National News
  • BIG BREAKING : फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, तो सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कल से बंद होंगे स्कूल, कॉलेज और यह संस्थान
    कोलकाता। देश में एक बार फिर कोरोना अपने पांव पसार रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और अब संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कुछ राज्यों में आं​शिक लॉकडाउन लगा दिए गए हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क कल से बंद रहेंगे। वहीं, सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामले फुल स्पीड से बढ़ने लगे हैं। अकेले कोलकाता में आज कोविड के 2398 मामले सामने आए हैं। पूरे बंगाल की बात करें तो आज 4512 केस दर्ज किए गए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 12 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
  • UP: जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी को अखिलेश ने दिया चुनावी एंगल, Twitter पर यूजर्स ने ऐसे दिया जवाब
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी चुनाव से पहले सियासी पारा लगातार गर्माया हुआ है। एक तरफ जहां सत्ताधारी भाजपा राज्य में दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। योगी सरकार चुनावी साल में ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा को हराने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। अखिलेश यादव राज्य में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को लखनऊ में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली। इस दौरान अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्‍च करने वाले पुष्‍पराज जैन और कारोबारी पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी को लेकर यूपी सरकार को घेरा। साथ ही चुनावी माहौ इस पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। दरअसल अखिलेश यादव ने कहा कि, ”अपनी वाहवाही के नाम पर छापे मारे जा रहे हैं। ये जैन समाज के लोग हैं पहले गलत जैन के यहां चले गए और अब अपनी बदनामी बचाने के लिए और अपनी शर्म को खत्म करने के लिए और उनका जो गलत फैसला था उसकी भरपाई के लिए फिर जाकर छापा मारा है। औऱ इसलिए मार रहे हैं क्योंकि वो अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। वो ज्यादा से ज्यादा आबादी में 50 लाख लोग होंगे। लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते है कि 50-60 लाख आबादी वाले लोग तरक्की करे।” बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव हिंदुत्व की राह पर चल पड़े। वह लगातार मंदिरों का दौरा भी करते हुए नजर आए थे। इसी बीच अब उन्होंने ब्राह्मण दांव भी खेला है। लखनऊ में आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के किनारे भगवान परशुराम का मंदिर (Parshuram Temple) सपा के नेताओं ने बनवाकर तैयार कराया है।
  • Omicron Alert: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले CM केजरीवाल: 37 हजार ऑक्सीजन बेड उपलब्ध, घबराने की जरूरत नहीं
    नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना व नए वेरियंट ओमिक्रॉन की रफ्तार बढ़ने लगी है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया, कोरोना के मामले तो बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता और घबराने की कोई बात नहीं है। सबको जिम्मेदारी से काम लेना है। सरकार के पास मौजूदा वक्त में 37 हजार ऑक्सीजन बैड खाली हैं। दरअसल दिल्ली में 29 दिसम्बर को 923 मामले सामने आए, 30 दिसंबर को यह मामले 1313 पर पहुंच गए और 31 दिसंबर को 1796 और 1 जनवरी को 2796 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि, आज शाम में करीब 3100 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएंगे। वहीं सक्रिय मरीज अभी 6360 हैं। यही सक्रिय मरीज 3 दिन पहले 2191 थे। यानी दिल्ली में तीन गुना मामले बढ़ गए हैं। 