State News
  • छत्तीसगढ़ – नाबालिग युवती ने की आत्महत्या करने की कोशिश, जाने क्या है वजह

    बिलासपुर। जिला मुख्यालय बिलासपुर में अरपा नदी पर बने पुल से कूदकर एक नाबालिग जान पड़ती युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है। आस-पास के लोगों ने उसे पुल से कूदते हुए देखकर शोर मचाया और फिर गंभीर हालत में हास्पीटल पहुंचाया।

    यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवर ब्रिज की है। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 के वाहन से युवती को गंभीर हालत में सिम्स भेजा गया। लड़की ग्राम महमंद की रहने वाली है बताई जा रही है। उसने जान देने की कोशिश क्यों की, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

  • कोर्ट में निकली भर्ती, 8वीं युवा भी कर सकते है अप्लाई

    कोरबा। कुटुम्ब न्यायालय कोरबा में रिक्त आदेशिका वाहक ( चतुर्थ श्रेणी ) अन्य पिछड़ा वर्ग के एक पद की भर्ती के लिए आवेदन 14 मार्च 2022 तक आमंत्रित किया गया हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन 14 मार्च संध्या 5 बजे तक बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय कोरबा के नाम से भेजना होगा। आवेदकों को बंद लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद आदेशिका वाहक लिखना होगा। आवेदित पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी पात्र होंगे। पद के लिए 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला कक्षा 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • गरियाबंद : राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध एवं स्थानीय लोक कलाकारों की होगी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति,
    गरियाबंद / राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायकों और कलाकारों द्वारा राज्य के पारंपरिक कला एवं सांस्कृतिक और छत्तीसगढ़ वासियों के मन में रचे-बसे कार्यक्रमों की प्रतिदिन प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के पहले दिन 16 फरवरी को शाम 6 बजे से रात्रि 7.30 बजे तक पंडवानी गायिका उषा बारले तथा रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक दिलीप षंढ़गी द्वारा प्रस्तुति से मेला की रंगारंग शुरूआत होगी। इसी तरह 01 मार्च महाशिवरात्रि तक प्रत्येक दिन तीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन 17 फरवरी को लोक प्रयाग राजिम तथा दिनेश जांगड़े द्वारा पंथी और महेश वर्मा द्वारा लोकमंच की प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन 18 फरवरी को प्रसिद्ध भरथरी गायिका रजनी रजक, पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा और भिलाई के रिखी क्षत्रीय द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। 19 फरवरी को लोक मंच, लोक सृजन तथा सुप्रसिद्ध गायिका छाया चन्द्राकर प्रस्तुति देंगे। 20 फरवरी को पंडवानी गायिका प्रभा यादव और गोपी चंदा तथा गोरेलाल बर्मन की प्रस्तुति होगी। 21 फरवरी को टिकेन्द्र वर्मा के लोकमंच तथा पूनम विराट प्रस्तुति देंगे। 22 फरवरी पंडवानी गायक चेतन देवांगन, भरथरी गायिका रेखा जलक्षत्री तथा खरोरा के चन्द्रभूषण वर्मा, 23 फरवरी को पद्मश्री आर.एस. बारले द्वारा पंथी नृत्य तथा दुर्ग के राग अनुराग, 24 फरवरी को पप्पु चन्द्राकर के लोकमंच एवं अनुराग धारा के माध्यम से कविता वासनिक प्रस्तुति देंगे। 25 फरवरी को लोक सरगम हिम्मत सिन्हा, अमृता बारले के भरथरी तथा दीपक चन्द्राकर के लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी। 26 फरवरी को लोकमंच कचरा-बोदरा एवं कोरिया के सुनील मानिकपुरी मुख्य आकर्षण होंगे। 27 फरवरी को शिवा जांगड़े के लोकमंच और चंदैनी गोंदा, 28 फरवरी को मीना साहू द्वारा पंडवानी, यशवंत डहरिया द्वारा पंथी एवं रायपुर के अनुराग शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के समापन दिवस पर पद्मश्री डॉ. ममता चन्द्राकर द्वारा तथा तरूण निषाद के लोकमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
  • खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई, अब तक दो दुकानों का लाइसेंस रद्द…

    छत्तीसगढ़ में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के साथ जमकर धोखाधड़ी हो रही है। 266 रुपए में मिलने वाली यूरिया की बोरी 500 से 700 रुपए में किसानों को बेचा जा रहा है। इससे प्रदेश भर में हाहाकार की स्थिति है। कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बलौदाबाजार की दो दुकानों को अधिक कीमत पर खाद बेचते पकड़ा है। इसके बाद इन दुकानों का उर्वरक लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
    अधिकारियों ने बताया, कृषि और राजस्व विभाग के अमले ने बलौदाबाजार जिले में खाद की 18 दुकानों की जांच की। इस दौरान तुलसी गांव के देवांगन कृषि केंद्र में 500 रुपए प्रति बोरी की दर से यूरिया बिकते पकड़ा गया। दुकान में उपलब्ध स्टॉक और खाद के मूल्य को कहीं प्रदर्शित नहीं किया गया था। इस दुकान में पहले भी गड़बड़ी पकड़ी गई थी। अधिकारियों ने इस दुकान का उर्वरक लाइसेंस ही रद्द करके गोदाम सील कर दिया गया।
    हिरमी गांव में वर्मा कृषि सेवा केंद्र में भी ऐसे ही आरोपों के तहत कार्रवाई की गई है। बलौदाबाजार की टीम ने दामाखेड़ा के संतोष कुमार अग्रवाल कृषि सेवा केंद्र, बलौदाबाजार के न्यू जायसवाल ट्रेडर्स और बया के विकास ट्रेडर्स में स्टॉक बिल बुक में गड़बड़ी आदि की वजह से 14 दिनों के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया। वहीं अगले 21 दिनों के लिए इन दुकानों को खाद बेचने से प्रतिबंधित कर दिया है।

    प्रदेश के कई जिलों में पहुंचे अधिकारी
    किसानों की ओर से कालाबाजारी और शॉर्टेज की शिकायत बढ़ने के बाद अब सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने प्रदेश भर में 92 खाद दुकानों की जांच की है। 48 दुकानों में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। जिन जिलाें में रविवार को कार्रवाई हुई उसमें बेमेतरा, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, दुर्ग, बलौदाबाजार, धमतरी और कबीरधाम शामिल हैं।

    कहां क्या कार्रवाई हुई
     गरियाबंद जिले में 20 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से उर्वरक विक्रय में अनियमितता पाये जाने के कारण 18 केन्द्रों में विक्रय प्रतिबंध कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
     बेमेतरा जिले में 8 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 2 केन्द्रों में अनियमितता पाये जाने पर विक्रय प्रतिबंध कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
     रायपुर तथा जांजगीर जिले में 15 और 5 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। रायपुर के 5 केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जांजगीर में 2 केन्द्रों में विक्रय प्रतिबंध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
     दुर्ग जिले में 7 केन्द्रों का निरीक्षण हुआ। 3 केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस और एक केन्द्र पर विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया।
     राजनांदगांव जिले में 4 केन्द्रों का निरीक्षण हुआ। इनमें से 3 को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।
     धमतरी जिले में 10 केन्द्रों तथा कबीरधाम जिले में 05 केन्द्रों का निरीक्षण किया गयाए जहां कोई अनियमितता नहीं मिली।

    खाद का कोटा भी कम हुआ है
    राज्य सरकार का कहना है, केंद्र सरकार ने राज्य के कोटे में 45% की कटौती कर दी है। राज्य सरकार ने 7 लाख 50 हजार मीट्रिक टन रासायनिक खाद मांगा था। केंद्र सरकार ने मात्र 4 लाख 11 हजार मीट्रिक टन उर्वरक दिये जाने की स्वीकृति दी। यह छत्तीसगढ़ की जरूरत का केवल 55% है। शेष 45% की कटौती कर ली गई। इसमें भी केवल 3 लाख 20 हजार मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक ही छत्तीसगढ़ में आया है।

  • लापरवाही की सारी हदें पार! डॉक्टर ने पथरी की जगह निकाल दी किडनी... युवक के उड़े होश

    कोरबा| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पेट में पथरी का इलाज कराने गए एक युवक की किडनी ही निकाल ली गई. इलाज के करीब 10 साल बाद अचानक युवक के पेट में तेज दर्द हुआ. इसका इलाज कराने गए युवक के होश तब उड़ गए, जब चिकित्सकों ने बताया कि उसकी एक किडनी ही निकाल ली गई है. इस जानकारी के बाद युवक ने अन्य माध्यमों से भी जांच कराई. पुष्टि होने के बाद जिले की रामपुर पुलिस थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जांच में डॉक्टर की डिग्री भी फर्जी पाई गई है.
    कोरबा के रजगामार रोड में संचालित सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक से संतोष गुप्ता ने 10 साल पहले पथरी का इलाज करवाया था. पथरी के निकालने के नाम पर डॉक्टर ने उसकी किडनी ही निकाल ली. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की थी. जांच में मामला सही पाया गया जिस पर पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. जिले में यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. रामपुर चौकी पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

    युवक के उड़े होश
    पुलिस के मुताबिक संतोष गुप्ता ने पथरी की शिकायत होने पर 10 साल पहले सृष्टि ऑफ मेडिकल इंस्टिट्यूट में पदस्थ चिकित्सक डॉ. एसएन यादव के पास इलाज कराया था. यहां चिकित्सक ने उसकी पथरी निकालने की वजह बिना अनुमति के किडनी निकाल ली. जब पीड़ित संतोष गुप्ता को इसकी भनक लगी तो उसके होश उड़ गए. उसने इस मामले शिकायत जिला प्रशासन से की थी. इस मामले की जांच में पाया गया कि चिकित्सक एसएन यादव ने घोर लापरवाही बरती थी, जो बिना डिग्री के ही चिकित्सक बन बैठा था और युवक की जान के साथ खिलवाड़ किया था. मामले में रामपुर पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

  • प्रयागराज से छत्तीसगढ़ आ रही बस पलटी, 1 यात्री की मौत,15 घायल, 6 की हालत गंभीर…

    कवर्धा| छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार सुबह प्रयागराज से आ रही यात्री बस पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 15 घायल हैं। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि शव अभी भी बस के नीचे फंसा हुआ है। उसे निकालने का प्रयास चल रहा है। हादसा कुकदूर क्षेत्र में हुआ है।

    जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से मध्य प्रदेश नंबर की बस एमपी 18 P 0383 सोमवार सुबह करीब 9 बजे बेमेतरा जा रही थी। अभी बस कवर्धा-बेमेतरा बार्डर पर पंडरिया ब्लॉक के बजाग-कुकदुर मार्ग पर हनुमत खोल के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ।

    हादसे के समय बस में 60 यात्री थे। इनमें से 15 लोग घायल हैं। जबकि एक यात्री की मौत हो गई है। अभी घायलों और मृतक यात्री को लेकर जानकारी सामने नहीं आ सकी है। सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। यहां के डॉक्टर पी साधु ने बताया 7 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी का प्राथमिक उपचार जारी है। अभी हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित हुई होगी।

