State News
  • *गुरुद्वारों मेंआक्सीजन मशीनें उपलब्ध कराएगा* *सिक्ख समाज*
    *गुरुद्वारों मेंआक्सीजन मशीनें उपलब्ध कराएगा* *सिक्ख समाज* रायपुर/वैश्विक महामारी कोरोना से हो रही मौतों से जहां एक ओर श्मशान घाट पटे पड़े हैं वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में जगह नही मिलने के कारण बिना ऑक्सीजन के संक्रमितों की सांसें उखड़ रही है ऐसी भयावह स्थिति में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने एक ऐसी अनुकरणीय पहल की है कि जिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों को हॉस्पिटल में जगह नही मिल रही है उन्हें उनके घरों में जीवन रक्षक आक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन छत्तीसगढ़ के दूरदराज छोटे इलाकों में जहां मरीज शहर के हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे है उपलब्ध कराएगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन महेन्द्र सिंह छाबड़ा व संयोजक एवं गुरुद्वारा स्टेशन रोड के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि अंचल के दूरस्थ इलाकों में स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से आग्रह किया है कि कोरोना के मरीजों को जिनकों हॉस्पिटल में जगह नही मिल रही है तत्काल आक्सीजन मशीन उपलब्ध कराएं *मशीने सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराएगा* जिन गुरुद्वारा कमेटियों पास उक्त मशीन नही है तो उन्हें सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराएगा संयोजक द्वय ने आगे बताया कि सिक्ख समाज ने पिछले कोरोना काल मे जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन लंगर की व्यवस्था पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर की थी साथ ही शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरों को उनके गृह नगर पहुंचाने में मदद की थी पर मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर वर्तमान में सिक्ख समाज ने उखड़ती सांसो को बचाने को सर्वोपरि मानते हुए ये बीड़ा उठाया है इस जीवन रक्षक मुहिम में सभी सिक्ख धर्म के अनुयायियों के जुड़ने की विनम्र अपील की गई है
  • छत्तीसगढ़ हादसा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत…
    गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130 सी पर कचना धुरवा मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है। सिटी कोतवली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन से टकराने पर स्कूटी सवार दो लोगो को मौत हो गई है। दोनों के शरीर पर गहरी चोट के निशान है। दोनों ही सड़क किनारे पड़े हुए मिले। मौके पर मौजूद स्कूटी का CG 04 MW 3641 है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि घटना कब और कैसे हुई।
  • BIG BREAKING : नक्सलियों का आतंक, 8 से 10 वाहनों को किया आग के हवाले
    सुकमाः दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक कम नहीं हो रहे है। आए दिन नक्सली नुक्सान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। वहीं नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। इससे पहले नक्सलियों ने 8 से 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आज सुबह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने पहुंची। जानकारी के अनुसार ऐर्राबोर कोन्टा के बीच नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।इधर सुकमा जिले के दोरनापाल इलाके में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सड़क की रेलिंग को तोड़कर सड़क पर डाल दिया। इस घटना से इलाके में दहशत है। फिलहाल नक्सलियों की इस हरकत से सुरक्षाबल अलर्ट हो गई है।
  • बिलासपुर जिले में भी 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब तक प्रदेश के इन 18 जिलों में बढ़ाया गया प्रतिबंध
    बिलासपुर। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले में भी 6 मई सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जिला कलेक्टर सारांश मित्तर ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान कुछ आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। इसके पहले आज प्रदेश के गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिले में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, इस जिले में भी 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। कड़े प्रतिबंधों के साथ अतिआवश्यक सेवाओं की अनुमति मिलेगी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी किया है। वहीं रायगढ़ जिले में भी 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, यहां भी सुबह 6 बजे तक आदेश प्रभावी रहेगा। कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन वाले जिले 1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक 2. रायपुर- 9 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक 3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 5 मई सुबह 6 बजे तक 4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 5 मई सुबह 6 बजे तक 5. बालोद- 10 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक 6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 29 अप्रैल 7. कोरिया- 11 अप्रैल से 28 अप्रैल 8. धमतरी- 11 अप्रैल से 5 मई रात 12 बजे तक 9. जशपुर- 11 अप्रैल से 5 मई सुबह 6 बजे तक 10. कोरबा- 12 अप्रैल से 5 मई रात 12 बजे तक 11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 5 मई सुबह 6 बजे तक 12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 5 मई रात 12 बजे तक 13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 28 अप्रैल 14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 5 मई सुबह 6 बजे तक 15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक 16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक 17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक 18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 26 अप्रैल 19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 5 मई रात 12 बजे तक 20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक 21. कवर्धा- 21 अप्रैल से 29 अप्रैल 22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 26 अप्रैल 23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल 24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल 25. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल 26. कांकेर- 19 अप्रैल से 05 मई सुबह 6 बजे तक 27. कोंडागांव- 20 अप्रैल से 5 मई सुबह 6 बजे तक 28. सुकमा- 20 अप्रैल से 1 मई
  • छत्तीसगढ़ : BSF कैंप पर नक्सलियों का हमला... 30 मिनट चली मुठभेड़ के बाद जवाबी कार्रवाई में भाग निकले नक्सली…!
    रायपुर/छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित BSF कैंप पर नक्सलियों ने रात को हमला कर दिया है,महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गट्‌टा थाने पर हमले के बाद अब नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में BSF कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब आधा घंटा चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है। IG पी. सुंदरराज ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र में BSF का कामतेड़ा कैंप है। इसी कैंप पर रात करीब 8.30 बजे नक्सलियों ने नदी किनारे से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान BSF और DRG के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। करीब 30 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। इसके बाद अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। कैंप के सभी जवान सुरक्षित हैं। फिलहाल आसपास के इलाके में सर्चिंग की जा रही है। एक दिन पहले ही कांकेर से 14 किमी दूर महाराष्ट्र के थाने पर किया था हमला बताया जा रहा है कि नक्सली पहले से ही इस कैंप का विरोध करते रहे हैं। कैंप के बाहरी हिस्से में नक्सलियों ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी संख्या में नहीं थे। इससे एक दिन पहले ही 22 अप्रैल की रात नक्सलियों ने कांकेर जिले की सीमा से 14 किमी दूर महाराष्ट्र के जांबिया गट्टा थाना पर हमला किया गया। थाने के सामने बने मकानों की आड़ में करीब 100 से अधिक नक्सलियों ने देशी राकेट लांचर व गोलियां दागी थी।
  • BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में बढ़ा लाॅकडाउन...आदेश जारी
    गरियाबंदः प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई जिलों में लाॅकडान को 5 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि गरियाबंद में भी लाॅकडाउन को अब 5 मई तक बढ़ा दिया गया है। गरियाबंद कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कुछ रियायत के साथ लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है। जहां उचित मुल्य की दुकान सुबह 10ः30 से 4ः30 तक खुली रहेंगी। आवश्यक वस्तु की लोडिंग अनलोडिंग रात 11:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक जारी रहेगी फल सब्जी सब्जी अंडा मुर्गी मटन मछली होम डिलीवरी प्रातः 6:00 बजे से 2:00 बजे तक रहेगी किराना व्यवसाई बिना दुकान खोलें होम डिलीवरी के माध्यम से सामान सप्लाई कर सकेगा प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होटल व्यवसाई प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक होम डिलीवरी के माध्यम से भोजन पहुंचा सकेंगे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 30 दिनों तक व्यवसाय बंद कर दिया जाएगा गरियाबंद…. जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र दिनांक 05.05.2021 प्रातः 06.:00 बजे तक पूर्ववत् कंटेनमेंट जोन रहेगा। उपरोक्त दर्शित अवधि में गरियाबंद जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी। उपरोक्त अवधि में सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लिनिक एवं पशु-चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे । शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रातः 10:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक खुलने की अनुमति होगी। मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, नियमित सेनिटाईजेशन एवं भीड़-भाड़ नहीं होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ खुलने की अनुमति होगी। सभी प्रकार की मंडियां तथा थोक/फुटकर एवं ग्रॉसरी दुकानें बंद रहेगी किन्तु आवश्यक वस्तुओं/माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग /अन-लोडिंग की अनुमति रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक दी जाती है। फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली एवं किराना सामग्री / ग्रॉसरी की होम डिलीवरी प्रातः 06:00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक केवल स्ट्रीट वेण्डर्स/ ठेले वालों /पिक-अप/मिनी ट्रक/अन्य उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेगी। इस हेतु प्रयुक्त वाहन पर बैनर या बड़ा स्टिकर प्रदर्शित करना होगा आम जनता हेतु दुकान खोले बिना किराना दुकानों के आसपास के क्षेत्र में दुकानदार द्वारा स्वयं या डिलीवरी बॉय के माध्यम से उपरोक्त समयावधि में होम डिलीवरी की जा सकेगी स्थानीय ऑनलाईन शॉप तथा ई-कामर्स सेवाओं यथा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि को उपरोक्त समयावधि में होम डिलीवरी हेतु अनुमति प्रदान की जाती है किन्तु शॉप /स्टोर आम जनता हेतु नही खुलेगें उपरोक्तानुसार होटलों वं रेस्टोरेंट्स से केवल स्विगी, जोमेटो इत्यादि ऑनलाइन एप्लीकेशन के मांध्यम से प्रातः 06 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक ही होम डिलीवरी की अनुमति दी जाती है किन्तु ग्राहको के लिए इन-हाउस डाइनिंग तथा टेक-अवे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा भीड़-भाड़ या निर्देशों का उल्लंघन होने पर होटलों एवं रेस्टोरेंट्स को नियमानुसार 30 दिवस हेतु सील करने की कार्यवाही की जावेगी। इस व्यवस्था में संलग्न सभी व्यक्तियों को नियमित अंतराल में कोयिड-19 जॉच तथा 45 वर्ष से अधिक अवस्था वाले व्यक्तियों को कोविड- 19 वैक्सीनेशन कराना आवश्यक होगा। उपरोक्तानुसार होम डिलीवरी के दौरान मास्क धारण करना एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा किसी दुकान में /होम डिलीवरी के दौरान भीड़-भाड़ होने पर एपिडेमिक एक्ट 1897 के अधीन चालान/अर्थदण्ड अधिरोपित करने के साथ-साथ दुकान को 30 दिवस हेतु सील किया जावेगा। संबंधित नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी उनके क्षेत्र में स्थित प्रोविजन स्टोर/किराना दुकानो से सम्पर्क हेतु उनके मोबाईल नंबर/पोर्टल की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करेगें। उपरोक्त निर्देशों के उल्लंघन की दशा में दुकान को सील करने / ठेले को जब्त करने / अर्थदण्ड या चालान की कार्यवाही की जावेगी।
  • कोरोना नियमों का उल्लंघन कर शादी करना पड़ा भारी, तीन पर हुई चालानी कार्रवाई, FIR भी दर्ज
    जशपुर। कोरोना नियमों का उल्लंघन कर घर में शादी कर रहे तीन परिवार पर चलानी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही थाने में महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.जिले में कोरोना के बढ़ते मद्देनजर कलेक्टर जशपुर ने लॉकडाउन को 26 अप्रैल से 5 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान शादी के लिए 10 लोगों की अनुमति दी गई है. बावजूद इसके लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ भाड़ के साथ शादी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जशपुर नगर में ही ऐसे तीन परिवार पर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के द्वारा कार्रवाई की गई है.जिले में कोरोना के बढ़ते मद्देनजर कलेक्टर जशपुर ने लॉकडाउन को 26 अप्रैल से 5 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान शादी के लिए 10 लोगों की अनुमति दी गई है. बावजूद इसके लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ भाड़ के साथ शादी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जशपुर नगर में ही ऐसे तीन परिवार पर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के द्वारा कार्रवाई की गई है.
  • बड़ी ख़बर : 16 वर्षीय बालक ने कुएं में फांसी लगाकर की अत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
    अंबिकापुर। नाबालिग ने कुएं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 16 वर्षिय बालक है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला लुण्ड्रा थाना अंतर्गत डड़गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डड़गांव में एक नाबालिग ने अपने घर से कुछ दूर कुएं में जाकर फांसी लगा ली। रविवार सुबह उसके दादा ने उसे कमरे में न पाकर बाहर देखने गया तो घर के समीप ख़डहर कुएँ में पोता का शव लटका मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
  • बड़ी खबर: दुर्ग समेत तीन जिलों में 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, छूट के साथ बढ़ाई गई सुविधाएं…
    रायपुर। दुर्ग जिला प्रशासन, महासमुंद और अंबिकापुर जिला प्रशासन ने 6 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. प्रशासन ने इस बार छूट देते हुए फल, सब्जी, अंडा के अलावा पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना की सभी सामग्री की होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है. बाकी सभी दुकानें, मंडियां, थोक-फुटकर, ग्रॉसरी दुकानें, शराब दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर, टेलीफोनिक ऑर्डर पर होम डिलीवरी के माध्यम से ही मिलेगी. छूट के साथ सुविधाएं भी बढ़ाई गई कोरोना के कारण इन सभी जिलों में लॉकडाउन था. दुर्ग और महासमुंद में 6 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इन जिलों की सभी सीमाएं पहले की तरह सील रहेंगी. हालांकि कुछ छूट के साथ सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं. कई दिशा-निर्देश और गाइडलाइन जारी महासमुंद कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक परामर्श से लॉकडाउन बढ़ाया जाना आवश्यक हो गया है. कई दिशा-निर्देश और गाइडलाइन जारी किए गए हैं. जानें बिंदुवार- मेडिकल स्टोर खुलेंगे. दवाइयों की होम डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकारी राशन की दुकानें सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुलेंगी. दुकान संचालक वार्ड-मोहल्ला-ग्रामवार हितग्राहियों को टोकन जारी कर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए राशन वितरण करेंगे. थोक व्यापारी रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक अपने सामानों की लोडिंग अनलोडिंग कर सकेंगे. स्ट्रीट वेंडर्स यानी ठेले वाले सुबह 6 बजे से 2 बजे तक मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ फल-सब्जियां बेच सकेंगे।. वहीं मीट की दुकानें सिर्फ होम डिलीवरी ही कर सकेंगी. किराना दुकानें सिर्फ होम डिलीवरी कर सकेंगी, लेकिन उन्हें अपने वाहन पर सामान की लिस्ट चस्पा करनी होगी. होटल और रेस्टोरेंट सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक जोमैटो और स्वीगी के माध्यम से होम डिलीवरी कर सकेंगे.
  • छग कांग्रेस के नेता… बसंत का निधन… CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि… डॉ महंत व होरा ने व्यक्त किया शोक
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के कांग्रेस नेता बसंत शर्मा का आज तड़के देहावसान हो गया। अपोलो अस्पताल में उन्हें आज सुबह दिल का दौरा पड़ा। डॉक्टर की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिल पाई। वे 55 साल के थे। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता बसंत शर्मा को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में पिछले हफ्ते भर्ती कराया गया था। करीब सप्ताह भर तक उपचार चलने के बाद आज सुबह उन्हें गहरा हृदय आघात लगा और उन्होंने दम तोड़ दिया।बसंत शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ एवं ऊर्जावान नेता थे। वे कई बार पार्षद रहे। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। वे बिलासपुर के प्रतिष्ठित डीएलएस कॉलेज के चेयरमैन भी थे। कुछ महीने पहले कोरोना से उनके DSP भाई की मौत हो गई थी। बसंत शर्मा के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत व CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भरे मन से बिलासपुर के बसंत शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा डीएलएस कॉलेज के संचालक छोटू प्रशांत के साले के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि यूनियन क्लब परिवार भी अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। CGOA व यूनियन क्लब के महासचिव होरा ने उनके निधन पर बताया कि बहुत ही कम समय बसंत शर्मा मेरे अलावा क्लब के बहुत से वरिष्ठ सदस्यों के दिल के करीब आ गए थे। उनके निधन पर यूनियन क्लब के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के अलावा सुरेश कुकरेजा, जयराज आर्य, शशांक शर्मा, स्वर्णपाल चावला, डॉ. ए. फरिश्ता, संजय भंसाली सहित क्लब परिवार ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
  • BIG BREAKING : अब इस जिले में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन... मटन और चिकन दुकानों को मिली छूट... आदेश जारी
    धमतरी : कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब धमतरी जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जिले में अब 5 मई तक लॉकडाउन सक्रिय रहेगा। इस दौरान जिले में कई आवश्यक चीजों को रियायत दी गई है। इस बार डोर टू डोर राशन सब्जी और अन्य जरुरी सामान पहुचाने की छूट दी गई है।
  • CG बड़ी ख़बर : चिकन एवं अंडा विक्रेताओं को होम डिलीवरी करने की मिली अनुमति...आदेश जारी
    महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को चिकन एवं अण्डा विक्रेताओं के विशेष आग्रह पर उन्हें होम डिलीविरी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि चिकन या अण्डा विक्रेता ग्राहकों से मोबाईल के माध्यम से आॅर्डर लेकर यह सुविधाएं सुबह 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक उपलब्ध करा सकते है। लेकिन दुकानों से विक्रय पूर्णतः प्र्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए संबंधित दुकानदारों को एसडीएम, तहसीलदार अथवा सीएमओ कार्यालय से अनुमति लेना होगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कहा है कि पूर्व में जिले के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं जैसे फल, सब्जी, किराना, चावल, दाल, आटा, नमक सहित अन्य सामग्री को गली-मोहल्ले एवं कालोनियों में विक्रय की अनुमति साइकिल या ठेले वालों के माध्यम से प्रातः 6ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक दी गई थी। इसी तरह चिकन एवं अण्डा विक्रेताओं को कोविड-19 के निर्धारित गाइड लाइन के निर्धारित शर्तों के अधीन होम डिलीवरी (विक्रय) करने की अनुमति प्रदान की गई है।