National News
  • Aaj Ka Panchang: आज 2 जून 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग जून 2 2022, गुरुवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत -ज्येष्ठ अमांत -ज्येष्ठ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शुक्ल पक्ष तृतीया दिन है. सूर्य वृषभ और चन्द्रमा मिथुन राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग शुक्ल पक्ष तृतीया महाराणा प्रताप जयंती नक्षत्र: आद्रा आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा आज का राहुकाल: 2:05 PM – 3:45 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:44 AM सूर्यास्त - 7:04 PM चन्द्रोदय - Jun 02 7:39 AM चन्द्रास्त - Jun 02 9:47 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM – 12:51 PM अमृत काल - None ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 AM – 04:56 AM योग गण्ड - Jun 02 01:34 AM – Jun 03 02:36 AM वृद्धि - Jun 03 02:36 AM – Jun 04 03:33 AM सर्वार्थसिद्धि योग - Jun 02 04:04 PM - Jun 03 05:44 AM (Punarvasu and Thursday)
  • Horoscope Today 2 June 2022: कर्क, कन्या, मीन राशि वाले सावधान रहें, सभी 12 राशियों का जानें राशिफल
    Horoscope Today 2 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 2 जून 2022 गुरुवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया की तिथि है. आज चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. आज आद्रा नक्षत्र है. मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन मेष राशि वालों को किसी तरह के वाद-विवाद में नहीं फंसना है, क्योंकि नकारात्मक ग्रह झगड़ा कराने वाले हैं, अलर्ट रहें. काम अधिक करना पड़ रहा है और सैलरी कम है तो परेशान न हों, नए अवसर मिलेंगे. कारोबारी धन को लेकर सजग रहें, चोरी होने की आशंका है, ऐसे में सब पर महीन निगाह रखनी होगी. युवाओं पर अभिभावकों का दबाव रहेगा, अपेक्षाकृत काम समय पर समाप्त करके दें. सेहत के मामले में हल्का फुल्का ही भोजन करें, अन्यथा पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है. परिवार में रिश्तों के महत्व को समझना होगा, जो जिस महत्व का है उसे उतना ही महत्व देना होगा. वृष- आज के दिन इस राशि के लोगों के लिए खुशखबरी प्राप्त होगी. करियर से रिलेटेड जो भी दिक्कतें थी वह अब ठीक होती नजर आ रही है. व्यापार में लाभ कमाने के लिए दिन अच्छा है, कुछ नया करने का प्रयास करें. विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा के लिए तैयारियों पर फोकस करना चाहिए. शिक्षा तो जितनी मिल जाए कम है. महिलाओं को हार्मोन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है लेकिन परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. भाइयों से विवाद हो तो भी प्रेम से उसका निस्तारण करें. यदि विवाद न्यायालय में हो तो समझौते से इसका हल निकल सकता है. मिथुन- आज के दिन सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का मौका हाथ से जाने न दें. बॉस के बनाए गए नियमों का पूरी तरह से पालन करें, अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं जिससे आपको भविष्य में नुकसान होगा. व्यापारियों को ग्राहकों के सामने स्टाफ पर गुस्सा नहीं करना है, ऐसा करने से नुकसान अपना ही होगा. युवाओं को टेक्नोलॉजी में खुद को अपडेट करना चाहिए, जनरल नॉलेज भी पढ़े. पाचन तंत्र संबंधी गड़बड़ी की आशंका है, इसलिए जंक फूड और तली चीजों से परहेज करें. परिवार के साथ यात्रा पर जाने का योग बन रहा है, ऐसे में इसका लाभ उठाएं . कर्क- आज के दिन अपनों से किसी बात को लेकर नाराजगी हो जाए तो क्रोध न करें. नौकरी में उन्नति के द्वार खुल सकते हैं, यदि विभागीय परीक्षाएं होती हैं तो उसमें बैठना चाहिए. फुटकर कारोबारियों के लिए मुनाफा हाथ लगेगा, तो वही बिक्री बढ़ाने के बारे में प्लान करना चाहिए. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा, उनके जो पाठ कमजोर हैं उन पर ध्यान देकर पढ़ना चाहिए. सेहत को देखते हुए शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखना होगा, इसके लिए आपको जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत है. जीवनसाथी की सेहत नरम रह सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दें. वैसे परिवार में आज शांति रहने वाली है. सिंह- आज के दिन किन्हीं बातों को इग्नोर करना ही समझदारी होगी. सकारात्मक ऊर्जा से पूर्ण रहेंगे, पूरे उत्साह से अपने काम को सम्पन्न करें. राजनीति से जुड़े लोगों को अपने काम का प्रचार प्रसार भी करना चाहिए तभी लोग पहचानेंगे क्योंकि अब जमाना मार्केटिंग का है. ऑफिशियल कामों में ओवर कॉन्फिडेंस ही गलतियों का कारण हो सकता है, इसलिए कांफिडेंस में रहें. व्यापारियों को बेवजह के विवादों से दूर रहना चाहिए, अपने काम धंधे में ही केंद्रित रहें तो अच्छा होगा. धारदार चीजों से बच के रहना होगा चोट लगने की प्रबल आशंका है. मां के स्वास्थ्य में जो भी गिरावट चल रही थी उसमें अब आराम मिलेगा. कन्या- आज के दिन किसी के सामने दिखावा करने की जरूरत नहीं है. बॉस की बातों का गलत मतलब निकालते हुए गलतफहमी बिल्कुल नहीं पालनी है, यदि वह कुछ कहते हैं तो शांत रहें. खुदरा व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है किंतु इसका यह कतई मतलब नहीं है की वर्तमान में आपको कोशिश नहीं करनी है. खाने पीने का काम करने वाले सामान की गुणवत्ता पर नजर रखें, लोगों के स्वाद के साथ ही सेहत भी महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य की दृष्टि से जिनको बुखार है वह जांच करा लें, डेंगू होने की आशंका है. घर में यदि नवजात शिशु है तो उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखें. तुला- आज के दिन सर्वप्रथम कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें. परिस्थितियों को समझते हुए इसकी तैयारी कर इससे बचा जा सकता है. जो टारगेट बेस्ड काम करते हैं उनके ऊपर काम का दबाव रहेगा. टेलीकम्युनिकेशन का बिजनेस करने वाले कुछ परेशान रहेंगे, ऐसे में धैर्य रखते हुए इससे बाहर निकलना चाहिए. युवा वर्ग लक्ष्य निर्धारित करें और उसके प्रति पूरी ईमानदारी दिखाएं. सेहत के मामले में आज से ही खान पान पर कंट्रोल करें, क्योंकि बढ़ता हुआ वजन तमाम रोगों को न्योता दे सकता है. पारिवारिक समस्याओं का हल कराने में मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, मित्र हैं तो समस्या के निराकरण में सहयोग करेंगे. वृश्चिक- आज के दिन किसी काम में मन न लगे गुरु का ध्यान और उनके मार्गदर्शन को अपनाना होगा. सहकर्मियों और अधीनस्थों का बदला स्वभाव आपको परेशान करेगा, तो वहीं दूसरी ओर विदेश में नौकरी करने वालों पर काम का दबाव रहेगा. कपड़े का कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा मुनाफा लेकर आने वाला है. जो युवा सैन्य विभाग में अपने करियर की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस दिशा में प्रयास जारी रखना चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी. हेल्थ के मामले में आज का दिन सामान्य रहने वाला है लेकिन किसी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं है. पिताजी से दिल की बात शेयर करें. धनु- आज के दिन जनसंपर्क व नेटवर्क को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी, साथ ही समय निकाल अपनों से बातचीत करें. संगीत कला से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. ऑफिस में बेवजह की गपशप में समय को न गवाएं, जो लोग घर से ही वर्क कर रहें हैं, उन्हें वर्क को अप टू डेट रखना होगा. खुदरा व्यापारियों को अपने नये प्रोडक्ट की सेल पर फोकस करना चाहिए. युवाओं की नौकरी व विदेश से संबंधित कामकाज बनते नजर आ रहें हैं.आंखों में जलन आदि की समस्या हो सकती है. पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा सबके साथ मिल-जुलकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं. मकर- आज के दिन मकर राशि वालों का किहीं बातों को लेकर मन उदासी की ओर जा सकता है, ऐसे में मन पसंदीदा कार्य करना चाहिए. सजग हो जाएं, बॉस आपके कामों का विवरण ले सकते हैं, ऐसे में पूरी रिपोर्ट अच्छे से तैयार कर लें. व्यापारी वर्ग माल का स्टॉक बनाकर रखें, कभी भी लंबी डिमांड आ सकती है या स्टॉक शार्ट हो सकता है. हेल्थ को लेकर आज फिसलन वाली जगहों पर संभल कर चलें, फिसलने से चोट लग सकती है टाइल्स में पानी पड़ा हो तो विशेष ध्यान रखें. मुसीबतों से निपटने के लिए अपनों का साथ आपको मनोबल देगा उनसे दिल की बात जरूर शेयर करें. कुम्भ- आज के दिन किसी अनजान व्यक्ति की भावनात्मक बातों को सुनकर भरोसा नहीं करना चाहिए, इसका वह लाभ उठा सकते हैं. आवश्यक सेवाओं (एसेंशियल सर्विसेज) से जो जुड़े हों उन्हें आज बढ़ चढ़ कर काम करना चाहिए. नयी नौकरी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त कर ही घर से निकलें. कारोबार में अभी आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है, भविष्य में आपके कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, बस थोड़ा और इंतजार करना होगा. स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी की आशंका है, अपनी सेहत का ध्यान रखें. परिवार को लेकर आपका कोई कठोर फैसला दूसरों की भावना को चोट पहुंचा सकता है, थोड़ा समझ कर फैसला लेना होगा. मीन- आज के दिन सभी कामों में भाग्य का साथ मिलेगा, आप जो भी काम करेंगे उसमें सफल भी होंगे. धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. ऑफिस में कामकाज समय से पूरा हो इस बात का ध्यान रखना होगा,क्योंकि आपकी पहचान एक परिश्रमी व्यक्ति की है जो कि दूसरों से अलग करती है. व्यापारियों को स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सामान की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं करनी चाहिए. मौसम देखते हुए इस राशि के बच्चों का अभिभावकों को ध्यान देना होगा, उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिससे आपको गर्व की अनुभूति होगी.
  • नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जारी किया समन

    नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को समन जारी किया है। ईडी के समन के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है।

    कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”नेशनल हेराल्ड मामले में साजिश के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने नोटिस भेजा है। लेकिन हम “डरेंगे नही, झुकेंगे नही…. सीना ठोक कर लड़ेंगे।”

    वहीं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया है कि इससे पहले ईडी ने इस मामले को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘भाजपा राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए कठपुतली एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।’

    पवन बंसल से भी हुई थी पूछताछ

    इससे पहले 12 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता पवन बंसल से पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे वित्तीय लेन-देन सहित कई पहलुओं को लेकर सवाल किए गए थे।

    सोनिया और राहुल गांधी समेत इन नेताओं पर हैं आरोप

    सुब्रमण्यन स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा पर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए गलत तरीके से इसका अधिग्रहण किया गया है और कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति हथिया ली।

    इस मामले की जांच 2014 में ईडी की ओर से शुरू की गई थी। कांग्रेस इस मामले को लेकर कहती रही है कि यंग इंडिया लिमिटेड का मकसद प्रॉफिट कमाना नहीं है बल्कि इसका गठन चैरिटी के लिए किया गया है।

  • चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप, रेलवे कर्मचारियों ने AC डिब्बे में ले जाकर बनाया हवस का शिकार

    पाकिस्तान के कराची से एक बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां रेलवे कर्मचारियों ने ही चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस में सवार दो टिकट चेकर्स और उनके प्रभारी ने कराची की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।

    कराची सिटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी के अनुसार, घटना 27 मई को हुई जब कराची के ओरंगी टाउन की रहने वाली पीड़िता मुल्तान रेलवे स्टेशन से कराची के लिए ट्रेन में सवार हुई। प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला अपने बच्चों से मिलने मुजफ्फरगढ़ में ससुराल गई थी।

    पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला यात्री ने कराची के लिए एक इकोनॉमी क्लास का टिकट खरीदा और जब बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस रोहरी स्टेशन पहुंची, तो दो टिकट चेकर्स और उनके प्रभारी ने कथित तौर पर उसे एसी बोगी में सीट देने का लालच दिया।

    टिकट चेकर जाहिद और उसके प्रभारी आकिब पीड़िता को एक डिब्बे के एसी डिब्बे में ले गए जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और मौके से फरार हो गए। कराची रेलवे स्टेशन पहुंचकर महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई और संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

    मामला दर्ज होने के बाद संघीय रेल मंत्री साद रफीक ने घटना का संज्ञान लिया और 24 घंटे के भीतर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रेलवे से रिपोर्ट मांगी। इस बीच, डीएस रेलवे हमद हसन मिर्जा ने दावा किया है कि पुलिस ने कराची की एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म में शामिल दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

    उन्होंने मीडिया से कहा, “सामूहिक बलात्कार मामले में नामित संदिग्ध निजी कंपनी के कर्मचारी थे जो बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस चला रही है।” उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान रेलवे के कर्मचारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

  • Phone pay : 84 दिनों के लिए निशुल्क ले personal Loan, बस कुछ आसान स्टेप से….

    आज हमारा देश डिजिटल होते जा रहा है। आज हर छोटे से छोटे बड़े से बड़ा काम मोबाइल के लिए डिजिटली हो जाता है। फिर चाहे वहां किसी चीज का बिल पेमेंट करना है या फिर कहीं पैसे ट्रांसफर करने हो। मूवी, बस, ट्रेन, हवाई जहाज का टिकट बुक करना हो सब मोबाइल से बस एक क्लिक कर पूरा हो जाता है।

    तो personal loan के लिए बैंक में जाकर भागदौड़ क्यों करना? आपको बता दें कि अब phone pay degital payment app के जरिए भी आप personal loan ले सकते हैं घर बैठे बस कुछ आसान से स्टेप्स को पूरा करके, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे की पर्सनल लोन लेने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा।

    फोन पे से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना जरूरी है। आपके पास आधार कार्ड, pan card का भी होना जरूरी है।

    सबसे पहले आप प्ले स्टोर से phone pay app और फ्लिपकार्ड app download कर ले।

    फिर इन दोनों ऐप को बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर किधर है रजिस्टर्ड करें और मांगी गई जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करें।

    इसके बाद फ्लिपकार्ट ऐप पे लेटर के विकल्प पर जाएं। कहां मांगी गई जानकारी को भरे।

    इसके बाद मांगी गई सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

    इसके बाद आप अपनी आवश्यकतानुसार पर्सनल लोन ले सकते हैं।

    इस पर्सनल लोन पर 84 दिनो तक कोई भी ब्याज नहीं लगता है। उसके बाद आपको इस पर अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।

  • एक बार फिर स्कूल के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, एक महिला की मौत, दो घायल

    अमेरिका ( america)के लुइसियाना राज्य के एक स्कूल में मंगलवार को गोलीबारी हुई। न्यू ऑरलियन्स शहर में हुई इस गोलीबारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मॉरिस जेफ हाई स्कूल में दीक्षांत समारोह के दौरान गोलीबारी हुई, यहां हाई स्कूल ग्रेजुएट्स मौजूद थे।

    मारिस जेफ हाई स्कूल में स्नातक समारोह के बाद जेवियर विश्वविद्यालय की पार्किंग( parking) में किसी बात को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस हुई, जिसके बाद आरोपी व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है और दो पुरुष घायल हो गए।

    राष्ट्रपति( president) बाइडन ने हथियारों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भावुक संदेश दिया

    टेक्सास के उवाल्डे के राब एलीमेंट्री( elimentary)स्कूल में सामूहिक गोलीबारी की घटना के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने हथियारों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भावुक संदेश दिया था। संदेश देते हुए उन्होंने कहा, ‘भागवान के नाम पर हम कब बंदूख लाबी के खिलाफ खड़े होंगे।’ राष्ट्रपति ने दुख जताते हुए कहा था कि अब जो बच्चे इस गोलीबारी में मारे गए हैं उनके मां-बाप अब कभी भी अपने औलाद को नहीं देख पाएंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह की सरेआम और वीभत्सव गोलीबारी शायद ही कहीं दुनिया में होती होंगी।