29 दिसम्बर को हॉस्पिटल में 262 बैड भले हुए थे, तीन दिन बाद यह 247 बैड है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, जो कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। यानी इस बार यह हल्के लक्षण वाले केसेज हैं या बिना लक्षण वाले हैं। वहीं मौजूदा वक्त में केवल 82 ऑक्सीजन बेड ऑक्युपाइड हैं, तो कोई भी मरीज ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, आज सरकार 37 हजार बैड तैयार करके बैठी है। इसका मतलब दिल्ली में 99.78 फीसदी ऑक्सीजन बैड खाली हैं। बीते कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल महीने में करीब 1100 बैड ऑक्सीजन बैड ऑक्युपाइड थे और 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे और आज 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराते हुए लोगों से आग्रह किया कि, बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। बस नियमों का पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगा कर रखना है।
  • CoE: इस वजह से क्रैश हुआ था CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर, 14 लोगों ने गंवाई थी जान
    नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच पूरी हो गई है। एक टीवी चैनल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जांच रिपोर्ट में मौसम की खराबी को इस क्रैश का जिम्मेदार माना गया है। क्रैश की जांच एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की कमेटी कर रही थी। उनकी रिपोर्ट को लीगल विंग के पास कानूनीसलाह के लिए भेजा गया है। टीवी चैनल के मुताबिक जल्दी ही जांच रिपोर्ट को वायुसेना को सौंपा जाएगा। इसके बाद ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जा सकती है। उधर, सरकार ने अब तक नए सीडीएस की नियुक्ति पर कोई फैसला नहीं किया है। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाएगी। बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को जनरल रावत अपनी पत्नी और अन्य सेनाधिकारियों के साथ तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस से वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से वेलिंगटन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वहां सेनाधिकारियों को उन्हें संबोधित करना था। रास्ते में नीलगिरि की पहाड़ियों पर उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य लोगों का निधन हो गया था। हादसे के बाद ये सवाल उठ रहे थे कि किसी साजिश के तहत हेलीकॉप्टर क्रैश तो नहीं कराया गया। इस साजिश की आशंका कई पूर्व सेनाधिकारियों ने भी जताई थी। जांच कमेटी ने इस हादसे की जांच के लिए मौके का निरीक्षण किया था। कमेटी ने संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए थे। एक मोबाइल के उस वीडियो की जांच भी की गई, जिसमें हादसे से ठीक पहले हेलीकॉप्टर दिख रहा था। हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स का डेटा भी जांचा गया था। टीवी चैनल के मुताबिक जांच कमेटी को लग रहा है कि खराब मौसम के कारण पायलट डिसओरिएंट हो गए होंगे। यानी उन्हें पता नहीं चला होगा कि आगे क्या करना है। इसके बाद हादसा हो गया। तकनीकी भाषा में इसे CFIT यानी कंट्रोल्ड फ्लाइट टू टरेन कहते हैं।
  • Punjab: ड्रग्स केस में जिस भगोड़े अकाली नेता की पुलिस को तलाश, चन्नी सरकार में वो मस्ती से घूम रहा
    अमृतसर। एक तरफ पंजाब की चन्नी सरकार और राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कह रहे हैं कि ड्रग्स केस के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं ऐसे मामलों में आरोपी खुलकर राज्य में घूम रहे हैं। ताजा उदाहरण अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का है। एक तरफ पुलिस मजीठिया को फरार बता रही है, वहीं वो अमृतसर के हरमंदिर साहिब में मत्था टेकते नजर आए। अब पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है कि मजीठिया आखिर फरार हैं, तो उन्हें गिरफ्तार करने में वो नाकाम क्यों है ? इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर सिद्धू और पंजाब की चन्नी सरकार के बीच जुबानी जंग तेज होने के आसार