National News
  • बकरा बेच कर नाबालिग मना रहा था BIRTHDAY, मां ने रोका तो हत्या कर बक्से में बंद किया शव

    राजस्थान। झालावाड़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 साल के नाबालिग बकरी बेचकर अपना जन्मदिन मना रहा था। इसको लेकर रोका-टोकी की गई तो सनकी बेटे ने हथौड़ा मारकर मां की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुनेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार मामला शहर के सेमला गांव का है। यहां बालाराम अपनी पत्नी नौदान बाई और एक नाबालिग बेटे के साथ रहता है। बालाराम ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को किसी काम से दूसरे गांव गया था। इस दिन उसके बेटे का जन्मदिन भी था। अगले दिन शुक्रवार को बालाराम घर पहुंचा तो उसे उसकी पत्नी और बेटा नहीं दिखाई दिया। वह घर के अंदर पहुंचा तो उसकी नजर कमरे में रखे एक बक्से पर पड़ी। उस पर खून लगा हुआ था। बालाराम ने बक्सा खोल कर देखा तो उसकी पत्नी नौदान का शव उसमें रखा हुआ था।

    इसके बाद बालाराम ने ग्रामीणों और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि नौदान बाई की हत्या नाबालिग बेटे ने अकेले की है या उसके दोस्तों ने भी इस वारदात में उसका साथ है। पुलिस आरोपी बेटे और उसके साथियों को तलाश कर रही है।

  • बार-बार पेशाब कर रहा था बच्चा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने माचिस से जला दिया प्राइवेट पार्ट, बोलीं - मैं तो सिर्फ डरा रही थी
    तुमकुरु: कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तीन साल के बच्चे का प्राइवेट पार्ट आग से जला दिया। पुलिस ने महिला कार्यकर्ता पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला जिले के चिक्का नयनकहल्ली तालुक का है। जानकारी के मुताबिक जिले के चिक्का नयनकहल्ली तालुक के महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को आग से जला दिया। बताया जा रहा है कि महिला कार्यकर्ता ने ये हरकत इसलिए की क्योंकि बच्चा बार-बार अपनी पैंट गिली कर दे रहा था। एक महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा गुरुवार को शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। यह घटना पिछले 19 अगस्त की है। मामला सामने आने के बाद गोडेकेरे गांव के निवासियों ने अधिकारी को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बच्चे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
  • अब जन्म के बाद शिशु की मौत पर महिला कर्मचारी को मिलेगी 60 दिन की मैटरनिटी लीव, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी महिला कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अगर किसी महिला के प्रसव एवं जन्म के तुरंत बाद बच्चे की मौत हो जाती है तो महिला कर्मचारी को 60 दिनों की मैटरनिटी लीव दी जाएगी।

    कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि मृत शिशु पैदा होने या जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु की मृत्यु से मां को पहुंचने वाली भावनात्मक चोट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है क्योंकि ऐसी घटनाओं का मां के जीवन पर बहुत गहरा प्रभव पड़ता है।

    डीओपीटी ने बताया कि मृत शिशु पैदा होने या जन्म के तुरंत बाद उसकी मृत्यु होने पर अवकाश/मातृत्व अवकाश के संबंध में स्पष्टीकरण का अनुरोध करने वाले कई आवेदन उसे मिले हैं। विभाग ने आदेश में कहा, ‘‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया है।

    मेडिकल प्रमाणपत्र की होगी आवश्यकता

    मृत नवजात शिशु के जन्म या प्रसव के तुरंत बाद उसकी मौत से पहुंचने वाले सदमे को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार की महिला कर्मचारियों को ऐसी स्थिति में 60 दिनों का विशेष मातृत्व अवकाश देने का फैसला लिया गया है। डीओपीटी ने अपने आदेश में कहा है, अगर केन्द्र सरकार की महिला कर्मचारी पहले ही मातृत्व अवकाश ले चुकी है और मृत शिशु पैदा होने या शिशु की मृत्यु होने तक उसका अवकाश जारी है तो, ऐसा होने की तारीख तक कर्मचारी द्वारा लिए गए अवकाश को उसके पास मौजूद अन्य किसी अवकाश में तब्दील किया जा सकता है, जिसमें किसी प्रकार के मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी।

    आदेश के अनुसार, कर्मचारी को मृत बच्चे के जन्म या बच्चे की मृत्यु होने पर उस दिन से तत्काल 60 दिनों का विशेष मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। आदेश के अनुसार, अगर केन्द्र सरकार की महिला कर्मचारी ने मातृत्व अवकाश नहीं लिया है तो मृत शिशु के जन्म या शिशु की मृत्यु होने की तारीख से उसे 60 दिनों का विशेष मातृत्व अवकाश दिया जा सकता है।

