National News
  • राज्यसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश में भाजपा के आठों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

    लखनऊ/ उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठों उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

    भाजपा उम्मीदवारों में लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण शामिल हैं। उन्होंने विधानभवन के सेंट्रल हॉल में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे। मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन है।

    मिथिलेश कुमार शाहजहांपुर के पूर्व लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने 2009 में यहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था। वह एक बार निर्दलीय (2002-2007) और फिर सपा सदस्य (2007-2012) के रूप में शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं।

    वहीं, के लक्ष्मण भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह पूर्व में भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

    पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश से कुल छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जबकि दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार को किया गया।

    राधा मोहन दास अग्रवाल 2002 से लगातार गोरखपुर सदर सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी।

    वहीं, लक्ष्मीकांत बाजपेई पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि, बाबूराम निषाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष हैं। दर्शना सिंह भाजपा की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष तो संगीता यादव गोरखपुर जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं।

    उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 255 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर विजय हासिल हुई थी।

    मुख्य विपक्षी दल सपा ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली थीं।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 273 विधायकों के साथ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपने आठ उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा चुनाव जिता सकता है। वहीं, कुल 125 विधायकों वाले सपा नीत गठबंधन के पास अपने तीन उम्मीदवारों को जिताने लायक संख्या बल है।

    उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं, जिनमें से 11 सदस्यों के चयन के लिए आगामी 10 जून को मतदान होगा। जिन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से भाजपा के पांच, सपा के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है।

    निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। उसी दिन मतगणना भी होगी।

  • सुनहरा मौका, पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

    युवाओं के लिए सुनहरा मौका। पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकली हैं। युवती और युवक दोनों के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 1666 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून है।

    इन पदों पर होगी भर्ती (post fulfill )

    जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1410 पद पुरुष और 256 पद महिला कॉन्स्टेबल के हैं।

    आयु सीमा (age limit )

    आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

    क्वालिफिकेशन (qualification )

    इसके अलावा, कैंडिडेट ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) या इसके समकक्ष बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही कैंडिडेट को बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखना आना चाहिए। यह शर्त उन कैंडिडेट पर लागू नहीं होगी, जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उपखंडों के स्थायी निवासी है।

    कितना होगा आप्लिकेशन फीस (application fees )

    पश्चिम बंगाल राज्य के सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को कुल 170 रुपए का भुगतान करना होगा, जहां आवेदन शुल्क 150 रुपये और प्रोसेसिंग फीस 20 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट को केवल 20 रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करने होंगे।

  • आतंकियों ने की स्कूल में घुसकर महिला टीचर की हत्या, मौत

    जम्मू-कश्मीर,। जम्मू-कश्मीर से अतंकियों की फिर खौफनाक हरकत (Breaking, Terrorists killed Teacher) सामने आई है। आतंकियों ने आज एक महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी।

    महिला कश्मीरी पंडित बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस (Breaking, Terrorists killed Teacher) बात की पुष्टि नहीं है कि महिला कश्मीरी पंडित है या नहीं।

    घटना कुलगाम के गोपालपोरा की है। जहां महिला टीचर रजनी हाई स्कूल में थी। तभी आतंकियों ने स्कूल में घूसकर महिला पर गोलियां चला दी। महिला की मौके (Breaking, Terrorists killed Teacher) पर ही मौत हो गई।

    खबरें आ रही है कि महिला टीचल पहले से ही आतंकियों के टारगेट में थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि सच्चाई क्या है।

    इस घटना के बाद इलाके मेंहड़कंप मचा हुआ है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

  • तंबाकू को करें तौबा, जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम

    भारत( india) में लगभग 27 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। इसके अलावा लगभग 12 करोड़ लोग धूम्रपान के आदी हैं। भारत में तंबाकू के कारण प्रतिवर्ष लगभग 12 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (2016-2017) के अनुसार भारत में तंबाकू सेवन प्रारंभ करने की औसत आयु 18.7 वर्ष है और महिलाओं( women) की तुलना में पुरुष कम उम्र में तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं।

    वर्तमान में अधिकांश बीमारियों की वजह तंबाकू है। इसके कारण 25 तरह की बीमारियां और लगभग 40 प्रकार का कैंसर हो सकता है। इसमें मुंह, गले, फेफड़े, प्रोस्टेट और पेट का कैंसर( cancer) प्रमुख हैं।

