Sports News
  • छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच : 12 जनवरी से टिकट की बिक्री शुरू

    21 जनवरी को होगा भारत का दूसरा वन-डे मैच
    गौरतलब है कि आने वाले 21 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. बीसीसीआई ने पहली बार छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से बताया गया है कि अगले साल जनवरी महीने में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज खेलिगी.

     नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में भारत और न्यूजीलेंड के बीच होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10000 रुपए तक रहेगी। आपको बता दें कि 300 रुपए वाला टिकट स्कूली स्टूडेंट के लिए रहेगा। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर खोलकर किया जाएगा।

     

    300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
    500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
    5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
    6000 में गोल्ड सीट की टिकट
    7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
    10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट

    बतायाजा रहा है कि मैदान में सुरक्षा के लिए 500 बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी। वहीं, स्कूली छात्रों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है। स्कूली छात्रों के लिए 1500 फ्री सीटिंग की भी व्यवस्था की गई है। रायपुर कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भुरे ने मैच को लेकर एक बैठक लिया थे। इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए, सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा। कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, ज़िला पंचायत के सीईओ आकाश छिकारा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

     
  • *खेलने की कोई उम्र नहीं - 65 वर्ष की आयु में फुगड़ी
    *खेलने की कोई उम्र नहीं* *आशो बाई’ के जज्बे को सलाम* *65 वर्ष की आयु में 1 घंटे 31 मिनट से अधिक समय तक खेलती रही फुगड़ी* रायपुर, 09 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से प्रदेश में पारंपरिक खेलों के आयोजन ने जनसामान्य में उत्साह का संचार किया है। बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए खुशी एवं उल्लास देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग भी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दम-खम दिखाया है। हरदी ग्राम पंचायत रायपुर संभाग की 65 वर्षीया श्रीमती आशो बाई ने अपने जज्बे और हौसले से जीत हासिल की। उन्होंने 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में फुगड़ी में 01 घंटा 31 मिनट 58 सेकेंड तक फुगड़ी खेलकर जीत हासिल की। जीतने के बाद भी आशो बाई के फुगड़ी करते हुए कदम थम नहीं रहे थे। बिलासपुर संभाग अंतर्गत कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड की साहिन बाई ने भी शानदार जज्बे का परिचय देते हुए 01 घंटा 31 मिनट 53 सेकेंड तक फुगड़ी करते हुए आशो बाई को कड़ी टक्कर दी, तो वहीं बस्तर संभाग की गंगावती प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन महिलाओं के अधिक उम्र होने के बावजूद भी उनका छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय फुगड़ी प्रतियोगिता में गजब का उत्साह देखते बन रहा था। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन में उन्हें मंच देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।
  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : भंवरा प्रतियोगिता में रायपुर व दुर्ग संभाग का दबदबा*
    *छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23: भंवरा प्रतियोगिता में रायपुर व दुर्ग संभाग का दबदबा* रायपुर, 09 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विचारधारा के अनुरूप पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन पूरे राज्य में 06 अक्टूबर से होकर अब अपनी अंतिम पड़ाव राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंच चुका है। प्रदेश में खेल भावना को बढ़ावा देने राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल परिसरों में 8 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आज राजधानी स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में भंवरा प्रतियोगिता का आयोजन सभी आयु वर्गों के लिए किया गया। गौरतलब है कि भंवरा एक व्यक्तिगत खेल है, रट्ठ भंवरा का एक स्वरूप हैं। रट्ठ का तात्पर्य भंवरा का एक ही धुरी में तीव्र गति से परिक्रमा करना होता है, जिसका भंवरा अधिक समय तक चलता है, वह विजेता होता है। भंवरा प्रतियोगिताओं में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में रायपुर के शिवम वर्मा ने बाजी मारी वही सरगुजा के सोनू राम ने दूसरा और बस्तर के शिवम ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया, इसी तरह बालिका वर्ग में दुर्ग की कुमकुम ने पहला, सरगुजा संभाग की चांदनी रजवाड़े ने दूसरा और बस्तर की ऋतु कोर्राम ने तीसरा स्थान हासिल किया। 18 से 40 आयु वर्ग के प्रतियोगिताओं में सरगुजा संभाग के कृष्ण प्रसाद ने पहला, रायपुर के मोनू निषाद ने दूसरा और बिलासपुर संभाग के शत्रुघ्न सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही महिला वर्ग में दुर्ग संभाग की नूतन गजपाल ने पहला, बिलासपुर संभाग की राजकुमारी ने दूसरा और सरगुजा संभाग की संगीता गोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह 40 से अधिक आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में बस्तर संभाग के रामदयाल सलाम ने पहला, बिलासपुर संभाग के हेतराम पटेल ने दूसरा, सालिक पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला आयुवर्ग में रायपुर की लताबाई ने पहला, बिलासपुर संभाग की जमुना बाई ने दूसरा, बस्तर संभाग की इंद्राणी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महाकुंभ का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुए इस खेल को प्रदेश स्तर तक खेला जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष व 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक की महिलाएं तथा पुरुषों के लिए 14 खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर खेलने के लिए हुआ है जिसका आयोजन 08 जनवरी से 10 जनवरी तक हो रही है। CG 24 News
  • अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता एवं खेलकूद का भी देश की प्रगति में अहम योगदान
    रायपुर : अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता एवं खेलकूद भी देश की प्रगति में अहम योगदान का आयाम है- प्राचार्या श्रीमती कीर्ति भौमिक । रायपुर के प्रतिष्ठित लोकप्रिय स्कूल हेलो किड्स केजी प्री स्कूल आई -1, राजीव नगर शिव मंदिर के पास शंकर नगर रोड रायपुर द्वारा वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हेलो किट्स के नन्हे-मुन्हें बच्चों और उनके अभिभावकगण द्वारा भाग लिया गया। उक्त विद्यालय द्वारा खेलों को उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-बनी रेस, हरडल रेस इत्यादि में भाग लिया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से समस्त प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभाई। बच्चों के अभिभावकगण द्वारा भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चो के साथ पूर्णतः सहयोग किया गया। विजेता बच्चों को मेडल तथा पुरूस्कार भी प्रदान किया गया। हेला किड्स केंजी स्कूल की महत्वपूर्ण विशेषता है कि उक्त स्कूल महिला सशक्किरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण है क्योंकि इस स्कूल में कार्य करने वाले समस्त शिक्षक महिलाएँ है और उनके द्वारा अपनी दृढ़ शक्ति द्वारा भारत की नवनिर्मित संपदा अर्थात् बच्चों के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा ग्राउण्ड शंकर नगर में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका सुश्री पूजा तिवारी, सुश्री साबी खूबचंदनानी, श्रीमती सुनीता साहू उपस्थित रही। विद्यालय की प्रिसिपल श्रीमती कीर्ति भौमिक ने अपने उद्बोधन में बताया कि, उनका उद्देश्य बच्चों की हर उस गतिविधियों पर कार्य करना है जिससे वह देश, प्रदेश तथा विश्व में हमारे देश भारत का मान सम्मान तथा गौरव बढ़ा सके ।
  • राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23: ओलंपिक के दूसरे दिन बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता शुरू

    राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23
    ओलंपिक के दूसरे दिन बलवीर सिंह जुनेजा  इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता शुरू
    पारम्परिक खेलों को देखने उमड़ा भीड़
    दर्शकों की तालियों से उत्साहित खिलाड़ी

  • राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने किया  उद्घाटन
    राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने किया उद्घाटन रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हो रहा हैं आयोजन 5 संभाग से आये 1899 खिलाड़ी होंगे शामिल। रायपुर में 3 दिनों तक चलेगा राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 14 पारंपरिक खेलों में प्रदेश के संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन - इनमें गिल्ली-डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी-दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद आदि खेल शामिल हैं । ये सब ग्रामीण खेल हैं। ये सारे खेल समय के साथ-साथ पीछे छूटते जा रहे थे | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आगाज हुआ.| राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू हुआ, छत्तीसगढ़िया खेल में 14 प्रकार के खेलों में 26 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए.... तो वहीं प्रदेश में छत्तीसगढ़िया खेल के प्रति वातावरण बना. सीएम बघेल ने कलस्टर,ब्लॉक जिले में पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देने का ऐलान किया। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी रहे मौजुद | CG 24 News-Singhotra
  • chief selector of Team India : BCCI का बड़ा फैसला, चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर

    नई दिल्ली : chief selector of Team India : BCCI ने शनिवार को इंडियन क्रिकेट टीम की 5-सदस्यीय नई चयन समिति का ऐलान किया है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बने रहेंगे। समिति के अन्य सदस्य शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत हैं। BCCI ने बताया कि 18 नवंबर, 2022 को 5 पदों के लिए विज्ञापन निकालने के बाद उसे लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।

    chief selector of Team India : BCCI की नई सलेक्शन कमेटी में हाेंगे ये मेंबर

    1) चेतन शर्मा

    2) शिव सुंदर दास

    3) सुब्रतो बनर्जी

    4) सलिल अंकोला

    5) श्रीधरन शरथ

    चेतन शर्मा पर एक बार फिर भरोसा

    बोर्ड ने कहा है कि समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा की सिफारिश की है। उल्लेखनीय है कि T20 World Cup में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद सलेक्शन कमेटी भंग कर दी गई थी। इसके बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए। हालांकि चेतन शर्मा पहले भी चीफ सलेक्टर थे और अब एक बार फिर उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी मिल गई है।

