National News
  • बोरवेल में 100 फीट नीचे गिरी मासूम का सफल रेस्क्यू

    दौसा: राजस्थान के बांदीकुई के आभानेरी गांव में घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची 100 फीट गहरे बोरलेव में गिरी थी। जिसे करीब 8 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया। एंबुलेंस से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वह स्वस्थ बताई जा रही है।

    जानकारी के मुताबिक गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता सवेरे अपने घर के बाहर खेल रही थी। घर के पास ही एक खुला बोरवेल है, जिसमें वह अचानक गिर गई। कुछ देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की, इस बीच बोरवेल से उसके रोने की आवाज आई। बच्ची की आवाज सुनकर परिजनों ने प्रशासन को सूचना दी।

    अंकिता के दादा कमल सिंह ने बताया कि ये बोरवेल दो साल पहले खोदा गया था, लेकिन सूखा निकलने के कारण बोरवेल को ढक्कन लगाकर छोड़ दिया गया। आज सुबह ही मैंने बोरवेल में मिट्टी भरने ढक्कन खोला था। करीब 11 बजे तक बोरवेल में 100 फीट तक मिट्टी भी भर दी थी। उसके बाद मैं कमरे में थोड़ा आराम करने चला गया और पीछे से अंकिता खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंची और गिर गई।

    उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी। जिसे देसी जुगाड़ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मासूम की मां उसे देखते ही खुशी से रो पड़ी। उसने अपनी बेटी को सीने से लगा लिया।

  • डेढ़ साल की मासूम का सफेद खून देख डॉक्टर भी रह गए हैरान, जांच के लिए भेजा लंदन

    बड़वानी: दुनिया में हर इंसान के शरीर में अलग अलग ग्रुप का खून दौड़ता है। आमतौर पर देखा जाता है कि खून का रंग लाल होता है। लेकिन मध्यप्रदेश के बड़वानी से एक रेयर मामला सामने आया है। जहां अशोक नगर खेतिया की रहने वाली डेढ़ साल की अनाया का खून सफेद पाया गया है। जिसके देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

    अशोक नगर खेतिया के रहने वाले इमरान का कहना है क‍ि उसकी बच्ची अनाया जिसको सर्दी, खांसी, बुखार के बाद वे उसे शहादा, महाराष्ट्र एक डॉक्टर को दिखाने गए थे, वहां डॉक्टर ने खून की जांच लिखी। जब खून का सैंपल लिया गया तो उसका रंग लाल की बजाए सफेद निकला जिसे देख कर डॉक्टर दंग रह गए और उसे धुलिया के माहेरा हॉस्पिटल डॉ. संजय जोशी के पास भेजा गया जहां से उसे डॉक्‍टर जोशी ने मुंबई के अस्पताल जांच के लिये भिजवाया।

    वहीं इस मामले पर डॉक्टर का कहना है कि हो सकता है कि बच्ची के रक्त में सफेद ब्लड सैल की मात्रा लाल ब्लड सैल से अधिक हो। जिसकी वजह से खून का रंग सफेद है। फिलहाल डॉक्‍टरों ने उसके खून का सैंपल लंदन भेज दिया है ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके।

  • पंजाब नेशनल बैंक की बड़ी लापरवाही: बक्से में पानी घुसने से गल गई 42 लाख की करेंसी

    कानपुर: उत्तर प्रदेश के शहर के पांडु नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 3 महीने पहले बैंक में नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था। इसी दौरान किसी वजह से बक्से में पानी चला गया और लाखो रूपये गल गया।

    बताया जा रहा है कि बैंक की तिजोरी में जगह नहीं बची थी। कैश ज्यादा बढ़ने पर नोटों को बक्सों में ही भरकर दीवार के सहारे रख दिया गया। इधर, बारिश में बेसमेंट की दीवार में सीलन ज्यादा होने से बक्से में पानी चला गया। ज्यादा समय से बक्से को नहीं देखा गया तो 42 लाख की करेंसी गल गई।

    इसी दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की टीम निरीक्षण को आई। जांच शुरू की तो यह मामला ऊपर अधिकारियों तक भेजा गया। जिसके लिए फिर एक और टीम आई इस जांच के बाद पीएनबी की विजिलेंस टीम ने भी जांच शुरू कीष सवाल उठाया कि आखिरकार नोटों की देखरेख क्यों नहीं की गई?

