State News
  • बलरामपुर : कमिश्नर तथा आईजी पहुंचे झारखण्ड से लगने वाले कोरंधा चेकपोस्ट : बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अनाधिकृत वाहनों को न दें प्रवेश: कमिश्नर सुश्री किण्डो

    संभाग आयुक्त सुश्री जिनेविवा किण्डो एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.पी.साय ने विकासखण्ड कुसमी के झारखण्ड सीमा से लगने वाले कोरंधा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों की हौसला आफजाई की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन करते हुए कार्य करने को कहा। संभाग आयुक्त सुश्री किण्डो ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आवाजाही करने वाले नागरिकों का कोराना जांच सुनिश्चित करने उपरांत ही प्रवेश देने तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आवाजाही करने वालों की जानकारी पंजी में संधारित करने को कहा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी से विकासखण्ड में कोरोना संक्रमण के स्थिति की जानकारी ली तथा संक्रमितों की सतत् निगरानी कर बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कमिश्नर सुश्री किण्डो ने अधिकारियों को भी कोरोना से स्वय को बचाते हुए दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में भी मुनादी आदि के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर इससे जुड़े भ्रांतियों को दूर करने को कहा।
          इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी आर.एस.लाल, तहसीलदार शबाब खान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी  अनुज टोप्पो सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

  • जांजगीर-चांपा : सक्ती के समाजसेवियों द्वारा स्पर्श हॉस्पिटल को प्रदान की गई वेंटिलेटर : वेंटिलेटर की सुविधा सक्ती में कोविड मरीजों को मिलेगी

    कोविड मरीजों के उपचार के लिए समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर मुक्त हस्त से सहयोग कर रही हैं। जिले की सक्ती नगर पालिका के सेवाभावी नागरिकों ने स्पर्श अस्पताल को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए वेंटिलेटर मशीन प्रदान किया गया है। सक्ती शहर के समाजसेवी लखन लाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, जगदीश बंसल एवं कमलेश अग्रवाल कम्मू द्वारा विगत दिनों प्रदत शहर के बाराद्वार रोड में स्थित मल्टी स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को वेंटिलेटर मशीन की सेवाएं 6 मई से प्रारंभ हो गई है।  स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप राठौर ने बताया कि शहर के गणमान्य सेवाभावी लोगों द्वारा अंचल में वेंटीलेटर मशीन की अनुपलब्धता के चलते आए दिन होने वाली परेशानियों को देखते हुए वेंटीलेटर मशीन दान स्वरूप प्रदान की थी।  वेंटीलेटर मशीन बाहर से मंगवाकर 6 मई से उसकी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है।  जरूरत पड़ने पर लोगों को स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की सुविधा भी मिलने लगेगी । वेंटिलेटर की सेवा प्रारंभ होने से दानदाताओं क के प्रति शहर के नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है।  अब जरूरत पड़ने पर लोगों को बाहर बड़े शहरों की ओर वेंटिलेटर सुविधा के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

  • बुजुर्गों को कार में बैठे-बैठे वैक्सीन : वरिष्ठ नागरिकों के लिए ड्राइव इन वैक्सिनेशन की सुविधा दुर्ग जिले में आरम्भ

    कोविड -19 महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए ड्राइव इन वैक्सिनेशन सुविधा आज से दुर्ग जिले में आरम्भ हो गई। बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में बैठे बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं। आधे घंटे कार में ही वैक्सीन लगने के बाद उन्हें रेस्ट करना होता है। यहां पर मेडिकल टीम मौजूद रहती है। आधे घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद सब कुछ सामान्य रहने पर घर जाने की अनुमति दे दी जाती है।

     इस सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुकून पहुँचा है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही रेस्ट होने की वजह से यह मुहिम बुजुर्गों के लिए खासी उपयोगी हो रही है। आज 80 वर्ष की आयु से भी अधिक के बुजुर्ग वैक्सिनेशन के लिए आये। इनमें से कई ऐसे थे जिन्हें चलने फिरने में समस्या थी। उन्होंने बताया कि इसी वजह से अब तक टीका लगाने का निर्णय रोक कर रखा था। उनके परिजनों ने भी कहा कि घर के बुजुर्गों की वैक्सिनेशन की चिंता इस सहज सुविधा से आज दूर हो गई। इसके लिए जगह भिलाई के सूर्या शॉपिंग मॉल की पार्किंग को चुना गया है। यह पर्याप्त छायादार सुकून से भरी जगह है। सुविधा आरंभ होने के पहले दिन विधायक श्री देवेंद्र यादव एवं कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी मौजूद थे। विधायक एवं कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों से फीडबैक भी लिया वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि यह सुविधा बहुत अच्छी लगी, प्रशासन का यह नवाचार बहुत अच्छा लगा क्योंकि गर्मी बहुत अधिक है इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर में देर तक रुकना कठिन था। इसके साथ ही गाड़ी में ही बैठे बैठे यह सुविधा उपलब्ध होने से हमारी बड़ी चिंता दूर हुई। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी हम बहुत चिंतित थे लेकिन क्योंकि गाड़ी में ही बहुत थोड़े समय में वैक्सीनेशन हो गया, इसलिए हमारी चिंता पूरी तरह से दूर हो गई है। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद थे। सूर्या शॉपिंग मॉल में यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में भिलाई नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। कल शाम को ही वरिष्ठ नागरिकों के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी सूचना दे दी गई थी इसके अलावा प्रेस के माध्यम से, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को इस संबंध में सूचित किया गया। आज सुबह से ही बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक सूर्या मॉल पहुंचे और वैक्सीनेशन का लाभ ले रहे हैं। यह मुहिम पहले ही दिन बहुत सफल होते दिख रही है और सुबह वैक्सिनेशन सेशन के आरंभ होने के 3 घंटे के भीतर ही 60 से अधिक वरिष्ठ नागरिक वैक्सिनशन करा चुके हैं।

     
  • मितानिन बहनों को मिलने लगा सेनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लोव और गमबूट :  बेमेतरा जिले के खंडसरा इलाके की मितानिनों मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का जताया आभार

     मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में राज्य की मितानिन बहनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर और मास्क के साथ-साथ हैंड ग्लोव और गमबूट प्रदाय किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज बेमेतरा जिले के खंडसरा सामुदायिक केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में कार्यरत मितानिन बहनों को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने सेनेटाइजर मास्क, हैंड ग्लोव, और गम बूट प्रदान करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

      गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने 4 मई को सरगुजा और बस्तर संभाग के मितानिन बहनों और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गांवों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम, लक्षण वाले मरीजों की पहचान और उन्हें कोरोना दवा किट प्रदान करने में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन की ओर से निःशुल्क सेनेटाइजर और मास्क दिए जाने की घोषणा की थी ताकि मितानिन बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों के भ्रमण के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए एक उपयोग कर सकें

     कलेक्टर बेमेतरा  शिव अनंत तायल ने बताया कि आज 6 मई को खंडसरा सामुदायिक केंद्र में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में 26 मितानिन बहनों को प्रतीक स्वरूप उक्त सामग्री प्रदान की गई। बेमेतरा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 485 मितानिन बहने कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत मितानिन बहनों को सेनेटाइजर ,मास्क, हैंड ग्लोव, गम बूट आदि का वितरण किया जाएगा। नवागढ़ में 465 ,बेरला में 444 तथा साजा जनपद में 552 मितानिन बहनें कार्यरत हैं। सभी मितानिन बहनों को सेनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लोवऔर गम बूट प्रदाय किए जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

  • प्रदेश में आज 13846 पॉजिटीव आये सामने ! 10894 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ ! जानें जिलेवार कहाँ बढ़े मरीजों के आंकड़े..? पढ़े कम्प्लीट रिपोर्ट..
    छत्तीसगढ़। कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के नागरिकों में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल व्याप्त है।राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के सम्बंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज 13846 पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए हैं। तो वही 212 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। राहत वाली बात आज 9674 लोगों के स्वस्थ्य होकर घर लौटने की है लेकिन अभी भी कोरोना से होने वाली मौतें व बढ़ता आंकड़ा प्रदेश वासियों के लिए चिंता व डर का सबब बना हुआ है। राज्य में वर्तमान तारीख तक 131245 कोरोना मरीज सक्रिय हैं। टेस्टिंग कि स्थिति:- आज पूरे प्रदेश में कुल 61,344 कोरोना टेस्ट किए हैं डिस्चार्ज की स्थिति आज प्रदेश में 10894 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हॉस्पिटल से 377 होमआईसुलेशन से 10517 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान तारीख तक 131245 कोरोना मरीज सक्रिय हैं। पढ़े राज्य की मेडिकल बुलेटिन:- जाने आज किन जिलाओं में मिले कितने मरीज़ कितनों की हुई मौत:-
  • छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन को लेकर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, अहम फैसला आने की संभावना…
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सामाजिक, आर्थिक आधार पर वैक्सीनेशन को लेकर फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि टीकाकरण में भेदभाव करना सही नहीं होगा. बीमारी अमीर और गरीब देखकर नहीं आती. इसलिए वैक्सीन भी इस नजरिए से नहीं लगाई जा सकती. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार ही टीकाकरण होना चाहिए. बता दें कि हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता की मांग पर इस पूरे मुद्दे की स्पष्ट पॉलिसी बनाने के लिए समय दिया था. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को दो दिन में नीति बनाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 18+ का टीकाकरण को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. टीके नहीं होने के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटर्स में ताले लगा दिए गए हैं. मुख्यमंत्री लेंगे समीक्षा बैठक इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर दोपहर 12 बजे बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री दो अलग-अलग बैठकों में विभिन्न जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति, रोकथाम और बचाव के उपायों की समीक्षा करेंगे. रायपुर और दुर्ग संभाग के अधिकारियों के साथ दोनों संभागों के विभिन्न जिलों में स्थिति की समीक्षा करेंगे. यह समीक्षा बैठक वर्चुअल होगी. इसमें जिले के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
  • ट्रिपल तलाक : ससुराल वालों ने नवविवाहिता का कराया गर्भपात, तीन तलाक देकर पति ने घर से निकाला, थाने में बताई आपबीती
    अंबिकापुर: भले ही केंद्र सरकार ने तीन तलाक पर धिनियम बनाकर प्रतिबंध लगा दिय है और कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया है। बावजूद इसके कुछ लोगों में इस कानून का खौफ अभी भी नहीं है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से आया है। नवविवाहिता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने ससुराल वालों पर गर्भपात का भी आरोप लगाया है। तीन तलाक का मामला अंबिकापुर का है। बताया जा रहा है कि पति ने तीन तलाक देकर नवविवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया। थाना पहुंचकर पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने पति समेत सास, ससुर और ननद पर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि बीते कई दिनों से उसके साथ मारपीट भी कर रहा था। परिवार वालों ने जबरदस्ती गर्भपात भी कराया। महिला के बयान के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
  • CG NEWS : खेत की रखवाली कर रहे परिवार पर आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से सगी बहनों और पिता समेत 4 की मौत, 3 घायल
    कोरिया : जिले में धान की रखवाली कर रहे एक परिवार पर कुदरत ने अपना कहर बरपा दिया। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मरने वालों में 2 सगी बहन, एक दमाद और पिता शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत केल्हारी के समीपस्थ बिछली गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार बिछली में रहने वाला एक परिवार के सभी 7 सदस्य अपने खेत पर मवेशियों के पहरे में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला। और तेज गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने लगी। बारिश से बचाव के लिए सभी लोग एक जगह पर इकठा हो गए। इसी बीच परिवार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें से 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों का नाम जयलाल, छोटू उर्फ भूपेंद्र, प्रमिला, शुभद्रा बताया जा रहा है। ये सभी आपस में सगी बहन, दमाद और पिता है। वही घायलों में बुद्धि और सूरजभान का इलाज बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।
  • College Exam 2021 : कालेजों के एग्जाम 25 मई से ... अधिसूचना जारी
    बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय के द्वारा महाविद्यालयीन परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना अनुसार 25 मई से परीक्षा शुरू हो जाएगी। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष कालेजों के एग्जाम ऑनलाइन लिया जायेगा। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन महाविद्यालय के वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in पर परीक्षा के आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को ईमेल अथवा व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जा सकता है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार – छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 17 – 1 /2021/38 -2 नवा रायपुर दिनांक 21.04.2021 के अनुपालन में एवं वर्तमान में व्याप्त कोविड- 19 के रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी सेमेस्टर/विधि संकाय / शिक्षण विभाग की मुख्य परीक्षा – 2021 एवं सेमेस्टर परीक्षा में सम्मलित होने वाले समस्त छात्र, छात्रों की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन / ब्लेंडेड मोड के माध्यम से 25 मई से आयोजित किया जायेगा। विस्तृत समय सारिणी बहुत जल्द जारी की जाएगी। ऑनलाइन मिलेगा प्रश्न पत्र घर बैठे होगा एग्जाम – कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर महाविद्यालयीन परीक्षा को ऑनलाइन घर बैठे आयोजित कराने पर विवश कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार परीक्षार्थियों को उनके मोबाइल पर अथवा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र अपलोड की जाएगी। परीक्षार्थी घर पर ही A – 4 साइज के पेपर पर प्रश्न हल करेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से अथवा महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के अंदर उत्तर पुस्तिका को जमा करना अनिवार्य होगा। बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना नीचे देखें
  • ब्रेकिंग : बस्तर टाइगर जूनियर दीपक कर्मा का हुआ निधन…कोरोना से थे संक्रमित !!
    दंतेवाड़ा। बस्तर टाइगर के नाम से विख्यात महेन्द्र कर्मा एवम दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा का देहांत कोरोना संक्रमण के कारण हो गया। कांग्रेस नेता दीपक महेंद्र कर्मा का इलाज के दौरान रायपुर एमएमआई अस्पताल में अकस्मात निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमण से बीते 12 अप्रैल से लड़ रहे थे। विधायक देवती कर्मा व बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा बेहद ही सहज सरल और मिलनसार स्वभाव के थे। ऐसे बड़े व्यक्तिव के असमय निधन से जिलेवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी है। असम चुनाव प्रचार से लौटने के बाद ही 12 अप्रैल को दीपक कर्मा को संक्रमण की पुष्टी हुई। जिसके बाद मेडिकल कालेज डिमरापाल में उनका इलाज 28 अप्रैल तक चला, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर एमएमआई अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी सरकार द्वारा प्रदान की गई थी।
  • नहर किनारे मिली युवक की सिर कटी लाश, इलाके में फैली सनसनी
    बलौदाबाजार। पलारी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पहंदा में नहर किनारे खेत में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर युवक का धड़व सिर से अलग पडा़ हुआ है. वारदात की सूचना मिलते ही पलारी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसमें पता चला कि सिरकटी लाश ग्राम कुसमी के कमलेश मनहरे की है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम रायपुर से बुलाई गई है.इस वारदात के बारे में जब मृतक की पत्नी से पूछा गया तो उसने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है. वहीं मृतक को मानसिक रोगी बताया है. मृतक की मां बताई कि मृतक नशे का आदी था पर घटना कैसे हुई वह नहीं जानती है. वह रात को घर से निकला था. उसके बाद वापस नहीं आया है. आज उसकी लाश मिली है.
  • एकतरफा प्यार में युवक हुआ पागल...व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल लगा ली फांसी
    बालोद। एकतरफा प्यार में बालोद थाना क्षेत्र के गांव साल्हेटोला में एक प्रेमी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल साल्हेटोला निवासी खेमराज साहू पास के गांव की एक लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता था. मिली जानकारी के अनुसार, खेमराज की उस लड़की से बातचीत भी होती थी लेकिन अचानक कुछ दिन पूर्व लड़की की शादी किसी दूसरे के साथ हो गई प्रेमिका से बिछड़ने के वियोग में प्यार में चोट खाए प्रेमी खेमराज ने सबसे पहले तो बड़ी मात्रा में महुआ की शराब पी लिया और मदहोश होने के बाद अपने व्हाट्सएप पर अपनी प्रेमिका की शादी वाली तस्वीर डालकर मरने की बात लिखते हुए फांसी के फंदे पर झूल गया