National News
  • BIG NEWS : राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, 1 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

    BIG NEWS : नए साल के आने में कुछ ​ही दिन बचे हुए है। चारों ओर क्रिसमस को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं कई प्रदेशों में ठंड का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। कई प्रदेशों की सरकार ने भी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। अन्य राज्यों की तरह अब पंजाब सरकार ने भी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। वही स्कूल खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे।

    पंजाब सरकार के जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में रविवार 25 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके तहत पंजाब में सभी सरकारी, प्राइवेट, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश रहेंगे। इस संबंध में सभी समूह जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रिंसिपल समेत वेबसाइट के माध्यम से भी सूचना दी गई है

  • कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, रेलवे इंजीनियर समेत 4 की मौत

    मध्यप्रदेश। बैतूल में नेशनल हाइवे 47 पर भीषण हादसे में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सहित चार की मौत हो गई। हाइवे पर चलते ट्रक के पीछे से कार घुसने से यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    हादसा बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एनएच 47 पर हुआ। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर संजीव कांत भगत और ट्रैक मैन राजकुमार सिसोदिया कार में बैतूल से नागपुर जा रहे थे। उनके साथ दो महिलाएं भी थी। कार ओवरटेक करते समय भिलाई गांव के पास एक ट्रक के पीछे घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर थी, उसे नागपुर रैफर किया गया था। इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

  • जिला अस्पताल से भागा कैदी, लापरवाही बरतने पर प्रहरी सस्पेंड, जांच के आदेश

    बिलासपुर। जिला अस्पताल में इलाज करा रहा कैदी प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रहरी को सुप्रींटेंडेंट ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पुलिस केस दर्ज कर फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।

    रायगढ़ धरमजयगढ़ निवासी ललित रात्रे (30) को कोर्ट ने नाबालिग लड़की के अपहरण केस में दस साल की सजा सुनाई थी। वह 2017 के पहले जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती उपजेल में था। 31 अक्टूबर 2017 को कोर्ट से सजा सुनाने के बाद उसे सेंट्रल जेल बिलासपुर में स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद से वह यहीं सजा काट रहा था।

    बीते 12 दिसंबर को कैदी बाथरूम गया था। तभी वह फिसलकर गिर गया, जिससे उसके हाथ की हड्‌डी में फ्रैक्चर हो गया। जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार की शाम को अस्पताल से उसे डिस्र्चार्ज किया जा रहा था और दस्तावेजी प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान कैदी ललित रात्रे ने उसकी सुरक्षा के लिए तैनात प्रहरी प्रमोद खम्हारी को चकमा देकर भाग गया। सुरक्षा में तैनात जेलप्रहरी प्रमोद खम्हारी ने उसकी तलाश की। लेकिन, कैदी नहीं मिला। तब उसने तारबाहर थाने पहुंचकर कैदी के भागने की जानकारी दी।

    पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर फरार कैदी की तलाश शुरू की। कैदी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इधर, कैदी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले प्रहरी को जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में प्रहरी का मुख्यालय मुंगेली जेल रखा गया है।

  • पुल से 30 फीट नीचे गिरी कार, भाजपा विधायक समेत बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी जख्मी

    महाराष्ट्र। सतारा जिले में फलटन के पास भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयकुमार गोरे की कार एक पुल से नीचे गिर जाने के कारण वह घायल हो गए। घटना सुबह शनिवार सुबह की है। हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

    कार में जयकुमार गोरे के अलावा उनके बॉडीगार्ड, ड्राइवर एवं एक अन्य भी सवार था और इस दुर्घटना में वे तीनों भी घायल हो गये। घटना शनिवार सुबह की है। कहा जा रहा है कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गई। हादसे में विधायक गोरे और तीन अन्य घायल हो गए। गोरे को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया जबकि अन्य घायलों का दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

    गोरे सतारा जिले में मान विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। जयकुमार गोरे के फेसबुक अकाउंट से जानकरी दी गई कि विधायक जयकुमार गोरे (भाऊ) की कार फलटन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का स्वास्थ्य अच्छा है। फिलहाल पुणे के रूबी हॉल में इलाज चल रहा है और सांसद रंजीत सिंह नाइक निंबालकर और उनका परिवार उनके साथ है।

  • तीन माह की गर्भवती लिव इन पार्टनर का कत्ल, सात माह बाद खुला राज

    उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 7 माह पहले अपनी तीन माह की गर्भवती प्रेमिका को कुल्लू ले जाकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी थी और शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया था।