     
  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विभिन्न विषयों के साथ छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच की चर्चा के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच की मेजबानी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल को बधाई दी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को दादा बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। मोहम्मद अजहरुद्दीन रायपुर के प्रवास पर आए हैं।

  • छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण कुमारी सैलजा के हाथों संपन्न

    छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों को सर्वगीन विकास के लिए सजग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल के सहयोग से प्रदेश के पिछड़े, आदिवासी, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों से प्रतिभाशाली महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का चयन कर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी पेशेवर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग“  CPL-T20 26 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर, भिलाई स्टील प्लांट सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम, राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर, महात्मा गांधी क्रिकेट स्टेडियम अंबिकापुर एवं गांधी स्टेडियम जगदलपुर में एक साथ दिन-रात्रि में आयोजित कराने जा रही है। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस में 2500 खिलाड़ियों ने ट्रायल्स दिया था जिसमें से प्रदर्शन के आधार पर 8 पुरुष वर्ग और 3 महिला वर्ग की टीमों का गठन आईपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है, इस अवसर पर प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण राजीव भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलेजा, सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे, पियुष कोसरे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, कांग्रेस पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठ विभागों के अध्यक्षों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने आयोजक छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित प्रदान की
     

  • IND – NZ Match : रायपुर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के संचालन के लिए कमेटी गठित, जानिये किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

    रायपुर। IND – NZ Match : छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने वाला है, जो कि 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के शहीद वीरनारायण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस वनडे मैच के संचालन के लिए CSCS ने कमेटियों का गठन किया है। मैच की तैयारियों को लेकर आज CSCS पदाधिकारियों की बैठक बलदेव सिंह भाटिया की अध्यक्षता में हुई।

    इन्हे सौंपी गई जिम्मेदारी –

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का मिला न्यौता

    मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में ओडिशा राज्य की हैंडलूम, टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट्स विभाग की मंत्री श्रीमती रीता साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। श्रीमती साहू ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक की प्रतिनिधि के तौर पर ओडिशा में आयोजित होने वाले हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को आमंत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को गमछा, पुष्पगुच्छ, वर्ल्ड कप की जर्सी और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती साहू को भेंट एवं आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में सम्पन्न होगी।

  • मिनी तीरंदाजी प्रतियोगिता सिक्ख पंथ के  दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित
    छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय मिनी तीरंदाजी प्रतियोगिता सिक्ख पंथ के दसवें गुरु धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व जन्म जयंती महोत्सव को समर्पित की गईं| राज्य स्तरीय मिनी तीरंदाजी प्रतियोगिता सरदार बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित हुई | छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों रायपुर ,दुर्ग, बिजापुर,दंतेवाड़ा, शिवतराई राजनांदगांव, कोंडागांव, बिलासपुर, रायगढ़ , जशपुर, भिलाई, आदि स्थानों से 90 तिरंदाज, कोच, इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए | जूनियर वर्ग के 7 से 15 साल तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया | अंडर 9 बालिका वर्ग पहल पांडे बिलासपुर प्रथम स्थान अंडर 9 बॉयज प्रीतेश कुमार कोंडागांव ने प्राप्त किया कैलाश मुरारका ने कहा की आज के इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर पश्चिम के जुझारू विधायक ब ससदीय सचिव भाई विकास उपाध्याय, सिख समाज के प्रखर वक्ता सरदार मनमोहन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम अग्रवाल, लायंस क्लब प्रेरणा के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह पुसरी, समाजसेवी परविंदर सिंह भाटिया, भजन सिंह होरा, सुखप्रीत सिंह भाटिया, हरजीत सिंह होरा व अवनीत सिंह विशेष रुप से उपस्थित हुए | संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कार्यक्रम संबंधित विभिन्न उपलब्धियों जानकारियों से अवगत कराया, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए और तीरंदाजी संघ के लिए और बेहतर काम करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, सिख समाज के प्रखर वक्ता मनमोहन सिंह ने महान धनुर्धर , वंदनीय दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके महान धनुर्धर होने की जानकारियों से अवगत करवाया, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सीताराम अग्रवाल ने तिरंदाजो को बधाई देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही |समाजसेवियों ने भी आगे आकर खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए बेहतर से बेहतर मंच और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने विचार रखें | आज के कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए कुछ भी और बच्चों के साथ उनके अभिभावक गण शहर के गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में दर्शक गण भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुरजीत सिंह छाबड़ा ने किया और कोच अनिल, सतीश, एवन, दुर्गेश,हीरू साहु इतवारी, प्रमुख रूप सभी के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी समाज जनों का खिलाड़ियों का कोच प्रतिभागियों का जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का नगर निगम का आभार व्यक्त किया।