National News
  • गर्लफ्रेंड बनते ही तुरंत ना शेयर करें ये 5 बातें, वरना टूट सकता है रिश्ता !

    Relationship Tips: आज के जमाने में ऐसे बहुत कम ही लड़के लड़कियां होंगे जो मोहब्बत के चक्कर में ना पड़े हो। बढ़ती उम्र के साथ समझदारी भी बढ़ती है और घर की जिम्मेदारी भी, लेकिन विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण के कारण लड़के लड़कियां एक दूसरे से आकर्षित होते हैं और इसी बीच एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं।

    लेकिन प्यार भरोसा और विश्वास पर टिका होता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप प्यार के शुरुआती दौर पर हैं तो आपको किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और किन बातों को अपने गर्लफ्रेंड के साथ शुरुआती दौर पर शेयर नही करना चाहिए। कई बार ऐसा भी होता है कि शुरुआती दौर पर ही लड़के लड़कियां एक दूसरे से विश्वास खो बैठते हैं। जिससे उनका संबंध जल्द ही टूट जाता है। तो आइए जानते हैं,आज वह पांच बातें, जिन्हें अपने पार्टनर के साथ कब शेयर किया जाना चाहिए।

    अपने इनकम के बारे में जल्द ही बात ना करें शेयर

    अक्सर यही देखा जाता है कि लड़का लड़की को आई लव यू बोलता है और लड़की हाँ कर देती है। इसके बाद लड़का उतावला हो जाता है और अपने इनकम के बारे में सारी बातें अपनी गर्लफ्रेंड को बता देता है। जिसके बाद अगर लड़की सच में लड़के से मोहब्बत करती है तो वह पैसे से ज्यादा मतलब नहीं रखती है। लेकिन कई बार ऐसे चलाक लड़कियां भी मिल जाती है जो पैसे के पीछे भागती है। कई लड़कियां लड़के से पैसा खर्च करवाने लगती है। ऐसा भी होता है कि लड़की लड़के की सैलरी का ज्यादा अपेक्षा रखती है और लड़का का सैलरी कम होता है।जिससे दोनों के रिश्ते के बीच खटास आता है और जल्द ही रिश्ते टूट जाते हैं। इसलिए लड़के को समझदारी दिखाते हुए, लड़की पर पहले पूरा भरोसा हो जाने के बाद ही अपने सैलरी के बारे में बताना चाहिए। यह भी कहा गया है कि सच्चा प्यार पैसे का मोहताज नहीं होता है। लेकिन यह कलयुग है जनाब, यहां कुछ भी हो सकता है

    शर्मिंदगी वाले पल को ना करें शेयर

    इस भागमभाग भरी जिंदगी में अक्सर लोगों से कहीं न कहीं छोटी बड़ी गलतियां हो ही जाती है। जिससे कई बार आपको अपमानित भी होना पड़ता है। जो जिंदगी के लिए सबसे दुखद पलों में से एक होता है। इसी अपमान वाली बात को अपनी गर्लफ्रेंड से तभी शेयर करना चाहिए जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी तरह से समझ चुके हो। आपको यदि आपनी गर्लफ्रेंड पर पूरा भरोसा हो तभी अपमान वाली बात को शेयर करना चाहिए। यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को पूरी तरह से समझ नहीं पाए है,तो आपको अपने अपमान वाली बात भूल से भी शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ उसी तरह से व्यवहार करने लग जाती है। ऐसा भी हो सकता है कि वह आपका मजाक उड़ाए और बातों बातों में उनही अपमान की बातों को बोलने लग जाए।

    परिवार और अपने सीक्रेट बातें जल्द ना करें शेयर

    जिंदगी में परिवार एक अहम हिस्सा होता है, और हर परिवार की एक सीक्रेट बात होती है। यदि आप गर्लफ्रेंड बनाते हैं तो आपको तुरंत ही परिवार के बारे में बताने से बचना चाहिए। क्योंकि अक्सर यही देखा जाता है कि लड़का, लड़की को अपना सबकुछ मान बैठता हैं, और अपने परिवार के सारे राज लड़की के सामने खोल देता है। जिससे कई बार लड़कियां परिवार के बारे में जान जाती है और उन्हें कई बातें खराब लगती है जिससे वे लड़कों से किनारा करने लग जाती है। कई चलाक लड़कियां लड़के के परिवार का राज खुलने के बाद ब्लैक मेलिंग करना शुरू कर देती है।

    अपनी कमजोरी को ना करें शेयर

    इंसान के अंदर कोई ना कोई कमजोरियां जरूर होती है। चाहे वह शारीरिक कमजोरी हो या कोई और अन्य कमजोरी। अपनी कमजोरी को गर्लफ्रेंड के साथ तब तक शेयर नहीं करना चाहिए जब तक आप को उस पर पूरा भरोसा ना हो। जब तक आप को यह ना लगे कि वह आपको धोखा नहीं देगी, तब तक आप अपनी कमजोरी को यूं ही छुपाए रखें। और जब आपको पूरा यकीन हो जाए कि वह लड़की आपकी बन चुकी है,तो आप अपनी कमजोरियां उसे बता सकते हैं।

    जब हो जाए पूरा भरोसा तब खोले दिल का राह

    कहा जाता है कि अक्सर हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाती है। यही रूल रिलेशनशिप में भी लागू होता है। लोगों को कभी भी हड़बड़ाहट में अपने दिल की बात किसी से नहीं कहनी चाहिए। जब आपको यह लगना शुरू हो जाए की सामने वाली लड़की में आपका फ्यूचर दिख रहा है, और वह भी आपके साथ अपना फ्यूचर देखती है, तभी आप अपने दिल का राज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर करें, वरना हो सकता है कि आपको उससे धोखा मिले।

  • 35 लाख तक का पर्सनल लोन मिलेगा बस कुछ ही स्टेप पूरा कर के जानिए कहा और कैसे…

    देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है 35 लाख तक का पर्सनल लोन वह भी बहुत आसान तरीके से। इसके लिए बस कुछ ही स्टेप करने होंगे पूरे। पर्सनल लोन पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

    जो लोग पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उनके लिए SBI ने real time express credit card की सुविधा शुरू की जिसके तहत आपको डिजिटल 35 लाख तक का पर्सनल लोन मुहैया कराया जा रहा है। आइए जानते हैं यह रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड क्या है तथा यह personal loan किन लोगों को मिल सकता है। और इसके लिए क्या करना होगा।

    Real time express credit card क्या है?…

    SBI द्वारा ग्राहकों को डिजिटल पर्सनल लोन मुहैया कराने के लिए शुरू की गई एक सुविधा है रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड इस सुविधा के तहत वेतन भोगी घर बैठे हैं पर्सनल लोन ले सकते हैं।

    किनको मिलेगा इस सुविधा का लाभ?…

    SBI की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को केंद्र सरकार,राज्य सरकार, रक्षा विभाग या वेतनभोगी होना जरूरी है। यहीं लोग एसबीआई की इस सुविधा का लाभ उठाकर 35 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार राज्य सरकार या शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी को व्यक्तिगत लोन के लिए बैंक की शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे हैं अपने लोन की पात्रता और कितना लोन मिल सकता है यह जान सकते हैं और घर से ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    कहा से ले सकते है Loan?…

    यह लोन आप एसबीआई की YONO SBI application के जरिए ले सकते हैं। इस लोन को लेने की पूरी प्रक्रिया digital processing के जरिए होती हैं।

  • नेपाल में 22 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता, 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी थे सवार

    काठमांडू। नेपाल में तारा एयर 9 NAET ट्विन-इंजन वाले एक विमान से संपर्क टूट गया है। इसमें 19 यात्री सवार थे। साथ ही तीन क्रू मेंबर्स भी थे। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार थे। शेष नेपाली नागरिक थे। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी।

    गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने बताया कि मिनिस्ट्री ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

    आखिरी बार जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया

    मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।” वहीं, तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे।

  • मानसून ने समय से 3 दिन पहले केरल में दी दस्तक

    नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार सुबह कहा कि मानसून 1 जून की अपनी सामान्य शुरुआत की तारीख से तीन दिन पहले ही केरल में आ गया है। इससे पहले 14 मई को आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया था कि केरल में मानसून की शुरुआत 27 मई (4 दिन आगे या पीछे) को होने की संभावना थी, जो इसकी अपेक्षित शुरुआत से पांच दिन पहले थी।

    गुरुवार को मानसून की शुरुआत की घोषणा करने के लिए अधिकांश पैरामीटर अधूरे रहे, लेकिन शुक्रवार को मामूली सुधार हुआ। नवीनतम मौसम विज्ञान के संकेतों के अनुसार, दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं तेज और गहरी हो गई हैं।

    आईएमडी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार, केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं। इसलिए, अगले 2-3 दिनों के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। इसी अवधि के दौरान अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए आगे की स्थिति भी अनुकूल है।”

    राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, “गुरुवार तक केरल के केवल 33% स्टेशनों पर बारिश हो रही थी। आज यह बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। पश्चिमी हवाओं की गहराई बढ़ गई है और बादल छाए हुए हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही शुरुआत के मानदंड पूरे हो जाएंगे। शुरुआत के बाद, हम इसकी आगे की प्रगति और गति के बारे में एक बयान जारी करेंगे। हम तुरंत यह नहीं कह सकते कि क्या यह प्रगति करेगा क्योंकि पहली शुरुआत होनी चाहिए।”

  • आधार कार्ड किसी को भेजते हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

    नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने नागरिकों से कहा कि अपने आधार की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ साझा न करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से आपके आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक प्रदर्शित करें.

    फिल्म हॉल को आधार कार्ड की प्रतियां एकत्र करने या रखने की अनुमति नहीं है, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है।

    सरकार ने कहा, “केवल वे संगठन जिन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से उपयोगकर्ता लाइसेंस प्राप्त किया है , वे किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं।” सरकार ने नागरिकों से अपने आधार कार्ड साझा करने से पहले यह सत्यापित करने के लिए कहा कि किसी संगठन के पास यूआईडीएआई से वैध उपयोगकर्ता लाइसेंस है।

    इसके अतिरिक्त, सरकार ने लोगों को अपने आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है। “यदि आप ऐसा करते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप उस कंप्यूटर से ई-आधार की सभी डाउनलोड की गई प्रतियों को स्थायी रूप से हटा दें.

  • वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने पकड़ी कर चोरी

    भोपाल

    बड़े पैमाने पर कर चोरी की जानकारी के आधार पर कमिश्नर वाणिज्यिक कर लोकेश कुमार जाटव एवं उनके सहयोगी 70 अधिकारियों की टीम ने जबलपुर, सागर, इंदौर एवं राजगढ़ जिलों में आठ व्यवसाइयों के 14 व्यवसायिक स्थानों पर एक साथ कड़ी कार्रवाई करते हुए कर चोरी पकड़ी है।

    जाँच की कार्रवाई में महिला अधिकारियों श्रीमती वंदना गोंड राज्य कर सहायक आयुक्त जबलपुर एवं सुवंदना सिन्हा सहायक आयुक्त ने विपरीत परिस्थितियों में सराहनीय कार्य किया। जाँच में दोषी व्यवसायियों द्वारा बाधा उत्पन्न करने से चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बनी थी, जिसका महिला अधिकारियों ने सामना किया और सफलतापूर्वक नियमानुसार जाँच पूरी की।

    वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर संबंधी डेटा विश्लेषण पर विशेष ध्यान देने, डेटा एनालिटिक्स की नवीनतम तकनीकी का उपयोग करने, गोपनीय तंत्र को मजबूत बनाकर टैक्स चोरी रोकने के प्रयासों को सफलता मिल रही है।

    जीएसटी अधिनियम की धारा 67-2 एवं 68 में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है । छापे की कार्रवाई को नया रूप देते हुए अब सेक्टर विशेष में व्याप्त कर चोरी के तरीकों को उजागर कर दोषी व्यवसायियों के विरुद्ध संगठित तरीके से कार्रवाई की जा रही है।

    टैक्स रिसर्च एवं एनालिसिस विंग परिक्षेत्र इंदौर द्वारा व्यवसायियों का जीएसटी पोर्टल, ई-वे बिल, गेन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। गोपनीय रूप से व्यवसायियों के वित्तीय व्यवहार और व्यवसायिक स्थल की जानकारी एकत्र की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई।

    जाँच में मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों विशेषकर छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र की फर्मो के विरुद्ध भी संदिग्ध वित्तीय व्यवहार के साक्ष्य मिले हैं, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में लगभग 40 से 50 करोड़ रूपये की नियम विरुद्ध खरीदी एवं बिक्री उजागर होने की संभावना है। इसमें 7 करोड़ की कर चोरी की गई है। कार्यवाही के दौरान दोषी व्यवसायियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से एक करोड़ की राशि जमा की गई है। शेष राशि भी जल्दी जमा करवाई जाएगी।

    बोगस फर्म, बोगस बिलिंग

    मेसर्स भूमिजा इस्पात आयरन स्टील की रोलिंग मिल है, जिसमें सरिये का निर्माण किया जाता है। यह फैक्ट्री मनेरी औद्योगिक क्षेत्र जिला मंडला में स्थित है। मेसर्स खण्डेलवाल आयरन एण्ड स्टील, मेसर्स खण्डेलवाल स्टील, मेसर्स जबलपुर स्टील एवं शाकम्बरी फेरस लिमिटेड जबलपुर में स्थित हैं।

    बालाजी उद्योग सागर, मेसर्स पीडी इंटरप्राइजेज एवं मेसर्स मंगल इंटरप्राइजेज ब्यावरा जिला राजगढ़ में स्थित है। इन व्यवसायियों द्वारा प्रमुख रूप से आयरन स्क्रेप एवं ट्रेडिंग का काम किया जाता है। छापे की कार्यवाही में कई प्रकार की अनियमितताएँ सामने आई। इस बात के प्रमाण मिले हैं कि रोलिंग मिल द्वारा बिना बिल के आयरन स्क्रेप की खरीदी कर उसका सरिया बनाकर बिना बिल के ही बेचा जा रहा है। साथ ही माल के वास्तविक परिवहन के बिना ही मात्र बोगस बिलिंग करके इनपुट टैक्स क्रेडिट का ट्रांसफर का काम किया जा रहा है। इसी प्रकार जो व्यवसाई सिर्फ ट्रेडिंग का काम करते हैं उनके विरुद्ध इस बात के तथ्य सामने आए हैं कि वे माल के वास्तविक परिवहन के बिना ही बोगस बिलिंग कर इनपुट टैक्स का ट्रांसफर करते हैं। यह तथ्य भी सामने आया है कि इनके द्वारा माल के परिवहन के लिए जो ई-वे बिल डाउनलोड किए गए थे, उनमें से कई बिल दो पहिया वाहन के पंजीयन नम्बर के आधार पर जारी किये गये थे।

    मेसर्स बालाजी उद्योग सागर फर्म बोगस मिली है। व्यवसाय स्थल पर व्यवसाय करना नहीं पाया गया है। इनके द्वारा केवल बिलों का आदान-प्रदान किया जा रहा था। साथ ही मेसर्स खण्डेलवाल आयरन एंड स्टील कंपनी जबलपुर का छोटा बांगडरा इंदौर में अतिरिक्त व्यवसाय स्थल, मेसर्स खण्डेलवाल स्टील जबलपुर का नैनपुर निवाड़ी में अतिरिक्त व्यवसाय स्थल तथा शाकम्बरी फेरस प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर का मनेरी – मंडला में अतिरिक्त व्यवसाय स्थल भी अस्तित्वहीन पाया गया है।

  • ट्रक और मिनी ट्रेवलर बस की भीषण टक्कर, हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत..12 घायल, CM ने जताया गहरा शोक, कहा…

    उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जनपद बहराइच के मोतीपुर इलाके में एक टेम्पो ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर होने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग 9 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा आज सुबह बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर हुआ है।

    जहां टूरिस्ट और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में टूरिस्ट वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट वैन में सवार सभी लोग श्रद्धालु थे। हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं।

    सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

    सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

    एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मिनी बस में सवार 7 लोग की मौत हो गई है। मरने वालों में चार पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं। यह सभी लोग कर्नाटक से अयोध्या आ रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

