National News
  • BREAKING NEWS : राज्य के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव, बढ़ती संख्या LOCK DOWN का दे रहे संकेत
    देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रबल हो चुकी है। जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ से लोग संक्रमित होते जा रहे हैं, आने वाला समय एक बार फिर किस कदर खतरनाक साबित होगा, इसके संकेत देने लगा है। खासतौर पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते आंकड़े खौफ पैदा कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बताया कि महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायकों जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोविड मामलों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं। सीधे तौर पर उन्होंने LOCK DOWN की ओर इशारा किया है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है। वहीं महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा है कि ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के होते हैं, इसलिए ये न समझें कि तीसरी लहर घातक नहीं होगी। यह उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। इसलिए टीकाकरण में रफ्तार लाने की जरुरत है।
  • Revelation: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट से पहले इस बड़े नेता की रैली को बनाया जाना था निशाना !
    चंडीगढ़। लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट के बारे में ताजा जानकारी आई है। इस धमाके को करने वाला आरोपी गगनदीप सिंह 4 दिसंबर 2021 को पंजाब के खन्ना में अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल की रैली में भी नजर आया था। अब पुलिस ये पता लगा रही है कि उसका इरादा कहीं वहां तो धमाका करने का नहीं था। गगनदीप पहले पुलिस में था। उसके साथ तैनात रही कमलजीत कौर की ड्यूटी भी इसी रैली में लगी थी। पुलिस के मुताबिक गगनदीप रैली स्थल के मेन गेट पर दिखा था। लुधियाना के कोर्ट में ब्लास्ट में गगनदीप मारा गया था। इस बम विस्फोट में 5 लोग घायल हुए थे। धमाका कोर्ट के रिकॉर्ड रूम के पास एक टॉयलेट में हुआ थ लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के मामले में जर्मनी में आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के सदस्य जसविंदर सिंह को वहां की पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने जसविंदर के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक जसविंदर को जर्मनी के कोर्ट ने जेल नहीं भेजा था। एनआईए अब उसका प्रत्यर्पण कराने की तैयारी में जुटी है। पंजाब पुलिस ने पहले ही दावा किया था कि लुधियाना ब्लास्ट मामले में खालिस्तानी आतंकियों की साजिश है। पुलिस ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान की शह पर आतंकी घटनाएं कराने की कोशिश पंजाब में फिर की जा रही हैं। बता दें कि 80 के दशक में पंजाब आतंकवाद की आग में झुलसा था। अलग खालिस्तान देश की मांग को पाकिस्तान ने बढ़ावा और समर्थन दिया था। उसने आतंकियों को हथियार भी सप्लाई किए थे। आतंकियों ने दैनिक पंजाब केसरी के मालिक जगत नारायण और सीएम रहे बेअंत सिंह तक की हत्या की थी। उन्होंने भिंडरावाले के नेतृत्व में श्री हरिमंदिर साहिब पर भी कब्जा कर लिया था। जिसके बाद तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को वहां सैन्य कार्रवाई का आदेश देना पड़ा था। सैन्य कार्रवाई के वक्त सेना प्रमुख रहे जनरल एएस वैद्य और खुद पीएम इंदिरा गांधी को भी आतंकियों की गोलियों का शिकार बनना पड़ा था।
  • रोजाना रात को सोने से पहले दूध में लौंग मिलाकर करें सेवन, कई समस्याएं होंगी दूर
