National News
  • 72 घंटो के भीतर बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के ICICI Bank दे रहा है पर्सनल लोन!

    ICICI Bank Personal Loan: आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के द्वारा न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के लोन की पेशकश कर रहा हैं। दस्तावेज जमा करने के 72* घंटे के अंदर लोन (loan) का वितरण करने की जानकारी इन की आधिकारिक वेबसाइट में दी गई है। पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है। 72 घंटो में लोन अप्रूव ( Personal loan approval) होने के पश्चात मात्र 3 सेकंड में लोन आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

    ICICI Bank Personal loan का अंतिम उपयोग

    आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन्स का अंतिम उपयोग घर का नवीनीकरण, हॉलिडेज, कंज्यमूर ड्यूरेबल्स खरीदने, शिक्षा, विवाह, उपकरण की खरीद के लिए अल्पकालिक लोन, अल्पकालिक कार्यशील पूँजी, कोई अन्य निजी आपात्कालीन जरूरत के लिए किया जा सकता है.

    आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन (ICICI Bank Personal Loan) लाभ क्या है ?

    • कोई कोलेट्रल एवं सिक्योरिटी नहीं :- Personal loan के लिए आवेदक को कोई भी सम्पति एवं वस्तु गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती है।
    • क्रेडिट इन 3 सेकंड :- 72 घंटो के भीतर पर्सनल लोन स्वीकृत होने के पश्चात मात्र 3 सेकंड के पश्चात स्वीकृत राशि आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दिया जाता है।
    • लचीली समयसीमा :- पर्सनल लोन के (personal loan) भुगतान के लिए आपको 12 महीने से अधिकतम 72 महीने की समयसीमा दी जाती है आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार चयन कर सकता है।
    • 24x7 सहायता :- आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि 24×7 समय अपने ग्राहकों की समस्या के निदान के लिए उपलब्ध रहते है।
    • कम दस्तावेज :- कम से कम दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की सुविधा।
    • तय ब्याज दर :- पर्सनल लोन की पूरी समय सीमा के दौरान एक सामान ब्याज दर रहती है।

    आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन (ICICI Bank Personal Loan) किन जरूरतों के लिए लिया जा सकता है ?

    • शादी के कार्यो एवं जरुरत के लिए लोन।
    • यात्रा करने के लिए लोन।
    • घर के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण करने के लिए लोन।
    • मौजूदा पर्सनल लोन में लोन राशि को बढ़ाना।
    • पहली सैलरी के आधार पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाना।

    आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है ? (icici bank personal loan interest rate)

    आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उपलब्ध पर्सनल लोन पर ब्याज 10.5% से 19% वार्षिकी की दर से लिया जाता है।

    आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पात्रता मानदंड क्या है ? (ICICI Bank Personal Loan Eligibility Criteria)

    आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा वेतनभोगी एवं स्वयं पेशेवर दोनों को पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है |

  • Good News : राज्य के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी ख़बर...अब आपके वाट्सऐप पर आएगा बिजली का बिल

    क्या आप मध्यप्रदेश(madhyapradesh ) में रहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आपके बिजली के बिल आपके मोबाइल पर मिला करेंगे। जी हाँ राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल जल्द ही मिलने लगेंगे। बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस, वाट्सऐप और ई मेल के माध्यम से बिजली बिल मिलेंगे. बिजली के बिल पीडीएफ फार्मेट में भी रहेंगे और उपभोक्ता की बिजली खपत सहित पूरी जानकारी रहेगी।

    कांकरी(kankari ) के मुताबिक ऊर्जा विभाग(Department of energy ) के मुख्य सचिव संजय दुबे जबलपुर(jabalpur ) में बिजली कंपनियों की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे।  उन्होंने कहा कि पेपरलेस बिलिंग की व्यवस्था बिजली महकमे में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी जिसमें बिजली उपभोक्ता और कंपनियों दोनों को फायदा होगा।  ये सिस्टम शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश(madhyapradesh ) देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां बिजली उपभोक्ता को पेपरलेस बिल यानी ई-बिल दिए जाएंगे।

    मोबाइल पर भेजा जाएगा बिल(bill )