    मृत्यु में 50 फीसद मौतों( death) का कारण धूम्रपान

    विश्वभर में होने वाली मृत्यु में 50 फीसद मौतों का कारण धूम्रपान है। धूम्रपान का सीधा असर फेफड़ों में पड़ता है। इससे रक्त संचार, ब्लड प्रेशर और सांस फूलने की बीमारी होती है।

    जाने इतिहास ( history)

    विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक तंबाकू संकट और महामारी से होने वाली बीमारियों और मौतों के बढ़ते मामलों को देखते हुए साल 1987 में पहला ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ बनाया. 1987 में विश्व स्वास्थ्य सभा ने संकल्प WHA40.38 पारित किया, जिसमें 7 अप्रैल को “विश्व धूम्रपान निषेध दिवस” मनाने का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद 1988 में संकल्प WHA42.19 पारित किया गया, जिसमें 31 मई को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के रूप में जारी किया गया।

    क्या है थीम ( theme)

    इस बार ‘विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस’ की थीम है– ‘पर्यावरण की रक्षा करें’

  • PM MODI आज शिमला दौरे पर, 16 योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवाद
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश( himachal pradesh) की राजधानी शिमला पहुंचेंगे। वह केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी शिमला में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में ऐतिहासिक रिज मैदान से देशवासियों को संबोधित करेंगे। केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से भी पीएम मोदी आधा घंटा वर्चुअल संवाद करेंगे। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। 50,000 हिमाचलियों समेत देश भर के 17 लाख लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। जयराम ठाकुर ( jairam thakur)ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। सभी लोग इसके लिए आमंत्रित हैं। सोमवार को करीब सौ लोगों के सैंपल( sample) लिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिज पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सोमवार को करीब सौ लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी हैं। सचिवालय और चौड़ा मैदान में भी सैंपल लेने का दौर जारी रहा।
  • सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज, मूसा गांव में दी जाएगी आखिरी विदाई
    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत 2022 की सबसे शॉकिंग खबर है।एक मां ने अपने 28 साल के नौजवान बेटे को अलविदा कहा। सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके करीबियों और फैंस को तगड़ा झटका दिया है.।आज यानी 31 मई को सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिद्धू मूसेवाला का उनके गांव मूसा से खास लगाव था. यहां उन्होंने अपनी मेहनत का महल बनवाया था. गांव में सिद्धू मूसेवाला का एक आलीशान बंगला है,।जिसे उन्होंने बेहद प्यार और मेहनत के साथ बनाया था। इस बंगले की तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया ( social media)पर शेयर करते थे। सिद्धू मूसेवाला को अपने गांव से कितना प्यार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि उन्होंने अपना स्टेज नेम गांव के ऊपर रखा था। अपने नाम में उन्होंने मूसेवाला एड किया था। दोनों ने मिलकर मर्डर( murder) प्लान बनाया सिंगर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी. जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से एक दिन पहले पंजाब सरकार ( punjab)ने उनकी सुरक्षा हटाई गई थी। लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में बैठकर अपने दोस्त गोल्डी बराड़, जो कि कनाडा में है, दोनों ने मिलकर मर्डर प्लान बनाया।लॉरेंस और गोल्डी के गुर्गों ने सिंगर पर 30 राउंड फायरिंग की।दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया।
