Entertainment News
  • नोटबुक की स्किप्ट कमजोर लेकिन दमदार एक्टिंग जीत लेगी आपका दिल

    फिल्म नोटबुक रिलीज हो गई है फिल्म में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल हैं।  फिल्म में जहीर इकबाल कबीर नाम के एक एक्स आर्मी अफसर के रोल में हैं जो टीचर के तौर पर एक स्कूल में जॉइन करते हैं जहां उन्हें पुरानी टीचर फिरदौस (प्रनूतन बहल) की डायरी मिलती है। जैसे- जैसे वो उस डायरी को पढ़ते हैं वैसे वैसे वो फिरदौस से प्यार करने लगते हैं। फिल्म के दोनों लीड कैरेक्टर ने एक दूसरे को देखा नहीं है। 

    अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक मजेदार ओल्ड- स्कूल रोमांस फिल्म है हालांकि इसकी कहानी में कई कमियां हैं और कई बार ये अर्थहीन भी लगती है। लेकिन अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो फिल्म आपका मनोरंजन करने में सफल रहेगी। 

    फिल्म की सिनेमैटोग्राफी शानदार है। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है और झील के बीच में बना ये स्कूल बहुत खूबसूरत लगता है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने अपना काम बेहतर तरीके से किया है। उन्होंने कई दृश्यों को बहुत खूबसूरती से दर्शाया है। लेकिन फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले कमजोर हैं। जहां फिल्म का पहला हिस्सा ठीक है वहीं इसके दूसरे हिस्से को जबर्दस्ती खींचा गया है खासतौर पर क्लाइमेक्स से पहले वाले हिस्से को। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में भी बताया गया है लेकिन उसे भी अच्छी तरह काम नहीं किया गया, जिसकी जरूरत नहीं थी।

    वहीं बात अगर फिल्म की स्टार कास्ट की करें तो यह पहली बार है जब सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म में दो नए सितारे हैं। एक्टिंग की बात करें तो दोनों निराश नहीं करते। दोनों ने बेहतरीन तरीके से अपने काम को किया है। दोनों को देखकर यह नहीं लगता कि दोनों नए एक्टर हैं और यह उनकी पहली फिल्म है। सबसे अच्छी बात यह है कि स्क्रीन पर दोनों ज्यादा समय एक- दूसरे से अलग होते हुए भी अच्छी कैमिस्ट्री शेयर करते हैं। वहीं फिल्म के चाइल्ड एक्टर्स ने भी अपने रोल को अच्छी तरह निभाया है। इसके अलावा सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी अपने रोल के साथ न्याय किया।

    फिल्म में विशाल मिश्रा का म्यूजिक इसकी एक और अच्छी चीज है। फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं खासतौर पर 'मैं तार' जिसे खुद सलमान खान ने गाया है।

  • अगर आप भी जा रहें हैं RAW देखने तो पहले पढ़ लें मूवी रिव्यू

     रॉ यानी रोमियो अकबर वॉल्टर। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश के जन्म की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है।

    रोमियो एक बैंक में काम करता है और रॉ उसे एक एजेंट के रूप में चुनकर अकबर मल्लिक बनाकर पाकिस्तान भेज देता है। वो वहां से कई महत्वपूर्ण जानकारियां भेजता है। इस बीच उसे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है और रोमियो से अकबर मल्लिक बना यह रॉ एजेंट वाल्टर कैसे बनता है, इसी ताने-बाने पर बुनी गई है फिल्म रॉ।

    अभिनय की बात करें तो जॉन अब्राहम अपने किरदार में रमे नजर आते हैं। सिकंदर खेर का अभिनय भी दमदार है। रॉ प्रमुख की भूमिका में जैकी श्रॉफ खासा प्रभावित करते हैं! जबकि मौनी रॉय के पास बहुत कुछ करने का स्कोप नहीं था। बहरहाल, फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू कमाल की है! जिस तरह के लोकेशंस चुने गए हैं वो फिल्म को विश्वसनीयता प्रदान करते हैं।

