मूणत जी को इस झूठ के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए

मूणत जी को इस झूठ के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए

राजेश मूणत के झूठ का हुआ पर्दाफास

मूणत जी को इस झूठ के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए

राजेश मूणत के द्वारा विधानसभा में सरकार से पूछा गया कि यूथ हब फूड कोर्ट अवैध है क्या सरकार का जवाब आया फूड कोर्ट अवैध नहीं बनी थी

अब जनता पूछ रही है कि जब फूड कोर्ट अवैध नहीं थी तो क्यों उजाड़ा गया

फूड कोर्ट में लगे पैसे की वसूली मंत्री अरुण साव, विधायक राजेश मूणत, मेयर मीनल चौबे से की जाए

जनता के टैक्स के रूप में दिए पैसों का साफ साफ दुरूपयोग किया गया=विकास उपाध्याय

रायपुर.... पूर्व संसदीय सचिव एवं छाया सांसद रायपुर लोकसभा विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर राजधानी में निर्माण हो चुके फूड कोर्ट को भारतीय जनता पार्टी की मिली भगत से उजाड़ने का काम किया गया, रायपुर पश्चिम के वर्तमान विधायक राजेश मूणत द्वारा विधानसभा में प्रश्न लगाया जाता है की रायपुर यूथ हब फूड कोर्ट का निर्माण वैध है कि अवैध झा वर्तमान मंत्री अरुण साव जी द्वारा जवाब दिया जाता है कि साइंस कॉलेज फूड कोर्ट का निर्माण वैध था अब सवाल यह उठता है कि जब फूड कोर्ट वैध था तो लगभग 9 करोड़ रुपए के बने इस फूड कोर्ट को क्यों उजाड़ा गया किसकी जिद पर इस कार्य को किया गया क्यों जनता के टैक्स के रूप दिए पैसों को पानी की तरह बहा दिया गया।
उपाध्याय ने कहा कि जनता के टैक्स रूप में दिए पैसे 9 करोड़ रु की बर्बादी की गई है उसकी वसूली नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, विधायक राजेश मूणत, मेयर मीनल चौबे से की जानी चाहिए।
विकास ने बताया कि विधायक राजेश मूणत द्वारा लगातार सार्वजनिक जगहों पर और मीडिया के सामने झूठ परोसा गया की फूड कोर्ट अवैध रूप से बनी थी वह पूरी तरीके से बेनकाब हो गई है और राजेश मूणत को इसके लिए सबसे पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।