मिश्रा,  प्रमोद चौधरी श्रीमती संध्या रवानी, अपर कलेक्टर  एएल ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, एसड़ीएम  प्रदीप साहु, पीजी कॉलेज के प्राचार्य  एसएस अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनपतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।

  • NZ vs IND 3rd T20 : आज के मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये 2 बदलाव, इस खिलाड़ी की हो सकती है XI में एंट्री

    NZ vs IND 3rd T20 : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नेपियर में खेला जाएगा. इंडिया ने दूसरे T20 में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज तीसरा T20 मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज को जीतना चाहेगी.

    वहीं सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरे T20 में इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी. अब तीसरे T20 में भारत जीत के इरादे के साथ मैदान पऱ उतरेगा. आज के मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, दरअसल, दूसरे T20 में संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक (Umran Malik) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी.

    फैन्स और कुछ पूर्व दिग्गजों का मानना था कि यदि आपने सैमसन और मलिक को टीम में जगह दी है तो उन्हें सिर्फ दर्शक के तौर पर टीम के साथ क्यों रखा जा रहा है. दरअसल, दूसरे T20 में पंत फ्लॉप रहे थे. जिसके कारण ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर को लेकर टीम मैनेजमेंट कंफ्यूजन में हैं, ऐसे में अय्यर की जगह सैमसन को जगह मिल सकती है.

    आखिरी T20 मुकाबले में देखा जाए तो भारतीय टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेना चाहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे T20 में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटका लिए थे. ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे या नहीं.

    दूसरी ओर यदि टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक को मौका देना देना चाहता है तो शायद मोहम्मद सिराज की जगह जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस उमरान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

    NZ vs IND 3rd T20 : आखिरी T20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित इलेवन

    Ishan Kishan, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant/Shreyas Iyer, Hardik Pandya (c), Deepak Hooda, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar, Mohammad Siraj/Umran Malik, Chahal, Arshdeep Singh

  • IND vs NZ : कल से शुरू होगा टी20 मुकाबला, 13 दिन में 6 बार भिड़ेंगी भारत और न्यूजीलैंड, जानें पूरा शेड्यूल…

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाली है. कल वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में टी20 मुकाबला खेलेगी. इसके बाद बैक टू बैक दो और टी20 मैच होंगे. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी टक्कर लेंगी. यानी अगले 13 दिन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 मैच होंगे.

  • Melbourne Weather Report: T20 WC फाइनल में अगर बारिश बनी विलेन, तो कौन होगा विनर…

    इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार 13 नवंबर को टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में फाइनल के दिन बारिश होने की संभावना है, जो खेल का मजा किरकिरा कर सकती है।

    ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में दो दिन तक बारिश की संभावना है। रविवार को बारिश होने के 95 प्रतिशत संभावना है। एक अनुमान के तहत 25 मिमी तक बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को भी 95 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है। इस दिन 5 से 10 मिमी तक बारिश होने की संभावना है।

    रिर्जव डे पर भी बारिश की आशंका

    अगर दोनों दिन बारिश होती है तो इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा, लेकिन ICC चाहेगा कि फाइनल मैच हो। इसके लिए आइसीसी ने नियम भी बनाए हैं। रविवार को खेल शुरू होने से पहले अगर बारिश होती है तो रिर्जव डे पर मैच कराया जाएगा। रिर्जव डे के दिन दोनों टीमों को कम से 10-10 ओवर का खेल खेलाया जायेगा। अगर बारिश के चलते यह भी संभव नहीं हो सका तो दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा।

    पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भारत को हराया

    गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई

  • IND vs ENG Highlights: सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा...पाकिस्तान से फाइनल

    India vs England (IND vs ENG) Match Highlights: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई है। इंग्लैंड ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी। भारत ने 169 रन का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए दमदार बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई, जिसके बाद भारतीय टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी। हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों के दम पर 86* रन बनाए। वहीं, बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 80* रन की पारी खेली। उन्होंने विजयी छक्का लगाया। इंग्लैंड की टीम अब 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी। खिताबी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।

    ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल

    टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर केएल राहुल 5 गेंदों में 5 रन बनाकर दूसरे ओवर में क्रिस वोक्स का शिकार बन गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। रोहित को नौवें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने अपने जाल में फंसाया। उन्होंने 28 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके ठोके। आज सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला। वह 10 गेंदों में 14 रन ही बना सके। उन्हें आदिल राशिद ने 12वें ओवर में पवेलियन भेजा।

    भारत के 75 के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। कोहली और पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की अहम साझेदारी की। कोहली ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के जरिए 50 रन बनाए। उन्हें 18वें ओवर में जॉर्डन ने अपना शिकार बनाया। जॉर्डन द्वारा फेंके गए 20वें ओवर में ऋषभ पंत और पांड्या पेविलियन लौयन। पंत ने 4 गेंदों में 6 रन जुटाए और तीसरी गेंद पर रनआउट हो गए। वहीं, पांड्या छठी गेंद पर हिट विकेट हो गए। उन्होंने 33 गेंदों में में 4 चौके और 5 सिक्स की बदौलत 63 रन की पारी खेली।

    भारत की प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी और अर्शदीप सिंह।

    इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्‍तान), एलेक्‍स हेल्‍स, फिलिप सॉल्‍ट, बेन स्‍टोक्‍स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्‍टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्‍स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद।