National News
  • आज से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगाज, तय होगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर

    कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने और विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करने के लिए बुधवार से ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ शुरू कर रही है. पार्टी की इस यात्रा का उद्देश्य विचारों की लड़ाई में खुद को मजबूत बनाना भी है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज श्रीपेरुम्बुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. यहीं पर तीन दशक पहले एक आतंकवादी हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी. कांग्रेस की यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक होगी, जो 3,570 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. यह यात्रा लगभग पांच महीनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी.

    एक वीडियो संदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से जहां भी संभव हो, यात्रा से जुड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए जरूरी है क्योंकि देश में नकारात्मक राजनीति की जा रही है और जनता से जुड़े असली मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है. कांग्रेस का कहना है कि उसकी यह यात्रा राजनीतिक है, लेकिन इसका मकसद राजनीतिक लाभ लेना नहीं है, बल्कि देश को जोड़ना है.

    राहुल आज शाम कन्याकुमारी के समुद्री तट के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी. इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे. राहुल को स्टालिन एक राष्ट्र ध्वज सौंपेंगे. कन्याकुमारी में गांधी मंडपम में कार्यक्रम के दौरान भी स्टालिन मौजूद रहेंगे. इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ उस सार्वजनिक रैली स्थल पर जाएंगे जहां से यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी.भारत जोड़ो यात्रा से पहले भी राहुल गांधी कई यात्राएं कर चुके हैं। पर उनकी यह यात्राएं एक प्रदेश तक सीमित थी। अकेले उत्तर प्रदेश में उन्होंने भट्टा पारसौल और किसान यात्रा की है। पर दूसरे राजनीतिक नेताओं की तरह उनकी यात्राएं चुनावी जीत नहीं दिला पाई। गुजरात में राहुल गांधी की सद्भावना यात्रा भी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में विफल रही। हालांकि, वर्ष 2017 के चुनाव में पार्टी की सीट और वोट प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, पार्टी भाजपा को 99 सीट पर रोकने में सफल रही।

  • Aaj Ka Panchang 07 September 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    07 सितंबर 2022 का दैनिक पंचांग

    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि    द्वादशी 24:04 तक
    नक्षत्र   उत्तराषाढ़ा 15:52 तक
    करण 

    बावा
    बालवा

    13:35 तक
    24:04 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    बुधवार  
    योग   शोभना 25:12 तक
    सूर्योदय 06:05  
    सूर्यास्त 18:32  
    चंद्रमा    मकर  
    राहुकाल       

     

    12:18 − 13:52
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास भाद्रपद  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत कोई नहीं


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 7 September: सिंह, कन्या समेत इन चार राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

    Horoscope 7 September 2022, Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope in Hindi: पंचांग के अनुसार 7 सितंबर 2022, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज द्वादशी की तिथि है. इस दिन चंद्रमा का गोचर मकर राशि में हो रहा है. जहां पर पहले से ही शनि देव वक्री होकर विराजमान हैं. ग्रहों की दृष्टि से आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है? क्या कहते है किस्मत के सितारे? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi) -

    मेष 
    मेष राशि के जातक आज अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं, जो उनके लिए बाद में परेशानी बनेंगे, इसलिए आपको अपने आलस के चक्कर में अपने कामों को कल पर नहीं टालना है. यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है, तो उसमें आपको भागदौड़ करनी होगी, उसके बाद ही कुछ राहत मिलती दिख रही है.

    वृषभ 
    वृषभ राशि के जातक आज धन के लेनदेन को लेकर परेशान रहेंगे. आपका ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना रिश्तो में दरार पैदा करा सकता है. ग्रहस्थ जीवन में खुशियां रहेंगी और परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, जिसके कारण आप अपने काफी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.

    मिथुन
    आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. आज नौकरी कर रहे लोगों के ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, जिसे व खुशी-खुशी निभाएंगे, लेकिन आपकी जीवनसाथी के कैरियर मे आ रही समस्या के लिए किसी अधिकारी से मुलाकात कर सकते है, जो लाभदायक रहेगी. आपको किसी अच्छे काम को करने का मौका मिल सकता है. यदि आज किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो वह आज स्थगित हो सकती है. जीवनसाथी के सहयोग से  आपके काफी रुके हुए काम बन सकते हैं.

    कर्क
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज छोटे व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे. आपका कोई परिजन आज आपसे किसी पिछली की हुई गलती के लिए माफी भी मांग सकता है.यदि  किसी व्यक्ति के कहने में आकर धन का निवेश करेंगे, तो उन्हें कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. आज परिवार का कोई सदस्य आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है, जिससे आपको बचना होगा.

    सिंह
    आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आज आप धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसके आपकी  साख चारों ओर फैलेगी,  लेकिन परिवार के किसी सदस्य को प्रतियोगिता में जीत न मिलने से आज परिवार के सदस्य परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी उन्हें  प्रोत्साहित करेंगे. माता जी को आज कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है.

    कन्या
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा. बिजनेस कर रहे लोग छुटपुट लाभ कमाने के चक्कर में किसी बड़े निवेश को हाथ से खो सकते हैं. राजनीति में कार्यरत लोग आज अपने सीनियर्स से शाबाशी सुनकर प्रसन्न होंगे,  उनके समर्थकों की संख्या में भी इजाफा होगा. आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं. आपकी कोई खोई हुई वस्तु आज आपको प्राप्त हो सकती है.

    तुला 
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपका मन किसी कार्य को करने से परेशान हो सकता है. आप कुछ अपने लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे व अपनी जरूरतों के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं. आज आपको यात्रा पर जाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है.

    वृश्चिक
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशहाली लेकर आएगा. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक कार्य मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे और अपने जूनियर्स का भी उन्हें पूरा साथ मिलेगा. परिवार में आज आपको किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी. विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिता में जीत मिल सकती है.

    धनु
    धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों भरा रहेगा. आप आज अपने से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसके कारण आप अपने कार्य की ओर ध्यान नहीं देंगे और बाद में आपको उन्हे पूरा करने में समस्या आएगी. कार्यक्षेत्र में आपकी बदलाव की योजना लाभदायक रहेगी, लेकिन कोई परिजन  आपकी किसी बात से नाराज हो सकते है, इसलिए आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी.

    मकर
    मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों का जल्दबाजी में लिया गया कोई डिसीजन गलत साबित हो सकता है, उन्हें उसके लिए डांट खानी पड़ सकती है. आज वरिष्ठ अधिकारी भी आपके कार्यों की पूरी निगरानी करेंगे. आपकी गलती कि आपको सजा मिल सकती है. वैवाहिक जीवन  आनंदमय में रहेगा, लेकिन परिवार के सदस्यों के आपसी खटपट परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

    कुंभ
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उतार चढ़ाव लेकर आएगा. आप किसी कानूनी कार्य के चक्कर में इधर उधर दौड़ते  दिखेंगे. आपको अपने धन को बहुत ही सोच समझ कर व्यय करना होगा। क्योंकि आपके पास कुछ फालतू के खर्चे भी आ सकते हैं. विद्यार्थी परीक्षा में कठिन परिश्रम करके बेहतर परिणाम पा सकते हैं. परिवार में आपकी बातों का लोग मान रखेंगे, जिससे देख कर आपका मन प्रसन्न रहेगा.

    मीन
    मीन राशि के जातक आज अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट रहेंगे, क्योंकि वह पहले से बेहतर होगी, लेकिन गृहस्थ जीवन में चल रहा तक तनाव आपको कुछ परेशानी में डाल सकता है, जिसके लिए आपको वरिष्ठ सदस्यों से मदद लेनी होगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पद व प्रतिष्ठा मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे. आपको आज किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा.

  • शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर ED का छापा

    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई समेत कई शहरों में मारे गए हैं। कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी ED की टीमें मौजूद हैं।

    जांच एजेंसी ने मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के ठिकाने पर भी छापा मारा है। ये दिल्ली के जोर बाग इलाके में रहते हैं। उन पर 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है।

    छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा,'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे। कुछ नहीं मिला। अभी ईडी के छापे मारेंगे। इसमें कुछ नहीं निकलेगा। देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवालजी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है। लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे। यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें। उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है। मैंने ईमानदारी से काम किया है। 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे।

  • देश का सबसे बड़ा कार चोर गिरफ्तार, 3 दशक में चुराई 5000 गाड़ियां

    नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े कार चोर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की नाम अनिल चौहान है। उसके पास से एक चोरी की कार, बाइक, छह पिस्टल और गोलियां बरामद की गई हैं। अनिल चौहान ने 27 साल के अंदर करीब 5 हजार गाड़ियां चुराई हैं।

    अनिल चौहान नब्बे के दशक में दिल्ली के खानपुर इलाके में ऑटो रिक्शा चलाता था। इसके बाद उसने कार चोरी शुरू की। 52 साल के अनिल ने देशभर में अलग-अलग जगहों से पांच हजार से ज्यादा कारें चुराईं। चोरी के दौरान उसने कई टैक्सी ड्राइवरों का मर्डर भी किया। वह चोरी की कारों को नेपाल, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में भेजता था।

    कार चोरी की कमाई से उसने दिल्ली, मुंबई और पूर्वोत्तर राज्यों में प्रॉपर्टी खरीदीं। वह असम में सरकारी कॉन्ट्रैक्टर बन गया। वह गैंडे के सींग और हथियारों की तस्करी में भी शामिल हो गया। प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था। अनिल के खिलाफ करीब दो सौ केस दर्ज हैं।

    इससे पहले वह साल 2015 में गिरफ्तार किया गया था और उसे पांच साल जेल में बिताने पड़े थे। अनिल ने तीन शादियां की हैं और उसके 7 बच्चे हैं।

  • आर्य समाज का सर्टिफिकेट शादी का सबूत नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मैरिज रजिस्ट्रेशन को बताया जरूरी

    प्रयागराजः आर्य समाज मंदिर में शादी करने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आर्य समाज के सर्टिफिकेट को शादी का सबूत मानने से इंकार कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि शादी की मान्यता के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

    आर्य समाज द्वारा जारी किए गए मैरिज सर्टिफिकेट के उपयोग को गंभीरता से लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि वे दस्तावेजों की वास्तविकता पर विचार किए बिना विवाह के आयोजन में विश्वास का दुरुपयोग कर रहे हैं। जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने कहा कि "आर्य समाज सोसायटी द्वारा जारी किए गए विवाह प्रमाणपत्रों की बाढ़ आ गई है, जिन पर इस अदालत और अन्य उच्च न्यायालयों ने गंभीरता से सवाल उठाया है। संस्था ने दस्तावेजों की वास्तविकता पर विचार किए बिना विवाह आयोजित करने में अपने विश्वास का दुरुपयोग किया है।"भोला सिंह नाम के शख्स ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील कर बंदी प्रत्यक्षीकरण के जरिए पत्नी को अदालत के सामने पेश करने की मांग की थी। भोला ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। उसने दावा किया कि उसने दूसरे याचिकाकर्ता से कानूनी रूप से शादी की थी।

    इस याचिका पर अदालत ने अपने फैसले में कहा कि चूंकि शादी का पंजीकरण नहीं हुआ है, इसलिए यह केवल उस प्रमाणपत्र के आधार पर नहीं माना जा सकता है कि दोनों पक्षों में रिश्ता हुआ है।