     
  • नहीं रहे जिंदगी दो पल की गाने वाले मशहूर गायक केके, कोलकाता में Live performance के बाद निधन
    कोलकाता। 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जो इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं, का मंगलवार शाम को कोलकाता में निधन हो गया। कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के दौरान वो अचानक स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत सीएमआरआई (CMRI Hospital) अस्पताल लाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए। पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिस्वास ने कहा उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। परिवार के लोग बुधवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगे। केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कालेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। बता दें कि केके दो दिन के कान्सर्ट के लिए कलकाता आए हुए थे। उन्होंने सोमवार को विवेकानंद कालेज में कान्सर्ट किया था। गायक का आखिरी गाना पल म्यूजिक एलबम से की थी करियर की शुरुआत यहां तक कि 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने जोश आफ इंडिया गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। इसके बाद केके ने म्यूजिक एलबम पल से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाए गाने श्रोताओं को बहुत ही पसंद आते हैं। कृष्णकुमार कुन्नाथ अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए भी जाने जाते थे। उनका इंस्टाग्राम पेज हाल ही में आठ घंटे पहले कोलकाता में उनके संगीत कार्यक्रम से अपडेट साझा कर रहा था। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। पीएम मोदी ने जताया शोक कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।
  • सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए कितने कम हुए दाम
    नई दिल्ली। भारतीय तेल कंपनियों ने मंगलवार को फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें जारी कर दी। बजट के दिन बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपए पर स्थिर हैं। हालांकि, तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों कटौती की है। इंडियन ऑयल ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपए की कटौती की है। कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1907 रुपए हो गई। मुंबई में कमर्शियल गैस की 1857 रुपए हो गई। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपए हो गया। पहले कीमत 2,133 रुपए थी। नई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं।
  • आज से अयोध्या में बनना शुरू होगा राम मंदिर का गर्भगृह, सीएम योगी रखेंगे पहली शिला
    अयोध्या। यूपी के अयोध्या में आज से राम मंदिर के गर्भगृह और नाट्य मंदिर बनाने का काम शुरू होगा। अगले साल यानी 2023 के दिसंबर तक गर्भगृह, नाट्यमंदिर और मंदिर का पहला तल बनकर पूरा होगा। जिसके बाद 2024 के जनवरी महीने में भगवान रामलला को मकर संक्रांति के दिन मंदिर में विराजमान किए जाने की योजना है। अब तक मंदिर की नींव और प्लेटफॉर्म बन रहा था। ये काम पूरा हो चुका है। मुख्य मंदिर के निर्माण की पहली शिला यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रखेंगे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर का शिलान्यास किया था। सीएम योगी सुबह करीब सवा 9 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वो पहले हनुमान गढ़ी जाकर दर्शन और पूजा करेंगे। फिर सुबह 9.30 बजे राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए मंत्रोच्चारण के बीच पहली ईंट रखेंगे। दोपहर 12.10 बजे योगी रामलला सदन प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल होंगे। रामलला के मंदिर का निर्माण शुरू होने के मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, न्यास