    सर्द‍ियों के मौसम में लौंग के साथ दूध का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। इन दोनों चीजों को एक साथ मिलकर पीने से सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकते हैं। दूध और लौंग कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। दूध फॉस्‍फोरस, मैग्‍न‍िश‍ियम, आयोडीन, व‍िटाम‍िन ए, डी, के से भरपूर होते हैं तो वहीं लौंग में कॉर्बोहाइड्रेट, आयरन, सोड‍ियम की अच्‍छी मात्रा मौजूद होती है। जानिए लौंग का दूध सेहत के लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकता है। दूध में लौंग मिलाकर इस तरह करें सेवन राोजाना रात को सोने से पहले दूध में लौंग मिलाकर सेवन करना सेहत के लिए लाभदायक होता है। आप चाहें तो किसी भी समय इसका सेवन कर सकते हैं लेकिन रात का इसका सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले लोंग को पीसकर बारीक पाउडर बनाकर रख लें ताकि आपको दूध में लौंग मिलाने के लिए हर बार अलग से मेहनत ना करना पड़े। इसके बाद दूध को अच्छी तरह गर्म कर लें। अब एक गिलास दूध में लौंग का पाउडर म‍िलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा गुड मिलाकर इसका सेवन करें। दूध के साथ लौंग मिलाकर पीने के फायदे 1. गले के लिए फायदेमंद सर्दियों में अक्सर लोगों को गले में खराश, कफ आदि की समस्या होती है। ऐसे में रात के समय में दूध में लौंग मिलाकर सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। इससे आपको गले की खराश और कफ की समस्या से राहत मिलेगी। 2. शरीर में मिलेगी एनर्जी शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होने पर आपको दूध के साथ लौंग का सेवन जरूर करना चाहिए। दूध में कैल्‍श‍ियम, सोड‍ियम, पोटैश‍ियम भरपूर मात्रा में मौजूद होती है जिसकी वजह से शरीर को भरपूर एनर्जी म‍िलती है। इसलिए नियमित रूप से दूध के साथ लौंग मिलाकर पिएं। 3. कब्ज की समस्या से मिलेगी राहत कब्‍ज की समस्‍या छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले दूध में लौंग मिलाकर इसका सेवन करें। इससे एस‍िड‍िटी और कब्‍ज की समस्‍या दूर हो सकती है। 4.दांतों के दर्द से मिलेगी राहत अगर आपके दातों में दर्द की समस्या होती है तो ऐसे में आप लौंग का दूध का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। 5.मुंह की बदबू दूर करने में सहायक अक्सर लोग मुंह से बदबू आने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इस समस्या से भी निजात पाने के लिए लौंग का दूध मदद कर सकता है।
  • LPG Cylinder Price 1st January 2022: नए साल में सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, घर बैठे ऐसे जानें नई कीमत
    नई दिल्ली। आज 1 जनवरी है और नए साल की शुरूआत हो गई है। साल के पहला दिन रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले कारोबारियों के लिए अच्छी खबर लाया है। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले कारोबारियों को तोहफा देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की है। इंडियन ऑयल (IOC) ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रूपए की कटौती की है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं हुआ है दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ याद हो इससे पहले बीते साल दिसंबर के महीने में इडियन ऑयल (IOC) ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी। उस वक्त कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रूपए तक बढ़ा दिए गए थे। इसका असर ये हुआ कि रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को भी अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाने पड़े। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि उस वक्त भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी के बाद उन लोगों का राहत मिलने की उम्मीद है जो कि रेस्टोरेंट और होटल जैसी चीजें चलाते हैं। इंडियन ऑयल द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की गई कमी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹2001 हो गई है। कोलकाता में इसी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम ₹2077 हो गया है तो वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बदलकर ₹1951 हो गई ह अगर आप घर बैठे-बैठे शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत जानना चाहते हैं तो आपक सबसे पहले सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईओसीएल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करें और फिर सर्च ऑप्शन पर टैर कर दें। इसके बाद गैस सिलेंडर की नई कीमतें आपके सामने आ जाएंगी।
