बलिदान की भूमि पर भावुक क्षण: सेलुलर जेल में वीर सावरकर की कोठरी में सांसद बृजमोहन ने किया नमन
* सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ‘काला पानी’ में वीर सावरकर सहित स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि*
बलिदान की भूमि पर भावुक क्षण: सेलुलर जेल में वीर सावरकर की कोठरी में सांसद बृजमोहन ने किया नमन
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार/रायपुर 28 दिसंबर
लोकसभा की एस्टीमेट कमेटी की बैठक के उपरांत रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल रविवार को पोर्ट ब्लेयर स्थित ऐतिहासिक सेलुलर जेल (काला पानी) पहुंचे।
सेलुलर जेल में क्रूर अंग्रेज़ी शासन ने वीर सावरकर समेत सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों को अमानवीय यातनाएँ देकर बंदी बनाया था।
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने उस कोठरी का भी अवलोकन किया, जहाँ वीर सावरकर को कैद रखा गया था। उस कोठरी में कुछ क्षण बिताते हुए श्री अग्रवाल ने सावरकर सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मातृभूमि के सम्मान और स्वतंत्रता के लिए इन महान विभूतियों का त्याग, साहस और अटूट संकल्प आज भी हर भारतवासी को राष्ट्रसेवा, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की प्रेरणा देता है। सेलुलर जेल का प्रत्येक पत्थर हमें याद दिलाता है कि आज़ादी सहज नहीं मिली, बल्कि असंख्य बलिदानों की नींव पर खड़ी है।
cg24