के महामंत्री चंपत राय और तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर करीब 250 साधु-संतों को भी निमंत्रण दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था। इसके बाद से ही राम मंदिर के नींव को बनाने का काम भूमिपूजन कराकर शुरू कर दिया गया था। ये नींव कई स्तर की और कंक्रीट से बनाई गई है। मंदिर में राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये पत्थर राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से लाए जा रहे हैं। मंदिर के भीतर सफेद संगमरमर का इस्तेमाल होगा। पहले मंदिर का डिजाइन बना था, वो 128 फुट ऊंचा, 140 फुट चौड़ा और 255 फुट लंबाई का था। अब इसे बदलकर 161 फुट ऊंचाई, 255 फुट चौड़ाई और 350 फुट लंबाई का मंदिर बनना है। रामलला के मंदिर में कुल 4 लाख घन फुट पत्थर लगेंगे। अयोध्या के रामकथा कुंज में पत्थरों को गढ़ने का काम दिन-रात जारी है। ये काम साल 1988 से ही हो रहा है। एक पत्थर पर 2 कारीगर नक्काशी करते हैं। फिलहाल 20 कारीगर इस काम को कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाकर 100 की जाएगी।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 1 जून 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 1 जून 2021 , मंगलवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - ज्येष्ठ अमांत - बैशाख हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि दिन है. सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा कुंभ राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी नक्षत्र: धनिष्ठा आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा । आज का राहुकाल: 3:44 PM – 5:24 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 5:44 AM सूर्यास्त - 7:04 PM चन्द्रोदय - Jun 01 12:07 AM चन्द्रास्त - Jun 02 12:22 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM – 12:51 PM अमृत काल - None ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 AM – 04:56 AM योग वैधृति - Jun 01 04:14 AM – Jun 02 03:02 AM विष्कुम्भ - Jun 02 03:02 AM – Jun 03 02:26 AM द्विपुष्कर योग - Jun 01 05:44 AM - Jun 01 04:07 PM (धनिष्ठा, सप्तमी और मंगलवार)
  • राशिफल 01 जून: मिथुन, धनु और कुंभ राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, हानि का बन रहा है योग, जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 01 June 2021, Aaj Ka Rashifal : पंचांग के अनुसार आज से जून का महीना आरंभ हो रहा है. 01 जून मंगलवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. इस दिन नक्षत्र धनिष्ठा है और तिथि सप्तमी है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. कुछ राशियों को धन और सेहत की मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज विश्वसनीय लोगों की हरकतें आपको निराश करेगी. इसके चलते आपको सामाजिक तौर पर अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहों की स्थितियां समझते हुए निर्णय लेने से पहले काफी सोच विचार कर लें. नौकरीपेशा लोगों को बॉस से मिली किसी भी गंभीर जिम्मेदारी में लापरवाही दिखाना नुकसानदेह होगा. कारोबारी वर्ग को अपने पुराने निवेशकों के चलते लाभ मिल सकता है. खाने-पीने का सामान बेचने वालों को ग्राहकों के लेन-देन से फायदा होगा. साहित्य की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को काम के अच्छे मौके मिलेंगे. स्वास्थ्य में मौसम को देखते हुए सतर्क रहें. घर में किसी को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है.  वृष- आज दूसरों की भ्रामक बातों से बचें और मनोबल को ऊंचा रखते हुए खुद को मजबूती से प्रस्तुत करें. चीजें मनमुताबिक होती नहीं दिख रही हैं तो भी दिल न छोटा करें, फिलहाल धैर्य रखने की जरूरत है. नौकरीपेशा लोग खासतौर पर जन्मस्थान से बाहर काम कर रहे लोगों के लिए प्रगति के द्वार खुलने के आसार हैं. जो कारोबारी व्यापार में बदलाव चाहते हैं, उन्हें बड़े निवेश में जल्दबाजी से पहले पुख्ता कार्ययोजना बनानी चाहिए. सेहत में अचानक उल्टी या शारीरिक कमजोरी की आशंका है. सांस संबंधी समस्या की अनदेखी नुकसानदेह हो सकती है. घर के कायदे-कानून का पालन न करने से वरिष्ठ गुस्सा हो सकते हैं.  मिथुन- आज आपको मित्रता निभाने के लिए थोड़ा अतिरिक्त परिश्रम करने की जरूरत है. समर्पण से किया गया सहयोग रिश्तों को और मजबूत करेगा. ऑफिस में भी टीम वर्क में काम करें. कारोबारी वर्ग जो साझेदारी में काम कर रहे हैं, उन्हें पार्टनर के प्रति व्यवहार में और सुधार करने की जरूरत है. विद्यार्थी और युवा वर्ग के लिए दिन सामान्य रहेगा. खानपान में मनपसंद चीज खा रहे हैं तो उसकी मात्रा पर ध्यान रखें, ओवरईटिंग नुकसानदेह हो सकती है. महामारी के दौरान बाहर का खानपान पूरी तरह बंद रखें. जीवनसाथी से संबंधों में खटास आ सकती है. छोटी बातों पर अहम का टकराव हो सकता है.   कर्क- आज के दिन मन शांत और लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने के लिए खुद में कुछ बदलाव करने होंगे. विरोधी आप को उकसा कर विवाद की स्थिति का लाभ उठाने का प्रयास करें. अचानक मुनाफा कमाने के लिए कोई गलत रास्ता न चुनें. नौकरी कर रहे हैं तो बॉस की बातों को तत्परता से लागू करें, काम के दौरान कोई नियम न तोड़ें. जो लोग बेकरी, पैक्ड फूड के कारोबार से जुड़े हैं उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने की आवश्यता है. हेल्थ को लेकर जिन लोगों का अभी ऑपरेशन हुआ है, उन्हें विशेष अलर्ट रहना होगा. घर में धार्मिक अनुष्ठान की कार्ययोजना बनेगी.   सिंह- आज के दिन धन खर्च और फैसलों में चूक की गुंजाइश न रखें. फिजूलखर्ची बढ़ी तो आने वाले वक्त में जरूरत के वक्त मुश्किल हो सकती है. नई नौकरी की तलाश है तो मौके बढ़ेंगे, शुरुआती रिजेक्शन से परेशान न हों. नए मौके बनाने के लिए पुराने संपर्क और वरिष्ठों की मदद ले सकते हैं. फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए आज थोड़ी चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता जरूरी है. खानपान में अधिक चिकनाई या मसाला डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा कर सकता है. पैतृक रिश्तों से मतभेद परेशानी बढ़ा सकता है, तो वहीं दूसरी ओर संतान की उन्नति के रास्ते खुलते नजर आ रहें हैं.  कन्या- आज के दिन ऑफर और लाभ देखकर कतई खर्च न करें. भविष्य में आर्थिक तौर पर मजबूत रहने की जरूरत पड़ने की संभावना है. घर या कार्यस्थल की छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ रह सकता है. जरूरी काम पर फोकस बनाए रखें. कार्यस्थल पर लापरवाही से बचें. अच्छे प्रदर्शन से बॉस की सराहना मिलेगी. पार्टनरशिप में काम करने वालों के लिए लाभ की प्रबल संभावना है. सेहत को देखते हुए मुंह और गले से संबंधित दिक्कतें सामने आने की आशंका है. महामारी को लेकर सतर्कता रखने की जरूरत है. परिवार में बडे़ भाई को परिश्रम का बड़े आर्थिक लाभ के तौर पर फल मिलने की संभावना है.   तुला- आज के दिन लंबे समय से चला आ रहा नकारात्मक प्रभाव कम होने से मन शांत रहेगा. आर्थिक रूप से लाभ मिलने की भी संभावना है. कामकाज को लेकर बहुत एक्टिव रहने की जरूरत है. बॉस के साथ कुछ बातों पर विवाद की भी आशंका है, ध्यान रखें आदेशों की अनदेखी से नुकसान हो सकता है. होटल या रेस्टोरेंट का कारोबार करने वालों को गुणवत्ता पर बहुत ध्यान देना होगा, आपके प्रतिस्पर्धी आपको बदनाम करने की कोशिश कर सकते हैं. एलर्जी संबंधी दिक्कत भी हो सकती है,कोई भी नया प्रोडक्ट लगाने से पहले चेक कर लें. दांपत्य जीवन में प्रेम और शांति बनी रहेगी.   