  • Horoscope Today 31 May 2022: वृषभ, मकर और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, न करें ये काम, जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 31 May 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 31 मई 2022 मंगलवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की तिथि है. आज चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. आज रोहिणी नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं. बॉस की बातों को लेकर नाराज न हो, तो वहीं महिला सहयोगियों का सम्मान करें. खुदरा व्यापारियों के पास कुछ ऐसी वस्तुओं की मांग आएगी जिसकी पूर्ति न कर पाने से वे परेशान रहेंगे. युवाओं को सर्वप्रथम अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, श्री राम भी माता पिता और गुरु की वंदना करते थे. छोटी सी बीमारी की अनदेखी न करें, आपकी अनदेखी वर्तमान की बीमारी को बढ़ा सकती है. संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी होगी, जरा भी आशंका हो तो उससे आराम से पूरी बात समझें. वृष- आज के दिन पेंडिंग कामों को लटकाने से भविष्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पेंडिंग काम की लिस्ट को छोटा करें. ऑफिस में काम अच्छा चलेगा जिसके चलते कई लोगों की तारीफ भी बटोरेंगे. यदि नया कारोबार शुरू किया है और मुनाफा नहीं मिल रहा है तो जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, कुछ धैर्य रखें. युवा वर्ग को मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, इसी सहयोग के चलते वे सभी कार्य ठीक से पूरे कर सकेंगे. तली भुनी चीजों से आपको दूर रहना चाहिए और हल्का भोजन करें ताकि पेट और अन्य मामले न गड़बड़ाएं. घनिष्ठों के साथ रिश्तों को बनाए रखना है.  मिथुन- आज मिथुन राशि वालों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि दूसरों की गलतियां आपको मुश्किलों में डाल सकती हैं. ऑफिशियल दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, ऐस में सबके साथ प्रेम व्यवहार से काम करें. कारोबार में रोज नए बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में इस बदलाव के साथ अपने बिजनेस को भी अपडेट करना चाहिए. अभिभावक बच्चों की गलतियों को ठीक करने के साथ-साथ  उन्हें सपोर्ट पर करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से सीढ़ियों से चढ़ते और उतरते समय सचेत रहें, असावधानी होने पर गिर भी सकते हैं. पूजा पाठ पर आपको अधिक ध्यान देना चाहिए, कहीं धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी मिले तो उसमें हिस्सा लें. कर्क- आज के दिन किसी प्रिय व्यक्ति से भेंट हो सकती है. किसी अपने का जन्मदिन हो तो उन्हें उपहार अवश्य देना चाहिए.ऑफिशियल कार्य न बनने से आज आपको तनाव होगा, लेकिन इससे परेशान होने की कोई बात नहीं है. कारोबार में आपने जो भी सपने बना रखें हैं उसके पूरे होने के संकेत नजर आ रहें हैं. युवा वर्ग कार्यों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक समय दें, क्योंकि परिश्रम कभी भी बेकार नहीं जाता. गंभीर रोगों से पीड़ित लोग आज कुछ परेशान नजर आएंगे, बीमारी का समुचित इलाज कराएं, लापरवाही न करें. परिवार में छोटों को नकारात्मक सोच से बचकर रहने की सलाह दें. सिंह- आज अनावश्यक बातों में न पड़ते हुए ऊर्जा को बचाना चाहिए. इस राशि के लोगों को काम में कठिनाई तो आएगी लेकिन आपकी सूझबूझ ही इन कामों को बनाने में देरी नहीं करेगी, सब ठीक हो जाएगा.  कारोबारियों को धन लाभ होने की संभावना है, सेल्स टीम पर ध्यान देना चाहिए, उनसे सेल्स की रिपोर्ट लेकर देखिए कि क्या गुंजाइश है. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर चिंतित हो सकते हैं, ऐसे में वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेना चाहिए. जिम व एक्सरसाइज को दिनचर्या में अवश्य जोड़ें, सेहत ठीक रहेगी तो आप प्रसन्न भी रहेंगे और ऊर्जावान भी. आज कुछ ऐसे लोगों से भेंट होगी जो आपका मनोबल बढ़ाने में सहायक होंगे.  कन्या- आज के दिन किसी न किसी रूप में आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपकी समस्या का निराकरण हो सकेगा. कामों को सुचारू रूप से करें क्योंकि आपका काम ही आजीविका के क्षेत्र में पदोन्नति दिलाएगा. ग्राहक माल की गुणवत्ता में कमी की शिकायत लेकर आ सकते हैं, ऐसे में सामान की गुणवत्ता को सुधारें. रिसर्च से जुड़े युवाओं के लिए आज का दिन शुभ है, हो सकता है उनका रिसर्च पेपर पब्लिश होने की सूचना मिले. मोबाइल और लैपटॉप पर ज्यादा काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें. बीच बीच में रेस्ट कर लेना चाहिए. परिवार का यदि कोई जमीनी विवाद चल रहा है तो उसमें राहत मिलेगी. तुला- आज के दिन भौतिक स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करना होगा. महत्वपूर्ण कार्य करते समय अपने मन को शांत रखें, अन्यथा काम बिगड़ जाएगा. वाकपटुता एक विशेष गुण है जिससे लोग प्रभावित रहेंगे, अपनी इस शैली को बनाए रखें. शोध व अनुसंधान करने वालों को सफलता मिलेगी, हो सकता है उनके शोध को किसी बड़ी संस्था की मान्यता मिल जाए. कारोबार में जल्दबाजी काम में रुकावटें खड़ी कर सकती है, कोई भी कार्य धैर्य के साथ सोच विचार कर किया करें. अस्थमा के मरीजों को अलर्ट रहना होगा, दिन की तेज गर्मी उनके लिए नुकसानदेह हो सकती है. कुल में वृद्धि की पूर्ण संभावनाएं बन रही है.   वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि वाले दूसरों के विवाद से दूर रहें अन्यथा आप बिना बात के फंस जाएंगे. ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहना बेहतर होगा. खुद की गलती पर निगाह रखें. कारोबार में अनावश्यक माल डंप न करें, बिक्री का आइडिया लेने के बाद ही स्टॉक भरना फायदेमंद होगा. युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे. सेहत में गले व पीठ में दर्द हो सकता है, अपने उठने बैठने का तरीका ठीक रखें, आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर की सलाह भी लें. परिवार में मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनकी जो भी सेवा हो वह करें, कुछ समय उनके पास भी बैठें. धनु- आज के दिन आपकी बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग खर्चों पर रोक लगाने वाली है. सबको साथ लेकर चलें अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है. इससे बचना चाहिए. ऑफिस में वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, आप स्वयं वरिष्ठों से पूछेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा.व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जो भी निर्णय लें सोच विचार कर लें तो ठीक रहेगा. सेहत को लेकर आज पेट से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहने की जरूरत है, जरा सी लापरवाही परेशानी पैदा कर सकती है. पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित बनाए रखना चाहिए. इसके लिए आपको हर संभव प्रयास करना चाहिए.  मकर- आज के दिन दूसरों के साथ संपर्क में रहना चाहिए, मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करनी है. कार्यस्थल में जिम्मेदारी और ओहदा दोनों ही बढ़ने की संभावना है, ऐसे में नेतृत्व के लिए खुद को तैयार करें. कारोबार करने वाले लोगों को नए काम में हाथ नहीं डालना चाहिए, नुकसान हो सकता है, जो कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें. युवा आलस्य को दूर कर लक्ष्य हासिल करने में डट जाएं क्योंकि कामयाबी के पहले कड़ी मेहनत की मांग रही है. लंबे समय तक भूखे नहीं रहना चाहिए, पुरानी शारीरिक परेशानियां घेर सकती हैं. पारिवारिक विवाद चल रहा हो तो खुद पहल कर उसे निपटाने की कोशिश करें.  कुम्भ- आज कुम्भ राशि के जो लोग कला के क्षेत्र में रुचि रखते हैं उन्हें कला प्रदर्शन का मौका मिलेगा. निकट के व्यक्ति के बदलते व्यवहार को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे, परेशान न हो आने वाले दिनों में पुनः स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. ऑफिशियल काम को पूरा करने के लिए टीम को साथ लेकर चलें. व्यापारियों को कारोबार में नई तरकीबों के बारे में सोचना चाहिए, कुछ नया होगा तो ग्राहक आकर्षित होंगे. सिर में दर्द की निरंतर समस्या है तो नजरअंदाज न करें बल्कि किसी संबंधित डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराएं. परिवार के लोगों के साथ प्रफुल्लित रहें, खाएं पिएं और सबके साथ बातचीत कर वातावरण को अच्छा करें.   मीन- आज के दिन आपको वाणी में विनम्रता रखनी होगी तभी काम को बनाने में सफल होंगे. विदेशों से जॉब करने और व्यापार करने वाले व्यापारियों को अवसर मिल सकते हैं. बिजनेस में इन दिनों जो भी रुकावट चल रही थी उसमें अब, कोई न कोई रास्ता अवश्य मिल जायेगा. युवा वर्ग कामों को और बेहतर बनाने के लिए खुद को सकारात्मक रखना होगा, क्योंकि हमेशा सकारात्मकता ही लक्ष्य तक पहुंचाती है.. कान में दर्द हो सकता है, परिवार के छोटे बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए. बच्चों की तबियत जल्दी बिगड़ती है. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी, यदि विवाद चल रहा है तो उसे सुधारने का प्रयास करें.
