रायपुर बनेगा व्यापार का राष्ट्रीय केंद्र
रायपुर बनेगा व्यापार का राष्ट्रीय केंद्र
20 से 24 फरवरी 2026 तक कैट का भव्य नेशनल ट्रेड एक्सपो
व्यापारिक संगठनों की बैठक सम्पन्न, डोम व स्टॉल की बुकिंग शुरू
देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के तत्वावधान में आगामी 20 से 24 फरवरी 2026 तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहे नेशनल ट्रेड एक्सपो 2026 को लेकर आज कैट एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एक्सपो की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं व्यापारिक सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसके पश्चात डोम एवं स्टॉल की बुकिंग तत्काल प्रारंभ कर दी गई।
बैठक में कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमेन श्री जितेंद्र दोशी, श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, महामंत्री श्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी, श्री वासु मखीजा, श्री राम मंधान, श्री भरत जैन, श्री राकेश ओचवानी एवं श्री शंकर बजाज ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के बैनर तले नेशनल ट्रेड एक्सपो 2026 का आयोजन 20 से 24 फरवरी तक बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर, रायपुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सेंट्रल इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा और बहुआयामी ट्रेड फेयर होगा, जिसकी तैयारियाँ पिछले कई महीनों से चरणबद्ध तरीके से की जा रही थीं।
श्री पारवानी ने बताया कि एक्सपो में चार भव्य डोम एवं आकर्षक ओपन स्टॉल्स बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 250 से अधिक प्रतिष्ठित ब्रांड भाग लेंगे। इनमें रिटेल, एफएमसीजी, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंडीक्राफ्ट, स्टार्टअप, एमएसएमई एवं घरेलू उत्पाद से जुड़े ब्रांड शामिल होंगे।
एक्सपो का समय प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान राजधानी के विशिष्टजन, जनप्रतिनिधि, स्टॉल होल्डर्स, व्यापारी, उद्योगपति तथा कैट के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
एक्सपो में दर्शकों के आकर्षण हेतु विशेष फूड ज़ोन भी विकसित किया गया है, जहां ब्रांडेड एवं विविध स्वादों वाले फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी।
नेशनल ट्रेड एक्सपो 2026 को लेकर आम नागरिकों में विशेष उत्साह एवं व्यापारिक जगत में सकारात्मक माहौल बना हुआ है। व्यापारी वर्ग इसे नए व्यापारिक अवसरों, नेटवर्किंग, ब्रांड विस्तार एवं निवेश संभावनाओं के एक सशक्त मंच के रूप में देख रहा है। कैट का यह आयोजन वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी मजबूती प्रदान करेगा।
उक्त बैठक में कैट, युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसपोर्ट कैट, उद्योग कैट सहित रायपुर शहर एवं प्रदेश के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
cg24