    रॉ की सबसे बड़ी कमजोरी है उसका स्क्रीनप्ले! जब आप जासूसी जैसी विषय पर फिल्म बनाते हैं तो आपको आपके किरदार से कहीं ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा ताकि नायक विश्वसनीय लगे। दुश्मनों की पार्टी में हीरोइन से संवाद करना, बीच सड़क पर टैक्सी में बैठ कर रोमांस करना आदि एक रॉ एजेंट के लिए कतई मूर्खतापूर्ण काम है। इससे उसकी विश्वसनीयता कम होती है!

     

    इंटरवल के पहले की बात करें तो फिल्म काफी बोझिल जान पड़ती है! इंटरवल के बाद फिल्म की रफ्तार ठीक है मगर तब तक दर्शकों का ध्यान फिल्म पर वापस खींच लाना मुश्किल काम है। कुल मिलाकर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि अगर रॉबी ग्रेवाल अपने स्क्रीनप्ले पर और काम करते तो फिल्म का स्वरूप कुछ अलग होता!

    तमाम बड़े सितारे, ग्रैंड प्रोडक्शन वैल्यू और बेहतरीन लोकेशंस बुरे स्क्रीनप्ले का शिकार हो गए। अगर आप देश भक्ति पर आधारित फिल्म देखना पसंद करते हैं और अगर आप इतिहास में झांकना चाहते हैं तो एक बार यह फिल्म देख सकते हैं अन्यथा कुछ और विकल्प देखें।

  • फिल्म जंगली ने पहले हफ्ते में की इतनी कमाई, जानें रिलीज हुई फिल्मों की कमाई

    जंगली का बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता निकल गया. पहले हफ्ते में फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक़ ही कमाई की. हालांकि एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की पिछली फिल्म कमांडो 2 के मुकाबले जंगली की कमाई सुस्त है. माना जा रहा है कि टिकट खिड़की पर जंगली के लिए दूसरा हफ्ता महत्वपूर्ण है. हालांकि इस शुक्रवार को जॉन अब्राहम की अकबर रोमियो वॉल्टर के आने से जंगली को मुश्किल का सामना भी करना पड़ सकता है. वैसे पहले हफ्ते में गुरुवार तक जंगली ने भारतीय बाजार में 21.20 करोड़ की कमाई कर ली है.

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ जंगली ने शुक्रवार को 3.35 करोड़, शनिवार को 4.45 करोड़, रविवार को 6.05 करोड़, सोमवार को 2.40 करोड़, मंगलवार को 1.90 करोड़ और बुधवार को 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की. गुरुवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए. अब तक फिल्म ने कुल 21.20 करोड़ की कमाई की है.

    बदला ने 4 हफ्ते में कमाया इतना

    सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी बदला ने चौथे हफ्ते तक शानदार कमाई की है. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर मूवी ने पहले हफ्ते में 38 करोड़, दूसरे हफ्ते में 29.32 करोड़, तीसरे हफ्ते में 11.12 करोड़ और चौथे हफ्ते में 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक लुका छुपी ने कुल 83.69 करोड़ की कमाई कर ली है.

     

    क्या 100 करोड़ कमाएगी लुका छुपी ?

    लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी लुका छुपी पांचवें हफ्ते तक भारतीय बाजार में 92.73  करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई है. पांचवें हफ्ते में फिल्म की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए 100 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क क्रॉस करना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मुख्य भूमिकाओं से सजी लुका छुपी सुपरहिट है.

