HI-PEC मैराथन - स्वास्थ्य और चिकित्सा के प्रति सजग रहने संदेश

HI-PEC मैराथन स्वास्थ्य और चिकित्सा के प्रति सजग रहने संदेश
HI-PEC मैराथन का आयोजन राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा में हुआ |
इस मैराथन में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने भाग लेकर हेल्थ के प्रति जागरूकता के साथ साथ हेल्थ केयर कंपनियों का प्रचार किया | HI-PEC मैराथन का उद्देश्य HI-PEC Med Expo को लॉन्च करना था। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से हॉस्पिटल और हेल्थकेयर से जुड़ी कंपनियां पहुंची, देश की इतनी सारी हेल्थ केयर कंपनियां एक साथ एक मंच पर अस्पताल से संबंधित आवश्यक जरूरी मशीनों एवं ऑपरेशन से संबंधित उपकरणों की उपयोगिता को प्रदर्शित कर प्रतिस्पर्धा के दौर में अस्पताल के रूप में सेवाओं के लिए अवसर प्रदान करने आगे आई |
इस मैराथन में रायपुर के डॉ. रवि जायसवाल, डॉ. मनीष गुप्ता और अन्य गणमान्य चिकित्सकों को भी आमंत्रित किया गया था।
HI-PEC मैराथन में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया, मैराथन में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनमें
1. प्रथम स्थान – राम खिलावन यादव
2. द्वितीय स्थान – लखी नेताम
3. तृतीय स्थान – रूपेश यादव
रहे |
HI-PEC मैराथन का फ्लैग ऑफ़ मनप्रीत सिंह आनंद, डायरेक्टर - इनोवेटिव इवेंट्स एंड एक्सीबीटर्स ने किया , डॉ रवि जयसवाल, डॉ मनीष गुप्ता, एंड डॉ पूजा कढ़ी भी उपस्थित रहे |
इस मैराथन का आयोजन इन्नोवेटिव इवेंट एंड एक्जीबिटर्स रायपुर द्वारा आयोजित किया गया | इस मैराथन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि स्वास्थ्य और चिकित्सा के प्रति सजग रहे | cg24news.in