National News
  • निर्मला सीतारमण ने कहा- नहीं बढ़ाई जाएगी आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। करदाताओं को ध्यान देना चाहिए कि आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 दिसंबर 2021 रहेगी।

    राजस्व सचिव तरुण बजाज ने शुक्रवार को कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की आधिकारिक समय सीमा 31 दिसंबर है। उन्होंने कहा कि अब तक दाखिल किए गए रिटर्न पिछले वर्ष दाखिल किए गए रिटर्न की तुलना में अधिक हैं।

    शुक्रवार तक 5.62 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 20 लाख रिटर्न दाखिल किए गए। कुल में से तीन लाख आईटीआर आखिरी घंटे में दाखिल किए गए हैं।

    इस बीच, जिन करदाताओं ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अपने आईटीआर को ई-सत्यापित नहीं किया है, वे 28 फरवरी, 2022 तक सत्यापन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि आयकर विभाग ने करदाताओं को एकमुश्त छूट दी है।

    कानून के अनुसार, बिना डिजिटल हस्ताक्षर के इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल आईटीआर को आधार ओटीपी, या नेट बैंकिंग, या डीमैट खाते, पूर्व-मान्य बैंक खाते और एटीएम के माध्यम से भेजे गए कोड के माध्यम से रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित करना होता है।

    वैकल्पिक रूप से करदाता बेंगलुरू में केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) कार्यालय में दाखिल आईटीआर की एक भौतिक प्रति भेज सकते हैं।

  • आने वाले नए साल में इन खास तरीकों से करें शनिदेव को प्रसन्न...जानिए क्या है उपाये…

    अब नए साल 2022 को आने में अब कुछ घंटे ही बचे हैं. ऐसे में हर साल की तरह से इस बार भी लोगों को आने वाले नए साल से काफी उम्मीदे हैं. हर किसी को नए साल से सफलता और खुशियों का कामना है. इस अंग्रेजी नए साल में कुछ राशियों में भी परिवर्तन हो रहा है, जो कुछ जातकों के लिए काफी शुभ होने वाला है. वैसे बता दें कि 2022 की शुरुआत शनिवार से होने वाली है. ऐसे में ज्योतिष के मुताबिक नव वर्ष में शनि का राशि परिवर्तन भी होगा.

    अब जब नए साल में शनि का राशि परिवर्तन होगा तो, इसका असर हर राशियों पर होता है. ऐसे में अगर आप भी शनि के प्रकोप से बचने और शनि दोष से मुक्ति पाने पाना चाहते हैं, तो एक जनवरी बेदह खास होने वाली है. जी हां ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आने वाली 2022 के राजा शनिदेव ही रहेंगे. जो भी लोग अपने जीवन के शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं उनके लिए नए साल का पहला ही दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है.ऐसे में 1 जनवरी को शनि को प्रसन्न करने के लिए खास उपाए करने चाहिए.
    नए साल में ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न

    शिव जी करें पूजा
    2022 के पहले दिन य़ानी कि 1 जनवरी को सुबह स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें और फिर घर के पूजा घर में भगवान के सामने दीया जलाएं. फिर सबसे पहले भगवान गणेश की निष्ठा के साथ पूजा करें. इसके बाद शिव का मन्न करते हुए ‘ओम् नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें. अगर इस दिन मंदिर जा सकते हैं, तो जाएं और शिवलिंग को जल अर्पित करें. अगर आप मंदिर जाकर शिवलिंग को जल अर्पित कर रहे हैं तो महामृत्युंजय मंत्र-‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्’ का करीब 11 बार जाप करें.

    मंत्र का करें जप
    1 जनवरी के दिन आप शनि को प्रसन्न करने के लिए आप पूजा घर में सरसों के तेल का दीया जलाएं. इसके बाद फिर सुबह नहाकर काले तिल, काली उड़द, काला छाता और लोहे आदि का दान करें. शाम के समय किसी शनि मंदिर में ‘ओम शं शनैश्चराय नम:’ का जाप करें.

