State News
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही : सेमरदर्री-पसान मार्ग में सुखाड़ नाला पर उच्च स्तरीय पुल बनने से 7 गांव के 8576 ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा

    विधानसभा क्षेत्र मरवाही में सेमरदर्री-पसान मार्ग में सुखाड़ नाला पर उच्च स्तरीय पुल सह पहुंच मार्ग बनने से 7 गांवों के लगभग 8576 ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल रही है। इस पुल के बन जाने से मरवाही से पसान (कोरबा) जाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। पुल बनने के पहले मरवाही से कोटमी होते हुए पसान जाना पड़ता था, जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। अब सीधे मरवाही से सेमरदर्री होते हुए पसान जाने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है।
    यह उच्च स्तरीय पुल 14 जून 2021 को बनकर तैयर हुआ है। इसकी लागत 5 करोड़ 29 लाख रूपए है। पुल की लम्बाई 135 मीटर, चौड़ाई 8.40 मीटर और ऊचाई 25 मीटर है।  पुल के बननेे से मरवाही सहित आसपास के गांव बंसीताल, दानीकुंडी, सेेमरदर्री, मगुरदा, करगीकला एवं मटियाडांड के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल रही है।

     

  • धारदार हथियार से प्रधान अध्यापक की दर्दनाक हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
    दंतेवाड़ाdantewada छत्तीसगढ़ chhattisgarh के नक्सल naxalite प्रभावित दंतेवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल school के कमरे में प्रधान अध्यापक principal की गला रेतकर हत्या murder कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची police मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पूरा घटना दंतेवाड़ा dantewada के किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम टिकनपाल का है। बताया जा रहा है कि यहां प्राथमिक शाला टिकनपाल में प्रधान अध्यापक principal अंबाती राजू पदस्थ थी। पुलिस के अनुसार शिक्षक स्कूल कैंपस school campus में ही रहते थे। आज सुबह जब स्कूल के एक अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने प्रधान अध्यापक अंबाती राजू की लहूलुहान लाश देखी। इस घटना से दहशत में आये शिक्षक ने तत्काल घटना की जानकारी किरंदुल थाना पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े सुराग को जुटाने का प्रयास किया गया।
  • Bilaspur: ATR की बाघिन रजनी की कानन में मौत, कंधे में थे गहरे जख्म

    बिलासपुर। Kanan Pendari Zoo Bilaspur: कंधे में जख्म और पूंछ में चोट के साथ आठ महीने पहले अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में घायल अवस्था में मिली बाघिन रजनी ने बुधवार को कानन पेंडारी जू के जूलाजिकल पार्क में दम तोड़ दिया। मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद परिसर में ही जला दिया गया। उसके बिसरा जांच के लिए लैब भेजने के लिए सुरक्षित रखा गया है। कानन पेंडारी में आठ साल के भीतर 15 वन्यप्राणियों की मौत हो चुकी है। उपचार में आठ लाख रुपये खर्च होने के बाद भी बाघिन को चिकित्सक नहीं बचा सके।

    बुधवार की सुबह 8.45 बजे उसके शरीर का तापमान सामान्य से बहुत कम हो गया और 11.26 बजे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि वन विभाग के अफसरों ने उसके शव का पोस्टमार्टम करने के लिए टीम गठित की थी। जिसमें डा. आरएम त्रिपाठी, डा. अनूप चटर्जी, डा. राम ओत्तलवार और कानन पेंडारी के पशु चिकित्सक अजीत पांडेय के साथ डा. तृप्ति सोनी ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया।

    अचानकमार टाइगर रिजर्व के छपरवा सांभर धसान सर्किल में आठ जून 2021 को बाघिन घायल अवस्था में मिली थी। उसे रेस्क्यू कर कानन पेंडारी जूलाजिकल पार्क में रखा गया था और उसका इलाज किया जा रहा था। बाघिन को उसके कंधे में गहरा जख्म लगा था और पूंछ में भी चोट आई थी। बाघिन अपने पैरों पर ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी। जिससे कारन उसका खाना पीना भी ठीक से नहीं हो पा रहा था। ऐसे में पिछले आठ माह से उसके कानन पेंडारी के पशु चिकित्सालय में रखा गया था। अब मौत के बाद सभी को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है।

  • BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस जिले का फ़ूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लगाए ये गंभीर आरोप

    बलरामपुर। balrampur  बलरामपुर जिले के रामानुजगंज ramanujganj  में पदस्थ खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने Food Inspector Nikhilesh Tembhurne व उसके वाहन चालक को पुलिस police  ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार arrested  किया है। पुलिस के मुताबिक खाद्य निरीक्षक के घर पर काम करने वाली नाबालिग की माँ की रिपोर्ट report  पर पुलिस ने खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक के विरुद्ध छेड़छाड़ Molestation समेत पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज CASE registered किया था।  दरअसल नाबालिग minor  इसी साल जनवरी माह से खाद्य निरीक्षक के रामानुजगंज निवास पर काम करती थी।

    और उसी दौरान खाद्य निरीक्षक Food Inspector  द्वारा नाबालिग से अवैध सम्बन्ध बनाने की नीयत से उससे छेड़छाड़ Molestation करता था। यही नही किसी को बताने पर खाद्य निरीक्षक Food Inspector उसे जान से मारने व काम से निकाल देने की धमकियां दिया करता था। और इसकी जानकारी खाद्य निरीक्षक Food Inspector के वाहन चालक को भी थी। लेकिन वाहन चालक भी खाद्य निरीक्षक  की ओर से नाबालिग पर दबाव बनाया करता था।  आखिरकार नाबालिग ने खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक से तंग आकर अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद नाबालिग minor  की माँ ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दी थी। वही पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ Molestation समेत पास्को एक्ट posco act  के तहत प्रकरण दर्ज कर खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक को गिरफ्तार arrested  कर लिया है।

  • झीरम घाटी से संबंधित अतिरिक्त बिन्दु की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन

    रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 11 नवंबर 2021 को जारी अधिसूचना के तहत झीरमघाटी क्षेत्र में 25 मई 2013 को नक्सलियों द्वारा कारित हिंसात्मक घटना के संबंध में अतिरिक्त बिन्दु की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सतीश के अग्निहोत्री एवं सदस्य न्यायमूर्ति  जी मिन्हाजुद्दीन, पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय बिलासपुर को बनाया गया है।अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र में 11 फरवरी को प्रकाशित अधिसूचना, शपथ पत्र का प्रारूप एवं प्रक्रिया विनियम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय, समस्त तहसीलदार कार्यालय, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय में प्रकाशित कर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

     
  • एक बार फिर मौसम की मार से फसलों को नुकसान, मुंगेली, बिलासपुर और कोरबा में बारिश के आसार

    रायपुर।छत्तीसगढ़ ( chattisgarh)में एक बार फिर ओलावृष्टि का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है, मुंगेली, बिलासपुर और कोरबा जिले में ओलावृष्टि हो सकती है।ओलों की यह बरसात रात 8.30 बजे तक होने की अधिक संभावना जताई जा रही है।

    मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार ( wednesday) एक त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक शाम 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होने और तेज हवा की अति संभावना है। विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ का मौसम उथल-पुथल से गुजर रहा है।

    एक और मौसमी तंत्र सक्रिय हो रहा है

    मौसम विभाग ने बताया है, अभी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर पछुवा हवाओं के बीच एक ट्रफ बना हुआ है। इस बीच अंडमान सागर के पास एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है। इसके प्रभाव से मध्य-पूर्व बंगाल( bengal) की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन सकता है। इसी बीच दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बढ़ गई है।

    कुछ हिस्सों में हल्की बरसात ( rainfall)

    मंगलवार शाम बिलासपुर, पेण्ड्रा और सरगुजा के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात दर्ज की गई है। इस सप्ताह रविवार और सोमवार को भी करीब आधा दर्जन जिलों में एक-दो स्थानों पर बरसात हुई।

     
  • झीरम घाटी नरसंहार में एनआईए को झटका : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
    छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बहुचर्चित झीरम घाटी में हुए कांग्रेस नेताओं के नरसंहार को लेकर बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने एनआईए की अपील को खारिज कर दिया है। अब इस हत्याकांड की जांच राज्य सरकार जांच कर सकती है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ा झटका लगा है। जस्टिस आरसीएस सामंत और जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की डिवीजन बेंच ने प्रदेश के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अपील को खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार झीरम घाटी हत्याकांड के राजनीतिक षडयंत्रों की जांच कर सकती है। प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनने के बाद झीरम घाटी हत्याकांड में दिवंगत हुए उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने दरभा थाने में साल 2020 में हत्या और षडयंत्र का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। अब राज्य पुलिस करेगी जांच पुलिस में दर्ज इस आपराधिक प्रकरण को एनआईए ने जगदलपुर की विशेष अदालत में चुनौती दी थी और केस को एनआईए को सौंपने की मांग भी की थी, लेकिन विशेष अदालत ने आवेदन को खारिज कर दिया। इस फैसले के खिलाफ एनआईए ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। प्रारंभिक सुनवाई के दौरान ही हाईकोर्ट ने इस प्रकरण की जांच पर रोक लगा दी थी, तब से मामले की सुनवाई लंबित थी और राज्य सरकार जांच शुरू नहीं कर पाई थी। बुधवार को डिवीजन बेंच ने फैसला सुनाते हुए एनआईए की अपील को खारिज कर दिया है, जिसके बाद अब राज्य पुलिस मामले की जांच कर पाएगी।
  • 46 ग्राम पंचायतो के लिए बैंक के रूप में काम कर रही 10 बैंक दीदीयां ‘गांव ने बुता आउ गांव ने रूपिया‘ योजना के तहत् मनरेगा मजदूरों को हो रहा भुगतान
    गांव-गांव में हर घर के व्यक्ति को रोजगार का अधिकार सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) के तहत् लोगो को रोजगार दिला कर डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाता है। ऐसे में फरसगांव क्षेत्र के वनांचलों में विकासखण्ड मुख्यालय को मिलाकर केवल 5 बैंक की शाखायें है इसके अलावा केशकाल के धनोरा में दो तथा नारायणपुर जिले में आने वाले बेनुर में बैंक की शाखायें उपलब्ध है। जिससे ग्रामीणो को अपने हक के पैसांे को प्राप्त करने के लिए लम्बा रास्ता तय कर दूसरे गांवो मे जाकर लम्बी लम्बी कतारों में खड़े होकर पैसा प्राप्त होता था। ऐसे में उन्हे केवल खातो में पेैसे की जानकारी के लिए बहुत सारे कष्ट उठाने पडते थे साथ ही पैसो की जानकारी के अभाव में उन्हे मनरेगा द्वारा प्राप्त पैसों की जानकारी प्राप्त ना होने पर उनका मन मनरेगा कार्यो से भी विमुख हो जाता था।

    ऐसे में मनरेगा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के समक्ष शिकायतों की संख्या में वृद्धि पर पुछताछ में अधिकतर श्रमिकों को भुगतान खातों में होने के बाद भी उनकी अनभिज्ञता के कारण उनके मनोबल में कमी आने की बात अधिकारियों द्वारा बताई गई ऐेसे में कलेक्टर ने श्रमिकों के मनोबल को उंचा उठाने एवं उनको उचित भुगतान कराने की आवश्यकता को देखते हुए मनरेगा के सभी भुगतानों को कार्यस्थल पर ही करवाने के निर्देश दिये। निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा द्वारा फरसगांव विकासखण्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले 73 ग्राम पंचायतों में से 44 बैंक विहिन एवं दूरस्थ ग्रामों के 14098 एक्टिव जॉबकार्ड धारकों हेतु बिहान समूहों के माध्यम से 10 बैंक सखियों की नियुक्ति की गई।
    इन बैंक सखियों में करुणा, रुखमनी, धनमती, रूपेशवरी, खेमेश्वरी, जयंती, शारदा जैन, हेमबती, पुष्पा, सावित्री शामिल हैं। इन बीसी सखियों को ग्रामीणों द्वारा बैंक दीदी कहकर संबोधित किया जाता है। इन बैंक सखियों द्वारा 44 ग्राम पंचायतों में एफटीओ जारी होने के बाद ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायकों द्वारा ग्राम पंचायत में मजदूरी भुगतान की सूचना मजदूरों को दे दी जाती है। जिस आधार पर बीसी के द्वारा कार्य स्थल एवं ग्रामीणों की सुविधा अनुसार ग्राम पंचायत भवन में मजदूरी भुगतान कार्य किया जाता है।
    गांव वालों ने बताया कि बैंक दीदीयों के गांव आकर हमारे मनरेगा श्रमिक के रूप में किये गये कार्य का भुगतान होने से अब उन्हें बिना गांव से दूर जाये गांव में ही रोजगार एवं गांव में ही भुगतान प्राप्त होने से सभी उत्साहित है। पहले भुगतान की स्थिति पता न चलने एवं बैंकों के दूर होने के कारण लोगों का मनरेगा के प्रति उत्साह कम हो गया था। अब बैंक दीदीयों के गांव तक आने से लोग खुद घरों से निकलकर मनरेगा कार्यों से जुड़कर रोजगार के साथ गांव के विकास में भी योगदान दे रहे हैं।
    पांच माह में बीसी सखियों ने बांटे एक करोड़ 31 लाख रूपये
    इसके संबंध में जनपद सीईओ सीमा ठाकुर ने बताया की बीसी सखियों द्वारा न केवल पैसों का लेनदेन किया जाता है अपितु ग्रामीणों को उनके अकाउन्ट के पैसों के संबंध में भी जानकारी दी जाती है। जिससे ग्रामीणों में संतोष की भावना आती है। पांच माह में इन 10 बीसी सखियों द्वारा 6080 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1,31,34,975 रूपयों का वितरण किया है। इन स्वसहायता समूहों की पढ़ी लिखी कम्प्यूटर साक्षर महिलाओं के बीसी सखियों के रूप में चयन से इन महिलाओं को न सिर्फ रोजगार प्राप्त हुआ है बल्कि इसके साथ ही ग्रामीणों को नयी आस भी प्राप्त हुई है।
    इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि फरसगांव के सुदूर अंचलों में बसे गांव पूर्व में नक्सल प्रभावित हुआ करते थे तथा यहां तक मोबाईल कनेक्टीविटी भी उपलब्ध नहीं थी ऐसे में कोर बैंकिंग सुविधाओं के न होने से बैंकों की पहुंच यहां नहीं थी। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कार्य करते हुए मोबाईल कनेक्टीविटी के प्रसार के साथ बीसी सखियां इस क्षेत्र में नियुक्ति के साथ बैंक को लैपटॉप के साथ सखियां घर-घर तक पहुंचा रही है। जहां आधार बेस बायोमेट्रिक्स एवं एकाउन्ट ट्रान्जेक्शन के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं के मिलने से ग्रामीणों को एक उंगली के छाप पर उनकी मेहनत का फल प्राप्त हो रहा है जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग मनरेगा से जुड़ रहे।

  • चतुर्थ श्रेणी भृत्य पदों हेतु दावा आपत्तियों का हुआ निराकरण

     कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर द्वारा चतुर्थ श्रेणी भृत्य पद हेतु जारी वरीयता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति दिनांक 18.02.2022 से दिनांक 24.02.2022 तक आमंत्रित किया गया था। जिला स्तरीय सत्यापन समिति के जांच एवं परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इसकी जानकारी कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव के सूचना पटल एवं जिला कोण्डागांव के वेबसाईट  www.kondagaon.gov.in  में देखा जा सकता है।

  • मेला से लौटते बाइक सवार ट्रेलर से जा भिड़े, मौके पर तीन दोस्तों की मौत

    महासमुंद । मेला से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों युवक ग्राम जोबा के निवासी थे। घटना पटेवा थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कौशरा तेंदुकोना निवासी भुवनेश्वर दीवान 23 वर्ष, ओमेश दीवान 22 वर्ष निवासी जोबाकला पिथौरा और चंद्रप्रकाश पटेल 23 वर्ष जोबाकला तीनों बाइक में सवार होकर सिरपुर मेला गए हुए थे। रात साढ़े आठ बजे के बीच तीनों एक ही बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान तोरल पड़ाव के पास सामने चल रही ट्रेलर में उनकी तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

    इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी मिली हैं कि, तीनों युवक शराब के नशे में थे। मृतकों के पास से शराब की बोतल भी पाई गई है। फिलहाल पटेवा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

  • दंतेवाड़ा – मारा गया लखमा कवासी, सुरक्षाबलों ने घात लगाकर बैठे नक्सलियों को खदेड़ा, भारी मात्रा में सामान बरामद

    नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. क्षेत्र की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला है. मारे गए नक्सली की पहचान माओवादी संगठन दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर 31 के सदस्य लखमा कवासी के रूप में हुई है. इस नक्सली पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस हमले में स्पेशल टास्क फोर्स का एक जवान घायल हो गया है. वहीं कई नक्सलियों के भी घायल होने की खबर है।

    दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने 3 लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है. कटेकल्याण थाना क्षेत्र से डीआरजी की टीम सर्चिंग पर तुमकपाल-अरजलपारा के जंगलों में निकली थी. क्षेत्र में कटेकल्याण एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी.

    जवान सर्चिंग करते हुए ग्राम तुमकपाल-अरजलपारा के जंगल में पहुंची थी कि पहाड़ी में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. डीआरजी की जबावी कार्रवाई से नक्सली जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

    मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक पुरुष माआवेदी का शव जवानों ने बरामद किया. इसके अलावा एक देशी पिस्टल, 5 किलो वजनी एक आईईडी, एक नग नक्सल वर्दी, पिटटू, वायर, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद की गई है. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान प्रतिबंधित माओवादी संगठन दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर-31 के सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला-दंतेवाड़ा के रूप में हुई है. मारा गया माओवादी कई घटनाओं में शामिल रहा था।

  • छत्तीसगढ़ – नाबालिग को बंधक बनाकर किया देह व्यापार,आरोपी गिरफ्तार…

    जशपुर।️ नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने के आरोप में वर्ष 2013 से फरार आरोपी वकील चौहान को कुनकुरी पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।️ उक्त मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।️ थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 109/2013 धारा 342,363, 366, 372, 373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 sc/st एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध हुआ था।

    प्रार्थिया थाना कुनकुरी आकर दिनांक 24.05.2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई की चम्पा बाई निवासी कुनकुरी और उसका पुत्र वकील चौहान प्रार्थिया को काम दिलाएंगे कहकर प्रार्थिया को अपने घर मे बंधक बनाकर एवं अन्य स्थानों में भेजकर दबाव बनाकर जबरन देह व्यापार कराते थे।

    दिनांक 23.05.2013 को डबलू नाम के व्यक्ति के साथ प्रार्थिया को भेजने पर वहाँ से किसी तरह प्रार्थिया भाग कर थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 109/13 धारा 342,363,366, 372,373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 sc/st एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया चम्पा बाई और डबलू को उसी दिनांक को गिरफ्तार कर लिया गया था।