हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर भी हुई गिरफ्तार
*रायपुर पुलिस ने फरार आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया*
भावना तोमर है हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी
थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में अपराध क्रमांक 230/2025 धारा 308(2),111(1) बी.एन.एस. और धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया गया है।
*आरोपी की पत्नी पर क्या आरोप हैं?*
भावना तोमर पर आरोप है कि वह अपने पति रोहित सिंह तोमर के साथ मिलकर अवैध वसूली और जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल थी। उन्होंने शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री की और लोगों से उधार लेकर उन्हें परेशान किया।
*पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?*
पुलिस ने आरोपी की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से जमीन खरीदी-बिक्री के दस्तावेज, इकरारनामा स्टांप, कोरा स्टांप, हस्ताक्षर युक्त और भरा चेक बरामद किया है। इसके अलावा, पुलिस ने एक जगुआर वाहन और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
*पुलिस की जांच में क्या सामने आया है?*
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहित सिंह तोमर और उनके परिवार के सदस्यों ने लोगों से उधार लेकर उन्हें परेशान किया और जान-माल की धमकी दी। उन्होंने औने-पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराई और ब्याज की राशि वसूल की।
*अब आगे क्या होगा?*
अब आरोपी की पत्नी भावना तोमर को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा और आगे की जांच की जाएगी। पुलिस ने पहले ही इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
cg24