    वसुंधरा के भोपुरा में गाड़ी सर्विस का गैराज चलाने वाले रमन ने अपनी लिव इन पार्टनर दिव्या (35) की कुल्लू ले जाकर कार में चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। दूसरी प्रेमिका के साथ रहने के लिए ही उसने शादी के 15 दिन बाद ही तीन माह की गर्भवती दिव्या की जान ली। दिव्या और उसकी दो साल की बेटी भी है।

    पुलिस और दिव्या के परिजनों को गुमराह करने के लिए उसने न केवल इंदिरापुरम थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई बल्कि सात महीने तक उसे तलाश करने का नाटक भी करता रहा। पुलिस का कहना है कि उसके बदलते बयानों से दिव्या की मां बिट्टो को शक होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसकी साजिश से पर्दा उठ गया।

    रमन एक साथ दो युवतियों के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। दिव्या के साथ वसुंधरा के सेक्टर पांच में किराए के फ्लैट में और दूसरी के साथ दूसरी जगह। दिव्या को जब पता चला कि उसने दूसरी के साथ शादी कर ली है, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों में झगड़ा होने लगा। इस पर उसने साजिश के तहत दिव्या से शिमला चलने के लिए कहा। वह दिव्या और दो साल की बेटी को लेकर कार से शिमला के लिए गया।

    रमन शिमला से कुमारसेन थाना क्षेत्र के कुल्लू ले गया था। वहां हत्या कर अगले दिन ही घर लौट आया था और इंदिरापुरम थाने में दिव्या की गुमशुदगी की तहरीर दी। इंदिरापुरम पुलिस ने रमन की कार भी बरामद कर उसे सीज कर दिया। शनिवार को कुमारसेन थाना पुलिस इंदिरापुरम थाने पहुंचेगी और मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी को अपने कब्जे में लेगी।

  • पुलिस ने सैक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, गुप्त तहखाना से निकली 26 लड़कियां, जिस्म के 4 सौदागर गिरफ्तार…

    मुंबई। CRIME NEWS : पुलिस ने एक और सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ दिया है. पुल‍िस ने एक घर में विशेष रूप से बनाए गए तहखाने में रखी गई 26 महिलाओं को मुक्त कराया है. जहां से देह व्यापार गिरोह संचालित किया जा रहा था. मामल में 3 महिला समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

    अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा (एसएसबी) ने भरोसेमंद सूचना के आधार पर मंगलवार को लेमिंगटन रोड इलाके स्थित एक इमारत में नकली ग्राहकों को भेजने के बाद छापा मारा. अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को पकड़ायें है. जो कथित रूप से गिरोह चलाने में लिप्त थे, लेकिन उनके दस साथी मौके से फरार हो गए.

    उन्होंने कहा कि परिसर की गहन तलाशी के बाद, पुलिस को वहां एक विशेष रूप से बनाया गया तहखाना मिला, जहां 26 महिलाओं को रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि छुड़ाए जाने के बाद अलग-अलग राज्यों की रहने वाली महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला गया. एसएसबी ने बाद में गिरफ्तार किए गए लोगों और बचाई गई महिलाओं को आगे की जांच के लिए डीबी मार्ग पुलिस थाने को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  • Accident Breaking : बड़ा हादसा, दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार 40 फुट गहरी खाई में गिरी, 8 की दर्दनाक मौत

    सबरीमाला से लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की शुक्रवार को थेनी जिले के कुमिली माउंटेन पास( mountain) पर एक कार के 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।वाहन में सवार सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे।

    रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को बचाने के लिए केरल और तमिलनाडु( tamilnadu) के पुलिसकर्मियों ( police)को सेवा में लगाया गया. पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार 10 यात्रियों( passenger ) में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बाकी दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के मौसम के साथ अपने चरम समय पर

    मौजूदा समय में, हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन केरल में भगवान सबरीमाला मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। सबरीमाला मंदिर वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के मौसम के साथ अपने चरम समय पर है. पीक सीजन के दौरान हर साल सबरीमाला में 10 से 15 मिलियन दर्शन होते हैं।

  • Corona : दुनिया में तबाही लेकर लौटा कोरोना, 24 घंटे में 3.7 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित

    ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि मंगलवार को यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे।

    आपको बता दे सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले जनवरी में एक दिन में 40 लाख कोरोना मरीज मिले थे।

    बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार

    चीन में शवों को कंटेनर में स्टोर किया जा रहा है। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। लोग गाड़ियों में शवों को लेकर श्मशानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं।

  • Loan Fraud Case : CBI की बड़ी कार्रवाई, ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO अरेस्ट

    ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कोचर परिवार को एजेंसी हेडक्वार्टर बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। CBI ने आरोप लगाया कि वे अपने जवाबों में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

    2016 में शुरू हुई थी मामले की जांच

    इस मामले की जांच 2016 में शुरू हुई थी जब दोनों फर्मों, वीडियोकॉन ग्रुप और ICICI बैंक में एक निवेशक अरविंद गुप्ता ने लोन अनियमितताओं के बारे में चिंता जताई थी। गुप्ता ने RBI और यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री को इस बारे में लिखा था, लेकिन उनकी शिकायत पर उस समय कोई ध्यान नहीं दिया गया।

  • 24 December Ka Panchang: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    24 दिसंबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

     
    तिथि  

    प्रतिपदा

    12:06 तक
    नक्षत्र    पूर्वाषाढा 22:15 तक
    करण

    बव
    बालव

    12:06 तक
    22:15 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    शनिवार  
    योग   ध्रुव 29:09 तक
    सूर्योदय 07:06  
    सूर्यास्त 17:46  
    चंद्रमा    धनु  
    राहुकाल 09:46 − 11:06  
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास पौष  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:05 − 7


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।
     
    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।


    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।
  • Horoscope Today 24 December 2022: मिथुन, कुंभ को हानि, मेष, तुला को लाभ, अन्य राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 24 December 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज दोपहर 12:06 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी. आज रात्रि 10:14 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग, धु्रव योग का साथ मिलेगा.

    अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि- वर्कस्पेस पर कोई खुशखबरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में बहुत व्यस्तता रहेगी. आपको मेहनत के नतीजे भी मिलेंगे. इस समय सरकारी जॉब में महत्वपूर्ण स्थिति बन सकती है. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, वासी, सुनफा, वृद्धि और ध्रव योग के बनने से व्यवसाय में महिलाओं को बेहतरीन कामयाबी मिलने की संभावना है.

    बड़े निवेश के लिए आपको अच्छी डील मिल सकती है. यह डील जहां आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी. वहीं, सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतर तालमेल बना रहेगा. इस सप्ताह के अंत पर प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग के अवसर मिलेंगे. कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता विद्यार्थियों को इसी से पहचान मिलेगी. असंतुलित खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है. गैस और अम्लरोग की समस्या भी बढ़ेगी.

    वृषभ राशि- इस सप्ताह के अंत पर व्यापार से जुड़ी यात्रा या किसी भी प्रकार के आवागमन को स्थगित रखें. क्योंकि इसमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ नहीं हासिल होगा. जरूरी होने पर ही करें. किसी भी विषय पर अनावश्यक चिंता न करें तो सेहत सामान्य ही रहने वाला है, चिंता करने से बीपी और डायबिटीज पर असर पड़ता है.

    वर्कस्पेस पर अपनी वाणी में सौम्यता बिगाड़ने का प्रयास किया तो उनका कार्य भी बिगड़ता हुआ नजर आएगा, इसलिए अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें. परिवार के वृद्ध आपकी किसी समस्या को हल करने में आपकी मदद करेंगे. आप आध्यात्मिक खोज के लिए तत्पर रहेंगे. खिलाड़ियों की ट्रैक पर किसी से कहासुनी हो सकती है. साथ ही शरीर में दर्द के कारण आप मांसपेशियों से संबंधित तनाव से जूझ सकते हैं. किसी करीबी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

    मिथुन राशि- पीठ दर्द और कमर की जकड़न अधिक तकलीफ दायक होगी. बिजनेस में आय स्थिर रहेगी लेकिन आपको कुछ अनावश्यक खर्च करने पड़ सकते हैं. दिन के उत्तरार्ध में चीजों में सुधार होगा और आपका प्रभाव भी बढ़ेगा. सुनफा और वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने बॉस के साथ कुछ प्रभावशाली संपर्क स्थापित करने में सफल होंगे.

    सेल्स से जुड़े लोग अपने टारगेट को पूरा करने में सफल रहेंगे, अपने नेटवर्क को मजबूत करते रहना चाहिए. इस सप्ताह के अंत घर में उचित वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए आपके प्रयास सफल रहेंगे. युवाओं को अपने भविष्य संबंधी योजनाओं के प्रति किए गए प्रयास के उचित परिणाम हासिल होंगे. कुछ समस्याएं आएगी जिसे आप अपनी बुद्धिमत्ता और तेज कौशल से हल करने में सफल होंगे. बेहतर रेंक पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. 