    हनुमान जी को करें याद
    एक जनवरी 2022 को शनिवार है तो इस दिन सबसे पहले सुबह स्नान के बाद तेल का दान करें. एक कटोरी में तेल लें फिर उसमें अपना चेहरा देखें. इसके बाद इस तेल को किसी जरूरतमंद इंसान को दान करें.इतना ही नहीं इस दिन हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें और पूरी श्रद्धा से हनुमान जी के आगे बैठकर चालीसा का पाठ करें. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.

  • ओमिक्रोन  के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं.

    भारत में कोरोना के बढ़ते मामले ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Veriant) के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो देश भर में अब तक ओमिक्रोन से 1270 लोग संक्रमित हो चुके हैं हालांकि इसमें से 320 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं यह वायरस देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है. 

    ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में सबसे पहले पायदान पर महाराष्ट्र है. दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना के 450 मामले सामने आ चुके हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली को जगह मिली है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के अनुसार राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों कोरोना के मामले में उछाल देखा गया है. यहां अब तक ओमिक्रोन के 320 मामले सामने आ चुके हैं और तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओमिक्रोन केरल में आए हैं. यहां ओमिक्रोन के कुल 109 मामले दर्ज किए गए हैं. 

  • किडनी के लिए दुश्मन साबित हो सकती हैं ये 5 चीजें...जानिए क्या है इसके बचाव के उपाये…

    Health Care Tips: वैसे तो शरीर  का हर अंग अपने आप में बेहद ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हर एक अंग की देखभाल करना बहुत जरूरी है. क्योंकि सेहत को दुरुस्त रखने में बॉडी का हर पार्ट अपनी-अपनी भूमिका निभाता है. अगर एक अंग भी सही तरह से काम न करे तो शरीर में कई तरह के रोग और दिक्कतें हो जाती हैं. इन्हीं में से एक है किडनी  जो कि बॉडी की गंदगी को बाहर करने में खास भूमिका निभाती है. किडनी बॉडी का ऐसा हिस्सा है जो कई जरूरी तत्वों का बैलेंस बना कर रखती है और बॉडी में अगर कोई हानिकारक एसिड या अन्य तत्व ज्यादा हो जाये तो यूरिन के जरिए इसको बाहर करती है. इसलिए किडनी की देखभाल भी बेहद जरूरी है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी किडनी स्वस्थ रहे तो आपको इसके लिए इन 5 चीजों से दूरी बनाकर रखना जरूरी है. आइये जानते हैं ये 5 चीजें कौन सी हैं.

    नमक
    वैसे तो नमक शरीर के लिए जरूरी है लेकिन इसका बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन करना किडनी के काम करने के प्रोसेस को इफेक्ट कर सकता है. इसलिए नमक का सेवन सीमित मात्रा में ही करें.
    रेड मीट का सेवन भी आपको सीमित मात्रा में और कभी-कभी ही करना चाहिए. दरअसल रेड मीट का ज्यादा सेवन करने से मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है. इतना ही नहीं रेड मीट का ज्यादा सेवन करने से किडनी में स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.

    आर्टिफिशियल स्वीटनर
    अगर आप ज्यादा मिठाइयां, कुकीज और कोल्ड ड्रिंक्स पीने के शौक़ीन हैं. तो आपके लिए इन से भी दूरी बनाना बेहतर होगा. बता दें कि इन चीजों में आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है. जो किडनी पर बैड इफेक्ट डालते हैं.

    अल्कोहल
    अपनी लाइफ से अगर आप अल्कोहल को दूर कर सकें तो ये आपके लिए बहुत ही बेहतर हो सकता है. क्योंकि अल्कोहल केवल आपके लीवर फंक्शन पर ही नहीं बल्कि किडनी पर भी बुरा असर डालता है.

    कॉफी
    कॉफी पीना भी आपकी किडनी के लिए ठीक नहीं है. क्योंकि इसमें कैफीन होती है जो किडनी के लिए नुकसानदायक हो सकती है. अगर आपकी किडनी में किसी तरह की दिक्कत है तो आपको खतरा ज्यादा है, क्योंकि इससे आपको स्टोन की परेशानी भी हो सकती है

  • विशेषज्ञों ने किया दावा, कहा-फेफड़ों पर असर डाल रहा है ओमिक्रॉन वेरिएंट…

    नई दिल्लीं. देशभर में कोरोना के नए मामलों के सामने आने के अलावा इसके नए वेरिएंट के संक्रमितों की संख्याश बढ़ने से चिंता पैदा हो गई है. विश्वन के कई देशों में संक्रमण की रफ्तार को तीव्र करने वाले इस ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में भी मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इसके विदेशों से आने की संभावना के बीच अब भारत में बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्रीह  के भी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज  मिल रहे हैं. हालांकि तेज गति से लोगों को प्रभावित करने वाले इस वेरिएंट के अभी गंभीर मरीज नहीं मिल रहे हैं. वहीं फेफड़ों पर भी इसका खास प्रभाव नहीं देखने को मिला है लेकिन क्या. यह वेरिएंट वास्ततव में फेफड़ों को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है? क्या‍ इस वेरिएंट से प्रभावित मरीजों के फेफड़ों पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ रहा है? इस पर विशेषज्ञ क्यां राय दे रहे हैं, इस खबर में पढ़ सकते हैं. दिल्लीन स्थित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्प ताल के पल्मोीनरी क्रिटिकल केयर मेडिसिन के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. नीरज कुमार गुप्ताक बताते हैं कि ओमिक्रॉन वायरस के स्पा इक प्रोटीन में म्यू टेशन  है. जिसकी वजह से या फिर कुछ और वेरिएशन की वजह से इसकी प्रभावित करने की क्षमता काफी ज्या दा है लेकिन किसी कारण इसकी वायरलेंस यानि कि नुकसान पहुंचाने की क्षमता कम हो गई है. इसकी वजह से मरीजों में जो लक्षण नजर आ रहे हैं वे माइल्डक हैं. अगर आंकड़े देखें तो जितने भी मामले ओमिक्रॉन के अभी तक आए हैं, उनमें मृत्यु. दर चौथाई प्रतिशत से भी काफी कम है. जिस हिसाब से संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है उस हिसाब से मौतें बहुत ही कम है. इससे यह तो अभी तो कम से कम ये पता चलता है कि यह और वेरिएंट की तरह हानिकारक नहीं है.

