National News
  • युवक को इंस्टाग्राम से मिला 38 लाख रूपए का इनाम...जानिए क्या है पूरा मामला

    जयपुर। एक छात्र को Instagram में एक खामी खोजने पर लाखों का इनाम दिया गया है। जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम (Instagram) में क्रिटिकल बग खोजने पर 38 लाख रूपए जीता है।
    दरअसल, नीरज शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला जिसके कारण किसी भी यूजर के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थमनेल चेंज कर हैक किया जा सकता था।

    इस गलती के बारे में नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया। जिसे प्रमाणिक पाए जाने पर इस काम के लिए नीरज शर्मा को 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया।

    नीरज शर्मा ने कहा कि फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था। अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए अकाउंट की मीडिया आईडी की जरूरत थी बस।

    पिछले साल दिसंबर में, मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में गलती ढूंढनी शुरू कर दी। बहुत मेहनत के बाद, 31 जनवरी की सुबह, मुझे इंस्टाग्राम की (बग) गलती के बारे में पता चला। इसके बाद, मैंने एफेसबुक को इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में बताया और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला। बाद में उन्होंने मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा।

    इसके बाद नीरज ने थंबनेल बदलकर 5 मिनट में उन्हें दिखाया। उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने उसे सूचित किया कि उसे 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है।

    वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए।

  • स्कूल की महिला टीचर ने 17 साल के स्टूडेंट के साथ बनाए संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली: स्कूल में बच्चों को फिजिकल एजुकेशन पढ़ाने वाली महिला टीचर को पुलिस ने 17 साल के स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने मामले में गिरफ्तार किया है।

    मामला अमेरिका का है। आरोपी महिला टीचर का नाम लीह क्वीन है। वह 43 साल की हैं। गेंट्री इंटरमीडिएट स्कूल की टीचर लीह को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया, उन पर अवैध पदार्थ के सेवन का भी आरोप है। करीब 40 लाख रुपए के भुगतान के बाद लीह को 17 सितंबर को बेल पर जेल से छोड़ भी दिया गया है।

    गेंट्री पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, लीह को साल 2010 की एक घटना की वजह से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि तब उन्होंने 17 साल के एक स्टूडेंट के साथ संबंध बनाए थे, लेकिन अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है।

    पुलिस ने कहा है कि पीड़ित स्टूडेंट के आरोपों पर उन लोगों ने बहुत सारे सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं। पुलिस ने यह सबूत स्टूडेंट के पैरेंट्स, लीह के एक्स-हस्बैंड और एक पूर्व टीचर के पास से इकट्ठा किए हैं।

    लीह पर स्टूडेंट को अपने घर बुलाने का भी आरोप है। पुलिस को शक है कि लीह ने कई दूसरे स्टूडेंट्स को भी निशाना बनाया होगा। ऐसे में पुलिस ने दूसरे पीड़ितों से भी इस मामले को लेकर सामने आने को कहा है।

    गेंट्री पब्लिक स्कूल्स के सुपरिटेंडेंट टेरी डीपोआला ने बताया कि लीह को जॉब से सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लीह गेंट्री स्कूल में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से पढ़ा रही थीं।

  • आम जनता महंगाई से परेशान: फिर बढ़ सकते हैं दूध-दही के दाम

    नई दिल्ली: एक ओर जहां लोग महंगी से परेशान है, तो वही दूसरी ओर डेयरी प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी मदर डेयरी अगले कुछ महीने में दूध-दही के दाम बढ़ा सकती है। ऐसा संकेत कंपनी के अधिकारी की तरफ से दिया गया है। मदर डेयरी ने अभी हाल में दूध-दही, छाछ आदि के रेट बढ़ाए थे, इसके पीछे लागत मूल्यों की बढ़ोतरी का हवाला दिया गया था। यह भी कहा गया कि डीजल के दाम बढ़ने से ढुलाई का खर्च बढ़ा है। लिहाजा रेट बढ़ाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है। कंपनी का यह भी कहना होता है कि दूध-दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट के दाम में वृद्धि का फायदा उन किसानों को भी जाता है, जो मदर डेयरी से अपना माल बेचते हैं।