  • केसरी , अक्षय कुमार की फ़िल्म - सिक्ख बच्चे का टि्वट हुआ वायरल, मिले पांच लाख से ज्यादा व्यूज और शेयर।
    अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म केसरी में दर्शाए गए सिक्खो की गौरवगाथा और देश भक्ति से प्रेरित होकर रायपुर निवासी सरदार भूपिंदर सिंह ने अपने सुपुत्र की केसरी पगड़ी वाली फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर पूरी केसरी टीम का आभार व्यक्त किया। फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर और हीरो अक्षय कुमार ने उनकी इस पोस्ट को अपने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया जो कि एक दिन में वायरल हो गया। अब तक इस पोस्ट को पांच लाख से ज्यादा व्यूज और लाइक मिले हैं। ये सिक्ख समाज के लिए गर्व की बात है कि केसरी फिल्म के माध्यम से लोगों को सिक्खो की एक और गौरव गाथा का पता चला ‌| CG 24 News
  • सपना चौधरी 10 मार्च को आ रही है रायपुर - रायपुरीयन्स लेंगे मजा
    *पुलवामा के शहीद परिवारों के हितार्थ हो रहा है यह कार्यक्रम* डांसर सपना चौधरी 10 मार्च को रायपुर के कचना में आयोजित लाइव टैलेंट कंपटीशन में विशेष रूप से पहुंच रही है - वर्ल्ड मीडिया ग्रुप एवं हरिभूमि के सौजन्य से आयोजित यह कार्यक्रम पुलवामा के शहीद परिवारों के हितार्थ किया जा रहा है - राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में वर्ल्ड मीडिया ग्रुप के अमित जीवन एवं हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे होने वाली आय पुलवामा के शहीद परिवारों को भेजी जाएगी - यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है - जिसमें 40 प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे - जिनका चयन उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा - सीजी 24 न्यूज रायपुर - 9301094242
  • मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कपड़ों के शोरूम का किया उद्घाटन - साथ ही लोगों से खरीददारी करने का किया आग्रह -

    सेलिब्रिटी के दीवानो का आज राजधानी रायपुर के पंडरी में लगा जमावड़ा 

     

    फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर राजधानी के 1 बड़े संस्थान के उद्घाटन समारोह पर रायपुर पहुंची 

     कोई भी फिल्म स्टार चाहे अभिनेता हो या अभिनेत्री उसकी एक झलक पाने को लोग पागलों की तरह घंटों सड़क पर इंतजार करते रहते हैं मशहूर फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर राजधानी के 1 बड़े संस्थान के उद्घाटन समारोह पर रायपुर पहुंची जहां हजारों की संख्या में उनकी एक झलक पाने को लोग घंटों से खड़े थे - करिश्मा ने भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया संबंधित संस्थान के शोरूम का उद्घाटन करने के बाद बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन स्वीकार कर आभार व्यक्त किया |