    कर्क राशि- विद्यार्थियों आलसी और कमजोर हो सकते है. व्यापार में निवेश के लिए या नए कार्यों को प्रारम्भ करने के लिए यह समय बहुत बेहतर है. आर्थिक सफलता के बेहतर योग बने हुए हैं. कॉस्मेटिक से जुड़े व्यापार में अच्छा फायदा होगा साथ ही अन्य कारोबारी भी मेहनत करते रहें. इस सप्ताह के अंत काम से संबंधित मार्केटिंग में बाधा आ सकती है, उसे दूर कर पाएंगे.

    मानसिक तकलीफ को सुलझाने का मार्ग मिलेगा, लेकिन आपको प्रयास करते रहें. सामाजिक और राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए यह समय कुछ प्रतिकूलता लिए हुए है. जब तक आपके अंदर की दुविधा दुर नहीं होती, तब तक पार्टनर के साथ चर्चा न करें. आधिक श्रम की वजह से थकान महसूस हो सकती है. 

    सिंह राशि- पारिवारिक जीवन सुखमय और आनंददायक रहेगा. बुधादित्य, वृद्धि, ध्रुव, वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से मार्केट से उधारी का धन प्राप्त होने में आ रही दिक्कते दूर होगी. कुछ रकम आपको मिल सकती है. आपका कारोबार अभी भले ही सामान्य गति से चल रहा हो, किंतु भविष्य में व्यापार में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है.

    नौकरी में उन्नति की पूर्ण संभावना है. उन्हें अपनी प्रदर्शन पर पूरा जोर देना चाहिए. कार्यस्थल पर किए गए प्रयास आने वाले दिनों में आपकी सफलता और प्रगति में योगदान करेंगे. किसी को भी अनचाही सलाह न दें. खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परंतु तनाव जैसी स्थिति से बचना जरूरी है. सिर दर्द रह सकता है.

    कन्या राशि- बिजनेस में कुछ वित्तीय बाधाओं को महसूस करेंगे. नए निवेश को टालना बेहतर होगा. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठना चाहिए. ऑनलाइन प्लेसमेंट की साइट पर तलाश करना चाहिए. वर्कस्पेस पर विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी और एक नई रणनीति बनानी होगी.

    शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा. यह सब आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं. लाइफ पार्टनर या परिवार के किसी बड़े की सलाह मददगार साबित होगी. विवाहित लोगों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है. विद्यार्थियों को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.

    तुला राशि- इस सप्ताह के अंत पर परिवार के सदस्यों  से संबंध मधुर रहेंगे. किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ता आने से घर में खुशी रहेगी. जीवन साथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा. वर्कस्पेस पर आपका सम्मान होगा तथा ख्याति बढेगी. नौकरी से संबंधित मामलों में जो भी अवसर हाथ आए, उसे स्वीकार कर लेना चाहिए, फिर बेहतर का प्रयास करें. कारोबारियों को पैसा उधार देने से बचना चाहिए. दूसरों को उनकी जरूरत पर दिया गया धन फंस सकता है.

    व्यापार विस्तार करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपकी मेहनत का फल मिलेगा. विद्यार्थियों की सफलता में परिवार और टीचर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
       
    वृश्चिक राशि- आप घर या कार्यालय के रख रखाव या नवीनिकरण पर भी खर्च कर सकतें हैं. किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ता आने से घर में खुशी रहेगी. यदि किसी मुद्दे के बारे में आप निर्णय नहीं ले पा रहें हैं, तो बड़ों की सलाह लेने में संकोच न करें. आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा.

    भय और डर छोड़कर आत्मविश्वास से काम लें. विद्यार्थियों की कुछ इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों को लेकर सतर्क रहना होगा, सतर्कता के साथ ही ग्राहकों से मृदुभाषा में बात करें. बिजनेस मीटिंग को लेकर विदेश यात्रा बन सकती है. भविष्य में यह यात्रा अति लाभदायक सिद्ध हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रॉपर्टी डीलिंग भी लाभकारी रहेगी. काम में व्यवस्थित रूप से चीजें आगे बढ़ेंगी.

    धनु राशि- बिजनेस में जितनी मेहनत और लगन से आप काम कर रहे हैं, उसका फल तुरंत नहीं मिल पाएगा. इस कारण थोड़ी टेंशन रहेगी. लक्ष्य में थोड़े बहुत बदलाव करना जरूरी होगा. जिस परिस्थिति से आप गुजर रहे हैं, उसके द्वारा आपको क्या सीख प्राप्त हो रही है और इस सीख से व्यक्तित्व में क्या बदलाव आता है, इस बात का अवलोकन करें.

