National News
  • Petrol Diesel Price, 26 December 2022: पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट्स

    Petrol Diesel Price, 26 December 2022: महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी की खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं।

    हालांकि तेल कंपनियों ने सोवार (26 December 2022) को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 214वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

     सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवार 26 दिसंबर 2022 के लिए Petrol Diesel Price के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 214वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी आज भी तेज की कीमतें स्थिर है।  

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये है कच्चे तेल का भाव

    आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल की कीमत में जारी नरमी के बाद एकबार फिर तेजी देखी जा रही है। फिलहाल डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमतें जुलाई, 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। उसके बाद से 46 फीसदी गिरावट के साथ यह इस साल सबसे निचले स्तर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल को लीटर और रुपये के हिसाब से अनुमान लगाएं तो कीमत 9 महीने में 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा घटनी चाहिए। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है।

    इससे पहले 21 मई को सरकार ने Petrol Diesel Price पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी। 

    देश के महानगरों में ये है Petrol Diesel Price का भाव

    फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price)

    राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है।

    यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price)

    पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

    क्या है आज का भाव (Petrol Diesel Price on 26 December 2022)

    दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।

    मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।

    कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

    चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

    हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।

    बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।

    तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर।

    पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।

    भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।

    चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।

    लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।

    नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।

    जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।

    पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

    गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।  

    इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल

    आपको बता दें कि Petrol Diesel Price में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।  

    ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव

    आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

  • Aaj ka Panchang, 26 December 2022: आज गणेश चतुर्थी पर बनें ये शुभ मुहूर्त, जानिए क्या होगा लाभ

    Aaj ka Panchang, 26 December 2022: आज सोमवार को पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज विनायक चतुर्थी का व्रत भी किया जाएगा। चतुर्थी अगले दिन (27 दिसंबर 2022) की सुबह 1.37 बजे तक रहेगी। पूरे दिन श्रवण व धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। सूर्योदय सुबह 7.14 बजे एवं सूर्यास्त सायं 5.41 बजे होगा। चन्द्रोदय 10.04 बजे तथा चन्द्रास्त 9.02 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – पौष माह, शुक्ल पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 7.10 बजे से 8.33 बजे तक रहेगा। कुलिक योग सुबह 7.52 बजे से 8.33 बजे तक, कंटक योग दोपहर 11.59 बजे से 12.41 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 1.22 बजे से 2.03 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग दोपहर 2.44 बजे से 3.26 बजे तक एवं यमगंड योग दोपहर 1.37 बजे से 2.55 बजे तक रहेगा। राहुकाल सुबह 9.45 बजे से 11.03 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें। आज पूर्व दिशा में यात्रा शूल रहेगा।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    आज सुबह 7.14 बजे से 8.32 बजे तक अमृत का चौघड़िया रहेगा। सुबह 9.51 बजे से 11.09 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 3.04 बजे से 5.41 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। रात्रि 10.46 बजे से अर्द्धरात्रि 12.28 बजे तक लाभ का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya) रहेगा।

    पंचांग (Aaj ka panchang) के अनुसार आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.07 बजे से 12.48 बजे तक रहेगा। सुबह 7.14 बजे से दोपहर 4.42 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग एवं रवि योग बन रहे हैं। विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2.12 बजे से 2.54 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

  • Horoscope Today 26 December 2022: सोमवार को इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 26 December  2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार 26 दिसंबर 2022, सोमवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. इस दिन पूर्वाषाढ़ा श्रवण नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा मकर राशि में रहेगा. सोमवार को हर्शण योग रहेगा. आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष-
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझने भरा रहेगा. आज आपको कुछ अजनबी लोगों से सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में  आपको प्रमोशन मिलने से आपको  एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज आपके उस धन के वापस आने की संभावना भी अधिक है और आप अपनी किसी पुराने गलती से आज सीख लेंगे.