    दोनों रिपोर्टों के बाद पीएनबी के बड़े अधिकारियों ने पांडू नगर ब्रांच के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक देवीशंकर, प्रबंधक आसाराम, चेस्ट ऑफिसर राकेश कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि देवीशंकर ने 25 जुलाई को ही पांडू नगर ब्रांच में कामकाज संभाला था। जबकि नोट गलने की घटना उनके आने से पहले की है।

  • ED Raids: दिल्ली के शराब नीति घोटाले पर ईडी का बड़ा एक्शन, देशभर में 40 जगहों पर रेड जारी

    Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली (Delhi) की शराब नीति (Liquor Policy) में हुए घोटाले को लेकर ईडी (ED) ने आज (शुक्रवार को) बड़ा एक्शन लिया है. ईडी इस वक्त दिल्ली (Delhi) और तेलंगाना (Telangana) समेत देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि पंजाब, तेलंगाना, नेल्लोर, चेन्नई और दिल्ली एनसीआर में रेड चल रही है. इसके अलावा हैदराबाद (Hyderabad) में 20 जगह पर रेड चल रही है. दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में ED की कई राज्यों में करीब 40 लोकेशन पर रेड चल रही है.

    देशभर में 40 जगहों पर ईडी की छापेमारी

    जान लें कि इससे पहले 6 सितंबर को भी ईडी ने देशभर में कई जगहों पर रेड की थी. ईडी ने दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और गुरुग्राम सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी. बीजेपी (BJP) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर नई शराब नीति (New Liquor Policy) के जरिए घोटाले का आरोप लगाए हैं.

    दिल्ली की नई आबकारी नीति में घोटाले का मामला

    एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में करीब 40 ठिकानों पर छापेमारे की. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब माफिया के करोड़ों रुपये माफ किए हैं. दिल्ली सरकार के इस कदम से राजस्व का घाटा हुआ है.

    दिल्ली सरकार पर हैं ये आरोप

    गौरतलब है कि इस वक्त ईडी देशभर में उन लोगों के ठिकानों पर रेड कर रही है जो दिल्ली की नई शराब नीति को बनाने में कहीं ना कहीं शामिल हैं या फिर जिनको नई आबकारी नीति से फायदा पहुंचा है.

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर आरोप है कि शराब कारोबारियों (Liquor Businessman) को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई. लाइसेंस धारकों को कथित तौर पर उनकी इच्छा के अनुसार एक्सटेंशन दिया गया था. आबकारी नियमों का उल्लंघन कर शराब नीति के नियम बनाए गए.

  • Aaj Ka Panchang 16 September: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    16 सितंबर 2022 का दैनिक पंचांग

    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि    षष्ठी 12:22 तक
    नक्षत्र   कृत्तिका 09:55 तक
    करण 

    वणिजा
    विष्टि

    12:22 तक
    25:15 तक

    पक्ष कृष्ण  
    वार    शुक्रवार  
    योग   वज्र 29:43 तक
    सूर्योदय 06:09  
    सूर्यास्त 18:22  
    चंद्रमा    वृषभ  
    राहुकाल       

    10:44 − 12:15

     
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास आश्विन  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:51 − 12:40


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Aaj Ka Rashifal 16 September 2022: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल

    राशिफल-
    मेष-
    स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। खुशहाल जीवन गुजरेगा। कौटुम्बिक स्थिति में किसी ऐसे व्‍यक्ति से बात होगी जिससे आपका मन प्रसन्‍न होगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

    वृषभ-लक्ष्‍मी योग का निर्माण हो रहा है। नकारात्‍मक ऊर्जा बिल्‍कुल नहीं रहेगी। सकारात्‍मक ऊर्जा रहेगा। साफ्ट और हार्ड एनर्जी का समन्‍वय होगा। आप अपना काम भलीभांति करेंगे। आपकी स्थिति बड़ी अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान पर थोड़ा ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

    मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा परेशान करेगी। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

    कर्क-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

    सिंह-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

    कन्‍या-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा लाभकारी होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और संतान अच्‍छी स्थ्‍िाति में है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

    तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। थोड़ा बचकर वाहन चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

    वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य और सम्‍बन्‍ध दोनों ही प्रफुल्लित होते दिख रहे हैं। बाकी प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। बजरंग  बली की अराधना करते रहें।
     
    धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल  वस्‍तु पास रखें।

    मकर-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। किसी भी प्रकार की उत्‍तेजना ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

    कुंभ-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। यद्यपि कि भौतिक सुख-संपदा की वृद्ध‍ि की बावजूद आप बहुत खुश नहीं होंगे। कलह हो सकती है। घरेलू सुख बाधित रह सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय साबित होगा। भगवान गणेश जी की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु का दान करें।

    मीन-व्‍यापारिक सफलता वाला समय है। संतान कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। यदि आप प्रेमी-प्रेमिका हैं तो प्रेम का सहयोग भी व्‍यापार में मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार, संतान उत्‍तम फल देने वाला है। लाल वस्‍तु पास रखें।

  • सड़क हादसे में 12 गायों की मौत, शवों के पास बैठ कंप्यूटर बाबा ने दिया धरना

    मध्य प्रदेश। रायसेन जिले के NH45 पर हुए सड़क हादसे में 12 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। यह हादसा सेमरी खुर्द सुल्तानपुर के पास हुआ। उसी दौरान इसी रास्ते से गुजर रहे कम्प्यूटर बाबा इस घटना को देखकर गायों के शवों के साथ धरने पर बैठ गए।

    दरअसल कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि वह सुबह रायसेन से भोपाल की तरफ जा रहे थे और सुल्तानपुर के पास सड़क पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा गायें मरी पड़ी थीं। यह देखकर मुझे बड़ा दुख लगा और वहीं पर धरने पर बैठ गया। उन्होंने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि गायों को गौशालाओं में भेजा जाए। ऐसा अगर नहीं तो होता है तो संत समाज ठोस कदम उठाएगा। हम गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते।

    इस दौरान कम्प्यूटर बाबा ने गौशाला मालिकों को भी जमकर लताड़ा। उन्होंने प्रशासन से मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के मालिकों को भी सुधरना जरूरी है, वो गाय का दूध निकाल कर उन्हें छोड़ देते हैं। हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद कम्प्यूटर बाबा ने धरना खत्म किया।

     
  • होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने जलाया तीन साल की मासूम का गाल, मामला दर्ज

    महाराष्ट्र: होमवर्क नहीं करने पर साढ़े तीन साल की बच्ची को उसके ट्यूशन टीचर ने एक दिल दहला देने वाली सजा दे दी जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, महाराष्ट्र के पनवेल के खारघर में होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने साढ़े तीन साल की बच्ची का गाल ही जला डाला। इस मामले में परिजनों ने खारघर पुलिस स्टेशन जाकर शिक्षिका पर केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला पर IPC की aधारा 234 के साथ जुवेनाइल जस्टिस की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला मकरंद विहार के घरकुल सोसाइटी सेक्टर 15 स्थित अपने घर पर ट्यूशन क्लास लेती है। अजीनाथ बावरे की साढ़े तीन साल की बेटी भी इसी टीचिंग क्लास में पढ़ती है।

    कुछ बोल नहीं पा रही थी बच्ची
    8 सितंबर को हमेशा की तरह बच्ची के माता-पिता ने उसे शाम 4 बजे ट्यूशन छोड़ दिया और रात 8 बजे अपनी लड़की को वापस क्लास से लिया, लेकिन बच्ची के गालों और हाथों पर लाल चटक थी, साथ ही पीड़िता कुछ बोल नहीं पा रही थी। हालांकि देर रात मामले का खुलासा हुआ और यह साफ हो गया कि उसे गरम वस्तू से जलाया गया है। माता-पिता फौरन बच्ची को अस्पताल ले गए और सोमवार देर रात महिला शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

    गर्म वस्तू से बच्ची को जलाया
    खारघर पुलिस ने बताया कि शिक्षिका ने लड़की को रसोईघर में इस्तेमाल की जानी वाली वस्तू को गरम कर लगाया था, जिससे उसके शरीर पर चोंट आ गई, लेकिन शिक्षिका ने इन आरोपों को नकार दिया है। हालांकि उस बच्ची के अन्य सहपाठियों ने बताया कि शिक्षिका ने बच्ची को गर्म वस्तु लगाई थी, क्योंकि वो अपना होमवर्क ठंग से नहीं कर रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

    कोर्ट में महिला शिक्षिका के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी पुलिस
    वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है और जांच पूरी होने के बाद पुलिस कोर्ट में महिला शिक्षिका के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी। आरोपी शिक्षिका की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित बच्ची के परिजन बेहद नाराज हैं। हालांकि 3 साल की बच्ची से इस तरह की घटना के बाद सोसायटी के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी डर गए हैं।

  • बड़ी खबर: पेड़ से लटके मिले दो बहनों के शव, मां बोली- मेरे सामने दो युवकों ने अगवा किया, फिर खेत में लेजाकर रेप किया

    लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां बुधवार शाम दो सगी बहनों के शव एक पेड़ से लटके मिले। दोनों नाबालिग थीं। एक 7वीं और दूसरी 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। उम्र 15 और 17 साल थी। मां ने आरोप लगाया कि 'दोनों बेटियों को उनके सामने दो युवकों ने अगवा किया।' इसके बाद खेत में ले जाकर रेप किया और हत्या कर दी। घटना निघासन थाना क्षेत्र की है।

    मां ने बताई आंखों देखी- रोकने की कोशिश की तो लात मार दी
    लड़कियों की मां ने रोते हुए बताया, ''बुधवार शाम 4 बजे का वक्त था। मेरी दोनों बेटियां घर के बाहर बैठी थीं। मैं भी बाहर ही नल पर बर्तन धो रही थी। अचानक बाइक पर दो युवक आए और मेरी दोनों बेटियों को बाइक पर जबरन बैठा लिया। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी बाइक सवार युवक ने मेरे पेट पर लात मार दी।

    वह एक ही बाइक पर बेटियों को लेकर फरार हो गए। मैं चिल्लाई तो गांव के कई लोगों ने बाइक सवारों का पीछा किया। मगर, वे पकड़ में नहीं आए। काफी देर तक तलाश की। बाद में दोनों बेटियों के शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर एक गन्ने के खेत में पेड़ से लटके मिले। रेप करने के बाद मेरी बेटियों की हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया।''

    वारदात के वक्त पिता घर पर नहीं थे। बेटियों के शव मिलने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया,"मैं जब घर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। मैंने आसपास के लोगों से पूछा तो मुझे घटना के बारे में पता चला। मैं भी उधर की तरफ भागा, जिधर सब गए थे। वहां मेरी बेटी के शव पेड़ पर लटके हुए थे। गांव के ही एक लड़के ने अपहरण करके मेरी बेटियों की हत्या की है।"

    ग्रामीणों की SP से झड़प, IG ने संभाला मोर्चा
    घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात निघासन चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एसपी संजीव सुमन की ग्रामीणों से झड़प हो गई। इसके बाद, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सख्त हिदायत दी। कहा, "कानून व्यवस्था सभी के लिए है। रोड जाम करना कोई विकल्प नहीं है।" काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया। खुद IG लक्ष्मी सिंह ने रातभर गांव में कैंप किया। रात में ही वह घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद परिजन से मुलाकात की।

    आईजी ने कहा, "परिजन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी मौत का कारण पता नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल सकेगा।''

  • पत्नी ने 2 हजार रुपए के लिए पति को मायके बुलाकर पीटा, आंख में डाल दिया तेजाब

    सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी रीगा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में एक पत्नी ने केवल 2 हजार रुपए के विवाद के चलते अपने पति की आंख में तेजाब डाल दिया। जिस कारण पति की आंख की रोशनी चली गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को रीगा के पीएचसी में भर्ती कराया, जहां पीड़ित की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर जख्मी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हैं। पीड़ित की हालत गंभीर है।

    जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले 2000 रुपए को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। इस मामले में पीड़ित के भाई ने बताया कि उनके भाई नागेश्वर ने 10 साल पहले शाहबाजपुर गांव की रामदयाल शाह की बेटी पार्वती कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों के एक बेटा है। दोनों के बीच बहुत ही प्यार था। रिश्ता भी बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन 15 दिन पहले 2 हजार रुपए के लिए दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद पार्वती गुस्से में मायके चली गई थी।

