National News
  • दर्दनाक हादसा : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पिता-पुत्र समेत तीन लोग जिंदा जले

    आंध्र प्रदेश। चित्तूर की एक पेपर प्लेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। बुधवार की तड़के फैक्ट्री की एक निर्माण इकाई में भीषण आग लग गई। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

     

    भवन की पहली मंजिल पर निर्माण इकाई स्थापित की गई थी, जबकि मालिक भास्कर उसी भवन की दूसरी मंजिल पर रहता था। भास्कर, ढिल्ली बाबू और बालाजी मंगलवार को अपने बेटे ढिल्ली बाबू का जन्मदिन मनाने के लिए भास्कर के घर पर थे वे आग की चपेट में आ गए। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। तीन लोग फैक्ट्री के अंदर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

  • BREAKING : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दिल का दौरा पड़ने से एम्स में थे भर्ती

    नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

    बता दें कि राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। 10 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

    कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव थे, लेकिन वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने 'मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉबे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में एक्टिंग की। राजू श्रीवास्तव ने 'बिग बॉस' सीजन तीन में भी भाग लिया था। राजू ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

  • राजधानी में डिवाडर पर सो रहे 6 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 4 की मौत...

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिससे चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।

    जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीमापुर में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात करीब 1.50 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को रौंद दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है।

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया और 2 लोगों को घायल कर दिया। दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक को मृत घोषित किया वहीं चौथे की प्राथमिक उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
     

  • कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव - देश को हंसाने वाला जीवन की जंग हार गया
    एक शो के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव 40 दिन की जीवन मरण की लडाई को आखिरकार हार गए | मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. अब वे हमारे बीच नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 साल थी. राजू श्रीवास्तव फिल्म एवं कॉमेडी इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया था. राजू को मगर पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली थी. इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे. वे बीजेपी से जुड़े थे. राजू का बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल करना इंस्पायरिंग है. राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर एवं सभी कॉमेडियन ओने दुख व्यक्त किया है | देश से एक मशहूर कॉमेडियन चला गया और कहां जाए तो जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती | उनके प्रशंसकों को में शोक की लहर है |
  • Aaj Ka Panchang 21 September: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि    एकादशी  23:32 तक
    नक्षत्र   पुष्य 23:41 तक
    करण 

    बावा
    बालवा

    10:32 तक
    23:32 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    बुधवार  
    योग   परिघा  09:03 तक
    सूर्योदय 06:12  
    सूर्यास्त 18:15  
    चंद्रमा    कर्क  
    राहुकाल 

    12:14 − 13:44

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत कोई नहीं


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 21 September: मेष, तुला, धनु और मकर राशि वाले न करें ये काम, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 21 September 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए आज यानि 21 सितंबर का दिन विशेष होने जा रहा है. ग्रहों की चाल आज किन राशियों के लिए हानि और लाभ लेकर आ रही है आइए जानते हैं, आइए जानते हैं आज का राशिफल.

    मेष 
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है, लेकिन आज उनको अपने किसी कानून  से संबंधित काम में लापरवाही बरतने से बचना होगा. आपको आज किसी चल व अचल संपत्ति की खरीदारी करते समय भी सावधान रहने की आवश्यकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिससे वह उत्साहित होंगे, लेकिन माता-पिता के साथ आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं.

    वृषभ
    वृषभ राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, जो विद्यार्थी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है. यदि आप अपने कुछ कार्यों को लेकर परेशान थे, तो वह  आज सुलझेगे, लेकिन आपका कोई मित्र आपसे नाराज हो सकता है, इसलिए आज आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा.

    मिथुन
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन चारों ओर से खुशियां लेकर आएगा. आज आप परिवार में चल रही कलह को वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर करेंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में आप अपने क्रोध पर काबू पाकर किसी लड़ाई झगड़े को होने से बचा सकते हैं. संतान आज आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं. आज आप पूरी मेहनत से कार्य करके एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे,

    कर्क
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि होने से उन्हें अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह अपने कामो को समय से पूरे कर पाएंगे. आप आज  अपने घर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर आ सकते हैं. यदि आप स्वास्थ्य में चल रही गिरावट को लेकर परेशान थे, तो उससे आज आपको निजात मिलेगी.

    सिंह
    सिहं राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपको आज अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता कम होगी, क्योंकि व्यवसाय में आपको आपका  रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. विद्यार्थी आज किसी गुरुजनो की मदद से कोई स्कॉलरशिप पा सकते हैं. आपको आज किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो उसमें कोई आपके साथ धोखा कर सकता है.