दिख रहे हैं। अकाली दल की यूथ विंग ने मजीठिया की वो तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नए साल के मौके पर हरमंदिर साहिब में मत्था टेकते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मजीठिया की अग्रिम जमानत अर्जी पर 5 जनवरी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश ही नहीं दिए गए हैं, बल्कि उनके खिलाफ पंजाब पुलिस के कहने पर केंद्र सरकार ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। ऐसे में बिक्रम सिंह मजीठिया खुलकर घूम रहे हैं और पंजाब सरकार के अफसर और वहां की सरकार सिवाय देखने के और कुछ कर नहीं पा रही  साल 2013 में पंजाब में बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ था। इसकी कुल कीमत 6000 करोड़ बताई जा रही थी। तभी से मुख्य आरोपी भोला ने बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स रैकेट का किंगपिन बताया था। ईडी ने भी मजीठिया से पूछताछ की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने लगातार इस मामले को उछाला और इसी मसले पर कार्रवाई न करने के लिए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी घेरा था। सिद्धू ने आरोप लगाया था कि कैप्टन और अकाली दल मिले हुए हैं और इस वजह से मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन अब मजीठिया की जिस तरह खुलेआम घूमते तस्वीरें सामने आई हैं, उससे चन्नी सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
  • इन बीमारियों से जूझ रहे लोग ना खाएं टमाटर, बढ़ सकती है समस्या
    टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। टमाटर आपको हर सीजन में आसानी से मिल जाएगा। इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। कुछ लोग टमाटर का सेवन सलाद के तौर पर करते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे सूप, सब्जी या फिर चटनी के रूप में खाना पंसद करते हैं। वैसे तो टमाटर सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है और आंखों की रोशनी से लेकर मांसपेशियों के दर्द को ठीक करने और वजन कम करने के भी काम आता है। लेकिन कुछ लोगों को टमाटर का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए और साथ ही यह भी बताएंगे कि इसका सेवन करने से क्या नुकसान हो सकता है। किडनी स्टोन से पीड़ित लोग ना खाएं जिन लोगों के गाल ब्लैडर या फिर किडनी में स्टोन की समस्या है उन्हें टमाटर का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। टमाटर में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है। टमाटर का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से शरीर में कैल्शियम ऑक्जलेट की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में इसका सेवन करने से किडनी में स्टोन की समस्या और तेजी से बढ़ेता है।वहीं अगर जिन लोगों को पहले से ​पथरी की समस्या है तो वो भी टमाटर का सेवन ना करें। जोड़ों का दर्द जिन लोगों को जोड़ों के दर्द की समस्या रहती है, वैसे लोगों को टमाटर का अधिक सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसका सेवन करने से जोड़ों में दर्द या सूजन की परेशानी बढ़ा सकती है। एलर्जी की समस्या जिनको एलर्जी की समस्या है ,वो टमाटर का अधिक सेवन करने से बचें। कई बार टमाटर का अधिक सेवन स्किन एलर्जी, रैशेज, चेहरे पर सूजन आदि की वजह भी बन सकता है। पाचन की परेशानी टमाटर में साइट्रिक एसिड की मात्रा अधिक होती है जिसकी वजह से पेट में पाचन संबन्धी समस्याएं हो सकती है। अधिक मात्रा में टमाटर का सेवन करने से पेट में गैस, सीने में जलन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए टमाटर का सेवन सीमित मात्रा में ही करें। डायरिया की समस्या अगर आप डायरिया की परेशानी से जूझ रहे हैं तो टमाटर का सेवन करने से बचें। इसमें साल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया मौजूद होता है जो डायरिया की समस्या को बढ़ाने का काम करता है।
  • बिना वैक्सीन वालों पर सख्ती, 1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक की तैयारी!
    पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. जयपुर में भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना विस्फोट के बीच, राजस्थान सरकार ने सख़्ती बढ़ाने का फ़ैसला किया है. सिर्फ एक ही दिन यानी अकेले शनिवार को ही जयपुर में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन के क़रीब 200 मामले सामने आए हैं. पिछले छह महीनों में यह आंकड़ा सबसे ज़्यादा है. राजस्थान में ओमिक्रॉन के 52 नए केस आज राजस्थान में ओमिक्रॉन के कुल 52 नए केस सामने आए हैं. इनमें से जयपुर से 38 केस, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर से 3-3 केस, जोधपुर से 2 और अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा से 1-1 नये केस सामने आए हैं. ओमिक्रॉन पॉजिटिव इन सभी लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए, डेडिकेटेड ओमिकॉन वार्ड में आईसोलेट किया जा रहा है. इन 52 व्यक्तियों में से 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं, 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के कान्टेक्ट में रहे तथा 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. इनमें से दो 2 पूर्व में पाये गये ओमिक्रॉन के कान्टेक्ट में थे. राजस्थान में शनिवार तक 121 व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व में पाए गए 69 ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों में से 61 रिकवर हो चुके हैं. 1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक की तैयारी! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि जनवरी तक पूरी आबादी को दोनों डोज़ लगा दिए जाएं. और जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा हैं, उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए. उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई जाएगी. 3 जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी और स्कूल कॉलेज बंद करने पर भी फ़ैसला लिया जाएगा. राजस्थान सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से पूरे जयपुर में नए साल की खूब पार्टियां हुईं. सिर्फ दिसंबर में ही 6 लाख टूरिस्ट जयपुर आए हैं. राजस्थान सरकार कल तक छूट ख़त्म कर, नई पाबंदियां लागू कर सकती है. सार्वजनिक स्थानों पर होगी सख्ती नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू बिना मास्क के मंदिरों में आए हैं, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ा है. कल से राजस्थान पुलिस सड़क पर रहेगी और बिना मास्क निकालने वालों का चालान किया जाएगा. जयपुर के मोती डूंगड़ी और गोविंद देवजी जैसे बड़े मंदिरों ने कल से सिर्फ दोनों डोज़ वैक्सीन लगाने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में एंट्री देने का फ़ैसला किया है. धार्मिक आयोजनों और राजनीतिक रैलियों में भी शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित की हुई है. यहां 200 से ज़्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, वरना 10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. लेकिन इसका पालना होते कहीं नहीं दिख रहा है. राजनेताओं की सभाएं भी हो रही हैं और मंदिरों में आयोजन भी हो रहे हैं. मेहंदीपुर बालाजी और खाटू श्याम जी जैसे राजस्थान के बड़े मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.
  • राज्य में कोरोना की फुल स्पीड, पांच जिलों में बंद हुए स्कूल-कॉलेज, थिएटर पर भी ताले…
    हरियाणा सरकार ने कोविड 19 की रोकथाम के मद्देनज़र गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम इत्यादि को बंद करने के आदेश दिए हैं. अब राज्य में कार्यालय भी 50% हाज़िरी के साथ काम करेंगे. अभी के लिए 12 जनवरी तक महामारी अलर्ट की अवधि बढ़ा दी गई है. हरियाणा में लौटा पाबंदियों का दौर इस समय हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से इन जिलों में स्कूल-कॉलेज तो बंद किए ही गए हैं, इसके अलावा बाजार भी सिर्फ शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे. बार और रेस्टोरेंट भी सिर्फ पचास फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ काम कर पाएंगे. गाइडलाइन के मुताबिक स्विमिंग पूल भी अब सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए खुलेंगे जिन्हें ट्रेनिंग करनी होगी या फिर अगर कोई खिलाड़ी है. आम लोगों के लिए अब ये भी बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा एंटरटेनमेंट पार्क में भी अब लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी. टीका को लेकर सख्ती, एंट्री पर लगेगा बैन ये भी जानकारी दी गई है कि हरियाणा में अब टीकाकरण को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है. कहा गया है कि सब्जी मंडी से लेकर बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी. ऑटो में भी उन्हीं लोगों को यात्रा करने का मौका लगेगा जिन्होंने टीका लगवाया होगा. शादियों को लेकर भी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा. प्रदेश में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का दृढ़ता से पालन किया जाएगा. कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टन्सिंग आदि का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा और संस्थान यदि इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपया जुर्माना होगा. दूसरे राज्यों में कोरोना की स्थिति वैसे हरियाणा में अगर पाबंदियों का दौर लौट रहा है तो राजधानी दिल्ली में भी स्थिति खराब होती जा रही है. मामले तो तेजी से बढ़ ही रहे हैं, संक्रमण दर भी डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर भी 3.6 प्रतिशत पर पहुंच चुका है. मुंबई में आज कोरोना के 6347 नए मामले सामने आए हैं. एक शख्स ने अपनी जान भी गंवा दी है. अभी के लिए मुंबई में 10 कंटेनमेंट जोन हैं और 157 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है. जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ती जाएंगी और कई और बिल्डिंग भी बंद की जा सकती हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना के आज 1470 नए मरीज सामने आए हैं. कर्नाटक में भी लंबे समय बाद मामले फिर हजार पार चले गए हैं. अकेले बेंगलुरु में 810 नए मरीज दर्ज किए गए हैं. गोवा में भी स्थिति अब खराब होने लगी है. वहां पर संक्रमण दर 6.25% पर पहुंच गया है. मामलों की बात करें तो 24 घंटे में 310 केस सामने आ गए हैं. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की वापसी हुई है. वहां पर आज 383 नए मामले सामने आ गए हैं.