  • Stampede: नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा, वैष्णो देवी में भगदड़ से 12 भक्तों की मौत
    कटरा। नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर से बुरी खबर आई है। कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। सरकारी तंत्र के मुताबिक भगदड़ में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। 13 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यहां बचाव का काम तेजी से किया गया। जिसकी वजह से हताहतों की संख्या ज्यादा नहीं हुई। घायलों को पहले कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। देशभर से नए साल के मौके पर श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक बीती रात 12 बजे भक्तों ने मां के दरबार की ओर जाना शुरू किया। इसी दौरान आज तड़के वहां भगदड़ मच गई। इससे लोग एक दूसरे पर गिरने लगे और पैरों के बीच रौंदे जाने से मौतें हुईं। हादसे की जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर पहुंचकर तत्काल बचाव का काम शुरू करें। तत्काल वहां एंबुलेंस और अन्य जरूरी चीजें भेजी गईं। माता का दरबार त्रिकुटा पहाड़ी पर है। यहां पैदल ही जाया जाता है। गाड़ी यहां पहुंच नहीं सकती। इस वजह से घायलों को स्ट्रेचर पर उठाकर नीचे लाकर अस्पताल भेजा गया है। ताजा खबरों के मुताबिक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नारायणा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बीते 5 साल में 31 दिसंबर को माता के दर्शन करने वाले भक्तों की तादाद 50000 का आंकड़ा पार करती रही है। इस बार कोरोना के कारण ये संख्या कम रखी गई थी। कोरोना के बाद भी बीते साल माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा था। बीते साल 56 लाख से ज्यादा भक्तों ने यहां सिर नवाया था। इससे पहले साल 2020 में 17 लाख भक्त ही यहां आए थे। कोरोना से पहले साल 2019 में 79 लाख, 2018 में 85 लाख और 2017 में करीब 82 लाख भक्तों ने माता के दर्शन किए थे। जबकि, इससे पहले भक्तों की तादाद करोड़ों तक पहुंचा करती थी।
  • 9 दिन बैंक बंद, जनवरी महीने की लिस्ट जारी
    रायपुर/दिल्ली/. साल 2022 की शुरुआत इस बार लगातार दो दिन की छुट्टियों से हो रही है. और इस जनवरी भर में छुट्टियों की संख्या भी काफी है. रिजर्व बैंक ने अपना हॉलीडे कैलेंडर का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक इस माह बैंक कम से कम 9 दिन बंद रहने वाले हैं. यानि 9 दिन ऐसे हॉलीडे हैं जो पूरे देश में मान्य हैं वहीं देश के कई और हिस्सों में इससे भी ज्यादा छुट्टियां पड़ने जा रही हैं, तो अगर आप जनवरी में बैंक का कोई काम निपटाने की योजना बना रहें तो पहले ध्यान से देख लें कि किस दिन आपका ब्रांच खुला रहेगा. Also Read - जरुरी खबर! जनवरी में कब कब बंद रहेंगे बैंक, जाने कब कब बंद रहेंगे बैंक 1 जनवरी: पूरे देश में नए साल की छुट्टी 2 जनवरी: रविवार 4 जनवरी: लुसूंग के चलते सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक 8 जनवरी: दूसरा शनिवार 9 जनवरी: रविवार 11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम) 12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद की जयंती 14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (ज्यादातर राज्यों में बंद रहेंगे बैंक) 15 जनवरी: उत्तरायण, माघे संक्रांति, संक्रांति पोंगल, तिरुवल्लुर डे (पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु) 16 जनवरी: रविवार. 18 जनवरी: ताई पूसम (तमिलनाडु) Also Read - नया साल में बदले नियम, जाने 22 जनवरी: चौथा शनिवार 23 जनवरी: रविवार 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस 30 जनवरी: रविवार 31 जनवरी: मे-दाम-मे-फी (असम) रिजर्व बैंक जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट बैकिंग कार्य सुचारु रुप से चलें इसलिये रिजर्व बैंक पहले से ही पूरे साल की छुट्टियों का ऐलान करता है. बैंकों में दो तरह की छु्ट्टियां घोषित की जाती हैं. जिसमें एक पूरे देश में मान्य होती है, वहीं दूसरी