    वृषभ- 
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आज आपको संतान के कैरियर को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उससे आज आपको छुटकारा मिलेगा, लेकिन आपको एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

    मिथुन- 
    मिथुन राशि के जातकों को आज अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट दिखे, तो आप उसे अनदेखा बिल्कुल ना करें, नहीं तो भविष्य में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है. यदि आपने घर परिवार में चल रही कलह को दोनों पक्षों की बात सुनकर नहीं सुलझाया, तो आपको लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है और किसी आवश्यक कार्य के लिए  आप अपने भाइयों से मदद मांग सकते हैं.

     

    कर्क-
    आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों को चुटपुट लाभ  अवसर दिलाने वाला रहेगा.  आप अपनी सूझबूझ से आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आपको आज किसी बड़े लक्ष्य के चक्कर में छोटे को नहीं छोड़ना है. किसी संपत्ति व नए वाहन की खरीदारी करना भी आज आपके लिए बेहतर रहेगा.  आप अपने परिजनों से संपर्क का पूरा लाभ उठाएंगे. नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है.

    सिंह- 
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है.  नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के प्रयास तेज होंगे और उन्हें कोई बेहतर अवसर भी मिल सकता है, लेकिन परिवार में चल रही कलह को लेकर आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आप  अत्यधिक मेहनत करके अपने मुकाम को हासिल कर सकेंगे, इसलिए उसमें कमी ना लाएं और यदि आपको  कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो उसे समय रहते पुरा करे.

    कन्या-
    कन्या राशि के जातकों का मनोबल आज ऊंचा रहेगा और आप के निर्णय लेने की क्षमता का भी आप पूरा लाभ उठाएंगे.  आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी, लेकिन आज आप किसी की दी गयी सलाह पर ना चले, नहीं तो वह गलत हो सकते और आर्थिक मामलों में  आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई आपके धन का कहीं गलत जगह  निवेश करवा सकता है, जिससे आपका धन फंस सकता है.

    तुला- 
    तुला राशि के जातकों को आज वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है. परिवार में  आपकी अपने करीबियों से घनिष्ठता बढेगी. किसी संपत्ति संबंधित विवाद में  आपको जीत मिल सकती है, लेकिन कार्य क्षेत्र में  आप अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे और किसी बात को लेकर आज आपका मन खुश रहेगा. 

    वृश्चिक- 
    वृश्चिक राशि के जातक आज किसी नई संपत्ति का सौदा कर सकते हैं, जिसमें उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आज आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा. परिजनों के सहयोग से  आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. आज आपको किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.

    धनु-
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है.  आपको कार्यक्षेत्र की कुछ योजनाओं को बहुत ही सोच समझकर पूरा करना होगा और  आपको योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन राजनीति में कार्यरत लोग आज किसी बड़े नेता से मिलकर अपना कोई काम निकलवा सकते हैं.

    मकर- 
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. आपको  अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज हो सकते हैं. आपको आज किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आज आपके व्यक्तित्व का आकर्षण देखकर लोग हैरान रहेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को आज मंदी का सामना करना पड़ सकता है.

    कुंभ- 
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. परिजनों का सहयोग  आपको भरपूर मात्रा में मिलता रहेगा. किसी  बिजनेस सम्बन्धी काम मे आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो वह आपको गलत सलाह दे सकता है. आप किसी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा और कैरियर को लेकर यदि लंबे समय से आप परेशान चल रहे थे, तो उससे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा.

    मीन- 
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.  आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपके कुछ मित्र भी आपके बिजनेस में पार्टनरशिप कर सकते हैं. आर्थिक मामलों में आप समझते बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.  आप बड़ों के साथ तालमेल बिठाकर चले, तो परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा.