  • योगी आदित्यनाथ पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव… कहा- सीट पर फैसला पार्टी करेगी…
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वे किस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में जोर आजमाएंगे, इसपर फैसला पार्टी करेगी. शनिवार को पत्रकारों के साथ डिनर में अनौपचारिक बातचीत में योगी ने ये बातें कही. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीटें लाएगी और पूर्ण बहुमत से दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी. बता दें कि योगी आदित्यनाथ 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से सांसद चुने गए थे. इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. बाद में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता ली थी. योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे. किस सीट से लड़ेंगे, इस पर पार्टी फैसला करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, चुनाव समय पर ही होने चाहिए. औपचारिक बातचीत में योगी से मौजूदा विधायकों के टिकट कटने, मथुरा से उनके चुनाव लड़ने, अयोध्या और काशी के बाद मथुरा के लिए एजेंडे में होने से संबंधित सवाल पूछ गए. सीएम ने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है. अलग-अलग समय पर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है. अगर कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री, मंत्री या विधायक है तो जरूरी नहीं कि वह हर समय विधायक या मंत्री रहे. इसे समग्रता में देखना चाहिए, कुछ लोग संगठन में भी काम कर सकते हैं. अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री देने के ऐलान पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन्होंने बिजली नहीं दी, वह मु्‌फ्त देने की बात कर रहे है. सीएम योगी ने कहा कि हम इस बार अपने काम-काज के आधार पर चुनाव में जा रहे हैं और काम के आधार पर ही भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. प्रदेश में जातीय आधार पर चुनाव होते रहे हैं? भाजपा कैसे लड़ेगी? के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि 2014 में सारे जातीय समीकरण खत्म हो चुके हैं. भाजपा सबका साथ-सबका विकास के आधार पर काम करती है, उसे सभी जातियों का वोट मिलता है. तब सीएम योगी ने ये दिया था जवाब 19 दिसंबर को मथुरा में सीएम योगी ने आजतक से कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया है. इसके साथ ही मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि मथुरा से चुनाव लड़ने का मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ा जाएगा. मथुरा हमारा पावन धाम है. मैं ब्रज भूमि पर 19वीं बार आया हूं. यह हमारे लिए तीर्थ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पौने पांच साल में हमारी सरकार में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है. कोई पलायन नहीं हुआ. जो व्यापारी कभी यहां से भगाए गए थे, वह अब शान से यहां रह रहे हैं. यूपी से अब सिर्फ माफियाओं का पलायन होता है. बस इसी बात से सपा-बसपा और कांग्रेस को पीड़ा होती है. मुजफ्फर नगर के दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई हुई तो इनको अच्छा नहीं लगा था. योगी ने कहा कि पिछली सरकार में मथुरा के कोसीकलां का दंगा और जवाहर बाग कांड आज तक कोई भूल नहीं पाया है.