    कन्या 
    कन्या राशि के जातको के लिए दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आज आपको कोई सोची समझी साजिश में फंसा सकता है, जिससे  आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. जीवन साथी के साथ आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं. आप आज अपनी किसी इच्छा की पूर्ति के कारण प्रसन्न रहेंगे और धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

    तुला 
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्रों में जो लोग किसी अच्छे पद की प्राप्ति करना चाहते हैं, उन्हें अभी और मेहनत करनी होगी और अपने कार्यों से लोगों का दिल जीतना होगा. आपको आज किसी मित्र की ओर से कोई उपहार मिल सकता है. यदि आप आज किसी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने जा रहे हैं, तो आपको उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी.

    वृश्चिक
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. विद्यार्थी आज किसी परीक्षा में अच्छा मुकाम हासिल करके अच्छे स्कॉलरशिप पा सकते हैं, जिससे पिताजी को आपके भविष्य की चिंता कम होगी. माता पिता आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे.

    धनु
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको अन्य स्रोतों से भी आमदनी मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आप अपने कुछ खर्चो को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन वह आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे. आपकी किसी की हुई गलती के लिए आज आपको पछतावा होगा, जिसके लिए आप अधिकारियों से माफी भी मांग सकते हैं.

    मकर 
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ तनाव लेकर आएगा, लेकिन आप आज किसी मित्र की मदद से उन्हें काफी हद तक दूर करने में सफल रहेंगे. आज यदि आपने भविष्य मैं धन का निवेश किया, तो वह भविष्य मे आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा  आज आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए उत्तम रहेगी 

    कुंभ
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अन्य दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आज आप किसी से यदि धन संबंधित कोई लेन-देन करें, तो उसमें किसी को बीच में ना रखें, नहीं तो वह आपको किसी गलत काम में फंसा सकता है और आपका भरोसा तोड़ सकता है. परिवार में आज आपके द्वारा किए गए कार्य से मान सम्मान बढ़ेगा और जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

    मीन 
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आज परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से खुशियां रहेंगी और परिजनों का आना-जाना भी लगा रहेगा. आप आज किसी कार्य को करने के लिए जी जान लगाएंगे और उसे पूरा करके ही दम लेंगे, जो लोग विदेशों से व्यवसाय की योजना बना रहे हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है.

  • होटल में दूसरी महिला संग रंगरेलियां मना रहा था पति, अचानक पहुंची पत्नी, और फिर...

    आगरा: एक शादीशुदा शख्स को दूसरी महिला के साथ होटल के कमरे में रंगरेलियां मनाना भारी पड़ गया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि शख्स को रोमांस करते उसकी बीवी ने होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद बौखलाई पत्नी ने चप्पल उतारकर पति की पिटाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना का नीलम के भाई ने वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दिल्ली के गेट इलाके का है। जहां देवरी रोड के रहने वाला दिनेश अस्पताल में नौकरी करता है। दिनेश की पत्नी नीलम ने उसपर आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है। जब इस बात की भनक उसे लगी तो दोनों के बीच विवाद होने लगा।
    बताया गया कि अपने पति का दूसरी महिला से संबंध और विवाद को लेकर महिला काफी परेशान रहा करती थी। इस बात से परेशान होकर महिला अपने मायके जाकर रहने लगी थी। इसके बाद सोमवार को उसे पता चला कि दिनेश उस महिला के साथ दिल्ली के गेट स्थित एक होटल में गया है। इसकी भनक लगते ही नीलम अपने भाई के साथ होटल पहुंची। जैसे ही वह कमरे में गई तो उसने देखा कि दिनेश किसी दूसरी महिला के साथ था। गुस्से में नीलम ने चप्पल से उसकी पिटाई शुरू कर दी। साथ ही दूसरी महिला को भी चप्पल से पीटा।

    इस दौरान दिनेश लगातार अपनी पत्नी नीलम से माफी मांगता रहा। वहां मौजूद नीलम का भाई इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दिनेश पत्नी से बार-बार माफी मांगता रहा, दिनेश कहता रहा कि गलती हो गई। दोबारा ऐसा नहीं होगा। बस इस बार माफ कर दो। इतना ही नहीं दूसरी महिला भी नीलम से माफी मांग रही है। दूसरी महिला नीलम से रोते हुए कही कि आगे से ऐसा नहीं होगा। माफ कर दो।

