राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मेरा युवा भारत, धमतरी द्वारा जिला स्तरीय पदयात्रा एवं मानव श्रृंखला को रंजना साहू ने हरा झंडा दिखाकर किया शुभारंभ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मेरा युवा भारत, धमतरी द्वारा जिला स्तरीय पदयात्रा एवं मानव श्रृंखला को रंजना साहू ने हरा झंडा दिखाकर किया शुभारंभ
मतदान हम सबका नागरिक कर्तव्य रंजना साहू
धमतरी — राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत, धमतरी के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पदयात्रा एवं मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व को समझाना रहा। इस दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मेरा वोट, मेरी पहचान” जैसे विभिन्न प्रेरक नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू रहीं। अध्यक्षता नितिन कुमार शर्मा, उपनिदेशक माय भारत, छत्तीसगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. हेमवती ठाकुर (प्रभारी प्राचार्य), डॉ. खेदूराम भारती एवं प्रो. निरंजन कुमार (जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रंजना डिपेन्द्र साहू ने अपने संबोधन में कहा कि मजबूत लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाता से ही बनती है और प्रत्येक नागरिक को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। वहीं अध्यक्षता कर रहे नितिन कुमार शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही मतदाता जागरूकता अभियानों को व्यापक सफलता मिलती है।
इस अवसर पर प्रो. कुशल चोपड़ा, प्रो. गोविंद प्रसाद साहू, प्रो. भीखमचंद साहू, प्रो. भीखमलाल सायतोड़े, भूपेंद्र दास मानिकपुरी, योगेश्वर सिन्हा, हितेंद्र साहू, संकेत कुमार, मनीष, संदीप, गौरा, महिमा, साहिला, भावना, प्रेमा, भारती, संजय, नरेंद्र, सिद्धांत सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति संकल्प के साथ किया गया।
cg24