    इन महिलाओं को मिलेगा अवकाश

    केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी किए गए आदेश के अनुसार, प्रसव से 28 दिन तक के भीतर नवजात शिशु की मृत्यु होने पर यह प्रावधान प्रभावी माना जाएगा। डीओपीटी के अनुसार, मृत शिशु का जन्म… जन्म के बाद शिशु में जीवन का कोई लक्षण नजर नहीं आना या 28 सप्ताह (सात महीने) की गर्भावधि के बाद जीवित बच्चे का जन्म नहीं होना, के रूप में परिभाषित है। आदेश के अनुसार, विशेष मातृत्व अवकाश का लाभ केन्द्र सरकार की सिर्फ उन महिला कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी दो से कम जीवित संतान हैं और जिनका प्रसव अधिकृत अस्पताल में हुआ है। अधिकृत अस्पताल से तात्पर्य सरकारी अस्पताल या ऐसे निजी अस्पतालों से है जो केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के पैनल में शामिल हैं। डीओपीटी के आदेश के अनुसार, पैनल से बाहर के किसी निजी अस्पताल में आपात स्थिति में प्रसव होने पर ‘इमरजेंसी प्रमाणपत्र’ देना अनिवार्य होगा।

  • Big Accident : खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, कई घायल, नींद में था ड्राइवर…

    बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार की तड़के सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां महंगूपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी एक बस में बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में बस में सवार करीब 50 लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं कईयों लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. यह बस नेपाल से गोवा जा रही थी. बीच रास्ते में बस का पहिया पंक्चर होने की वजह से ड्राइवर सड़क के किनारे गाड़ी रोक कर पहिया बदल रहा था.

    मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिये बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं छह गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उनकी हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. घायल यात्रियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे.

    नींद में था ट्रक का चालक

    बस में सवार एक यात्री ने बताया कि सुबह के करीब साढ़े तीन बजे थे. पीछे से आए ट्रक के चालक को शायद नींद आ रही थी. करीब आधा किमी पहले से ही उसकी गाड़ी सड़क पर लहराकर चल रही थी. बावजूद इसके उसने गाड़ी नहीं रोकी और आखिर में आकर सड़क किनारे खड़ी बस में सीधी टक्कर मार दी.

  • Murder : पहले आंखे फोड़ी, फिर हत्या कर शव जलाया, बेटे की हालत देख परिजनों का बुरा हाल…

    बिहार। नवादा में इंटरमीडिएट के एक छात्र की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की छात्र की आंखें भी फोड़ दी गई थी और हत्या के बाद उसके शव को जलाया गया था।

    मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बीघा गांव का है, जहां इंटर के छात्र दीपक कुमार घर से गुरुवार को जानवर लेकर 1 बजे निकला था। शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जिसक बाद शुक्रवार को गांव के ही बधार में उसका शव बरामद किया गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। छात्र का शरीर पूरी तरह जला हुआ था और आंख में भी चोट के निशान थे।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 3 सितंबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग अगस्त 3 सितंबर 2022, शनिवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - भाद्रपद अमांत -भाद्रपद हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शुक्ल पक्ष सप्तमी सूर्य सिंह राशि पर योग-विष्कुम्भ, करण-वणिज और विष्टि भाद्र मास है. आज का पंचांग भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी 12.28 PM उसके बाद अष्टमी ऋषि पंचमी गणेशोत्सव नक्षत्र: अनुराधा 10.57 PM तक उसके बाद ज्येष्ठा आज का दिशाशूल:दक्षिण दिशा। आज का राहुकाल: 9:19 AM – 10:52 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:13 AM सूर्यास्त - 6:39 PM चन्द्रोदय - Sep 03 12:29 PM चन्द्रास्त - Sep 03 11:27 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:01 PM – 12:51 PM अमृत काल - 12:55 PM – 02:28 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:36 AM – 05:24 AM योग ब्रह्म - Sep 3 04:36 AM – 05:24 AM इन्द्र - Sep 03 09:11 PM – 07:16 PM
  • Horoscope Today 3 September 2022: मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल
    Horoscope 3 September 2022, Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal: मेष राशि, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी राशियों के लिए आज यानि 3 सितंबर 2022, शनिवार का दिन खास होने जा रहा है. आज के दिन कुछ राशियों को हानि भी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सभी राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi) - मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रह सकता है. आज आपको काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. आपकी कोई पहले की गई लापरवाही आज आपके लिए परेशानी बन सकती है. किसी सदस्य को नौकरी मिलने से खुशियों का आगमन होगा और कोई पार्टी भी हो सकती है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह अपने साथी को भी परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं. वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन पहले के मुकाबले बेहतर रहेगा, क्योंकि उन्हें बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने से प्रसन्न रहें और उनके रुके हुए काम भी पूरे होंगे. यदि आप किसी कार्य को करेंगे, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ ही जाएगा. आपको किसी कानूनी कार्य के लिए अपने किसी परिजन से मदद लेनी होगी, तभी वह सुलझता दिख रहा है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. मिथुन- मिथुन राशि के जातकों का ध्यान अध्यात्म के कार्यों की ओर बढ़ेगा और वह धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं. आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करेगा, जिनसे मिलकर आप उनकी समस्याओ के बारे में बातचीत भी कर सकते हैं. शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर्स की मदद लेंगे. विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह किसी गलत डील में फंस सकते हैं. परिवार के सदस्य आपको हर कार्य में पूरा साथ देंगे. कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थी आज खेलकूद की प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं. संतान के कैरियर में आ रही समस्याओ से आज आपको मुक्ति मिलेगी. आपको किसी व्यवसाय से जुड़े फैसले को बहुत ही सावधान रहकर लेना होगा, नहीं तो कोई उसका फायदा उठा सकता है. माताजी आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ा सकती हैं, जिसके बाद आपको कुछ खर्चे भी बढ़ेंगे. सिंह- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको कोई लाभ की सूचना भी मिल सकती हैं. आपको अपनी शान शौकत व दिखावे मे धन व्यय  करने से बचना होगा. घर परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमे आपको बातचीत के जरिए भी सुलझाने की कोशिश करनी होगी. आप अपने जीवनसाथी के लिए के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं,  उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आएंगे. कन्या- कन्या राशि के जातक आज परोपकार के कार्य में ज्यादा ध्यान लगायेगे, जिसके कारण उन्हे इधर उधर की बातो व विरोधियों की कोई परवाह नहीं करेंगे. आर्थिक स्थिति की आपको चिंता सता रही थी, तो वह पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आपको आज अपने किसी कानूनी कार्य मैं जीत मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आज आपसे मिलने आ सकता है. आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं. तुला- तुला राशि के जातको के लिए आज दिन सामान्य रहेगा. आपका  किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, जिसके कारण आप आलस्य दिखाएंगे और उन्हें कल पर टाल सकते हैं. आपको किसी छोटे मोटे व्यवसाय में हाथ आजमाने की योजना बना करके आगे बढ़ना होगा. यदि  