बिलासपुर के लिंगियाडीह में सैकड़ों गरीबों के घरों पर बुलडोजर चल रहा, ग्रामीण 40 दिनों से आंदोलित, मंत्री साव ध्यान भटकाना चाहते हैं

बिलासपुर के लिंगियाडीह में सैकड़ों गरीबों के घरों पर बुलडोजर चल रहा, ग्रामीण 40 दिनों से आंदोलित, मंत्री साव ध्यान भटकाना चाहते हैं
एक मंत्री की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठाना समाज के गौरव पर हमला नहीं- डॉ. अजय साहू
 
  • बिलासपुर के लिंगियाडीह में सैकड़ों गरीबों के घरों पर बुलडोजर चल रहा, ग्रामीण 40 दिनों से आंदोलित, मंत्री साव ध्यान भटकाना चाहते हैं


बिलासपुर के लिंगियाडीह की सभा में डिप्टी सीएम अरुण साव की कार्यशैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को जातिगत रंग देने के प्रयास की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डॉ. अजय साहू ने कहा है कि वर्तमान सरकार के एक जिम्मेदार उपमुख्यमंत्री जो पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री भी हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हैं दावे और बिलासपुर की राजनीति में उनकी सक्रियता की नौटंकी से जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है, इसी संदर्भ में प्रचलित बंदर की कहानी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुनाई, यह बयान किसी जाति, धर्म, संप्रदाय या संस्थान के खिलाफ कदापि नहीं है। मंत्री की अक्षमता छुपाने के लिए इस तरह से समाज का आड़ लेकर जवाबदेही से बचने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिस बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव अपनी राजनीतिक सक्रियता दिखाते हैं, वहां गरीबों के सैकड़ो मकानो पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, 40 दिन से जनता आंदोलित है, मंत्री को उस पर जवाब देना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डॉ. अजय साहू ने कहा है कि आरटीआई में प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 2 साल में छत्तीसगढ़ में केवल 950 मीटर सड़क ही बनी है, किसी भी मामले में कोई काम नहीं हो पा रहा है, सड़कों के रखरखाव और मरम्मत तक यह सरकार नहीं करवा पा रही है लेकिन विभागीय मंत्री और क्षेत्र के भाजपा नेता अरूण साव के द्वारा सक्रियता की नौटंकी बढ़-चढ़कर की जा रही है इसी संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपके विभाग में काम ढप्प पड़े हैं तो फिर दिखावे के उछल कूद का जनता को क्या लाभ? पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पूरे भाषण में साहू समाज का नाम तक नहीं लिया, न ही अरुण साव को लेकर कोई अमर्यादित टिप्पणी की है, पूरा मामला राजनैतिक नौटंकी और विभागीय मंत्री के नाकामी का है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डॉ. अजय साहू ने कहा है कि भूपेश बघेल इस प्रदेश के विपक्ष के बड़े नेता हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं, वे साहू समाज सहित सभी समाज का समान रूप से सम्मान करते हैं। साहू समाज के साथियों से समाज के एक सदस्य होने के नाते मेरा निवेदन है कि उसे पूरे भाषण को हम सभी को राजनैतिक संदर्भ में सुनना चाहिए, फिर निर्णय लेना चाहिए, अमन साहू तो गैंगस्टर था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जुलूस निकाला, तो क्या केवल इसलिए कि वह साहू समाज से है, हमें पुलिस के विरोध में खड़े हो जाना चाहिए था? भूपेश बघेल के राजनीतिक बयान को जातिवादी रंग देना सर्वथा अनुचित है।