  • Daily Panchang : मंगलवार का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग (Panchang) की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें। दिन (Day) मंगलवार अयन (Ayana) उत्तरायण ऋतु (Ritu) ग्रीष्म मास (Month) ज्येष्ठ पक्ष (Paksha) शुक्ल पक्ष तिथि (Tithi) प्रतिपदा सायंकाल 07:18 बजे तक तदुपरांत द्वितीया नक्षत्र (Nakshatra) रोहिणी प्रात:काल 10:01 बजे तक तदुपरांत मृगशिरा योग (Yoga) धृति करण (Karana) किंस्तुघ्न प्रात:काल 06:07 बजे तक तदुपरांत बव सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 05:24 बजे सूर्यास्त (Sunset) सायं 07:14 बजे चंद्रमा (Moon) वृष राशि में रात्रि 11:30 बजे तक राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) दोपहर 03:46 से सायंकाल 05:30 बजे तक यमगण्ड (Yamganada) प्रात:काल 08:51 से 10:35 बजे तक गुलिक (Gulik) दोपहर 12:19 से 02:03 बजे तक अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात:काल 11:51 से दोपहर 12:47 बजे तक दिशाशूल (Disha Shool) उत्तर दिशा में भद्रा (Bhadra) — पंचक (Pnachak) — पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल (Dishashool) , भद्रा (Bhadra), पंचक (Panchank), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
  • रेल आंदोलन: 31 मई को ध्यानआकर्षण और 15 जून को होगा तीव्रआंदोलन
    रेल सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनकारियों अपनी रणनीति का व्यापक बदलाव किया है। अब वे 31 मई को ध्यान आकर्षण धरना पर्दशन करेंगें । पहले आंदोलनकारी 29 मई को एक बड़े आंदोलन की तैयारी में थे । मगर अब वे बड़े आंदोलन की बजाए ध्यान आकर्षण धरना करने जा रहें है। रावघाट रेल लाईन विस्तार, जगदलपुर दुर्ग एक्सप्रेस को चालू करना, तथा कोरापुट विशाखापट्टनम को बस्तर से शुरू करने की मांग को लेकर लम्बे समय से कुछ संगठन प्रयास रत है। । इससे पूर्व भी बस्तर में रेल के बड़े आंदोलन हुए जिसमें बस्तरियों को सफलता भी मिली और समलेश्वरी आज बस्तर से दौड़ रहीं है। आंदोलन कारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई को ध्यान आकर्षण धरने का प्रर्दशन होगा । और 15 जून को रेल नहीं तो लोहा नहीं नारे के साथ रेल्वे को चेताने की गरज से तीव्र आंदोलन होगा । ज्ञात हो कि बस्तर से रेल्वे प्रशासन करोड़ों की आमदनी कर रहा है। और इसी बात के मद्देनजर आंदोलनकारी अपनी तीन मांगों के साथ रेल्वे से आर-पार की लड़ाई के मूड में है। वे तीन मांगे है रावघाट रेल लाईन को विस्तार दी जाएजिसके लिए हाल ही में अंतागढ़ से जगदलपुर तक पदयात्रा भी की गई थी। जिसे व्यापक जन समर्थन मिला । जगदलपुर -दुर्ग एक्सप्रेस को शुरू किया जाय और कोरापुट विशाखापट्टनम को बस्तर से चलाई जाए बस्तर को रेल्वे ने इससे पूर्व भी छला है । ज्ञात हो कि रेल्वे जोन के जीएम आर शतपथी बस्तर आ चुके है और विस्ताडोम कोच को फरवरी माह से बस्तर से चलाने की बात कही थी जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है।
  • राजधानी में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश, देश के बाकी हिस्सों के लिए भी अलर्ट जारी
    नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम को हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली हुई है। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई है। पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में 30 से 50 किमी / घंटा की गति से तेज हवाएं चलने के साथ जोरदार बारिश हुई। सोमवार दोपहर के बाद मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर के कई क्षेत्रों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के सिकंदर राव, हाथरस में भी गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई है। केरल, कर्नाटक और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ेगा मानसून वहीं, दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 1 जून की अपनी सामान्य तारीख से तीन दिन पहले रविवार को केरल में दस्तक दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि केरल में शनिवार से बारिश हो रही है और राज्य में अब तक 2.5 मिमी से अधिक बारिश हुई है। मानसून केरल और तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। आइएमडी ने उत्तराखंड के लिए जारी किया येलो अलर्ट इस बीच भारतीय विज्ञान मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज और कल भारी बारिश होगी। जम्मू और कश्मीर में होगी हल्की बारिश मौसम विभाग ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
  • सरकारी बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली बम्पर भर्ती ,जाने क्या है अप्लाई करने की अंतिम तिथि…

