रायपुर से मेरा खास रिश्ता है- मल्लिकार्जुन खड़गे

किसान, जवान, संविधान महासभा में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण,
कार्यकर्ताओं को भीगते बारिश में आने के लिए दिया धन्यवाद,
कहा यही दर्शाता है कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के लिए मर मिटने को लिए तैयार है,
रायपुर से मेरा खास रिश्ता है,
रायपुर में फरवरी 2023 में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था,
उस वक्त 15 हजार डेलिकेट्स के प्रोपोजल को एक्सेप्ट किया था,
सभी ने मिलकर मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना,
मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया,
आज बीजेपी इस हालत में है वो उनकी खुद की सरकार नहीं बना सके, उनकी मेजोरिटी नहीं है,
मोदी जी दूसरों की टांग लेकर चल रहे है,
एक टांग ED है और दूसरी टांग बिहार के नितेश बाबू की,
एक भी टांग भी लड़खड़ाई तो मोदी जी गिर जाएंगे,
इनकम टैक्स की टीम आई हमारे अधिवेश को देर करने के लिए,
सभी को डरने की कोशिश की…
: रायपुर ब्रेकिंग ,
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यदि आकाश में चील उड़ती है तो ये लोग कहते हैं देखो भैंस उड़ रही है,
जो डर गया वो मर गया,
बातें तो बढ़िया करेंगे लेकिन काम गड़बड़ करेंगे ,
???? उन्होंने पूछा कि ये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार बार क्यों आते हैं ?
क्या घर है तुम्हारा ,क्या ससुराल है
यहां के मुख्यमंत्री तो उनके बैठो कहने पर बैठ जाते हैं,उठो बोलो तो उठ जाते हैं
इतना अपमान सह रहे हैं ,लेकिन पद नहीं छोड़ रहे है
अमित शाह यहां बार-बार यहां की खनिज संपदा खदानों को देखने आते