  • अयोध्या दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री शाह, देखें उनका कार्यक्रम…
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री शाह 10 बजे अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचेंगे। राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी में दर्शन व पूजन करेंगे। इसके पश्चात राम जन्म भूमि जाएंगे और रामलला के दर्शन कर करेंगे आरती। इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और भवन निर्माण समिति के चेयरमैन निपेंद्र मिश्रा अमित शाह को राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया से रूबरू कराएंगे। इसके बाद गृहमंत्री राम जन्मभूमि से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आवास मणिराम दास छावनी जाएंगे। वहां वे महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। इसके बाद गृह मंत्रीमणिराम दास छावनी से पुनः राम कथा पार्क हवाई अड्डा पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर से जीआईसी के लिए रवाना होंगे, जहां आयोजित जनसभा को वे संबोधित करेंगे। गृहमंत्री शाह लगभग 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।
  • Horoscope Today 31 December 2021 : लक्ष्मी जी की इन राशियों पर आज बरसने जा रही है कृपा, जानें अपना राशिफल
    Horoscope Today 31 December 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 31 दिसंबर 2021 शुक्रवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की द्वादाशी की तिथि है. इस दिन एकादशी व्रत का पारण किया जाता है. शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज वृश्विक राशि में गोचर कर रहा है और नक्षत्र आज किन राशियों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलने जा रहा है. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन भविष्य को लेकर अत्यधिक आशावादी होना ठीक नहीं है. इसलिए स्थितियों को समझते हुए वर्तमान में ही रहें. कार्य समय से पूरे होने से बॉस प्रसन्न रहेंगे. स्थानान्तरण के साथ प्रमोशन मिलने की भी संभावना है. व्यापारी वर्ग अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ निष्ठा और संकल्प के साथ आगे बढ़े. हर काम को काफी बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए. सेहत की बात करें तो मौसम से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. आर्थिक तौर पर बड़े भाई-बहन से मदद मिलेगी. अविवाहितों के रिश्ते की बात चल सकती है तो वहीं नए वर्ष का वेलकम बहुत ही प्रसन्नता के साथ करें. वृष- आज के दिन काम पर ही ध्यान लगा कर रखना होगा क्योंकि मन एक जगह नहीं टिकेगा इधर-उधर भागेगा. ऑफिस में बॉस की बातों को अनदेखा करना आप पर भारी पड़ सकता है. होटल व रेस्टोरेंट का व्यापार करने वालों के लिए दिन महत्वपूर्ण है व्यापार पर ध्यान दें. सेहत में पेट में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता इसलिए बहुत मिर्च-मसाले वाला भोजन करने से बचे. बार्थरूम में गिर कर चोट लगने की आशंकाएं बनी हुई हैं. बड़ों से बात करते समय शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें, अन्यथा आपकी बातों को सुनकर नाराज हो सकते हैं. जीवनसाथी को शुभ समाचार प्राप्त होगा. मिथुन- आज के दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें क्योंकि मन में भटकाव की स्थिति निर्णय लेने में भ्रमित कर सकती है. ऑफिशियल कार्य को करने में बॉस की ओर से मार्गदर्शन मिलेगा. यदि आप टारगेट बेस्ड कार्य करते हैं, तो दूसरों से फोन पर संपर्क बनाए रहें. व्यापारियों के रुके हुए काम बनते नजर आएंगे.किसी को दिया हुआ उधार भी वापस मिल सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो पैर में मोच आने की आशंका है, जिसकी वजह सूजन जैसी स्थिति भी बन सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे. वहीं जो लोग अविवाहित है उनके विवाह से संबंधित चर्चा हो सकती है. कर्क- आज के दिन परिवार व सामाजिक रूप से छवि मजबूत होगी. जो लोग सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं, वह आज सजग रहें कई लोगों की मदद करनी पड़ सकती है.एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को गंभीरता से कई लोगों की मदद करनी चाहिए.