    ऊर्जा सचिव ने बताया कि बिल डिजिटल देने से बिल जो कागज में प्रिंट करवाना पड़ता है उसका खर्च और समय दोनों की बचत होगी. उपभोक्ता के पास बिल पहुंचने में अभी 8-10 दिन का वक्त लगता है. पहले रीडिंग फिर बिल बांटने में दोहरा श्रम भी खर्च होता है इसलिए व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है ताकि उपभोक्ता को जहां सीधे उसके मोबाइल(mobile ) पर बिल उपलब्ध होगा ताकि बिल की राशि भी समय पर जमा हो सके।

     अप्रैल(april ) में लागू होगी व्यवस्था

    ई बिल(इ-bill ) की ये व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अप्रैल में लागू होगी. शुरुआती तौर पर ये व्यवस्था भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में शुरू होगी. इस सिस्टम के लागू होने के बाद हर महीने(monthly ) बिलों की स्टेशनरी पर खर्च होने वाले लाखों रुपये बचेंगे।  साथ ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट(online payment ) करने पर छूट भी मिले

  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
    महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. यह मुलाकात राजभवन, मुंबई में हुई है. प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कर इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि कोविंद चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. ट्वीट में लिखा गया है, महान क्रिकेटर और भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के राजभवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.साथ ही मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.हैं भारतीय टीम की निगाहें रामनाथ कोविंद गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे. दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे. राष्ट्रपति कोविंद पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था, जिसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. दरबार हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है. सचिन के दोस्त का बड़ा बयान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी.
  • Hijab को लेकर महाराष्ट्र में विरोध, बिना पुलिस की अनुमति प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों की मांग- हिजाब हमारा अधिकार है, प्रतिबंध वापस लो
    मालेगांव। कर्नाटक के कुछ स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध के विरोध में गुरुवार को हजारों लोग महाराष्ट्र के मालेगांव में एकत्र हुए। विरोध का आयोजन ‘जमीत उलेमा ए हिंद’ नामक संगठन द्वारा किया गया था और कुछ अन्य लोगों ने इसका समर्थन किया था। प्रदर्शनकारियों ने मांग की, “हिजाब हमारा अधिकार है, हिजाब पर प्रतिबंध वापस ले लो।” उन्होंने घोषणा की है कि वे मालेगांव में शुक्रवार 11 फरवरी को ‘हिजाब दिवस’ के रूप में मनाएंगे। बिना पुलिस की अनुमति के धरना प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने जमीयत उलेमा ए हिंद के चार आयोजकों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एआईएमआईएम के एक स्थानीय विधायक को भी कथित तौर पर धरने पर जाने और भाषण देने के लिए नोटिस दिया गया है। हिजाब विवाद कर्नाटक में हिजाब (हेडस्कार्फ़) को लेकर विवाद 1 जनवरी  को शुरू हुआ। जब उडुपी महिला प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में मुस्लिम स्कूली छात्राओं को हिजाब पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। तब से पूरे कर्नाटक में कई घटनाएं हुई हैं जहां मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर कक्षाओं में आई हैं और हिंदू छात्रों ने विरोध के संकेत के रूप में भगवा शॉल पहनना शुरू कर दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में झड़पें हिंसक हो गईं।
  • Good News : राज्य के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी ख़बर, अब आपके वाट्सऐप पर आएगा बिजली का बिल
    क्या आप मध्यप्रदेश(madhyapradesh ) में रहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आपके बिजली के बिल आपके मोबाइल पर मिला करेंगे। जी हाँ राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल जल्द ही मिलने लगेंगे। बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस, वाट्सऐप और ई मेल के माध्यम से बिजली बिल मिलेंगे. बिजली के बिल पीडीएफ फार्मेट में भी रहेंगे और उपभोक्ता की बिजली खपत सहित पूरी जानकारी रहेगी। कांकरी(kankari ) के मुताबिक ऊर्जा विभाग(Department of energy ) के मुख्य सचिव संजय दुबे जबलपुर(jabalpur ) में बिजली कंपनियों की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे।  उन्होंने कहा कि पेपरलेस बिलिंग की व्यवस्था बिजली महकमे में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी जिसमें बिजली उपभोक्ता और कंपनियों दोनों को फायदा होगा।  ये सिस्टम शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश(madhyapradesh ) देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां बिजली उपभोक्ता को पेपरलेस बिल यानी ई-बिल दिए जाएंगे। मोबाइल पर भेजा जाएगा बिल(bill ) ऊर्जा सचिव ने बताया कि बिल डिजिटल देने से बिल जो कागज में प्रिंट करवाना पड़ता है उसका खर्च और समय दोनों की बचत होगी. उपभोक्ता के पास बिल पहुंचने में अभी 8-10 दिन का वक्त लगता है. पहले रीडिंग फिर बिल बांटने में दोहरा श्रम भी खर्च होता है इसलिए व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है ताकि उपभोक्ता को जहां सीधे उसके मोबाइल(mobile ) पर बिल उपलब्ध होगा ताकि बिल की राशि भी समय पर जमा हो सके।  अप्रैल(april ) में लागू होगी व्यवस्था ई बिल(इ-bill ) की ये व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अप्रैल में लागू होगी. शुरुआती तौर पर ये व्यवस्था भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में शुरू होगी. इस सिस्टम के लागू होने के बाद हर महीने(monthly ) बिलों की स्टेशनरी पर खर्च होने वाले लाखों रुपये बचेंगे।  साथ ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट(online payment ) करने पर छूट भी मिलेगी।
  • गुरुग्राम में बड़ा हादसा : सोसाइटी में फ्लोर गिरने से दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

    गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। सोसाइटी के डी-टावर में एक-एक कर छह फ्लोर पर बने फ्लैट के ड्राइंग-रूम का हिस्सा एक के एक उपर गिर गया। सभी छह फ्लैटों में परिवार रह रहे थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और एक युवक शामिल है। घटना में कई लोगों के दबे होने की आंशका है। पुलिस सहित राहत बचाव दल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 में हुए हादसे के बाद वो इस मामले की निजी तौर से मॉनिटरिंग कर रहे है। ट्विटर पर सीएम ने कहा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य में व्यस्त है। मैं सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

    सोसाइटी के लोगों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को छठी मंजिल पर बने एक फ्लैट में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस दौरान फ्लैट फर्श टूट गया और पांचवी मंजिल पर बने फ्लैट में जा गिरा। इसी तरह एक-एक कर छठी मंजिल से लेकर दूसरी मंजिल के फ्लोर का मलबा पहली मजिंल पर बने फ्लैट में आकर गिर गया।

    हादसे की सूचना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

    इस बिल्डिंग में रहने वाले कौशल कुमार के मुतबाकि घटना अपार्टमेंट के डी टावर में शाम करीब 6 बजे हुई। हादसे में छठे फ्लोर से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक के ड्राइंग रूम को नुकसान पहुंचा है।