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए आशीष सिंह ठाकुर - कहां समस्याओं को सुनना और उस पर काम करना हमारी पहली प्राथमिकता
    बिलासपुर/ कतिया समाज लोखंडी के द्वारा ग्राम लोखंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया - कतिया समाज के अलावा भारी संख्या में गांव के बच्चे बुजुर्ग महिलाओं युवाओं की भीड़ रही - प्रांतीय कांग्रेस के महासचिव एवं तखतपुर विधायक प्रतिनिधि आशीष सिंह ठाकुर इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया और गांव के समाज उत्थान की बात कही - गांव के सबसे पुराने महादेव राजा मंदिर पहुंच आशीर्वाद लेने के बाद गांव के लोगों से समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की कार्यक्रम का शुभारंभ कतिया समाज के अध्यक्ष विनोद वासुदेव, सचिव श्यामलाल गढ़ेवाल दिनेश नागेश एवं महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती लालती बाई के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया - दिनभर कार्यक्रमों में कविता - गीत - नृत्य नाटक के साथ साथ शिक्षाप्रद संदेश दिए गए - जिसका गांव वालों के साथ आसपास के गांव से आए हुए लोगों ने आनंद लिया - प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया - जिसमें प्रथम पुरस्कार तमन्ना पायल गढ़ेवाल ग्रुप को मिला द्वितीय पुरस्कार मानसि एवं ग्रुप को मिला तृतीय पुरस्कार अमन गढ़ेवाल, के साथ सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि व सांत्वना पुरस्कार पाने वाले गीत जीना है तो पापा शराब मत पीना नीतू जया ग्रुप को को मिला उसके साथ ही जो प्रतिभागी हिस्सा लिए थे उसमें दुर्गा गरिमा सानिया मुस्कान रिया जया, आकाश ग्रुप गुंजा मान सिंह केवट संगीता हिमानी पटेल सिमरन पीहू प्रदुम गढ़वाल स्वर्णा तेजो और काव्य राधिका ग्रुप ज्योति ग्रुप कामिनी गढ़ेवाल मंजू आदि रहे कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए पूर्व जनपद उपाध्यक्ष तखपुतर श्री अशोक मिश्रा, बलराम ढकरिया, राजकुमार डोंगरवार, गोविंद सिंह गढ़ेवाल, लखन लाल भीखम सिंह जी दुर्गा गढ़ेवाल श्री संतोष कुमार शिव, शंकर और श्री नरेंद्र गढ़वाल जितेंद्र नाग, श्री विनय गढ़ेवाल, श्रीमती मधु गढ़ेवाल श्रीमती ताराबाई श्रीमती पवन भाई शत्रुघन गढ़ेवाल राम कुमार श्रीवास्तव राम पटेल गोरे लाल केवट के साथ ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे। मस्तूरी बिल्हा से राकेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट
  • बीजापुर में मेले का आयोजन - बीजापुर से 3 किलोमीटर दूर जैतालुर मेलाl
    छत्तीसगढ़ में साल के प्रथम माह में किया जाता है। बीजापुर में कांग्रेस शासन बनते ही नए नियम का एलान । बीजापुर के खोदाई माता मंदिर मेले के लिए कलेक्टर द्वारा अवकाश की घोषणा - इस साल कुछ नया देखने को मिल रहा है इस मेले में - खोदई माता मंदिर के नाम से जाना जाता है यह मेला - इस मेले में लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई ,पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए मेले के चारों ओर पुलिस के जवान भी तैनात किये गए, ट्राफिक पुलिस का भी पूर्ण सहयोग - सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से रोड जाम, पैदल जाने वाले अधिक संख्या होने के कारण लोगों में धक्का मुक्की की स्थिति - खोदई माता का आश्रीवाद लेने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग - सीजी 24 न्यूज़ के लिए नरेंद्र पदम की रिपोर्ट
  • तीज मड़ई : तीज महोत्सव - महिलाओं की डांस प्रतियोगिता महिलाओं द्वारा

    राजधानी रायपुर के गुरु घासीदास म्यूजियम में मुक्ताकाशी मंच पर रविवार 9 सितम्बर को महिलाओं का तीज मड़ई आयोजन हो रहा है जो दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक होगा | जिसमें महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस अर्थात अपने समाज की पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर त्यौहार मनाएंगी - इस आयोजन में महिलाओं के लिए डांस प्रतियोगिता भी रखी गई है - प्रथम द्वितीय द्वितीय एवं तृतीय आने वाली महिलाओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे - शहर में यह अपने तरह का एक भव्य आयोजन है जो महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए किया जा रहा है - इस कार्यक्रम में परिवार सहित प्रवेश निःशुल्क है -

     