वृश्चिक- आज विवादों में फंस सकते हैं ऐसे में, इसलिए वरिष्ठ या अनुभवी व्यक्ति की सलाह की अनदेखी कतई न करें. ऑफिस में स्थितियां मजबूत दिख रही हैं, लेकिन विरोधी कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. केमिकल फैक्ट्री या केमिकल प्रोडक्ट का कारोबार करने वालों को मुनाफा होगा. युवाओं को सरकारी नियमों का पालन अनिवार्य करना चाहिए, वरना आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. सेहत में लापरवाही बिल्कुल न बरतें, अचानक गिरावट की आशंका है. बीमार व्यक्ति दवाओं और दिनचर्या को लेकर सतर्क रहें. जमीन की खरीद और बिक्री की प्लानिंग करते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल जरूर करें. फैसला लेने से पहले विचार विमर्श करना लाभप्रद होगा.   धनु- आज के दिन घरेलू मामलों में हाथ खींच कर चलने की जरूरत है. कार्यस्थल या कारोबार में अजनबी व्यक्ति पर बहुत अधिक भरोसा करने से बचें. गलत व्यक्ति की पहचान में चूक हो सकती है. ऑफिस या कारोबार में कंपटीशन का माहौल बन रहा है तो मेहनत बढ़ाने की जरूरत है. ऑफिशियल कामकाज में तन्मयता से लगना होगा. वरिष्ठ अफसरों की नजर कामकाज बनी हुई है. व्यापारिक मामलों में बेहतर रणनीति बनाने की जरूरत होगी. पेट दर्द की दिक्कत परेशान कर सकती है. जरूरी दवाओं को संभाल कर रखें. सामाजिक कार्यों में पूरे उत्साह के साथ शामिल हों, महामारी के बीच आपका सहयोग यश सम्मान दिलाएगा.  मकर- आज के दिन दूसरों की बातों में आकर कोई फैसला न करें. सभी पहलुओं पर विचार विमर्श के बाद ही निर्णय करें. आज मौका मिलने पर किसी गरीब परिवार को अनाज का दान करें. शहर से अचानक काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. लंबी यात्रा कष्टकारी हो सकती है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. प्रमोशन या नई नौकरी की संभावना है. जमीन में निवेश करने जा रहे व्यापारियों के लिए भी लाभ की स्थिति है. हृदय रोगी अपना विशेष ध्यान रखें. घर की बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती हैं. बड़े-बुजुर्गों की सलाह के मुताबिक काम करेंगे तो लाभदायक होगा.  कुंभ- आज के दिन स्वयं की क्षमताओं पर दूसरे से अधिक भरोसा सफलता की ओर तेजी से ले जाएगा. कार्यस्थल पर प्रभावी भूमिका के लिए खुद को अपडेट करते रहें. ऑफिशियल कामकाज बढ़ने से मूड ऑफ रह सकता है. ध्यान रखें कि टीम वर्क के साथ काम करना अच्छा परिणाम देगा. स्टेशनरी का कारोबार करने वाले व्यापारियों की बिक्री बढ़ेगी. युवा वर्ग रूटीन कामकाज में लापरवाही न बरतें. वाहन बिगड़ने से यात्रा के दौरान परेशानी हो सकती है. हाई बीपी से जूझ रहे मरीजों को सावधानी रखनी होगी. पिता की बातों का सम्मान करें. घरेलू मुद्दों पर आपकी राय अहम है, सभी पक्षों पर सोच-विचार करें.   मीन- आज के दिन मानसिक योग्यता का भरपूर उपयोग करने के लिए खुद को केंद्रित करना चाहिए. नौकरी कर रहे लोगों के लिए प्रमोशन और सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को विभागीय सम्मान का संभावनाएं हैं. कारोबार से जुड़ी महिलाओं को भी बेहतर लाभ के लिए वर्तमान दौर की बारीकियों को समझते हुए कदम उठाने होंगे. बड़े निवेश के साथ स्वरोजगार बेहतर माध्यम हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए आज गणित विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए. सेहत को लेकर दांत में दर्द हो सकता है, साफ-सफाई और देखभाल के लिए रोजाना का समय बढ़ाएं. परिवार के साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का न्योता मिल सकता है.
  • मनसे प्रमुख राज ठाकरे लीलावती अस्पताल में भर्ती, कल होगी कूल्हे की सर्जरी

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हो गए। यहां बुधवार को उनकी कूल्हे की सर्जरी (hip surgery) होगी। मनसे के एक नेता ने यह जानकारी दी। इस माह के आरंभ में 52 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि वह अपने घुटनों व पीठ की समस्या के लिए सर्जरी कराएंगे। मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने आज बताया कि ठाकरे की आज हिप सर्जरी होगी।