किसी से उधार मांगने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा. संतान द्वारा आपको किसी ऐसे काम को अंजाम दिया जाएगा, जिससे आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा. वृश्चिक- आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. आप धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे और अपनी वाणी से लोगो का दिल जीतने में कामयाब भी रहेंगे. आपका कोई मित्र आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता है. यदि किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मौका मिले, तो आप उनसे बातचीत करके ही निवेश करें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको आज कानो से सम्बधित  कोई समस्या हो सकती है, जिसमें आपको लापरवाही नहीं करनी है. धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छी सफलता लेकर आएगा. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने गुरुजनों का दिल जीतेंगे. आपको काम की अधिकता होने के कारण भागदौड़ लगी रहेगी, जिसके कारण आप परिवार के सदस्यों को भी समय नहीं दे पाएंगे. आपको आज अपनी आंख और कान दोनों खुले रखकर कार्य करना होगा, नहीं तो शत्रु अधिकारियों से आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके बाद वह आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी डील मिल सकती हैं, जो उनको अच्छा लाभ दिलाएगी. आपके भाई आपकी प्रत्येक कार्य में हर संभव मदद करेंगे. ननिहाल पक्ष के लोग मेल मिलाप करने जा सकते हैं. माता जी से आप अपने मन के कुछ समस्याओं को साझा करेंगे. परिवार का कोई सदस्य आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगे.  कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ चिंता लेकर आएगा, उन्हें आज अपने परिवार के किसी सदस्य के कैरियर की चिंता सता सकती हैं. आपको कार्यक्षेत्र में यदि कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाए, तो उनको ध्यान देकर निभाना होगा, नहीं तो आपकी गलती के लिए आपको कोई सजा भी दी जा सकती है. आर्थिक स्थिति के लिए यदि आप चिंतित हैं, तो आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी चिता समाप्त होगी. मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम संपत्ति दिलाने वाला रहेगा. आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त होने से आप प्रसन्न रहेंगे. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी, जो लोग शेयर बाजार अथवा  रियल एस्टेट से जुड़े हैं, उन्हें आज अपने भाई को अच्छा लाभ मिल सकता है. आपको आज किसी की कही सुनी बातों में आकर किसी से उलझने से बचना होगा.
  • *राष्ट्रीय स्तर का सिक्ख युवक-युवती परिचय सम्मेलन 04 सितंबर को*
    *राष्ट्रीय स्तरीय सिक्ख युवक-युवती परिचय सम्मेलन 04 सितंबर को* रायपुर/सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सिक्ख युवक युवती परिचय सम्मेलन *रविवार 04 सितंबर को सुबह 10 बजे से "रायपुर ग्रीन"* छेरीखेड़ी में आयोजित किया जा रहा है जिसमे समूचे छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा,महाराष्ट्र,झारखंड और उत्तरप्रदेश से विवाह योग्य सिक्ख युवक युवतियों को अपना जीवनसाथी चुनने एक बड़ा मंच दिया जा रहा है उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय महेन्द्र सिंह छाबड़ा (अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग ) व सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा (कार्यकारी अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा ) ने संयुक्त रुप से कहा कि हमारी संस्था विगत 5 वर्षों में लगातार परिचय सम्मेलन करवाकर खुद दोनों परिवारों के बीच एक मजबूत सेतु बनकर लगभग 142 रिश्ते तय करवा चुकी है साथ ही विवाह योग्य निर्धन कन्याओं का अभिभावक बनकर बकायदा दहेज (जीवन यापन के लिए मूलभूत चीजें) देकर विवाह करवाती है श्री छाबड़ा बन्धुओं ने आगे बताया कि इस बार के परिचय सम्मेलन में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा कर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के माध्यम से प्रतिभागियों के पालकों, रिश्तेदारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर परिचय सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए व संकोची मंशा को दूर करने का सार्थक प्रयास किया गया है उन्होंने आगे बताया कि 04 सितम्बर को होने वाले 06 वें सिक्ख युवक युवती परिचय सम्मेलन में अभी तक जो ताजा जानकारी मिली है उसके तहत 372 बच्चों के आवेदन ऑन लाइन व प्रत्यक्ष रूप से आ चुके हैं और भी लगातार अन्य प्रदेशों से कॉल आ रहे हैं, पूरे भारत में हमारी ये एक मात्र संस्था है जो न केवल मौके पर दोनों परिवारों को एक बंद कमरे में बैठाकर अपनी मध्यस्थता में कॉउंसलिंग (भेंटवार्ता) करवाती है बल्कि सम्मेलन के बाद भी लगातार दोनों परिवारों से सम्पर्क साध के रिश्तों को जोड़ने में परस्पर सहयोग करती है उन्होंने बताया कि हमारी संस्था सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा परिचय सम्मेलन में भाग लेने आए हुए बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए रायपुर रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था, ठहरने रुकवाने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क की गई है
  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बॉलीवुड में एंट्री: इस एक्ट्रेस के साथ मचाएंगे धमाल

    मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में धमाल मचाने जा रहे है। जी हां टीम इंडिया के कप्तान जल्द ही बॉलीवुड के फिल्म में नजर आने वाले है। इसकी जानकारी खुद रोहित शर्मा ने दी है।


    रोहित शर्मा की इस फिल्म का नाम है ‘मेगा ब्लॉकबस्टर‘ है। इस फिल्म कुछ साउथ के स्टार भी नजर आएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म में पुष्पा की श्रीवल्ली यानी ‘रश्मिका मंदाना‘ का किरदार भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा। रोहित शर्मा की फिल्म में एंट्री होने के बाद उनके फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

    रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि नर्वस महसूस कर रहा हूं, एक तरह का डेब्यू है। इस फिल्म का प्रोडक्शन ओशिम करने जा रहा है। वहीं रोहित इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाएगा।

  • सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार...अब तक इतने लोगों को उतार चुका मौत के घाट

    मध्य प्रदेश। सागर में सोते हुए सिक्योरिटी गार्डों की हत्या करने वाला सीरियल किलर को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। सीरियल किलर ने चार सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीरियल किलिंग करने वाले हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने लेने की बात कही थी।

    सागर जिले के केसली का रहने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद ने चौकीदार शंभू शरण शर्मा की हत्या की है। जिसका मोबाइल फोन वो अपने साथ ले गया था। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ही सागर पुलिस ने भोपाल पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया है। अब आगे की पूछताछ में सामने आ सकेगा कि शिवप्रसाद चौकीदारों की हत्या क्यों कर रहा था।

    बीते चार महीने में सागर में 4 चौकीदारों की हत्या हो चुकी है। एक ही पैटर्न से हो रही हत्याओं को लेकर सीरियल किलिंग की बात सामने आई थी। सीरियल किलिंग के चलते सागर में खौफ का माहौल बना हुआ था। पुलिस ने हत्यारे का एक स्केच भी तैयार कराया था। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में मिली थी जिसमें एक आदमी भागता नजर आया था। जहां पर चौकीदार की हत्या हुई थी।

  • अगले चार दिनों तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    नई दिल्ली: इस साल मानसून की बारिश ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। छत्तीसगढ़, केरल समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्तिथि बन गई थी। इस बीच केन्द्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश तक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों मौसमी सिस्टम के प्रभाव से हिमालय से सटे राज्यों के अलावा समीपवर्ती राज्यों में अगले चार दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

    मौसम केन्द्र नई दिल्ली के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह से ही सामान्य से कहीं अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिमी दक्षिणी हिस्सा, मध्यप्रदेश, उत्तरी व पूर्वी हिस्सा और राजस्थान पूर्वी व के हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश से अतिभारी बारिश हो सकती है।

    स्काई मेट वेदर मौसम एजेंसी के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में चल रही है और अमृतसर, अंबाला, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, बालुरघाट और फिर पूर्व की ओर उत्तरी बांग्लादेश और असम से होते हुए नागालैंड की ओर जा रही है। केरल तट के पास दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से लेकर आंतरिक तमिलनाडु होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

    अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी बिहार, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

    उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों, उत्तराखंड, शेष मध्य प्रदेश, कर्नाटक, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है।

     
  • मस्जिद में कई धमाके: तालिबान के विरोध पर सिर काटने का ऐलान करने वाले मुल्ला मुजीब समेत 14 की मौत

    अफगानिस्तान के हेरात प्रांत से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के एक मस्जिद में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ। इसमें तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया। घटना गाजारघ शहर की है। पिछले महीने भी तालिबान का एक बड़ा नेता मारा गया था। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे ISIS के खुरासान ग्रुप (ISKP) का हाथ है। तालिबान ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    दो धमाके हुए
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजाघर की मस्जिद में कुल 2 ब्लास्ट हुए। इस दौरान जुमे की नमाज चल रही थी। मुल्ला मुजीब ही इस मस्जिद का मुख्य इमाम था। धमाका उसके सामने वाली कतार में हुआ। माना जा रहा है कि यह फिदायीन हमला था और इसमें दो लोग शामिल थे।

    दूसरा धमाका तब हुआ, जब लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुल्ला मुजीब चंद घंटे पहले हेरात में एक इकोनॉमिक कॉन्फ्रेंस में शिरकत के बाद सीधे मस्जिद पहुंचा था। इस बारे में उसके सेक्रेटरी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

    सिर कलम करने का फरमान सुनाया था
    मुल्ला मुजीब को तालिबान के सबसे क्रूर नेताओं में से एक माना जाता था। वो लड़कियों की शिक्षा और उनके घर से निकलने का सख्त विरोधी था। करीब दो महीने पहले उसने एक फतवा जारी किया था। इसमें कहा गया था- अगर तालिबान शासन का कोई भी विरोध करता है या हुक्म नहीं मानता तो उसकी सजा सिर्फ यह होगी कि उसका सिर कलम कर दिया जाए। खास बात यह है कि इस फरमान या फतवे को तालिबान के ही प्रवक्ता ने मुजीब की निजी राय बताते हुए खारिज कर दिया था।

    ISKP पर शक क्यों?
    हेरात में बुधवार को ही तालिबान और ISIS के खुरासान ग्रुप यानी ISKP के बीच खूनी झड़प हुई थी। इस हमले में ISKP के 3 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद खुरासान ग्रुप ने कहा था कि वो इन मौतों का बदला जरूर लेगा।

    15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान की हुकूमत पर कब्जा करने वाले तालिबान के लिए सबसे बड़ा खतरा ISKP ही माना जा रहा है। हेरात समेत मुल्क के कई हिस्सों में तालिबान और ISKP के बीच झड़पें हो रही हैं। अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ते वक्त काबुल एयरपोर्ट पर जो धमाका हुआ था, उसके पीछे भी ISKP का ही हाथ था।