    बताय गया कि होटल में इस यह ड्रामा कई देर तक चलता रहा, जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर एक टीम पहुंची और दिनेश और उस महिला को थाने ले गई।

  • गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत...कई लोगों के फंसे होने की आशंका

    उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल नोएडा के सेक्टर 21 में एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों के मौत की खबर है, वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

    डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के बगल के नाली के मरम्मत के कार्यों का ठेका दिया था। मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तब बगल की दीवार उनके ऊपर गिर गई। उन्होंने कहा कि अभी तक 2 लोगों की जिला अस्पताल और 2 लोगों की कैलाश अस्पताल में मृत होने की सूचना मिली है। इसकी पुष्टी की जा रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

  • साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव

    चेन्नई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव उनके ही घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    बता दें कि 29 वर्षीय दीपा का असल नाम पॉलीन जेसिका है। उन्हें तमिल फिल्म वैथा में देखा गया था। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस के परिवारवाले उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे। फिर दोस्त उनके घर गया। वहां उसने देखा कि एक्ट्रेस की बॉडी पंखे से लटकी हुई है। इसके बाद फौरन उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया, वहीं सीआरपीसी के सेक्शन 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

    बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुद से सुसाइड किया है। लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले की अच्छे से छानबीन कर रही है। पूरी टीम एक्ट्रेस के घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

  • Aaj Ka Panchang 20 September: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।   तिथि    दशमी  21:24 तक नक्षत्र   पुनर्वसु 21:01 तक करण  वणिजा विष्टि 08:15 तक 21:24 तक पक्ष कृष्ण वार    मंगलवार योग   वरीघा  08:16 तक सूर्योदय 06:11 सूर्यास्त 18:17 चंद्रमा    मिथुन राहुकाल  15:15 − 16:46 विक्रमी संवत्   2079 शक सम्वत 1944  मास आश्विन शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:50 − 12:38 पंचांग के पांच अंग तिथि हिन्दू काल गणना के अनुसार चन्द्र रेखांक को सूर्य रेखांक से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा। नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र। वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार।  योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।
  • Horoscope Today 20 September: मिथुन, मकर और मीन राशि वाले रहें सावधान, जानें सभी राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 20 September 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन मेष, कर्क और तुला राशि वालों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, नहीं तो हानि भी हो सकती है. अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi). मेष राशि (Aries Horoscope)- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप कार्य क्षेत्र में चुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं, जो लोग साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उन्हें आज अच्छा मुनाफा हो सकता है. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है. आपको आज किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें. वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आप आज किसी व्यक्ति को सलाह देने से बचें और लोगों के साथ बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपने कामों पर ध्यान लगाएं. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारीयो की मदद से पदोन्नति प्राप्त होती दिख रही है, जिसके लिए उन्हें स्थानांतरण भी करना होगा. मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य में हाथ आजमाने की योजना बना रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा पूरी होगी. विद्यार्थियों का आज पढ़ाई के साथ साथ किसी नौकरी से संबंधित प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं. परिवार में चल रही कलह आज वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी. कर्क राशि (Cancer Horoscope)- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आप आज  किसी नए वाहन अथवा मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं. आपके किसी मित्र से यदि रिश्तो में अनबन चल रही थी, तो वह आज सुलझ सकती है. आपकी कोई पुरानी की हुई गलती के लिए  आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है. सिंह राशि (Leo Horoscope)- सिंह राशि के जातक आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आज आप यदि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर व्यवसाय में किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगी. आपको आज धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जिसमें माता-पिता को साथ लेकर जाएं. आज आप संतान के भविष्य की किसी योजना के लिए जीवन साथी से बातचीत कर सकते हैं. कन्या राशि (Virgo Horoscope)- कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आप गगृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे, जिनके लिए आप अपने माता-पिता से बातचीत भी कर सकते हैं. पिताजी को कोई पुराना चल रहा रोग आज फिर से उभर सकता है, जिसमें आपको भागदौड़ करनी होगी. परिवार का कोई सदस्य आज घर से बाहर नौकरी के लिए जा सकता है. तुला राशि (Libra Horoscope)- तुला राशि के जो जातक व्यापार करते हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उन्हें अपनी पुरानी रुकी हुई योजनाओं को शुरु करने का मौका मिलेगा. आज आपको परिवार में किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित फैसला भावनाओं में बह कर नहीं लेना है, नही तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है. आज आपका कोई मित्र आपको किसी गलत निवेश की सलाह दे सकता है, जिससे आपको बचना होगा. वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन सुखमय रहने वाला है. आज नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोग कोई अच्छा अवसर पा सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर आज मुहर लगने से परिवार में खुशियां रहेंगी और परिवार मे वरिष्ठ सदस्य भी आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे. राजनीति में कार्यरत लोग आज कोई बड़ा पद पा सकते हैं. धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- धनु राशि के जातक आज अपने किसी मन मुताबिक कार्य के पूरा होने से उत्साहित रहेंगे और फूले नहीं समाएंगे, जिसके कारण वह परिवार में किसी छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन आज आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसमें आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा. माता पिता के आशीर्वाद से आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. मकर राशि (Capricorn Horoscope)- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को ईमानदारी से अच्छे काम करने के लिए पुरस्कार भी मिल सकता है, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर आज काम का दबाव अधिक रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आप अपने जूनियर्स पर गुस्सा भी उतार सकते हैं. कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन संबंधित मामलों में परेशानी लेकर आएगा. आज आपकी संतान आपसे कुछ अनावश्यक खर्चों की जिद कर सकती है, जिन पर आपको रोक लगानी होगी. आज आपको किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा. यदि आप आज किसी व्यवसाय में किसी कार्य से संबंधित यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी. मीन राशि (Pisces Horoscope)- मीन राशि के जातक आज अपने किसी कार्य को समय से पूरा ना होने के कारण परेशान रहेंगे. मानसिक तनाव भी अधिक होगा, जिसके कारण उन्हें सिर दर्द आदि हो सकता है. आज कार्यक्षेत्र में आप परेशान होने के कारण काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसका फायदा आपके शत्रु उठा सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा. आपकी आज अपने किसी परिवार के सदस्यों से किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है.
  • भाजपा में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह...पार्टी का भी किया विलय

    Captain Amarinder in BJP: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कैप्टन को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और किरण रिजिजू ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। नरेंद्र तोमर ने कैप्टन को पार्टी सदस्यता की पर्ची दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किरण रिजिजू, भाजपा नेता सुनील जाखड़ और भाजपा के पंजाब मुखिया अश्विनी शर्मा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ पूर्व स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, कैप्टन की पुत्री जय इंदर कौर, कैप्टन के खास भरत इंदर चाहल, टीएस शेरगिल, मेजर अमरदीप, कैप्टन के पुत्र रण इंदर सिंह, पूर्व सांसद अमरीक सिंह आहलीवाल और पूर्व विधायक हरचंद कौर ने भी भाजपा ज्वाइन की। कैप्टन ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भाजपा में विलय किया।

    बीजेपी की बढ़ेगी ताकत: नरेन्द्र तोमर

    इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर के आने से भारतीय जनता पार्टी का ताकत बढ़ेगी और पंजाब में विकास के लिए ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें हमेशा गर्व से कहा जाता रहा है कि सबसे पहले राष्ट्र और दूसरे नंबर पर पार्टी। इस सिद्धांत को कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने हमेशा अपने जीवन में अपनाया। इसी का परिणाम है कि आज हम सब लोग साथ-साथ हैं।

    पंजाब में जनाधार की तलाश

    पंजाब में भाजपा जनाधार बनाने के लिए प्रयास कर रही है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से पंजाब में एक मजबूत सिख चेहरे की तलाश कर रही है, जो हिंदू निर्वाचन क्षेत्र को भी स्वीकार्य हो। इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी अच्छे संबंध है। राजनीति में 52 वर्षों का अनुभव रखने वाले कैप्टन के भाजपा में शामिल होने से जहां भारतीय जनता पार्टी का पंजाब में आधार बढ़ेगा। वहीं, कांग्रेस को इसके झटका लग सकता है। सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

    भाजपा में क्या होगी कैप्टन की भूमिका?

    कैप्टन अमरिंदर सिंह दो बार कांग्रेस पार्टी में रहते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। फिलहाल उनकी उम्र भी 80 साल हो चुकी है। इसके अलावा भाजपा में 75 वर्ष से ऊपर के नेताओं को टिकट नहीं देने का नियम है, ऐसे में कैप्टन अमरिंदर के भाजपा में टिकट की मांग करना काफी मुश्किल हो सकता है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी बेटी को महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है।