State News
  • धमतरी : सरपंच की जागरूकता और प्रयास से भैंसमुंडी बनी शत-प्रतिशत टीकाकरण वाली ग्राम पंचायत

     यदि मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो लाख बाधाओं के बाद भी मंजिल हासिल करने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। इसकी ज्वलंत मिसाल कुरूद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भैंसमुण्डी में देखने को मिली, जहां 45 साल से अधिक तथा 18 साल से अधिक दोनों आयु वर्ग के शत-प्रतिशत ग्रामीणों का टीकाकरण सफलतापूर्वक पूर्ण करा लिया गया। शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित मैदानी अमले ने इस नामुमकिन कार्य को मुमकिन कर दिखाया।
    कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, जहां कलेक्टर स्वयं विभिन्न ग्रामों में चैपाल लगाकर लगातार समझाइश देते रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन के जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग के सामूहिक प्रयास से टीकाकरण के क्षेत्र में धमतरी जिला रोजाना बढ़ते ग्राफ को छूते हुए नए मुकाम हासिल कर रहा है। इस संबंध में ग्राम भैंसमुण्डी की नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कृषि सुश्री जगतजननी यादव ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में टीकाकरण को लेकर ग्राम पंचायत भैसमुण्डी में स्थानीय युवा सरपंच श्री त्रिलोकचंद साहू द्वारा सतत् प्रयास किए गए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के वीडियो क्लिप एवं आॅडियो मैसेज को ग्रामीणों को दिखा व सुनाकर टीकाकरण के महत्व को बताया गया। इसका सकारात्मक प्रभाव यह पड़ा कि ग्रामीण स्वस्फूर्त होकर वैक्सिनेशन के लिए आगे आने लगे। फलस्वरूप 45 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से अधिक, दोनों आयुवर्गों के पहले डोज का टीकाकरण ग्राम पंचायत भैंसमुण्डी में शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया। इसकी घोषणा आज पंचायत प्रबंधन द्वारा लिखित में की गई। सरपंच श्री साहू ने बताया कि गांव को इस भीषण महामारी से सुरक्षित करने के लिए यह जरूरी हो गया कि लोगों को इसके सकारात्मक पहलुओं की जानकारी दी जाए। इसी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री जानसिंह यादव के सतत् सहयोग से रोजाना वीडियो-आॅडियो क्लिप दिखा-सुनाकर, ग्रामीणों से व्यक्तिगत संपर्क कर तथा पंचायत में लगातार बैठक लेकर सकारात्मक वातावरण तैयार किया। तब जाकर इसे लेकर लोगों के मन से भ्रांतियां दूर हुईं, जिसका सुखद परिणाम सामने है।
    इस अप्रत्याशित उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री मौर्य, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री मयंक चतुर्वेदी ने सरपंच, सचिव सहित मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। एसडीएम कुरूद श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस गांव की जनसंख्या लगभग 1608 है। यहां के पात्र सभी 356 लोगों ने 45 वर्ष से अधिक का प्रथम डोज टीका लगवा लिया, वहीं 18 वर्ष के ऊपर 584 लोगों को भी टीके का पहला डोज सफलतापूर्वक लगवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. श्री सत्यनारायण नायक तथा बीएमओ डाॅ. नवरत्न ने लोगों की जागरूकता को देखते हुए व्यक्तिगत तौर पर रूचि ली। इसके लिए पंचायत, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले ने काफी मेहनत की और अंततः युवातुर्क व जुझारू सरपंच ने यह सिद्ध कर दिया कि जागरूकता के मामले में शहरी लोगों से ग्रामीण भी किसी पहलू से कम नहीं।

  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 10 जून तक

    कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं की रिक्त सीट पर दिनांक 15 मई से 10 जून 2021 तक प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इसके लिए आवेदक जिले के विकासखण्ड कोण्डागांव, माकड़ी, फरसगांव, विश्रामपुरी, केशकाल के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु http://cgschool.in/saems/studentadmission में प्रत्येक स्कूल की प्रत्येक कक्षा की रिक्त सीट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (9425596717), जिला मिशन समन्वयक (9424291790), प्राचार्य कोण्डागांव (9981928574), प्राचार्य माकड़ी (9424296440), प्राचार्य बड़ेराजपुर (9893001472), प्राचार्य केशकाल (8871033647) एवं प्राचार्य फरसगांव (9755788728) से सम्पर्क कर सकते हैं।

