दीपावली पर्व पर यातायात, सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
दीपावली पर्व पर यातायात, सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु
चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

दीपावली के आगामी पावन पर्व के मद्देनजर, आज चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के उद्देश्य से माननीया महापौर श्रीमती मीनल चैबे, पुलिस अधीक्षक (एसपी)डाॅ. लाल उम्मेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डाॅ. प्रशांत शुक्ला से शिष्टाचार भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन विषयों पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया जो निम्नानुसार हैः-
1. यातायात व्यवस्था:- प्रतिनिधि मंडल ने त्यौहार के दौरान बाजारों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि व्यापारियों एवं ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती और पार्किंग की उचित व्यवस्था पर जोर दिया गया।
2. सफाई व्यवस्था:-दीपावली के समय बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में कचरे की मात्रा बढ़ जाती है। प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम से अपील की कि पर्व के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए और कूड़े का नियमित उठाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि स्वच्छता बनी रहे। साथ ही बाजारों में पूर्णतः प्रकाश की व्यवस्था हो।
3. सुरक्षा व्यवस्था:- व्यापारियों और आमजनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, प्रतिनिधि मंडल ने चोरी, लूटपाट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद करने की मांग की। विशेष रूप से बाजार क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती और गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया गया।
माननीया महापौर श्रीमती मीनल चैबे, पुलिस अधीक्षक (एसपी)डाॅ. लाल उम्मेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डाॅ. प्रशांत शुक्ला ने चेंबर प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। संबंधित विभागों को इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु तत्काल निर्देश जारी किए जाएंगे।
महापौर श्रीमती मीनल चैबे जी ने आश्वासन दिया कि 5 हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा जिनमें एक नंबर उनका स्वयं का रहेगा तथा बाकी 4 हेल्पलाइन नंबर अन्य अधिकारियों के रहेंगे।
चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने सहयोग के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष- लोकेश चंद्रकांत जैन, जितेंद्र शादीजा, श्रीमती सोनिया साहू, मनीष प्रजापति, दिलीप इसरानी, मंत्री-प्रशांत गुप्ता, राजेंद्र पारख, जतिन नचरानी, सदस्य-रवि सचदेव, अनिरुद्ध खुड़िया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
cg24