कारोबारी वर्ग के लिए समझदारी और पुराना अनुभव काम में फायदेमंद होगा, इसका लाभ उठाएं. युवाओं को अपने करियर को लेकर वर्तमान समय में एक्टिव रहना चाहिए. हेल्थ की बात करें तो दांत दर्द को लेकर सचेत रहें. और खान-पान को भी संतुलित रखना होगा. घर में मेहमानों के आने की संभावना है. ससुराल पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. सिंह- आज के दिन जहां मन में कुछ अज्ञात भय रहने वाला है तो वहीं दूसरी ओर मन में कई प्रकार की शंकाएं भी उत्पन्न हो सकती है. बेवजह शंकाओं को स्थान न दें अन्यथा यह जीवन में बड़े तनाव का कारण बन सकती है. नौकरीपेशा व्यक्ति ऑफिस में सभी का सहयोग पाएंगे जिससे कार्यों को पूर्ण करने में सहजता होगी. व्यापारी अधिक मुनाफा कमाने के लिए आंख मूंदकर किसी को उधार न बांटे अन्यथा धन डूब सकता है. सेहत में सर्दी-खांसी और सांस लेने से तकलीफ आपको परेशान करने वाली रहेगी. संयुक्त परिवार में रह रहे हैं तो आज सदस्यों से संबंध खराब हो सकते हैं. कन्या- आज के दिन ग्रहों की नकारात्मक स्थिति वाणी को दूषित करने का मौका तलाश रही है, इसलिए दूसरों की बुराई न करे. आज ऑफिशियल स्थितियां भी आपके अनुकूल नजर आ रही है. जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा. व्यापारी वर्ग काम को किसी भी प्रकार का जोखिम लिए बगैर धैर्य के साथ करें, नहीं तो काम के अस्त व्यस्त होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग अपने कमजोर विषयों पर ध्यान दें. स्वास्थ्य को लेकर खान-पान बेहद संतुलित रखना होगा. ऐसे पदार्थ इस्तेमाल करें जिनमें प्रोटीन हो, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खान-पान गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए.माता-पिता की जरूरतों को ध्यान में रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. तुला- आज के दिन कई बार ऐसा लगेगा कि काम करने में मन नहीं लग रहा है, लेकिन ऐसा करना बड़े नुकसान करा देगा. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कार्य में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्यवाही की आशंका है. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें सरकारी अफसरों से नोकझोंक करने से बचना चाहिए क्योंकि विवाद की स्थिति में आपको ही नुकसान होगा. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को स्टोन से संबंधित समस्या है उनको वर्तमान समय में सचेत रहने की सलाह है दिक्कत बढ़ सकती है.संतान को लेकर चिंता रहेगी, उसके व्यवहार और संगति पर भी ध्यान देने की जरूरत है. वृश्चिक- आज के दिन कर्ज लेने और देने से बचना होगा.ऑफिस में किसी की आर्थिक मदद को लेकर समझदारी से फैसला लें, वापसी मुश्किल हो सकती है मगर बेहद जरूरी महसूस होने पर हाथ खींचना भी ठीक नहीं. खुद का व्यवसाय कर रहे लोगों को प्रगति के मौके मिलेंगे. लेकिन वहीं दूसरी ओर बुद्धि और बल पर कारोबार करने वालों को परेशानी आ सकती है. हेल्थ में जिन लोगों को कान-गले से संबंधी रोग हैं, उन्हें परेशानी महसूस हो सकती है, सचेत रहें. वहीं अगर जीवनसाथी का वजन अधिक है या तेजी से बढ़ता लग रहा है तो उन्हें घटाने की सलाह दें. पारिवारिक दिन सामान्य रहेगा. धनु- आज के दिन किसी की निंदा या बुरी बातों को सुनकर परेशान न हो, खुद को पॉजिटिव रखें कहा भी गया है- निंदक नियरे राखिए. एन.जी.ओ से जुड़े लोगों को सरकार की ओर से मदद मिलेगी. सोचे गये कार्य में सफलता मिल सकती है, बस इसे पूर्ण करने का प्रयास करना होगा. फर्नीचर से संबंधित व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर घाटे का सौदा करने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर आज हृदय रोगी सतर्क रहें, अत्यधिक तनाव न लें. अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है.परिवार में बिगड़े संबंधों को सुधारने का प्रय़ास करें. मकर- आज के दिन स्पेशलाइजेशन वाले क्षेत्र में ध्यान दें, सफलता अवश्य मिलेगी. नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए दिन शुभ है. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो काम पूरा करने में अधिक समय न लगाएं, इस बात का विशेष ध्यान रखें. व्यापार के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाना होगा, सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो, इसका प्रयास करते रहें. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से बात करें तो आज सिर दर्द व जी मिचलाने जैसी समस्या परेशान कर सकती है इसलिए हल्का व सुपाच्य भोजन ही करें. घर में सभी का सम्मान करना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. कुंभ- आज के दिन रूटीन काम के अलावा भी खुद को व्यस्त करें. इससे काम या कारोबार को लेकर नए मौके बनेंगे. ऑफिस का काम पूरे ध्यान से बिना किसी गलती के साथ निपटाने का प्रयास करना चाहिए. घर जाने की जल्दी दिखाई तो बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, कोशिश करें कि उनके साथ देर तक रुक कर आनंद के साथ काम करें, लाभ होगा. व्यापारियों को धन का निवेश बिना सोच विचार कर करना नुकसान पहुँचाने वाला हो सकता है. सेहत को लेकर रक्त से जुड़ी बीमारियों से सतर्क रहने की जरूरत है. ग्रहों की स्थिति रक्त इंफेक्शन करा सकती है. मां के साथ समय व्यतीत करें. मीन- आज के दिन आर्थिक लाभ की पूर्ण संभावनाएं बनी हुई है, यदि किसी को उधार दे रखा है तो उन्हें आज रिमाइन्ड करा सकते हैं.जो लोग नौकरी से संबंधित किसी बड़ी कंपनी में आवेदन कर रखा है तो वर्तमान समय में उन्हें ऑफर मिल सकता है. व्यापारियों को सरकार की ओर से कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना दिखाई दे रही है.युवाओं को नौकरी के मामले में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों को चल रही पैथी से आराम नहीं मिल रहा है, वो एक बार पुनः बीमारी का परीक्षण कराएं. जीवनसाथी की भावनाओं को महत्व दें उनके साथ समय व्यतीत करें.