  • Aaj Ka Panchang 02 January 2022: दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से एवं समयकाल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय। तिथि अमावस्या 24:04 तक नक्षत्र मूल 16:17 तक करण चतुष्पदा नागा 13:52 तक 24:04 तक पक्ष कृष्ण वार रविवार योग वृद्धि 09:38 तक सूर्योदय 07:17 सूर्यास्त 17:31 चंद्रमा धनु राशि 19:17 तक राहुकाल 16:14 − 17:31 विक्रमी संवत् 2078 शक सम्वत 1942 मास पौष शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:04 − 12:45 पंचांग के पांच अंग तिथि हिन्दू काल गणना के अनुसार चन्द्र रेखांक को सूर्य रेखांक से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा। नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र। वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार।
  • Horoscope Today 2 January 2022: वृषभ, कर्क और तुला राशि वाले न करें ये काम, जानें 12 राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 2 January 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 2 जनवरी 2022 रविवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि है. आज का दिन विशेष है. इस अमावस्या को पौष अमावस्या भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा ध्रनु राशि में गोचर कर रहा है और आज मूल नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन जो भी परिस्थिति पूर्व से चली आ रही है उनको सुलझा पाने में सफल होंगे. ऑफिशियल कार्यों में कुछ बदलाव हो सकता है, साथ ही प्रबंधन से संबंधित जुड़े लोगों को कम मेहनत में ज्यादा फल मिलने की संभावना है.यदि कारोबार का विस्तार करने की प्लानिंग चल रही है तो प्रसार-प्रचार पर ध्यान दें. युवा वर्ग आज कुछ क्रिएटिव कार्य कर सकते है. सेहत की बात करें तो सर्द-गर्म की स्थिति आपको दिक्कत दे सकती है. भाई-बहनों के साथ पारिवारिक विवादों में समाधान मिलेगा.घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें. छोटा हो या बड़ा सबका सम्मान करें. वृष- आज के दिन आप यदि किसी कार्य को पूरा करने के लिए कई दिनों से परेशान चल रहें हैं तो उसमे प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. ग्रहों की स्थितियां आपके सपोर्ट में हैं.नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने के पूर्ण आसार दिख रहें हैं. दूसरी कंपनी से नौकरी के ऑफर मिल सकता है. व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको थोड़ा धन खर्च करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज करना चाहिए हल्का व सुपाच्य भोजन को ही वरीयता दें. पारिवारिक आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है,क्योंकि आर्थिक चोट लग सकती है. मिथुन- आज के दिन धर्म-कर्म को दिमाग में रखते हुए दूसरों की हर संभव मदद करनी चाहिए. कर्मक्षेत्र में अपने काम को गंभीरता से लेने की वजह से बड़े काम को कम समय में पूरा कर पाना संभव होगा. उच्चाधिकारी आपके काम से असंतुष्ट रहेंगे. व्यापारिक मामलों में पैसे के लेनदेन को लेकर सतर्कता रखनी होगी. लोहे के कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा. हेल्थ में मन अगर गलत शौक करना यानि मादक-पदार्थ के लिए प्रेरित कर रहा है तो उसे अनुशासित रखें, अन्यथा यह बुरी आदत रोगों को न्योता देने वाली होगी. वहीं मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. असमंजस की स्थिति में बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिलेगी. कर्क- आज के दिन अपने पुण्य को संचित करना होगा, वहीं दूसरी ओर किसी प्रकार का दान करना भी बेहतर साबित होगा. ऑफिशियल पॉलिटिक्स से बच कर रहना है. क्योंकि यह समय ग्रहों की स्थिति किसी से मतभेद करा सकती है. लग्जरी आइटम का कारोबार करने वालों के लिए अच्छे मनाने का मौका है.