National News
  • आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है ‘विश्‍व साइकिल दिवस’, जानें इतिहास और महत्व

    हर साल 3 जून को दुनियाभर में साइकिल चलाने और इसके फायदों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से विश्‍व साइकिल दिवस जोर शोर से मनाते हैं।

    आधा घंटा साइकिलिंग करना हमें मोटापे, हृदय रोग, मानसिक बीमारी, मधुमेह और गठिया आदि कई बीमारियों से बचा सकता है।

    जानें इतिहास ( history)

    संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा ने 3 जून 2018 के दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और तब से हर साल इसे दुनियाभर में आज के दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का प्रस्‍ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज( college) के प्रोफेसर लेस्‍जेक सिबिल्‍सकी ने याचिका के तौर पर दी थी. दरअसल, 1990 तक साइकिल का दौर काफी अच्‍छा था लेकिन धीरे-धीरे इसका महत्‍व घटता चला गया।

    क्या है महत्व ( importance)

    दिवस को मनाने के पीछे सदस्य राज्यों को विभिन्न विकास रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करने और अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, उपराष्ट्रीय, क्षेत्रीय विकास नीतियों और कार्यक्रमों में साइकिल को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

    देशभर में 75 स्थानों पर साइकिल रैली( cycle) निकाली जाएगी

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस के मौके पर शुक्रवार को देशभर में 75 स्थानों पर साइकिल रैली निकाली जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में साढ़े सात किलोमीटर साइकिल चलाकर इस रैली की शुरुआत करेंगे।

  • Horoscope Today 03 June : इन राशि वालों की बाधाएं होंगी दूर, पढ़े दैनिक राशिफल
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। भाग्य का साथ मिलने से आपकी संतान के विवाह में आ रही समस्या समाप्त होगी और परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। आपको अपने किसी परिजन के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके मान व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को किसी महिला मित्र के सहयोग और धन लाभ मिलेगा। संतान द्वारा कुछ अच्छे कार्यों से समाज में सराहना होगी,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा,लेकिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी कुछ पर्सनल समस्याओं को लेकर विवादों में रहेंगे,जिसके बाद लोग उनके ऊपर उंगली भी उठा सकते हैं। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि वह पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सफलता अवश्य हासिल करेंगे। यदि व्यवसाय सबंधित कुछ समस्याएं हैं,तो उन्हें आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलजुलकर सुलझाना बेहतर रहेगा। आपको खानपान से कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। परिवार के किसी सदस्य की ओर से आपको प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिलेगा,लेकिन भाइयों से चल रहा वाद विवाद आपका लंबा खिंच सकता है,जिसमें आपको किसी से माफी भी मांग ली पड़ सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है,जिससे आपको सावधान रहना होगा। सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों भरा रहेगा। आप कुछ लोगों के कामों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे और अपने कामों की ओर ध्यान नहीं लगाएंगे,तो आपके लिए परेशानी भरे रहेंगे। आपको किसी के भी कहने में आकर किसी से किसी को भला बुरा नहीं बोलना है व अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा,नहीं तो आपके संबंधों में दरार पड़ सकती हैं। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आप किसी नए मकान और दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं,उसमें आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि आपका कोई अपना ही आपका शत्रु बन सकता है जो आपका नुकसान करवाने की सोच सकते है। सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वालों के लिए दिन बेहतर रहेगा। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है,लेकिन यदि आपने किसी परिस्थिति में ज्यादा गुस्सा दिखाया,तो वह आपके लिए परेशानी बना सकता है। आपको किसी परेशानी में संतान मदद करेगी जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं को आप अपनी चतुर बुद्धि से सफल करने में कामयाब रहेंगे। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा,जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप कार्य क्षेत्र में कुछ परिवर्तन करने की योजना बनाएंगे। विद्यार्थियों को मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आपकी सेहत सामान्य बनी रहेगी,लेकिन आप कुछ आलस्य दिखाएंगे जिसके कारण आप अपने कामों की ओर ध्यान नहीं लगाएंगे। आपके कुछ रुके हुए कार्य आपके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। माता पिता के आशीर्वाद से आप जिस भी कार्य को करेंगे,उसमें आपको सफलता अवश्य होगी। नौकरीपेशा जातकों को कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है,लेकिन उन्हें अभी पुरानी में टिके रहना ही बेहतर होगा। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। मौसम का विपरीत असर आज आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। कामकाज में अपना सहयोग देंगे,लेकिन आपके शत्रु आपको परेशान करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। आप घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज आप मस्ती के मूड में नजर आएंगे और आप परिवार में और कार्यक्षेत्र में भी मौज-मस्ती में ही लगे रहेंगे,लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको यदि कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जाए,तो उसको आपको सावधान रहकर करना होगा। आप तरक्की पाने की जी तोड़ मेहनत करेंगे। आपको चारों ओर से शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे, जिसके कारण आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी विदेश जाने की इच्छा पूरी होगी और आप विदेश यात्रा का भी खूब आनंद लेंगे। आप अपने मन में चल रहे कुछ विचारों को परिवार के सदस्यों के सामने रखेंगे। यदि आप धन के निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं,तो आप शेयर बाजार आदि में इन्वेस्ट करके भविष्य में अत्यधिक धन लाभ कमा सकते हैं
  • Daily Panchang : शुक्रवार का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग(Panchang)की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें। दिन (Day) शुक्रवार अयन (Ayana) उत्तरायण ऋतु (Ritu) ग्रीष्म मास (Month) ज्येष्ठ पक्ष (Paksha) शुक्ल पक्ष तिथि (Tithi) चतुर्थी नक्षत्र (Nakshatra) पुनर्वसु सायंकाल 07:05 बजे तक तदुपरांत पुष्य योग (Yoga) वृद्धि करण (Karana) वणिज दोपहर 01:30 बजे तक तदुपरांत विष्टि सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 05:23 बजे सूर्यास्त (Sunset) सायं 07:15 बजे चंद्रमा (Moon) मिथुन राशि में दोपहर 2:21 बजे तक तदुपरांत कर्क राशि में राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) प्रात:काल 10:35 से दोपहर 12:19 बजे तक यमगण्ड (Yamganada) दोपहर 03:47 से सायंकाल 05:31 बजे तक गुलिक (Gulik) प्रात:काल 07:07 से 08:51 बजे तक अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात:काल 11:52 से 12:47 बजे तक दिशाशूल (Disha Shool) पश्चिम दिशा में भद्रा (Bhadra) दोपहर 01:30 से लेकर 04 जून 2022 को पूर्वाह्न 02:41 बजे तक पंचक (Pnachak) — पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल(Dishashool), भद्रा(Bhadra), पंचक(Panchank), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
  • CBI ने अनिल देशमुख से जुड़े 100 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में चार्जशीट दाखिल की
    नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह व अन्य से जुड़े 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में 49 पृष्ठों में चार्जशीट दाखिल की। सीबीआई को मार्च में मुंबई की एक विशेष अदालत से देशमुख का बयान दर्ज करने की अनुमति मिली थी। सीबीआई के अधिकारियों ने बाद में आर्थर रोड जेल का दौरा किया और 3, 4 और 5 मार्च को देशमुख के बयान दर्ज किए।सीबीआई ने मामले के संबंध में सात अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए, जिन्हें कथित तौर पर देशमुख की सुरक्षा में तैनात किया गया था। सिंह ने देशमुख पर मुंबई में बार और रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये लेने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। ये आरोप उन्होंने पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद लगाए थे। देशमुख ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। सीबीआई ने 21 अप्रैल, 2021 को देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और जांच शुरू की थी। सूत्रों ने कहा कि देशमुख के पिछले तीन साल के वित्तीय लेनदेन जांच के घेरे में हैं। 1 नवंबर, 2021 को, देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अधिकारियों की कथित पोस्टिंग और स्थानांतरण से संबंधित 100 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
  • ओटीपी शेयर, हो सकता है बड़ा नुकसान भूलकर भी न करें ओटीपी शेयर

    भारत में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग आजकल हर काम डिजिटल माध्यम (Digital Method)  से करने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई (UPI) आदि का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में हर तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ती है. कुछ समय पहले ही देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए ओटीपी बेस्ड एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) की सुविधा शुरू की है.

    लेकिन, हाल ही कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोग साइबर अपराधियों के चक्कर में फंसकर अपनी ओटीपी संबंधी जानकारी शेयर कर देते हैं. ऐसे में उन्हें करोड़ों रुपये का चूना लग जाता है. तो चलिए हम आपको एसबीआई द्वारा ग्राहकों को दी गई जानकारी के बारे में बताते हैं-

    SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी
    आपको बता दें कि हाल ही देश के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को ओटीपी फ्रॉड (OTP Fraud) के बारे में सतर्क करते हुए जानकारी दी है कि शेयर करना अच्छा माना जाता है. लेकिन, ओटीपी शेयर करने पर आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. अपनी निजी जानकारी और ओटीपी भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें.ओटीपी शेयर

  • घर का सपना होगा पूरा…सरिया, सीमेंट, ईंट और रेत के दाम हुए कम, देखिए नई कीमतें…

    नई दिल्ली: आम आदमी के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल बिल्डिंग मटेरियल के दामों में कमी आई है। पहली बार एक साथ सरिया, सीमेंट, ईंट रेत की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। सरिया का भाव रिकॉर्ड हाई से टूटकर नीचे स्तर पर आ गया है।

    दरअसल केंद्र सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। जिसके कारण घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों के दाम में कमी आई है।

    बता दें कि ब्रांडेड सरिया का भाव भी कम होकर 92-93 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है। एक महीने पहले इसका भाव 98 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था। अप्रैल में एक समय सरिया का खुदरा भाव 82 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 62-63 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है।

    वहीं सीमेंट का दाम पिछले दो-तीन सप्ताह में 60 रुपये तक कम हुआ है। बाजार भाव के अनुसार बिड़ला उत्तम सीमेंट की एक बोरी पहले 400 रुपये में मिल रही थी, जिसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है। इसी तरह अन्य कंपनी के सीमेंट के दाम में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में भाव में और कमी होने की संभावना है।

  • हार्दिक पटेल भाजपा में हुए शामिल, खुद को बताया पीएम नरेंद्र मोदी का ‘छोटा सिपाही’
    गांधी नगर। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो गए हैं। गांधीनगर में भाजपा मुख्यालय में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कई और सीनियर नेता मौजूद थे। भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि वह अब राष्ट्रहित और प्रदेश हित के साथ अपने राजनीतिक सफर की नई शुरुआत करेंगे। हार्दिक पटेल के साथ पाटीदार आंदोलन में उनके साथी रहे कई और नेता भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने घर पर पूजा-पाठ किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत होगी। आज सुबह ही उन्होंने ट्वीट किया था, ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।’ हार्दिक पटेल तीन सालों तक कांग्रेस में रहे थे, लेकिन खुद की उपेक्षा किए जाने और युवाओं को आगे न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए 18 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात में पाटीदार समाज का 50 से 55 सीटों पर असर है। कुल 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में यह आंकड़ा बहुत बड़ा है और हार्दिक पटेल इन सीटों पर भाजपा को फायदा पहुंचा सकते हैं। यही नहीं भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह पूरे गुजरात में एक अभियान चलाएंगे और हर 10 दिन बाद लोगों से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने की अपील करेंगे। 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए हार्दिक पटेल युवाओं के बीच भी पकड़ रखने वाले शख्स माने जाते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस ने उनके पार्टी में आते ही उन्हें प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था।
  • JK के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, राजस्थान के हनुमानगढ़ के निवासी
    कुलगाम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा में एलाकी देहाती बैंक में एक बैंक प्रबंधक पर गोलियां चलाईं। इस आतंकी घटना में उन्हें गंभीर रूप से घायल हो गए। वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के निवासी थे. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि गोली लगते ही वह गंभीर रुप से घायल हो गए. इस बीच कश्मीर में कार्यरत हिंदू समुदाय के लोगों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया और अपने समुदाय के सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की। इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक 36 वर्षीय प्रवासी कश्मीरी पंडित और हाई स्कूल की शिक्षिका रजनी बाला की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले दो महीनों में, कश्मीर में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट सहित दो नागरिकों और तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मियों की कश्मीर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीरी पंडितों की हत्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तीन जून को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह भी बैठक में भाग लेंगे, जो दिन के पहले पहर में निर्धारित तिथि पर शुरू होने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह और सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।
  • सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट,नेशनल हेराल्ड मामले में 8 जून को ईडी करने वाली है पूछताछ
    नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन से एक दिन बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें 8 जून को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है । कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें कर रही थीं। बुधवार शाम, उन्होंने कोविड -19 टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोनिया गांधी में हल्के लक्षण दिख रहे हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों से संपर्क में हैं. ईडी ने बुधवार को राहुल और सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में समन जारी किया था. क्या है मामला? बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है. नेशनल हेराल्ड की स्थापना जवाहर लाल नेहरू ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर 1938 में की थी. एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी है. कांग्रेस ने 26 फरवरी 2011 को इसकी 90 करोड़ रुपये की देनदारियों को अपने जिम्मे ले लिया था. इसका अर्थ ये हुआ कि पार्टी ने इसे 90 करोड़ का लोन दे दिया. इसके बाद 5 लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया और राहुल की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी की 24 फीसदी हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज (दोनों अब मृतक) के पास थी. इसके बाद टीएजेएल के 10-10 रुपये के नौ करोड़ शेयर ‘यंग इंडियन ‘ को दे दिए गए और इसके बदले यंग इंडियन को कांग्रेस का लोन चुकाना था. 9 करोड़ शेयर के साथ यंग इंडियन को इस कंपनी के 99 फीसदी शेयर हासिल हो गए. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का लोन भी माफ कर दिया. यानी ‘यंग इंडियन’ को मुफ्त में टीएजेएल का स्वामित्व मिल गया.
  • सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नंबर? जानिए सीएम केजरीवाल ने क्या कहा
    नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से कहा कि केंद्र सरकार अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जल्द ही गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने सभी एजेंसियों को सिसोदिया के खिलाफ फर्जी केस बनाने का आदेश दिया है. मैंने कुछ महीने पहले ही घोषणा कर दी थी कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार करने जा रही है। मनीष सिसोदिया को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में मीडियाकर्मियों से कहा कि विश्वसनीय सूत्रों ने मुझे जानकारी दी है कि मनीष सिसोदिया को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, केंद्र ने सभी एजेंसियों को फर्जी मामले बनाने का आदेश दिया है। केंद्र सरकार पर साधा निशाना हाल के छापों को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छापेमारी करने और आम आदमी पार्टी (आप) के सभी मंत्रियों और विधायकों को एक बार में ही सलाखों के पीछे डालने का आग्रह किया। मैं पीएम मोदी से आप के सभी मंत्रियों और विधायकों को सलाखों के पीछे डालने का अनुरोध करता हूं और सभी केंद्रीय एजेंसियों को एक बार में सभी जांच करने के लिए कहता हूं। जितनी चाहें उतनी छापेमारी करें। ED ने सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को गिरफ्तार कर लिया। मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े एक केस में उनकी गिरफ्तारी हुई है। एजेंसी ने पिछले महीने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की थी। इनका मूल्‍य 4.81 करोड़ रुपये था। उधर जैन की गिरफ्तारी के बाद सियासत गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को हिमाचल प्रदेश के चुनाव से जोड़ते हुए बीजेपी पर केंद्र की एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उधर बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल देश के गद्दार को बचा रहे हैं, ऐसा वह पहले भी करते आए हैं।
  • मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी का समन, 8 जून को पेश होंगी कांग्रेस अध्यक्ष...जानिए पूरा मामला
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी( rahul gandhi) को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी सोनिया से आठ जून को पूछताछ करेगी, जबकि राहुल को बृहस्पतिवार को पेश होने को कहा है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल के बयान दर्ज करने हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार, जांच में पाया गया है कि नेशनल हेराल्ड मामले में मुखौटा कंपनियों से कर्ज लिए गए थे, जिसका कांग्रेस ने नकद में भुगतान किया था। इसलिए धनशोधन का मामला दर्ज किया गया है। राहुल गांधी विदेश में हैं ( foreign) सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी विदेश में हैं और उन्होंने पेशी के लिए दूसरी तारीख देने की मांग की गई है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे। उन्होंने कहा है कि सोनिया गाांधी खुद ईडी के दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों के जवाब देेंगी। आपको बता दें कि इस केस को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था।
  • Facebook COO : शेरिल सैंडबर्ग ने दिया इस्तीफा, नहीं बताई कंपनी छोड़ने की वजह
    फेसबुक( facebook)ऊं और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी की सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बुधवार को पुष्टि भी कर दी है।इस्तीफे को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आगे चलकर समाज के लिए परोपकारी कार्य करने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। सैंडबर्ग का फेसबुक के साथ यह सफर करीब 14 साल लंबा रहा।  रिपोर्ट के अनुसार, सैंडबर्ग ने लिखा, सोशल मीडिया( social media) को लेकर होने वाली बहस उन शुरुआती दिनों से लेकर अब तक काफी बदल गई है। चीफ ग्रोथ ऑफिसर जेवियर ओलिवन अब अगले सीओओ होंगे कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर जेवियर ओलिवन अब अगले सीओओ होंगे। परंतु जेवियर की भूमिका शेरिल ने अब तक कंपनी के लिए जो किया है उससे अलग तरह की होगी। इस बारे में खुद जुकरबर्ग ने कहा कि जेवियर की भूमिका एक और अधिक पारंपरिक सीओओ की होगी। अमेरिकी डॉलर से अधिक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग के साथ काम करते हुए सैंडबर्ग ने फेसबुक के राजस्व में काफी वृद्धि की। शेरिल ने इसे साल 2007 के लगभग 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के स्तर से बढ़ाकर साल 2011 आते-आते तक करीब 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। सैंडबर्ग जब फेसबुक में शामिल हुईं, उससे पहले से ही टेक उद्योग जगत में एक हाई-प्रोफाइल शख्सियत थीं।