  • डॉग-वॉकिंग विवाद: मेनका गांधी ने आईएएस अधिकारी पर लगाए आरोप को बताया गलत…कहीं ये बात
    नई दिल्ली. भाजपा सांसद मेनका गांधी ने आईएएस दंपति संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय की कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि उनके खिलाफ अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया गया हैं उनके ऊपर लगाया गया आरोप झूठा है। सुल्तानपुर के सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता ने कहा मैं संजीव खिरवार को अच्छी तरह जानता हूं। उनके खिलाफ आरोप झूठे हैं। मेनका गांधी ने आईएएस दंपति के तबादले को दंड पोस्टिंग(punishment posting) करार देते हुए कहा कि संजीव खिरवार का दिल्ली से तबादला दिल्ली की क्षति है। मेनका गांधी ने कहा जब खिरवार पर्यावरण विभाग के सचिव थे, दिल्ली को उनके काम से फायदा हुआ। उनके खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह से गलत है दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को शाम 7 बजे के बाद बंद कर दिया जाता था. जिससे आईएएस अपने कुत्ते को टहला सके. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संजीव खिरवार को लद्दाख और रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में पोस्टिंग कर दिया। आईएएस दंपति की पोस्टिंग ने विवादों को दिया जन्म आईएएस दंपति द्वारा सत्ता के दुरुपयोग और परिणामी दंड पोस्टिंग(punishment posting) दोनों ने विवादों को जन्म दिया. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई राजनेताओं ने इस ‘दंड पोस्टिंग पर सवाल उठाए। जबकि उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित होने को सजा के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, महुआ मोइत्रा ने कहा कि इन गलत अधिकारियों को हटाने के लिए लद्दाख और अरुणाचल को क्यों चुना गया। अब, मेनका गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया और कहा कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से गलत होने के अलावा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश दंड पोस्टिंग के लिए जगह नहीं हैं। मेनका गांधी ने कहा इन जगहों को भी अच्छे अधिकारियों की जरूरत है। लोग खुशी-खुशी वहां जाते हैं। कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए: मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि स्टेडियम के दुरुपयोग की खबरों के तुरंत बाद आईएएस दंपति को दूर के स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया ताकि यह कड़ा संदेश दिया जा सके कि स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए हैं। मंत्री ने कहा कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
  • पति ने पत्नी और ड्राइवर को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर जो हुआ…
    फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में दो महीने पहले हुई ट्रक क्लीनर की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. ट्रक क्लीनर की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी. मामला रामगढ़ इलाके के भीकमपुर गांव का है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्लीनर हंसराज की पत्नी विद्या देवी का अफेयर उसी के दोस्त और ट्रक ड्राइवर गजेंद्र रुस्तम के साथ था. हंसराज रामगढ़ के भीकमपुर का रहने वाला था, जबकि गजेंद्र हाथरस के जरौली कलां का रहने वाला था. दोनों हरियाणा से अरुणाचल प्रदेश माल पहुंचाने काम करते थे. जब भी दोनों अरुणाचल प्रदेश के लिए जाते तो रास्ते में हंसराज के घर में एक दिन के लिए रुकते. इसी बीच गजेंद्र और विद्या का अफेयर शुरू हो गया. एक दिन हंसराज ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो गुस्से में आकर उसने पत्नी विद्या देवी के साथ मारपीट की. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मारपीट से गुस्साई विद्या देवी ने गजेंद्र के साथ मिलकर हंसराज की हत्या का प्लान बनाया. 28 मार्च को जब गजेंद्र और हंसराज माल लेकर अरुणाचल प्रदेश के लिए निकले तो रास्ते में बिहार के सासाराम टोल के पास गजेंद्र ने ट्रक रोक लिया. उसने वहां हंसराज को जमकर शराब पिलाई. फिर किसी भारी चीज से हंसराज के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गजेंद्र ने शव को ठिकाने लगा दिया. हंसराज ने बाद में विद्या देवी को फोन करके कहा कि वो अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट फिरोजाबाद में ही दर्ज करवा दे. हत्या के कुछ समय बाद ड्राइवर गजेंद्र विद्या देवी को भी अपने साथ ले गया. गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस ने विद्या देवी के मोबाइल नंबर से जांच की तो हत्या की सारी परतें खुलती चली गईं. गजेंद्र और विद्या से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने बाद में ड्राइवर गजेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हथियार बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
  • पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( prime minister narendra modi) आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 89वां एपिसोड होगा। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा ( hariyana )भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि पिछले माह भी जेपी नड्डा गुरुग्राम दौरे पर आए थे और उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय गुरुकमल का उद्घाटन किया था। अमरोहा( amroha) के ढोलक कारोबारियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम में अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से संवाद करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का प्रसारण लकड़ी हस्तकला एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति कुमार अग्रवाल के कारखाने में होगा। गुरुग्राम के सेक्टर 27 में स्थित कम्युनिटी सेंटर ( community center) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 27 में स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे।