    जॉब की तलाश कर रहे लोगों को कई स्थानों से चयन के कॉल आ सकता है. वर्कस्पेस पर भी आपको कड़ी मेहनत और विनम्रता से सफलता की कुंजी प्राप्त हो सकती है. इस सप्ताह के अंत पर पार्टनर अपने जीवन में अधिक व्यस्त रहने की वजह से आपके लिए वक्त नहीं निकाल पाएंगे. विद्यार्थियों पढ़ाई में से कुछ समय निकाल कर संगीत का आनंद लेंगे. गले से संबंधित समस्यां से आप परेशान रहेंगे. 

    मकर राशि- निर्माण कार्य के बिजनेस से जुड़े में आर्थिक हानि होने की आशंका है, क्योंकि निर्माण सामग्री की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. अधिक कमाने के चक्कर में किसी के बहकावे में ना आएं. वर्कस्पेस पर मानसिक तनावों को हावी ना होने दें. जल्दबाजी में कोई काम ना करें. आप में से कुछ को पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.

    आपके वैवाहिक जीवन में स्नेह और राहत की कमी महसूस होगी. इस सप्ताह के अंत पर परिवार में सभी की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखें, कभी कभी उनकी पसंद का सामान लाकर सबको प्रसन्न करने का काम करें. विद्यार्थियों अपने फील्ड की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित अभ्यास से ही आप अपने विषय पर नियंत्रण हासिल करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 

    कुंभ राशि- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को हार नहीं माननी चाहिए. लगातार और कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करते रहना चाहिए. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, सुनफा, वासी, ध्रुव और वृद्धि योग बनने से सरकारी कार्यों से बेहतरीन मुनाफा प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी एकाग्रता और उपस्थिति अनुशासित वातावरण बनाकर रखेगी.

    बाहरी काम और यात्रा स्थगित रखना उचित रहेगा. वर्कस्पेस पर आप लंबित कार्य को पूरा कर सकेंगे. घर का वातावरण सुखद और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा. प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां रहेंगी. व्यक्तिगत संबंधों में कटुता आने की वजह से कुछ तनाव रह सकता है. गुस्से के बजाए शांति और संयम समाधान निकालें. कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है, दिन भर सुस्ती होगी.

    मीन राशि- पार्टनरशिप बिजनेस में आप काफी व्यस्त रहेंगे साथ ही आप किसी नई गतिविधि में प्लानिंग कर रहे हैं, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा.

    भाग्य आपको कोई महत्व उपलब्धि देने वाला है. इसमें आर्थिक स्थिति भी बहुत ही बेहतर रहेगी. कार्यस्थल पर आप अपनी वाणी से आप सहकर्मी को आसानी से प्रभावित कर पाने में सफल होंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों यदि किसी परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो प्रयास जारी रखें और सफलता आपकी होगी. इस सप्ताह के अंत परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें. सबके साथ हंस बोलकर आनंद उठाने का प्रयास करें.

  • Ajab-Gajab : 50 साल के टीचर के प्यार में पागल हुई 20 साल की स्टूडेंट, मंदिर में रचाई शादी, देखें फोटो…

    रोसड़ा । बिहार के समस्तीपुर में 50 साल के एक टीचर (teacher) ने 20 साल की अपनी ही छात्रा (Student) से शादी (wedding) रचा ली जिसके बाद लोगों को जूली-मटुकनाथ की लव स्टोरी (love story) याद आ गई. 2006 में बिहार की राजधानी पटना में जूली-मुटकनाथ की लव स्टोरी ने खूब हंगामा बरपाया था और अब इस टीचर की शादी सुर्खियों में हैं.

    समस्तीपुर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर रोसड़ा में संगीत कुमार नाम के इंग्लिश टीचर ने 20 साल की छात्रा से शादी कर ली है. 50 साल के संगीत कुमार आधी उम्र से भी कम अपनी छात्रा श्वेता कुमारी को दिल दे बैठे थे. दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा की मंदिर में जाकर शादी रचा ली.

    बताया जा रहा है कि 20 साल की श्वेता अपने घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर इंग्लिश टीचर संगीत कुमार के यहां पढ़ने जाती थी. इसी दौरान उसे अपने टीचर से प्यार हो गया और बाद में शिक्षक भी उसे पसंद करने लगे. शिक्षक संगीत कुमार की पत्नी का देहांत काफी पहले हो चुका था और उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की थी. अब यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    शिक्षक और छात्रा की शादी को जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस पर अभी तक छात्रा के परिजनों का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.