भाजपा सरकार के मंत्री अरुण साव और विधायक राजेश मूणत को सद्बुद्धि दे भगवान
भाजपा सरकार के मंत्री अरुण साव और विधायक राजेश मूणत को सद्बुद्धि दे भगवान
6 करोड़ 12 लाख रुपए की वसूली अरुण साव और राजेश मूणत से की जाए
जब विधानसभा में अरुण साव जी ने स्वयं जवाब दिया कि फूड कोर्ट अवैध नहीं है तो तोड़ने का आदेश किसके दबाव में दिया
ताकत और रसूख के अहंकार में व्यवसायियों के सपनों को, उनके बच्चों के भविष्य को कुचला गया – विकास उपाध्याय
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं छाया सांसद रायपुर लोकसभा विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साइंस कॉलेज से लगे यूथ हब फूड कोर्ट को तोड़े जाने की घटना को सत्ता के अहंकार और रसूख के नशे में लिया गया फैसला करार देते हुए आज जनता के पैसों को लगातार बर्बाद करने वाले भाजपा सरकार और उनके मंत्री, विधायक को सद्बुद्धि दे भगवान कार्यक्रम रखा। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में अरुण साहू जी ने बयान दे दिया की फूड कोर्ट अवैध नहीं था तो फिर इसे तोड़ने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की क्यों मुख दर्शक होकर तमाशा देखते रहे। उपाध्याय ने कहा कि मंत्री अरुण साव और वर्तमान रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने अपनी ताकत और राजनीतिक प्रभाव दिखाने के लिए एक वैध और जनहितकारी निर्माण को बुलडोजर के हवाले कर दिया, जो सीधे तौर पर जनता के टैक्स के पैसों की खुली बर्बादी है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि यह कोई साधारण कार्रवाई नहीं, बल्कि व्यवसायियों के सपनों को उनके बच्चों के भविष्य पर किया गया निर्मम प्रहार है। साइंस कॉलेज परिसर और उसके आसपास नित रविशंकर विश्वविद्यालय, संस्कृत कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज सहित अनेक शैक्षणिक संस्थान संचालित हैं, जहां हजारों विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। इन विद्यार्थियों के लिए साइंस कॉलेज स्थित फूड कोर्ट भोजन और नाश्ते की मूलभूत आवश्यकता पूरी करने का एकमात्र केंद्र था। इसे तोड़कर छात्रों को जानबूझकर असुविधा में धकेला गया है।
उन्होंने कहा कि इस फूड कोर्ट से जुड़े सैकड़ों युवा स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। किसी ने अपनी जीवनभर की पूंजी लगाई, किसी ने कर्ज लेकर दुकान शुरू की। आज सत्ता के घमंड में लिए गए एक फैसले ने उन्हें सड़क पर ला खड़ा किया। दुकानों में लगाया गया पैसा, संसाधन और मेहनत सब कुछ मलबे में दबा दिया गया, जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
विकास उपाध्याय ने तीखे शब्दों में सवाल उठाया कि जब विधानसभा में स्वयं वर्तमान विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने स्पष्ट रूप से कहा कि साइंस कॉलेज स्थित फूड कोर्ट का निर्माण पूरी तरह वैध था, तब फिर 6करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बने इस यूथ हब फूड कोर्ट को उजाड़ने का आदेश किस मानसिकता से दिया गया। उन्होंने कहा कि यह जनहित नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग और व्यक्तिगत अहंकार का जीवंत उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसों से बने ढांचे को यूं तोड़ देना क्या जनता के साथ सीधा विश्वासघात नहीं है। क्या यह कार्रवाई यह संदेश नहीं देती कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में युवाओं के रोजगार, छात्रों की सुविधाओं और सार्वजनिक धन की कोई कीमत नहीं है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि वे स्वयं छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और युवाओं की समस्याओं को जमीन से समझते हैं। युवा कांग्रेस में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए और पूर्व सरकार में संसदीय सचिव के रूप में उन्होंने हमेशा शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भाजपा सरकार में युवाओं को अवसर देने के बजाय उनके स्थापित रोजगार को छीनने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि साइंस कॉलेज यूथ हब फूड कोर्ट को तोड़े जाने की घटना की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और प्रभावित दुकानदारों व युवाओं को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए। और शासन को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई अरुण साव, राजेश मूणत,से की जाए।साथ ही छात्रों की सुविधा और युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए फूड कोर्ट की पुनर्स्थापना या वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र की जाए।
विकास उपाध्याय ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि युवाओं और छात्रों के हितों के साथ इस तरह का खिलवाड़ बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल एक फूड कोर्ट की नहीं, बल्कि सत्ता के अहंकार के खिलाफ और छत्तीसगढ़ केव्यवसायियों और युवाओं के भविष्य की रक्षा की लड़ाई है। आज के इस कार्यक्रम में विकास उपाध्याय के साथ नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी, प्रकाश जगत, डॉ अन्नू साहू, अशोक ठाकुर, देवकुमार साहू,प्रशांत ठेंगडी ,संतोष साहू, श्रीनिवास,योगेश दीक्षित, कुमकुम झा,संदीप तिवारी, विनोद कश्यप,आशिफ मेनन,बंशी कन्नौजे, नरेश गढ़पाल,दिनेश तिवारी, दिनेश पाण्डे,ईश्वर चक्रधारी,संजू नायडू, कुलदीप ध्रुव, कुणाल दुबे,अपराजित तिवारी,आजाद वर्मा, माधुरी बोरकर, पम्मी चोपड़ा, भूपेंदर शेरगिल, कृष्णा नायक, हर्षित जायसवाल, विजय देवांगन, मोहन सेन, अजीत, अनिल रायचूरियाँ , राजू चक्रधारी, राज यादव, भूपेंद्र साहू
cg24