राज्य सरकारों द्वारा घोषित होती हैं और ये उनके अधिकार क्षेत्र में मान्य होती हैं. आमतौर पर रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. अगर पूरे साल के कैलेंडर पर नजर डालें तो इन वीकेंड के अलावा साल 2022 में कुल 34 छुट्टियां पड़ेंगी हालांकि इसमें नेशनल और राज्यों द्वारा जारी छुट्टियां दोनो शामिल हैं. Also Read - किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर आज पहले से क्यों घोषित होती है छुट्टियों की लिस्ट बैंक एक पूरे नेटवर्क के साथ काम करता है और हर दिन लाखों की संख्या में करोडों रुपये मूल्य के ऐसे ट्रांजेक्शन किये जाते हैं जिसमें दो अलग अलग क्षेत्र की ब्रांच शामिल होती हैं. इसके अलावा पहले से तय तारीख के भुगतान, ईएमआई आदि भी होते हैं. ऐसे में रिजर्व बैंक के द्वारा पहले से घोषित छु्ट्टियों के आधार पर बैंक अपने कामकाज को उस हिसाब से व्यवस्थित करते हैं जिससे बैंकिंग कामकाज पर कोई असर न पड़े.वहीं एटीएम में कैश भरना या बैंक में कैश पहुंचाने जैसे काम भी छुट्टियों की संख्या को देखकर प्लान किये जाते हैं. जिससे छुट्टियों के दौरान एटीएम खाली न हों या फिर लंबी छुट्टियों के बाद ब्रांच में ग्राहकों की लंबी कतार से आसानी से निपटा जा सके. इसके साथ ही ग्राहक भी अपने बैंकिंग कामों को समय पर निपटा सकें.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 01 जनवरी 2022, नए साल के पहले दिन का जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 1 जनवरी 2022, शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - पौष अमांत - मार्गशीर्ष हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष त्रयोदशी त्तिथि दिन है. सूर्य धनु राशि में और चन्द्रमा 01 जनवरी शाम 07:17 बजे तक वृश्चिक राशि उपरांत धनु राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष त्रयोदशी कृष्ण पक्ष चतुर्दशी [क्षय तिथि] 01 Jan 07:17 AM – 02 Jan 03:42 AM नक्षत्र: ज्येष्ठा आज का दिशाशूल:पूर्व दिशा आज का राहुकाल: - 9:51 AM – 11:10 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:12 AM सूर्यास्त - 5:48 PM चन्द्रोदय - 01 Jan 5:24 AM चन्द्रास्त - 01 Jan 4:21 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:09 PM – 12:51 PM अमृत काल - 11:31 AM – 12:55 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:36 AM – 06:24 AM योग गण्ड - 31 Dec 06:00 PM – 01 Jan 01:55 PM वृद्धि - 01 Jan 01:55 PM – 02 Jan 09:42 AM गण्डमूल नक्षत्र 1. 31 Dec 10:04 PM – 1 Jan 07:17 PM (Jyeshta) 2. 01 Jan 07:17 PM – 2 Jan 04:23 PM (Moola)
  • Horoscope Today 1 January 2022: नए साल का पहला दिन आपके लिए कैसा है? जानें सभी राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 1 January 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 1 जनवरी 2022 शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. आज का दिन शुभ, साल के पहले दिन की शुरुआत मासिक शिवरात्रि से हो रही है. आज का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा वृश्विक राशि में गोचर कर रहा है और आज ज्येष्ठा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन सकारात्मक और मीठा बोलना होगा. ध्यान रहे, आप दूसरों के गुणों की चर्चा करें न कि उसके अवगुणों को वाणी के माध्यम से कहे. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए तनाव लेने के बजाय आनंद लेते हुआ कार्य को निपटाना होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप जो प्रयास करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. लेकिन वहीं आर्थिक पक्ष को लेकर चिन्ता रहेगी. गैस्ट्रिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खाने में ऑयली व मसालेदार भोजन से परहेज करें. जीवनसाथी और मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचें, बल्कि न्यू ईयर में एक दूसरे के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. वृष- आज के दिन काम के प्रति समर्पण दिखाना होगा. शांत आचरण विकसित करने से आसपास के लोगों को आकर्षित करेंगे. व्यवहार