  • Daily panchang : रविवार का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग (Panchang) की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें। दिन (Day) रविवार अयन (Ayana) उत्तरायण ऋतु (Ritu) ग्रीष्म मास (Month) ज्येष्ठ पक्ष (Paksha) कृष्ण पक्ष तिथि (Tithi) चतुर्दशी दोपहर 02:54 बजे तक तदुपरांत अमावस्या नक्षत्र (Nakshatra) कृत्तिका योग (Yoga) अतिगण्ड रात्रि 10:54 बजे तक तदुपरांत सुकर्मा करण (Karana) शकुनि दोपहर 02:54 बजे तक तदुपरांत चतुष्पाद सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 05:24 बजे सूर्यास्त (Sunset) सायं 07:13 बजे चंद्रमा (Moon) मेष प्रात:काल 11:16 बजे तक तदुपरांत वृष राशि में राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) सायंकाल 05:29 से 07:13 बजे तक यमगण्ड (Yamganada) दोपहर 12:19 से 02:02 बजे तक गुलिक (Gulik) दोपहर 03:46 से सायंकाल 05:29 बजे तक अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात:काल 11:51 से दोपहर 12:46 बजे तक दिशाशूल (Disha Shool) पश्चिम दिशा में भद्रा (Bhadra) रविवार को प्रात:काल 01:59 बजे तक पंचक (Pnachak) — पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल (Dishashool) , भद्रा (Bhadra), पंचक (Panchank), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं
  • Today 29 May: इन पांच राशि वालों को भौतिक सुख-सुविधाओं का मिलेगा लाभ, पढ़े दैनिक राशिफल
    ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सायंकाल के समय आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है,जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे। आज आप जनता के प्रिय बनेंगे और आपमें एक विशेष आकर्षण रहेगा,जिससे आपके शत्रु आपस में लड़कर नष्ट हो जाएंगे। वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज आपके अंदर निर्भीकता का भाव बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे,लेकिन वह आपको कोई सलाह दे सकती हैं,जिससे आपको सोच विचार कर मानना बेहतर रहेगा। मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी से बातचीत करते समय ध्यान देना होगा कि आपकी कोई बात सामने वाले को बुरी न लग जाए,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णयों से आपको लाभ अवश्य होगा। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेगा,लेकिन शत्रु अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे व आपके खिलाफ कुछ षड्यंत्र रच सकते हैं। भाई व बहनों से आप मीठी वाणी का प्रयोग करके अपने काफी कामों को निकाल सकते हैं। सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आपके अंदर दान पुण्य की भावना बढ़ेगी और आप अपने धर्म का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी लगाएंगे। यदि आपके कुछ पुराने रुके हुए कार्य हैं,तो आपको उन्हें भी पूरा करने का सोच विचार करना होगा। आज आपको किसी सरकारी योजना से भी लाभ मिलता दिख रहा है। आप अत्यधिक समय धार्मिक अनुष्ठानों में व्यतीत करेंगे। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,इसलिए आपको किसी भी कार्य को करने में कोई परेशानी नहीं होगी,लेकिन यदि आपका कोई काम लम्बे समय से टल रहा है,तो वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है,इसलिए आपको यदि उसमें किसी से रिश्वत देनी पड़े,तो अवश्य दे। तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको कुछ नया कार्य सीखने को मिलेगा। आप अपनी बातों को किसी वाद विवाद को समाप्त करने में सफल रहेंगे। माता पिता और गुरु के प्रति आपकी भक्ति देखकर लोग भी हैरान रहेंगे। विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक दिशा में परिवर्तन कर सकते हैं,लेकिन अपनी शिक्षा में आपको मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे। वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आपको धन लाभ तो मिलेगा,लेकिन आपके खर्चों में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी,जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति में यदि आपने धैर्य बनाकर रखें,तो आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त आसानी से कर पाएंगे। संतान द्वारा किसी श्रेष्ठ कार्य को करने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज आपको कठिन प्रयासों के बाद ही आपकी कोई इच्छा पूरी होती नजर आ रही है। आपको शासन द्वारा भी सम्मानित किए जाने की प्रबल संभावना बनती दिख रही है। सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे। शुभ व्यय आपकी कीर्ति बढे़गी। मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी को भी बिना मांगे कोई सलाह नहीं देनी है,नहीं तो उसका उल्टा असर आपके ऊपर हो सकता है,जिसके बाद आपको परेशानी होगी। आपके चारों ओर एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपको आय के कुछ नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे और आपकी आमदनी भी बढ़ेगी। यदि आपने किसी नए कार्य को भाग्य के भरोसे किया,तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। किसी नए काम में निवेश आप अपने पिताजी से सोच विचार करें,तो बेहतर रहेगा। आपको मित्रों का सहयोग आज पर्याप्त मात्रा में मिलेगा, जिसके बाद आप कुछ नए मित्र बनाने में भी कामयाब रहेंगे। मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपकी संपत्ति में वृद्धि लेकर आएगा। आप किसी नए घर,मकान व दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत है,उन्हें सावधान रहना होगा,क्योंकि उनके कुछ गुप्त शत्रु उनकी चुगली लगा सकते हैं,इसके कारण उन्हे अपने अधिकारी से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा।