State News
  • मामूली विवाद के चलते युवकों में हुई चाकूबाजी, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
    बेमेतरा।bemetra  छत्तीसगढ़ chhattisgarh  के बेमेतरा जिले में लगातार चाकूबाज़ी chakubaji  की वारदाते बढ़ी जा रही है। बीती रात भी एक चाकूबाजी का मामला समाने आया है जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार accused arrested  किया है। इस मामले में बेरला पुलिस ने वारदात के बाद ही आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बाइक टकराने के विवाद के बाद दो आरोपियों ने युवक को चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए थे। वारदात में घायल हुए युवक को रायपुर भेजा गया है जहां उसका इलाज जारी है।
  • जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में चंद्रशेखर बाजपेयी भारी मतों से विजयी...कमल किशोर सिंह बने नये सचिव

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी- एम. डी. शर्मा, ए. आर. के रॉव, गोविंद प्रसाद कौशिक, अब्दुल शलीम कुरैशी, मिथलेश पाठक, शोभा राम कौशिक, देव्वारत दत्ता , गोविंद तिवारी, रामकुमार सलूज़ा, हर्ष देव बनाफ़र, भागवत साहू , विजय लक्ष्मी

    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर बाजपेई भारी बहुमत से विजयी हुए हैं उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी लक्ष्मी नारायण शर्मा और शैलेंद्र कुमार सिंह को पराजित किया है। सचिव पद पर कमल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष महिला दिव्या जायसवाल,उपाध्यक्ष पुरुष कुंज बिहारी श्रीवास्तव, सह सचिव श्वेता शास्त्री,ग्रंथालय सचिव ज्ञानेश्वर सिंह, ग्रंथालय सह सचिव विनय दुबे तथा क्रीड़ा सचिव पद पर मानस पाठक और कोषाध्यक्ष भरत लोनिया चुने गए हैं। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए पिछले 1 सप्ताह से भारी गहमागहमी चल रही थी। अधिवक्ताओं ने श्वेता शास्त्री को छोड़कर दूसरे किसी पुराने पदाधिकारी को नहीं चुना है। पिछली कार्यकारिणी में सचिव रहे रवि पांडे इस बार पराजित हो गए।  इस बार कार्यकारणी में हरीश चेलकर अंकित शर्मा मनीष कश्यम अमित सोनी आशीष दुबे शशांक उपाध्याय मनीषा नंदी । चुनाव में अध्यक्ष ने 342 वोट से तो वहीं पुरूष उपाध्यक्ष 112 वोट महिला उपाध्यक्ष 30 वोट सचिव 194 वोट कोषाध्यक्ष 116 वोट सहसचिव 70 वोट क्रेडा सचिव 85 वोट ग्रंथालय सचिव 31वोट ग्रंथलाय सह सचिव 94 वोट से विजयी हुए है।

     

     

  • कानन पेंडारी चिड़ियाघर में मादा दरियाई घोड़े 'हिप्पोपोटामस' की मौत

    बिलासपुर‌/रायपुर। शहर के कानन पेंडारी चिड़ियाघर में शनिवार 11 बजे एक मादा दरियाई घोड़े (हिप्पोपोटामस) की अचानक मौत हो गई। उसका नाम सहेली था। उसके मौत की जानकारी कानन के स्टॉफ ने वन विभाग के अफसरों को दी। पशु विभाग के डॉक्टरों को दरियाई घोड़े की मौत के बाद शव परीक्षण के लिए बुलाया गया। उनके द्वारा 3 सदस्यीय टीम गठित की गई। वेटनरी डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई।

     
  • बिलासपुर : शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी चढ़ा सिविल लाइन पुलिस के हत्थे
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी ने प्रार्थिया से जान पहचान बढ़ाकर प्रार्थिया के संपर्क में आया प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा प्रार्थिया के द्वारा शादी के लिए बोलने पर मना कर आनाकानी करने लगा और प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देने लगा कि रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में तत्काल अपराध क्रमांक-180/22 धारा-376,506 भा द वि पंजीबद्ध किया गया तथा रिपोर्ट की सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य सिविल लाइन थाने से एक टीम बनाकर आरोपी के निवास पर दबिश दिया गया जो आरोपी घर पर मिला पूछताछ करने पर उसने प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। शादी का झांसा देकर लगातार पीड़िता का कर रहा था शारीरिक शोषण रिपोर्ट के चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। नाम आरोपी विजय धृतलहरे पिता उत्तरा कुमार धृतलहरे उम्र-30 वर्ष निवासी अमलीडी लोरमी थाना -मुंगेली
  • कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- बिलासपुर में आयोजित संभागीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी छत्तीसगढ़ डॉ.चंदन यादव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं प्रदेश पदाधिकारी चोलस्वर चंद्राकर,प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस, रामविलास साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस, कोको भाई प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस जयवर्धन बिस्सा,प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पीयूष कोसरे, प्रशिक्षण प्रभारी विशाल मीणा एवं अन्य कांग्रेस जनों का जिले के लोकप्रिय कांग्रेस त्रिलोक श्रीवास सदस्यता अभियान प्रभारी विधानसभा लोरमी, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1/ जिला योजना समित सदस्य,मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, के मार्गदर्शन में कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव, गणेश वर्मा, उमेश श्रीवास सरपंच पेनडरवा के संयुक्त नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा मनोज श्रीवास पंडित महेश मिश्रा दीपक कश्यप नंदकिशोर वर्मा मोहसिन खान लल्लन बोले नवीन चंद्र दुबे अमीन मुगल केशव गोरख राहुल गोरख महेंद्र शिकारी शुभम श्रीवास चरण सिंह राज पंडित जितेंद्र शर्मा अनिल साहू अनिल कश्यप हर्ष कश्यप मोहन जायसवाल बलराम पांडे लक्ष्मी नारायण पटेल चंद प्रकाश केसरवानी कृष्णा श्रीवास दिलेश्वर पटेल शिव सोनवानी रामकुमार गेंदले जतिन मनीष वर्मा भरत देवांगन अजय वर्मा दिनेश भोसले बिल्लू कश्यप विकास साहू सोनू साहू शिवांश पाठक नवदीप शर्मा मनीष भट्ट बाबू जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थेll
  • CG NEWS : हाईटेंशन तार की चपेट में आया 14 साल का मासूम, हुई मौत, पसरा मातम

    धमतरी। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ 14 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई है। हादसा विवाह समारोह में पिकअप में लगे डीजे को तिरपाल से ढंकते वक्त हाईटेंशन तार (high tension wire) की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारंगपुरी (Sarangpuri village under Arjuni police station area) की है।

    जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर कुरूद निवासी टीकम सिन्हा उर्फ दादू अपने पिता रामप्रसाद के साथ कुरूद के रूपेश साहू के साथ डीजे ग्रुप के साथ शादी समारोह में ग्राम सारंगपुरी गया था। वह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पिकअप में बंधे डीजे के ऊपर तिरपाल ढंक रहा था। तभी वाहन के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर वह गिर पड़ा। करंट लगाने के तत्काल बाद उसे रात 11 बजे धमतरी के मसीही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है।

  • *राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु परीक्षा सेंटर के नाम को जी.ई. रोड के स्थान पर गौरव पथ, रविशंकर स्टेडियम के पास पढ़ा जावे*

    राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 13 फरवरी के लिए सेठ रतनचंद सुराना लॉ कॉलेज जी.ई. रोड दुर्ग को लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त परीक्षा केंद्र 406 में कॉलेज का पता जी.ई. रोड लिखा गया है। उक्त पते के स्थान पर गौरव पथ, रविशंकर स्टेडियम के पास दुर्ग छत्तीसगढ़ पढ़ा जावे। 

  • राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम का दुर्ग भ्रमण

    सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में सड़कों पर रहने वाले बालकों की पहचान के संबंध में जानकारी प्राप्त करने तथा सर्वे करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की टीम ने जिले का भ्रमण किया। टीम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सलाहकार द्वय सुश्री अंशु शर्मा एवं सुश्री पूजा पुठेना शामिल थी। टीम के द्वारा जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रेरणा सभा कक्षा में जिला प्रशासन के विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में श्री विपिन जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर, श्री संजय पुढीर, उप पुलिस अधीक्षक, डॉ जी एस ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री सुरेंद्र पांडे शिक्षा विभाग, श्री रमेश प्रधान श्रम पदाधिकारी, श्रीमती प्रीति डांगरे प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    आयोग की टीम के द्वारा सर्वप्रथम विभागवार बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। श्रम पदाधिकारी द्वारा या अवगत कराया गया कि दुर्ग जिले में बालश्रमिकों के चिन्हांकन एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने यहां भी अवगत कराया कि दुर्ग जिले में कलेक्टर डॉ. सर्वेष्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर स्ट्रीट चिल्ड्रन के संरक्षण एवं रोकथाम हेतु टीम बनाकर प्रतिदिन अभियान चलाकर ऐसे बच्चों की पहचान एवं संरक्षण का कार्य किया जाता है। आयोग की टीम के द्वारा उपरोक्त प्रयास की सराहना करते हुए इसे देश के अन्य जिलों में भी लागू करने हेतु सुझाव दिए। शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में कोविड-19 के दौरान माता-पिता को खोने वाले 900 से अधिक बच्चों को महतारी दुलार योजना के तहत पंजीकृत करते हुए उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुमशुदा 10 बच्चों को खोज कर उनके परिवार के सुपुर्द किया गया तथा अभिव्यक्ति अभियान के तहत संकटग्रस्त बच्चों की मदद भी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है तथा रेस्क्यू किया गया बच्चों की तत्काल जांच कर, उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नशा मुक्ति केंद्र ना होने के कारण परेशानियां आती है, जिस पर आयोग की टीम के द्वारा प्रस्ताव भेजकर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में आयोग की टीम के द्वारा बाल स्वराज पोर्टल पर समस्त स्ट्रीट चिल्ड्रन को पंजीकृत करने की जानकारी दी गई। इस दौरान बाल संरक्षण हेतु विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर आपसी संबंधों की स्थिति की आयोग के द्वारा सराहना की गई तथा जिला प्रशासन के सहयोग से बाल संरक्षण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्य की भी प्रशंसा की गई। बैठक उपरांत आयोग के द्वारा एनसीसी तथा एनएसएस के बच्चों जिला बाल संरक्षण की टीम के सदस्यों तथा पुलिस विभाग के साथ टीम बनाकर जिले के शनि मंदिर कथा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्ट्रीट चिल्ड्रन का सर्वे भी किया। आयुक्त द्वारा शासकीय बालगृह का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां निवासरत बच्चों से बातचीत भी की गई। साथ ही आयोग के सदस्यों के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में संबंधित विभागों के मैदानी कर्मचारियों को निरंतर प्रशिक्षण प्रदान करने के सुझाव भी दिए।

  • रेलवे महाप्रबंधक ने कहा...नवा रायपुर में रेलवे लाइन का मार्च तक काम पूरा

    रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा है कि नवा रायपुर में रेलवे लाइन का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। डीआरएम दफ्तर के सामने फाफाडीह रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज न बनने से लाखों लोगों को हो रही परेशानी पर कहा कि ओवरब्रिज बनाने का काम पीडब्ल्यूडी करवा रहा है। काम में काफी विलंब तो हुआ है, इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं।

    दरअसल रेलवे महाप्रबंधक ने बिलासपुर-लखौली- रायपुर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, संरक्षा, सुरक्षा की सुनिश्चितता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों, यात्री संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी मांग और समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।

    स्पेशल ट्रेन में बिलासपुर से निरीक्षण करने पहुंचे महाप्रबंधक आलोक कुमार सबसे पहले बिल्हा स्टेशन पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से यात्री सुविधाओं पर चर्चा की। इसके बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओ,स्टेशन पर चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद सेंट्रल रिले रूम, पैनल रूम, रेलवे कालोनी का निरीक्षण करने के साथ नवनिर्मित गैंग टूल रूम, रेस्ट रूम, रेल आवास, बाल उद्यान, ओपन जिम, रेल कर्मचारियों के लिए रेल आवास का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में बिल्हा स्टेशन पर प्वाइंट, क्रासिंग, बिल्हा फाटक का निरीक्षण किया।

  • बिलासपुर के स्काई हास्पिटल संचालक अपहरण कांड के आरोपित डाक्टरों को मिली जमानत

    बिलासपुर। पांच माह पहले सरकंडा स्थित स्काई अस्पताल के संचालक को डाक्टरों ने अगवा कर लिया था। संचालक को उत्तर प्रदेश ले जाने के बाद दिल्ली ले गए। जहां दिल्ली एयरपोर्ट के पास छोड़कर भाग निकले। दरअसल आरोपितों ने कोविड काल में अस्पताल से होने वाली आय में लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया था। मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जज ने आरोपितों को जमानत दे दी है।

    कोविड काल में स्थापित सरकंडा स्थित स्काई हास्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल के अपहरण के मामले में उत्तर प्रदेश मुरादाबाद से गिरफ्तार डा. शैलेन्द्र मसीह व डा. मोहम्मद आरिफ की जमानत उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर ली है। गौरतलब है कि 19 सितंबर 2021 की शाम चार से पांच बजे के बीच अस्पताल के डायरेक्टर डा. प्रदीप अग्रवाल के अपहरण की जानकारी मिली। अपहरणकर्ताओं ने प्रदीप अग्रवाल का अपहरण कर सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लेकर गए। यहां आरोपितों ने उन्हें डरा धमका कर एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिये बाध्य किया गया। है।

    उनसे 16 चेक बलपूर्वक ले लिये गए। इसके बाद दोनों आरोपितों डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस चले गए। प्रदीप अग्रवाल हवाई मार्ग से रायपुर पहुंचे। इसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए डा. शैलेन्द्र मसीह, डा. मोहम्मद आरिफ एवं अन्य को मुरादाबाद से सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डा मसीह और डा. आरिफ जो कि पूर्व में स्काई हास्पिटल मे ही कार्यरत थे।

    अपहरण एवं अन्य धाराओं के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। उन्हें 24 सितंबर 2021 से जेल भेज दिया गया। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों डाक्टर को जमानत का लाभ दिया। पुलिस द्वारा की गई जांच पर संदेह जताया। उक्त प्रकरण में डा. मसीह एवं डा. आरिफ की याचिकाओं पर वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी एवं अधिवक्ता माजिद अली ने अपने तर्क रखे। उन तर्को को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने जमानत स्वीकार की।

  • छत्तीसगढ़: कोंडागांव में बोलबेल वाहन के धक्के से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

    कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागावं जिले में ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूटी से सुरेंद्र नेताम पुत्र लालू राम उम्र 26 वर्ष निवासी केरावाही और राज कुमार नेताम पुत्र जंगलू उम्र 18 वर्ष निवासी केरावाही स्थित अपने घर से शनिवार को मर्दापाल की ओर जा रहे थे। उसी दौरान तकरीबन 10:30 बजे ग्राम संबलपुर के पास बोरवेल वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई।

    परिजनों के मुताबिक सुरेंद्र नेताम बिजली वायरिंग का कार्य करता था जो अपने साथी को लेकर वायरिंग कार्य के सिलसिले में मर्दापाल की ओर जा रहा था। उसी दौरान ग्राम संबलपुर के पास सड़क हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनके पास से मिले मोबाइल से परिवार के लोगों को सूचना दी। हादसे के बाद बोलबेल वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस बोरवेल वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की विवेचना में जुटी है। सड़क हादसे में एक साथ एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत के बाद परिवार के लोगों के करुण चित्कार से केरावाही पुजारीपारा का माहौल गमगीन हो गया।

  • बलौदाबाजार जिले में आयोजित होगी दूसरी बार पीएससी की परीक्षा, 8 परीक्षा केंद्रों में 2558 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

    बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में दूसरी बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जा रही।।इसके लिए जिले में कुल 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। जिसमे कुल 2 हजार 558 प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा आगामी 13 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित होगी। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा के संचालन एवं नियंत्रण हेतु डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के संबंध में नोडल अधिकारी पटेल ने बताया की 8 परीक्षा केन्द्रों में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 4, लवन नगर में 2 अर्जुनी में 1एवं ग्राम रवान में 1 परीक्षा केंद्र बनाये गया है।

    बलौदाबाजार में दाऊ कल्याण पी जी कॉलेज,शासकीय चक्रपाणि शुक्ल बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल को उसी तरह लवन नगर में शासकीय कॉलेज एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को एवं ग्राम पंचायत अर्जुनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम रवान में अंबुजा विद्यापीठ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    साथ ही परीक्षा के औचक निरीक्षण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में 3 उड़नदस्ता टीम कलेक्टर के द्वारा गठित कर दी गई है। इसके साथ ही 2 दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्र को विशेष सुविधा परीक्षा केंद्र में उपलब्ध करायी जाएगी। गौरतलब है की नवीन 12 जिलों में से केवल एक बलौदाबाजार भाटापारा जिले को ही राज्य का 17 वाँ परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इससे प्रतियोगी छात्रों को काफी राहत मिला है। एक वर्ष पूर्व यह परीक्षा का केन्द्र बिलासपुर,रायपुर अथवा रायगढ़ में होता था। जिससे जिले के लोगों को बहुत ही तकलीफ एवं आर्थिक तथा मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती थी। कई छात्र जिसके चलते परीक्षा से वंचित हो जाते थे।