    पति को मायके बुलाकर पीटा, आंख में डाल दिया तेजाब
    पीड़ित के भाई ने बताया कि मंगलवार शाम को पार्वती ने फोन कर अपने पति को मायके बुलाया था। जब नागेश्वर अपने सुसराल पहुंता तो वहां उसकी पत्नी ने अपने माता-पिता और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की, पिटाई करने के बाद उसने नागेश्वर की आंख में तेजाब डाल दिया। घटना के बाद नागेश्वर की आंख की रोशनी चली गई है।

  • प्रधानमंत्री के इस योजना से किसानों को हर महीने मिल रहा है 3 हजार रुपये, जाने कैसे करे अप्लाई

    प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी स्कीम है जिसमें बुजुर्गों और किसानों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और जिनके नाम 1.08.2019 से भूमि रिकॉर्ड में शामिल है वही इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस स्कीम के दायरे में छोटे और सीमांत किसान आते हैं।

    60 साल की उम्र होते ही इस स्कीम के दायरे में आने वाले किसान को कम से कम हर महीने 3000 रुपये की गारंटीड पेंशन दी जाती है। अगर किसान की मृत्यु हो जाए, तो उसकी पत्नी (पति भी अगर महिला किसान हो) को पेंशन का 50 फीसद पैसा फैमिली पेंशन के रूप में दिया जाता है। इस योजना के तहत किसान की पत्नी या महिला किसान हो तो उसके पति को ही फैमिली पेंशन दिए जाने का नियम है।

    पीएम किसान पेंशन के लिए अप्लाई
    1.जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है, उसे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।
    2.योजना में अपना नाम शामिल करने के लिए आधार कार्ड और आईएफएससी कोड के साथ सेविंग्स बैंक अकाउंट भी देना होगा। बैंक अकाउंट के लिए बैंक पासबुक या चेक की कॉपी, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट की कॉपी देनी होती है।
    3.खाता खुलने के बाद शुरुआती योगदान विलेज लेवल आंत्रप्रेन्योर (वीएलई) के पास कैश में जमा कराना होगा।
    4.वीएलई आधार नंबर, लाभार्थी का नाम और आधार पर छापे गए डेट ऑफ बर्थ को वेरिफाई करेगा।
    5.वीएलई बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, पति या पत्नी का नाम, नॉमिनी के नाम के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करेगा।
    6.रजिस्ट्रेशन होने के बाद लाभार्थी की उम्र के हिसाब से सिस्टम मंथली पेमेंट का हिसाब बता देगा।
    7.खाता खुलने के बाद पहली किस्त कैश में वीएलई के पास जमा करानी होगी।
    8.डेबिट मैंडेट फॉर्म सिस्टम से प्रिंट होकर बाहर आ जाएगा जिस पर लाभार्थी को दस्तखत करना होगा. वीएलई इस फॉर्म को स्कैन करेगा और उसे सिस्टम पर अपलोड कर देगा।
    9.इसी के साथ एक यूनीक किसान पेंशन अकाउंट नंबर या केपैन जनरेट होगा और किसान कार्ड प्रिंट होकर मिल जाएगा।

    किसान पेंशन स्कीम का फायदा

    1.पेंशन स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को मैच्योरिटी पर 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है। पेंशन की इस राशि से किसान अपने रोजमर्रा के खर्च को चला सकता है।
    2.लाभार्थी किसान जब तक 60 साल की उम्र का न हो जाए, तब तक उसे 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक हर महीने खाते में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा कराना होता है।
    3.लाभार्थी किसान ज्योंहि 60 साल का हो जाता है, उसे पेंशन पाने के लिए क्लेम जमा करना होता है,इसके बाद किसान के खाते में हर महीने एक निर्धारित राशि जमा होने लगती है।

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में कई समुदायों को ST का दर्जा देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

    नई दिल्ली: छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अनुसूचित जनजाति श्रेणी के तहत कई आदिवासी समुदायों को अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि ये प्रस्ताव कई वर्षों से लंबित हैं।

    उन्होंने कहा कि मूल रूप से वर्तनी की त्रुटियों और कई समुदायों के समान लगने वाले नामों के कारण, इन्हें बहुत लंबे समय तक एसटी श्रेणी में नहीं लाया जा सका। कैबिनेट ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश करके तमिलनाडु के कुरीविक्करन समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग के तहत शामिल करने के मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी।