State News
  • बड़ी खबर : 18+ टीकाकरण मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा ?
    बिलासपुर। 18+ टीकाकरण मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को टीके के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि एक वर्ग के सेंटर के बचे हुए टीके का इस्तेमाल दूसरे वर्ग के सेंटरों में होना चाहिए ताकि लोगों को लंबी लाइन से निजात मिल सके।बता दें कि हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद ही सरकार ने आनन फानन में टीकाकरण दोबारा शुरू कर दिया। सरकार ने अभी टीका सेंटरों को तीन कैटेगरी में बांटा है जिसमें अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल शामिल है। ऐसे में अंत्योदय कार्ड धारियों की कम संख्या के सेंटरों में आने की वजह से टीके का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। गौरतलब है की दूसरे वर्ग के टीकरकरण सेंटरों में लगातार लंबी लाइनें लग रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बावजूद लोगों को टीके की उपलब्धता नहीं होने की वजह से लौटाया जा रहा है। ऐसे में इस बात को आज हाईकोर्ट के सामने भी रखा गया, जिसके बाद ये निर्देश जारी किया गया है। मामले में हाईकोर्ट ने अब राज्य सरकार को बुधवार तक शपथ पत्र की पेश करने का आदेश जारी किया गया है। बुधवार को मामले पर दोबारा सुनवाई होगी। पूरे मामले पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस पीपी साहू की डीबी ने आज सुनवाई की।
  • BREAKING: पुलिस की गोलीबारी से तीन ग्रामीणों के मारे जाने की खबर, आईजी ने कहा-वो ग्रामीण नहीं नक्सली थे, पुलिस की जवाबी फायरिंग में हुए ढेर
    बीजापुर। सिलगेर में स्थापित नए कैम्प में गोलीबारी की खबर आ रही है। जिसमें कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सिलगेर कैम्प में अभी जवानों का नया कैम्प स्थापित हुआ है। इस कैम्प को हटाने के विरोध में 4 से 5 दिनों तक ग्रामीण इस कैम्प के आसपास डटे हुए थे, तभी सोमवार को गोलीबारी हुई। जिसमें कुछ ग्रामीणों के मारे जाने की खबर आ रही है। इस गोलीबारी के बारे में जब बस्तर आईजी पी. सुन्दरराज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिलगेर कैम्प बासागुड़ा से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित है। सिलगेर में जवानों के लिए नए कैम्प की स्थापना की गई है क्योंकि यह इलाका मावोवाद से ग्रस्त है। आज कैम्प में कुछ नक्सलियों ने हमला किया जिसका जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की और इस गोलीबारी में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। आईजी ने कहा इस गोलीबारी में ग्रामीण नहीं बल्कि नक्सली मारे गए है। कैंप में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
  • नारायणपुर : 20 मई को होगी आमों की नीलामी

    उद्यानिकी विभाग द्वारा सर्व साधारण फल विक्रेताआंे एवं इच्छुक क्रेताओं को सूचित किया जाता है कि शासकीय उद्यान रोपणियों में 15 मई 2021 को आम फल की नीलामी आयोजित की गयी थी। उक्त तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए अब 20 मई 2021 को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है। उक्त संबंध में फल विक्रेताओं एवं इच्छुक क्रेतागण उपरोक्त रोपणियों के नीलामी शासकीय उद्यान रोपणी केरलापाल विकासखण्ड नारायणपुर में निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर बोली में भाग ले सकते है। नीलामी के पूर्व नीलामी की नियम एवं शर्त तथा आम फल का अवलोकन रोपणी पर आकर कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा सकता है। 

  • सीएम ने जेएसपीएल के कोरोना वारियर्स की पीठ ठोंकी, नवीन जिन्दल ने जताया आभार

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने जाने-माने उद्योगपति  नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के कोरोना वारियर्स की पीठ ठोंकी जिसके लिए  नवीन जिन्दल ने उनका आभार एवं धन्यवाद करते हुए कोविड19 के खिलाफ जंग में उनके साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

     

    देश में कोविड19 की पहली लहर में जिस तरह प्रवासी मजदूरों का ऐतिहासिक पलायन हुआ था और श्रीमती शालू जिन्दल के नेतृत्व वाले जेएसपीएल फाउंडेशन ने आगे बढ़कर दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड समेत अनेक राज्यों में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी और सूखे राशन के अलावा 5 लाख से अधिक पके-पकाए भोजन के पैकेट बंटवाए थे, उसी तरह कोविड19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भयावह कमी को देखते हुए नवीन जिन्दल के नेतृत्व में जेएसपीएल ने सबसे पहले देशभर के अस्पतालों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भेजने की पहल की जो अभी भी निरंतर जारी है और कोविड19 पर काबू पाए जाने तक जेएसपीएल देश के नागरिकों की सांसों की डोर जोड़े रखने के लिए प्रयासरत रहेगा। अभी तक लगभग 2000 टन ऑक्सीजन छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और झारखंड के अस्पतालों में सप्लाई की जा चुकी है।

     

    पिछली बार लाखों लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और अन्य चिकित्सा व स्वच्छता संबंधी सहायता उपलब्ध कराई गई थी, उसी तरह इस बार भी जेएसपीएल फाउंडेशन ने अपने प्लांट लोकेशंस में क्वारंटीन और आइसोलेशन की सुविधा के साथ-साथ कोविड19 के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसी कड़ी में कर्मचारियों के साथ-साथ सामुदायिक सुरक्षा के संकल्प के साथ जेएसपीएल ने रायगढ़ स्थित फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल में कोविड बेड की संख्या बढ़ाकर 348 कर दी है, जिनमें 10 आईसीयू और 116 ऑक्सीजन बेड हैं। इसके अलावा मात्र 30 बेड सामान्य रोगों के इलाज के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावा रायगढ़ के पीड़ित परिवारों को सूखा राशन के अलावा कोविड हेल्थ सेंटरों में भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    मानवता को समर्पित जेएसपीएल के इन्हीं प्रयासों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कोविड19 से अग्रिम मोर्चे से लड़ रहे जेएसपीएल के कोरोना वारियर्स की बड़े ही भावपूर्ण शब्दों में हौसला अफजाई की, “ मानवता पर ऐसा संकट कभी न भुलाया जा सकेगा। लेकिन साँसों की टूटती डोर को जोड़े रखने के लिए प्रयासरत सहयोगी हाथों को भी इतिहास गर्व से सलाम करेगा। संकट के इस दौर में सहयोग के लिए जेएसपीएल के कर्मचारियों, चेयरमैन नवीन जिन्दल और सभी कोरोना वारियर्स को साधुवाद एवं आभार”।

  • लाकडाउन में मिली छूट का लाभ सावधानी के साथ लेने की अपील की : थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी -- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    लाकडाउन में मिली छूट का लाभ सावधानी के साथ लेने की अपील की : थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी -- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

     

    मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजिंग का पालन करते रहना होगा

    अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं, जिनकों पहला डोज लग गया है वो निर्धारित समय पर दूसरा लगवाएं

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का सतत रूप से पालन करते रहने की अपील की है। 

         श्री बघेल ने कहा है कि हम सभी ने बहुत मुश्किलें झेलकर कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है, हमें हर हाल में तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करना है। इस दूसरी लहर में न केवल हमें बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया, बल्कि बहुत से करीबियों को भी हमसे छीन लिया है। 

         उन्होंने कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से कोरोना संक्रमण दर को हम 30 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक लाने में कामयाब हुए हैं। कोरोना की स्थिति में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए राज्य शासन ने लाकडाउन के प्रतिबंधों में थोड़ी छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट जन-सामान्य की मुश्किलों को थोड़ा आसान करने के लिए दी जा रही है। 

               इस छूट के दौरान भी बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजिंग का पालन करते रहना होगा, अन्यथा निकट भविष्य में हमें और भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

        मुख्यमंत्री नेे लोगों से यह भी अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं, जिन लोगों को टीका का पहला डोज लग गया है वो निर्धारित समय अवधि के बार टीका का दूसरा डोज अवश्य लगवाए तभी हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।

  • BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में पट्रोल के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, 91 रुपये का पार हुआ इंधन के दाम
    रायपुर : छग में पट्रोल डीजल के ​कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। आज सोमवार को छग में पट्रोल के कीमतों में 2 रु 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 91 रु के पार हो गई है। बता दें कि इस महीने के पहले दिन पेट्राले 88 रु 88 था। जिसके बाद अब बढ़ कर 91 रुपये के पार हो गया है। बता दें कि 5 माह में साढ़े आठ रुपये का इजाफा हुआ है।
  • शराब पंजीयन चालू, सीजी टीका पोर्टल बंद, व्यवस्था की खुली पोल - अमित जोगी*
    *शराब पंजीयन चालू, सीजी टीका पोर्टल बंद, व्यवस्था की खुली पोल - अमित जोगी* *मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री के संवादहीनता और समन्वय की कमी का खामियाजा भोग रही है छत्तीसगढ़ की जनता।* *एक चक्के में चल रही है छत्तीसगढ़ सरकार की बैलगाड़ी - अमित जोगी* *(स्वास्थ्य विभाग ने लिखा चिप्स को पत्र व्यवस्था सुधारें, फिर से राज्य में मैनुअल टीकाकरण)* *रायपुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग लोगों के टीकाकरण में जोर-शोर से शुरू हुई सीजी टीका पोर्टल के बंद होने और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री के अधीनस्थ विभाग चिप्स को व्यवस्था सुधारने के लिए पत्र लिखे जाने पर सवाल उठाते हुए कहा माननीय मुख्यमंत्री जी और स्वास्थ्य मंत्री जी के संवादहीनता और समन्वय की कमी है, एक चक्के में छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार की बैलगाड़ी लड़खड़ाते हुए चल रही है जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता को भोगना पड़ रहा है।* *अमित जोगी ने कहा ऑनलाइन शराब के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पंजीयन से लेकर घर घर शराब पहुंचाने का काम सुचारू रूप से किया जा रहा है वही जीवनदायिनी रक्षक टीका के लिए अब छत्तीसगढ़ के नौजवानों को फिर से लंबी लाइन लगाना पड़ेगा।* *अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने 18-44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए जोर शोर से सी जी पोर्टल चालू किया था लेकिन सरकार की अकर्मण्यता, गैरजिम्मेदारी और लापरवाही के कारण पोर्टल खराब हो गया है। व्यवस्था की कुछ ही दिन में पोल खुल गई। जिस कारण न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार करना पड़ रहा बल्कि अब ऑनलाइन की जगह मैनुअल टीकाकरण किया जाएगा जोकि छत्तीसगढ़ के नौजवानों के जान के साथ खिलवाड़ है।*
  • बड़ी खबर : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी मामले में बड़ा भंडाफोड़, अस्पताल की नर्स भी गिरफ्तार
    जबलपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी मामले में ओमती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बॉम्बे हॉस्पिटल की नर्स शाहजहां को गिरफ्तार किया है। नर्स शाहजहां कोरोना मरीजों के सेकंड डोज के इंजेक्शन चुरा लेती थी । नर्स शाहजहां ने सेकेंड डोज के 12 रेमडेसिविर 1 लाख 69 हजार रु में बेचे थे । आरोपी नर्स शाहजहां मरीजों के रेमडेसिविर डोज चुराकर डॉ नरेंद्र ठाकुर को बेच देती थी । पुलिस डॉ नरेंद्र ठाकुर पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में अनंत हॉस्पिटल की भूमिका भी सामने आई है। अनंत हॉस्पिटल के कर्मचारी दीपक बिसेन ने भी 10 रेमडेसिविर चुराए थे । जांच शुरू होते ही दीपक बिसेन फरार हो गया है । तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस NSA की कार्रवाई कर रही है।
  • छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू इट में 30 लाख का घोटाला, अनशन पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी
    महासमुंद।महासमुंद में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर सुधाकर बोदले अपने आवास पर ही अनशन पर बैठ गए हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू इट योजना में 30 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर सुधाकर बोदले अपने आवास पर ही अनशन पर बैठ गए हैं। वह अपने ही विभाग के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं। मामला मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू इट योजना में 30 लाख रुपये के घोटाले का है। जांच भी पूरी हो चुकी है, लेकिन एक साल बाद भी फाइल ठंडे बस्ते में है। अफसर का कहना है कि कलेक्टर को प्रतिवेदन भी दिया, पर कुछ नहीं हुआ।
  • छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन के सा​थ सात फेरें लेंगी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, खुलासा करते हुए कहा- 'मुझे साजन के घर जाना है'
    रायपुर: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अंकिता जल्द ही छत्तीसगढ़ की बहू बनने वाली है। बताया जा रहा है कि अंकिता बिलासपुर के नामी बिजनेसमैन विक्की जैन के नाम की सिंदूर अपनी मांग में सजाने वाली है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों कब और कहां सात फेरे लेने वाले हैं। ज्ञात हो कि विक्की जैन के पिता का बिलासपुर में लक्ष्मीचंद इंस्टीच्यूट है।मिली जानकारी के अनुसार अंकिता और विक्की लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और अंकिता इस रिश्ते को लेकर गंभीर है। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों जल्द ही सात शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। बता दें कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद से ही विक्की और अंकिता संपर्क में आए थे। दोनों को कई बार पर्टियों में भी एक साथ देखा जा चुका है।
  • बलरामपुर NH 343 में दलधोवा घाट के पास चावल लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरा, ड्राइवर को लगी गंभीर चोट, जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी
    बलरामपुर रामानुजगंज: बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 पर दलधोवा घाट के पास हुए इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है जिसे जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया है। बीती रात ट्रक अंबिकापुर की तरफ से चावल लोड कर रामानुजगंज की ओर जा रहा था। तभी यह दलधोवा घाट उतरते वक्त अनियंत्रित हो गया और घाटी के नीचे पुल तोड़ते हुए खाई में गिर गया। हादसा बड़ा हो सकता था। गंभीर चोट होने की वजह से चालक को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम मौके पर पहुंची हुई थी
  • छत्तीसगढ़ न्यूज़ : कंप्यूटर के सीपीयू में आया करेंट, चपेट में आने से उपसरपंच पति की मौत
    जशपुर। कम्प्यूटर के सीपीयू में करेंट आने के चलते एक युवक करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी । घटना तपकरा थाने के लावाकेरा गाँव की है। मृतक युवक लावाकेरा उपसरपंच पंक्जनी सिंह का पति जयप्रकाश सिंह है । जानकारी के मूताबिक शनि वार की शाम तकरीबन 5 बजे मृतक जयप्रकाश पंचायत सम्बंधित कुछ काम करने अपने कमरे में गया जैसे ही उसने कम्प्यूटर चालू किया सीपीयू में अचानक करेंट आ गया और वह करेंट की चपेट में आ गया । उसकी चीख सुनकर आस पास के लोग कमरे में आये तबतक वह बेहोश हो चुका था । आननं फानन में घर के लोग उसे ईलाज के लिए उड़ीसा के सूंदरगढ़ ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस घटना से पूरे गाँव मे शोक का माहौल है ।