  • Aaj Ka Panchang 06 September 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय। तिथि    एकादशी 27:03 तक नक्षत्र   पूर्वाषाढ़ा 18:00 तक करण  वणिजा विष्टि 16:29 तक 27:03 तक पक्ष शुक्ल वार    मंगलवार योग   आयुष्मान 08:13 तक सूर्योदय 06:05 सूर्यास्त 18:33 चंद्रमा    धनु राहुकाल        15:26 − 16:59 विक्रमी संवत्   2079 शक सम्वत 1944  मास भाद्रपद शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:54 − 12:44 पंचांग के पांच अंग तिथि हिन्दू काल गणना के अनुसार चन्द्र रेखांक को सूर्य रेखांक से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा। नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र। वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार।  योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति। करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।
  • Aaj Ka Rashifal 6 September 2022: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल
    आज का राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 (Today Horoscope Tuesday, 6 September, 2022) मेष (Aries) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है. कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी. जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा. उपाय :- कार्यक्षेत्र में उन्नति के लिए प्रातःकाल उठते ही सूर्य के दर्शन करते हुए 11 बार गायत्री मन्त्र पढ़ें. वृष (Taurus) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें. याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है. अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे. खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं. आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए सफेद वस्त्र अधिक पहनें. मिथुन (Gemini) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है. चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती. नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है. आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं. उपाय :- काले घोड़े की नाल से बना छल्ला पहनने से स्वास्थ्य बेहतर होगा. कर्क (Cancer) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है. मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है. यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है. यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले. अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है. किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे. आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा. उपाय :- किसी साधु या अपंग व्यक्ति को चारपाई का दान करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सिंह (Leo) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है. सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ. आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है. कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो. अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे. बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं. आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है. उपाय :- काला सुरमा वीरान स्थान में दबाने से स्वास्थ्य में सुधार होगा. कन्या (Virgo) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है. कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं. सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है. आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा. आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ. उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा. उपाय :- जलप्रधान वस्तुओं का सेवन करना हेल्थ के लिए अच्छा रहेगा. तुला (Libra) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें. बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है. आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें. इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं. आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं. आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा. उपाय :- तले हुए काले चने गरीबों में बाँटने से प्रेम सम्बन्धों में वृद्धि होगी. वृश्चिक (Scorpio) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें. यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ. कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों. मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी. उपाय :- अपने इष्टदेव की सोने की मूर्ति बनाकर घर में स्थापित करके रोज़ाना पूजा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धनु (Sagittarius) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे. किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा. साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें. आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है. अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है. अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं. आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं. इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है. आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा. कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं. उपाय :- घर से थोड़ी दूर स्थिति पीपल में जल दें व शाम के समय उसकी जड़ में दीपक जलाने से नौकरी/बिज़नेस में तरक्की होगी. मकर (Capricorn) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें. भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे. आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं. इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए. किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है. आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे. यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे. आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा. कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं. जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. उपाय :- पराई स्त्री के प्रति नजरे साफ़ रखने से आर्थिक उन्नति होगी. कुंभ (Aquarius) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं. यह राशि फल आप रीवा रियासत डॉट कॉम ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल में पढ़ रहें हैं. कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा. नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है. कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है. दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है. उपाय :- ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः इस मंत्र का प्रातः 11 बार उच्चारण करने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. मीन (Pisces) दैनिक राशिफल मंगलवार, 6 सितंबर, 2022 ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें. सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा. सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा. अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं. दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. उपाय :- किसी के विवाह या मंगल काम में तन, मन, धन से मदद करना आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.
  • प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पत्नी को करता था वीडियो कॉल, नाबालिग बेटी और मां ने उतारा मौत के घाट

    उत्तरप्रदेश के मधुबन में एक पत्नी ने नाबालिग बेटी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने यह खौफनाक कदम पति के अवैध संबंधों से परेशान होकर उठाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर-23 के एम-ब्लॉक निवासी 40 वर्षीय ज्वेलर अमित वर्मा की सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के अमित का शव उसी की कार में पड़ा मिला। कार के अंदर और घटनास्थल के आसपास खून के निशान मिले थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