  • सास ने दिया बहू को हुक्म, बोली- सुबह चौखट पर झाड़ू लगा देना, फिर दुल्हन ने कर दिया कुछ ऐसा

    नई दिल्ली। सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के कई देशों से दूल्हे-दुल्हन की वायरल खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में एक ऐसी दुल्हन वायरल हुई जो अपनी सास की तारीफ करते ही नहीं थक रही है। जबकि उसकी शादी को मात्र दो दिन हुए हैं। शादी के तीसरे दिन ही उसे सास की तरफ से ऐसा सरप्राइज मिल गया कि वह चौंक गई।

    दरअसल, यह घटना चीन के एक प्रांत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही एक महिला की शादी हुई और वह अपने ससुराल पहुंची। पहले दिन तो उसने कोई काम नहीं किया इसके बाद अगले दिन उसकी सास उसके कमरे में आई और उससे कहा कि कल सुबह तुमको कमरे की चौखट पर एक झाड़ू मिलेगी. उसी झाड़ू से तुमको पूरे घर की सफाई करनी है।

    यह सुनकर पहले तो दुल्हन को अजीब लगा। इसके बाद उसने सोचा कोई बात नहीं कल देखा जाएगा। अगले दिन उसने घर देखा तो घर कोई बहुत ज्यादा गंदा भी नहीं था। लेकिन फिर भी वह उस जगह पर गई जहां झाड़ू रखा हुआ था। जैसे ही उसने झाड़ू उठाया, उसके नीचे नोटों की इतनी गड्डियां पड़ी हुई थी कि वह हैरान रह गई।

    इतना ही नहीं इसके साथ और भी कई गिफ्ट वहां रखे गए थे। वह पहले तो कंफ्यूज हो गई लेकिन इसके बाद इतना खुश हो गई कि अपनी सास को गले लगा लिया। बाद में पता चला कि यह एक स्थानीय रिवाज था। जिसमें शादी के तीसरे दिन सुबह सुबह हर बहू को यह सरप्राइज दिया जाता और ऐसे ही सरप्राइज किया जाता है। सोशल मीडिया पर दुल्हन ने इस बारे में बताते हुए सास की सराहना की है।

  • Ducati New Bike : नए साल में लॉन्च होगी नई डुकाटी, स्पोर्ट्स बाइक लवर को खूब आएगा पसंद, जाने खासियत

    नई दिल्ली। Ducati New Bike अगर आप नई स्पोर्ट्स बाइक का इंताजार कर रहे है तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। दरअसल टू-व्हीलर निर्माता कंपनी डुकाटी नए साल में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S को लॉन्च करने जा रही हैं। कंपनी ने हाल ही में अपनी ऑफ रोड बाइक Ducati DesertX की भारत में लॉन्चिंग भी की थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

    इसका मूल्य 17.91 लाख रुपये हैं। इस एडवेंचर बाइक में 937cc का एल-ट्विन इंजन के साथ साथ LED DRL के साथ ट्विन LED हेडलाइट्स, 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, मल्टीपल राइडिंग मोड्स भी भी प्रदान किए जा रहे है। ये बाइक स्टार व्हाइट सिल्क रंग में मौजूद है। वहीं अब पता चला है कि कंपनी अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने वाले है। कंपनी ने इस बात का एलान भी कर दिया है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी अपने वाहनों की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी भी करने वाली है।

    डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 S : इस बाइक को भी हाल ही में लॉन्च भी किया जाने वाला है. ये भी लग्जरी और प्रीमियम बाइक है. इंडिया में इस मोटरसाइकिल का मूल्य 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक के पावर के बारें में बात की जाए तो, इसमें 1,158cc CC का पावरफुल इंजन मिलता है. जो 10,750rpm पर 167.6bhp की अधिकतम पावर और 8,750rpm पर 121Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर रहा है।

     

    इस वजह से बढ़ाई जा रही कीमते

    डुकाटी ने इसकी वजह कच्चे माल और उत्पादन लागत की कीमतों में हो रही वृद्धि को और भी बताया है। कंपनी के अनुसार वह बहुत समय से कीमतों को स्थिर रखने की कोशिश कर रही थी। जिसकी वजह से कंपनी पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने लगा है। इसलिए अब कंपनी को कीमत बढ़ाने का निर्णय करना होगा। कंपनी की तरफ से जो बढ़ोत्तरी भी की जा चुकी है वो नई दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, कोच्चि, हैदराबाद और कोलकाता में मौजूद डीलरशिप के जरिये, कंपनी के सभी मॉडलों और वेरिएंट पर लागू की जाएगी।