  • तीज महोत्सव का आयोजन राजधानी में विशिष्ट अंदाज में हुआ -  विप्र समाज के इस आयोंजन जमकर थिरकीं महिलाएं
    समस्त छत्तीसगढ़ी विप्र महिला समाज द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन राजधानी में विशिष्ट अंदाज में करवाया गया - जिसमें समाज की महिलाओं के द्वारा पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर गानों की धुन पर जमकर मनोरंजन किया - हरितालिका तीज के पावन पर्व के इस आयोजन मे शक्ति विप्र महिला मंडल की अध्यक्ष कुसुम शर्मा , सचिव प्रीति शुक्ला, छत्तीसगढ़ बाल आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे , ममता शर्मा , महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, मीनल चौबे सहित समाज की अनेक प्रमुख महिलाओं ने हिस्सा लिया - हर उम्र की महिलाओं ने गानों की धुन पर नाचकर पर्व की खुशियां बांटी -
  • Bigg Boss12: गोवा में धांसू शुरुआत, झूम के नाचे सलमान, कौन होंगे कंटेस्टेंट
    छोटे परदे के सबसे सनसनीखेज़ शो बिग बॉस का 12 सीज़न इस साल अपने निर्धारित समय से करीब एक महीना पहले शुरू हो रहा है और आज इस शो को लोनावाला के परम्परागत सेट से दूर गोवा के बीच पर लॉन्च किया गया। इस मौके पर सुल्तान सलमान खान समंदर में यॉट पर शो का प्रमोशन करते नज़र आये और फिर उन्होंने विधिवत शो की घोषणा की। इस दौरान दबंग खान अपना परफार्मेंस भी देना नहीं भूले। ख़ास कर अपने टॉवेल वाले डांस के साथ। बिग बॉस 12, 16 सितम्बर से शो ऑन एयर हो रहा है। हाल ही में बिग बॉस 12 का प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया । इस बार का बिग बॉस जोड़ियों वाला होगा और 21 कंटेस्टेंट होंगे। लेकिन रिश्ते आम पति-पत्नी या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाले ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज और आम आदमियों के कम्बीनेशन के साथ सास-बहू , चाचा भतीजा और ऑफ़िस के बॉस और उसके कर्मचारी जैसी जोड़ियों के भी हो सकते हैं। तीन सेलेब्रिटी कपल होंगे और तीन आम आदमियों की जोड़ियां। इन 12 प्रतिभागियों के बाद नौ लोग बचते हैं। इनमें तीन लोग सेलेब्स होंगे और छह आम आदमी। सभी सिंगल की तरह बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। सलमान खान इन नौ लोगों में से छह लोगों को जोड़ियों में बाँट देंगे। ये फैसला सलमान वहीं के वहीं करेंगे। बाकी बचे तीन लोगों को घर के एक अलग हिस्से में स्पेशल कंटेस्टेंट की तहत रखा जाएगा। हो सकता है घर में जाने को लेकर इनके बारे में बाद में फैसला लिया जाए। हालांकि ये भी ख़बर है कि कुछ रियल लाइफ सेलेब्स कपल ने शो में शामिल होने से इंकार कर दिया है, इसलिए शायद इस फॉरमेट में बदलाव हो। पिछले तीन साल से ये शो अक्टूबर में शुरू होता है और 100 दिन से अधिक (तीन महीने से ज़्यादा) चलता है। इस बार बिग बॉस का ग्रांड फिनाले दिसंबर के आख़िरी हफ़्ते में होगा। सलमान के शेड्यूल को देखते हुए भी इस बार बिग बॉस को थोड़ा पहले लाया जा रहा है।  
  • डॉन के साथ पी चाय', 'खरीदा था अवार्ड', बर्थडे पर जानिये ऋषि कपूर के कुछ कुबूलनामे
     4 सितंबर को वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर का जन्मदिन होता है। हाल ही में में ऋषि कपूर अपनी फ़िल्म ‘मुल्क’ की वजह से चर्चा में रहे। ऋषि कपूर की छवि एक ऐसे अभिनेता की है जो बिना किसी लाग लपेट के अपनी बात खुलकर कहते हैं! राजकपूर के तीन स्टार बेटों में से एक ऋषि कपूर उम्र बढ़ने के साथ ही कुछ दमदार फ़िल्मों में भी नज़र आ रहे हैं!