State News
  • IPS सुधीर सक्सेना आज से प्रदेश के नए DGP, प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद सरकार ने जारी किया आदेश

    भोपाल। मध्यप्रदेश के DGP विवेक जौहरी (IPS Vivek Johari) के सेवाकाल का आज अंतिम दिन है। आज वे रिटायर हो रहे हैं। IPS अफसर जौहरी के रिटायर होने पर पुलिस महानिदेशक (DGP) के रिक्त होते पद के लिए सक्षम दायित्व की तलाश 1987 बैच के IPS अफसर सुधीर कुमार सक्सेना (Sudheer Kumar Saxena) पर आकर थम गई, जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से गृह विभाग (Home Department) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    मध्यप्रदेश गृहविभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 1987 बैच के IPS अफसर सुधीर कुमार सक्सेना (Sudheer Kumar Saxena) आज शाम मध्यप्रदेश के नए DGP के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि 1987 बेच के IPS ऑफिसर सुधीर कुमार सक्सेना (Sudheer Kumar Saxena) केंद्रीय सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के पद पर पदस्थ थे। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने उन्हें मध्य प्रदेश के लिए कार्यमुक्त किया था।Image

    सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। 1992 से 2000 तक अलग-अलग जिले में एसपी रहे। 2012 से 2014 तक वो CM के OSD रहे हैं। इसके अलावा वो 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रहे। वो CISF के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। साल 2002 में उन्हें सीबीआई में नियुक्ति किया गया था। वर्तमान में सक्सेना 2021 से भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में बतौर सचिव (सुरक्षा) जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

  • CG News: जानिए ऐसा क्या हुआ की सेंट्रल जेल में मचा हड़कंप
    दुर्ग। दुर्ग केंद्रीय जेल में एक कैदी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। कैदी ने अपनी गले की नस काट ली जिससे जेल में हड़कंप मच गया| जिसे फौरन गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। आरोपी राजेश थापा 2015 से केंद्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध था
  • नाबालिग बेटे ने की माता—पिता की हत्या, घर के भीतर ही कर दिया दफन, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
    सरगुजा। आज के दौर में बच्चे किस कदर हिंसक प्रवृत्ति के होते जा रहे हैं, जिसका आकलन नहीं किया जा सकता। उनके दिमाग में क्या और क्यों चलता रहता है, कैसे वे अचानक क्रुरता पर उतर आते हैं, वास्तव में इन बातों का अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले (Sarguja) के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोंधला से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग बेटे ने अपने माता—पिता की हत्या (Minor Killed Parents) कर दी और फिर उनकी लाश को घर के भीतर ही दफन कर दिया। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक नाबालिग बेटे (Minor Son) ने अपने माता—पिता (Parents) की हत्या करना स्वीकार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर दोनों की लाश को जमीन के भीतर से निकाला गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की लाश बुरी तरह से सड़ चुकी है। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तो मामले की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस गांव वालों ने काफी दिनों तक जब नाबालिग के माता—पिता को नहीं देखा और किशोर को विचलित पाया, तब जाकर अंदेशा के चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस न किशोर से जब पूछताछ की, तब हकीकत सामने आई। इसके बाद नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की गई। क्यों की हत्या पर बताया इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) को लेकर पुलिस ने किशोर से पूछताछ की, तो उसका जवाब आया कि करीब सालभर से ज्यादा वक्त से पहले उसके परिवार वाले उस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इस बात से उसे गुस्सा आया और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। इसके पीछे उसे प्रेरणा कहां से मिली के सवाल पर उसने जो जवाब दिया, ज्यादातर लोग उस बात से परिचित हैं।
  • BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर में भूकंप के झटके, 4 सेकंड तक महसूस हुए झटके
    छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर chhattisgarh odissa border से लगे गरियाबंद gariyaband के मैनपुर-देवभोग mainpur devbhopg में गुरुवार को भूकंप earthquake के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका असर देवभोग और अमलीपदर क्षेत्र के कुछ गांवों में दिखा। तीव्रता काफी कम होने के कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। झटकों के डर से लोग थोड़ा डर जरूर गए। जिले में मौसम विभाग नहीं होने के कारण इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। भूकंप का केंद्र ओडिशा का नवरंगपुर जिला था। भुवनेवश्वर bhuvneshwar मौसम विज्ञान weather department केंद्र ने शाम को भूकंप की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, नवरंगपुर जिले में सुबह करीब 11.29 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप earthquake रिएक्टर स्केल पर दर्ज किया गया। इसके चलते करीब 4 सेकेंड के लिए झटके महसूस हुए किए गए हैं। इसका प्रभाव ओडिशा के नवरंगपुर के खोखसरा ब्लॉक के अलावा बॉर्डर से लगे छत्तीसगढ़ के देवभोग और अमलीपदर क्षेत्र के कुछ गांव में मामूली तौर पर देखा गया है। भूकंपearthquake का केंद्र छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से करीब 93 किमी उत्तर पूर्व में बताया जा रहा है। इसकी गहराई पृथ्वी के अंदर 9 किमी थी। भूकंपearthquake से अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। नवरंगपुर जिले में जरूर लोगों के मकानों की दीवारों पर दरारें आ गई हैं। कुछ दिन पहले भी ओडिशा odissa के कंधमाल जिले में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
  • मौत के बाद भी जिंदा रहेंगी बृजलाल भाई की आंखें, देखेंगी दुनिया, पिता की अंतिम इच्छा का सम्मान कर परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले किया नेत्रदान
    गरियाबंद वार्ड नं 9 निवासी बृजलाल ठक्कर का आज सुबह 6.30 बजे हो गया । जिसके बाद परिवार ने उनकी नेत्रदान करने की इच्छा को पूरा करते हुए डॉक्टरों को बुला उनका नेत्र दान किया । लोगों में नेत्रदान की अलख जगाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाते हैं। नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं, जिसमें जीव, निर्जीव होकर भी दूसरे के काम आ सकता है। यह ध्येय वाक्य नगर के 94 वर्षीय बुजुर्ग बृजलाल ठक्कर के जेहन में इस कदर बैठ गया कि उन्होंने नेत्रदान करने का प्रण कर लिया। आंखों के बिना इस दुनिया में अंधेरे के अलावा कुछ भी नहीं और शायद इसी कारण पिता की इच्छा का सम्मान कर परिजनों ने उनकी मौत के बाद नेत्रदान किया। नगर के वार्ड नं 9 निवासी 94 वर्षीय बृजलाल ठक्कर ने मृत्यु से पहले ही प्रण ले लिया था कि उसकी मृत्यु के बाद उसकी आंखें किसी के काम आ सके और उन्होंने अपने परिजनों को पहले से ही नेत्रदान करने की बात कही थी। अपनी पिता की सराहनीय पहल को लेकर उनके पुत्र हरीश ठक्कर ने अपने पिता की मौत के बाद उनकी आंखें गरियाबंद जिला अस्पताल में दान कर दी । जिस परिवार में घर की मुखिया की मौत हुई हो और उसके द्वारा पूर्व में किये गये घोषणा पर परिवार द्वारा नेत्र दान करना सच में एक साहसिक कदम है। सच में एक नेत्र दान से दो जिंदगियों को रौशनी मिलती है निश्चित तौर पर ठक्कर परिवार का ये दान लोगों के लिए मिसाल बनेगा । डॉ पी सी पात्रे नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ सविनय बोस,डॉ हरीश चौहान,डॉ दीपिका साहू ने घर पहुंचकर उनका कॉर्निया सुरक्षित किया।
  • पत्रकार पर हमला, रायपुर के निजी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
    भिलाई। पाटन क्षेत्र के अमलेश्वर में पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी पर जानलेवा हमला हुआ है. धीरेंद्र को रायपुरा जगन्नाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना रायपुर के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. हमला करने वालों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है. इस मामले में अमलेश्वर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि वुडलैंड कॉलोनी में राव परिवार में पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी पहुंचे थे. राव परिवार में बच्चे को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ. विवाद होता देख उन्होंने बीच-बचाव किया, लेकिन हमला करने वालों ने पत्रकार पर हमला कर दिया. धीरेंद्र को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, NMDC में इन पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
    रायपुर। सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रह युवाओं के लिए एनएमडीसी (NMDC Limited) में रोजगार का बढ़िया अवसर सामने आया है। यहां अपरेंटिस (NMDC Apprentice Recruitment 2022) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए ग्रेजुएट पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited Chhattisgarh) के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं। ऐसा करने के लिए एनएमडीसी लिमिटेड दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – nmdc.co.in एनएमडीसी लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2022 (NMDC Limited Recruitment 2022) के अंतर्गत कुल 171 पदों पर भर्ती होगी कुल पदों की संख्या – 171 ( total post) आवेदन 3 मार्च से शुरू ( starting) – एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited Apprentice Recruitment) के अपरेंटिस पदों पर आवेदन प्रक्रिया कल यानी 03 मार्च से शुरू हो गई है।
  • फिर बदला मौमस, आज बूंदाबांदी के आसार… प्रदेश भर में मार्च के शुरू में भी बादल, पारा 1 डिग्री गिरा…
    फरवरी में अलग-अलग सिस्टम के असर से प्रदेश के अधिकांश हिस्से में 7 बार बादल छाए थे और अब मार्च के शुरू में गुरुवार को सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर-दुर्ग संभागों के अधिकांश हिस्से में फिर बादल आ गए। इस वजह से इन संभागों में दोपहर का तापमान बुधवार के मुकाबले 1 डिग्री तक कम हो गया। हालांकि बस्तर में बादल नहीं होने से पारा चढ़ा और दंतेवाड़ा में दोपहर का तापमान 36 डिग्री के पार हो गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश में एक-दो जगह बादल और बौछारों के आसार जताए हैं। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस साल मार्च में छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताी है। पिछले 10 साल का रिकाॅर्ड ही देखें तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पिछले साल 41.2 डिग्री पर पहुंच गया था। हालांकि इतना तापमान 30 मार्च को पहुंचा था। हालांकि पिछले 116 साल के भीतर मार्च में बारिश के भी कई रिकार्ड हैं। ऑलटाइम रिकार्ड 1906 में 24 घंटे में 55.9 मिमी बारिश का है। इस बार भी मार्च के शुरू में एक सिस्टम के असर से प्रदेश में बादल आ गए हैं। इस वजह से अभी गर्मी कुछ कम ही है। प्रदेश में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान दंतेवाड़ा में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके पहले 1 व 2 मार्च को महासमुंद में सबसे अधिक तापमान 36.7 डिग्री रहा। जबकि रायपुर समेत बाकी जगह तापमान 33 डिग्री या कम है, जबकि दो दिन पहले 34 डिग्री से ऊपर चला गया था।
  • छत्तीसगढ़: महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, सैलरी प्रतिमाह 13 हज़ार रूपए…
    रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार महिलाओ को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 7 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।यह कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल, रायपुर में होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक कैरियर ट्री एच.आर. सॉल्यूशन्स प्रा0 लिमिटेड, चैन्नई (तमिलनाडू) द्वारा भारत एफआईएच लिमिटेड के लिए महिला ऑपरेटर के 200 से अधिक पदों पर 10वी/12वीं/आई टी.आई. एवं डिप्लोमा डिग्री उत्तीर्ण 18 से 30 वर्षीय महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।इन पदों पर चयनित होने पर 13 हज़ार 107 रुपये प्रतिमाह की दर पर श्रीपेरूम्बदूर (चैन्नई) स्थित प्लांट हेतु की जाएगी।चयनित महिला आवेदकों का कार्यस्थल श्पेरूम्बदूर (चैन्नई) एवं श्री सिटी. टाडा (आंध्र प्रदेश) होगा। इन पदों के लिए भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक महिला आवेदक अनिवार्यतः अपने अभिवावक के साथ 7 मार्च को समय सुबह 11 से 2 बजे तक उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे।
  • लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा… पुरानी पेंशन योजना लागू होने के संकेत, हर साल 140 करोड़ बचेंगे, 14 हजार करोड़ वापस मिलेंगे…
    राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी है। इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने विभागों से जानकारी मंगवाई है। 2004 के बाद की भर्ती वाले 2.95 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। वित्त विभाग के अनुसार, अगर सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करती है तो हर महीने 140 करोड़ रुपए राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी है। इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। का आर्थिक बोझ कम होगा, यानी 1 साल में 1680 करोड़ रुपए की बचत होगी। नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी अथारिटी से 14 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। नवंबर 2004 में केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर नई योजना लागू की थी, जिसे कर्मचारी-अधिकारी और उनके परिवार के भविष्य के लिए अहितकारी करार दिया गया था। पुरानी योजना में जीपीएफ और ग्रेच्युटी की सुविधा है। पेंशन के लिए वेतन से कटौती नहीं होती। सेवानिवृत्त होने पर बेसिक सैलरी की 50 प्रतिशत पेंशन मिलती है। कर्मचारी की मृत्यु होने पर नॉमिनी को भी पेंशन मिलती है, जबकि न्यू पेंशन स्कीम में ऐसी कोई सुविधा नहीं जो उधर, न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत (नया अंशदान 14 प्रतिशत) कटौती होती है, तो सरकार भी 10 प्रतिशत का अंशदान देती है। यह राशि केंद्रीय एजेंसी एनएसडीएल में जमा होती है, यह पैसा शेयर बाजार में लगता है। शेयर बाजार के ऊपर-नीचे होने से कर्मचारियों को मुनाफा-घाटा होता है। ओल्ड स्कीम लागू हुई तो राशि एनएसडीएल नहीं बल्कि महालेखाकार (एजी) के पास बतौर जीपीएफ जमा होगा। भास्कर ने इसे लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों से बात की, मगर उन्होंने ऑफिशियली कुछ कहने से मना कर दिया, क्योंकि अभी घोषणा नहीं हुई है। कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद बेसिक सैलेरी की 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी। साथ ही महंगाई भत्तों (डीए) का भी लाभ मिलेगा। कर्मचारी फेडरेशन ने भी उठाई मांग छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि फेडरेशन ने अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है। सभी चाहते हैं कि फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो। अगर, ऐसा होता है तो यह राज्य के 2.95 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित में बड़ा निर्णय होगा। न्यू पेंशन स्कीम से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होता।ओल्ड पेंशन स्कीम पेंशन के लिए वेतन से कोई कटौती नहीं जीपीएफ का प्रावधान पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से सेवानिवृत्त होने पर अंतिम मूल वेतन से 50% बनती है पेंशन मृत्यु होने पर परिवार (नॉमिनी) को पेंशन का प्रावधान जीपीएफ के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।न्यू पेंशन स्कीम वेतन से 14 प्रतिशत कटौती का प्रावधान जीपीएफ से नहीं जोड़ा गया यह शेयर आधारित। पेंशन का कोई प्रावधान नहीं, एक-मुश्त मिलेगा पैसा इसमें भी मगर, योजना में जमा पैसों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं सेवानिवृत्त पर शेयर बाजार के आधार पर पैसा मिलेगा, टैक्स भी। मंथन जारी वर्ष 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों का करोड़ों रुपए जो बतौर एनपीएस, एनएसडीएल के पास जमा हो रहा, वह कैसे वापस होगा, इसे लेकर कई स्तर पर मंथन जारी है। साल 2035 के बाद सरकार पर पड़ेगा भार सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करती है तो उससे सालाना 1680 करोड़ की बचत होगी। मगर, 2004-05 में भर्ती होने वाली कर्मचारी जो 2035-36 में सेवानिवृत्त होंगे, तो 13 साल बाद उनकी पेंशन का बड़ा बोझ सरकार पर पड़ेगा। ऐसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का ऐलान कर दिया है। 23 फरवरी को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इसकी घोषणा की। वहीं यूपी में अखिलेश यादव ने भी सत्ता में आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात कही है। 3.88 लाख कर्मचारी | 2004 के बाद 2.96 लाख नियुक्तियां हुईं हैं। 2004 के पहले के 62 हजार कर्मचारी जिनका जीपीएफ कटता है। 3.30 हजार कर्मचारियों का डीपीएफ कटता है।
  • बलरामपुर-जिलों में हो रही है पेड़ों की अँधाधुन कटाई जिम्मेदार है मौन