युवा वर्ग सक्रिय नजर आएंगे, विद्यार्थी सफलता के लिए परिश्रम करें. हेल्थ में यदि कई दिनों से आप बीमार चल रहें हैं, तो इस ओर कोई लापरवाही न बरतें. यदि आप व्यायाम करते हैं तो उसको सही ढंग से करें. घर में सुख शांति बनी रहेगी और मां का सानिध्य भी मिलेगा. सिंह- आज के दिन परिस्थितियां आपके फेवर में दिख रही हैं, मगर थोड़ा सजग रखने की भी जरूरत रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य रहने की संभावना है. इंसेंटिव बेस्ड नौकरी कर रहे लोगों के लिए सतर्क रहने का समय है.दूध से संबंधित कारोबार करने वालों को गुणवत्ता की अनदेखी नहीं करनी है. कर्मचारियों के कामकाज पर भी कड़ी निगाह बनाए रखने की आवश्यकता है. सेहत में वात संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं.छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा. यात्रा करने से बचना चाहिए. घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें. छोटा हो या बड़ा सबका सम्मान करें. कन्या- आज के दिन अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं. बड़ी जरूरतें कठिनाई में डाल सकती हैं. महत्वपूर्ण सामान की सुरक्षा को लेकर सजग रहने की जरूरत है. ऑफिस में कामकाज के दौरान सहकर्मियों से उतना ही मजाक करें, जितना जरूरी हो. आपके मैनेजमेंट स्किल को सभी की भरपूर सराहना मिलेगी.पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं तो एक दूसरे पर भरोसा न घटने दें. स्वास्थ्य की दृष्टि से तनाव जैसी स्थिति से अपना बचाव रखें सकारात्मक बने रहे,आज से नियमित मेडिटेशन योग भी अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें.जीवनसाथी के साथ मामूली बातों पर विवाद की आशंका है. जरूरतमंद लोगों को वस्त्र कंबल आदि दे सकते हैं. तुला- आज के दिन कामकाज का बोझ रोज से कम रहने वाला है, जिसके चलते अपनों के साथ समय बिताने का मौका रहेगा. ऑफिशियल षडयंत्र में फंस सकते हैं, इसलिए कार्यस्थल पर सभी के साथ अच्छा और समान व्यवहार रखने का प्रयास करें. व्यापारियों के पुराने निवेश अब बेहतर परिणाम देने वाले हैं, भविष्य की प्लानिंग में भी इस बिन्दु को लेकर सतर्कता अच्छे रिटर्न देगी. हेल्थ में पुराने रोग उभर सकते हैं, इनकी अनदेखी कष्टकारी हो सकती है इसलिए रोग छोटा हो या बड़ा तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. परिवार में किसी भी सदस्य को नकारात्मक बात न कहें जिससे उनके स्वाभिमान को चोट पहुँचे. वृश्चिक- आज का दिन उत्साह से भरपूर रहेगा. कार्य के प्रति आपकी लगन ही आपको लक्ष्य से पहुंचाएगी. भविष्य की कल्पनाओं को लेकर अपना वर्तमान न खराब करें. वहीं दूसरों से ईर्ष्या खुद को ही नुकसान पहुंचाएंगी. कोई काम नहीं पूरा हो पा रहा है तो धैर्य बनाए रखें आज नहीं तो कल कार्य अवश्य ही पूर्ण होगा. कारोबारियों को व्यापार के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है. नए प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिल सकती है.पेट में जलन और कब्ज की समस्या परेशान कर सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारियां लेने से बचना नहीं चाहिए, क्योंकि नकारात्मक ग्रहीय स्थिति आपको जिम्मेदारियों को बोझ महसूस करा सकती है. धनु- आज के दिन आपके मन का अज्ञात भय आपको परेशान कर सकता है. मन को कुंठित कर कोई काम न करें. ऑफिस में मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय है, काम में किसी भी प्रकार का आलस्य न दिखाएं. कामकाज में समयबद्धता का ध्यान रखना होगा. अगर प्रमोशन ड्यू है तो उसमें सफलता मिलने के आसार है. कारोबारियों के लिए आज कठिन दिन है. मनचाही सफलता नहीं मिलने से मन खिन्न रह सकता है. सेहत में पाचन शक्ति कमजोर रहती है तो डिहाइड्रेशन को लेकर सतर्क रहें. परिवार में अपने से बड़ों के बनाए नियमों का पालन करें अन्यथा परिजन आपसे गुस्सा हो सकते हैं. मकर-आज के दिन प्रयास करें कि दूसरों के विवाद में शामिल ना होना पड़े. संयमित व्यवहार रखें, संभव हो तो ज्यादा से ज्यादा समय घर पर व्यतीत करें. ऑफिस में संवाद तीखा न होने पाए, इस बात पर ध्यान दें. ज्ञान में बढ़ोतरी होगी और वरिष्ठ अधिकारियों से इसके लिए प्रशंसा का पात्र बनेंगे. बॉस का सानिध्य मिलेगा. कॉस्मेटिक के कारोबारी बड़ी कंपनियों के उत्पादों को विशेष महत्व दें और ग्राहकों को भी इनकी गुणवत्ता बताएं. स्वास्थ्य की दृष्टि से मधुमेह के मरीजों को खानपान पर संयम रखने की जरूरत होगी.