भारतभर के विशेषज्ञ एक मंच पर, जीवनरक्षक विज्ञान और नैदानिक उत्कृष्टता को मिलेगा नया आयाम रायपुर, 25–26 अक्टूबर 2025:

भारतभर के विशेषज्ञ एक मंच पर, जीवनरक्षक विज्ञान और नैदानिक उत्कृष्टता को मिलेगा नया आयाम रायपुर, 25–26 अक्टूबर 2025:

CRITICON 2025: राष्ट्रीय क्रिटिकल केयर कॉन्क्लेव रायपुर में आयोजित होगा

भारतभर के विशेषज्ञ एक मंच पर, जीवनरक्षक विज्ञान और नैदानिक उत्कृष्टता को मिलेगा नया आयाम
रायपुर, 25–26 अक्टूबर 2025:

रायपुर CRITICON 2025 की मेज़बानी करने जा रहा है — यह क्रिटिकल केयर मेडिसिन पर आधारित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसमें देश-विदेश के शीर्ष विशेषज्ञ एकत्रित होंगे। “Where Critical Care Meets Clinical Excellence” थीम पर आधारित यह दो दिवसीय शैक्षणिक आयोजन रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM) और क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड और IMA रायपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में देश के प्रमुख संस्थानों से आने वाले प्रसिद्ध इंटेंसिविस्ट्स, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट्स, पल्मोनोलॉजिस्ट्स, ट्रॉमा और इमरजेंसी विशेषज्ञों सहित स्वास्थ्य नवोन्मेषक भाग लेंगे। यह आयोजन क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर विचार-विमर्श, अनुभव साझा करने और उभरती चुनौतियों के समाधान खोजने हेतु एक बहु-विषयी मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा जोड़ते हुए, दो विशिष्ट विदेशी विशेषज्ञ इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे — Dr. Marcus J. Schultz  Netherlands से, Full Professor, Intensive Care Medicine and All-Immunology Affiliatie UvA, specializing in ACS Diabetes and Hypertensive Diseases,ACS Microcirculation, and ACS Pulmonary Hypertension and Critical Care; and Dr. Quirino Piacevoli, Professor and Head, Department of Anesthesia and Intensive Care, San Filippo Neri Hospital, Rome, Italy से।

इसके अलावा, मुंबई, चेन्नई, गुरुग्राम, सिकंदराबाद, वाराणसी, अहमदाबाद, नई दिल्ली, नागपुर, पुणे, रायपुर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची और बेंगलुरु से प्रसिद्ध चिकित्सक और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ इस आयोजन में भाग लेंगे। लगभग 1,000 प्रतिनिधि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र से इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे, जिससे CRITICON 2025 मध्य भारत में आयोजित होने वाले सबसे महत्वपूर्ण क्रिटिकल केयर सम्मेलनों में से एक बन जाएगा।

विज्ञान, नवाचार और सहयोग का संगम

CRITICON रायपुर 2025 का वैज्ञानिक कार्यक्रम साक्ष्य-आधारित ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण का संतुलित मिश्रण है।

मुख्य सत्रों में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे:

* सेप्सिस और शॉक प्रबंधन में नवीन प्रगति
* मैकेनिकल वेंटिलेशन और ऑक्सीजन रणनीतियाँ
* न्यूरोक्रिटिकल और पोस्ट-ऑपरेटिव केयर
* हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग एवं बेडसाइड अल्ट्रासाउंड
* आईसीयू में नैतिकता, जीवन-समाप्ति निर्णय और गुणवत्ता सुधार

देशभर के प्रसिद्ध फैकल्टी सदस्य मुख्य व्याख्यान, पैनल चर्चा और कार्यशालाओं के माध्यम से अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रतिभागियों को एयरवे मैनेजमेंट, POCUS (प्वाइंट ऑफ केयर अल्ट्रासाउंड) तथा आईसीयू प्रोसिजरल स्किल्स पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।

दिनवार मुख्य आकर्षण

पहला दिन — 25 अक्टूबर 2025:

* उद्घाटन समारोह और राष्ट्रीय फैकल्टी द्वारा मुख्य संबोधन
* सेप्सिस, ARDS और शॉक मैनेजमेंट पर वैज्ञानिक सत्र
* विशेषज्ञ पैनल चर्चा — “रिसर्च और वास्तविक आईसीयू प्रैक्टिस के बीच सेतु”
* इंटरएक्टिव केस डिस्कशन और क्लिनिकल डिबेट्स

दूसरा दिन — 26 अक्टूबर 2025:

* मैकेनिकल वेंटिलेशन और अल्ट्रासाउंड गाइडेड इंटरवेंशन पर कार्यशालाएँ
* न्यूरोक्रिटिकल और ट्रॉमा केयर पर समानांतर सत्र
* चर्चा — “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेली-आईसीयू मॉडल का भविष्य”
* समापन सत्र और वैलेडिक्टरी एड्रेस

यह आयोजन CGMC क्रेडिट-पॉइंट्स से मान्य है, जिससे भाग लेने वाले चिकित्सकों को कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (CME) क्रेडिट्स प्राप्त होंगे।

नेतृत्व के संदेश

डॉ. संदीप दवे, प्रबंध निदेशक एवं मेडिकल डायरेक्टर, रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल तथा CRITICON 2025 के संरक्षक ने कहा —
“रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल में हम नवाचार, सहयोग और करुणा की भावना का उत्सव मनाने वाले इस आयोजन की मेज़बानी कर गर्व महसूस करते हैं। CRITICON रायपुर 2025 हमारे निरंतर प्रयास का प्रतीक है — क्रिटिकल केयर के विज्ञान और कला को आगे बढ़ाने का।”

डॉ. अब्बास नक़वी, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन ने कहा —
“CRITICON 2025 चिकित्सकों और इंटेंसिविस्ट्स के लिए विचार-विमर्श का एक अमूल्य मंच है। इंटरनल मेडिसिन के दृष्टिकोण को क्रिटिकल केयर चर्चा में शामिल करके हम अधिक समग्र रोगी प्रबंधन और बेहतर परिणाम सुनिश्चित कर सकते हैं।”

डॉ. विशाल कुमार, सीनियर कंसल्टेंट एवं विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल केयर ने कहा —
“यह सम्मेलन विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को एकजुट करता है ताकि हम सीख सकें, साझा कर सकें और नवाचार कर सकें। हमारा लक्ष्य है — भारत में क्रिटिकल केयर डिलीवरी को सशक्त बनाना और आपात चिकित्सा को अधिक सुरक्षित एवं प्रभावी बनाना।”

आयोजक मंडल

संरक्षक:

डॉ. संदीप दवे, प्रबंध निदेशक एवं मेडिकल डायरेक्टर

आयोजन अध्यक्षगण:

डॉ. अब्बास नक़वी, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन
डॉ. आई. रहमान, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन
डॉ. राजेश गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन
डॉ. विशाल कुमार, सीनियर कंसल्टेंट एवं प्रमुख, क्रिटिकल केयर

आयोजन सचिव:
डॉ. सिद्धार्थ तमस्कर, सीनियर कंसल्टेंट, जनरल सर्जरी
डॉ. संतोष कुमार सिंह, कंसल्टेंट एवं विभागाध्यक्ष, इमरजेंसी मेडिसिन
डॉ. शमिक दवे, कंसल्टेंट, जनरल सर्जरी

स्थान:
होटल मेफेयर लेक रिसॉर्ट, अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ – 492001

रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल के बारे में:

स्थापना वर्ष 1992 में हुई, रामकृष्ण CARE हॉस्पिटल, CARE हॉस्पिटल्स समूह का हिस्सा है। यह NABH मान्यता प्राप्त अस्पताल अपनी गुणवत्ता और नवाचार के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ उन्नत संरचना, रोबोटिक सर्जरी, विशेष आईसीयू और 30 से अधिक विशिष्ट विभाग हैं। अस्पताल के कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस, ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी आदि में उत्कृष्टता केंद्र हैं।
इसका 24×7 आपात विभाग, जिसे AHPI द्वारा 2025 में सम्मानित किया गया, उच्चस्तरीय क्रिटिकल केयर सुनिश्चित करता है। अस्पताल में इम्यूनोथेरपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी सेवाओं के साथ सस्ती, संवेदनशील और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा का संकल्प जारी है।