    नई दिल्ली: इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बैंक में सरकारी नौकरी करने का सनहरा मौका है. इंडियन बैंक (Indian Bank) की तरफ से विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के जरिये बैंक में मैनेजर के 312 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जून 2022 तय की गई है.

    • आयु सीमा-
    • असिस्टेंट मैनेजर – 20 से 30 वर्ष
    • मैनेजर – 23 से 35 वर्ष
    • सीनियर मैनेजर – 25 से 38 वर्ष
    • चीफ मैनेजर – 27 से 40 वर्ष

    ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी जाएगी.

    योग्यता

    इंडियन बैंक ने विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं तय की गई हैं. पदों के अनुसार अभ्यर्थी को सीए, आइसीडब्ल्यूए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 3 वर्ष, सीनियर मैनेजर पदों के लिए 5 वर्ष और चीफ मैनेजर पदों के लिए 7 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. लेकिन असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए अनुभव की आवश्यकता नहीं है.

    शुल्क
    SC, ST व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – 175 रुपए
    अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 850 रुपए

  • बजरंगबली के जन्म स्थल को लेकर नया विवाद आया सामने, जानें पूरा मामला

    हनुमान चालीसा विवाद और ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद भगवान हनुमान के जन्म स्थान को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. इसके बाद दावा किया जा रहा है कि भगवान बजरंगबली का जन्म कर्नाटक के किष्किंधा में हुआ था, वहीं कुछ संतों का कहना है कि भगवान हनुमान का जन्म महाराष्ट्र के अंजनेरी में हुआ था. विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई धर्म संसद भगवान हनुमान के जन्म स्थान (Birthplace of Lord Hanuman) को लेकर विवाद को सुलझाने के लिए महंत श्री मंडलाचार्य पीठाधीश्वर के स्वामी अनिकेत शास्त्री देशपांडे महाराज (Swami Aniket Shastri Deshpande Maharaj ) ने 31 मई को नासिक में धर्म संसद बुलाई है. स्वामी अनिकेत ने कहा कि धर्म संसद में देशभर के सभी साधु भगवान हनुमान की जन्मभूमि के संबंध में अपने विचार रखेंगे और उसके बाद संसद में जो भी निर्णय होगा उसे सभी को मानना होगा.

    अंजनेरी या किष्किंधा? कहां हुआ था बजरंगबली का जन्म? कर्नाटक के एक संत ने दावा किया है कि भगवान हनुमान का जन्म नासिक के अंजनेरी में नहीं, बल्कि कर्नाटक के किष्किंधा में हुआ था. वाल्मीकि रामायण का जिक्र करते हुए किष्किंधा के महंत गोविंद दास ने दावा किया है कि भगवान हनुमान का जन्म किष्किंधा में हुआ था. उन्होंने कहा कि रामायण में महर्षि वाल्मीकि ने कहीं नहीं लिखा है कि हनुमान जी का जन्म अंजनेरी में हुआ था. जन्म स्थान हमेशा एक ही रहता है और कहीं भी यह नहीं लिखा है कि भगवान हनुमान का जन्म अंजनेरी में हुआ था.

    त्र्यंबकेश्वर पहुंचे महंत गोविंद इसी दावे के साथ महंत गोविंद रथ लेकर त्र्यंबकेश्वर पहुंचे, जहां वे शास्त्रों के आधार पर भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की जन्मभूमि के संबंध में नासिक में संतों के साथ चर्चा करेंगे. 31 मई को होने वाली धर्म संसद के मद्देनजर नासिक पुलिस ने आयोजकों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोटिस जारी किया है. भगवान हनुमान के जन्मस्थान से जुड़े कई दावे भगवान हनुमान के जन्म स्थान (Birthplace of Lord Hanuman) को लेकर बहस कोई नई नहीं है और इसको लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. इससे पहले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने दावा किया था कि भगवान हनुमान का जन्मस्थान अंजनाद्री था. कुछ पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि बजरंगबली का जन्म झारखंड के गुमला जिले के अंजन गांव की एक गुफा में हुआ था. वहीं कुछ अन्य लोग ने भगवान हनुमान का जन्म स्थान नासिक के पास महाराष्ट्र की अंजनेरी पहाड़ियों को बताते हैं.