में नरम रुख रखें, तीखा व्यवहार अपनों को दूर कर सकता है. ऑफिस के कामकाज में फोकस बढ़ाएं. सौंपी गई जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें. बैंकिंग सेक्टर के लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों को आज अच्छा मुनाफा होगा. स्वास्थ्य को लेकर महामारी के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें. संक्रमण की स्थिति पर सतर्क रहने की आवश्यकता है. दिनचर्या में बदलाव से फायदा मिलेगा. संतान के उम्मीदों पर खरा उतरने से प्रसन्नता मिलेगी. साल की शुरुआत मनोरंजन के साथ करना चाहिए. मिथुन- आज के दिन मानसिक व शारीरिक स्थिति सामान्य रहने वाली है. आध्यात्मिक विषयों में चिन्तन बढ़ेगा, अध्ययन और मनन के विशेष में रुचि रहेगी. ऑफिस में नियमों का पालन करें, कोई भी ऐसा कार्य न करें, जो बॉस की नजर में खराब दिखाए. व्यापारी आपसी तालमेल से अच्छा लाभ कमा पाएंगे, ग्राहकों की पसंद को प्राथमिकता देने की जरूरत होगी. हेल्थ में थायराइड के मरीजों को सजग रहना होगा. सेहत में अनिद्रा की परेशानी घेर सकती है.पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, घर परिवार में दूर परिजनों से बातचीत कर उनको नव वर्ष की शुभकामनाएं दें जिससे आपके मन को प्रसन्नता मिलेगी. कर्क- आज के दिन वाणी के स्थान पर काफी ऊर्जा है जिसका सही और गलत दोनों ही तरह प्रयोग किया जा सकता है लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि इसको सही दिशा में यूज करें. कर्मक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से सकारात्मक प्रोत्साहन मिलेगा. उनके द्वारा सिखाए गए कार्यों का अभ्यास पूरी सजगता से करें. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ होगा. बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. सेहत के लिए अच्छा दिन बीतेगा. दिनचर्या नियमित रखें और कोशिश करें कि सुबह जल्द बिस्तर छोड़ दें. घर में थोड़ा समय दें और पिता या समकक्ष व्यक्तियों को आदर दें.नव वर्ष के उपलक्ष्य पर जरूरतों को क्षमतानुसार लंच पैकेट दें. सिंह- आज के दिन मन में अनावश्यक कारण ही उलझने बनी रह सकती है. रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य को निपटाना चाहिए. ऑफिस के कामकाज को लेकर सजगता बनाए रखनी होगी. टीम के प्रदर्शन पर भी निगाह रखें. व्यापार में बड़ा निवेश अभी ना करें, कानूनी कार्यवाही की आशंका है. सेहत का ध्यान रखें, अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है.कान में दर्द को लेकर परेशान रहेंगे यदि अधिक देर तक ईयर फोन का यूज करते हैं तो आज से ही अलर्ट हो जाएं. दोस्तों के साथ किसी योजना पर चर्चा करेंगे. नववर्ष के शुभ अवसर पर किसी जरूरतमंद परिवार को अनाज भेट करें. कन्या- आज के दिन आपको सलाह दी जाती है कि बेवजह की चिंता दिमाग में नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में जैसी ग्रहों की स्थिति चल रही है वह आने वाले समय में नहीं रहने वाली. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रमोशन के साथ स्थानांतरण मिल सकता है. व्यापारी वर्ग अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल अच्छा रखें, पारदर्शिता और स्पष्टता कम न होने दें. शारीरिक क्षमता कमजोर है वह अपने खान-पान का विशेष ध्यान दें.जो लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं, उन्हे हेल्थ का ध्यान रखना होगा.परिवार व मित्रों साथ घर में रहते हुए ही नए साल को सेलिब्रेट करें. तुला- आज के दिन अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति कार्य को बिगाड़ सकती है. वहीं दूसरी ओर सामाजिक गतिविधियों में आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों में अधिक मेहनत के बाद ही अच्छे परिणाम मिलेंगे. व्यापार में नई-नई तरकीबों से उन्नति व मुनाफा प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आपको आलस्य आएगा लेकिन अधिक आलस्य और बीमारी के फर्क को समझना होगा हो सकता है कि किसी बीमारी की वजह से आलस्य आता हो. इस नव वर्ष में सभी के साथ प्रेम का भाव बनाए रखें. लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाने की जरूरत है. अपनी क्षमतानुसार उम्रदराज लोगों को उपहार दें सकते हैं वृश्चिक- आज के दिन किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार बनेगा. यदि कोई कार्य किसी कारणवश रुक गया था तो आज से स्टार्ट कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों पर पैनी निगाह बना कर रखें. लापरवाही साजिश का शिकार बना सकती है. व्यापारियों को वर्तमान समय को देखते हुए जोखिम भरे संपत्ति में निवेश करने से बचना होगा. सेहत में जिन लोगों को कफ संबंधित दिक्कत रहती है वह अधिक ठण्डी चीजों के सेवन परहेज करें. बच्चों की हैबिट्स पर माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए. बच्चे अच्छी आदतें सीखना ही उन्नति कारक होता है. क्षमतानुसार छोटे बच्चों को टॉफी चॉकलेट आदि चीजें वितरण करनी चाहिए. धनु- आज के दिन अपना मूड ऑफ न करें.छोटी-छोटी बातों में भावुक होना आपको दूसरों के सामने कमजोर साबित कर सकता है.विदेश से नौकरी का ऑफर मिल रहा है तो बहुत सोच-विचार में इसे न गंवाएं. यदि पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो चल रही विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए पार्टनर के साथ सामंजस्य बैठा कर चलना होगा. हेल्थ में मौसमी बीमारियों से विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है. परंतु कोई गंभीर या घातक बीमारी नहीं होगी. बड़े भाई के सहयोग से आपके कार्य बनने वाले हैं उनकी मदद की आवश्यकता पड़े तो अवश्य लें.नए साल का वेलकम पूरे परिवार के साथ करें. मकर- आज के दिन आपकी योग्यता व प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी. ऑफिशियल कार्य क्षमता में वृद्धि होगी, तथा महत्वपूर्ण कार्य कर पाने में सक्षम रहेंगे. स्टेशनरी के बड़े कारोबारी मुनाफे को लेकर तैयार रहें. हिसाब किताब के लेन-देन में थोड़ी विवाद की स्थिति बनती है तो खुद दो कदम पीछे हटने में लाभ है. सेहत में जोड़ों तथा घुटनों के दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं. स्त्रियां स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें. दांपत्य जीवन में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखने के लिए आपको निरंतर प्रयास करने पड़ सकता है.नव वर्ष के उपलक्ष्य पर किसी जरूरतमंद महिला को शक्कर का दान करें. कुंभ- आज के दिन अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति अग्नि प्रधान है इसलिए मेहनत वाले काम करने से पीछे न हटे. ऑफिशियल पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक फोकस करना चाहिए. व्यापार को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो किसी को बड़े व्यक्ति को मध्यस्थ रखें.फिटनेस पर ध्यान देना होगा. डेली रूटीन में एक्सरसाइज व योग को दिनचर्या में शामिल करें, आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा. पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर रखिये. नए वर्ष में कार्यक्रम कराने की सोच रहे हैं तो महामारी को देखते हुए घर में ही करा सकते हैं और उसमें पड़ोसियों को भी आमंत्रित करें. मीन- आज के दिन जिम्मेदारियों का आनन्द लें क्योंकि ईश्वर सौभाग्यशालियों को बड़ी जिम्मेदारी देता है. कर्मक्षेत्र में जटिल कार्यों के कारण कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन धैर्य के साथ आपको कार्य करते रहना है. व्यापारियों को आज फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते जिसका लाभ आपको भविष्य में देखने को मिलेगा. हेल्थ की बात करें तो पौष्टिक डाइट को अधिक महत्व दें क्योंकि आज शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यधिक थकान महसूस करेंगे. कड़ी मेहनत करने के लिए आहार अच्छा लेना अनिवार्य है स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ सकती हैं. माता-पिता के साथ कुछ समय व्यतीत करें इस नव वर्ष में उनका आशीर्वाद आपके लिए लाभदायक रहेगा.
  • निर्मला सीतारमण ने कहा- नहीं बढ़ाई जाएगी आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। करदाताओं को ध्यान देना चाहिए कि आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 दिसंबर 2021 रहेगी।