  • क्या भारत में महामारी से कम है कैंसर, हर 2 मिनट में 3 लोगों की मौत इसके लिए वैक्सीन बनायी जाय –संजय चौबे

    लघु उधोग भारती के अध्यक्ष एवं कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लॉन्ग ट्विट के माध्यम सेपत्र भेजकर आग्रह किया की करोना वैक्सीन के सफलता के बाद डीआरडीओ अनुसंधान केंद्र एवं अन्य वैक्सीन संस्थान को कैंसर के बचाव केलिए वैक्सीन का अनुसंधान कर उसका निर्माण भारत की आम जनता के साथ विश्व कल्याण के हितार्थ किया जाना चाहिए !  संजय चौबे नेबताया की WHO की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले वक्त में भारत में हर 10 में से एक आदमी को कैंसर की बीमारी होगी और हर 15कैंसर मरीज में से एक की मौत हो जाएगीकैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए हर साल फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाया जाता हैइस मौके पर WHO ने दो ग्लोबल रिपोर्ट जारी की है !  गौरतलब है की  WHO की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कैंसर केमरीज तेजी से बढ़ रहे हैंपिछले दिनों 11 लाख से ज्यादा कैंसर के नए मामले सामने आए हैंइस दौरान लाख 84 हजार 800 लोगों की मौतकैंसर से हुई है22 लाख से ज्यादा लोग पिछले साल से कैंसर से जूझ रहे हैंभारत में कैंसर को लेकर ये सबसे ताजा आंकड़ें हैंभारत की135 करोड़ की आबादी के लिए कैंसर जानलेवा साबित होती जा रही हैहर साल मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है ! भारत में किस तरहके कैंसर के हैं सबसे ज्यादा मरीज कैंसर की रोकथाम के लिए विश्व स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैंलेकिन भारत में कैंसर के मामले कम नहींहो पा रहे हैंएक आंकड़े के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर (लाख 62 हजार 500) के मामले सामने आए हैंइसके बाद ओरलकैंसर (लाख 20 हजार मामले)सर्वाइकल कैंसर (97 हजार मामले)लंग कैंसर (68 हजार मामले)पेट का कैंसर (57 हजार मामलेऔरकोलोरेक्टर कैंसर (57 हजार मामलेका नंबर आता हैकैंसर के ये सारे मामले कुल कैंसर के मामलों का 49 फीसदी हैं ! 
    संजय चौबे ने बताया की राष्ट्रीय कैंसर संस्थानझज्जर द्वारा तैयार की गई प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 में 8,37,997 लोगों कीमौत हुई। यानी हर दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में 2296 लोगों की कैंसर की वजह से मौत हुई। मतलब हर दो मिनट में तीन लोगों नेकैंसर की वजह से दम तोड़ दिया। साल 2019 में 16 लाख से अधिक लोग कैंसर की गंभीर स्थिति (टर्सरी लेवलमें हैं। इसी तारतम्य में संजयचौबे ने लॉन्ग ट्विट के माध्यम से देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया की इस हेतु तत्काल आवश्यक बैठक लेकर इसके लिए एकसमिति का गठन कर भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान डीआरडीओ एवं अन्य वेक्सिन निर्माताओं से अनुरोध कर कैंसर के वैक्सीन का निर्माणकिया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढियों को इस भयंकर बिमारी से  निजात मिल सकेगी !

  • कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए न्यायालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेक्सीनेशन आज जिला न्यायालय सभागार दुर्ग में किया गया

     राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला न्यायालय के सभागार में आज न्यायालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है । जिला न्यायालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिला न्यायालय दुर्ग में आज विशेष शिविर लगाकर 200 से अधिक न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों, पैरालीगल वालिन्टियर्स व उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया गया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया । जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा आन लाईन पंजीयन कर टीका लगाया जा रहा है । प्राधिकरण के सचिव श्री राहूल शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में न्यायिक अधिकारी , कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव के द्वारा टीकाकरण की योजना बनाई गई थी । जब कि आज न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण व उनके परिवार के सदस्यों ने भी टीका लगवाया । जिला एवं सत्र न्यायाधीश  राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई जानकारी और सलाह को सावधानी व सही तरीके से पालन कर वायरस के स्थानीय प्रसार को रोका जा सकता है। मास्क लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की मास्क आपके साइज का हो यानी इस बात को समझ लें कि यह आपको सही से फिट हो जाए । कईं बार ऐसा हुआ है कि लोग मास्क तो ले लेते हैं लेकिन मास्क में पूरी तरह हवा आती जाती रहती है । ऐसे मास्क पहनने का कोई फायदा नहीं होगा । मास्क बनाते समय उन सामग्रियों का इस्तेमाल होना चाहिए जो हवा के छोटे से छोटे कणों को रोकने में सक्षम हो और सांस को बाहर छोड़ने के लिए एक बेहतर वेंटिलेशन भी प्रदान करे । ट्रिपल लेयर मास्क संक्रमण से बचने के लिए यह मास्क कुछ कारगर है लेकिन इससे भी 30 से 40 प्रतिशत तक ही बचाव हो पाता है। तीन लेयर होने की वजह से यह संक्रमण को कुछ हद तक रोकने में कामयाब रहता है। 

  • बीएसपी के प्रबंधन से कहा, शुद्ध पेयजल लोगों की बुनियादी आवश्यकता, सिस्टम ठीक करने की गई कार्रवाई पर्याप्त नहीं

    कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बीएसपी टाउनशिप एरिया में शुद्ध पेयजल को लेकर बीएसपी के जलापूर्ति से संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर ने पेयजल को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछली बार फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये गए थे कि पेयजल को लेकर नागरिक पूरी तरह संतुष्ट रहें। आप लोगों ने सिस्टम ठीक करने के लिए कार्रवाई जरूर की है लेकिन यह प्रभावी नहीं रही है क्योंकि अब भी शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से राय लेकर अस्थायी रूप से समस्या को दूर करने का हल खोजें और लोगों की समस्या तुरंत हल करें। स्थायी रूप से समस्या हल करने के लिए फिल्टर प्लांट के सिस्टम को आधुनिक तकनीक के मुताबिक अद्यतन करना जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध पेयजल का मुद्दा ऐसा है कि सारे पैरामीटर में पानी की गुणवत्ता खरी उतरनी चाहिए। पानी शुद्ध है तो इसका रंग भी उसी तरह दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ पानी के विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट चाहिए, इसमें एक प्रतिशत कमी की भी गुंजाइश नहीं हो सकती। बैठक में बीएसपी के अधिकारियों ने अब तक किये गए प्रयासों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि टाउनशिप में की जा रही  जलापूर्ति पूरी तरह शुद्ध है। पानी के रंग को बेहतर करने को लेकर तकनीकी प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही स्थिति बेहतर होगी। बैठक में बीएसपी अधिकारियों के साथ ही भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश पांडे, पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    गंगरेल से मंगाएंगे पानी- बैठक में बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अन्य तकनीकी प्रयासों के साथ ही गंगरेल से भी पानी मंगाया जाएगा। कलेक्टर ने प्रबंधन से कहा कि शुद्ध पेयजल ऐसा विषय है जिसके लिए आपको त्वरित कार्य करने होंगे। इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर लें।

  • छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से एक और मौत...स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
    रायपुर । दुर्ग जिले में एक महिला मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस से मौत का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। बता दें कोरोना से अभी राहत मिली नहीं थी कि ब्लैक फंगस पांव पसारने लगा है। अभी तक प्रदेश में 76 प्रकरण सामने आए हैं और उनका इलाज चल रहा है। ब्लैक फंगस से तीसरी मौत छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से 3 मौत हो चुकी है। तीसरी मौत दुर्ग जिले में एक महिला की हुई है। चरोदा निवासी 61 वर्षीय महिला का चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। महिला ब्लैक फंगस की बीमारी से पीड़ित थी। सोमवार रात महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। ब्लैक फंगस के 76 एक्टिव केस राज्य में ब्लैक फंगस (म्युकरमाइकोसिस) से ग्रसित मरीज के प्रकरण आ रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 76 प्रकरण सामने आए हैं और उनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में इसके इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयां हैं। राज्य में ब्लैक फंगस (म्युकरमाइकोसिस) का इलाज सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में किया जाएगा। ब्लैक फंगस संक्रामक बीमारी नही है।यह एक मरीज से दूसरे मरीज को नही फैलता है। यह सेंकेडरी संक्रमण की श्रेणी में आता है। यह उन मरीजों को ज्यादा प्रभावित करता है जिन्हे अनियंत्रित डायबिटीज हो और कोविड से ग्रस्त होने के कारण स्टेरायड दवाई से उनका उपचार हुआ हो। यह बीमारी व्यक्तिगत साफ सफाई,मुख की साफ सफाई नही रखने वाले व्यक्तियों को अधिक हो सकती है। इसके अलावा जिनका अंग प्रत्यारोपण हुआ हो और उन्हे इम्यूनोसप्रेसेंट दवाईयां दी गई हों ,उनमें भी ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक होती है।
  • बिग ब्रेकिंग : दो एडिशनल एसपी इधर से उधर, आदेश जारी
    दुर्ग/राजनांदगांव। दुर्ग आईयूसीएडब्ल्यू में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम को रानांदगांव का एडिशनल एसपी बनाया गया है। वहीं कविलाश टंडन को एडिशनल एसपी राजनांदगांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग के पद पर तैनात किया गया है। देखें आदेश
  • प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात...आज मिले 6 हजार 577 नए मरीज...देखिए जिलेवार आंकड़े
    रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। इसी बीच सोमवार को प्रदेश में 6 हजार 577 नए मरीजों की पहचान की गई है। दूसरी ओर 149 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 12 हजार 665 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है। आज 6 हजार 577 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 19 हजार 54 संक्रमित हो गई है। अब तक 8 लाख 11 हजार 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 11883 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 96 हजार 156 हो गई है। जिलेवार मरीजों की संख्या रायपुर- 318 दुर्ग- 171 राजनांदगांव- 162 बालोद- 146 बेमेतरा- 90 कवर्धा- 162 धमतरी- 184 बलौदाबाजार- 335 महासमुंद- 187 गरियाबंद- 137 बिलासपुर- 225 रायगढ़- 499 कोरबा- 476 जांजगीर- 363 मुंगेली- 179 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 179 सरगुजा- 336 कोरिया- 506 सूरजपुर- 486 बलरामपुर- 406 जशपुर- 402 बस्तर- 179 कोंडागांव- 74 दंतेवाड़ा- 78 सुकमा- 24 कांकेर- 182 नारायणपुर- 48 बीजापुर- 42 अन्य राज्य- 01.
  • CG BREAKING : जेल में बंद कैदी की मौत, ​तबियत खराब होने से अस्पताल में काराया गया था भर्ती, प्रशासन में मचा हड़कंप
    अंबिकापुर: कोरोना काल के बीच अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक दुष्कर्म के आरोप में जेल बंद कैदी की मौत हो गई। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, कैदी की अचानक ​तबियत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई बता दें कि आरोपी दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की सजा काट रहा था। कैदी जशपुर का रहने वाला था।
  • कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ आय का साधन बन गया है - राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे

    कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ आय का साधन बन गया है - 

    मामले में पांच सदस्यीय कमेटी का नाटक सरकार क्यों कर रही है |
     भ्रष्टाचार के मामले में उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से जांच करवाई जाए - राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे

    भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा महासमुंद के एक अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने ही घर में धरना देने के मामले को लेकर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे पूर्व मंत्री लता उसेंडी एवं प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के मामले को दबाने का आरोप लगाया है |
    राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि एक अधिकारी को अपने उच्च अधिकारी के खिलाफ 30 लाख रुपए के घोटाले को लेकर अनशन, धरना व प्रदर्शन करना पड़ रहा है |
    राज्य सरकार मामला उठाने वाले अधिकारी सुधाकर बोदले को गिरफ्तार कर अपने मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है -
    जब महिला बाल विकास विभाग का एक अधिकारी 30 लाख के घोटाले का आरोप उच्च अधिकारी के खिलाफ लगा रहा है तो मामले में पांच सदस्यीय कमेटी का नाटक सरकार क्यों कर रही है |
     भ्रष्टाचार के मामले में उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से जांच करवाई जाए, 
    सरोज पांडे ने पत्रकार वार्ता में मांग की है कि संबंधित मंत्री को बर्खास्त किया जाए और महासमुंद के भ्रष्टाचार मामले में सभी संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाए -

    महासमुंद के अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर किए गए अनशन एवं उसकी गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा 18 - 19 - 20 एवं 21 मई को लगातार विरोध प्रदर्शन करेगा |

    पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे से जब यह पूछा गया कि महासमुंद भ्रष्टाचार मामले में 30 लाख के घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई f.i.r. कराएगी? या हाई कोर्ट में प्रमाण प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग करेगी? के जवाब में सरोज पांडे ने कहा कि एक अधिकारी ने दूसरे अधिकारी के खिलाफ आवाज उठाई है उसे ही मुद्दा बनाकर महिला मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन कर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार मामले को उठा रहा है |

    भारतीय जनता पार्टी को राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ आय का साधन बन गया है | कहीं भी चुनाव हो वहां का खर्च छत्तीसगढ़ से किया जाता है |

    इस पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे पूर्व मंत्री लता उसेंडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत संजय श्रीवास्तव अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे |

  • हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने में पूरे देश में छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान

    से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने में देश में छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान है व कर्नाटक राज्य पहले स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2021-21 के रिपोर्ट अनुसार लक्ष्य को पूरा करने एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय करने के लिए अंतिम तिमाही में राज्यों की रैंकिंग में पूरे देश में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है। इस सूची में जहाँ दिल्ली जैसे राज्य सैंतीसवें स्थान पर, राजस्थान छब्बीसवें, उत्तरप्रदेश चैदहवें, मध्यप्रदेश तेरहवें, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्य चौथे व पांचवें पायदान पर हैं वहीं छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है। छत्तीसगढ़ ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय में भी अपना नाम देश के शीर्ष राज्यों में शामिल कराया है। राज्य में लक्ष्य से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में उन्नयन किया गया है ताकि गैर संचारी रोगों के सम्बंध में समस्त सेवाएँ प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के लोगों को भी मिल सके। 
    कोरोना के इस दौर में हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टरों के माध्यम से राज्य के 5 लाख से अधिक लोगों को घर तक दवाईयां पहुंचाई गई। जिसमें 1 लाख 96 हजार 375 मरीजों को डायबीटिज, 1 लाख 32 हजार 330 मरीजों को हाईपरटेन्शन, 5 हजार 279 मरीजों को टी.बी., 2 हजार 727 मरीजों को कुष्ठ व 1 लाख 85 हजार 470 गर्भवती माताओं को उनके घर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी दवाईयां पहुंचाई गई।  
     इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया की राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के सहयोग से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता को बनाए रखा। सुरक्षित टीकाकरण, बुजुर्गों की देखभाल, गंभीर मरीजों को घर पहुँच दवा की उपलब्धता, माताओं के स्वास्थ्य की देखभाल और प्रसव संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने में इन सेंटरों ने कीर्तिमान स्थापित कर राज्य का मान बढ़ाया है।
     डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अमलों एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इतने मुश्किल और चुनौतीपूर्ण समय में भी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के अमले ने अपने कर्तव्य का निर्वहन सर्वश्रेष्ठ रूप से किया है जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। कोरोना के विरुद्ध जंग में भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। कोरोना जांच, उपचार, टीकाकरण और सर्विलेंस जैसे मोर्चे पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लगातार अच्छा काम कर रहे हैं।

  • बिलासपुर: लॉटरी का झांसा देकर महिला से 9 लाख 20 हजार रुपए की ठगी...केस दर्ज
    बिलासपुर। जिले के सरकंडा इलाके में एक महिला से लाखों की ठगी हो गई है। ठग महिला को लॉटरी का झांसा देकर लाखों पर चपत कर गया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सरकंड़ा पुलिस से की है। जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी ने महिला को फोन कर लॉटरी की जानकारी दी। इस दौरान आरोपी ने कई बड़े—बड़े सपने दिखाकर बैंक समेत पूरी डिटेल मांग ली। महिला ने बताया कि बातों में आकर सभी जानकारी दे दी।वहीं इसके कुछ देर बार अकाउंट से पैसे कट गए। बताया कि आरोपी ने 9 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की है। सरकंड़ा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में ठगी के कई ऐसे मामले सामने आए हैं। फिलहाल पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।