घर में सभी का सानिध्य प्राप्त होगा. कहीं घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं. कुंभ- आज के दिन मामूली बातों पर बेवजह मानसिक तनाव को बढ़ावा न दें, तो वहीं दूसरी ओर आलस्य के चक्कर में फंसकर जरूरी काम लटके तो समस्या हो सकती है. मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे लोगों को लाभ होगा, जो लोग विदेश की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें अच्छी सूचना मिल सकती है. जिन लोगों ने नया बिजनेस सेट किया है, वह सरकारी दस्तावेज मानक अनुसार पूरा कर लें. हेल्थ की बात की जाए तो आंखों में समस्या हो तो किसी भी सूरत में डॉक्टर की सलाह जरूरी लें. मन में कोई उथल-पुथल है तो पारिवारिक सदस्य से बात साझा करना अच्छा होगा. मीन- आज के दिन यदि आपका जन्मदिन है तो आज किसी गरीब को भोजन कराएं. कार्यों को पूरा करने के लिए भाग्य और कर्म दोनों ही काम आएंगे. कार्यस्थल पर अधीनस्थों के ऊपर बेवजह का हुक्म न चलाएं. ऐसे में मनमुटाव पनपने की संभावना है. उच्च अधिकारियों से अहंकार की भाषा का प्रयोग करने से बचें, प्लास्टिक कारोबारियों को मुनाफे के लिए प्रयास करते रहना है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. परिवार के बड़े फैसलों में सबकी राय जरूरी है.स्वास्थ्य को लेकर नसों में खिंचाव और दर्द हो सकता है. ध्यान रखें, घर के पेंडिंग कामकाज प्राथमिकता के हिसाब से जल्द निपटा लें.
  • महाराष्ट्र सरकार की चेतावनी, तीसरी लहर में हो सकती है 80 हजार लोगों की मौत
    मुंबई। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने नए साल पर कोरोना के 80 लाख मामलों और 80 हजार मौतों की संभावना की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने शुक्रवार देर रात सभी बड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर ये चेतावनी दी है।अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने सभी डिविजनल आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को चिट्ठी भेजी है। इस पत्र में डॉ व्यास ने बताया कि “अगर तीसरी लहर में 80 लाख कोविड-19 के मामले आते हैं और भले ही महज 1 फीसदी मामले की मृत्यु मान ली जाए, तो भी 80 हजार मौतें हो सकती हैं।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बात को ना मानकर बैठें कि तीसरी लहर हल्की और कम घातक होगी। उन्होंने अपील की, “यह उन लोगों के लिए भी उतना ही घातक है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। इसलिए कृपया टीकाकरण कवरेज में सुधार करें और लोगों की जान बचाएं।” 24 घंटे में 8000 से अधिक नए केस महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 8,067 नए केस सामने आए हैं। इनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के भी चार मामले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 24,509 पहुंच गई है। नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या अब 454 हो गई है। फिलहाल जीनोम सीक्वेसिंग की रिपोर्ट बताती है कि महाराष्ट्र में अभी 70 फीसदी से अधिक मामलों में डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण हैं। महाराष्ट्र में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए डॉक्टर और एक्सपर्ट तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं।