National News
  • बेटा पाने गर्भवती ने माथे पर ठोंका ली कील, जानें पूरा मामला

    पाकिस्तान में एक गर्भवती महिला ने बेटे की चाहत में ऐसा कदम उठा लिया कि उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस महिला की पहले से ही तीन बेटियां हैं और वह इस बार बेटे को जन्म देना चाहती थी. इस पर महिला ने एक ऐसे व्यिक्ति की शरण ली थी, जिसने उसे भरोसा दिया था कि यदि महिला उसका कहना मान लेगी तो फिर हर हाल में लड़का ही पैदा होगा. इस पर महिला ने उसका कहा मान लिया. इस शख्सा के कहने पर महिला ने अपने ही सिर में कील ठोंक ली थी. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पाताल में भर्ती कराना पड़ा.
    इधर, डॉ हैदर खान ने बताया कि नकली पीर के कहने पर महिला ने अपने माथे पर दो इंच से बड़ी एक कील को हथौड़ी जैसे भारी सामान से उसके माथे पर ठोंक दी गई थी. पहले महिला ने बताया था कि यह काम उसने खुद किया है, लेकिन कुछ देर बाद उसने कहा कि यह कील, उसी नकली पीर ने जादू के नाम पर उसके माथे पर ठोंक दिया था. पुलिस इस बयान की तहकीकात करेगी. उन्हों ने कहा कि महिला के माथे में फंसी कील काे निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ा. गनीमत रही कि इस कील ने महिला के मस्तिष्कल में कोई घाव नहीं किया था. पाकिस्ताकन में ऐसे दावे कर इलाज करने वाले बड़ी संख्याक में मिलते हैं.
    डॉ हैदर खान ने बताया कि महिला ने पहले खुद ही इस कील को सरौता से निकालने की कोशिश की थी. इसके बाद वह पेशावर शहर के एक अस्पताल में पहुंची थी. इधर, शहर के पुलिस प्रमुख अब्बास अहसान ने बताया कि हमने अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं और उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही महिला तक पहुंच जाएगी. वहीं, उस व्य क्ति को भी गिरफ्तार किया जाएगा जिसने कथित तौर पर महिला के माथे पर कील ठोंक दी थी.

  • नौकरी का झांसा देकर नाबालिग की लूट ली आबरू… 3 के खिलाफ FIR दर्ज

    महाराष्ट्र के पालघर जिले में 17 वर्षीय लड़की को नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों द्वारा उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
    जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को दोपहर बाद की है। हालांकि, उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

    उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया और उसकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा-376(दुष्कर्म) और बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण कानून (पोक्सो अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया।

    पालघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी (39 साल) गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी की पत्नी को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि दो अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

  • चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, प्रियंका के बाद एक और पोस्टर गर्ल बीजेपी में हुई शामिल

    नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल वंदना सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं। वंदना (Vandana Singh) ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण मामलों में ‘आलाकमान की न के बराबर भागीदारी’ के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी केवल उन्हें अवसर दे रही है जो हाल ही में शामिल हुए हैं। मैंने छह साल कांग्रेस के लिए काम किया है। मैं महिला विंग की उपाध्यक्ष थी। लेकिन हमें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से बात करने का मौका नहीं मिलता है। हम बोल नहीं सकते।

    vandana singh

    आपको बता दें, इससे पहले कांग्रेस के प्रचार अभियान की एक और पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य (Priyanka Maurya) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं। प्रियंका मौर्य ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के टिकट बंटवारे में धांधली की गई।

    priyanka poster girl

    ध्यान हो, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले लखनऊ में घोषणा की थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश चुनावों में महिला उम्मीदवारों (यानी 160 उम्मीदवारों) को 40 प्रतिशत टिकट देगी।

  • हिजाब विवाद पर SC का तुरंत सुनवाई से इंकार, कहा-पहले हाईकोर्ट को फैसला करने दें

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय से हिजाब मामलों वाली याचिकाओं को स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए एक विशिष्ट तारीख देने इनकार कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। सिब्बल ने प्रस्तुत किया कि यह कर्नाटक में जो हो रहा है और पूरे देश में फैल रहा है, याचिका उससे संबंधित है। मुख्य न्यायाधीश ने सिब्बल से कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय पहले से ही इस मुद्दे की जांच कर रहा है और इसे इस पर फैसला करने की अनुमति दी जानी चाहिए। शीर्ष अदालत ने कहा, “हमें इस स्तर पर क्यों आना चाहिए? यह अच्छा नहीं लग रहा है।”