  • Aaj Ka Rashifal, 11 February 2022 : सिंह, तुला और कर्क राशि के नौकरी से जुड़े जातक कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क, जानें अन्‍य राशियों का हाल
    Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 11 February 2022: मेषः आज परिवार सहित कहीं यात्रा का विचार आ सकता है। विद्यार्थी भी एकाग्र होकर पढ़ने लिखने में रुचि दिखाएंगे और परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे। रुका हुआ कार्य बनेगा। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं। वृष : स्वास्थ्य में लापरवाही से बचें। आज आपको अपने पिताजी से किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना चाहिए। व्यवसाय में सफलता मिलेगी। आज आपको अपने किसी मित्र के लिए कोई उपहार खरीदते समय अपनी जेब का ध्यान अवश्य रखना होगा। मिथुन : मीडिया व बैंकिंग जॉब से जुड़े लोगों के कॅरियर में उन्नति संभावित है। यदि आज आप अपने धन का निवेश करें, तो उसमें किसी विशेषज्ञ से ही सलाह लें, तभी वह बाद में आपको दोगुना होकर मिल सकता है। व्यवसाय में लाभ होगा। सांस रोग होने की सम्भावना है। कर्क : आज व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट की प्राप्ति से प्रसन्न रह सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसके कारण उनके साथी व उनके बीच प्रेम और गहरा होगा। कोई बड़ी व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। अपने कार्यालय में सतर्कता से कार्य करें । सिंह : व्यवसाय में कुछ नए कार्यों की तरफ प्रेरित होंगे। आज नौकरी से जुड़े जातकों को सतर्क रहकर कार्यक्षेत्र में कार्य करना होगा, क्योंकि उनके शत्रु उनकी चुगली लगा सकते हैं। धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पॉलिटिक्स में सफलता मिलेगी। राजनीति में सफलता मिलेगी। कन्या : कई दिनों से रुका धन प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को भी आज अपने कमजोर विषय पर पकड़ बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आपको बाहर के तले भोजन से परहेज करना बेहतर रहेगा। धन के अनायास व्यय के प्रति सचेत रहें। तुला : आज जॉब में थोड़े तनाव की स्थिति में रहेंगे। आज का दिन वैवाहिक जीवन के लिए आनंदमय रहने वाला है। आज आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग और सान्निध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। मीडिया व आईटी जॉब से सम्बद्ध जातकों के प्रोमोशन की बात चलेगी। वृश्चिक : आईटी व बैंकिंग जॉब के जातकों को सफलता मिलेगी। छात्रों में कॅरियर को लेकर उत्साह होगा। आज आपको अपने पिताजी से डांट खानी पड़ सकती है, क्योंकि उनका दिया हुआ कार्य समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। आज अपने आत्मबल से कई बड़े कार्य पूर्ण कर लेंगे। धनु : व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। रुके धन के आगमन होने के संकेत हैं। आज आपको अपने किसी सगे संबंधी पर धन का लेनदेन करते समय अपनी सारी शर्ते बतानी होंगी, नहीं तो बाद उन्हें धोखा मिल सकता है। किसी नई बिजनेस डील की संभावना है। छात्रों को सफलता मिलेगी। मकर : जॉब में सफलता मिलेगी। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें। व्यवसाय में लाभ हो सकता है। जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, उन्हें अपने पार्टनर पर सोच विचार कर भरोसा करना होगा। आज व्यवसाय में थोड़ा संघर्ष करना होगा। कुंभ : आध्यात्मिक सोच को विस्तार देंगे। जॉब में सफल रहेंगे। आर्थिक लाभ मिल सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी से किसी बात पर बहसबाजी में पड़ सकते हैं, जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगी। पिता का चरण स्पर्श करें। गरीबों की मदद करने से स्‍वयं को लाभ होगा। मीन : व्यवसाय में लाभ हो सकता है। धार्मिक कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य मौज मस्ती करते नजर आएंगे। कोई भी कार्य परिवार में सहमति से करें।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 11 फरवरी 2022, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 11 फ़रवरी 2022 , शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - माघ अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष दशमी दिन है. सूर्य मकर में और चन्द्रमा फरवरी 11, 05:06 PM तक वृषभ राशि उपरांत मिथुन राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग माघ शुक्ल पक्ष दशमी नक्षत्र: म्रृगशीर्षा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 11:17 AM – 12:41 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:05 AM सूर्यास्त - 6:16 PM चन्द्रोदय - 11 फरवरी 1:41 PM चन्द्रास्त - 12 फरवरी 3:44 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:03 PM अमृत काल - 08:41 PM – 10:30 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:29 AM – 06:17 AM योग वैधृति - 10 फरवरी 06:49 PM – 11 फरवरी 07:49 PM विष्कुम्भ - 11 फरवरी 07:49 PM – 12 फरवरी 08:40 PM
  • पॉश कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची तो उड़ गए होश
    उज्जैन: उज्जैन के जिले की निलगंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि यहां के नागदा बायपास रोड स्थित पॉश कॉलोनी तिरुपति डायमंड में देहव्यपार का काम धड़ल्ले से चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्राहक बनकर गई पुलिस दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरुपति डायमंड कॉलोनी में देह व्यापार किया जा रहा है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लान बनाया और एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा. जैसे ही ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने देह व्यापार होने का सिग्नल साथी पुलिसकर्मियों को दिया तो दल बल के साथ पुलिस ने दबिश दे दी. काफी समय से चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर चारों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम में केस दर्ज कर लिया. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि देह व्यापार की सूचना मिलते ही छापा मारकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.
  • 1 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त, स्पेशल टास्क फोर्स ने तस्कर को किया गिरफ्तार
    ओडिशा odissa पुलिस के विशेष कार्यबल (Special Task Force) ने गुरुवार को बालासोर जिले (Balasore District) में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ (Brown Sugar) जब्त की और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बताया कि मादक पदार्थ (Narcotic Drugs) की तस्करी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई. सोरो थाना क्षेत्र के काजीमहला के एक शख्स के पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की गई है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि STF ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ साल 2020 से चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 48 किलोग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर/हेरोइन और 89 क्विंटल से अधिक गांजा/मरिजुआना जब्त किया है और 122 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि विशेष कार्यबल (STF) ने इससे पहले पिछले साल (20 दिसंबर को) एक करोड़ रुपये मूल्य की एक किलोग्राम से अधिक ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की थी और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने ढेंकनाल सदर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटीपिरी के पास छापेमरी की और मादक पदार्थ जब्त किया. छापेमारी में 1.090 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त उन्होंने कहा था कि मामले में ढेंकनाल जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था, ‘छापेमारी के दौरान दोनों लोगों के पास से 1.090 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’ और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई थीं. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया था कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
  • लखीमपुर हिंसा: गृहराज्य मंत्री के बेटे व मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को हाईकोर्ट से मिली जमानत