  • Aaj Ka Panchang आज का पंचांग 31 दिसंबर 2021 : आज प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
    सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः। राहुकाल पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक। द्वादशी तिथि पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ। अनुराधा नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 04 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ, शूल योग सायं 05 बकर 59 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ। तैतिल करण पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज के व्रत त्योहार : प्रदोष व्रत, सुरूप द्वादशी, त्रयोदशी तिथि का क्षय। सूर्योदय का समय 31 दिसंबर 2021 : सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर। सूर्यास्त का समय 31 दिसंबर 2021 : शाम 5 बजकर 35 मिनट पर। आज का शुभ मुहूर्त 31 दिसंबर 2021 : ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 24 मिनट से 6 बजकर 19 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 8 मिनट से 2 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। निशीथकाल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 24 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक। अमृत काल दोपहर में 12 बजकर 45 मिनट से 2 बजकर 11 मिनट तक। सर्वार्थ सिद्धि योग रात सुबह 7 बजकर 14 मिनट से रात को 10 बजकर 4 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 31 दिसंबर 2021 : राहुकाल दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक यमगंड रहेगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 9 बजकर 18 मिनट से 9 बजकर 59 मिनट तक और उसके बाद दोपहर में 12 बजकर 45 मिनट से 1 बजकर 26 मिनट तक। आज के उपाय : आज शुक्रवार है। मां वैभव लक्ष्मी की पूजा करें और कनकधारा स्‍तोत्र का पाठ करें।
  • अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम, तो मथुरा-वृंदावन कैसे छूटेगा : योगी…
    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्रुखाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा कि हमने वादा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर का काम शुरू होगा। अब काशी विश्वनाथ धाम भी बन रहा है। योगी ने कहा कि मथुरा-वृंदावन को कैसे छोड़ा जा सकता है? वहां भी काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में हुई जनसभा में विपक्षियों पर निशाना साधा। कहा कि देश में सबसे अधिक समय तक शासन कांग्रेस ने किया। इन्हीं की सरकार में भाजपा, आरएसएस व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते थे। मालेगांव की घटना इसका उदाहरण है। कांग्रेस की यह शरारत देश के खिलाफ अपराध है। उसे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, 2008 में मालेगांव में हुए ब्लास्ट के एक गवाह ने सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र एटीएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया था। उस समय देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करने वाली ये कांग्रेस देश के साथ कैसे खिलवाड़ कर रही थी, यह किसी से छिपा नहीं है। सत्ता में रहने पर आतंकियों को प्रेरित किया। जनता के हित के हर कार्यों का विरोध कर रही कांग्रेस अब सत्ता से बाहर हैं तो जनता के हित के हर कार्यों का कांग्रेस विरोध कर रही है। जन विश्वास यात्रा के बाद शहर के क्रिश्चियन कॉलेज में आयोजित जनसभा में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा, पर कांग्रेस डरती थी कि पाकिस्तान पर हमले से कहीं वोट बैंक नाराज न हो जाए। हमारी पार्टी के लोग कोरोना के समय आपके बीच थे। डबल इंजन की सरकार आपको डबल राशन भी मुफ्त दे रही है, पर कोरोना के समय बुआ, बबुआ, भाई और बहन कहां थे, आप उनसे जरूर पूछना। ये सभी गायब थे या घरों में क्वारंटीन हो गए थे। बबुआ की सरकार में नौकरी देने के लिए चाचा, मामा और भाई लिस्ट बनाते थे। भ्रष्टाचार चरम पर था। विकास का पैसा बबुआ की सरकार में हड़प लिया गया, जो अब दीवारों से निकल रहा है। यह भी कहा कि पिछली सरकारों में माफिया को मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाता था। अब हमारी सरकार में माफिया की संपत्तियों को जब्त कर बुलडोजर चलाया जा रहा है। काशी के विकास की बात करते हुए कहा कि बबुआ की सरकार में कब्रिस्तान का निर्माण होता था।
  • उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 17 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
    देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, गुरुवार को उत्तराखंड को 17547 करोड़ की सौगात देंगे। 30 दिसंबर को वह हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रदेश सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। पार्टी के कई बड़े नेता हल्द्वानी पहुंच गए हैं। इन 17 विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास… -5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना। -4,002 करोड़ लागत की 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना। -1250 करोड़ की 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई स्कीम। -627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग। -455 करोड़ के एम्स सेटेलाइट केंद्र। -450 करोड़ के पीएमजीएसवाई के 151 मिसिंग पुल। -455 करोड़ पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज। -205 करोड़ 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्तिक योजना। -199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ एसटीपी। -171 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट्स। -35 करोड़ का काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क। -78 करोड़ का नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना। -66 करोड़ की सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क। – 58 करोड़ की मदकोटा से हल्द्वानी सड़क मार्ग। -54 करोड़ की किच्छा से पंतनगर सड़क मार्ग। -53 करोड़ की खटीमा बाईपास। -177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी। इन योजनाओं करेंगे लोकार्पण… -25,36 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर। -284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड। -267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड। -233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना। -50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना। -50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।
  • पूरे 25 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पहुंच रहा यहां, पुरे शहर को सजाया गया
    हल्‍द्वानी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। शहर को खासतौर पर सजाया गया है। नरेन्द्र मोदी हल्द्वानी पहुंचने वाले पांचवे प्रधानमंत्री होंगे। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित रैली में पीएम मोदी कुमाऊं को कई सौगात देंगे। इससे पहले चार प्रधानमंत्री हल्द्वानी पहुंचकर क्षेत्र को विकास योजनाओं का तोहफा दे चुके हैं। आखिरी बार वर्ष 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने हल्द्वानी को सुशीला तिवारी अस्पताल की सौगात दी थी। सबसे पहले कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1974 में हल्द्वानी आई थीं। उन्होंने हल्द्वानी के नुमाइश खेत (मिनी स्टेडियम) में जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने की घोषणा की थी। यह भी कहा था कि पर्वतीय एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र में जब तक स्कूलों की स्थापना नहीं की जाएगी, तब तक क्षेत्र में विकास संभव नहीं होगा। इंदिरा गांधी के बाद वर्ष 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने रानीबाग में एचएमटी फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। इस फैक्ट्री से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिला था। 1994 में तत्कालीन पीएम पीवी नरसिम्हा राव हल्द्वानी पहुंचे थे। उन्होंने हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड के समीप जनसभा को संबोधित करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किए जाने की घोषणा की थी। 28 जुलाई 1996 को तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल का उद्घाटन किया। अब गुरुवार को पीएम मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 17 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कुमाऊं के लोगों को पीएम मोदी से जमरानी बांध, रिंग रोड, आईएसबीटी, अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर, बागेश्वर रेलवे लाइन समेत तमाम बड़ी योजनाओं को शुरू कराए जाने की उम्मीद है।
  • चाणक्य की रणनीति: UP चुनाव में अमित शाह होंगे BJP के मास्टरमाइंड, पुराने अंदाज में एंट्री से खलबली
    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पुराने अंदाज में सांगठनिक फीडबैक और टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के मंथन की कमान संभाली है। अमित शाह ने दिन में रैलियां करने और रात में सभाएं करने की अपनी पुरानी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। वह रात्रि विश्राम करेंगे और बैठकें करेंगे, जैसा कि उन्होंने काशी, अवध और रोहिलखंड क्षेत्रों में किया था। रही बीजेपी संगठन को मजबूत करने और टिकट बंटवारे को लेकर शुरुआती मंथन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी के शीर्ष नेता जहां यात्रा और जनसभाओं में लगे हुए हैं, वहीं पूर्व में यूपी के लिए चाणक्य की भूमिका निभा चुके अमित शाह ने यह पूरी जिम्मेदारी ली है। अमित शाह रैलियों और रात की बैठकों के जरिए न सिर्फ सांगठनिक तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं बल्कि अपने पुराने अंदाज में टिकटों पर मंथन भी कर रहे हैं। बड़ा ट्विस्ट आया मंगलवार को हरदोई और सुल्तानपुर में जनसभाओं में विपक्ष पर हमला करने के बाद अमित शाह काशी पहुंचे और रात में संगठनात्मक बैठक की। बैठक अमित शाह के पुराने अंदाज की ओर इशारा करती है, जो चुनाव प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं। यूपी चुनाव से पहले रात की बैठकें भी टिकट वितरण और अंतिम प्रतिक्रिया के प्रति अमित शाह की बढ़ती दिलचस्पी का स्पष्ट संकेत दे रही हैं। काशी में चाणक्य का मंथन 28 दिसंबर की जन विश्वास यात्रा के बाद अमित शाह रात भर काशी में रुके थे। दिन भर के सफर और कोशिशों के बाद रात में फीडबैक और टिकट को लेकर भी काफी चर्चा हुई। बैठक में सांसदों और विधायकों के अलावा मंत्री, क्षेत्रीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। काशी में रात्रि प्रवास के बाद 30 दिसंबर को अमित शाह मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे। 31 दिसंबर को अयोध्या, संत कबीरनगर और गोरखपुर में जनसभाओं के बाद वे बरेली पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। बजे आया पकड़ में, जानिए कब पुलिस पहुंचेगी लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रतन मणि लाल का कहना है कि यह चुनावी तैयारी नहीं बल्कि चुनाव पूर्व बैठक है। जाहिर है इसमें टिकट को लेकर मंथन भी शामिल है। इसलिए इसमें अमित शाह का होना जरूरी है। रतन मणि लाल कहते हैं कि यूपी में सरकार हर बार बदल रही है। यह पहली बार है जब कोई पार्टी सत्ता में वापस आने की कोशिश कर रही है। अमित शाह के पास उस तरह का अनुभव है जो इसके लिए जरूरी है। दरअसल, बीजेपी के लिए तैयारी के लिहाज से यह सबसे अहम समय है। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे पुराने अंदाज में दिख रहे हैं अमित शाह यूपी में अमित शाह की सक्रियता उनके पुराने अंदाज की ओर इशारा करती है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के प्रभारी रहे अमित शाह ने पार्टी के लिए एक सफलता की पटकथा लिखी, और रात की बैठकों की उसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी। उस समय अमित शाह रायबरेली, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर जैसे छोटे लेकिन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिलों में रहे और वहां रात की बैठकें भी कीं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ये बड़ी बात थी कि उन्हें खुद अमित शाह ने बुलाया था। यह भी कहा गया कि अमित शाह के पास हर पोलिंग बूथ की डिटेल थी। गुजरात के बाहर पहली बार यूपी में दिखाया था अपना कौशल अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से बात करना शुरू कर दिया और उन्हें तैयारियों के निर्देश देते हुए बैठकों में उनके नाम से पुकारा। इससे हलचल मच गई। क्योंकि चुनावी तैयारियों पर इतनी कड़ी नजर रखने के लिए किसी शीर्ष नेता को देखना कार्यकर्ताओं के लिए नई बात थी। अमित शाह को उत्तर प्रदेश की प्रत्येक सीट का समीकरण पता था। उनकी रणनीति की सफलता तब स्पष्ट हुई जब भाजपा ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और अमित शाह को गुजरात के बाहर भी चुनावी रणनीति का चाणक्य साबित कर दिया। 2017 में भी काम आया अमित शाह का अनुभव यूपी में बीजेपी का निर्वासन 2017 के विधानसभा चुनाव में खत्म हुआ। इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए भी अमित शाह ने पूरे अभियान की रूपरेखा खुद तय की। अमित शाह अब तक पूरे उत्तर प्रदेश की जमीनी हकीकत को समझ चुके थे। यूपी प्रभारी के रूप में अमित शाह का अनुभव काम आया। इस बार भी अमित शाह ने छोटी-छोटी जगहों का दौरा किया। लखनऊ में, अमित शाह ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा प्रदेश पार्टी कार्यालय में अपने प्रवास के दौरान देर रात तक बैठकें कीं। यूपी बीजेपी महासचिव सुनील बंसल की भी अमित शाह के चुनाव अभियान और प्रबंधन को यूपी में संगठन के जमीनी स्तर तक ले जाने की अहम जिम्मेदारी थी। रतन मणि लाल कहते हैं, 'इस बार चुनौती कुछ और है। बड़ी संख्या में टिकटों से इनकार किया जाना है। ऐसे में टिकटों पर फैसला लेने से पहले फाइनल फीडबैक बहुत जरूरी है। अमित शाह जरूर इस पर काम कर रहे होंगे।' बीजेपी की जन विश्वास यात्राएं लगातार जारी हैं। अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा भी जारी है और यूपी में प्रियंका गांधी की चहल-पहल बढ़ गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद यात्रा की कमान संभाली है। लेकिन यह अमित शाह हैं जिन्होंने अपनी पुरानी शैली के संचालन से सबसे अधिक चर्चा पैदा की है।