शासन की योजनाएं, जनता के द्वार, सुशासन तिहार समाधान शिविर में विधायक डॉ संपत अग्रवाल का संदेश 

शासन की योजनाएं, जनता के द्वार, सुशासन तिहार समाधान शिविर में विधायक डॉ संपत अग्रवाल का संदेश 

सुशासन तिहार समाधान शिविर: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जन-जन तक

जनता से सीधे संवाद और समाधान,विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया सुशासन तिहार शिविर का शुभारंभ  

विकास की नई राह,सुशासन तिहार समाधान शिविर में विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने बताया सरकार की नीतियों का विजन  

शासन की योजनाएं, जनता के द्वार, सुशासन तिहार समाधान शिविर में विधायक डॉ संपत अग्रवाल का संदेश 

समाधान शिविर में बड़ा ऐलान! विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने चावल उत्सव और जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी
  
जनसुनवाई और सेवा का संगम, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया समाधान शिविर का नेतृत्व

सुशासन तिहार समाधान शिविर : विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया शुभारंभ,सरकार की योजनाओं का दिया विस्तार से परिचय*  

बसना। विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत परसवानी में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ उन्होंने विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया, जिसके बाद उन्होंने सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी जनता को दी।  

जनता से सीधा संवाद और समस्याओं का समाधान
  
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाधान शिविर जनता से सीधे संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम है, जहां लोग अपनी परेशानियों को रख सकते हैं और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर नागरिक को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।  

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की योजनाओं का उल्लेख
 
शिविर में विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता हर व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है। 

इसके तहत:  

* सुपोषण अभियान, जिससे बच्चों एवं महिलाओं को पोषणयुक्त आहार मिले।  

* मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएँ, जिससे हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो।  

* गृह निर्माण योजना, जिससे हर   गरीब को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा सके।  

* राशन कार्ड योजना, जिसके माध्यम से निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को नियमित खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।  

विधायक ने किया विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण
 
शिविर के दौरान विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने सभी विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। राशन कार्ड योजना के तहत कई पात्र परिवारों को नए राशन कार्ड वितरित किए गए, जिससे वे सरकारी खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकें।

चावल उत्सव की दी जानकारी

विधायक डॉ अग्रवाल ने शिविर में उपस्थित लोगों को चावल उत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि साय सरकार 1 जून से 7 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित करने जा रही है, जिसके तहत प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का चावल एकमुश्त वितरित किया अंचलों तक खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

महिलाओं और बच्चों को मिला सुपोषित आहार

शिविर में विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने महिलाओं को सुपोषित आहार किट वितरित किया और नवजात शिशुओं का अन्न प्राशन संस्कार करवाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है, और सुपोषित आहार उनके समुचित विकास के लिए आवश्यक है।  

जनसुनवाई, त्वरित समाधान और सुशासन पर जोर

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने शिविर में मौजूद नागरिकों को आश्वस्त किया कि शासन की प्राथमिकता जनसुनवाई, त्वरित समाधान और सेवाओं की सहज उपलब्धता है, जिससे हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिले । उन्होंने कहा कि सुशासन का मूल मंत्र यही है कि जनता तक सुविधाओं की आसान पहुँच और त्वरित कार्रवाई। 

शिविर में अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरें, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सीताराम सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
 
शिविर में अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।