State News
  • सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने बरसाईं गोलियां, असिस्टेंट कमांडर शहीद, मुठभेड़ जारी

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अंतर्गत बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने निकलकर सामने आ रही है। मामला बीजापुर के बीहड़ इलाके बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। माओवादियों ने सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया है। अचानक हुए इस हमले में सर्चिंग टीम के CRPF असिस्टेंट कमांडर एसबी तिर्की को शहादत मिली है, वहीं एक जवान माओवादियों की गोलियों की चपेट में आकर घायल हो गए हैं, जिन्हें रेस्क्यूकर लिया गया है और उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।

    मिल रही जानकारी के मुताबिक आज सुबह सुरक्षाबल के जवान बीजापुर इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बल के टुकड़ी के करीब पहुंचते ही अंधाधूंध गोलियों की बौछार कर दी। इससे पहले कि सुरक्षा बल के जवान मोर्चा संभाल पाते, असिस्टेंट कमांडर एसबी तिर्की को गोलियां लग गईं और वे शहीद हो गए। इसकी पुष्टि बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमललोचन कश्यप ने की है।

    जानकारी के मुताबिक, उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मुखबिर से जवानों को मिली थी। मुखबिर के इसी सूचना के आधार पर शनिवार सुबह CRPF के जवानों को सर्चिंग के लिए इसी जंगल में रवाना किया गया था। यहां माओवादी पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे। जवानों को आते देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

    बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बल के घायल जवान को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल दाखिल किया गया है, वहीं शहीद असिस्टेंट कमांडर का पार्थिव शरीर जिला अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

  • CG Accident News: तेज़ रफ़्तार हाइवा वाहन ने स्कूटी को मारी ठोकर, 1 की मौत, 2 घायल
    रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे स्थित ग्राम खैरा के एक ढाबा के पास नीले रंग के हाइवा वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे एक की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक चंद्रभान निषाद, अरविंद निषाद के साथ बुधवार की रात करीब 11 बजे स्कूटी में सवार होकर अकोली से किरता जा रहे थे। तभी वे खैरा पहुंचे थे कि रायपुर की ओर से आ रही तेज हाइवा वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में रोशन के पैर, हाथ और अरविंद के हाथ-कलाई में चोट आई थी। चंद्रभान के सिर पर भी चोट आई थी। तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन से सरगांव हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने चंद्रभान निषाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अरविंद व रोशन का इलाज जारी है। गुरुवार को नांदघाट पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देशभर में बढ़ते सड़क हादसे सार्वजनिक मार्ग पर तेज गति से या लापरवाही से वाहन चलाने से ”चोट” लगने के मामले 2020 में 1.30 लाख, 2019 में 1.60 लाख और 2018 में 1.66 लाख रहे, जबकि इन वर्षों में ”गंभीर चोट” लगने के क्रमश: 85,920, 1.12 लाख और 1.08 लाख मामले दर्ज किये गए। इस बीच, देश भर में 2020 में रेल दुर्घटनाओं में लापरवाही से मौत के 52 मामले दर्ज किए गए। 2019 में ऐसे 55 और 2018 में 35 मामले दर्ज किए गए थे।
  • CG NEWS : बेरोजगार इंजीनियर शहर से लौटा गांव, फिर कर बैठा ऐसा काम, कि पूरा गांव हो गया हैरान
    धमतरी। यह पूरा वाक्या छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम तुमराबहार का है। महंगी पढ़ाई—लिखाई के बाद इंजीनियर बनने का ख्वाब तो पूरा हो गया, लेकिन बेरोजगारी और दर—दर की ठोकरों ने शहर की चकाचौंध का भूत उतार दिया। जिसके बाद उस बेरोजगार इंजीनियर ने अपने गांव लौटने का ऐसा फैसला किया, जो आज हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई। गांव की प​थरीली जमीन जहां पर खरपतवार भी नहीं होता था, आज वहां पर साल में तीन फसल होने लगी है। हर बरस तीन फसलों से जमीन लहलहाते नजर आती है। उस बेरोजगार इंजीनियर ने हौसले और हूनर को पथरीली जमीन पर झोंक दिया, जिसका परिणाम आज सुखद होकर सामने आ रहा है। वह अब लाखों कमा रहा है, तो औरों को रोजगार भी दे रहा है। अब सोना उगल रही जमीन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर जंगली रास्ते में बसे ग्राम तुमराबहार में यह हकीकत नजर आता है। इस गांव के आसपास का अधिकांश हिस्सा पथरीली जमीन है। कुछ खेती बाड़ी है, लेकिन मुरूम की अधिकता के कारण उपज उतनी अच्छी नहीं होती। यहीं लगभग आठ एकड़ की जमीन शोभा महाड़िक की है। उनका परिवार भी इस जमीन की कीमत नहीं पहचानता था, लेकिन बेटे अनुज महाड़िक (30 वर्ष) ने यहां से अब सब्जी रूपी सोना निकालना शुरू कर दिया है। हूनर का किया सदुपयोग वास्तव में अनुज महाडिक ने भी ऐसा नहीं सोचा था। दुर्ग शहर में पले बढ़े अनुज ने अपने अन्य दोस्तों की तरह शहर में ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और छत्तीसगढ़ पीएससी की धुन में कुछ साल तक मस्त रहे। बात नहीं बनी तो कोचिंग का रास्ता देखा, लेकिन सीमित सफलता के रास्ते ने उनका मोह भंग कर दिया। ऐसे में उसने सोचा कि अच्छा होगा अपने कौशल का उपयोग कुछ अलग करने में करें। अवसर लेकर आई आपदा वैश्विक महामारी कोरोना का दौर था। जब सब महामारी के भय से घरों में कैद थे, तब अनुज ने इसे नए संकल्प के लिए बेहतर अवसर माना। दुर्ग से सीधे ग्राम तुमराबहार पहुंचे और अपनी बंजर पड़ी जमीन को कर्मभूमि के रूप में विकसित करना शुरू कर दिया। आज यहां विभिन्न प्रकार की सब्जियां तैयार हो रही है। आम के बगीचे भी हैं। साथ में कुक्कुट पालन और बकरा पालन की यूनिट भी तैयार हो गई है। एक के बाद एक फसल तैयार हो रही है और यह युवा इंजीनियर तुमराबहार में एक सफल किसान के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। न सिर्फ इस उद्यम से उसने अपना कैरियर बनाया बल्कि तुमराबहार के दर्जनभर लोगों को स्थायी रोजगार भी दे रहे हैं। सालाना आय अब 10 लाख अनुज महाडिक ने चर्चा में कहा कि मैं शहर में पला बढ़ा हूं, लेकिन बचपन से ही कुछ अलग करने की तमन्ना थी और पीएससी की असफलता ने मुझे इस ओर मोड़ दिया। खेती से कुछ करने का मौका मिला और उसी में मेहनत कर रहा हूं। सब्जी फसल से साल में लगभग 8 से 10 लाख तक की आमदनी हो जाती है। गर्मी के सीजन में पिछले साल ढाई लाख का आम बिक्री किया
  • Job News : सुनहरा मौका, INDIAN COAST GUARD में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
    भारतीय तटरक्षक बल(INDIAN COAST GUARD )) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड ने सिविलियन के 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी 23 फरवरी तक इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और प्रैक्टिकल के आधार पर होगा आवेदन की प्रक्रिया -online ज़रूरी तारीख़े (important dates ) आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 फरवरी 2022 इन पदों पर होंगी भर्ती (post ) इंजन ड्राइवर 8 सारंग लस्कर 3 स्टोर कीपर ग्रेड II 4 सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर 24 फायरमैन 6 आईसीई फिटर 6 स्प्रे पेंटर 1 एमटी फिटर/ एमटी टेक/ एमटी टेक 6 एमटीएस 19 शीट मेटल वर्कर 1 इलेक्ट्रिकल फिटर 1 मजदूर 1 चयन प्रक्रिया (selection process ) इंडियन कोस्ट गार्ड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के आधार पर किया जाएगा। आयु सीमा(Age limit ) आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 से 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्यता(Qualification ) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कितना होगा वेतनमाह (salary ) इंजन ड्राइवर और सारंग लस्कर- 25500-81100 फायरमैन, मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, आईसीई फिटर, स्टोर कीपर, स्प्रे पेंटर, एमटी फिटर / एमटी टेक / एमटी मेच- 19900-63200 एमटीएस, वर्कर, इलेक्ट्रिकल फिटर, लेबर- 18000-56900 फिजिकल फिटनेस की बात करें तो (physical fitness ) ऊंचाई: 157 सेमी दौड़: 7 मिनट में 1.6 किमी उठक-बैठक: 20 पुश-अप्स: 10
  • CG News: घर में अचानक लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
    भिलाई। टाऊनशिप के सेक्टर-7 से एक बढ़ी खबर सामने आ रही है जहा मरम्मत किए जा रहे एक मकान के भीतर घुसकर अज्ञात आरोपियों ने भीतर रखी पलँग, वॉशबेसिन, फ्लश डोर को तोड़ा और भीतर खड़े स्कूटर को टूटे सामान के पास ले जाकर आग लगा दी। सुबह पहुंच मकान मालिक ने भिलाई नगर थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जानकारी के मुताबिक के सुरेंदर (26 वर्ष) निवासी क्वार्टर 8जी, सडक़ 82, सेक्टर-6 ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से चाय दुकान संचालक है। उसके पिता के सारंगपाणी के नाम से आबंटित बीएसपी क्वाटर 2बी, सडक़ 39, सेक्टर-7 का पूर्ण रूप से रिपेयरिंग चल रहा है जिससे वहां वर्तमान में कोई नहीं रहता। इस क्वार्टर में आराम करने के लिये एक दीवान पलंग व बिस्तर रखा हुआ था। बीती रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति घर के दरवाजे को तोडक़र अंदर घुसा और भीतर वास बेसिन, फ्लश डोर को तोड़ कर घर के बाहर आंगन में खड़ी स्कूटी एवीएटर क्रमांक सीजी 07 एएन 8672 को घर के अंदर रखे दीवान पलंग के पास ले जाकर उसने आग लगा दी। अपराध दर्ज आग लगने से एक्टीवा, दीवान पलंग एवं घर की नई वायरिंग, साउंड बाक्स जल कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान पहुँचा। भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 427, 436, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
  • Cg Board Exam 2022 : छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, देखें पूरी डेटशीट
    सीजी बोर्ड(Cg Board ) की परीक्षाएं 2 मार्च से ऑफलाइन होगी। छात्रों को केंद्र में पेपर लिखना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने इस बार 6787 स्कूलों को सेंटर(center ) बनाया है, जबकि हर साल औसतन 2 हजार पांच सौ सेंटरों में परीक्षाएं आयोजित होती थीं। कोरोना संक्रमण(corona cases ) को देखते हुए इस बार सेंटरों की संख्या पांच हजार से ज्यादा बढ़ा दी गई है। संख्या बढ़ाने के साथ एक महत्वूपर्ण बदलाव ये भी किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल माशिमं ने इस बार सभी स्कूलों को सेंटर बना दिया है। साथ ये सुविधा दी है कि छात्र जिस स्कूल(school ) में पढ़ाई कर रहे हैं वहीं पेपर भी देंगे। गुरुवार को माशिमं से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देखें टाइमटेबल सीजीबीएसई 10वीं टाइम टेबल (CGBSE Board 10th exam timetable) 03 मार्च 2022 – प्रथम भाषा के पेपर( हिंदी, हिंदी विशिष्ट और हिंदी सामान्य) 05 मार्च 2022- माध्यमिक भाषा के पेपर (अंग्रेजी, अंग्रेजी विशिष्ट और अंग्रेजी सामान्य) 08 मार्च 2022 – सामाजिक विज्ञान 10 मार्च – विज्ञान 12 मार्च 2022 – प्रोफेशनल कोर्सेज के पेपर 15 मार्च 2022 – गणित 21 मार्च 2022 – तीसरी भाषा के पेपर 23 मार्च 2022 – विशेष रूप से विकलांग छात्र की परीक्षाएं 12वीं क्लास का टाइम टेबल (CGBSE Board 12th exam timetable) सीजीबीएसई 12वीं समय सारिणी 02 मार्च 2022 – थम भाषा के प्रश्नपत्र(हिंदी, हिंदी विशिष्ट और हिंदी सामान्य) 04 मार्च 2022 – द्वितीय भाषा के प्रश्नपत्र 07 मार्च 2022 – गणित (नया पाठ्यक्रम), नए पाठ्यक्रम के प्रश्नपत्र – इतिहास, विज्ञान और गणित के तत्व कृषि, ड्राइंग और पेंटिंग, भौतिकी, खाद्य और पोषण, व्यवसाय अध्ययन, 11 मार्च 2022 – पुराने पाठ्यक्रम के पेपर (इतिहास, नए पाठ्यक्रम के पेपर – जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, औद्योगिक संगठन, पशुपालन के तत्व और पोल्ट्री फार्मिंग, भारतीय कला का इतिहास, 11 मार्च 2022 – विज्ञान के तत्व 14 मार्च 2022 – कॉमर्शियल गणित, 16 मार्च 2022 – भूगोल (नया और पुराना पाठ्यक्रम) 22 मार्च, 2022 – वैकल्पिक विषय 24 मार्च 2022 – नए सिलेबस पेपर- पॉलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री, अकाउंटिंग, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड, और पॉलिटिकल साइंस (पुराना सिलेबस) के लिए नए सिलेबस पेपर्स – इंडियन म्यूजिक, सोशियोलॉजी के लिए उपस्थित होंगे। 25 मार्च 2022 – साइकोलॉजी, ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग, स्टेनो टाइपिंग, डांस, एग्रीकल्चर और होम साइंस,
  • CRIME PATROL देखने के दौरान मामा की बिगड़ी नियत...जबरदस्ती भांजी से किया दुष्कर्म, अब गिरफ्तार

    कांकेर। जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर वार्ड (Jawahar Ward of Kotwali police station area) में एक दिव्यांग मामा ने अपनी 15 वर्षीय सगी भांजी को हवस का शिकार बनाया है। नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

    मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के माता-पिता की मौत 4 साल पहले हो गई थी। तबसे वह अपनी नानी के घर में ही रह रही थी। 30 जनवरी को पीड़िता के मामा मनीष मेश्राम ने भांजी को मोबाइल में क्राइम पेट्रोल देखने के बहाने अपने रूम में बुलाया और सीरियल देखने के दौरान किसी सीन से उत्तेजित होकर मामा की नीयत अपनी ही सगी भांजी पर बिगड़ गई और उसने घर में किसी और के नहीं होने का फायदा उठाकर भांजी को अपनी हवश का शिकार बना डाला। पीड़िता की नानी घटना के दौरान घर में नहीं थी। फिर उसने भांजी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना के संदर्भ में अपनी सहेली को बताया था, जिसके बाद पीड़िता की सहेली ने अपने पिता को घटना से अवगत करवाया। सहेली के पिता ने इसकी शिकायत बाल संरक्षण आयोग में की।

    आरोपी मामा गिरफ्तार 

    इस मामले को बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाने को अवगत कराया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामा मनीष मेश्राम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी मनीष मेश्राम दिव्यांग बताया जा रहा है।

  • छत्तीसगढ़- नक्सलियों ने किया इंजीनियर का अपहरण...जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी

    बीजापुर। इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले इंजीनियर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. मामला बेदरे थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद निर्माणाधीन पुल के पास जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग की भी खबर मिल रही है.एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली है इसकी तस्दीक की जा रही है. नक्सलियों ने किया था IED ब्लास्ट बीते दिनों नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. जिसकी चपेट में आने से 4 CRPF जवान घायल हुए थे. जिसका इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में जारी है.

  • बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षकों का तबादला...SP ने जारी किया आदेश, देखें सूची

    जशपुर। प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला जारी है। वहीँ इसी सिलसले में जशपुर जिले में बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षकों (head constables) का तबादला किया गया है। जिसका आदेश एसपी विजय अग्रवाल (SP Vijay Aggarwal) ने जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में 55 प्रधान आरक्षकों का तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है।

    देखें आदेश

     

  • आज इन 7 वार्डो में नहीं होगा water supply... देखें लिस्ट

    दुर्ग। durg नगर निगम nagar  nigam  के बोरसी पाइप लाइन pipe line leakage  लीकेज की रिपेयरिंग के चलते 7 वार्डों में पेय जल सप्लाई बाधित रहेगी। दुर्ग निगम प्रशासन ने इस तरह अचानक लिए गए फैसले से जनता को होने वाली परेशानी को लेकर खेद व्यक्त किया है। हालांकि निगम ने यह भी कहा है कि यदि किसी क्षेत्र में अधिक परेशानी हुई तो वह टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था भी करेंगे। दरअसल, बोरसी प्रगति मैदान के पास 450 MM डाया की राइजिंग पाइप लाइन में लिकेज हो गया है। इससे वहां की पानी की टंकी नहीं भर पा रही है। इसे लेकर शुक्रवार को पाइप लाइन में हुए लिकेज की रिपेरिंग किया जाना है।

    इसके चलते पानी सप्लाई को लेकर शटडाउन लिया जा रहा है। इससे बोरसी और पोटिया क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को वाटर सप्लाई प्रभावित होगी। निगम प्रशासन ने इस सबंध में सूचना जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह सुबह पानी सप्लाई आने पर दोनों टाइम के उपयोग लायक पानी भर लें। पाइप लाइन की रिपेयर करने के दौरान बोरसी पानी टंकी से वार्ड 50, 51, 52 में और पोटिया पानी टंकी से वार्ड 53, 54 की पूरा क्षेत्र और वार्ड 38 व 39 का आंशिक क्षेत्र प्रभावित होगा।

  • Bilaspur: पीएम आवास योजना में मकान दिलाने पर 4 लाख रुपए की ठगी, अधिकारियों से संपर्क होना बताया, एग्रीमेंट भी कराया, बाद में न घर मिला और न पैसा
    बिलासपुर। पीएम आवास योजना के तहत दो मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। तोरवा में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी पवन को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नगर निगम के अधिकारियों तक खुद की पहुंच बताकर 4 लाख रुपए की ठगी की। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक चांटीडीह निवासी प्रमोद दुबे और उसका भाई शिवबोध दुबे एक किराए के मकान में रहते थे। प्रमेाद दुबे के मकान का कोर्ट में केस चल रहा है। प्रमोद को कोर्ट में केस हारने और मकान खाली करने की आशंका थी। प्रमोद का परिचित पवन पटेल से उसने मकान की जरूरत की बात बताई। जिसके बाद पवन ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत उसने कई लोगों को मकान दिलाया है। उन्हें भी दिला देने की बात पवन ने कही। निगम के अधिकारियों से अपना संपर्क होना बताया। दो मकान के लिए 4 लाख रुपए का सौदा 1 अप्रैल 2021 को उसने पवन से दो मकान के लिए चार लाख रुपए में सौदा तय किया और एग्रीमेंट भी करा लिया। इसके साथ ही उसने रुपए भी दे दिए। लेकिन, बाद में न तो उसे मकान मिला और न ही पवन ने उसे रुपए लौटाए। तब उसने थाने में केस दर्ज करा दी। जुआ-सट्‌टा में उड़ा दिया चार लाख रुपए FIR दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी पवन की तलाश कर रही थी। लेकिन, वह फरार था। शुक्रवार की शाम पुलिस ने तोरवा में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चार लाख रुपए को जुआ-सट्‌टा खेल कर हारने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पवन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
  • CG : मंदिरों में तोड़फोड़ से भारी आक्रोश, धर्म ध्वजा को गिराया, हनुमानजी की मूर्ति नहर में फेंकी

    छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में गुरुवार सुबह असामाजिक तत्वों ने दो अलग-अलग स्थानों पर भगवान हनुमान के मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। मंदिर में लगे ध्वज व हनुमान की मूर्ति को तोड़कर फेंक दिया। इस घटना के बाद शहर में भारी आक्रोश है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन और नारेबाजी की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति फरार है। 

    मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ क्षेत्र के मिसदा गांव और शिवरीनारायण के केरा में दो अलग-अलग हनुमान मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा और भीतर जाकर मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी। मंदिर में लगे धर्म ध्वज को भी निकाल कर फेंक दिया गया है। पुलिस ने खंडित मूर्ति को पास की ही नहर से बरामद किया है। घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि एक बंदर की मौत के बाद इस मंदिर का निर्माण कराया गया है। इधर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि मंदिरों में तोड़फोड़ करने व मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों मनीष साहू (29 वर्ष) निवासी केसला थाना शिवरीनारायण, संजू पटेल (19 वर्ष) निवासी केसला, थाना-शिवरीनारायण को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी कनस्दो निवासी राजेश यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

    ग्रामीणों की धार्मिक भावना आहत: शुक्ला
    ग्राम पंचायत मिसदा के पंचायत प्रतिनिधि महेश्वर शुक्ला ने बताया कि मंदिर को पिछले साल ही गांव के युवाओं ने बनवाया था। यहां एक बंदर की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद शव को दफन कर स्मारक स्वरूप मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर के धर्म ध्वजा व मूर्ति को नुकसान पहुंचा गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। मंदिर समिति व गांव के लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।