  • वन विभाग की बड़ी सफलता :वन्य प्राणी के शिकार पर आरोपियों को  जेल भेजा गया

    वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस तारतम्य में 7 फरवरी को सूचना प्राप्त हुआ कि वन परिक्षेत्र बिलासपुर अन्तर्गत सोठी सर्किल के बिटकुला बीट के कक्ष क्रमांक 12 आर.एफ. घानाकछार जंगल के नाले में एक वन्य प्राणी तेन्दुआ मृत हालत में पड़ा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही वन वृत्त बिलासपुर के मुख्य वनसंरक्षक श्री नाविद शुजाउद्दीन (भा.व.से.) वनमण्डल बिलासपुर के वनमण्डलाधिकारी  कुमार निशांत (भा.व.से.),  सुनिल कुमार (रा.व.से.) एवं वन परिक्षेत्र बिलासपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री ए. एस. नाथ एवं बिलासपुर परिक्षेत्र के कर्मचारी मौका घटना स्थल पर मौका मुआयना किया गया। प्रथम दृष्टिया शिकार के संदेह होना पाया गया। 
    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार 7 फरवरी को सायंकाल हो जाने के कारण वनकर्मियों को मृत तेन्दुआ की सुरक्षा में देख-भाल हेतु रखा गया। इसके बाद 8 फरवरी को वनमण्डलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर तथा परिक्षेत्र के वनकर्मियों की उपस्थिति में शासकीय पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में शव विच्छेदन नियमानुसार किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा प्रथम दृष्टिया विद्युत करंट से मृत होने की संभावना बताई गई। 
    वन्य जीव तेन्दुआ का अवैध शिकार का खोजबीन तथा जांच पड़ताल सुक्ष्मता करने हेतु  कुमार निशांत वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर से सांमाजस्य स्थापित कर संयुक्त रूप से अभियुक्तों की पातासाजी करने पुलिस एवं वन विभाग की टीम गठित किया गया। 11 फरवरी को दो व्यक्ति संतोष कुमार धनुहार पिता सगन साय धनुहार उम्र 35 वर्ष पता बनुहार पारा, पोस्ट-निरंतु, थाना-सीपत, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) और नंदकुमार पटेल पिता  बिसालिक राम पटेल उम्र 50 वर्ष पता बंगलाभाठा, पोस्ट-निरंतु, थाना-सीपत, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा शिकार करने की पुष्टि उनके बयान एवं मेमोरण्डम कथन के अनुसार विद्युत करंट से शिकार करना स्वीकार किया गया। 
    उक्त दोनों व्यक्तियों के कथनानुसार अपराध में संलिप्त 3 व्यक्तियों वीजराम पटेल (उर्फ भकाचंद) पिता लच्छी राम पटेल उम्र 58 वर्ष पता निरंतु पोस्ट-निरंतु, थाना-सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.), समारू (उर्फ संजय) धनुहार पिता लटी राम धनुहार उम्र 35 वर्ष पता छिंदपानी, जिला कोरबा (छ.ग), फूल सिंह यादव पिता मंजरू यादव उम्र 70 वर्ष पता निरंतु पोस्ट-निरंतु, थाना- सीपत, जिला-बिलासपुर (छ. ग.) का होना पाया गया। इन आरोपियों द्वारा वन्य जीव तेन्दुआ का शिकार किया गया एवं वन्य प्राणी तेन्दुआ का नाखून 01 नग, दांत 2 नग, धारदार दुनिया 01 नग तीर 10 नग, धनुष 1 नग, जी.आई.तार फांदा 5 बण्डल = 2.500 कि.ग्रा., कुदाल 01 नग, स्टील टिफिन खून लगा हुआ 01 नग शिकार हेतु प्रयोग किये लकड़ी का खुंटी 09 नग, खून लगा हुआ पन्नी 13 नग जप्त किया गया। आरोपी नंदकुमार पटेल के द्वारा वन्य जीव तेन्दुआ का 01 नग नाखुन एवं तेन्दुआ का दांत 02 नग का पॉलीथिन में भरकर अपने घर के बाड़ी में स्थित कुआं के अन्दर 30 फीट गहराई पानी में छुपाकर रखा था जिसे जांच टीम द्वारा कुआ के पानी को मोटर पंप लगाकर खाली कर वन्य जीव अवशेष को बाहर निकाला गया और वन अपराध प्रकरण क्रमांक 7463/15, के अनुसार 7 फरवरी को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39 50 एवं 51 के तहत 12 फरवरी 2022 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में प्रस्तुत किया गया जिसे 14 दिनों की न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल बिलासपुर में दाखिल किया गया। 
    साथ ही साथ इस कार्यवाही के दौरान दो अन्य व्यक्ति बलदेव सिंह वल्द अंजीर सिंह, जाति गोड साकिन अंदराली थाना सीपत जिला-बिलासपुर (छ.ग.), रहस राम पटेल जाति मरार वल्द सोहनू पटेल उम्र 30 वर्ष पता निरंतु थाना-सीपत, तहसील मस्तुरी, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) को भी जंगली सुअर अनुसूची-3 के प्राणी का शिकार कर अपने घर में वन्य जीव जंगली सुअर का अवशेष भी उनके घर से बरामद किया गया जिन्हें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पृथक से वन अपराध क्रमांक 7463/16 एवं 7463/17 के अनुसार 11 फरवरी को पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में प्रस्तुत कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में सीपत थाना प्रभारी  राजकुमार सोरी,  महादेव खुंटे समस्त पुलिस थाना स्टॉफ एवं वन परिक्षेत्र के  वेद प्रकाश शर्मा वनपाल,  अजय बेन वनपाल,  हफीज खान वनपाल  बहोरन लाल साहू वनरक्षक  रमेश ठाकुर वनरक्षक  रविन्द्र महिलांगे,  चंद्रहास तिवारी वनरक्षक तथा वनमण्डल बिलासपुर के उपनदस्ता की टीम का योगदान सराहनीय रहा है।
     

  • Ambikapur: जिन कंधों पर है शहर की सुरक्षा, उन्हीं 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घरों के बीच चोरों ने लगाई सेंध, साइबर सेल प्रभारी का वाहन चोरों ने किया पार
    अंबिकापुर। पुलिस लाइन जहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के घर हैं. उसी के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने एक ऐसे पुलिस अधिकारी की वाहन की चोरी कर ली जो खुद कई फर्जीवाड़े को ट्रेस कर चुके हैं। चोरों को शायद यह नहीं मालूम था कि जिस वाहन को वे चोरी कर रहे हैं वह साइबर सेल प्रभारी की वाहन है। खैर सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस लाइन के अंदर से खुद पुलिस की ही वाहन चोरी हो जाना पुलिस के लिए चोरों की खुली चुनौती है। इस घटना को हुए लगभग 4 दिन बीत चुके हैं। मामले में एफआइआर भी दर्ज हो चुका है, परंतु सवाल चुकी साइबर सेल प्रभारी की वाहन का है तो इस गंभीर मसले पर पुलिस भी अपनी ताकत लगा दी है। पिछले तीन-चार दिनों से पुलिसकर्मी लगातार सीसीटीवी फुटेज से लेकर कई अन्य चीजों को ट्रेस करने में दिन रात लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पुलिस लाइन जहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के क्वार्टर हैं और वहां पुलिस परिवार निवासरत हैं। इसके साथ साथ पुलिस लाइन के सामने ही पुलिस नियंत्रण कक्ष और साइबर सेल का दफ्तर भी मौजूद है। महज 100 मीटर दूर ही पुलिस महा निरीक्षक का कार्यालय और कुछ दूरी पर उनका निवास भी स्थित है। सभी ओर से पुलिस की सुरक्षा घेरे में स्थित इस जगह पर अज्ञात चोरों ने अपनी जो सफाई दिखाई है वह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं। बताया जा रहा है कि साइबर सेल प्रभारी श्री भारद्वाज घटना दिवस के दिन घर पर नहीं थे बल्कि कहीं बाहर गए हुए थे उसी सुने पन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनकी वाहन की चोरी कर ली। पुलिस लाइन के अंदर घुस कर कितने पुलिसकर्मियों के घरों के बीच अज्ञात चोरों ने जिस अंदाज से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है उससे पुलिस भी हैरत में है। बल्कि यह कहने की पुलिस के लिए यह किसी शर्मिंदगी से कम नहीं। इस घटना ने यह तो बता दिया है कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले पुलिसकर्मियों के घर भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं।सैकड़ों वाहन और हजारों मोबाइल चोरी का आज तक नहीं चल सका कोई पता जिस रफ्तार में सरगुजा में मोटरसाइकिल सहित कई अन्य वाहन व मोबाइल की चोरी वर्ष 2021 में देखी गई वह ना सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि पुलिस के लिए भी हैरत की बात है। आखिर किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था शहर में अपनाई जा रही है और किस प्रकार से पूरी सुरक्षा की बागडोर कप्तान संभाले हुए हैं, यह वर्ष 2021 में सरगुजा से चोरी गई लगभग 345 वाहनों की चोरी स्वयं बयां करती है। खैर वर्तमान पुलिस कप्तान ने कई बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा जरूर किया, परंतु खास तौर पर चोरी के मामले में अभी भी कई ऐसी घटनाएं हैं जिनके आरोपी पुलिस के हाथों से कोसों दूर है। 4 दिनों से कई पुलिसकर्मियों की नींद गायब जिस दिन से साइबर सेल प्रभारी कि वाहन पुलिस लाइन के अंदर स्थित उनके घर से चोरी हुई है। उस दिन से पुलिस की नींद उड़ चुकी है। साइबर सेल एक ऐसा विभाग है जो कि कई बड़े मामलों का पर्दाफाश कर चुका है। चोरी हेरा फेरी से लेकर कई ऐसे बड़े मामले हैं जिनमें साइबर सेल की अहम भूमिका होती है। ऐसे हालात में साइबर सेल प्रभारी की वाहन उनके ही घर से चोरी हो जाना बड़ी बात है। पिछले 4 दिनों से वहां पुलिसकर्मी पूरे सीसीटीवी फुटेज सहित कई चीजों को ट्रेस करने में रात दिन जुटे हुए हैं।
  • सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल लहराने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे आरोपियों के कब्जे से पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद
    मनु मानिकपुरी संवादाता / बिलासपुर / मामले का संक्षिप्त वितरण इस प्रकार है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा गंभीर अपराधियों की रोकथाम तथा फरार आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं जिस के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज, थाना प्रभारी सिविल लाइन जयप्रकाश गुप्ता के निर्देश में थाना सिविल लाइन से पेट्रोलिंग को थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कराया जा रहा है इसी तारतम्य में आज सूचना प्राप्त हुई की होमगार्ड चौक के पास एक स्कूटी में दो व्यक्ति हाथ में पिस्टल रखकर आने जाने वाले को डरा रहे हैं और घूम रहे हैं कि उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन से एक टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई पुलिस टीम द्वारा मौके पर दो व्यक्ति को एक स्कूटी में कुदुदंड की ओर जाते मिले जो पुलिस को देख कर भागने की फिराक में थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम स्वप्निल शर्मा निवासी प्रथम अस्पताल के पास सरकंडा तथा अमन रात्रे निवासी जरहाभाटा सिविल लाइन का बताएं दोनों व्यक्तियों को पृथक पृथक तलाशी लिया गया दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर आरोपी स्वप्निल शर्मा के कब्जे में एक नाम देसी पिस्टल जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड था तथा अमर रात्रि की तलाशी लेने पर उसके जेब से एक नंद जिंदा कारतूस मिला दोनों आरोपियों को खुलेआम पिस्टल रखकर आम लोगों में भय उत्पन्न करते पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अप क्र- 189/22 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट का अपराधी पंजीबद्ध किया गया दोनों आरोपियों को रीवा गिरफ्तारी किया गया नाम आरोपी 1- स्वप्निल शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी प्रगति विहार सरकंडा 2- अमन रात्रि पिता संजय रात्रि उम्र 27 वर्ष निवासी जरहाभाटा सिविल लाइन
  • CG Accident News: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक को कार ने मारी ठोकर, मौत
    शंकर नगर ओवर ब्रिज पर मॉर्निंग वॉक के लिये निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने म टक्कर मारी। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक की पहचान आनंद केडिया उम्र 40 साल निवासी गोल्डन होम्स खम्हारडीह के रूप के हुई है।मारुति XL6 कार CG04-NN-9095 ने मारी टक्कर। खम्हारडीह पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कार जब्त कर लिया है।आपको बता दे कि हैवी ट्रैफिक के बनाई गई रिंग रोड इन वार्डों के 2 लाख से ज्यादा लोगों का मुख्य मार्ग है। भारी गाड़ियों से दोपहिया तक, इस सड़क से 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं। इतने ट्रैफिक के लिए सबसे बड़ा खतरा इस रोड के निचले डिवाइडर बन गए हैं, क्योंकि इनकी घास खाने के लिए इस सड़क के 8 किमी हिस्से में जगह-जगह मवेशियों का डेरा रहने लगा है। यही नहीं, बार-बार डामरीकरण से कई जगह सड़क की सतह से डिवाइडर बमुश्किल 6 इंच ही बचा है इसलिए बाइक तो दूर, थोड़ी तोड़फोड़ कर लोग कारें भी क्रास कर रहे हैं। सड़क हादसों की वजह मवेशी पुलिस के सर्वे में यह बात आई थी कि इस सड़क पर दिनभर में एक हजार से ज्यादा मवेशी सड़क क्राॅस कर रहे हैं। इस सड़क के पांच थानों (तेलीबांधा, राजेंद्रनगर, टिकरापारा, डीडीनगर और आमानाका) में सब मिलाकर सालभर में 800 से ज्यादा छोटे-बड़े हादसे हो रहे है। इनमें 35 फीसदी (300 से ज्यादा यानी रोजाना 1) हादसों की वजह मवेशी हैं।
  • CG School Reopen: 38 दिन बाद 6वीं से 12वीं के स्कूल आज से, प्राइमरी की कक्षाएं अभी बंद
    सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं और दिन कम बचे हैं, फिर भी इन कक्षाओं को बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है ताकि विशेष कक्षाएं लगाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जा सके। वहीं कोरोना की तीसरी लहर के कारण जनवरी के पहले हफ्ते में बंद किए गए स्कूल सोमवार, आज से फिर खुल जाएंगे। करीब 38 बाद छठवीं से बारहवीं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं।  7 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा दसवीं-बारहवीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम अधिकांश स्कूलों में हो गए हैं। जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल नहीं हुए हैं, वहां इस सप्ताह हो जाएंगे। बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार सीजी बोर्ड की परीक्षा में करीब पौने 7 लाख परीक्षार्थी हैं।महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ाएंगे सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों ने पुष्टि की कि सोमवार से ही दसवीं-बारहवीं के छात्रों को बुलाया गया है। उन्हें बोर्ड एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ाएं जाएंगे, ताकि न सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़े, बल्कि छात्रों को नंबर भी ज्यादा मिलें। इन कक्षाओं के छात्रों को 22-23 फरवरी तक बुलाया जा सकता है। स्कूल प्रबंधनों के मुताबिक दो-तीन दिन बाद छात्रों को परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पिछली बार 50 प्रतिशत छात्र पिछली बार कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूल खुले थे, तब भी पहले दिन तकरीबन 50 प्रतिशत छात्र स्कूल पहुंचे थे। इस बार उपस्थिति ज्यादा होने का अनुमान है। हालांकि निजी स्कूलों का मामला अलग है, क्योंकि शिक्षकों का कहना है कि बच्चे स्कूल आना चाहते हैं लेकिन कई बार पैरेंट्स सशंकित हो रहे हैं।
  • मामूली विवाद के चलते युवकों में हुई चाकूबाजी, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
    बेमेतरा।bemetra  छत्तीसगढ़ chhattisgarh  के बेमेतरा जिले में लगातार चाकूबाज़ी chakubaji  की वारदाते बढ़ी जा रही है। बीती रात भी एक चाकूबाजी का मामला समाने आया है जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार accused arrested  किया है। इस मामले में बेरला पुलिस ने वारदात के बाद ही आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बाइक टकराने के विवाद के बाद दो आरोपियों ने युवक को चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए थे। वारदात में घायल हुए युवक को रायपुर भेजा गया है जहां उसका इलाज जारी है।