    राजस्व सचिव तरुण बजाज ने शुक्रवार को कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की आधिकारिक समय सीमा 31 दिसंबर है। उन्होंने कहा कि अब तक दाखिल किए गए रिटर्न पिछले वर्ष दाखिल किए गए रिटर्न की तुलना में अधिक हैं।

    शुक्रवार तक 5.62 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 20 लाख रिटर्न दाखिल किए गए। कुल में से तीन लाख आईटीआर आखिरी घंटे में दाखिल किए गए हैं।

    इस बीच, जिन करदाताओं ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अपने आईटीआर को ई-सत्यापित नहीं किया है, वे 28 फरवरी, 2022 तक सत्यापन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि आयकर विभाग ने करदाताओं को एकमुश्त छूट दी है।

    कानून के अनुसार, बिना डिजिटल हस्ताक्षर के इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल आईटीआर को आधार ओटीपी, या नेट बैंकिंग, या डीमैट खाते, पूर्व-मान्य बैंक खाते और एटीएम के माध्यम से भेजे गए कोड के माध्यम से रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित करना होता है।

    वैकल्पिक रूप से करदाता बेंगलुरू में केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) कार्यालय में दाखिल आईटीआर की एक भौतिक प्रति भेज सकते हैं।

  • आने वाले नए साल में इन खास तरीकों से करें शनिदेव को प्रसन्न...जानिए क्या है उपाये…

    अब नए साल 2022 को आने में अब कुछ घंटे ही बचे हैं. ऐसे में हर साल की तरह से इस बार भी लोगों को आने वाले नए साल से काफी उम्मीदे हैं. हर किसी को नए साल से सफलता और खुशियों का कामना है. इस अंग्रेजी नए साल में कुछ राशियों में भी परिवर्तन हो रहा है, जो कुछ जातकों के लिए काफी शुभ होने वाला है. वैसे बता दें कि 2022 की शुरुआत शनिवार से होने वाली है. ऐसे में ज्योतिष के मुताबिक नव वर्ष में शनि का राशि परिवर्तन भी होगा.

    अब जब नए साल में शनि का राशि परिवर्तन होगा तो, इसका असर हर राशियों पर होता है. ऐसे में अगर आप भी शनि के प्रकोप से बचने और शनि दोष से मुक्ति पाने पाना चाहते हैं, तो एक जनवरी बेदह खास होने वाली है. जी हां ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आने वाली 2022 के राजा शनिदेव ही रहेंगे. जो भी लोग अपने जीवन के शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं उनके लिए नए साल का पहला ही दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है.ऐसे में 1 जनवरी को शनि को प्रसन्न करने के लिए खास उपाए करने चाहिए.
    नए साल में ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न

    शिव जी करें पूजा
    2022 के पहले दिन य़ानी कि 1 जनवरी को सुबह स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें और फिर घर के पूजा घर में भगवान के सामने दीया जलाएं. फिर सबसे पहले भगवान गणेश की निष्ठा के साथ पूजा करें. इसके बाद शिव का मन्न करते हुए ‘ओम् नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें. अगर इस दिन मंदिर जा सकते हैं, तो जाएं और शिवलिंग को जल अर्पित करें. अगर आप मंदिर जाकर शिवलिंग को जल अर्पित कर रहे हैं तो महामृत्युंजय मंत्र-‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्’ का करीब 11 बार जाप करें.

    मंत्र का करें जप
    1 जनवरी के दिन आप शनि को प्रसन्न करने के लिए आप पूजा घर में सरसों के तेल का दीया जलाएं. इसके बाद फिर सुबह नहाकर काले तिल, काली उड़द, काला छाता और लोहे आदि का दान करें. शाम के समय किसी शनि मंदिर में ‘ओम शं शनैश्चराय नम:’ का जाप करें.