    Supreme-Court

    सिब्बल ने कहा कि परीक्षाएं सिर्फ दो महीने दूर हैं और उनके मुवक्किल ने आज (गुरुवार) याचिका दायर की है। मुख्य न्यायाधीश ने जोर देकर कहा कि पहले उच्च न्यायालय को मामले की सुनवाई करने दें। सिब्बल ने कहा कि शीर्ष अदालत स्थानांतरण याचिका को सूचीबद्ध कर सकती है और इसे लंबित रख सकती है। पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने के बाद, उच्च न्यायालय यह कहकर इसपर कभी सुनवाई नहीं करेगा कि यह मुद्दा शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित है। सिब्बल ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है, क्योंकि स्कूल और कॉलेज बंद हैं। पीठ ने दोहराया, “हाईकोर्ट को पहले इसे सुनने दें।”

    सिब्बल ने जोर देकर कहा कि वह केवल शीर्ष अदालत से याचिका को सूचीबद्ध करने के लिए कह रहे हैं, और यदि उच्च न्यायालय आदेश पारित नहीं करता है, तो यह अदालत इसे अपने पास स्थानांतरित कर सकती है और सुनवाई कर सकती है। मामले में एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हम इसको देखेंगे।” उडुपी कॉलेज की छात्रा फातिमा बुशरा ने इस संबंध में याचिका दायर की है।