  • क्या रात को आपको भी देती है कुत्तों के रोने की आवाज, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    हिंदू शास्त्र( hindu shastra) में हर किसी चीज का शुभ और अशुभ अर्थ होता है. इन्हीं में से एक है कुत्तों का रोना।जी हां, हिंदू मान्यताओं के अनुसार, यदि घर के आसपास कोई कुत्ता रोता है तो इसका मतलब होता है कि कुछ अशुभ होने वाला है।

    मान्यता है कि यदि कुत्ता रात के समय अचानक से भौंकना शुरू कर देता है तो इसका मतलब यह है कि कोई अनहोनी होने वाली है।

    आसपास पूर्वज या आत्मा दिखाई दे रहे है

    यदि रात के समय कुत्ता रोता है तो इसका मतलब यह है कि उन्हें अपने आसपास पूर्वज या आत्मा दिखाई दे रहे है. उन्हें देखकर कुत्ते अचानक से रोना शुरू कर देते हैं. ऐसी मान्यता है कि कुत्ते की देखने और सोचने की शक्ति इंसानों के मुकाबले बहुत तेज होती है।

    घर में कोई बड़ा संकट आने वाला है

    घर में पालतू कुत्ता है और वो अचानक से रोना शुरू कर दे या उसकी आंखों से आंसू आने शुरू हो जाएं तो इसका मतलब यह है कि उस घर में कोई बड़ा संकट आने वाला है. ऐसे में सतर्क होने की जरूरत है।

    अपने साथियों को करते हैं सूचित

    कुत्ता जब जोर से रोता है तो वह अपनी आवाज से आसपास के एरिया में मौजूद अपने साथी कुत्तों को खुद की उपस्थिति और परेशानी के बारे में अवगत कराते हैं.

  • ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर पड़ेगा असर! नए साल से बदल जाएंगे नियम, इन बातों का रखना होगा ध्यान

    नए साल से बैंक सर्विस से लेकर गूगल जैसे कई टेक फ्रेंडली सर्विस में नए नियम जुड़ने वाले हैं।1 जनवरी से देश में कई नियमों में भारी बदलाव होने वाला है।अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं तो हो सकता है आपको नुकसान( loss) उठाना पड़े।कार्ड से पेमेंट करने वाले लोग इस बात का ध्यान रखें कि 1 जनवरी 2023 से गूगल कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट जैसी डीटेल पहले से सेव नहीं रखेगा।आपको मैन्युअली ऑनलाइन( online) पेमेंट करने के लिए कार्ड नंबर के साथ एक्सपायरी डेट याद रखनी होगी. यानि हर बार जब आप पेमेंट ( payment)करेंगे तो आपको ये डिटेल( detail) अलग से डालनी होंगी।

    लैपटॉप में 1 जनवरी 2023 से लोग गूगल क्रोम ( google chrome)नहीं चला सकेंगे

    विंडो 7 और 8.1 वाले लैपटॉप में गूगल क्रोम चला रहे हैं वे इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में पुराने लैपटॉप में 1 जनवरी 2023 से लोग गूगल क्रोम( chrome) नहीं चला सकेंगे।

    गेमिंग सर्विस स्टेडिया (Stadia) बंद

    गेमिंग सर्विस स्टेडिया (Stadia) बंद कर रहा है. 18 जनवरी तक प्लेयर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल ने जितना भी स्टेडिया स्टोर से हार्डवेयर और गेम और ऐड ऑन कंटेंट खरीदा है वो उसे वापस कर देगा।

  • Aaj ka Panchang, 25 December 2022: आज बनें ये 3 शुभ योग, हर कार्य में मिलेगी जबरदस्त सफलता

    Aaj ka Panchang, 25 December 2022: आज रविवार को पौष माह के शु्क्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। आज द्वितीया सुबह 8.24 बजे तक तथा उसके बाद तृतीया तिथि रहेगी। पूरे दिन उत्तराषाढ़ा एवं श्रवण नक्षत्र रहेगा। सूर्योदय सुबह 7.13 बजे एवं सूर्यास्त सायं 5.40 बजे होगा। चन्द्रोदय 9.12 बजे तथा चन्द्रास्त 7.51 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – पौष माह, शुक्ल पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    दुष्ट मुहूर्त आज दोपहर 3.58 बजे से 4.40 बजे तक रहेगा। कुलिक नामक योग दोपहर 3.58 बजे से 4.40 बजे तक एवं कंटक योग सुबह 10.18 बजे से 11.00 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 11.43 बजे से 12.25 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग दोपहर 1.08 बजे से 1.50 बजे तक एवं यमगंड नामक योग दोपहर 12.04 बजे से 1.24 बजे तक रहेगा। आज राहुकाल (Aaj ka rahukaal) दोपहर 4.03 बजे से सायं 5.23 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें। आज पश्चिम दिशा में यात्रा शूल रहेगा।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    आज सुबह 9.50 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 1.45 बजे से 3.04 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। सायं 5.40 बजे से रात्रि 9.04 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया (Aaj Ka choghadiya) रहेगा। आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.06 बजे से 12.48 बजे तक रहेगा। त्रिपुष्कर योग सुबह 7.13 बजे से 8.24 बजे तक एवं सर्वार्थसिद्धि योग सुबह 7.13 बजे से सायं 7.21 बजे तक रहेगा।

    आज रवि योग भी बन रहा है जिसका समय सायं 7.21 बजे से अगले दिन सुबह 7.14 बजे तक रहेगा। पंचांग (Aaj ka Panchang) के अनुसार विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2.11 बजे से 2.53 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

  • Aaj ka Rashifal, 25 December 2022: क्रिसमस पर बेहद शुभ संयोग, साल का अंतिम रविवार इन राशियों के लिए लाभदायक

    आज का राशिफल, 25 दिसंबर 2022: रविवार को चंद्रमा का संचार दिन रात मकर राशि में होगा। ऐसे में चंद्रमा के साथ शनि भी मकर राशि में होंगे। जबकि आज उत्तराषाढ़ा और श्रवण नक्षत्र का शुभ प्रभाव बना रहेगा। इन ग्रह नक्षत्रों की स्थिति से आज का दिन कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ होगा। जबकि मेष राशि वालों का काम क्रोध की वजह बिगड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐस्ट्रॉलजर चिराग दारूवाला से साल का अंतिम रविवार मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा।

    मेष आज का राशिफल: मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभप्रद है। आज दूर के रिश्तेदारों और मित्रों से संबंध और बेहतर होंगे। किसी विशेष आसन पर ध्यान लगाने से आपको शरीर से जुड़ी किसी समस्या का समाधान खोजने में मदद मिल सकती है। बच्चों की समस्या के समाधान के लिए आपका योगदान जरूरी है। गुस्से और जल्दबाजी में बात बिगड़ सकती है। इस समय घर और व्यवसाय से जुड़े कार्यों में संतुलन बनाए रखें। व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन अधिक शुभ नहीं है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

    आज भाग्य 68% आपके पक्ष में रहेगा। पहली रोटी गौ माता को खिलायं।

    वृषभ राशि : भाइयों के साथ विवाद की संभावना

    वृषभ आज का राशिफल: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्‍छा है और ग्रह गोचर आपके पक्ष में हैं। कुछ समय आत्मनिरीक्षण में भी व्यतीत करें, इससे आपको कई मुश्किलों से पार पाने में मदद मिल सकती है। ध्यान रहे कि जरा सी लापरवाही भाइयों के साथ विवाद जैसी स्थिति पैदा कर सकती है। दूसरों को अधिक अनुशासित न करके अपने में बदलाव लाने की कोशिश करें। व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकती हैं। सेहत थोड़ी नरम रहेगी।

    आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

    मिथुन राशि : जमीन के मामले में हो सकती है देरी

    मिथुन आज का राशिफल:मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल है और पिछले कुछ समय से जो आप मेहनत कर रहे हैं उसका नतीजा आने का वक्त आ गया है। इसलिए अपने कार्यों पर पूरी तरह फोकस्ड रहें। जमीन से जुड़ा कोई मामला चल रहा है तो उसमें देरी हो सकती है। अपनी महत्वपूर्ण बातों का स्वयं ध्यान रखें, दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं है। जनता और मीडिया से जुड़े कार्यों पर अधिक ध्यान दें। पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध बने रहेंगे।

    आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। माता पिता का आशीर्वाद लें।

    कर्क राशि : अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे

    कर्क आज का राशिफलकर्क राशि वाले आज पूरी ऊर्जा से अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे। पड़ोसियों से भी कोई पुराना मामला सुलझ सकता है। इससे आपके रिश्ते में मधुरता आएगी। संतान की किसी समस्या का समाधान मिलने से आपको राहत मिल सकती है। इससे आपको आत्मबल में कुछ कमजोरी भी महसूस हो सकती है। वर्तमान व्यापार प्रणाली में कुछ परिवर्तन की आवश्यकता है। वर्तमान परिवेश का आपके स्वभाव पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

    आज भाग्य 61% आपके पक्ष में रहेगा। माता लक्ष्मी की पूजा करें।

    सिंह राशि : अपने कार्यों पर ध्यान दें

     

    सिंह आज का राशिफल: सिंह राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन सुकून भरे माहौल में बीतेगा और परिवार के साथ आज कुछ लोग क्रिसमस के त्योहार को एंजॉय करेंगे। आज आप बच्चों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भी वक्त निकालेंगे। अपनी सफलता का दिखावा न करें और शांति से अपने कार्यों पर ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आपके और अन्य लोगों के बीच विवाद पैदा कर सकता है। घर के कामों में मदद करने और मर्यादा बनाए रखने से रिश्तों में मधुरता आएगी।

    आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री मंत्र का जप करें।

    कन्या राशि : दिन की शुरुआत में होगी भागदौड़

     

    कन्या आज का राशिफल: कन्या राशि वालों का दिन आज व्यस्तता में बीतेगा। घर में किसी खास मेहमान के आने से आप व्यस्त रह सकते हैं। यह नियमित जीवन में कुछ बदलाव और सहजता ला सकता है। छात्र अपनी पढ़ाई को नजरअंदाज करेंगे तो उनका ही नुकसान होगा। आपके विरोधी आपके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक स्थिति पैदा कर सकते हैं। दिन की शुरुआत में काफी भागदौड़ हो सकती है। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे।

    आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। कृष्ण भगवान को माखन- मिसरी का भोग लगाएं।

    तुला राशि : काम पर करेंगे पूरा फोकस

     

    तुला आज का राशिफल: तुला राशि वालों के लिए आज काफी बिजी रहने वाला दिन है। अधिक काम करने से थकान हो सकती है। राहत पाने के लिए कुछ समय एकांत या आध्यात्मिक स्थान पर बिताएं। इससे आप नई ऊर्जा के साथ अपने काम पर फोकस कर पाएंगे। किसी दोस्त या रिश्तेदार की गलत सलाह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। व्यावसायिक गतिविधियां पहले की तरह चलती रहेंगी। पारिवारिक माहौल काफी सकारात्मक रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

    आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर भेंट करें।

    वृश्चिक राशि : दिन सुख और शांति से बीतेगा

    वृश्चिक आज का राशिफल: वृश्चिक राशि वालों दिन आज सुख और शांति से बीतेगा। जल्दबाजी करने की बजाय शांति से काम पूरा करने की कोशिश करें। कुछ करीबी लोगों से मुलाकात होगी जो काफी सकारात्मक हो सकती है। मकान परिवर्तन से जुड़ी योजना भी बनेगी। कभी-कभी अहंकार और अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, जिससे आपके कार्य भी बिगड़ सकते हैं। किसी खास काम में घर के बड़े सदस्यों की सलाह जरूर लें। रुपए से जुड़े लेन-देन बहुत ही सोच समझ कर पूरे करें। आपके कठिन समय में जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा।

    आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल के वृक्ष के नीचे दिया जलाएं।

    धनु राशि : आपमें आएगा सकारात्मक बदलाव

     

    धनु आज का राशिफल:धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्‍छा है और आज आप अपने अंदर एक सकारात्मक बदलाव का अनुभव करेंगे। कोई भी निर्णय लेने से पहले उचित विचार-विमर्श करें। घर के बड़े सदस्यों का अनादर न करें। बड़ों का आशीर्वाद आपके लिए बेहद सुखद रहेगा। मार्केटिंग से जुड़े काम आज टाल दें तो बेहतर है। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा।

    आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। योग प्राणायाम का अभ्यास करें।

    मकर राशि : अनजान व्यक्ति से होगी मुलाकात

    मकर आज का राशिफल: मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। अनजान व्यक्ति से अचानक मुलाकात होगी। अपने काम में जितनी मेहनत की है उसका उचित फल आपको मिलेगा। किसी मित्र के प्रति आपके मन में संदेह या शंका की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस वजह से रिश्तों में खटास आ सकती है। निवेश करने से पहले उसके बारे उचित चर्चा करें। व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़ी कुछ योजनाएं आपके काम आ सकती हैं। व्यस्तता के बावजूद आप घर और परिवार के लिए समय निकाल पाएंगे।

    आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। माता सरस्वती की पूजा करें।

    कुंभ राशि : खास काम से जुड़ी प्लानिंग करेंगे

     

    कुंभ आज का राशिफल: कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्‍छा है। आज आप किसी खास काम से जुड़ी प्लानिंग कर सकते हैं। आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान की कोई सफलता आपके लिए खुशियां ला सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ खरीदारी करने का समय सुखद रहेगा। दूसरे लोगों की दखलंदाजी के कारण आपके घर में कुछ तनाव हो सकता है। अपना निर्णय स्वयं करें। फ़िज़ूलख़र्ची पर काबू रखें। घर का वातावरण साफ-सुथरा हो सकता है।

    आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। गौ माता को हरा चारा खिलाएं।

    मीन राशि : बड़ो की सलाह फायदेमंद रहेगी

    मीन आज का राशिफल: मीन राशि वालों के लिए आज सलाह है कि दूसरों की अधिक चिंता करने से जरूरी है कि आप अपने काम पर ध्यान दें। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग आपकी । अगर आपको कोई फैसला लेने में परेशानी हो रही है तो घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। अहंकार को अपने स्वभाव में न आने दें, नहीं तो इसकी वजह से आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। व्यावसायिक स्तर पर भी सभी काम लगभग सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

    आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। पीली वस्तुओं का दान करें।

  •  मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों- करोड़ रुपये लगा दिए-राहुल गांधी

    राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के लाल किला पहुंच गई है. उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी

     

    रोजगार कैसे मिलेगा? 
    राहुल गांधी ने कहा कि अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं. ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं. इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं. हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये (किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है. 

  • BIG NEWS : राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, 1 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

    BIG NEWS : नए साल के आने में कुछ ​ही दिन बचे हुए है। चारों ओर क्रिसमस को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं कई प्रदेशों में ठंड का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। कई प्रदेशों की सरकार ने भी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। अन्य राज्यों की तरह अब पंजाब सरकार ने भी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। वही स्कूल खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे।

    पंजाब सरकार के जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में रविवार 25 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके तहत पंजाब में सभी सरकारी, प्राइवेट, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश रहेंगे। इस संबंध में सभी समूह जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रिंसिपल समेत वेबसाइट के माध्यम से भी सूचना दी गई है

  • कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, रेलवे इंजीनियर समेत 4 की मौत

    मध्यप्रदेश। बैतूल में नेशनल हाइवे 47 पर भीषण हादसे में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सहित चार की मौत हो गई। हाइवे पर चलते ट्रक के पीछे से कार घुसने से यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    हादसा बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एनएच 47 पर हुआ। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर संजीव कांत भगत और ट्रैक मैन राजकुमार सिसोदिया कार में बैतूल से नागपुर जा रहे थे। उनके साथ दो महिलाएं भी थी। कार ओवरटेक करते समय भिलाई गांव के पास एक ट्रक के पीछे घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर थी, उसे नागपुर रैफर किया गया था। इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।