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी केंद्र सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में कुल 8 लोगों की जान गई थी। जिसमें चार किसान, एक पत्रकार और बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे।

    बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा तीन अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में आशीष मिश्रा को एसआईटी (SIT) की 5000 पन्नों की चार्टशीट में मुख्य आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आशीष मिश्रा घटनास्थल पर ही मौजूद था। गौरतलब है कि सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। ऐसे में अब जस्टिस राजीव सिंह की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है। माना जा रहा है कि आशीष कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

  • बर्बरता की सारी हदें पार, मासूम को दी खौफनाक मौत, एक आंख निकाली, दूसरी में ठोंकी कील

    उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरसौल में नौ साल के बच्चे की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। मासूम के साथ ऐसी बर्बरता की गई कि कलेजा कांप उठा। दरअसल, नर्वल के बेहटा सकट गांव में सोमवार से लापता 9 वर्षीय छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। बच्चे को गला दबाकर मारने की आशंका है। उसकी एक आंख निकाल ली गई थी। दूसरी आंख में कील धंसी मिली। पूरे शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। छात्र के साथ कुकर्म करने की भी आशंका है। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाईं हैं। महेंद्र कुमार परिवार के साथ बेहटा सकट गांव में रहते हैं। उनका 9 वर्षीय बेटा अखिलेश सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। देर शाम परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी तलाश में जुट गए।
    सुबह ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान रामेंद्र मिश्रा के खेत में अखिलेश का शव पड़ा देखा। शव पर एक भी कपड़ा नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा

    मरने से पहले बच्चे को तड़पाया
    9 साल के बच्चे की हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसे खूब तड़पाया। उसके जख्म बता रहे थे कि उसको जमकर पीटा गया और नोचा गया। खेत में शव काफी दूर तक घसीटा गया। उसकी गर्दन पर जूते के निशान मिले हैं। आरोपियों ने उसकी गर्दन पर पैर रख उसे जमीन पर रगड़ा था। लोगों ने तंत्र मंत्र के चक्कर में भी हत्या किए जाने का शक जताया है।

    आखिर इतनी बर्बरता क्यों
    पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस तरह से बच्चे को मारा गया, उससे ऐसा लगता है कि हत्यारे उससे बेहद नफरत करते थे। आखिर बच्चे से नफरत की वजह क्या है। पुलिस इस बिंदु पर गहनता से छानबीन कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

    दो हत्यारे होने का शक, पी थी शराब
    पुलिस ने घटनास्थल से देसी शराब की एक खाली शीशी, दो गिलास, अधजली सिगरेट, माचिस बरामद हुई। इससे पुलिस को आशंका है कि वारदात में दो हत्यारे शामिल हैं। जिन्होंने घटना के पहले या बाद में घटनास्थल पर शराब पी। फोरेंसिक टीम ने खून से सना डंडा व बच्चे के कपड़े शव से कुछ दूरी से बरामद किए। फोरेंसिक टीम ने इन सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है।

    मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। तीन टीमें गठित की गईं हैं। जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।