  • RBI monetary policy: ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, 4 फीसद ही रहेगा रेपो रेट, गर्वनर शक्तिकांत दास ने किया ऐलान
    मुंबई। ओमिक्रॉन वायरस का खतरा बना रहने और वैश्विक चुनौतियों के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था को मौद्रिक नीति के माध्यम से समर्थन बनाए रखने का निर्णय करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत दर रेपो को चार प्रतिशत के वर्तमान स्तर पर बनाए रखा है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक में रिवर्स रेपो (3.5प्रतिशत), बैंक दर (4.25 प्रतिशत) और उधार की सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) की दर को भी 4.25 प्रतिशत पर बनाए रखा है। बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से नीतिगत दरों को फिलहाल वर्तमान स्तर पर बनाए रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि समिति ने एक के मुकाबले पांच वोट से नीतिगत रुख को भी अभी उदार बनाए रखने का निर्णय किया। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मंहगाई अब भी बर्दाश्त की सीमा की परीक्षा ले रही है। चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति औसतन 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वर्तमान चौथी तिमाही में यह दर 5.7 प्रतिशत तक रह सकती है। वर्ष 2022-23 में मुद्रास्फीति औसतन 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
  • UP चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही अखिलेश यादव ने कहा- विकास ही विचारधारा बने
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड-उपयुक्त दिशानिर्देशों के पालन में शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पहले चरण में यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में लगभग 2.27 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। पहले चरण में जाट बहुल पश्चिमी यूपी क्षेत्र और दोआब में मतदान होगा। यूपी चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही विकास को विचारधारा बनने दें: अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कियानए यूपी का नया नारा: विकास ही विचारधारा बनने! उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है
  • अहंकार में गुजरात के दो गधे तक कहा गया, पर जनता ने ही सबक सिखा दिया था : पीएम मोदी
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लड़कों का खेल पहले भी देखा था, उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधों का शब्द प्रयोग किया था। लेकिन उन्हें यूपी ने सबक सिखाया। पीएम मोदी ने यूपी और पंजाब चुनाव को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी। एएनआई से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण का मतदान गुरुवार यानि कल होना है। इस दौरान यूपी की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा। पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का नाम लिए बिना हमला बोला। कहा कि ”हमने पहले भी दो लड़कों का खेल देखा था। उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गढ़े (गधे)’ शब्दों का प्रयोग किया। यूपी ने उन्हें सबक सिखाया। एक बार उनके साथ ‘दो लड़के’ और एक ‘बुआ जी’ थे। फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ।” पांच राज्यों में जनता फिर सेवा का मौका देगी पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों की सेवा में लगी रहती है। जब हम सत्ता में होते हैं, तो हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ काम करते हैं। मैं सभी राज्यों में भाजपा के लिए लहर देख सकता हूं। हम भारी बहुमत से जीतेंगे और 5 राज्यों के लोग हमें उनकी सेवा करने का मौका देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को जहां भी स्थिरता के साथ काम करने का मौका दिया गया है, वहां आपको सत्ता विरोधी नहीं बल्कि सत्ता समर्थक माहौल मिलेगा। भाजपा हमेशा प्रो-इनकंबेंसी के साथ चुनाव में उतरती है। हमने जमानतें जब्त होती देखी हैं, बचने पर बांटते थे मिठाई भाजपा ने चुनाव हार-हार कर ही जीतना सीखा है। हमने बहुत पराजय देखी है, जमानतें जब्त होती दिखी हैं। मैं राजनीति में नहीं था और मुझे याद है कि जनसंघ का चुनाव निशान दीपक था। एक बार जनसंघ के लोग मिठाई बांट रहे थे तो मुझे लगा कि ऐसा क्यों हो रहा है, जब हार गए हैं। तब बताया गया कि हमारी तीन सीटों पर जमानत जब्त होने से बची है। हमारे लिए चुनाव ओपन यूनिवर्सिटी की तरह हैं, हमेशा सीखते हैं हम चुनाव जीतने के बाद दिल जीतने की कोशिश में रहते हैं। हम यह कोशिश करते हैं कि जीत सिर पर न चढ़ जाए। हम पराजय में भी सीखते हैं। सोचते हैं कि सामने वाले की रणनीति क्या थी, वह लोगों को गुमराह करने में कैसे सफल रहा। फिर हम आगे की रणनीति बनाते हैं। हर चुनाव से हम सीखते हैं। हमारे लिए चुनाव एक तरह से ओपन यूनिवर्सिटी है।
  • प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस-सपा पर निशाना- परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में वोटिंग से 12 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UP समेत 5 राज्यों में जीत का दावा किया है। पीएम ने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा- मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा की लहर है। हम पांचों राज्यों में भारी बहुमत से जीतेंगे। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है PM मोदी ने भाजपा के पुराने दिनों को भी याद किया, जब पार्टी के पास जीत नसीब नहीं थी। पीएम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है। हमने बहुत पराजय देखे हैं, जमानत जब्त होती देखी हैं। एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गई। राहुल गांधी बात-बात पर संसद छोड़ देते हैं नेहरू परिवार को लेकर दिए गए बयान को लेकर PM ने कहा कि मैने किसी के दादा जी, नाना जी, नानी जी के लिए कोई बयान नहीं दिए। मैने उस समय के PM के बयान का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सुनता ही नहीं उसे मैं कैसे जवाब दूं, वो बात-बात पर संसद छोड़ देता है। वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन है। नकली समाजवादी का मतलब ‘परिवारवाद’ है। संसद में हमलावर भाषा में बात करने के आरोप पर कहा, मैं हमला करने वाली भाषा नहीं जानता। हम सदन में संवाद करते हैं। हर विषय पर हमने तथ्यों के आधार पर बात कही। लेकिन कुछ लोग (राहुल गांधी) जो सदन में बैठते ही नहीं, आते ही नहीं, वे सवाल उठा रहे हैं। लेकिन हमने तय किया है कि अब देश को हम बुराइयों की तरफ नहीं जाने देंगे। परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को ‘झूठे समाजवादी’ बताए जाने के अपने बयान पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, एक परिवार के कई लोग जनता के बीच जाते हैं। पिता जी बेकार हो गए तो बेटा अध्यक्ष बने, बेटा बेकार हो जाए तो उसका बेटा आ जाए, भाई आ जाए। आप बिहार देखिए, झारखंड देखिए, उत्तर प्रदेश देखिए, तमिलनाडु जाइए, सभी जगह परिवारों की पार्टियां हैं। एक परिवार के दो लोग सांसद बन जाएं तो वो परिवार की सत्ता नहीं हो जाएगी। परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब परिवार ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश बचे या न बचे परिवार बचे तो कैसे चलेगा। जब बेटा कैसा भी हो, लेकिन वही अध्यक्ष बनेगा तो ऐसे में असली राजनीतिक टेलेंट का क्या होगा। उत्तर प्रदेश की जनता पहले ही हर बार पार्टी बदलने वाली नीति को नकार चुकी है तो इस बार क्यों इस पर चलेगी। कांग्रेस के कारण देश में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार पीएम से पूछा गया कि जब कांग्रेस सबसे पिछड़ी पार्टी है तो फिर आप अपने भाषणों में सबसे ज्यादा समय इस पार्टी का जिक्र करने पर ही क्यों देते हैं? उन्होंने कहा, देश की आज जो हालत है उसमें सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है। इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे। कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं। अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा। भाजपा के अंदर परिवारवाद पर भी बोले भाजपा के अंदर भी परिवारवादी नेता होने के आरोपों को लेकर पीएम ने कहा, एक परिवार से एक या दो लोगों के टिकट हासिल करने और जीतने तथा एक पार्टी में सभी अहम राजनीतिक पद एक ही परिवार के पास होने में फर्क होता है। पीएम मोदी ने कहा, मान लीजिए कुछ युवा हैं, जिन्हें भाजपा में नहीं जाना है। ऐसे युवाओं के सामने एकमात्र चॉइस भाजपा ही है, क्योंकि वह परिवारवादी राजनीति के कारण कहीं और जा ही नहीं सकते। ऐसे युवा महसूस करते हैं कि वे कई बार यूज कर लिए जाते हैं और फिर उन्हें कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है। ऐसे में युवा राजनीतिक जीवन में आने में डर महसूस कर रहे हैं। भाजपा आगे बढ़ रही है और यह केवल इसी कारण है, क्योंकि इस पार्टी में सबकुछ लोकतांत्रिक तरीके से होता है। देश में बढ़ते अलगाववाद के आरोपों पर देश में बढ़ते अलगाववाद के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, हमें क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं को अहमियत देनी चाहिए। अलगाव भारत के नागरिकों का चरित्र नहीं है। सामाजिक न्याय के सिद्धांत मेंं बदलाव ठीक नहीं है। सर्वहित में विकास होना चाहिए। एक राज्य (बिना ममता बनर्जी का नाम लिए कहा) को छोड़कर सभी राज्य सहयोग कर रहे हैं। एक राज्य का साथ न चलना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम पिछड़े जिलों में युवा अधिकारियों को भेजते हैं। UP में 45 पदाधिकारी एक ही परिवार से थे पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, वह परिवार पर ही जोर देते हैं। किसी ने मुझे एक लेटर भेजा था, जिसमें बताया गया था कि एक समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 45 पदाधिकारी एक ही परिवार के थे। किसी अन्य ने बताया कि इनमें से अधिकतर को 25 साल से भी कम उम्र में चुनाव लड़ने का मौका मिल गया। क्या यह परिवारवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं है? लोहिया, फर्नांडीस और नीतिश को बताया समाजवादी प्रधानमंत्री ने समाजवादी नेताओं राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडीस का जिक्र किया और सवाल किया, क्या इन्होंने कभी अपने परिवार को बढ़ावा दिया? पीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री और भाजपा के सहयोगी दल जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का जिक्र किया और कहा, वे भी एक समाजवादी नेता हैं। इनके परिवार कभी राजनीतिक मंचो पर नहीं देखे गए। भाजपा समाजवाद के खिलाफ नहीं भाजपा का मंत्र है, सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास। हम इसी भावना से काम करते हैं। हमें समाज के दबे-पिछड़े वर्ग की चिंता क्यों नहीं करना चाहिए। हम जनता के कल्याण पर फोकस करते हैं। यदि आप जनसंघ (भाजपा का पुराना नाम) के समय से ही हमारे आर्थिक सिद्धांत सुनें तो आपको हम लोगों में, उनकी क्षमताओं में और उन्हें मौका देने वाली सरकारी नीतियों में ही विश्वास करते दिखाई देंगे। हम ऐसी ही राजनीति करते हैं,, जिसमें लोगों को अधिकतम मौके हासिल हों। यह समाजवाद के कैसे खिलाफ है? अखिलेश यादव पर किया तंज UP के पॉलिटिक्स पर बोलते हुए PM ने कहा कि हमने पहले भी दो लड़कों (अखिलेश यादव और जयंत चौधरी) का खेल देखा है। वे इतने उदंड थे कि ‘गुजरात के गधे’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते थे। UP ने उन्हें सबक सिखाया है। बाद में उनके साथ बुआ जी भी शामिल हुईं, फिर भी वे हार गए। अखिलेश यादव के बयान यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है पर PM मोदी ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे। लखीमपुर खीरी मामले पर भी जवाब दिया PM मोदी ने लखीमपुर खीरी मामले पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है। राज्यों की बात नहीं सुनने के आरोप पर केंद्र और राज्य यदि डबल इंजन की तरह मिलकर काम करें तो देश का कल्याण ही होता है। उन्होंने राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेताओं की तरफ से राज्यों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाए जाने के सवाल पर कहा, भारत की विविधता ही उसकी ताकत है। मैं खुद लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं और राज्यों की अपेक्षाओं को जानता हूं। देश के विकास के लिए राज्यों की अपेक्षाओं को पूरा करना जरूरी है। इसी तरह राज्यों का सहयोग करना भी जरूरी है। हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम मैं विदेशी मेहमानों को दिल्ली से बाहर देश के विभिन्न हिस्सों में लेकर जाता हूं। मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु ले गया, फ्रांस के राष्ट्रपति को उ.प्र. ले गया, जर्मन चांसलर को कर्नाटक ले गया। देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम है। UN में मैं तमिल में बोलता हूं दुनिया को गर्व होता है कि भारत के पास दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। मैं सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करता हूं। इसके बावजूद कुछ लोग इसे विरोध का हथियार बनाए हुए हैं।आयुष्मान भारत पर केजरीवाल को घेरा पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ाई में राज्यों को साथ मिलकर चलने की अपील की। उन्होंने आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा, राज्य अपनी मनमानी करेंगे तो आम आदमी का ही नुकसान होगा। यदि यूपी का आदमी केरल जाएगा और वहां बीमार हो जाएगा तो आयुष्मान भारत से उसे वहां लाभ होगा। लेकिन कुछ राज्य हैं, जो इसमें भी राजनीति कर रहे हैं और कहते हैं कि हम इस योजना से नहीं जुड़ेंगे। दिल्ली इसका उदाहरण है। अब दिल्ली का आदमी यदि किसी दूसरे राज्य में जाएगा और उसे कुछ हो जाए तो वहां उसका इलाज कैसे होगा? मोदी ने वन नेशन-वन राशन कार्ड का जिक्र किया और कहा कि पूरे देश में कहीं भी जाकर सबको एकसमान सुविधा मिले तो इसमें बुराई क्या है? हमें जातिगत राजनीति से बाहर आने की जरूरत देशभर में करीब 100 जिले पिछड़े हुए हैं। इन पर हमारा फोकस है। मैं इनके अधिकारियों से सीधे भी बात करता हूं। संघीय ढांचे में मैं हर जिले का विकास चाहता हूं। पिछड़े जिलों में गए युवा अधिकारियों ने बेहतरीन काम किया है। हमारे विकास के सिद्धांत को दूसरे देश अपना रहे हैं। सरकार को समाज के हर वर्ग की चिंता है। सबका विश्वास सबका विकास ही ही हमारा मंत्र है। हमें जातिगत राजनीति से बाहर आने की जरूरत है। ऊंच-नीच, जाति भेद समाज के हर समुदाय में हैं। गुजरात में 70% मुस्लिम जातियां ओबीसी में हैं। देश के विकास के लिए जातिगत राजनीति छोड़कर एकता की जरूरत है। मीडिया के जरिए आज दुनिया में हमारी बात पहुंच रही है। दुनिया को भारत अपनी और आकर्षित कर रहा है। आज देश में सबसे ज्यादा FDI, FII हैं। भारत ने दुनिया के ज्यादातर देशों में दवाइयां भेजी हैं। चुनाव के समय CBI, ED के छापों पर चुनाव के समय ही CBI, ED के छापों को लेकर पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खा रहा है। CBI, ED अपने तरीके इसे मिटाने के लिए काम कर रही हैं। उनकी कार्रवाइयों के बीच चुनाव आ जाते हैं। तीनों कृषि कानून पर मैं हमेशा छोटे किसानों का भला चाहता हूं और मैंने उसके लिए काम भी किया है। किसानों की भलाई के लिए काम उठाए हैं। किसानों की भलाई के लिए कानून लाए थे, ये बात मैंने उन्हें वापस लेते समय भी कही थी। मेंने हिन्दुस्तान किसानों का दिल जीता है। पहले भी उन्होंने मेरा साथ दिया है। हमने देशहित में कानून वापस लिए। इन पर यदि आगे बात करने की जरूरत होगी तो हम बात करेंगे। जनता के साथ लगातार बातचीत होती ही रहनी चाहिए। हर कोई मुझे सुने, मेरे साथ संवाद करे। जनता के साथ संवाद करना सरकार का कर्तव्य होता है। लॉकडाउन में फैली अव्यवस्था पर पीएम ने 2020 में अचानक लॉकडाउन लगाने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने श्रमिकों को टिकट देकर वापस जाने के लिए कहा। इससे लोगों में भय पैदा हुआ। लोगों को फ्री टिकट दिए गए। राज्य एक के बाद एक अपने तरीके से लॉकडाउन लगा रहे थे, जिससे अव्यवस्था बन रही थी और इसी कारण नेशनल लेवल पर कुछ करने की जरूरत बन गई थी। दिल्ली में अव्यवस्था आम आदमी पार्टी के कारण बनी। उनके गुंडे जीपों में भर-भरकर मजदूर बस्तियों में गए। वहां जाकर कहा कि लॉकडाउन लगने जा रहा है। यहां क्या खाओगे। लोगों को जाने के लिए मुफ्त टिकट दिए गए। इससे भय का माहौल बन गया और अव्यवस्था फैल गई। आप और कांग्रेस ऐसा न करती तो हालात संभल जाते। मैं अब भी नहीं कहता कि कोरोना चला गया है। मैं कहता हूं कि यह बहुरुपिया है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा की इकोनॉमिक फिलॉसफी बताई पीएम मोदी से भाजपा की इकोनॉमिक फिलॉसफी के बारे में पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या गरीबों व अन्य पिछड़े वर्गों तक ज्यादा पहुंच बनाने के लिए पार्टी समाजवाद में तब्दील होगी? पीएम ने कहा, गरीबों की केयर करना, उन्हें टॉयलेट, खाना, मकान, साफ पेयजल और सड़कें उपलब्ध कराना सरकार का काम है। यदि गरीब बीमार है तो उसे इलाज देना सरकार की जिम्मेदारी है। गरीब किसान की फसल बाजार तक पहुंचे, ये सुनिश्चित करना सरकार का काम है। यदि कोई इसे समाजवाद कहता है तो यह मुझे मंजूर है। पंजाब में भाजपा की संभावनाओं पर कहा पंजाब में भाजपा की संभावनाओं पर कहा कि हम राज्य में सबसे विश्वसनीय पार्टी हैं। पंजाब में दो दल भाजपा के साथ हैं। हम पंजाब की शांति और विकास वापस लौटाना चाहते हैं। आज सुखदेव ढींढसा और कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज नेता हमारे साथ पंजाब में आकर जुड़े हैं। पंजाब में अब हम खुलकर मैदान में हैं। छोटे किसान वहां हमारी ताकत हैं, जिनकी फसल के दाम के बीच से हमने बिचौलिया को हटा दिया है। हम पंजाब के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं। मैं सरदारोंं के भावों को जानता हूं पीएम मोदी ने फिरोजपुर में अपना काफिला रोके जाने के मुद्दे पर भी बात की। मेरे साथ उस दिन (फिरोजपुर जाते समय काफिला रोकने को लेकर कहा) जो हुआ, मेरा उस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जांच चल रही है। पंजाब से जुड़ा किस्सा सुनाया उन्होंने कहा, मेरा पंजाब से पुराना नाता रहा है। वहां के लोग बहुत दिलवाले हैं। मैं एक पुराना किस्सा सुनाता हूं। मैं मोगा में था एक रैली के लिए, जहां देर हो गई। निकलने पर सड़क पर मेरी कार खराब हो गई। मैं और ड्राइवर ही थे। सुनसान सड़क पर एक सरदार परिवार दौड़ा आया और मेरी एंबेसेडर गाड़ी में धक्का लगाया। गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो हमें अपने छोटे से घर में ही प्यार से रखा। उनका बेटा रात में ही कहीं से एक मैकेनिक लेकर आया, गाड़ी ठीक कराई। मैं सरदारोंं के भावों को जानता हूं। पंजाब में मैंने काफी वक्त गुजारा है। चुनाव अपनी जगह है, लेकिन पंजाब के किसान मेरे देश के वीर जवान हैं। उनके विकास के लिए मैं तब भी जुटा रहूंगा।
  • UP elections first phase polling: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, 58 सीटों के लिए हो रही वोटिंग, ईवीएम खराब होने की खबर
    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में पहले चरण का मतदान (UP elections first phase polling) आज है। पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है। यहां के सारे केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। पहले चरण में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 73 महिलाएं हैं। इसके अलावा 9 मंत्री भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता शामलि हैं। जिसमें 1.27 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिलाएं  हैं। 2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में बीजेपी ने 53 सीटें जीती थीं। बता दें कि यूपी चुनाव में (UP elections first phase polling) पश्चिम यूपी में सपा-रालोद ने गठबंधन किया है। सपा ने 28 और रालोद ने 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। एक सीट अनूपशहर NCP को दी है। वहां केके शर्मा चुनाव मैदान में हैं। वहीं बीजेपी, कांग्रेस और बसपा सभी 58 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। ऐसा माना जाता है कि वोटिंग के पहले चरण का रुझान ही बाकी के रुझान तय करते हैं, ऐसे में पश्चिमी यूपी का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इससे ही आगे की स्थिति साफ हो होगी।लोगों में मतदान को लेकर उत्साह यूपी के पहले चरण के चुनाव के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। धुंध और कोहरे के बाद भी मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में नजर आ रहे हैं। ईवीएम खराब होने की खबर शामली और मेरठ से ई‌‌वीएम (EVM) के खराब होने की भी खबरें आई है। शामली के गोहरपुर गांव में ईवीएम मशीन से मात्र 3 वोट पड़ने के बाद ही वह खराब हो गई। जिसकी वजह से वहां मतदान रुक गया है और मतदान केंद्र पर लंबी लाइन लग गई है। वहीं मेरठ में कैंट में मतदान केंद्र के बूथ नंबर- 20 पर एक ईवीएम के खराब होने की जानकारी प्रशासन को दी गई है। तकनीकी टीम उसे सुधारने में लगी है। मथुरा के बलदेव विधानसभा में भी केफरह क्षेत्र में बूथ नंबर 442 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है।
  • Horoscope Today 10 February 2022: वृष, कर्क और मकर राशि वाले न करें ये काम, सभी राशि का जानें आज का राशिफल