    इसी के साथ मदर डेयरी ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी बिक्री में 20 फीसद तक बढ़ोतरी हो सकती है और टर्नओवर 15,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है। मदर डेयरी दूध और डेयरी प्रोडक्ट के अलावा फलों और सब्जियों का भी कारोबार करती है। मदर डेयरी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की सब्सिडरी कंपनी है जिसने साल 2021-22 में 12,500 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।

    बिक्री बढ़ने की उम्मीद
    मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंडलीश बिक्री में बढ़ोतरी के बारे में कहते हैं, मौजूदा वित्त वर्ष में दूध और डेयरी प्रोडक्ट की मांग में 15 फीसद से अधिक तेजी देखी जा रही है जिसका फायदा मदर डेयरी को मिलेगा। मदर डेयरी का 70 फीसद कारोबार दूध और डेयरी प्रोडक्ट का ही होता है। बंडलीश कहते हैं कि इस साल आइसक्रीम की बिक्री भी बंपर रहने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना में इसका बिजनेस बिल्कुल ठप था। सेहत बिगड़ने की डर से लोगों ने आइसक्रीम खरीदना बंद कर दिया था, पिछले दो साल में इसकी बिक्री बेहद घट गई थी।

    मदर डेयरी के एमडी के मुताबिक, फल, सब्जी और खाद्य तेलों के बिजनेस में 30 परसेंट की ग्रोथ देखी जा रही है। वे मानते हैं कि ई-कॉमर्स कंपनियों से मदर डेयरी का बड़ा मुकाबला है और कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इन सभी बातों के बावजूद फल, सब्जी और खाद्य तेल का बिजनेस दमदार रहा है।

  • शख्स ने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया Deodorant की बोतल, सर्जरी कर डॉक्टरों ने निकाला बाहर

    बर्दवान: पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शख्स के पेट से डिओडोरेंट की बोतल निकली है। मामला तब सामने आया जब शख्स ने पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर से संपर्क किया।

    जानकारी के मुताबिक बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक शख्स पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती हुआ। उसके परिजनों ने बताया कि उसके पेट में बोतल है। इससे डॉक्टर्स की टीम भी चौंक गई। डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो पता चला कि उसके पेट में एक डिओडोरेंट की बोतल है।

    इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला किया। दो घंटे की लंबी सर्जरी के दौरान व्यक्ति के पेट से 7.5 इंच की बोतल को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि उसकी सर्जरी सफल रही। फिलहाल वह अभी स्वस्थ है और उसे सात दिनों की निगरानी में रखा गया है।

  • दर्दनाक हादसा : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पिता-पुत्र समेत तीन लोग जिंदा जले

    आंध्र प्रदेश। चित्तूर की एक पेपर प्लेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। बुधवार की तड़के फैक्ट्री की एक निर्माण इकाई में भीषण आग लग गई। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

     

    भवन की पहली मंजिल पर निर्माण इकाई स्थापित की गई थी, जबकि मालिक भास्कर उसी भवन की दूसरी मंजिल पर रहता था। भास्कर, ढिल्ली बाबू और बालाजी मंगलवार को अपने बेटे ढिल्ली बाबू का जन्मदिन मनाने के लिए भास्कर के घर पर थे वे आग की चपेट में आ गए। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। तीन लोग फैक्ट्री के अंदर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

  • BREAKING : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दिल का दौरा पड़ने से एम्स में थे भर्ती

    नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

    बता दें कि राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। 10 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

    कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव थे, लेकिन वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने 'मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉबे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में एक्टिंग की। राजू श्रीवास्तव ने 'बिग बॉस' सीजन तीन में भी भाग लिया था। राजू ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

  • राजधानी में डिवाडर पर सो रहे 6 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 4 की मौत...