    बलरामपुर जिले के रिजर्व फारेस्ट में पेड़ो की कटाई का मामला सामने आया है ,जंगली जानवरों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा जंगलो में मिट्टी बांध का निर्माण करवाया जा रहा है ,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में हरे भरे पेड़ो की बली भी दी जा रही है ,पूरे मामले वाइल्ड लाइफ के रेंजर ने जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही है । जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र में 20 लाख की लागत से मिट्टी बांध का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है ,जिससे गर्मी के दिनों में वन्य प्राणियों को पीने के लिए पानी मिल सकेगा और जंगली जानवरों को पानी के लिए यहाँ वहाँ भटकना नही पड़ेगा ,लेकिन अभ्यारण्य क्षेत्र के जिस स्थान पर मिट्टी बांध का निर्माण कराया जा रहा है। वहां पर पहले से मौजूद सैकड़ो हरे भरे पेड़ो को जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़कर गिराया जा रहा है जिसके बाद उसे काटकर जहा तहा फेक दिया गया है ,लेकिन जहाँ एक ओर विभाग द्वारा वन्य प्राणियों की सुविधा के लिए पानी की ब्यवस्था के तहत बांध बनाया जा रहा है तो वहीँ दूसरी ओर रिजर्व फारेस्ट के अंदर हरे भरे विशाल पेड़ो को काटा जा रहा है जिससे आने वाले समय मे जंगली जानवरों के भविष्य पर भी खतरा मंडरा सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में पेड़ो की कटाई की जा रही है इसके वावजूद भी दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है ,जबकि रिजर्व फारेस्ट के अंदर पेड़ो की कटाई पर शख्स मनाही है ,वही अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध कटाई को लेकर वाइल्ड लाइफ के रेंजरवन संरक्षक से बात की गई तो उन्होंने मामले में जाँच के कार्यवाही की है।
  • यूक्रेन से लौटी बस्तर की बेटी शालिनी से मिले भाजपा पदाधिकारी।
    यूक्रेन से लौटी बस्तर जिले के पोटानार मे रहने वाली शालिनी शिवहरे से मिलने भाजपा पदाधिकारी उनके घर पहुंचे, भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव के नेतृत्व मे एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई बस्तर की बेटी शालिनी शिवहरे से मिलने उनके घर पहुंच कर स्वास्थ्य एवं अन्य विषयो की जानकारी ली। शालिनी उझहोरोड में सेकंड ईयर की छात्रा थी।रूस- यूक्रेन युद्ध होने के कारण सकुशल घर लौटने पर भाजपा बस्तर ने उन्हें बधाई दी। शालिनी पढ़ाई में शुरू से मेघावी छात्रा रही है।पोटानार गांव में ही अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण की, शालिनी शिवहरे ने कहा मैं बहुत अच्छा अनुभव कर रही हूं यूक्रेन में हम सब काफ़ी डरे हुए थे। केंद्र सरकार ने हमारी बहुत हेल्प किया। जब हम गोदा पेस्ट पहुंचे तो हमारी इंडियन एंबेसी हमको लेने पहुंची थी। खाने पीने के साथ हमें भेजनें की व्यवस्था की।गोदा पेस्ट से सीधे दिल्ली फ्लाइट की टिकट इंडियन एंबेसी द्वारा किया गया। दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन में रुकने की व्यवस्था की गई थी। उड्डयन मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हमें उक्रेन लेने पहुंचे थे और हम सभी का उत्साह वर्धन किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण हम सुरक्षित लौट पाए हैं।केंद्र सरकार ने यूक्रेन से भारत आने की टिकट की व्यवस्था की। ऑपरेशन गंगा के कारण ही यह संभव हो सका है। शालिनी ने एक महत्वपूर्ण बात रखी उन्होंने कहा मैं और मेरी दोस्त जो नाइजीरिया देश से थी मैंने कहा आप घर नहीं जा रहे हैं नाइजीरिया दोस्त ने कहा हर देश भारत जैसे नहीं बन सकता। भारत बहुत ही अच्छा देश है। छत्तीसगढ़ सरकार का भी मै बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित करती हूं, प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा मैं समस्त बेटियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जो कठिन परिस्थितियों के बीच बस्तर की बेटियां सकुशल घर लौटी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारी व्यवस्था को सुनिश्चित किया एवं चिंता भी की जिससे देश के बच्चे अपने अपने घरों में सुरक्षित पहुंच रहे हैं। बस्तर के 8 बच्चे सुरक्षित घर लौट रहे है सभी को बधाई देता हूं। मोदी जी का जितना भी धन्यवाद दिया जा सके वह कम है, पूर्व विधायक लछु राम कश्यप ने कहा बस्तर की बेटियों का विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान रखा है मै उन्हें धन्यवाद प्रेषित करता हूं पोटानार की सरपंच एवं उपसरपंच ने गांव में खुशियां मनाने की बात कही पोटानार की पहली छात्रा है जो विदेश में पढ़ाई कर रही है। गांव पर हमें गर्व है, इस अवसर पर योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, बाबूल नाग,अनिल लुक्कड़, विनायक गोयल, रेतु बघेल, संग्राम सिंह राणा,निर्मला शिवहरे , राजेंद्र शिवहरे , शिवाय शिवहरे,श्रवण सूर्यवंशी, महेंद्र ठाकुर,सरपंच सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं गांव वाले उपस्थित थे।