    पुलिस ने बताया कि अमित वर्मा शनिवार रात सहारनपुर जाने की बात कहकर घर से निकल गया था। इसके बाद मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में फैंटम सवार पुलिसकर्मी रविवार तड़के चार बजे गश्त पर निकले तो कमला नेहरू नगर में सड़क पर एक वैगनआर कार खड़ी मिली। पुलिस को कार पर शक हुआ। जब पुलिस ने कार की जांच की तो कार के अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान अमित वर्मा के रूप में हुई।

    जांच में पाया गया कि अमित के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या की गई थी। कार में खून के निशान भी मिले। ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच कि तो पाया कि मृतक का किसी दूसरी महिला से संबंध था।

    पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसकी बातों में विरोधाभास पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया और बताया कि पति के अवैध संबंधों के चलते ही उसने पति की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि शालू ने अपने बयान में कहा कि उसके पति अमित वर्मा का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। इसे लेकर उनके बीच आए दिन विवाद होता था। बताया गया है कि अमित अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत के दौरान पत्नी को वीडियो कॉल किया करता था।

  • जेल में बंद 26 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव: प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

    बाराबंकी: जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में इसलिए हड़कंप मच गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला जेल में बंद 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 10 अगस्त से एक सितंबर तक जेल में तीन चरणों में कैंप लगाकर एचआईवी की जांच की गई, जिसमें 26 कैदी संक्रमित पाए गए। बता दें, इनमें से दो कैदियों की लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) चल रही थी। अब नए 24 मरीजों की एआरटी की जाएगी। जिला जेल में इस समय 3,300 कैदी बंद हैं. अभी 70 महिला कैदियों का टेस्ट होना बाकी है।

    बता दें, बाराबंकी जिला कारागार में पिछले 10 अगस्त से एक सितंबर तक तीन चरणों में कैंप लगाकर एचआईवी की जांच की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद 26 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं। इतनी संख्या में एचआईवी पॉजिटिव कैदी मिलने के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 26 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों में से 2 मरीजों की पहले से ही लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) चल रही थी। अब नए 24 मरीजों की एआरटी की जाएगी. इसी तरह अगले महीने जेल में बंद महिला कैदियों की भी जांच का अभियान चलाया जाएगा।

    CMO ने दी मामले की जानकारी
    वहीं इस मामले पर बाराबंकी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने बताया है कि जिला जेल में एचआईवी टेस्टिंग हुई, जिसमें 26 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल में कैदियों की संख्या 3,300 है। अभी 70 महिलाओं का टेस्ट होना बाकी है. 26 कैदियों में से 2 का एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) लखनऊ लोहिया में चल रहा है। बाकी का मैं प्रयास कर रहा हूं कि जल्दी से जल्दी उनका ट्रीटमेंट शुरू हो सके।

  • 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, खुलेंगे 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, राहुल गांधी ने किया ये बड़ा ऐलान

    अहमदाबाद: गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अमदाबाद पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां साबरमती नदी किनारे बने रिवरफ्रंट में कांग्रेस के करीब 52 हजार बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

    इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गुजरात के किसानों का 3 लाख रुपए का कर्जा माफ किया जाएगा। 300 यूनिट बिजली फ्री देने और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का घोषणा की। वहीं 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का भी ऐलान किया है।

    इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को भी मुआवजा देने का वादा किया। उन्होंने कहा- गुजरात में कोरोना से तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लेकिन राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों की कोई मदद नहीं की। हमारी सरकार बनी तो कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देंगे। इसके अलावा हम 10 लाख युवाओं को रोजगार भी देंगे।
     

  •  राहुल गांधी के 8 वचन @RahulGandhi

    "भारत जोड़ो" यात्रा से पहले गुजरात आएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित "भारत जोड़ो" यात्रा से पहले गुजरात आएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

    परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ रहा गुजरात-

    गुजरात की जनता के लिए श्री @RahulGandhi जी के 8 वचन-#RahulNa8Vachan pic.twitter.com/z3Qpbfx8aB

    — Congress (@INCIndia) September 5, 2022

    /h1>