    हनुमान जी को करें याद
    एक जनवरी 2022 को शनिवार है तो इस दिन सबसे पहले सुबह स्नान के बाद तेल का दान करें. एक कटोरी में तेल लें फिर उसमें अपना चेहरा देखें. इसके बाद इस तेल को किसी जरूरतमंद इंसान को दान करें.इतना ही नहीं इस दिन हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें और पूरी श्रद्धा से हनुमान जी के आगे बैठकर चालीसा का पाठ करें. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.

  • ओमिक्रोन  के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं.

    भारत में कोरोना के बढ़ते मामले ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Veriant) के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो देश भर में अब तक ओमिक्रोन से 1270 लोग संक्रमित हो चुके हैं हालांकि इसमें से 320 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं यह वायरस देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है. 

    ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में सबसे पहले पायदान पर महाराष्ट्र है. दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना के 450 मामले सामने आ चुके हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली को जगह मिली है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के अनुसार राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों कोरोना के मामले में उछाल देखा गया है. यहां अब तक ओमिक्रोन के 320 मामले सामने आ चुके हैं और तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओमिक्रोन केरल में आए हैं. यहां ओमिक्रोन के कुल 109 मामले दर्ज किए गए हैं. 

  • किडनी के लिए दुश्मन साबित हो सकती हैं ये 5 चीजें...जानिए क्या है इसके बचाव के उपाये…

    Health Care Tips: वैसे तो शरीर  का हर अंग अपने आप में बेहद ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हर एक अंग की देखभाल करना बहुत जरूरी है. क्योंकि सेहत को दुरुस्त रखने में बॉडी का हर पार्ट अपनी-अपनी भूमिका निभाता है. अगर एक अंग भी सही तरह से काम न करे तो शरीर में कई तरह के रोग और दिक्कतें हो जाती हैं. इन्हीं में से एक है किडनी  जो कि बॉडी की गंदगी को बाहर करने में खास भूमिका निभाती है. किडनी बॉडी का ऐसा हिस्सा है जो कई जरूरी तत्वों का बैलेंस बना कर रखती है और बॉडी में अगर कोई हानिकारक एसिड या अन्य तत्व ज्यादा हो जाये तो यूरिन के जरिए इसको बाहर करती है. इसलिए किडनी की देखभाल भी बेहद जरूरी है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी किडनी स्वस्थ रहे तो आपको इसके लिए इन 5 चीजों से दूरी बनाकर रखना जरूरी है. आइये जानते हैं ये 5 चीजें कौन सी हैं.

    नमक
    वैसे तो नमक शरीर के लिए जरूरी है लेकिन इसका बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन करना किडनी के काम करने के प्रोसेस को इफेक्ट कर सकता है. इसलिए नमक का सेवन सीमित मात्रा में ही करें.
    रेड मीट का सेवन भी आपको सीमित मात्रा में और कभी-कभी ही करना चाहिए. दरअसल रेड मीट का ज्यादा सेवन करने से मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है. इतना ही नहीं रेड मीट का ज्यादा सेवन करने से किडनी में स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.

    आर्टिफिशियल स्वीटनर
    अगर आप ज्यादा मिठाइयां, कुकीज और कोल्ड ड्रिंक्स पीने के शौक़ीन हैं. तो आपके लिए इन से भी दूरी बनाना बेहतर होगा. बता दें कि इन चीजों में आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है. जो किडनी पर बैड इफेक्ट डालते हैं.

    अल्कोहल
    अपनी लाइफ से अगर आप अल्कोहल को दूर कर सकें तो ये आपके लिए बहुत ही बेहतर हो सकता है. क्योंकि अल्कोहल केवल आपके लीवर फंक्शन पर ही नहीं बल्कि किडनी पर भी बुरा असर डालता है.

    कॉफी
    कॉफी पीना भी आपकी किडनी के लिए ठीक नहीं है. क्योंकि इसमें कैफीन होती है जो किडनी के लिए नुकसानदायक हो सकती है. अगर आपकी किडनी में किसी तरह की दिक्कत है तो आपको खतरा ज्यादा है, क्योंकि इससे आपको स्टोन की परेशानी भी हो सकती है