National News
  • Horoscope Today 19 September: इन पांच राशि के लोगों को मिलेंगे लाभ के बेहतरीन मौके...पढ़ें दैनिक राशिफल
    Daily Horoscope | Aaj Ka Rashifal
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
     

    मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
    आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। विदेशों से आयात-निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा क्योंकि उन्हे कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं उनकी पद और प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है। आपको आज कोई ऐसा काम करने से बचना होगा,जिससे आपका नाम खराब हो। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोग आज कोई अच्छा काम कर सकते हैं।

    वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थी परीक्षा में अत्यधिक मेहनत के बाद अच्छा मुकाम पा सकते हैं। आज आपके लंबे समय से रुके हुए सभी कार्य समय पर पूरे होने से आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान की किसी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको एक के बाद एक लाभ कमाने के बहुत अवसर प्राप्त होंगे,जिन पर चलकर आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

    मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
    आज के दिन आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके सामने कुछ चुनौतियां रहेंगी,जिनका आप डटकर सामना करेंगे। मानसिक तनाव आज अधिक बढ़ सकता है। आज आप माता पिता के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे,जिसमें आप उनसे कुछ मन में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको आज मन मुताबिक धन लाभ होने से आपकी कुछ मुश्किलें कम होंगी।

    कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
    आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा,लेकिन कार्यक्षेत्र में आज आपके वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलवाएगी और अधिकारी भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। कला के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी आज अच्छा नाम कमा सकते हैं। आप खर्चों को लेकर परेशान नहीं होंगे,क्योंकि व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने से  आप उन्हे आसानी से पूरा पाएंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज कुछ असुविधा होगी,क्योंकि उनके शत्रु उनकी चुगली लगा सकते हैं।

    सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक अथवा यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके किसी परिजन की सेहत खराब होने से आज आप परेशान रहेंगे। आप आज कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों की कुछ अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी,जिससे उनके व्यवसाय में तरक्की होगी। व्यापार कर रहे लोगों को कुछ नए अनुबंध से अच्छा लाभ मिल सकता है।

    कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियां आज आपके लिए परेशानी लेकर आ सकती है। आपको आज किसी निर्णय को सोच समझकर से लेना होगा और विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें,तभी आप उससे आसानी से बाहर निकल पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई शत्रु आपको किसी के खिलाफ उकसाने की कोशिश करेंगे,लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा। जो लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं,वह आज अच्छी नौकरी की प्राप्ति कर सकते हैं।

    तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है। आपको आज अधिकारियों द्वारा कोई खास काम सौंपा जा सकता है जिसे आपको पूरी मेहनत से करना होगा। आज आपकी किसी नए घर को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी और परिवार में खुशियां रहेगी। आज संतान को नई नौकरी मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आपके किसी काम में आज आपके मित्र आपका पूरा साथ देंगे।

    वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर निवेश करना होगा,नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार कर रहे लोग आज किसी काम को करने के चक्कर में किसी जरूरी काम को कल पर टाल सकते हैं। यदि आप ऑफिस का काम घर पर कर रहे हैं तो आपको आज अत्यधिक मेहनत करनी होगी। आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है।

    धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग आज अपने कार्यालय में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में कई अवसरों को हाथ से गंवा सकते हैं। आपको कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है,इसलिए इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। आज आपके मान व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका पद और ऊंचा होगा। खर्चे भी अधिक रहेंगे,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं।

    मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
    आज का दिन आप अपने परिजनों के साथ किसी आवश्यक काम को करने की योजना बनाने में लगाएंगे। जो बड़े व्यापारी हैं वह आज कोई फैसला लेने से पहले सावधान रहें। आर्थिक स्थिति पहले से तो मजबूत रहेगी,लेकिन आपके कुछ काम अभी भी लटके रहेंगे। आपको भाग्य का साथ मिलने से किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं,उसकी शुरुआत तो धीमी रहेगी, लेकिन बाद में आप अच्छा धन कमा सकते हैं। दांपत्य जीवन में यदि कुछ समस्याओं से घिरा हुआ था तो उनसे भी आज आपको काफी हद तक निजात मिलेगी।

    कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए कुछ अस्त-व्यस्त सा रहेगा। आप आज बिखरे पड़े व्यवसाय को समेटने में लगे रहेंगे। चीजें भी आज इधर-उधर रहेगी। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता होने के कारण आप परेशान रहेंगे,जिसके कारण आपका मन काम में नहीं लगेगा और आज आपको कुछ तनाव रहने के कारण आलस्य बना रहेगा और आपका किसी काम को करने मन नहीं लगेगा। आपकी माताजी को यदि कोई कष्ट लंबे समय से चल रहा था तो उसमें आज सुधार होता दिख रहा है।

    मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
    आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए मजबूती लेकर आएगा। आप वरिष्ठजनों की कृपा से किसी बड़े निवेश में हाथ आजमा सकते हैं,लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों को जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचना होगा नहीं तो बाद में उसके लिए पछतावा होगा। आज अपने पुराने मित्रों के साथ किसी मांगलिक में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने अच्छे कामों से जाना जाएगा,जिसका बाद में आप लाभ उठाएंगे।

  • पति निकला महिला, शादी के 8 साल बाद खुला राज, पत्नी के उड़े होश

    गुजरात के वड़ोदरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला को अपने पति की हैरान कर देने वाली बात पता चली। दरअसल 40 वर्षीय महिला को शादी के 8 साल बाद ये पता चला कि उसका पति पहले एक महिला हुआ करता था। उसने लिंग-पुनर्निर्धारण सर्जरी कराई थी।

    जानकारी के मुताबिक वड़ोदरा निवासी एक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसकी शादी साल 2014 में परिवार की रजामंदी से हुई थी। महिला ने बताया कि 9 साल पहले मैट्रिमोनियल साइट पर विराज वर्धन नाम के एक शख्स से हुई थी। इसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हुई तो दोनों ने सात फेरे लिए।

    महिला ने बताया शादी के बाद वह अपने पति विराज के साथ हनीमून पर कश्मीर गई थी। यहां आने के बाद विराज अपनी पत्नी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता था। उसने बताया कि कई दिनों तक विराज ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाया। उसने जब भी इसके लिए दबाव डाला तो विराज ने बहाना करके मना कर दिया। उसने बताया कि कुछ साल पहले रूस में हुई एक दुर्घटना की वजह से वह यौन संबंध नहीं बना सकता है।

    महिला ने आरोप लगाया कि 2020 में विराज मोटापा घटाने के लिए बेरियाट्रिक सर्जरी का बहाना बनाकर कोलकाता चला गया। हालांकि उसने दावा किया कि विरोज ने कोलकाता आकर पुरुष अंगों को प्रत्यारोपित करने के लिए सर्जरी करवाई। कोलकाता से वापस आकर विराज ने महिला के साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और इस बारे में किसी को भी बताने पर धमकी भी दी। महिला को जब विराज की हकीकत के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

    वहीं महिला ने बताया कि उसकी पहले शादी हो चुकी है, पूर्व पति की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिससे वह अपनी बेटी के साथ रह गई, जो उस समय 14 वर्ष की थी।

  • रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोरोना काल में बंद हुई ये सुविधा फिर होगी शुरू

    नई दिल्ली: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल यात्रियों को इकोनॉमी कोच में बेडरोल की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा 20 सितंबर से शुरू की जाएगी।

    रेलवे ने बताया है कि अब से एसी कोच के साथ थर्ड एसी कोच यानी इकोनॉमी क्लास में भी लोगों को बेडरोल की सुविधा मिलेगी। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर 2022 से थर्ड एसी इकॉनमी क्‍लास के डिब्‍बे में सफर करने वाले यात्रियों को भी अब बेडरोल उपलब्‍ध कराया जाएगा।

    बता दें अभी तक थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में बेडरोल रखने के लिए जगह की परेशानी होती थी। वहीं रेलवे ने इसका सॉल्यूशन निकालते हुए कहा है कि अब से हर डिब्बे में बर्थ संख्या 81, 82 और 83 का इस्तेमाल बेडरोल रखने के लिए किया जाएगा। 20 सितंबर के बाद से यात्री इन बर्थ संख्या पर अपना रिजर्वेशन नहीं करा पाएंगे।

    वहीं रेलवे ने कहा कि अगर किसी यात्री ने 20 तारीख के बाद का ट्रेन का रिजर्वेशन इन तीन सीटों पर करा रखा है तो उन लोगों को ट्रेन में इमरजेंसी कोटे के तहत किसी अन्य बोगी में ट्रांसफर किया जाएगा।

  • Aaj Ka Panchang 18 September: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    18 सितंबर 2022 का दैनिक पंचांग

    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि    अष्टमी 16:34 तक
    नक्षत्र   म्रृगशीर्षा 15:09 तक
    करण 

    कौवाला
    तैतिल

    16:34 तक
     

    पक्ष कृष्ण  
    वार    रविवार  
    योग   सिद्धि 06:26 तक
    सूर्योदय 06:11  
    सूर्यास्त 18:19  
    चंद्रमा    मिथुन  
    राहुकाल       

    16:48 − 18:19

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:50 − 12:39


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 18 September: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क राशि वाले न करें ये काम, जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 18 September 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि राशिफल की दृष्टि से रविवार का दिन विशेष है. ग्रहों की चाल आज कुछ राशियों के लिए हानि लेकर आ रही है, इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं राशिफल-

    मेष
    मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी,जिससे आपको प्रसन्नता होगी और परिवार में चल रहे कलह भी आज किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी और आप आज किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं. आपका कोई मित्र यदि आपसे नाराज चल रहा था, तो आज वह भी मान सकते है.

    वृषभ 
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. आज आपको बहन के विवाह से संबंधित किसी समस्या का समाधान किसी अनजान व्यक्ति से पूछने से बचना होगा. आपका संपत्ति में किया गया निवेश भविष्य मे आपको दुगना होकर वापस मिलेगा, लेकिन आप आज एक नौकरी को छोड़ कर किसी दूसरी नौकरी की ओर अग्रसर हो सकते हैं, जो बाद में आपके लिए परेशान रहेगा.

    मिथुन 
    मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है. आपको आर्थिक स्थिति की चिंता सता रही थी, वह पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आपको आज अपने कुछ पुराने कर्जा की भी सुद्ध बुद्ध लेनी होगी, नहीं तो आपसे कोई मित्र अपना उधार वापस मांग सकता है. कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आपके आस पड़ोस में आज कोई वाद-विवाद की स्थिति जन्म ले सकती हैं.

    कर्क
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आएगा. आज आपको अपने परिवार मे वरिष्ठ सदस्यो व कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से  प्रोत्साहन मिलने से आप किसी कठिन से कठिन काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे. फिर भी आज आप काम  मन से स्वस्थ रहने के कारण किसी कार्य को पुरा करने के लिए तत्पर रहेंगे.

    सिंह
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको किसी से धन संबंधित मामले मे अनजान व्यक्ति से बातचीत से बचना होगा और आज आप अपने धन का निवेश दिल खोलकर कर सकते हैं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. विद्यार्थी  किसी खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे, तो उसमें में जीत अवश्य मिलेगी.

    कन्या
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से फायदायक रहने वाला है. आज संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं, जिसमें आपको जीवन साथी से बातचीत करके जाना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे.

    तुला
    तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन सेहत के मामले में कुछ कमजोर है. आप अपनी सेहत में गिरावट के कारण किसी काम मे मन नहीं लगा पाएंगे. आज लापरवाही बरतने से बचना होगा. परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे. पारिवारिक बिजनेस में चली आ रही समस्याओं से आज आपको निजात मिलेगी.

    वृश्चिक
    वृश्चियक राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहने वाला है. विद्यार्थी आज विदेश में किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. आपके जिम्मेदारियां अधिक रहेगी, क्योंकि छोटे बच्चे भी आज आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं. माता-पिता के साथ आप किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं. आपका कोई अपना परिजन आज आपसे मेल मिलाप कराने आ सकता है.

    धनु
    धनु राशि के जातक यदि आज किसी काम को भाग्य के भरोसे छोडेगे, तो उसने आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे. आपका कोई पुराना निवेश आज आपके लिए लाभदायक साबित होगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके बनते हुए काम को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. किसी संपत्ति की प्राप्ति के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा.

    मकर
    मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना बनती दिख रही है, जो विवाह योग्य जातक है उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है. आप सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

    कुंभ 
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन के लेनदेन के मामले में कुछ परेशानी भरा रहेगा. आपका किसी को उधार दिया हुआ धन वापस ना मिलने से आप परेशान रहेगे. परिजन यदि आपसे कोई मदद मांगेंगे, तो आप उसे भी आसानी से पुरा कर देंगे. आपके मन में आज कुछ उलझने भरी रहेगी, जिसके कारण आप जीवन साथी से किसी बात पर लड़ाई झगड़े में पड सकते हैं.

    मीन
    मीन राशि के जातक आज अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं को लेकर परेशान रहेगे.  व्यापार संबंधी किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाएंगे. आपका कोई मित्र आज आपसे किसी की हुई  गलती के लिए माफी मांग सकते है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुुर्मू लंदन के लिए रवाना, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

    नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए लंदन, यूनाइटेड किंगडम के लिए विमान से रवाना हुईं। राष्ट्रपति मुर्मू 19 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगी।

    बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मैरी (द्वितीय) का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार को स्काटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया था। वें 96 साल की थीं। महारानी ने 70 साल तक ब्रिटेन में शासन किया। एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं।
     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नहीं लिया मां का आशीर्वाद, बताई ये वजह

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। 72वें जन्मदिन पर पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के पास आशीर्वाद के लिए नहीं गए। हालांकि उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

    पीएम मोदी ने कहा कि अगर मेरे जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम नहीं रहता तो मैं अपनी मां के पास जाता, उनके चरण छू करके आशिर्वाद लेता। आज मैं अपनी मां के पास नहीं जा सका लेकिन आज जब मेरी मां देखेगी कि मध्य प्रदेश के आदीवासी अंचल की लाखों माताएं मुझे आशीर्वाद दे रही हैं, तो उनको जरूर संतोष होगा।
     



    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए हर बार कुछ खास करते हैं। इस बार पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर है, जहां उन्होंने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा। इसके बाद श्योपुर महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में भाग लिया और विकास केंद्रो का उद्घाटन किया।

    उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत विशेष है। मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं। वहीं जन्मदिन से एक दिन पहले पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए समरकंद पहुंचे थे।

  • स्पा सेंटर की शर्मनाक सच्चाई, नाबालिग से रोज 14-15 लोग करते थे दुष्कर्म; संचालक समेत 4 के खिलाफ FIR

    हरियाणा। गुरुग्राम के स्पा सेंटर से शर्मनाक घटना सामने आई हैं। इस स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट के रूप काम करने वाली एक 14 साल की एक नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसके साथ हर रोज 14-15 लोग रेप करते थे। उसके लिए यह स्पा सेंटर नहीं टॉर्चर सेंटर बन गया था। पीड़िता यहां में कार्यरत थी।

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में एक महिला से मिली जिसे वह पहले से जानती थी। पीड़िता ने महिला से नौकरी की मांग की क्योंकि उसे पैसों की जरूरत थी। पीड़िता ने बताया कि पहले दिन उसे एक कमरे में बुलाया गया जहां पहले से एक शख्स मौजूद था। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ उसी कमरे में रेप हुआ। जब उसने कहा कि वह नौकरी छोड़ देगी, तो उसे यौन उत्पीड़न का वीडियो दिखाकर धमकाया गया।

    पीड़िता ने बताया, ‘उन्होंने धमकी दी कि वह वीडियो को सर्कुलेट कर देंगे। मैं बहुत डर गई थी और अगले 4-5 दिन तक स्पा सेंटर गई। इस दौरान कई लोगों ने मेरा रेप किया। किसी-किसी दिन 10 से 15 लोग रेप करते थे।’कुछ दिन बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और स्पा जाना बंद कर दिया। लेकिन आरोपी महिला और उसके साथी उसे लगातार कॉल करते रहे और उसे एक होटल में ले गए जहां उसे कथित रूप से पीटा गया।

    लड़की के परिजनों को कुछ गलत महसूस हुआ और वे उसे लेकर पुलिस के पास गए। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि महिला और उसका गिरोह नौजवान लड़कियों को फंसाकर उसे जबरन देह व्यवहार में भेजते थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी झूमा, पूजा, रुबेल और सद्दाम के खिलाफ IPC की धारा 376-D (सामूहिक बलात्कार), 323 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), और 34 (सामान्य इरादा) और धारा 6, 13, 14 और POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है।

  • OMG : शादी के 8 साल बाद महिला के सामने खुला बड़ा राज, उसका पति पहले हुआ करता था महिला

    गुजरात के वडोदरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला को शादी के 8 साल बाद अपने पति की हैरान कर देने वाली बात मालूम चली। दरअसल, 40 वर्षीया इस महिला को शादी के 8 साल बाद ये पता चला कि उसका पति पहले एक महिला हुआ करता था। उसने लिंग-पुनर्निर्धारण सर्जरी कराई थी।

    थाने में दर्ज एफआईआर में शीतल ने विराज वर्धन (पहले विजयता) पर “अप्राकृतिक यौन संबंध” और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उसने प्राथमिकी में उसके परिवार के सदस्यों का भी नाम लिया है। शीतल ने पुलिस को बताया कि नौ साल पहले उसकी मुलाकात एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए विराज वर्धन से हुई थी। उसके पूर्व पति की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिससे वह अपनी बेटी के साथ रह गई, जो उस समय 14 वर्ष की थी।

    उन्होंने 2014 में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से शादी की और यहां तक कि हनीमून के लिए कश्मीर भी गए। हालांकि, उसने शारीरिक संबंध नहीं बनाया और कई दिनों तक बहाने बनाता रहा। जब महिला ने उस पर दबाव डाला, तो उसने दावा किया कि कुछ साल पहले रूस में उसके साथ हुई एक दुर्घटना ने उसे यौन संबंध बनाने में असमर्थ बना दिया था।

    आरोपी ने महिला को आश्वस्त किया कि वह एक छोटी सी सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. जनवरी 2020 में, उसने उससे कहा कि वह मोटापे की सर्जरी करवाना चाहता है। हालांकि, बाद में उन्होंने खुलासा किया कि उसने लिंग पुनर्मूल्यांकन सर्जरी करवाई थी। उसने कथित तौर पर महिला के साथ “अप्राकृतिक यौन संबंध” बनाना शुरू कर दिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को सच्चाई बताई तो उसे भयानक परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस ने कहा कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और उसे वडोदरा लाया गया है।

  • गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, TRS नेता ने काफिले के आगे खड़ी कर दी कार, मचा हड़कंप

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस बार सुरक्षा में चूक तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) में हुई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना मुक्ति दिवस के मौके पर अमित शाह हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले के सामने टीआरएस (TRS ) नेता ने अपनी कार रोक दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उनकी कार को काफिले के आगे से हटवाया।

    हालांकि, अब टीआरएस नेता श्रीनिवास का कहना है कि वो टेंशन में थे. कार काफिले के आगे रुक गई थी। पुलिसकर्मियों ने टीआरएस नेता श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया है।

    दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात हैरदाबाद पहुंचे थे। तेलंगाना मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में वे आज कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले के आगे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार खड़ी कर दी। इससे सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए। हालांकि, उन्होंने तुरंत सतर्क होते हुए कार को वहां से हटवाया गया।

  • भारत की धरती पर चीते लौटे, सभी देशवासियों को बधाई- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया है. इसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, आज भारत की धरती पर चीता लौट आए हैं. इन चीतों के साथ भारत की प्रकृतिप्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है. सभी देशवासियों को मैं बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का भी धन्यवाद करता हूं जिनके सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस लौटे हैं.'

  • चोरी करने घर में घुसे और अकेली महिला को देख किया गैंगरेप

    दो चोर एक घर में चोरी के इरादे से घुसे थे लेकिन वहां महिला को अकेला पाकर उन्होंने उसके साथ गैंगरेप कर दिया। महिला विरोध न करे इसके लिए अपराधियों ने महिला के ढाई साल के बच्चे को गन प्वाइंट पर ले रखा था। इस दौरान महिला की रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और अपराधियों को पकड़ कर कूट दिया।

    यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के हसनाबाद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम अमजद मुल्ला (31) और सज्जाक मुल्ला (26) है। दोनों निगरिहिता गांव के रहने वाले हैं। इसके साथ ही 27 साल की पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का पति सुरक्षा गार्ड का काम करता है और वह ड्यूटी पर था।

    सो रही महिला को देख डोली नीयत
    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने ढाई साल के बेटे के साथ कमरे में सो रही थी। तभी अचानक दो लोग घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस आए। उन्होंने बच्चे पर रिवॉल्वर और चाकू रखा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों अपराधी पड़ोस के एक घर में चोरी करने के लिए घुसे, लेकिन घर में कुछ न पाकर उसने महिला पर हमला कर दिया। महिला के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दोनों युवकों को घेरकर पकड़ लिया।

    इसके बाद पड़ोसियों ने दोनों अपराधियों की जमकर धुनाई की और फिर हसनाबाद थाने की पुलिस को सौंप दिया।