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिससे चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।

    जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीमापुर में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात करीब 1.50 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को रौंद दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है।

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया और 2 लोगों को घायल कर दिया। दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक को मृत घोषित किया वहीं चौथे की प्राथमिक उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
     

  • कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव - देश को हंसाने वाला जीवन की जंग हार गया
    एक शो के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव 40 दिन की जीवन मरण की लडाई को आखिरकार हार गए | मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. अब वे हमारे बीच नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 साल थी. राजू श्रीवास्तव फिल्म एवं कॉमेडी इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया था. राजू को मगर पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली थी. इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे. वे बीजेपी से जुड़े थे. राजू का बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल करना इंस्पायरिंग है. राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर एवं सभी कॉमेडियन ओने दुख व्यक्त किया है | देश से एक मशहूर कॉमेडियन चला गया और कहां जाए तो जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती | उनके प्रशंसकों को में शोक की लहर है |
  • Aaj Ka Panchang 21 September: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि    एकादशी  23:32 तक
    नक्षत्र   पुष्य 23:41 तक
    करण 

    बावा
    बालवा

    10:32 तक
    23:32 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    बुधवार  
    योग   परिघा  09:03 तक
    सूर्योदय 06:12  
    सूर्यास्त 18:15  
    चंद्रमा    कर्क  
    राहुकाल 

    12:14 − 13:44

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत कोई नहीं


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 21 September: मेष, तुला, धनु और मकर राशि वाले न करें ये काम, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 21 September 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए आज यानि 21 सितंबर का दिन विशेष होने जा रहा है. ग्रहों की चाल आज किन राशियों के लिए हानि और लाभ लेकर आ रही है आइए जानते हैं, आइए जानते हैं आज का राशिफल.

    मेष 
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है, लेकिन आज उनको अपने किसी कानून  से संबंधित काम में लापरवाही बरतने से बचना होगा. आपको आज किसी चल व अचल संपत्ति की खरीदारी करते समय भी सावधान रहने की आवश्यकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिससे वह उत्साहित होंगे, लेकिन माता-पिता के साथ आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं.

    वृषभ
    वृषभ राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, जो विद्यार्थी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है. यदि आप अपने कुछ कार्यों को लेकर परेशान थे, तो वह  आज सुलझेगे, लेकिन आपका कोई मित्र आपसे नाराज हो सकता है, इसलिए आज आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा.

    मिथुन
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन चारों ओर से खुशियां लेकर आएगा. आज आप परिवार में चल रही कलह को वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर करेंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में आप अपने क्रोध पर काबू पाकर किसी लड़ाई झगड़े को होने से बचा सकते हैं. संतान आज आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं. आज आप पूरी मेहनत से कार्य करके एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे,

    कर्क
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि होने से उन्हें अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह अपने कामो को समय से पूरे कर पाएंगे. आप आज  अपने घर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर आ सकते हैं. यदि आप स्वास्थ्य में चल रही गिरावट को लेकर परेशान थे, तो उससे आज आपको निजात मिलेगी.

    सिंह
    सिहं राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपको आज अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता कम होगी, क्योंकि व्यवसाय में आपको आपका  रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. विद्यार्थी आज किसी गुरुजनो की मदद से कोई स्कॉलरशिप पा सकते हैं. आपको आज किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो उसमें कोई आपके साथ धोखा कर सकता है.

    कन्या 
    कन्या राशि के जातको के लिए दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आज आपको कोई सोची समझी साजिश में फंसा सकता है, जिससे  आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. जीवन साथी के साथ आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं. आप आज अपनी किसी इच्छा की पूर्ति के कारण प्रसन्न रहेंगे और धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

    तुला 
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्रों में जो लोग किसी अच्छे पद की प्राप्ति करना चाहते हैं, उन्हें अभी और मेहनत करनी होगी और अपने कार्यों से लोगों का दिल जीतना होगा. आपको आज किसी मित्र की ओर से कोई उपहार मिल सकता है. यदि आप आज किसी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने जा रहे हैं, तो आपको उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी.

    वृश्चिक
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. विद्यार्थी आज किसी परीक्षा में अच्छा मुकाम हासिल करके अच्छे स्कॉलरशिप पा सकते हैं, जिससे पिताजी को आपके भविष्य की चिंता कम होगी. माता पिता आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे.

    धनु
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको अन्य स्रोतों से भी आमदनी मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आप अपने कुछ खर्चो को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन वह आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे. आपकी किसी की हुई गलती के लिए आज आपको पछतावा होगा, जिसके लिए आप अधिकारियों से माफी भी मांग सकते हैं.

    मकर 
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ तनाव लेकर आएगा, लेकिन आप आज किसी मित्र की मदद से उन्हें काफी हद तक दूर करने में सफल रहेंगे. आज यदि आपने भविष्य मैं धन का निवेश किया, तो वह भविष्य मे आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा  आज आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए उत्तम रहेगी 

    कुंभ
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अन्य दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आज आप किसी से यदि धन संबंधित कोई लेन-देन करें, तो उसमें किसी को बीच में ना रखें, नहीं तो वह आपको किसी गलत काम में फंसा सकता है और आपका भरोसा तोड़ सकता है. परिवार में आज आपके द्वारा किए गए कार्य से मान सम्मान बढ़ेगा और जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

    मीन 
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आज परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से खुशियां रहेंगी और परिजनों का आना-जाना भी लगा रहेगा. आप आज किसी कार्य को करने के लिए जी जान लगाएंगे और उसे पूरा करके ही दम लेंगे, जो लोग विदेशों से व्यवसाय की योजना बना रहे हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है.

  • होटल में दूसरी महिला संग रंगरेलियां मना रहा था पति, अचानक पहुंची पत्नी, और फिर...

    आगरा: एक शादीशुदा शख्स को दूसरी महिला के साथ होटल के कमरे में रंगरेलियां मनाना भारी पड़ गया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि शख्स को रोमांस करते उसकी बीवी ने होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद बौखलाई पत्नी ने चप्पल उतारकर पति की पिटाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना का नीलम के भाई ने वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दिल्ली के गेट इलाके का है। जहां देवरी रोड के रहने वाला दिनेश अस्पताल में नौकरी करता है। दिनेश की पत्नी नीलम ने उसपर आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है। जब इस बात की भनक उसे लगी तो दोनों के बीच विवाद होने लगा।
    बताया गया कि अपने पति का दूसरी महिला से संबंध और विवाद को लेकर महिला काफी परेशान रहा करती थी। इस बात से परेशान होकर महिला अपने मायके जाकर रहने लगी थी। इसके बाद सोमवार को उसे पता चला कि दिनेश उस महिला के साथ दिल्ली के गेट स्थित एक होटल में गया है। इसकी भनक लगते ही नीलम अपने भाई के साथ होटल पहुंची। जैसे ही वह कमरे में गई तो उसने देखा कि दिनेश किसी दूसरी महिला के साथ था। गुस्से में नीलम ने चप्पल से उसकी पिटाई शुरू कर दी। साथ ही दूसरी महिला को भी चप्पल से पीटा।

    इस दौरान दिनेश लगातार अपनी पत्नी नीलम से माफी मांगता रहा। वहां मौजूद नीलम का भाई इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दिनेश पत्नी से बार-बार माफी मांगता रहा, दिनेश कहता रहा कि गलती हो गई। दोबारा ऐसा नहीं होगा। बस इस बार माफ कर दो। इतना ही नहीं दूसरी महिला भी नीलम से माफी मांग रही है। दूसरी महिला नीलम से रोते हुए कही कि आगे से ऐसा नहीं होगा। माफ कर दो।

    बताय गया कि होटल में इस यह ड्रामा कई देर तक चलता रहा, जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर एक टीम पहुंची और दिनेश और उस महिला को थाने ले गई।

  • गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत...कई लोगों के फंसे होने की आशंका

    उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल नोएडा के सेक्टर 21 में एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों के मौत की खबर है, वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

    डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के बगल के नाली के मरम्मत के कार्यों का ठेका दिया था। मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तब बगल की दीवार उनके ऊपर गिर गई। उन्होंने कहा कि अभी तक 2 लोगों की जिला अस्पताल और 2 लोगों की कैलाश अस्पताल में मृत होने की सूचना मिली है। इसकी पुष्टी की जा रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।