    मेष: 10 फरवरी गुरुवार को दुनिया टेडी डे मना रही और और टेडी देकर जीवन में खुशियां और प्यार को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। वहीं सितारे भी इसमें साथ देने की कोशिश कर रहे हैं। आज चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में हैं जो शुक्र की राशि है जिसे प्यार और रिलेशनशिप का कारक ग्रह कहा जाता है। इस पर संयोग यह भी बना है कि गुरु और चंद्रमा दोनों एक दूसरे से केंद्र स्थान में विराजमान हैं। ऐसे में आज का दिन वृष राशि के लिए रोमांटिक रह सकता है। मिथुन राशि वालों के जीवन में भी प्यार का खुमार बना रहेगा। अन्य राशियों के लिए आज दिन कैसा रहेगा, देखिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे।वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)  आज का दिन आपको सावधानी से चलना होगा। यदि आपको आज किसी निर्णय को लेना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से लें। अपनी बुद्धि व विवेक से ही लें। यदि आज आपने किसी के बहकावे में आकर किसी निर्णय को लिया, तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के आने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन उससे आपका धन खर्च भी बढ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन दुखी रहेगा, लेकिन आप अपने मन के समस्याओं को अपने पिताजी से साझा करेंगे।मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)  आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, इसलिए आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, क्योंकि वाहन चलाने के कारण किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आज सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आज यदि परिवार के सदस्यों में कोई वाद विवाद भी उत्पन्न हो, तो आपको उसमें संयम को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह बाद में कोई भयंकर रूप ले सकता है। आज अक्समात माता के परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण भागदौड़ अधिक रहेगी और परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे।कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)  आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहने वाला है, क्योंकि आज आप अपने व्यापार के सभी कार्यों को करने के लिए उत्साहित रहेंगे व जिनके लिए आप अपने किसी सहयोगी से मदद भी मांग सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातकों को कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें उनको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता होगी, तभी उस कार्य को पूरा कर पाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)  आज आपको धन के मामले में जोखिम उठाने से बचना होगा। यदि व्यापार में आज जोखिम उठाने की स्थिति भी उत्पन्न हो, तो बहुत ही सोच समझकर उठाएं, नहीं तो बाद में आपका वह धन डूब सकता है। विद्यार्थियों ने यदि आज कमजोर विषय पर पकड़ बनाकर पढ़ाई, नहीं की तो उन्हें सफलता हाथ लगेगी। छोटे व्यापारियो को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन वह अपने परिवार के दायित्वों की पूर्ति करने में कामयाब रहेंगे और छोटे बच्चे आज उनसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। आज आप सायंकाल के समय अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कर सकते हैं।कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  आज का दिन आपको भावुकता में किसी भी निर्णय को नहीं लेना है, क्योंकि यदि आपने आज अपने परिवार के किसी भी सदस्य के करियर से संबंधित निर्णय को भावुकता में लिया, तो बाद में वह उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यकत है, तो आज उन्हे अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आप अपनी संतान की शिक्षा में आ रही बाधा के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप उनके गुरुजनों से भी मिल सकते हैं। आज आपको अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों की ओर सतर्क रहना होगा, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आज आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने बचत धन को समाप्त ना करें, नहीं तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है, इसलिए आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर भी लगाम लगानी होगी, तभी आप अपने धन को संचय कर पाएंगे। आज व्यापार कर रहे लोगों को अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा, क्योंकि उसमें उनके कुछ शत्रु भी हो सकते हैं, जो उनकी यह परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे व परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)  आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, क्योंकि आज आपको अपने परिवार के सदस्यों में तालमेल बैठाना होगा, क्योंकि आज यदि कोई कलह है, तो लंबे समय से पैर पसारे हुए थे, तो वह फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आप परेशान होंगे और आपको मानसिक तनाव भी होगा, लेकिन उसमें आपको किसी भी ऐसे सदस्य से मदद नहीं लेनी है, जो कि आपका शत्रु हो, क्योंकि वह आपको गलत ही सलाह देंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर यदि विचार विमर्श करेंगे, तो यह समस्या आसानी से हल हो जाएगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आपका विश्वास और मजबूत होगा।धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)  आज जो लोग अपनी किसी चल या अचल संपत्ति को खरीदने अथवा बेचने का लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, तो उनको आज इस क्षेत्र में सफलता मिलती दिख रही है, लेकिन इसके लिए आपको भागदौड़ बहुत करनी होगी, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे व थक भी जाएंगे और थकान के कारण आज आपको सायंकाल के समय कुछ मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों ने यदि विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का सोचा है, तो वह भी आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें आज कोई ऑफर आ सकता है, जो उनके करियर के लिए बेहतर रहेगा।मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज के दिन आपको शासन सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, जो लोग किसी बड़े पद पर अधिकारी हैं, उनके कार्यभार में आज बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन मजबूरी में उन्हें वह करने पड़ेंगे, जो लोग आजीविका के क्षेत्र में इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको आज अपने मित्रों द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको उनसे बात करते समय अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपके बाकी परिवार के सदस्यों को आपकी बात बुरी लग सकती है, इसलिए आज सावधान रहें। जीवनसाथी से भी आज आप यदि किसी प्रकार की समस्या को साझा करेंगे, तो उसका समाधान भी आपको आसानी से मिल जाएगा।कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)  आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज आपको अपने व्यवसाय में एक के बाद एक लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, जिसके कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा व आप अपने आपको भी आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत महसूस करेंगे। आज आपका अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा और आप आज दूसरों की मदद के लिए भी तुरंत हाजिर रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कामों को भी पीछे छोड़ सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से पहले ध्यान देना होगा कि कहीं लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे, इसलिए आज दूसरों के मामले में ज्यादा ना पड़े।मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपकी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ सकती है, जिसे देखकर आपके परिवार के सदस्य भी हैरान रहेंगे, लेकिन आपको अच्छे कार्य करते देख उनके मन में प्रसन्नता होगी। आज आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी, जिसके कारण आपका आत्मविश्वास और मजबूत होगा, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं व आज अपने साथी के साथ सगाई कर सकते हैं, जिसके कारण उनके कुछ नए संबंध बनेंगे। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आज आपकी पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिसके कारण आप अपने आपको मजबूत महसूस करेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी नए व्यवसाय पर विचार विमर्श कर सकते हैं।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 10 फरवरी 2022, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 10 फ़रवरी 2022 , गुरुवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - माघ अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष नवमी दिन है. सूर्य मकर में और चन्द्रमा वृषभ राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग माघ शुक्ल पक्ष नवमी रोहिणी व्रत नक्षत्र: रोहिणी आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा आज का राहुकाल: 2:04 PM – 3:28 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:06 AM सूर्यास्त - 6:15 PM चन्द्रोदय - 10 फरवरी 12:57 PM चन्द्रास्त - 11 फरवरी 2:51 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:03 PM अमृत काल - 11:55 PM – 01:43 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:30 AM – 06:17 AM योग इन्द्र - 09 फरवरी 05:51 PM – 10 फरवरी 06:49 PM वैधृति - 10 फरवरी 06:49 PM – 11 फरवरी 07:49 PM
  • Covid-19: गले की जकड़न से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
    Home Remedies For Throt Tightness: कभी-कभी हमारे गले में जकड़न होती है या फिर हमारा गला बैठने लगता है. ऐसे में हम तरह-तरह की दवाईयां खाते है. परंतु ऐसा जरूरी नहीं कि तुरंत ऐसी स्थिति में दवाइयों का सहारा लिया जाए बल्कि इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय को भी अपना सकते हैं. ऐसे में अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हे अपनाने से आप अपने गले की जकड़न को तुरंत ही आराम दे सकते हैं. चलिए जानते हैं. गले की जकड़न को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय- काली मिर्च- मौसम बदलने पर होने वाली गले की जकड़न से परेशान हैं तो ऐसे में आप काली मिर्च का सेवन करें. ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आप रात को सोने से पहले बताशे में काली मिर्च रखकर चबाएं या फिर काली मिर्च, मिश्री को चबा-चबाकर खाएं. ऐसा करने से गले की खराश में राहत मिलेगी. इसके साथ ही गले की जकड़न भी दूर हो जाएगी. ध्यान रहे कि काली मिर्च का सेवन करने के बाद आप पानी का सेवन न करें बल्कि इसका सेवन करने के बाद आप सो जाएं.